You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

इसराइल: बंधकों की रिहाई को लेकर प्रदर्शन और हड़ताल

इसराइल के तेल अवीव और यरूशलम में लोगों ने बंधकों की रिहाई को लेकर प्रदर्शन किया है.

सारांश

  • इसराइल के तेल अवीव और यरूशलम में लोगों ने बंधकों की रिहाई को लेकर प्रदर्शन किया है. लोग सरकार से हमास से बात करने का आग्रह कर रहे हैं
  • मुसलमानों पर हो रहे हमलों को लेकर राहुल गांधी ने कहा- भाजपा सरकार से इन उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है
  • संयुक्त राष्ट्र संघ ग़ज़ा पट्टी में बच्चों को पोलियो वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए एक बड़ा अभियान चलाने जा रहा है
  • बीएचयू गैंगरेप मामले में अभियुक्तों को ज़मानत मिलने पर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा- भाजपा इस बारे में देश की बहन-बेटियों से कुछ कहना चाहेगी
  • रूस में हेलीकॉप्टर के क्रैश होने से 17 लोगों की हुई मौत, शनिवार को उड़ान भरने के बाद रडार से लापता हो गया था यह हेलीकॉप्टर

लाइव कवरेज

सौरभ यादव

  1. अब इस लाइव पेज को यहीं विराम देने का वक़्त आ गया है. चलते-चलते आपको आज की कुछ प्रमुख ख़बरों से रूबरू करा देते हैं.

    'मौत के कुंए' में रैप करने वाला वो भारतीय जिसने रैप की दुनिया के बड़े खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे. कौन है ये रैपर जिसे हनुमानकाइंड के नाम से भी जाना जाता है. जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी ख़बर.

    महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग ज़िले के राजकोट क़िले में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के मामले को लेकर रविवार को विपक्षी गठबंधन ने विरोध प्रदर्शन किया. शिवाजी प्रतिमा मामले में पीएम मोदी की माफ़ी स्वीकार करने से विपक्ष का इनकार. क्या बोले देवेंद्र फडणवीस? मामले की पूरी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान से क्यों लग रहे 'सांप्रदायिक हिंसा' भड़काने के आरोप? इस ख़बर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    असम विधानसभा में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के लिए मिली छूट को ख़त्म करने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के दिए गए बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. क्या बोले तेजस्वी यादव जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    तो अब सौरभ यादव को दीजिए इजाज़त. कल सुबह एक नए लाइव ब्लॉग के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.

  2. इसराइल: बंधकों की रिहाई को लेकर प्रदर्शन और हड़ताल

    इसराइल के तेल अवीव और यरूशलम में लोगों ने बंधकों की रिहाई को लेकर प्रदर्शन किया है. इस वक्त पूरे इसराइल में लोग सरकार से यह आग्रह कर रहे हैं कि ग़ज़ा में बंधक बनाए गए लोगों को वापस लाने के लिए वह हमास के साथ समझौता करे.

    हज़ारों लोग यरूशलम में प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए और नारे लगाते हुए सभी बंधकों की वापसी की मांग करने लगे.

    इस बीच तेल अवीव के मेयर रान हुलदाई ने नगरपालिका से आम हड़ताल में हिस्सा लेने को कहा है. मेयर ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि नगरपालिका कल होने वाली हड़ताल में हिस्सा लेगी.

    बंधकों के परिवार देशव्यापी हड़ताल का आह्वान कर रहे हैं ताकि इसराइली सरकार पर ग़ज़ा में बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई के लिए बातचीत करने का दबाव बनाया जा सके.

    द हॉस्टिज एंड मिसिंग फैमलिज फोरम ने लोगों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है ताकि बंधकों की रिहाई के समझौते के लिए तुरंत क्रियान्वन शुरू हो सके.

    समाचार एंजेसी रॉयटर्स के मुताबिक इसराइली ट्रेड यूनियन ने सोमवार को हड़ताल में शामिल होने की बात कही है.

    इसराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू से आग्रह किया है कि वह हमास के साथ युद्धविराम समझौते पर बात करें जिससे कि ग़ज़ा में बंधक बनाए गए लोगों को घर वापस लाया जा सके.

    उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है, “उन बंधक बनाए गए लोगों के लिए बहुत देर हो चुकी थी जिनकी निर्मम हत्या कर दी गई.” उन्होंने कहा है, “हमास की कैद में बचे रह गए बंधकों को घर वापस आना चाहिए.”

    हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जंग शुरू होने के बाद से अब तक ग़ज़ा में 40 हज़ार 738 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

    इससे पहले प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा था कि जब तक बंधकों की मौत के लिए ज़िम्मेदार लोगों को पकड़ा नहीं जाएगा इसराइल चैन से नहीं बैठेगा.

    इसराइल में बंधकों की रिहाई के लिए हो रहे प्रदर्शन को तस्वीरों में देखें:

  3. रूस में एक टूरिस्ट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के बाद 17 शव हुए बरामद

    रूस में शनिवार को लापता हुए हेलीकॉप्टर के मलबे को बरामद कर लिया गया है. इस हेलीकॉप्टर में 22 लोग सवार थे. अभी तक 17 लोगों के शव बरामद किए गए हैं.

    रूस के दूर पूर्वी इलाके में लापता हुए हेलीकॉप्टर के मलबे को बरामद किया गया है. हेलीकॉप्टर में सवार अधिकतर लोग पर्यटक थे.

    शनिवार को कमचत्का क्षेत्र में वाच्काज़ेत्स ज्वालामुखी के पास स्थित बेस से उड़ान भरने के बाद विमान लापता हो गया था. रविवार को अधिकारियों ने 17 शवों के पाए जाने की पुष्टि की है.

    यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए एक प्रसिद्ध क्षेत्र है. यह सक्रिय ज्वालामुखी के लिए जाना जाता है. हादसा किन कारणों से हुआ अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है.

    एमआई-8टी हेलीकॉप्टर शनिवार को रडार से गायब हो गया था. इस हेलीकॉप्टर में 19 पर्यटक और 3 चालक दल के सदस्य सवार थे.

  4. तस्वीरों में देखें: ग़ज़ा में पोलियो अभियान के लिए इसराइल और हमास के बीच युद्धविराम

    ग़ज़ा में पिछले 25 साल में पोलियो का पहला मामला सामने आने के बाद इसराइल ने मानवीय आधार पर हमलों को रोक दिया है. संयुक्त राष्ट्र की ओर से ग़ज़ा के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. तस्वीरों में देखें-

    6 लाख 40 हज़ार फलस्तीनी बच्चों को पिलाई जाएगी पोलिया की खुराक.

    ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि युद्ध की वजह से ग़ज़ा की स्वास्थ्य व्यवस्था बर्बाद हो गई है.

    ग़ज़ा में हज़ारों बच्चों को पोलियो की खुराक देने के लिए इसराइल और हमास के बीच युद्धविराम हुआ है

    ग़ज़ा में पिछले महीने 25 साल में पोलियो का पहला मामला सामने आया.

    ग़ज़ा में पोलियो का मामला सामने आने के बाद इसराइल ने मानवीय आधार पर हमले रोक दिए हैं.

  5. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को लेकर अब क्या बोले योगी आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को घेरा है.

    उन्होंने कहा है कि सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करने वाले आज नक़ाब पहनकर फिर से देश को गुमराह कर रहे हैं.

    योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जो लोग सामाजिक न्याय के लिए समर्पित महापुरुषों का अपमान करते थे, वो आज वोट के लिए उनकी आरती उतारते हुए दिखाई दे रहे हैं.

    उन्होंने कहा है कि यही समाजवादी पार्टी है, कौन नहीं जानता है इनके चेहरे को, यही कांग्रेस है जिसने देश के अंदर सर्वाधिक समय तक शासन किया. इनके कारनामों को कौन नहीं जानता.

    योगी आदित्यनाथ ने कहा है, “बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को सर्वाधिक अपमानित इन्हीं लोगों ने किया. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का अपमान इन्होंने किया. इन महापुरुषों को भारत रत्न ना मिलने पाए इसके लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया.”

    उन्होंने कहा है, “ऐसा लगता है जैसे भारत रत्न पर सिर्फ एक परिवार का एकाधिकार हो गया हो. उसी परिवार के सारे लोगों को मिलना चाहिए बाकी किसी और को नहीं मिलना चाहिए.”

    योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी जब भी इनको मौका मिला है इन्होंने देश की कीमत पर राजनीति की है.

    उन्होंने कहा, “यही अंतर है, ये लोग देश की कीमत पर राजनीति करते हैं, हम लोग देश के लिए राजनीति करते हैं.

