इसराइल और हिज़्बुल्लाह संघर्ष: पाँच अक्तूबर को क्या-क्या हुआ?

इसराइल की लेबनान में ज़मीनी कार्रवाई जारी है. आईडीएफ़ और हिज़्बुल्लाह के बीच दक्षिणी लेबनान की सीमा पर झड़प की ख़बरें हैं. बेरुत में रातभर हवाई हमले करने के बाद इसराइल ने शनिवार दोपहर भी हमले जारी रखे.

सारांश

  • हरियाणा विधानसभा चुनाव में 61 फ़ीसदी हुआ मतदान
  • इसराइल का दावा- दक्षिणी लेबनान में मारे गए हिज़्बुल्लाह के दर्जनों लड़ाके
  • इंडिगो एयलाइन का पूरा नेटवर्क अस्थायी रूप से डाउन हो गया है. कंपनी ने इसकी जानकारी दी है
  • ज़ाकिर नाइक के ‘एक्स’ हैंडल पर भारत में लगाई गई रोक
  • ऑलराउंडर शिवम दुबे चोटिल, बांग्लादेश के साथ टी-20 सिरीज़ से बाहर

लाइव कवरेज

सौरभ यादव

  1. नमस्कार!

    अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक्त आ गया है. हमने इसके माध्यम से भारत समेत देश दुनिया की अहम ख़बरें आप तक पहुंचाने की कोशिश की. इसके अलावा बीबीसी हिन्दी की वेबसाइट पर भी कुछ ख़ास रिपोर्ट्स छापी गई हैं.

    ग़ज़ा में युद्ध जारी है. इसराइल का लेबनान के दक्षिण में ज़मीनी आक्रमण भी चल रहा है और ईरान ने इसराइल पर करीब 200 मिसाइलें दागी हैं. वहीं दूसरी ओर इसराइल ने यमन में हूती विद्रोहियों पर बमबारी भी की. पूरी खब़र पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों के दौरान सभी 90 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है. जबकि हरियाणा में शनिवार को सभी 90 सीटों पर वोटिंग शाम छह बजे खत्म हो गई. क्या कह रहे हैं एग्ज़िट पोल्स? ये जानने के लिए यहां क्लिक करें,.

    राजस्थान के उदयपुर ज़िला मुख्यालय से क़रीब 40 किलोमीटर दूर गोगुंदा थाना क्षेत्र के लोग इन दिनों तेंदुए के हमलों से बेहद दहशत में हैं. पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.

    क़रीब एक दशक के बाद भारत का कोई विदेश मंत्री पाकिस्तान के दौरे पर जा रहा है. विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएंगे. पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.

  2. इसराइल और हिज़्बुल्लाह संघर्ष: पाँच अक्तूबर को क्या-क्या हुआ?

    बेरूत के आसमान में मंडराते एक ड्रोन की ओर इशारा करता शख़्स
    इमेज कैप्शन, बेरूत के आसमान में मंडराते एक ड्रोन की ओर इशारा करता शख़्स
    • इसराइल की लेबनान में ज़मीनी कार्रवाई जारी है. आईडीएफ़ और हिज़्बुल्लाह के बीच दक्षिणी लेबनान की सीमा पर झड़प की ख़बरें हैं.
    • बेरुत में रातभर हवाई हमले करने के बाद इसराइल ने शनिवार दोपहर भी हमले जारी रखे. संयुक्त राष्ट्र ने इस बीच बताया है कि इसराइली बमबारी की वजह से लेबनान से दो लाख लोग सीरिया चले गए हैं.
    • लेबनान में इसराइली हमलों से हमास के दो शीर्ष कमांडरों की भी मौत हुई है. वहीं, इसराइल पर हिज़्बुल्लाह ने दर्जनों रॉकेट दागे हैं. इसराइली सेना ने बताया है कि हिज़्बुल्लाह ने आज 90 रॉकेट दागे हैं, जिनमें से अधिकांश को मार गिराया गया.
    • वहीं रिफ्यूजियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त फिलिपो ग्रैंडी आज बेरुत पहुंचे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि लेबनान भयानक शरणार्थी संकट का सामना कर रहा है.
    • उन्होंने लिखा, "इसराइल हवाई हमलों से लोग बेघर और बेसहारा हो गए हैं." लेबनानी प्रशासन के अनुसार 23 सितंबर से जारी इसराइली हवाई हमलों में अब तक 11 सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 12 लाख से अधिक लोगों को विस्थापित होना पड़ा है.
  3. ऑलराउंडर शिवम दुबे चोटिल, बांग्लादेश के साथ टी-20 सिरीज़ से बाहर

