You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

यूक्रेन युद्ध में रूस की मदद करने के नेटो के आरोप पर चीन ने दिया जवाब

चीन ने नेटो को एशिया प्रशांत क्षेत्र से दूर रहने को कहा है.

सारांश

  • चीन ने नेटो को एशिया प्रशांत क्षेत्र से दूर रहने को कहा
  • नीट-यूजी परीक्षा को रद्द करने की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 18 जुलाई को करेगा सुनवाई
  • यूरो कप 2024 में इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को हराया, फ़ाइनल में स्पेन से होगा मुक़ाबला
  • आईसीसी टी20 रैंकिंग में ऋतुराज गायकवाड़ शीर्ष 10 में पहुंचे
  • उत्तर प्रदेश के हाथरस ज़िले में एक स्लीपर बस के ट्रक में टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई

लाइव कवरेज

संदीप राय, अरशद

  1. यूक्रेन युद्ध में रूस की मदद करने के नेटो के आरोप पर चीन ने दिया जवाब

    नेटो ने मंगलवार को यूक्रेन युद्ध में चीन की भागीदारी पर कठोर टिप्पणी की.

    नेटो ने चीन पर रूस के समर्थक होने का आरोप लगाया. इसपर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

    यूरोपीय संघ स्थित चीनी मिशन ने नेटो से तथाकथित चीन के खतरे को बढ़ा कर पेश करने और टकराव और प्रतिद्वंद्विता को भड़काना बंद करने का आह्वान किया है.

    चीन के विदेश मंत्रालय के के प्रवक्ता लिन जियान ने आज कहा, "नेटो मनगढ़ंत सूचना फैलाकर उनके देश को बदनाम कर रहा है."

    चीन ने नेटो को एशिया प्रशांत क्षेत्र से दूर रहने को कहा है.

    विदेश मंत्री ने कहा कि नेटो का चीन के पड़ोसियों के साथ सैन्य और सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने का प्रयास देश के हितों के साथ-साथ क्षेत्र में शांति और स्थिरता को कमज़ोर कर रहे हैं.

    यह टिप्पणियां तब आई हैं जब चीन और बेलारूस एक साथ सैन्य अभ्यास कर रहे हैं.

    बेलारूस को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साल 2022 में यूक्रेन पर हमले के लिए इस्तेमाल किया था.

  2. रूस: जेल में बंद पुतिन के आलोचक की याचिका को कोर्ट ने ख़ारिज किया

    रूस की एक अदालत ने मानवाधिकार कार्यकर्ता ओलेग ओर्लोव की ढाई साल की जेल की सज़ा के ख़िलाफ़ दायर की गई अपील को खारिज कर दिया है.

    ओलेग यूक्रेन के ख़िलाफ़ युद्ध शुरू करने के राष्ट्रपति पुतिन के फ़ैसले के बड़े आलोचक रहे हैं. ओलेग को सशस्त्र बलों को बदनाम करने के आरोप में फ़रवरी में जेल में डाल दिया गया था.

    वहीं, दूसरी घटना में दिवंगत विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की पत्नी यूलिया नवलन्या को रूस ने 'आतंकवादियों और चरमपंथियों' की आधिकारिक सूची में डाल दिया है.

    यूलिया नवलन्या को भी इस सप्ताह गिरफ्तारी वारंट का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि उन पर मुक़दमा चलाने की संभावना नहीं है क्योंकि वह रूस से बाहर रहती हैं.

  3. एप्पल ने ईयू के अंदर अपने प्रतिद्वंद्वियों के पेमेंट सिस्टम को अनुमति दी

    एप्पल ने मोबाइल पेमेंट को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद को निपटाने के लिए यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ एक समझौता किया है.

    कंपनी को आईफोन पर 'एप्पल-पे' के प्रतिद्वंद्वियों को ब्लॉक करने पर भारी जुर्माना देना पड़ रहा था.

    लेकिन चार साल की जांच के बाद एप्पल ने यूरोपीय संघ के अंदर अपने प्रतिद्वंद्वियों के पेमेंट सिस्टम को अपने प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है.

    यूरोपियन कमिशन ने कहा कि, "ये ऑफर एक दशक के लिए है. यह प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगा और मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं को भुगतान करने के सुरक्षित तरीका प्रदान करेगा."

  4. किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ फिर करेंगे प्रदर्शन: संयुक्त किसान मोर्चा

    संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने बुधवार को दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर एक बार फिर केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन शुरू करने की जानकारी दी.

