पीएम मोदी ने बताया- चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग क्यों जाना चाहते थे गुजरात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पॉडकास्ट में ये कहा है कि चीन के राष्ट्रपति ने उन्हें फ़ोन कर के गुजरात आने की इच्छा जताई थी.

सारांश

  • डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी केस में न जेल हुई, न जुर्माना लगा
  • लॉस एंजेलिस: आग से धधकते शहर में हज़ारों घरों की बिजली गुल
  • दीपिका पादुकोण ने एल एंड टी के चेयरमैन की हफ़्ते में 90 घंटे काम कराने वाली टिप्पणी पर हैरानी जताई
  • चीन में छात्र की मौत के बाद भड़की हिंसा, पुलिस ने की सख़्त कार्रवाई

लाइव कवरेज

सुमंत सिंह और अश्वनी पासवान

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर से हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल हमारे पेज पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरों को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    डोनाल्ड ट्रंप हश मनी केस में दोषी ठहराए गए थे लेकिन नहीं मिली कोई सज़ा, जज ने क्या कहा?

    सेबी ने पकड़ा वो 'खेल', जिससे केतन पारेख ने कुछ ही मिनटों में कमा डाले करोड़ों

    श्रीलंका: इस्लाम के अपमान के मामले में विवादित बौद्ध भिक्षु को मिली जेल

    फ़ातिमा शेख़, सावित्री बाई फुले की साथी थीं या नहीं, उपलब्ध दस्तावेज़ क्या बताते हैं?

    'ग्रेटर इसराइल' सिर्फ़ चरमपंथियों का ख़्वाब या ठोस योजना? फ़लस्तीन और अरब जगत इस पर क्या बोला?

  2. पीएम मोदी ने बताया- चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग क्यों जाना चाहते थे गुजरात

    मोदी-जिनपिंग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, शी जिनपिंग सितंबर 2014 में भारत के दौरे पर आए थे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पॉडकास्ट में ये कहा है कि चीन के राष्ट्रपति ने उन्हें फ़ोन कर के गुजरात आने की इच्छा जताई थी.

    पीएम मोदी ने फ़ाइनेंशियल सर्विस कंपनी ज़ीरोधा के फ़ाउंडर निखिल कामथ से बातचीत में ये बताया, "2014 में जब मैं प्रधानमंत्री बना तो स्वाभाविक तौर पर दुनिया के लीडर एक कर्टसी कॉल करते हैं. तो चीन के राष्ट्रपति शी का भी कॉल आया, शुभकामनाएं दी. फिर उन्होंने खुद कहा कि मैं भारत आना चाहता हूं."

    पीएम ने कहा, "मैंने कहा कि ज़रूर आइए. स्वागत है आपका. तो उन्होंने कहा कि मैं गुजरात जाना चाहता हूं. मैंने कहा वो तो और अच्छी बात है."

    "तो उन्होंने कहा कि मैं तुम्हारे गांव वडनगर जाना चाहता हूं. मैंने कहा क्या बात है आपने यहां तक कार्यक्रम बना दिया है. बोले तुम्हें मालूम है क्यों?"

    "मैंने कहा नहीं मुझे मालूम नहीं. तो बोले मेरा और तुम्हारा एक स्पेशल नाता है. क्या? ह्वेनसांग, जो चीनी फ़िलॉसफ़र (दार्शनिक) थे, वो सबसे ज़्यादा समय तुम्हारे गांव में रहे. लेकिन वापस जब आए चीन तो मेरे गांव में रहे थे. तो वो बोले कि हम दोनों का ये कनेक्ट है."

    नरेंद्र मोदी 2014 में पहली बार भारत के प्रधानमंत्री बने थे. उसी साल चीन के राष्ट्रपति भारत दौरे पर आए थे और गुजरात में उनका भव्य स्वागत हुआ था.

  3. डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी केस में न जेल हुई, न जुर्माना लगा

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप इस सुनवाई में वर्चुअली पेश हुए

    अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी केस में सभी 34 आरोपों में कोई सज़ा नहीं दी गई है.