    शिवम दुबे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टी-20 मैचों की सिरीज़ से ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने बताया है कि बैक इंजरी होने की वजह से शिवम दुबे टी-20 सिरीज़ का हिस्सा नहीं होंगे.

    उनकी जगह टीम में तिलक वर्मा को शामिल किया गया है. रविवार यानी छह अक्टूबर से दोनों देशों के टीमें तीन मैचों की टी-20 सिरीज़ खेलेगी.

    इससे पहले टेस्ट मैचों की सिरीज़ भारत ने 2-0 से अपने नाम कर ली थी.

    टी-20 सिरीज़ के लिए भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं. उनके अलावा टीम में अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राण, मयंक यादव और तिलक वर्मा शामिल हैं.

  4. हिमाचल प्रदेश: संजौली मस्जिद मामले में ज़िला अदालत ने दिया ये आदेश

    वह मस्जिद जिसकों लेकर हुआ था विवाद

    इमेज स्रोत, SAURABHCHAUHAN/BBC

    इमेज कैप्शन, वह मस्जिद जिसकों लेकर हुआ था विवाद

    हिमाचल प्रदेश की संजौली मस्जिद से जुड़े मामले में शिमला ज़िला कोर्ट का आदेश आ गया है. वक्फ़ बोर्ड के वकील ने बीएस ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कोर्ट के आदेश की जानकारी दी है.

    बीएस ठाकुर ने कहा है, "जैसा कि मस्जिद कमेटी ने अंडरटेकिंग दी थी कि वह मस्जिद की ऊपर की तीन मंजिलों खुद तोड़ देंगे, उसके आदेश कोर्ट ने पास किए हैं कि इन तीन मंजिलों को वक्फ बोर्ड और मस्जिद कमेटी अपने खर्चे के पर खुद तोड़े."

    उन्होंने कहा है "बाकी बचे हुए हिस्से पर फैसला आने वाले समय में लिया जाएगा. कोर्ट में अगली सुनवाई 21 दिसंबर को होगी. कोर्ट ने ऊपर की तीन मंजिलों को तोड़ने के लिए दो महीने का समय दिया है."

    हिमाचल प्रदेश के शिमला के संजौली एरिया में एक मस्जिद के “अवैध हिस्से” को लेकर सितंबर में काफी तनाव बढ़ गया था. उस समय मस्जिद समिति ने नगर निगम के कमिशनर को पत्र सौंप कर कहा था कि वह मस्जिद के अतिरिक्त हिस्से को गिराने पर तैयार हैं.

  5. बीबीसी का स्पेशल पॉडकास्ट: इसराइल-हमास जंग का एक साल

    इसराइल-हमास जंग का एक साल

    जैसा कि आप जानते हैं साल भर से इसराइल हमास जंग जारी है. इस स्पेशल पॉडकास्ट में सुनिए इस जंग के शुरू होने से लेकर आज तक की कहानी...

    पॉडकास्ट को फ़ेसबुक पर सुनने के लिए यहां क्लिक करें. अगर आप इसे यूट्यूब पर सुनना चाहते हैं यहां क्लिक करें.