    एसकेएम का कहना है कि वो न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी, फसल बीमा और लोन माफ़ी जैसे लंबित मांगों के निपटारे के लिए प्रदर्शन शुरू करेगा.

    एसकेएम की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक़, उनका प्रतिनिधिमंडल 16, 17 और 18 जुलाई को लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों से मिलकर उन्हें मांगों की नई सूची सौंपेगा. साथ ही उनसे एनडीए सरकार पर दबाव बनाने का अनुरोध करेगा.

    एसकेएम नेतृत्व ने कहा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मिलने का समय माँगेंगे और उन्हें इस सिलसिले में ज्ञापन सौंपेंगे.

  5. लेबनान की ओर से हिज़बुल्लाह ने ड्रोन हमले किए: इसराइली सेना

    हिज़बुल्लाह ने इसराइल पर विस्फोटक से भरे ड्रोन से हमला किया है.

    इसराइली सेना ने बताया कि विस्फोटकों से लैस कई ड्रोन लेबनान की ओर से फ़ायर किए गए हैं. कुछ ड्रोन उत्तरी इसराइल में आकर गिरे हैं. इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है.

    इसराइली सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि कई ड्रोन्स को ऊपरी गैलिली क्षेत्र में नष्ट कर दिया गया है.

    हाल ही में लेबनान के ईरान समर्थित हिज़बुल्लाह और इसराइली बलों के बीच सीमा पार से गोलीबारी तेज़ हो गई है. इससे क्षेत्रीय युद्ध भड़कने की चिंता बढ़ गई है.

  6. पाकिस्तान के पेशावर में लैंडिंग के वक़्त एक यात्री विमान में लगी आग

    सऊदिया एयरलाइंस के एक पैसेंजर विमान में पाकिस्तान के पेशावर में लैंडिंग के दौरान आग लग गई.

    फ़्लाइट में मौजूद सभी 276 यात्रियों और 21 क्रू को स्लाइड के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

    बाचा ख़ान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने बताया कि, "सऊदिया एयरलाइंस की फ़्लाइट में आग लगने से पहले लैंडिंग के दौरान टायर के पास चिंगारी और धुआं देखा गया. जिसके बाद फ़ायर फ़ाइटर और बचाव सेवाएं रनवे की ओर दौड़ीं."

    वहीं सऊदिया एयरलाइंस ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि, "रियाद से पेशावर जा रही फ्लाइट नंबर एसवी792 की एक टायर से लैंडिंग के दौरान धुंआ निकलने लगा. जिसके बाद एयरक्राफ्ट को तुरंत रोका गया और संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी गई. सभी गेस्ट और क्रू को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है."

  7. यूक्रेन को नेटो की सदस्यता देने पर क्या फ़ैसला हुआ

    नेटो सदस्यों ने भविष्य में यूक्रेन को नेटो की सदस्यता देने पर अडिग रहने के साथ-साथ अधिक सहायता देने का वादा किया है.

    हालांकि वाशिंगटन डीसी में आयोजित नेटो शिखर सम्मेलन में यूक्रेन के नेटो में शामिल होने की औपचारिक समय सीमा पर सहमति नहीं बनी. लेकिन नेटो के 32 सदस्यों ने कहा कि यूक्रेन को उसके युद्ध प्रयासों के लिए "अटूट" समर्थन जारी रहेगा.

    नेटो ने यूक्रेन की सेना का साथ देने की भी घोषणा की है. साथ ही सदस्यों ने यूक्रेन को अगले वर्ष 43.3 अरब डॉलर की सहायता देने का वादा किया है. इसमें एफ-16 लड़ाकू जेट और वायु रक्षा सहायता शामिल है.

    नेटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा, "यूक्रेन को दिए जाने वाला समर्थन दान नहीं है, बल्कि यह हमारे सुरक्षा हित में है."

    नेटो की बैठक के एजेंडे में यूक्रेन पर हमले का मुद्दा सबसे ऊपर था. सभी सदस्यों ने एक घोषणा में कहा है कि रूस सुरक्षा के लिए "सबसे महत्वपूर्ण और प्रत्यक्ष खतरा बना हुआ है."

  8. कर्नाटक में कांग्रेस के दो विधायकों के घर पर ईडी की छापेमारी, इमरान क़ुरैशी, बेंगलुरु से बीबीसी हिंदी के लिए

    कर्नाटक का वाल्मीकि कॉर्पोरेशन स्कैम, ग़ैर बीजेपी शासित राज्यों में ईडी जैसी एजेंसियों के इस्तेमाल को लेकर केंद्र के साथ तनाव का एक नया उदाहरण बन गया है.