  6. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न को लेकर क्या बोले अभिनेता ममूटी, इमरान क़ुरैशी, बीबीसी हिंदी के लिए

    मलयालम अभिनेता ममूटी ने जस्टिस हेमा कमिटी की रिपोर्ट को लेकर प्रतिक्रिया दी है. जस्टिम हेमा की रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण को लेकर खुलासे हुए हैं.

    मलयालम अभिनेता ममूटी ने कहा कि हाईकोर्ट को जो सही लगे वही उचित कदम उठाया जाना चाहिए. हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया है कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में “पावर सेंटर” जैसी कोई चीज़ है, जैसा कि जस्टिस हेमा समिति की रिपोर्ट में कहा गया है.

    इससे पहले मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता मोहनलाल ने भी कहा था कि मलयालम सिनेमा किसी पावर सेंटर जैसी चीज़ के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

    ममूटी ने कहा कि जस्टिस हेमा समिति की रिपोर्ट में दिए गए सुझावों का स्वागत है. दर्ज की गई शिकायतों को लेकर पुलिस की ओर से तेज़ी से जांच की जा रही है. ये रिपोर्ट हाईकोर्ट के सामने है. पुलिस को जांच करने दीजिए और हाईकोर्ट को सज़ा तय करने दीजिए.

    उन्होंंने कहा कि अगर जस्टिस हेमा कमिटी की रिपोर्ट में बताई गई सिफारिशों को लागू करने में कोई कानूनी चुनौती आ रही है तो फिल्म इंडस्ट्री के भविष्य को देखते हुए आवश्यक कानून लाया जा सकता है.

    ममूटी ने कहा कि उन्होंने अभी तक इस मामले में इसलिए टिप्पणी नहीं की थी क्योंकि वो मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की लीडरशिप की प्रतिक्रिया का इंतज़ार कर रहे थे. उन्होंने ये भी कहा कि समाज की तरह फिल्म इंडस्ट्री में भी अच्छाई और बुराई मौजूद है.

    जस्टिम हेमा कमिटी की रिपोर्ट के समर्थन में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज कलाकारों के सामने आने पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री माला पार्वती ने बीबीसी से कहा, “इन दिग्गजों को शक्तिशाली समूहों के गुस्से का सामना नहीं करना पड़ता. शायद इसलिए उन्हें इस बात का एहसास नहीं हुआ. अब जब इन दो दिग्गज कलाकारों ने समर्थन में बाते कहीं तो हम यह निश्चित रूप से कह सकते हैं कि चीज़ें अच्छे के लिए बदलने वाली हैं.”

  7. आरक्षण पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी और जेडीयू को लेकर क्या कहा

    पटना में आयोजित एक रैली में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) नेता तेजस्वी यादव ने आरक्षण को लेकर बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) और जेडीयू (जनता दल (यूनाइटेड)) को घेरा है.

    तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम लोगों ने तय किया था कि हम आरक्षण को बढ़ा दें क्योंकि जिसकी जितनी आबादी, जिसकी जितनी संख्या भारी, उसी हिसाब से उसे उसका उतना अधिकार और सम्मान मिलना चाहिए.

    तेजस्वी ने कहा है कि इतने में हमारे चाचा जी (नीतीश कुमार) पलट गए. हम लोग नौकरी दे रहे थे, मानदेय बढ़ा रहे थे, जाति आधारित जनगणना करवा रहे थे, आरक्षण बढ़वा रहे थे लेकिन वो पलट गए.

    उन्होंने कहा है कि जब हम लोगों ने जाति जनगणना करवाई तो भाजपा के लोग कोर्ट चले गए. कोर्ट जाकर जाति जनगणना को रुकवाना चाहते थे. हम लोग सुप्रीम कोर्ट जाकर जीत कर आए हैं.

    तेजस्वी ने कहा है कि यह बात हुई कि हमने जो आरक्षण बढ़ाया है उसे भाजपा के लोग खत्म कर देंगे. मुझे उसी वक्त यह बात समझ में आ गई थी. इसीलिए मैं इसे संविधान की नौंवी अनुसूची में डलवाना चाह रहा था. अगर यह नौंवी अनुसूची में डाल दिया जाता तो आपका आरक्षण बचा रहेगा, उसे कोई खतरा नहीं रहेगा. गरीब को उसका अधिकार मिलता रहता.