    फ़ैसला सुनाते हुए जस्टिस मर्चेन ने कहा, "मैं आपके दूसरे कार्यकाल में सफलता की कामना करता हूं."

    ट्रंप को अदालत ने बिना शर्त छोड़ने का फ़ैसला दिया, जिसका अर्थ है कि उन्हें इस मामले में न तो कोई जुर्माना देना होगा और न ही जेल की सज़ा काटनी होगी.

    जस्टिस मर्चेन ने कोर्ट को कहा कि ट्रंप को बिना शर्त इस मामले में छोड़ना ही इस देश के सर्वोच्च पद का अतिक्रमण किए बग़ैर वैध सज़ा है.

    ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने साल 2016 में एक स्कैंडल से बचने के लिए पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डैनियल्स को चुप रहने के बदले में गुप्त रूप से पैसों का भुगतान किया था. इस मामले में उन्हें पिछले साल मई में दोषी ठहराया जा चुका था.

    ट्रंप 20 जनवरी को दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, हश मनी केस में ट्रंप की सज़ा पर हो रही सुनवाई, अभियोजन पक्ष ने क्या-क्या कहा?

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, ट्रंप अदालत की सुनवाई में वर्चुअली पेश हुए हैं

    अमेरिका के न्यूयॉर्क की एक अदालत में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हश मनी केस में सज़ा सुनाई जा रही है.

    ट्रंप अदालत की सुनवाई में वर्चुअली पेश हुए हैं.

    अभियोजक जोशुआ स्टेनग्लास ने सुनवाई के दौरान और सुनवाई के बाद ट्रंप के बर्ताव की निंदा की.

    स्टेनग्लास ने कहा, "ट्रंप ने इस ट्रायल की वैधता को कमज़ोर करने के लिए एक सुनियोजित अभियान चलाया."

    अभियोजक ने ट्रायल के दौरान कोर्ट से बाहर ट्रंप के कई बयानों का ज़िक्र किया जिसमें उन्होंने इस मामले को खुद को फंसाने की साज़िश बताया और डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय को भ्रष्ट बताया था.

    उन्होंने कोर्ट को बताया कि डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अदालत और आपराधिक न्यायिक प्रक्रिया पर किए गए हमलों ने इस कोर्ट रूम के बाहर भी व्यापक असर किया है.

    स्टेनग्लास ने कहा कि ट्रंप ने आपराधिक न्यायिक व्यवस्था को लेकर लोगों के विचार को गहरा नुकसान पहुंचाया है.

    ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने साल 2016 में एक स्कैंडल से बचने के लिए पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डैनियल्स को चुप रहने के बदले में गुप्त रूप से पैसों का भुगतान किया था.

    बीते साल मई में ट्रंप पर दोष साबित हुए थे.

  5. डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी केस में सुनाई जाएगी सज़ा, क्या होगी जेल?

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, बीते साल मई में डोनाल्ड ट्रंप पर दोष साबित हुए थे

    अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ हश मनी मामले में शुक्रवार को न्यूयॉर्क की अदालत में सज़ा सुनाई जाएगी. मामले में सुनवाई शुरू हो चुकी है.

    डोनाल्ड ट्रंप वर्चुअली इस सुनवाई में शामिल हुए हैं.

    इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने शीर्ष अदालत से अनुरोध किया था कि क्या वो खुद पर हो रही सज़ा को रोक सकते हैं? इस पर सु्प्रीम कोर्ट के जजों ने 5-4 से फैसला सुनाते हुए ट्रंप के अनुरोध को खारिज कर दिया था.

    ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने साल 2016 में एक स्कैंडल से बचने के लिए पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डैनियल्स को चुप रहने के बदले में गुप्त रूप से पैसों का भुगतान किया था.

    बीते साल मई में ट्रंप पर दोष साबित हुए थे. डैनियल्स ने ये दावा किया था कि उन्होंने ट्रंप के साथ शारीरिक संबंध बनाए और ये बात छिपाने के लिए उन्हें 1 लाख 30 हज़ार डॉलर का भुगतान किया गया.