  6. संयुक्त राष्ट्र ने कहा- इसराइली हमलों के बीच लेबनान छोड़कर सीरिया गए दो लाख से अधिक लोग

    लेबनान से सीरिया जाते लोग

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, लेबनान से सीरिया जाते लोग

    इसराइल और हिज़्बुल्लाह के मध्य जारी जंग के बीच दो लाख से अधिक लोग लेबनान छोड़कर सीरिया चले गए हैं.

    संयुक्त राष्ट्र के अनुसार इसराइल के हवाई हमलों के कारण दो लाख से अधिक लोग लेबनान छोड़कर पड़ोसी देश सीरिया चले गए हैं.

    शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त फिलिपो ग्रांडी की ओर से जारी एक अपडेट में कहा गया है कि जाने वाले लोगों में लेबनान के नागरिक और लेबनान में रह रहे सीरिया के नागरिक भी शामिल हैं.

    लेबनान सरकार के आकड़ों में यह संख्या तीन लाख से अधिक बताई गई है.

    शुक्रवार को इसराइल ने हवाई हमलों में दोनों के बीच मौजूद मुख्य बॉर्डर क्रॉसिंग को निशाना बनाया था, जिससे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है.

    इसराइली सेना ने दावा किया था, “उसने मसना क्रॉसिंग के पास मौजूद हिज़्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया था.”

  7. हरियाणा विधानसभा चुनाव में 61 फ़ीसदी हुआ मतदान

    हरियाणा में संपन्न हुआ मतदान

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, हरियाणा में संपन्न हुआ मतदान

    हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 90 सीटों पर हो रहा मतदान समाप्त हो चुका है.

    हरियाणा विधानसभा चुनाव में करीब 61 प्रतिशत मतदान हुआ है.

    जम्मू कश्मीर और हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनावों के परिणाम 8 अक्टूबर को आएंगे.

    विधानसभा चुनाव को लेकर सुबह से ही प्रदेश में राजनीतिक हलचल मची हुई थी. कई नेताओं के बयान सामने आ रहे थे.

    बीजेपी नेता और अंबाला सीट से प्रत्याशी अनिल विज ने कहा था, "मैं सबसे वरिष्ठ हूं, अगर पार्टी मुझे चाहेगी तो अगली मुलाकात मुख्यमंत्री निवास पर होगी."

    कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ रही महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कहा था, “सब वोट करने ज़रूर जाएं. 10 साल पहले जब हुड्डा साहब मुख्यमंत्री थे तब खेल का स्तर बहुत अलग था. हरियाणा में जितने वर्ग हैं हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं.”

  8. यति नरसिंहानंद के मामले में हैदराबाद पुलिस कमिश्नर से मिले असदुद्दीन ओवैसी

    असदुद्दीन ओवैसी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

    डासना शिवशक्ति धाम के प्रमुख यति नरसिंहानंद के मोहम्मद साहब को लेकर दिए एक बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है.

    एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यति नरसिंहानंद के मामले को लेकर हैदराबाद के पुलिस कश्मिनर सीवी आनंद से मुलाकात की है.

    मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने कहा है, "आज एआईएमआईएम पार्टी के तरफ से हमारे विधायकों, एमएलसी और मैंने हैदराबाद की पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद से मुलाकात की."

    उन्होंने कहा है, “यति नरसिंहानंद जो गाजियाबाद स्थित डासना मंदिर के पुजारी हैं उन्होंने मोहम्मद साहब के बारे में गलत और अपमानजनक टिप्पणी की है.”

    ओवैसी ने कहा है, “यति नरसिंहानंद पहले भी हेट स्पीट के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं और जेल जा चुके हैं. उनकी जमानत की एक शर्त यह भी है कि वह दोबारा इस तरह की बकवास नहीं करेंगे.”

    उन्होंने कहा है, “हमने हैदराबाद पुलिस से मांग की है कि यति नरसिंहानंद की बेल को रद्द किया जाए. सिर्फ मामला दर्ज नहीं किया जाना चाहिए बल्कि उनको गिरफ्तार भी किया जाना चाहिए.”