    उन्होंने कहा, "इसके लिए मैं मोदी जी से अपील करता रह गया, लेकिन मोदी जी ने एक बार भी ध्यान नहीं दिया और खत्म कर दिया." नीतीश कुमार के पलटने के बाद जब बीजेपी सत्ता में वापस आई तो बीजेपी वालों ने कोर्ट जाकर इस पर रोक लगवा दी.

  8. जम्मू कश्मीर: हुर्रियत को लेकर अब क्या बोलीं महबूबा मुफ़्ती

    चुनाव आयोग की ओर से हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है.

    चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद से ही जम्मू कश्मीर में राजनीतिक पारा बढ़ा हुआ है. इससे पहले जम्मू कश्मीर की पार्टी पीडीपी की प्रमुख और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया था.

    अब महबूबा मुफ़्ती ने जम्मू कश्मीर में अलगाववादी समूह हुर्रियत को लेकर बयान दिया है.

    उन्होंने कहा है कि पीडीपी का एजेंडा सुलह है. हमें एक दूसरे से सलाह-मशविरा और बातचीत करनी चाहिए. ये मुफ़्ती साहब का विज़न रहा है.

    महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि हुर्रियत कोई चीन या पाकिस्तान से आया समूह नहीं है. इनके साथ अटल बिहारी वाजपेयी के वक्त में लालकृष्ण आडवाणी ने बात की थी, उमर फारुख से बात हुई है और शब्बीर शाह से भी बात हुई. वो अछूत नहीं हैं.

    उन्होंने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को सुलझाने के लिए बातचीत और सुलह की प्रक्रिया ज़रूरी है. हम संविधान के तहत जम्मू-कश्मीर के मुद्दे का हल निकालना चाहते हैं. अगर हुर्रियत के लोग इसमें आना चाहते हैं और इसका हिस्सा बनना चाहते हैं, तो ये अच्छी बात है.

  9. मुसलमानों पर हो रहे हमलों को लेकर क्या बोले राहुल गांधी

    महाराष्ट्र के ईगतपुरी के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन में एक मुस्लिम बुज़ुर्ग के साथ हुई मारपीट और हरियाणा के चरखी दादरी में मुस्लिम युवक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या के मामले में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है.

    इन दो अलग अलग मामलों को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा को निशाने पर लिया है और कहा है, "भीड़ की शक्ल में छिपे हुए नफरती तत्व कानून के राज को चुनौती देते हुए खुलेआम हिंसा फैला रहे हैं."

    राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि नफ़रत को राजनीतिक हथियार बनाकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ने वाले देश भर में लगातार भय का राज स्थापित कर रहे हैं.

    राहुल गांधी ने कहा है, “भाजपा सरकार से इन उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है, इसीलिए उनमें ऐसा कर पाने का साहस पैदा हो गया है.”

    उन्होंने कहा है कि अल्पसंख्यकों, खास कर मुसलमानों पर लगातार हमले जारी हैं और सरकारी तंत्र मूक दर्शक बना देख रहा है. ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर कानून का इकबाल क़ायम किया जाना चाहिए.

    राहुल गांधी ने कहा है,” भारत की सांप्रदायिक एकता और भारतवासियों के अधिकारों पर किसी भी तरह का हमला संविधान पर हमला है जो हम बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे.”

    उन्होंने कहा है, “भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले- नफरत के खिलाफ भारत जोड़ने की इस ऐतिहासिक लड़ाई को हम हर हाल में जीतेंगे”

  10. ट्रेन में बीफ़ के शक में मुस्लिम बुज़ुर्ग को पीटे जाने का क्या है मामला?

    महाराष्ट्र के नासिक ज़िले में ईगतपुरी के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन में बीफ़ ले जाने के संदेह में एक मुस्लिम बुज़ुर्ग शख़्स के साथ उनके साथ बैठे मुसाफ़िरों ने मारपीट की है.

    इस कथित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद जीआरपी ने इसकी जांच शुरू कर दी है. जीआरपी ने इसकी पुष्टि की है.

  11. गुजरात में पहले बारिश और बाढ़ के बाद मुश्किल में ज़िंदगी

    गुजरात में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई ज़िलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.

    वडोदरा, मोरबी, जामनगर और पोरबंदर जैसे ज़िलों में हालात ख़राब हैं और बचाव अभियान लगातार जारी है.