    इस मामले की सुनवाई कर रहे जज जस्टिस जुआ मर्चैन पहले ही ये संकेत दे चुके हैं कि वो ट्रंप को जेल नहीं भेजेंगे.

    ट्रंप अमेरिका के पहले नवनिर्वाचित राष्ट्रपति या राष्ट्रपति हैं, जिन्हें किसी आपराधिक मामले में दोषी ठहराया गया है.

  6. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने राजकोट वनडे मैच में आयरलैंड को छह विकेट से हराया

    स्मृति मंधाना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कप्तान स्मृति मंधाना ने 41 रन की पारी खेली

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने राजकोट में खेले गए वनडे मैच में शुक्रवार को आयरलैंड को हरा दिया है.

    आयरलैंड टीम ने 50 ओवर में 238 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 34.3 ओवर में ही हासिल कर 6 विकेट से जीत दर्ज की.

    भारत की ओर से कप्तान स्मृति मंधाना ने 41 और प्रतिका रावल ने 89 रन बनाए. साथ ही तेजल हसबनिस ने 53 रन की नाबाद पारी खेली.

    टीम की ओर से प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट लिए. प्रतिका रावल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

    मेहमान टीम कप्तान गैबी लुई (92) की बदौलत सात विकेट पर 238 रन बनाने में सफल रही.

    इसी के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 1-0 से सिरीज़ में बढ़त हासिल कर ली.

  7. दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर लाइव सुनिए

    दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर
    इमेज कैप्शन, दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर

    'दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर' मानसी दाश और सुमिरन प्रीत कौर से लाइव क्लिक करके यहां सुनिए.

  8. आर अश्विन ने हिंदी भाषा के बारे में ऐसा क्या कहा कि हो रही चर्चा

    रविचंद्रन अश्विन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रविचंद्रन अश्विन

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि हिंदी देश की राष्ट्रभाषा नहीं, बल्कि राजभाषा है.

    न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई में एक प्राइवेट कॉलेज के दीक्षांत समारोह के दौरान ये टिप्पणी की.

    दरअसल, उन्होंने यहां छात्रों से सवाल किया कि वे किस भाषा में उनसे बात करना चाहेंगे.

    अश्विन के अंग्रेजी कहने पर कम छात्रों ने जवाब दिया. वहीं तमिल पर सबसे अधिक छात्रों ने जवाब दिया, लेकिन हिंदी कहने पर किसी छात्र की आवाज नहीं आई.

    इसके बाद अश्विन ने तमिल में कहा, "हिंदी...कोई प्रतिक्रिया नहीं..मुझे लगता है कि मैं ये कह दूं कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं बल्कि आधिकारिक भाषा है."

  9. इंडिया गठबंधन को लोकसभा चुनाव के लिए बताने वाले बयान पर तेजस्वी यादव अब क्या बोले?

    तेजस्वी यादव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने अपनी उस टिप्पणी पर शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था.

    तेजस्वी यादव ने कहा, "दिल्ली के संदर्भ में सवाल पूछा गया था. सवाल किया गया था कि आप दिल्ली में चुनाव लड़ेंगे कि नहीं. इंडिया गठबंधन दिल्ली में नहीं दिख रहा. "

    "इंडिया' गठबंधन ने लोकसभा चुनाव लड़ा, पंजाब में आम आदमी पार्टी अलग लड़ी, केरल में लेफ्ट पार्टी अलग लड़ी और पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस अलग लड़ी. राष्ट्रीय स्तर पर हमारा 'इंडिया' गठबंधन है. बिहार की जहां तक बात है तो हम तो यहां शुरू से ही महागठबंधन और 'इंडिया' गठबंधन में हैं."

    दरअसल, इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अलग-अलग लड़ रहे हैं.

    वहीं बिहार में भी इस साल विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में तेजस्वी यादव के बयान को काफी अहम माना जा रहा है.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, लॉस एंजेलिस: आग से धधकते शहर में हज़ारों घरों की बिजली गुल

    लॉस एंजेलिस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग फैलकर रिहायशी इलाकों तक आ गई है

    अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग की वजह से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है. लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग लगातार बढ़ती जा रही है.