    ओवैसी ने कहा है, “हम उम्मीद करते हैं कि तुरंत कार्रवाई की जाएगी. हमारी मांग पर कमिश्नर ने हैदराबाद साइबर पुलिस के सबसे वरिष्ठ अधिकारी को यह आदेश दिया है कि साइबर सेल में इस मामले को दर्ज किया जाए.”

  9. इसराइल का दावा- दक्षिणी लेबनान में मारे गए हिज़्बुल्लाह के दर्जनों लड़ाके

    दक्षिणी लेबनान में इसराइल के हमले के बाद उठता हुआ धुंआ

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, दक्षिणी लेबनान में इसराइल के हमले के बाद उठता हुआ धुंआ

    इसराइल ने कहा है कि वह दक्षिणी लेबनान में अपने जमीनी अभियान को जारी रखे हुए है, जिसमें जमीन के ऊपर और नीचे चरमपंथियों के बुनियादी ढांचे पर रेड की जा रही है.

    इसराइली सेना ने कहा है कि उसने हिज़्बुल्लाह के हथियारों के गुप्त भंडार को नष्ट किया है.

    इसराइली सेना ने कहा, "सीमा के पास अंडरग्राउंड लड़ाई में हिज़्बुल्लाह के आतंकियों की तरफ से प्रयोग में लाई जा रही टनल को भी नष्ट किया गया है."

    इसराइली डिफेंस फोर्सेज़ का कहना है कि हालिया रेड में हिज़्बुल्लाह के ‘दर्जनों’ लड़ाकों को मारने के लिए जमीनी सैनिकों और वायु सेना ने मिलकर काम किया है.

    इससे पहले हिज़्बुल्लाह ने भी कहा था कि उसके लड़ाके अदाईसेह क्षेत्र में इसराइली सैनिकों के साथ लड़ रहे हैं.

  10. हरियाणा चुनाव: मतदान के बाद क्या बोले बजरंग पूनिया

    बजरंग पूनिया

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया

    हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान जारी है. 90 सीटों पर हो रहे इस मतदान के आठ अक्तूबर को परिणाम आएंगे.

    विधानसभा चुनाव में मतदान करने के बाद कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा है, "हरियाणा के लोगों से यही अपील है कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें."

    उन्होंन कहा है, "जो दस साल से अत्याचार सह रहे हैं लोग उसके खिलाफ और हरियाणा में रोजगार की कमी हो रही है उसको देखते हुए कि 2005 से 2014 तक जो सरकार थी उसमें हर वर्ग का विकास हुआ था उसको ध्यान में रखते हुए मतदान करें.

    बजरंग पूनिया ने कहा है, "पिछले दस साल में हरियाणा की जो दशा और दिशा हुई है, चाहे वो खिलाड़ियों की है, किसानों की है और जवानों की है. जिस भी वर्ग ने आवाज उठाई उस पर लाठियां बरसाई गई हैं उन सब बातों को ध्यान में रखते हुए आप ज्यादा से ज्यादा मतदान करें."

  11. इंडिगो एयरलाइन का पूरा नेटवर्क पड़ा धीमा, ये सेवाएं होंगी प्रभावित

    इंडिगो एयरलाइन का नेटवर्क हुआ डाउन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इंडिगो एयरलाइन का नेटवर्क हुआ डाउन

    इंडिगो एयलाइन का पूरा नेटवर्क अस्थायी रूप से डाउन हो गया है. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर जानकारी दी है.

    इंडिगो ने कहा है, "अभी हमारा पूरा नेटवर्क अस्थायी रूप से डाउन हो गया है, जिससे वेबसाइट और बूकिंग प्रभावति हुई है. ग्राहकों को ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है और धीमी चेक इन के कारण एयरपोर्ट पर लंबी लाइन लग गई है."

    कंपनी ने कहा है, "लोगों की सहायता के लिए हमारी एयरपोर्ट की टीम उपलब्ध है. हम जल्द से जल्द स्थिति को सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं."

    इंडिगो ने कहा है, "आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है और इस दौरान आपकी समझ और धैर्य की हम सराहना करते हैं."