    हालांकि कुछ इलाकों में पानी घट भी रहा है. वडोदरा उनमें से एक है लेकिन बचावकर्मी अभी भी मुस्तैद हैं.

    देखिए, बीबीसी संवाददाता तेजस वैद्य और रॉक्सी गागडेकर छारा की रिपोर्ट.

  12. पश्चिम बंगाल: नाबालिग़ से छेड़छाड़ मामले में सरकारी अस्पताल का लैब टेक्नीशियन गिरफ्तार, सलमान रावी, बीबीसी हिंदी संवाददाता

    पश्चिम बंगाल के हावड़ा के एक सरकारी अस्पताल के एक लैब टेक्नीशियन को गिरफ्तार किया गया है.

    लैब टेक्नीशियन पर एक नाबालिग़ के साथ 'सीटी स्कैन' के दौरान छेड़छाड़ करने और 'बलात्कार की कोशिश' करने का आरोप है.

    यह घटना शनिवार रात की बताई जा रही है जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया.

    परिजनों ने पुलिस को बताया है कि नाबालिग़ रोते हुए सीटी स्कैन लैब से बहार निकली, तो अभियुक्त ने उसे और परिवार वालों को धमकाते हुए पुलिस के पास न जाने की चेतावनी दी.

    इस घटना के सामने आने के बाद रविवार सुबह से ही अस्पताल में कई राजनीतिक दल के लोगों ने हंगामा किया और अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग की.

    इस बीच पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.

    अस्पताल के अधीक्षक नारायण चट्टोपाध्याय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अस्पताल ने सीटी स्कैन मशीन चलाने का काम किसी निजी कंपनी को ठेके पर दिया गया है.

    इससे पहले पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना में एक अन्य नाबालिग़ के साथ हुए यौन उत्पीड़न का विरोध कर रही भीड़ ने अभियुक्त के घर के सामने हंगामा किया था.

    पुलिस का कहना है कि भीड़ ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक स्थानीय नेता के घर पर भी हमला किया. इन नेता पर यह आरोप था कि वह मामले को रफ़ा-दफ़ा करने की कोशिश कर रहे हैं.

    स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले भी दाग़े गए हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है.

    पुलिस का दावा है कि हालात अब सामान्य हो रहे हैं. लेकिन स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि इलाक़े में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

  13. बीएचयू गैंगरेप मामले में अभियुक्तों को ज़मानत मिलने पर क्या बोले अखिलेश यादव

    उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आईआईटी बीएचयू में एक छात्रा से गैंगरेप के मामले में अभियुक्तों को ज़मानत दे दी है.

    गैंगरेप के अभियुक्तों को ज़मानत मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा. साथ ही उन्होंने कोर्ट में पैरवी को लचर बताया और उस पर भी सवाल उठाए.

    अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि भाजपा के आईटी सेल के पदाधिकारी के रूप में काम करने वाले बीएचयू गैंगरेप के तीन अभियुक्तों में से दो को ज़मानत मिलने की ख़बर निंदनीय भी है और चिंतनीय भी.

    उन्होंने कहा है कि सवाल ये है कि "दुष्कर्म करने वालों की कोर्ट में लचर पैरवी करने का दबाव किसका था."

    अखिलेश यादव ने लिखा कि "ये देश की बेटियों का मनोबल गिराने की शर्मनाक़ बात है, कि न केवल ये बलात्कारी बाहर आ गए बल्कि ऐसी भी ख़बरें हैं कि भाजपाई परम्परानुसार इनका फूल-मालाओं से स्वागत भी हुआ है."

    उन्होंने कहा है कि भाजपा इस बारे में देश की बहन-बेटियों से कुछ कहना चाहेगी?

    अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में देश की महिला एंकरों और पत्रकारों से भी सवाल किए हैं.

    उन्होंने लिखा, "आशा है सच्ची पत्रकारिता करने वाली सभी महिला एंकर इसके बारे में अपना एक शो ज़रूर करेंगी."

    उन्होंने तंज कसते हुए लिखा, "हम बीजेपी-संबद्ध उन तथाकथित ‘ईमानदार’ पत्रकारों से भी रस्म अदायगी के स्तर पर ही सही, उनके महिला होने के नाते इतनी उम्मीद तो कर सकते हैं कि वो बोलेंगीं नहीं, लेकिन इस ज़मानत को सही ठहराने के लिए कुतर्क करने वाले भाजपाई प्रवक्ताओं को कम से कम टोकेंगी तो, उन सबसे इससे ज़्यादा की उम्मीद रखना बेमानी है."

    अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा स्पष्ट करे कि क्या देश के ‘प्रधान संसदीय’ क्षेत्र में भाजपाई कार्यकर्ताओं को दुष्कर्म करने की विशेष छूट और स्वतंत्रता मिली हुई है?

  14. बंधकों के शव मिलने के बाद बोले नेतन्याहू, इसराइल चुप नहीं बैठेगा

    ग़ज़ा पट्टी में बंधक बनाए गए 6 लोगों के शव बरामद होने के घंटों बाद इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि यह वक्त इसराइल के लिए आराम का नहीं है.

    प्रधानमंत्री ने नेतन्याहू ने कहा है कि इसराइल तब तक चैन से नहीं बैठेगा जब तक की वह बंधकों की मौत के लिए ज़िम्मेदार लोगों को पकड़ नहीं लेता.

    हमास को संदेश देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा है कि "जो भी बंधकों की हत्या करता है. वह समझौता नहीं चाहता है."

    इससे पहले सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने पत्रकारों को बताया है कि शुरू के अनुमान के अनुसार हमारे पहुंचने के कुछ समय पहले ही बंधकों की मौत हुई है.

    बीते साल सात अक्टूबर को हमास ने इसराइल पर हमला किया था. इस दौरान क़रीब 1200 लोगों की मौत हुई थी और कई लोगों को हमास के लड़ाके बंधक बनाकर अपने साथ ग़ज़ा ले गए थे.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ हमास के वरिष्ठ नेता इज़्ज़त एल-रेशिक ने दावा किया है कि युद्धविराम के समझौते पर हस्ताक्षर करने से इनकार करने के कारण इन मौतों के लिए इसराइल ज़िम्मेदार है.

  15. वेस्ट बैंक में तीन इसराइली पुलिसकर्मियों की हुई मौत

    इसराइली प्रशासन का कहना है कि कब्जे़ वाले वेस्ट बैंक के हेब्रॉन शहर के पास पुलिसकर्मियों की गाड़ी पर हुए हमले में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है.

    हमले में मारे गए पुलिसकर्मियों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं.

    घटनास्थल पर बात करते हुए इसराइल पुलिस के कमिश्नर डेनियल लेवी ने कहा तीन पुलिसकर्मी यहूदिया और सामरिया जिले में तैनात थे. ये दोनों नाम बाइबिल के शब्द हैं.

    इसराइल इन नामों का प्रयोग वेस्ट बैंक के संदर्भ में करता है.

    दो पुलिसकर्मियों की तरकुमिया क्रॉसिंग के पास घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. तीसरे पुलिसकर्मी को हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया था जहां बाद में उसकी मौत हो गई.

    1967 में हुई मध्य पूर्व जंग के बाद से वेस्ट बैंक के कुछ हिस्से इसराइल के कब्जे़ में है. इस सप्ताह अपने कब्जे़ वाले वेस्ट बैंक में इसराइल एक बड़ा सैन्य अभियान चलाया है. इसको देखते हुए संयुक्त राष्ट्र ने तनाव को कम करने की मांग की है.

  16. बंधकों के परिवारों के संगठन ने कहा, छिपना बंद करें नेतन्याहू और ज़िम्मेदारी लें

    बंधक बनाए गए लोगोंं के परिजन इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू से नाराज़ हैं. वो मांग कर रहे हैं कि नेतन्याहू छिपना बंद करें और इसकी ज़िम्मेदारी लें.

    फोरम ने इसराइली प्रधानमंत्री से कहा है कि वे देश को संबोधित करें और बंधकों को छुड़वाने की ज़िम्मेदारी लें.

    एक बयान में फोरम ने कहा कि दक्षिणी ग़ज़ा में छह बंधकों की मौत इसराइल के हमास के साथ बंधकों की रिहाई पर समझौते की नाकामी का नतीजा है.

    पिछले कुछ समय के दौरान अलग-अलग कोशिशों में आठ बंधकों को बचाया गया था. वहीं पिछले साल नवंबर में हुए एक समझौते के तहत 105 बंधकों को रिहा किया गया था.

    वहीं इसराइल का कहना है कि सुरक्षा बलों ने हमास की ओर से बंधक बनाए गए छह लोगों के शवों को ग़ज़ा पट्टी से बरामद किया है.