    इस बीच करीब 1 लाख घरों की बिजली गुल हो गई है.

    पावरआउटेज यूएस ने बताया कि एलए काउंटी में 59, 800 ग्राहकों के घरों में बिजली नहीं है.

    ये सभी उपभोक्ता एलए डिपॉर्टमेंट ऑफ वाटर एंड पावर के हैं. वहीं सदर्न कैलिफ़ोर्निया एडिसन (एससीई) के 38,500 ग्राहकों बिना बिजली के रह रहे हैं.

    लॉस एंजेलिस की सीमा से लगे वेंचुरा काउंटी में भी एससीई के 20,000 उपभोक्ताओं के घरों में बिजली गुल हो गई.

  11. कनाडा के पीएम पद की दौड़ में शामिल हुए भारतीय मूल के चंद्रा आर्या, किए ये बड़े वादे

    चंद्रा आर्या

    इमेज स्रोत, @AryaCanada

    इमेज कैप्शन, चंद्रा आर्या

    भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्रा आर्या कनाडा के अगले प्रधानमंत्री पद की रेस में शामिल हो गए हैं.

    चंद्रा आर्या ने कहा, "मैं अपने राष्ट्र के पुनर्निर्माण और भावी पीढ़ियों के लिए समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए एक छोटी, अधिक कुशल सरकार का नेतृत्व करने के लिए कनाडा का अगला प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में हूँ."

    चंद्रा आर्या ने ये घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की.

    चंद्रा आर्या ने देश को 'संप्रभु गणराज्य' बनाने का वादा किया है. इसके अलावा उन्होंने रिटायर होने की उम्र बढ़ाना और नागरिकता आधारित टैक्स सिस्टम की बात की.

    न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार चंद्रा आर्या का जन्म भारत के कर्नाटक में हुआ था.

    कनाडा के प्रधानमंत्री पद से और लिबरल पार्टी के नेता पद से जस्टिन ट्रूडो ने इसी सप्ताह इस्तीफ़ा देने का एलान किया था.

  12. नोवाक जोकोविच का दावा- ऑस्ट्रेलिया में हिरासत के दौरान मिला खाना ज़हरीला साबित हुआ

    नोवाक जोकोविच

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जोकोविच ने एक मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें 2022 में ज़हर दिया गया था

    टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एक मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में दावा किया है कि उन्हें मेलबर्न के होटल में हिरासत में रखने के दौरान ऐसा खाना दिया गया, जो उनके लिए ज़हरीला साबित हुआ.

    हालांकि, इस दावे के बाद अब जोकोविच ने कहा है कि वह 'टेनिस पर अपना ध्यान केंद्रित' करना चाहते हैं.

    ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के लिए मेलबर्न में न्यूज़ कॉन्फ़्रेंस के दौरान स्थानीय पत्रकारों ने जोकोविच से इस मामले पर और जानकारी चाही लेकिन वह बीच में उठ कर चले गए.

    दस बार चैंपियन रहे सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी जोकोविच का कोरोना वैक्सीनेशन न होने के कारण 2022 में वीज़ा रद्द कर दिया गया था. इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलियाई शहर मेलबर्न से डिपोर्ट कर दिया गया था.

    नोवाक जोकोविच का वीज़ा ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने देश के लोगों के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए रद्द किया था.

    जोकोविच ने जीक्यू मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें ज़हरीला खाना दिया गया था.

    उन्होंने कहा, "मुझे अहसास हुआ कि मेलबर्न के होटल में मुझे कुछ ऐसा खिलाया गया, जो मेरे लिए ज़हरीला था. मैंने वास्तव में बहुत ज़्यादा मेटल खाया. मैंने बहुत अधिक मात्रा में लेड खाया."

    ऑस्ट्रेलिया गृह मंत्रालय ने बीबीसी स्पोर्ट्स से इस मामले पर कहा, "निजता से जुड़े कारणों की वजह से हम किसी ऐसे व्यक्तिगत मामलों पर जवाब नहीं दे सकते."