    वाल्मीकि कॉर्पोरेशन स्कैम के मामले में अधिकारियों समेत कांग्रेस के दो विधायकों बी नागेंद्र और सांगौड़ा दद्दाल की संपत्तियों पर ईडी की छापेमारी को कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने 'अनुचित' बताया है.

    ईडी ने कांग्रेस विधायक बी नागेंद्र ने आज तड़के कई जगहों पर छापेमारी की.

    महर्षि वाल्मीकि शेड्यूल ट्राइब्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन में 88 करोड़ रुपये की हेराफेरी के सामने आने के बाद नांगेंद्र ने 6 जून को अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. जबकि डद्दाल कॉर्पोरेशन के चेयरमैन हैं.

    ईडी ने कॉर्पोरेशन के कार्यलय, एमडी के आवास और अन्य अभियुक्तों के यहां छापेमारी की कार्रवाई की है.

    शिवकुमार ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए पहले ही "विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है. ईडी के छापों की कोई ज़रूरत नहीं थी."

    उन्होंने कहा कि एसआईटी को पहले ही पता चला है कि न तो नागेंद्र और ना ही दद्दाल इस घोटाले में शामिल हैं.

    यह घोटाला तब प्रकाश में आया जब कॉर्पोरेशन के अकाउंटेंट सुप्रिटेंडेंट ने 26 मई को आत्महत्या कर ली थी.

    उन्होंने एक लंबे सुसाइड नोट में बेंगलुरु और तेलंगाना की कई कंपनियों में 88.62 करोड़ रुपये के ग़ैरक़ानूनी ट्रांसफ़र के बारे में लिखा था.

    ये पैसे यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के खाते से ट्रांसफ़र किए गए थे.

    बैंक की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के बाद सीबीआई इस मामले में सक्रिय हुई थी.

  9. हरियाणा विधानसभा चुनाव में बसपा और इनेलो ने किया चुनावी गठबंधन का एलान

    हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) मिलकर चुनाव लड़ेंगी.

    बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है.

    बसपा 37 सीटों पर और इनेलो 53 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी.

    उन्होंने कहा, "आज चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता से पहले मेरे आवास पर बीएसपी के राष्ट्रीय संयोजक और इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला के बीच गठबंधन को लेकर बैठक हुई थी."

    चंडीगढ़ में गठबंधन की घोषणा करते हुए आकाश आनंद ने कहा, "इनेलो-बसपा गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार चौधरी अभय सिंह चौटाला होंगे."

    इनेलो प्रमुख अभिय सिंह चौटाला ने कहा, "हमने हरियाणा में मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. आज आम आदमी की भावना है कि दस साल से इस प्रदेश में राज करने वाली बीजेपी को सत्ता बाहर किया जाए और कांग्रेस को सत्ता से दूर रखा जाए."

    "प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस विरोधी छोटे छोटे दलों को साथ लेकर एक फ्रंट खड़ा किया जाएगा."

    इसी साल के अंत तक हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू कश्मीर में विधानसभा के चुनाव होने हैं और राज्यों में राजनीतिक दलों ने चुनावी तैयारियां शुरू भी कर दी हैं.

  10. तेजस्वी यादव ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा- 'सीएम अपनी नहीं, पद की तौहीन कर रहे'

    बिहार में जेपी गंगा पथ के निर्माण कार्य में तेज़ी लाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को एक अधिकारी के पैर छूने की बात की थी.

    इस पर राज्य में विपक्षी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

    राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "अगर कोई अधिकारी या ठेकेदार ईमानदारी से अपने कार्यों का निर्वहन एवं निष्पादन नहीं करता है तो उस पर नियमानुसार कारवाई होनी चाहिए ना की उनके सामने हाथ जोड़ पैरों में पड़ गिड़गिड़ाना चाहिए."

    उन्होंने लिखा, "सीएम अपनी नहीं बल्कि पद की तौहीन कर रहे हैं."

    लालू प्रसाद यादव की बेटी और आरजेडी की नेता रोहिणी आचार्य ने भी 'बिहार प्रशासन की बेबसी' पर तंज किया है.

    उन्होंने एक्स पर लिखा, "बेबसी और शासन-प्रशासन पर कमज़ोर पकड़ का आलम तो कुछ ऐसा है कि पैर छूने और पकड़ने की नौबत आ गई है."