  12. पाकिस्तान दौरे के बारे में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

    एस जयशंकर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर

    भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान बताया था कि विदेश मंत्री जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाएंगे.

    अब पाकिस्तान यात्रा को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रतिक्रिया दी है.

    विदेश मंत्री ने कहा है, “हां मैं इस महीने के मध्य में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाऊंगा.”

    उन्होंने कहा कि सामान्यत: सरकारों के प्रमुखों की उच्च स्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री जाते हैं.

    विदेश मंत्री ने कहा है, “मुझे लगता है कि दोनों देशों की रिश्तों के कारण मीडिया की काफी रुचि होगी.”

    उन्होंने कहा है, “मेरी यह यात्रा बहुपक्षीय कार्यक्रम के लिए है. मैं वहां पर भारत-पाकिस्तान के संबंधों पर चर्चा करने नहीं जा रहा हूं. मैं वहां पर एससीओ का एक अच्छा सदस्य बनने के लिए जा रहा हूं.

    विदेश मंत्री ने कहा है, “लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि मैं एक विनम्र और सभ्य व्यक्ति हूं. इसलिए मैं उसी तरह से व्यवहार करूंगा.”

  13. हमास के एक प्रमुख नेता की इसराइली हमलों में परिवार के सदस्यों सहित हुई मौत

    लेबनान पर जारी हैं इसराइल के हमले

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, दक्षिणी लेबनान में इसराइल के हमले के बाद उठता हुआ धुंआ

    उत्तरी लेबनान के शहर त्रिपोली में हमास के सशस्त्र दल के एक नेता की मौत हुई है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने हमास से जुड़ी मीडिया के हवाले से इसकी जानकारी दी है.

    रिपोर्ट को मुताबिक फ़लस्तीनी शरणार्थी शिविर में हुए इसराइली हमले में सईद अताल्लाह की परिवार के तीन सदस्यों के साथ मौत हुई है.

    इसराइल की सेना ने अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

    हमास से जुड़े अख़बार 'फ़लस्तीन' की रिपोर्ट के अनुसार त्रिपोली शहर में मौजूद बेदावी शरणार्थी कैंप में हुए हमले में हमास के नेता की परिवार के तीन सदस्यों के साथ मौत हुई है.

    लेबनानी अख़बार 'अन नहार' का कहना है कि मारे गए लोगों में अईद अताल्लाह की पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं.

    हमास ने अभी तक मौत की पुष्टि नहीं की है. हालाँकि एक सहयोगी चरमपंथी गुट फ़लस्तीनी इस्लामिक जिहाद ने (पीआईजे) ने भी कहा है कि अताल्लाह की उनकी पत्नी और दो बेटियों के साथ मौत हो गई है.

  14. बिन्यामिन नेतन्याहू के अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करने के सवाल पर क्या बोले राष्ट्रपति बाइडन

    जो बाइडन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करने के सवाल पर प्रतिक्रिया दी है.

    राष्ट्रपति बाइडन ने कहा है, “वह इस बात को लेकर आश्वत नहीं है कि इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू अगले महीने होने वाले अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करने के लिए ग़ज़ा युद्धविराम समझौते को लेकर देरी कर रहे या नहीं.”

    शुक्रवार को व्हाइट हाउस में प्रेस ब्रिफिंग के दौरान राष्ट्रपति बाइडन से इस मुद्दे पर सवाल पूछा गया था. उन्होंने पत्रकारों से कहा था, इसराइल के प्रधानमंत्री चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं या नहीं, मुझे नहीं पता.

    राष्ट्रपति बाइडन ने कहा, "आज तक किसी भी प्रशासन ने इसराइल की इतनी मदद नहीं है जितनी मैंने की है और मुझे लगता है कि नेतन्याहू को यह बात याद रखनी चाहिए."