  13. दीपिका पादुकोण एल एंड टी के चेयरमैन की हफ़्ते में 90 घंटे काम कराने वाली टिप्पणी पर क्या बोलीं?

    दीपिका पादुकोण

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, दीपिका पादुकोण

    लार्सन एंड टूब्रो के चेयरमैन एस. एन सुब्रह्मण्यन की कर्मचारियों को सप्ताह में 90 घंटे और रविवार को भी काम करने की सलाह पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने हैरानी जताई है.

    दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में लिखा कि कंपनियों में शीर्ष पदों पर बैठे लोगों की ओर से इस तरह के बयान आना चौंकाने वाला है.

    उन्होंने इस स्टोरी में #mentalhealthmatters# यानी मानसिक स्वास्थ्य को महत्वपूर्ण बताने वाला हैशटैग भी इस्तेमाल किया.

    दीपिका पादुकोण ने कंपनी की ओर से जारी एक बयान भी शेयर किया है जिसमें चेयरमैन के बयान का बचाव किया गया है. दीपिका ने साथ में लिखा है, "...इसे अब और बदतर बना दिया गया."

    दरअसल, लार्सन एंड टूब्रो के चेयरमैन एस. एन सुब्रह्मण्यन ने कर्मचारियों को सप्ताह में 90 घंटे और रविवार को भी काम करने की सलाह दी थी.

    दीपिका पादुकोण का पोस्ट

    इमेज स्रोत, Instagram/Deepikapadukone

    इमेज कैप्शन, दीपिका पादुकोण का पोस्ट

    एक इंटरव्यू में सुब्रह्मण्यन ने कहा, "सच कहूं तो मुझे इस बात का अफ़सोस है कि मैं आप लोगों से रविवार को काम नहीं करा पा रहा हूं. अगर मैं आप लोगों से रविवार को भी काम करा पाता तो मुझे बहुत खुशी होती. क्योंकि मैं रविवार को भी काम करता हूं."

    दीपिका पादुकोण का पोस्ट

    इमेज स्रोत, Instagram/Deepikapadukone

    इमेज कैप्शन, दीपिका पादुकोण का पोस्ट

    उन्होंने कहा, "आप घर पर बैठे क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक देख सकते हैं? पत्नियाँ कब तक अपने पतियों को देख सकती हैं? ऑफिस पहुंचें और काम करें."

  14. संभल जामा मस्जिद परिसर के कुएं से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये आदेश, उमंग पोद्दार, बीबीसी संवाददाता

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सुप्रीम कोर्ट

    सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को संभल की जामा मस्जिद परिसर में स्थित कुएं की स्थिति में कोई बदलाव न करने के आदेश दिए. मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अगुवाई वाली दो जजों की बेंच सुनवाई कर रही थी.

    सुप्रीम कोर्ट की बेंच मस्जिद कमिटी की उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें कहा गया है कि 'संभल जिला प्रशासन' पुराने मंदिरों और कुएं को पुनर्जीवित यानी फिर से शुरू करने के लिए एक कथित अभियान चला रहा है.

    मस्जिद कमिटी ने दलील दी कि रिपोर्ट से संकेत मिलता है ऐसे कम से कम 32 पुराने मंदिरों को पुनर्जीवित किया गया है जिनमें अब कोई पूजा-अर्चना नहीं होती या जो बंद हैं. वहीं 19 ऐसे कुओं की भी पहचान की गई है जिन्हें सार्वजनिक प्रार्थनाओं/उपयोग के लिए चालू किया जा रहा है.

    कमिटी ने ये भी कहा है कि संभल की मस्जिद का कुआं भी इस सूची का हिस्सा है. इस कुएं का आधा हिस्सा मस्जिद में है. इसलिए कमिटी ने कोर्ट से ये अपील की है कि वो ये निर्देश दे कि अदालत के आदेश के बिना इस कुएं के मामले में कोई कदम न उठाया जाए.

    इस मामले में सुप्रीम कोर्ट अगली सुनवाई 21 फ़रवरी को करेगा.