    क्या है मामला?

    नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना में जेपी गंगा पथ का काम समय पर पूरा करने को लेकर वरिष्ठ अधिकारी से कहा था, "कहिए तो हम आपके पैर छू लेते हैं... इस साल करवा दीजिए...”

    नीतीश के इस बयान पर कांग्रेस ने भी उनपर सवाल खड़े किए हैं.

    भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि "नीतीश कुमार जनता ने मुख्यमंत्री बनाया है और वो पैर छूने की बात करते हैं, यह शर्म की बात है."

    उन्होंने कहा, "बिहार में अधिकारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है मुख्यमंत्री को अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए, पैर नहीं छूना चाहिए.'

  11. आईसीसी टी20 रैंकिंग में ऋतुराज गायकवाड़ शीर्ष 10 में पहुंचे, कई खिलाड़ियों की रैंकिंग में सुधार

    जिम्बाब्वे के ख़िलाफ़ धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ आईसीसी पुरुष टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में 13 पायदान ऊपर आ गए हैं.

    दूसरे टी20 में 47 गेंदों पर शानदार 77 रन बनाकर आईसीसी रैंकिंग में 20वें स्थान से ऋतुराज सीधे 7वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

    आईसीसी की ओर से जारी ताज़ा रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज़ों रिंकू सिंह और अभिषेक शर्मा ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया है.

    टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में मौजूद रिंकू सिंह ने चार स्थान की बढ़त के साथ 39वें स्थान पर आ गए हैं.

    वहीं ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा दूसरे मैच में 47 गेंदों पर शानदार 100 रन बनाकर आईसीसी रैंकिंग में 7वें स्थान पर पहुंच गए.

    ज़िम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट की रैंकिंग में 25 स्थान का सुधार आया है और वो 96वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

    ज़िम्बाब्वे के साथ सिरीज़ में अधिकांश नए भारतीय खिलाड़ियों को मौक़ा दिया गया था.

    आईसीसी पुरुष टी20 इंटरनेशनल गेंदबाज़ी रैंकिंग में एडम ज़म्पा (7वें), फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी (8वें) और महेश तीक्षणा (10वें) स्थान पर जगह बनाई है.

    रवि बिश्नोई आठ स्थान की छलांग लगा 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

    ब्लेसिंग मुज़रबानी को भी आठ स्थान का फ़ायदा मिला है और वो 55वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

  12. उत्तर प्रदेश: हाथरस में ट्रक से टकराई स्लीपर बस, दो की मौत, 16 घायल

    उत्तर प्रदेश के हाथरस ज़िले में एक स्लीपर बस के ट्रक में टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हो गए.

    यह सड़क दुर्घटना थाना सिकंदराराऊ के पास टोली गांव में हुई है.

    हाथरस के डीएम आशीष कुमार ने कहा कि यह दुर्घटना सुबह हुई और सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे.

    उन्होंने कहा, "इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है जबकि 16 लोग घायल हुए हैं."

    उन्होंने कहा कि घायलों को नज़दीकी अस्पताल में तुरंत पहुंचाया गया है.

    एक दिन पहले ही बुधवार को लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर बिहार से आ रही एक स्लीपर बस के एक दूध के टैंकर से टक्कर होने के कारण 18 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना में 19 लोग घायल हुए थे.

    उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्रीअखिलेश यादव ने सवाल खड़े किए थे और एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा में लापरवाही के आरोप लगाए थे.

  13. नीट-यूजी परीक्षा रद्द करने को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

    नीट-यूजी परीक्षा को रद्द करने की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा.

    ये परीक्षाएं पांच मई को आयोजित की गई थीं. चीफ़ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच इन याचिकाओं पर सुनावाई करेगी.

    इनमें परीक्षा में कथित अनियमितताओं के आरोप और दोबारा परीक्षा आयोजित कराने के लिए दिशानिर्देश दिए जाने की मांग वाली याचिकाएं शामिल हैं.

    केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में हलफ़नामा दायर कर परीक्षा में बड़े पैमाने पर अनियमितता से इनकार किया है.

    केंद्र के अनुसार, आईआईटी मद्रास की ओर से आयोजित नीट-यूजी 2024 के नतीजों की एक्सपर्ट ने जांच की है और इसमें अनियमितता नहीं मिली.