  15. ज़ाकिर नाइक के ‘एक्स’ हैंडल पर भारत में लगाई गई रोक

    जाकिर नाइक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जाकिर नाइक (फाइल फोटो)

    विवादित इस्लामिक उपदेशक और भारतीय क़ानून के तहत भगौड़े घोषित किए गए ज़ाकिर नाइक के एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर भारत में रोक लगा दी गई है.

    ज़ाकिर नाइक के एक्स हैंडल पर लिखा है कि क़ानूनी कार्रवाई करने की मांग के जवाब में ज़ाकिर नाइक के एक्स हैंडल पर भारत में रोक लगाई गई है.

    जाकिर नाइक का एक्स हैंडल

    इमेज स्रोत, X

    इमेज कैप्शन, ज़ाकिर नाइक के एक्स हैंडल को भारत में अब नहीं देखा जा सकेगा

    इससे पहले शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने भी ज़ाकिर नाइक की पाकिस्तान यात्रा पर टिप्पणी की थी.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था, "भारतीय क़ानून के अनुसार भगौड़े ज़ाकिर नाइक का पाकिस्तान में गले लगाकर उच्च स्तर पर स्वागत किया गया है. यह बहुत निराशाजनक है और निंदनीय है लेकिन यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है."

  16. हरियाणा चुनाव: मुख्यमंत्री बनने को लेकर क्या बोले पूर्व मंत्री अनिल विज

    अनिल विज

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बीजेपी नेता अनिल विज (फाइल फोटो)

    हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान जारी है. 90 सीटों पर हो रहे इस मतदान के आठ अक्तूबर को परिणाम आएंगे.

    बीजेपी नेता और अंबाला सीट से प्रत्याशी अनिल विज ने कहा है, “अंबाला की जनता चैन से रहना चाहती है. अंबाला की जनता दोबारा यहां पर गुंडागर्दी, दुकानों पर कब्जे़, मकानों पर कब्जे़ नहीं लाना चाहती है.”

    उन्होंने कहा है, “अंबाला की जनता शांति चाहती है और शांति का मतलब है कमल के फूल पर मोहर लगाना. सरकार बनेगी भारतीय जनता पार्टी की और मुख्यमंत्री बनेगा वो जिसको पार्टी चाहेगी.”

    अनिल विज ने कहा है, "मैं सबसे वरिष्ठ हूं, अगर पार्टी मुझे चाहेगी तो अगली मुलाकात मुख्यमंत्री निवास पर होगी."

    उन्होंने कहा है, “कुमारी सैलजा कांग्रेस में घुटन महसूस कर रही हैं. उनका वहां पर सम्मान नहीं हो रहा है.”

    वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है, “मतदाताओं से अपील है कि मतदान करें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.”

    उन्होंने कहा है, “जो सूचना मिल रही उसके अनुसार लोग बहुत जोश में हैं और मतदान अच्छा हो रहा है.”

  17. अमेरिका ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों को बनाया निशाना, सेबस्चियन अशर और मैक्स मैट्ज़ा, बीबीसी न्यूज़

    अमेरिकी युद्धपोत (सांकेतिक तस्वीर)

    इमेज स्रोत, DVIDS

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी युद्धपोत (सांकेतिक तस्वीर)

    अमेरिकी सेना ने कहा है कि उसने यमन में ईरान समर्थित हूती संगठन से जुड़े 15 ठिकानों पर मिसाइल हमला किया है.

    अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने बताया है कि उसने ‘आवाजाही की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए’ हवाई जहाज़ और युद्धपोतों से हमले किए हैं.

    राजधानी सना समेत यमन के मुख्य शहरों में कई धमाकों की आवाज़ें सुनी गई हैं.

    नवंबर से अब तक हूती विद्रोहियों ने रेड सी में तक़रीबन 100 जहाज़ों पर हमले किए हैं जिसमें दो जहाज़ डूबे भी हैं. विद्रोही समूह ने कहा कि ग़ज़ा में इसराइल की सैन्य कार्रवाई के जवाब में वो हमले कर रहा है.