    मस्जिद कमिटी का पक्ष रख रहे वरिष्ठ वकील हुजैफा अहमदी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि संभल नगर पालिका के नोटिस में मस्जिद को हरि मंदिर बताया गया है और इसमें जल्द ही पूजा करना शुरू किया जा सकता है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसा नहीं होने दिया जाएगा, साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मामले में स्टेटस रिपोर्ट भी दाख़िल करने को कहा.

    हालांकि बेंच ने हुजैफा अहमदी से कहा कि उन्हें कुएं से दूसरों को पानी लेने की अनुमति देनी होगी. इस पर हुजैफा अहमदी ने आशंका जताई कि कुंए को खोदा जा सकता है.

    इसके जवाब में सीजेआई ने मौखिक रूप से कहा कि इसकी इजाज़त नहीं है.

  15. नमस्कार!

    दोपहर के दो बज रहे हैं. अभी तक बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आप तक ख़बरें पहुंचाएंगे.

    फिलहाल, बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक कर आप पढ़ सकते हैं.

  16. लॉस एंजेलिस की आग से मरने वालों की संख्या 10 हुई, राष्ट्रपति बाइडन ने क्या घोषणा की

    लॉस एंजेलिस में आग

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, आग की वजह से लॉस एंजेलिस में एक लाख से अधिक लोगों ने अपना घर छोड़ा है

    अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आग की वजह से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है. लॉस एंजेलिस काउंटी के मेडिकल एग्ज़ामिनर ने इसकी पुष्टि की है.

    इस बीच राष्ट्रपति जो बाइडन ने घोषणा की है कि संघीय सरकार दक्षिणी कैलिफोर्निया में अगले छह महीने 'जीवन और संपत्ति की रक्षा' के लिए खर्च उठाएगी.

    लॉस एंजेलिस काउंटी के मेडिकल एग्ज़ामिनर ने बताया है कि आग से मरने वाले लोगों की पहचान की जा रही है.

    उन्होंने एक बयान जारी कर बताया, "मृतकों की पहचान करने में कई हफ़्ते लग सकते हैं क्योंकि डिपार्टमेंट ऑफ़ मेडिकल एग्ज़ामिनर आग की स्थिति और सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण जिन जगहों पर ये मौतें हुई हैं वहां पहुंचने में सक्षम नहीं है."

    साथ ही यह भी बताया गया कि मृतकों के परिजनों को सूचित करने की प्रक्रिया भी चल रही है.

    इससे पहले पैलिसेड्स में लगी आग से दो लोगों की मौत और ईटन में लगी आग से पांच लोगों की मौत की जानकारी सामने आई थी.

  17. इंडिया गठबंधन पर संजय राउत की चेतावनी, बोले-एक बार अगर ये टूट गया तो...

    संजय राउत

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, संजय राउत ने कहा कि वो उमर अब्दुल्लाह की बात से सहमत हैं (फ़ाइल फ़ोटो)

    इंडिया गठबंधन के घटक दल लगातार गठबंधन को लेकर बयान दे रहे हैं. गुरुवार को उमर अब्दुल्लाह के बयान के बाद अब शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने बयान दिया है.

    संजय राउत ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगर ये गठबंधन एक बार टूट गया तो दोबारा नहीं बनेगा.

    संजय राउत ने कहा, "मैं उमर अब्दुल्लाह जी की बात से सहमत हूं. लोकसभा चुनाव हम एक साथ लड़े और अच्छा रिजल्ट भी आया. उसके बाद हमारी सबकी ज़िम्मेदारी थी, ख़ासकर कि कांग्रेस पार्टी की जो अलायंस की बड़ी पार्टी है, कि इंडिया अलायंस को जिंदा रखे और फिर एक बार सब साथ में बैठकर आगे की चर्चा करें."

    "लेकिन अब तक लोकसभा चुनाव के बाद एक भी बैठक हुई नहीं है ये इंडिया अलायंस के लिए ठीक नहीं है. तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, उमर अब्दुल्लाह, ममता बनर्जी सबका यह कहना है कि इंडिया अलायंस का कोई वजूद नहीं रहा."