    हलफ़नामे में केंद्र ने किसी विशेष इलाक़े में छात्रों को लाभ मिलने की बात से भी इनकार किया है.

    सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और एनटीए से किसी संभावित पेपर लीक के मामले में जवाब मांगा था और पूछा था क्या ग़लत तरीक़े अपनाने वालों की पहचान की जा सकती है.

    कोर्ट ने दोबारा परीक्षा को अंतिम विकल्प कहा था और कहा था कि अगर पूरी परीक्षा प्रक्रिया प्रभावित हुई है तभी इसे दोबारा कराया जा सकता है.

    इससे पहले केंद्र और एनटीए ने एक हलफ़नामा दायर करके दोबारा परीक्षा कराए जाने का विरोध किया था और इससे 'उलटा असर' होने की बात कही थी.

  14. ऑस्ट्रेलिया: पिता पर अपने तीन बच्चों को घर में जलाकर मारने का आरोप, हाना रिची, बीबीसी न्यूज़, सिडनी

    एक ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति पर अपने तीन बच्चों की हत्या करने और घर में आग लगाकर परिवार के सभी सदस्यों को मारने को कोशिश करने का आरोप लगाया गया है.

    रविवार की सुबह सिडनी के इलाक़े में हुई इस घटना में आग में पांच महीने की एक बच्ची, ढाई साल और छह साल के दो बच्चों की मौत हो गई.

    ढाई साल का बच्चा बहुत बुरी हालत में घर से बाहर निकलने में कामयाब रहा, उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

    पड़ोसियों और इमर्जेंसी सर्विस ने बाकी सदस्यों को घर से सुरक्षित निकालने की कोशिश की.

    चार, सात और 11 साल की उम्र के तीन लड़के और एक नौ साल की लड़की अपनी मां के साथ बच गए.

    28 वर्षीय व्यक्ति पर हत्या के तीन मामले, हत्या के प्रयास के पांच मामले और संपत्ति को नष्ट करने का एक आरोप है.

    ये ख़बर ऐसे समय में आई है जब ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने घरेलू हिंसा को 'राष्ट्रीय संकट' घोषित किया हुआ.

  15. बाइडन पर राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से बाहर होने का बढ़ा दबाव, डेमोक्रेट फ़ंडरेज़र जॉर्ज क्लूनी भी आए सामने

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी से हटने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन पर दबाव बढ़ रहा है.

    इसके लिए दबाव डालने वालों की लिस्ट में ताज़ा नाम है डेमोक्रेट फ़ंडरेज़र और हॉलीवुड शख़्सियत जॉर्ज क्लूनी का.

    उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स में एक लेख लिखकर बाइडन से रेस से बाहर होने की अपील की. उन्होंने लिखा कि तीन हफ़्ते पहले एक फ़ंडरेज़र कार्यक्रम में वो बाइडन से मिले थे.

    उन्होंने लिखा , "वो 2010 के बाइडन नहीं लगे. यहां तक कि 2020 के बाइडन भी नहीं लगे."

    इससे पहले पूर्व हाऊस स्पीकर नैंसी पेलोसी ने 81 साल के बाइडन की उम्मीदवारी पर सवाल खड़े किए थे.

    इसके अलावा वरमॉन्ट से अमेरिकी सीनेटर पीटर वेल्श ने वॉशिंगटन पोस्ट अख़बार में लेख लिखकर बाइडन से 'देश हित में उम्मीदवारी छोड़ने' की अपील की थी.

    क्लूनी ने चेतावनी दी है कि बाइडन की उम्मीदवारी के साथ डेमोक्रेट यह चुनाव नहीं जीत सकते.

    बाइडन की उम्मीदवारी को लेकर उठ रहे सवालों पर बातचीत करने के लिए आज राष्ट्रपति के वरिष्ठ राजनीतिक सलाहकार डेमोक्रेटिक सेनेटोरियल कैंपेन कमेटी से मुलाक़ात करेंगे.

  16. यूरो कप 2024 के दूसरे सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को हराया, फ़ाइनल में स्पेन से होगा मुक़ाबला

    यूरो कप 2024 के दूसरे सेमीफ़ाइनल में नीदरलैंड्स को हराकर इंग्लैंड फ़ाइनल में पहुंच गया.

    बुधवार को जर्मनी के डोर्टमंड में खेले गए दूसरे फ़ाइनल मैच में इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स पर 2-1 से जीत दर्ज की.