    मध्य पूर्व में अमेरिका के सैन्य अभियान की निगरानी करने वाले सेंट्रल कमांड ने बताया कि हूती से जुड़े हथियार सिस्टम, उनके बेस और दूसरे ठिकानों को निशाना बनाया गया है.

    हूती समूह से जुड़े मीडिया ने कहा है कि यमन की राजधानी सना समेत दूसरे शहरों को निशाना बनाया गया है.

    सोमवार को हूती समूह ने कहा था कि उसने यमन में अमेरिका के बनाए एमक्यू-9 रीपर ड्रोन को गिरा दिया है. अमेरिकी सेना ने स्वीकार किया था कि उसने मानवरहित विमान को खो दिया है.

  18. हरियाणा चुनाव: मनु भाकर ने पहली बार वोट डालने के बाद क्या बताया

    मनु भाकर ने पहली बार मतदान किया है

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मनु भाकर ने पहली बार मतदान किया है

    हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान में ओलंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने वालीं निशानेबाज़ मनु भाकर ने भी वोट किया है.

    उन्होंने झज्जर ज़िले के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मतदान करना ज़िम्मेदारी है.

    मनु भाकर ने कहा, “इस देश का युवा होने के नाते हम सबकी ज़िम्मेदारी बनती है कि हम अपना वोट डालें और जो भी आपको इस देश के लिए उम्दा नेता लगता है उसके लिए वोट करना चाहिए. हमारे छोटे-छोटे क़दम ही ऊंचाइयों पर ले जाते हैं.”

    “हमारा प्रतिनिधि कौन होना चाहिए, वो हमें चुनना चाहिए. मुझे पहली बार वोट डालने का मौक़ा मिला तो मैं बहुत उत्साहित थी.”

  19. हरियाणा चुनाव: वोट डालने के बाद क्या बोलीं विनेश फोगाट, मनोहर लाल ने भी किया बड़ा दावा

    विनेश फोगाट ने राज्य के लोगों से वोट ज़रूर करने की अपील की है

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, विनेश फोगाट ने राज्य के लोगों से वोट ज़रूर करने की अपील की है

    हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार और महिला पहलवान विनेश फोगाट ने अपना वोट डालने के बाद चुनाव को लेकर कहा कि ये बहुत बड़ा उत्साह का दिन है.

    उन्होंने कहा, “सब वोट करने ज़रूर जाएं. 10 साल पहले जब हुड्डा साब मुख्यमंत्री थे तब खेल का स्तर बहुत अलग था. हरियाणा में जितने वर्ग हैं हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं.”

    वहीं, करनाल में अपना वोट डालने के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ‘हमें इस बार 50 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी.’

    उन्होंने कहा, “जनता के मन में क्या है ये सब जानते हैं. 8 तारीख़ को सब साफ़ हो जाएगा. 2014 के चुनाव परिणाम से बेहतर परिणाम इस बार आएगा और हम 50 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे.”

  20. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 का शुरू हुआ मतदान, ये उम्मीदवार हैं मैदान में

    मतदान कर्मी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, 1000 से अधिक उम्मीदवार हैं मैदान में, 8 अक्तूबर को आएंगे नतीजे

    हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान जारी है. एक चरण में हो रहे इस चुनाव के परिणाम 8 अक्तूबर को आएंगे.

    90 सीटों पर हो रहे इस मतदान में सत्तारूढ़ बीजेपी समेत कांग्रेस, आईएनएलडी, आम आदमी पार्टी और जेजेपी जैसे प्रमुख दलों के 1000 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं.

    बीजेपी लगातार 10 साल से राज्य की सत्ता पर काबिज़ है वहीं कांग्रेस को उम्मीद है कि वो इस बार चुनाव जीत जाएगी.

    इस चुनाव में अगर प्रमुख उम्मीदवारों की बात करें तो मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, लाडवा सीट से; पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, गढ़ी सांपला-किलोई सीट से और महिला पहलवान विनेश फोगाट जुलाना सीट से उम्मीदवार हैं.