    उन्होंने कहा, "लोगों के मन में अगर इस प्रकार की भावना आती है तो इसके लिए इस अलायंस की सबसे बड़ी पार्टी ज़िम्मेदार है. कोई कम्युनिकेशन नहीं, डायलॉग नहीं, चर्चा नहीं है इसका मतलब है कि इंडिया अलायंस में सबकुछ ठीक है कि नहीं इसके बारे में लोगों के मन में शंका है."

    एक पत्रकार ने राउत को बताया कि कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन को लोकसभा चुनावों के लिए बनाया गया अलांयस बताया है.

    इस पर संजय राउत ने कहा, "तो बता दीजिए, जाहिर कर दीजिए कि नहीं है तो हम अपने-अपने मार्ग चुन लेंगे."

    राउत ने आगे कहा, "अगर कांग्रेस पार्टी की ये भूमिका है कि लोकसभा के लिए बने थे अब इसका (इंडिया गठबंधन) कोई वजूद नहीं है तो ऑफिशियली आप डिक्लेयर कर दीजिए."

    संजय राउत ने कहा, "मैं आपको बताता हूं एक बार अगर ये टूट गया तो फिर वापस इंडिया अलायंस नहीं बनेगा. अगर ये भूमिका किसी पार्टी की है जो बड़ी पार्टी है, तो आप इस प्रकार का बयान देने से पहले सोच लीजिए आगे क्या हो सकता है."

    इससे पहले गुरुवार को उमर अब्दुल्लाह ने कहा, "बदकिस्मती की बात ये है कि इंडिया ब्लॉक की कोई मीटिंग बुलाई नहीं जा रही है, तो इसमें कोई स्पष्टता नहीं है. न लीडरशिप को लेकर, न एजेंडा को लेकर या फिर हम साथ रहेंगे कि नहीं."

  18. तस्वीरों में: लॉस एंजेलिस में आग की तबाही के बाद का मंज़र

    लॉस एंजेलिस के इतिहास की सबसे भयावह जंगल की आग ने शहर को तहस-नहस कर दिया है. आग की चपेट में आकर कई घल जलकर राख हो गए हैं.

    आग बुझाने का काम तीसरे दिन भी जारी है. जिन लोगों को आग की वजह से अपना घर छोड़ना पड़ा था, उनमें से कुछ अपने घरों का मलबा साफ करने के लिए वापस आए हैं.

    लॉस एंजेलिस में जले हुए घर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    लॉस एंजेलिस में जले हुए घर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    लॉस एंजेलिस में जले हुए घर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    लॉस एंजेलिस में जले हुए घर

    इमेज स्रोत, Getty Images

  19. केजरीवाल के यूपी-बिहार के वोटरों के बारे में दिए बयान पर बीजेपी का पलटवार

    गिरिराज सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, गिरिराज सिंह ने कहा है कि केजरीवाल जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं (फ़ाइल फ़ोटो)

    अरविंद केजरीवाल के दिल्ली में यूपी-बिहार के वोटरों को लेकर दिए बयान पर बीजेपी और कांग्रेस हमलावर है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने केजरीवाल को 'फ़र्जी' और 'धोखेबाज' कहा है.

    गिरिराज सिंह ने कहा, "केजरीवाल जी जो खुद फर्जी और धोखेबाज हैं, वो बिहार, यूपी और पूर्वांचल के लोगों को कहते हैं 500 रुपये का टिकट कटाकर आते हैं और पांच लाख का इलाज कराते हैं."

    "ये (केजरीवाल) जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं. इन्होंने अन्ना हजारे को धोखा दिया, दिल्ली को धोखा दिया. बिहार, यूपी और पूर्वांचल के लोगों को धोखा दिया, टोम्पो और थ्री व्हीलर वालों को धोखा दिया."

    गिरिराज सिंह ने कहा, "ये (केजरीवाल) अपनी बातों पर नहीं रहते हैं और यूपी, बिहार और पूर्वांचल वालों को फ़र्जी कह रहे हैं."

    दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "मेरी दिल्ली को कैसे बदनाम करने की कोशिश हो रही है, ये देखकर दुख होता है. तीन बार के मुख्यमंत्री जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं ऐसा लगता है वो मानसिक संतुलन को चुके हैं."

    वहीं कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने कहा, "केजरीवाल जी ने एक बार यूपी-बिहार के लोगों के लिए बोला था कि मैं यहां बहुत सुख सुविधाएं दे रहा हूं अस्पतालों में, लेकिन ये यूपी-बिहार के लोग यहां आ जाते हैं दिल्ली वालों का हक लेने."

    उन्होंने कहा, "आज एक करोड़ पचपन लाख मतदाता दिल्ली में हैं, कुछ हज़ार लोग जुड़े-घटे उसमें केजरीवाल जी इतने हताश-निराश हो गए और दूसरी सीट खोजने लगे. नई दिल्ली को छोड़कर दूसरी सीट खोजी जा रही है उनके लिए जहां से वो अपनी सीट बचा पाएं, अपनी कुर्सी और सत्ता बचा पाएं."

    दरअसल, अरविंद केजरीवाल गुरुवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलने गए. उनसे मुलाकात करने के बाद केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए दिल्ली में यूपी-बिहार के वोटरों को लेकर बयान दिया था.

    केजरीवाल ने कहा, "15 दिसंबर से कल (8 जनवरी) 13 हज़ार नए वोट बनने के लिए आ गए. एक लाख वोटों की छोटी सी असेंबली (नई दिल्ली) है, उसमें पिछले 15 दिन में 13 हज़ार नए वोट बनने की अप्लीकेशन आई है. जाहिर तौर पर ये यूपी और बिहार से ला-लाकर, आसपास के राज्यों से ला-लाकर फर्जी वोट बना रहे हैं."

  20. लॉस एंजेलिस में लगी आग कहां तक फैली? अब तक कितना हुआ नुकसान

    लॉस एंजेलिस में लगी आग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ऑल्टाडेना में जलते हुई इमारतों की सेटेलाइट तस्वीर

    अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग लगातार बढ़ती जा रही है. आग ने कई इलाक़ों को अपने चपेट में ले लिया है.

    अमेरिका के अधिकारियों के मुताबिक़ आग से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है.

    यह आग लॉस एंजेलिस के जिन इलाक़ों में फैली है उनमें पैलिसाइड्स, ईटन, हर्स्ट, लिडिआ और कैनेथ शामिल हैं.

    इन पांचों इलाक़ों में पैलिसाइड्स में सबसे ज़्यादा आग फैली हुई है. पैसिफ़िक पैलिसाइड्स में आग की चपेट में लगभग 20 हज़ार एकड़ का क्षेत्र आ चुका है. अब तक मात्र छह प्रतिशत आग पर काबू पाया गया है.

    ईटन में लगी आग की वजह से ऑल्टाडेना और पैसाडेना में लगभग 14 हज़ार एकड़ का इलाका जल रहा है. यहां की आग पर एक भी प्रतिशत काबू नहीं पाया जा सका है.

    जिन पांच इलाक़ों में आग फैली है उनमें से कैनेथ सबसे नया है. कैलिफोर्निया के वेस्ट हिल्स में लॉस एंजिलेस और वेंचुरा काउटी का 960 एकड़ का क्षेत्र आग से प्रभावित हुआ है. आग पर एक भी प्रतिशत काबू नहीं पाया जा सका है.

    हर्स्ट के सिलमार में 700 एकड़ के इलाके में फ़ायर फ़ाइटर्स आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. अब तक 10 प्रतिशत आग पर काबू पाया जा चुका है.

    लिडिआ में फ़ायर फ़ाइटर्स ने 60 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया है. यहां एक्टन शहर में करीब 400 एकड़ का क्षेत्र आग से प्रभावित है.

    मानचित्र

    इमेज स्रोत, CAL FIRE

    इमेज कैप्शन, इन जगहों पर फैली है आग