    पहले हॉफ़ में इंग्लैंड के कैप्टन हैरी केन ने अपने पेनल्टी का इस्तेमाल करते हुए नीदरलैंड्स से 1-1 के साथ बराबरी कर ली.

    इससे पहले ज़ावी साइमंस ने गोल करके डच टीम को बढ़त दिला दी थी.

    इंग्लैंड में सब्सिट्यूट के तौर पर शामिल खिलाड़ी ओली वाटकिंस ने टीम की ओर से अंतिम मिनटों में गोल कर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी.

    इससे पहले मंगलवार को खेले पहले सेमीफ़ाइनल मैच में स्पेन ने फ़्रांस को हराकर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया था.

    स्पेन की जीत में 16 साल के लमीन यमाल ने बहुत अहम भूमिका निभाई. वो यूरोपियन चैंपियनशिप में सबसे युवा गोल स्कोरर बन गए. वो प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे.

    अब फ़ाइनल मैच में इंग्लैंड का मुक़ाबला स्पेन के साथ होगा.

    यूरो कप 2024 का फ़ाइनल मैच 15 जुलाई (आईएसटी 12.30 बजे) को ओलंपियास्टेडियन बर्लिन में खेला जाएगा.

  17. पीएम मोदी ऑस्ट्रिया में बोले - 'हमने दुनिया को युद्ध नहीं, बुद्ध दिया है'

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत ने दुनिया को 'युद्ध नहीं बुद्ध दिया है, शांति का संदेश दिया है.'

    रूस के दौरे के बाद ऑस्ट्रिया पहुंचे नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए भारत की अर्थव्यवस्था, राजनीति, नीतियों और ऑस्ट्रिया और भारत के बीच ऐतिहासिक संबंधों का ज़िक्र किया.

    उन्होंने कहा, "भारत और ऑस्ट्रिया के रिश्ते ऐतिहासिक रहे हैं. क़रीब 200 साल पहले वियना की यूनिवर्सिटी में संस्कृत की पढ़ाई शुरू हो गई थी."

    उन्होंने गांधी जी की शिष्या मीरा बेन का ज़िक्र करते हुए कहा कि उनका अंतिम समय वियना में ही बीता था.

    पीएम मोदी ने इस दौरान भारत के आम चुनाव का भी ज़िक्र किया. उन्होंने बीते जून में संपन्न हुए भारत चुनावों के बारे में कहा, "अभी कुछ ही हफ़्ते पहले हुए चुनाव में 65 करोड़ लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. और इतने बड़े चुनाव के नतीजे कुछ ही घंटों में आ जाते हैं."

    उन्होंने इसका श्रेय भारत की चुनावी मशीनरी और भारतीय लोकतंत्र को दिया.

    उन्होंने कहा, "इन चुनावों में सैकड़ों राजनीतिक दलों के 8000 से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. इस स्तर का और इतनी विविधता वाले चुनाव के बाद जनता ने अपना जनादेश दिया है."

    उन्होंने कहा, "60 साल के बाद एक सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा का अवसर भारत में मिला है. कोविड महामारी के बाद हमने दुनिया में चारों तरफ़ राजनीतिक अस्थिरता देखी है. ज़्यादातर देशों में सरकारों के लिए बने रहना आसान नहीं रहा. दोबारा चुनकर आना बहुत बड़ी चुनौती रही है."

    "ऐसी स्थिति में भारत की जनता ने मुझ पर, मेरी पार्टी पर और एनडीए पर भरोसा किया है. यह जनादेश इस बात का प्रमाण है भारत स्थिरता और निरंतरता चाहता है. यह निरंतरता बीते दस सालों के कार्यक्रमों और नीतियों की है."

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 41 साल बाद पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री ऑस्ट्रिया पहुंचा है.

    इससे पहले अपने तीसरे कार्यकाल में मोदी ने अपनी पहली विदेशी द्विपक्षीय यात्रा के तौर पर रूस को चुना था.

    जिस दिन मोदी पहुंचे उसी दिन यूक्रेन में बच्चों के एक अस्पताल पर मिसाइल से हमला हुआ, जिसमें कई लोग मारे गए. इसके बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ पीएम मोदी की मुलाक़ात पर यूक्रेन ने सवाल उठाए.

    ऑस्ट्रिया के एकदिवसीय दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को स्वदेश लौट आए हैं.

  18. नमस्कार!

    बीबीसी के लाइव पेज पर आपका स्वागत है. 10 जुलाई के लाइव को पढ़ने के यहां क्लिक करें.