    एक बयान में इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्स (आईडीएफ़) ने बताया है कि शनिवार को रफ़ा इलाक़े की एक अंडरग्राउंड सुरंग में इन शवों को पाया गया था.

    आईडीएफ़ के मुताबिक़ मृत बंधकों के नाम कार्मेल गैट, ईडन येरुशलमी, हर्श गोल्डबर्ग-पोलिन, अलेक्जेंडर लोबानोव, अल्मोग सरुसी और मास्टर सार्जेंट ओरी डैनिनो हैं.

    आईडीएफ़ के प्रवक्ता एडम डेनियल हंगारी ने एक बयान में कहा है, “बंधकों को हमास आतंकियों ने हमारे पहुंचने से पहले ही निर्दयता से मार दिया था.”

  17. नमस्कार

    अब तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    लेकिन अब से इस पेज के ज़रिए मैं यानी बीबीसी संवाददाता सौरभ यादव आपसे जुड़ा रहूंगा. इस लाइव पेज के ज़रिए आप दिन भर के ताज़ा अपडेट्स के साथ साथ विश्लेषणों के लिंक, और वीडियो देख और पढ़ सकेंगे.

    असम विधानसभा में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के लिए मिली छूट को ख़त्म करने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के दिए गए बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. पूरी ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करिए.

    महाराष्ट्र के नासिक ज़िले में ईगतपुरी के निकट एक एक्सप्रेस ट्रेन में बीफ़ ले जाने के संदेह में एक मुस्लिम बुज़ुर्ग शख़्स के साथ उनके साथ बैठे मुसाफ़िरों ने मारपीट की है. पूरे मामले के बारे में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    राजनीति और समाज पर परसाई की पकड़ इतनी गहरी थी कि आज उनके गुज़र जाने के बरसों बाद भी नए ज़माने में सोशल मीडिया पर उनके लिखे वाक्य हर तरफ़ नज़र आते हैं. इस हफ़्ते की विवेचना में पढ़िए हरिशंकर परसाई के बारे में.

    यूक्रेन ने रूस के ख़िलाफ़ सीमावर्ती इलाक़ों और राजधानी मॉस्को में बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले किए हैं. पूरी जानकारी के लिए इस लिंक क्लिक करें.

  18. इसराइली सुरक्षा बलों ने बरामद किए छह बंधकों के शव

    इसराइल ने कहा है कि उनके सुरक्षा बलों ने ग़ज़ा पट्टी से हमास के बनाए हुए छह बंधकों के शवों को बरामद किया है.

    एक बयान में इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्स (आईडीएफ़) ने बताया है कि शनिवार को रफ़ा इलाक़े की एक अंडरग्राउंड सुरंग में इन शवों को पाया गया था.

    आईडीएफ़ के मुताबिक़ मृत बंधकों के नाम कार्मेल गैट, ईडन येरुशलमी, हर्श गोल्डबर्ग-पोलिन, अलेक्जेंडर लोबानोव, अल्मोग सरुसी और मास्टर सार्जेंट ओरी डैनिनो हैं.

    आईडीएफ़ के प्रवक्ता एडम डेनियल हंगारी ने एक बयान में कहा है, “बंधकों को हमास आतंकियों ने हमारे पहुंचने से पहले ही निर्दयता से मार दिया था.”

    मृतक बंधकों में से एक गोल्डबर्ग पोलिन, एक अमेरिकी नागरिक हैं उनकी मौत पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि इससे वे हताश और क्रोधित हैं. इन सभी को सात अक्टूबर 2023 को ही हमास ने बंधक बनाया था.

  19. जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने दिया अपने पद से इस्तीफ़ा

    जनता दल यूनाइटेड के नेता और प्रवक्ता केसी त्यागी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. जेडीयू के मुताबिक़ केसी त्यागी ने निजी कारणों इस्तीफ़ा दिया है.

    उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री और अपनी पार्टी के प्रमुख नीतीश कुमार को अपना इस्तीफ़ा सौंपते हुए लिखा, "पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के अवसर पर भी मैंने संगठनात्मक ज़िम्मेदारियों से मुक्त करने का निवेदन किया था."

    उन्होंने लिखा, "आपने महसूस किया होगा कि पिछले कई महीनों से मैंने टीवी चैनलों पर चल रही बहस से खुद को दूर रखा है. आपसे अनुरोध है कि दूसरे कामों में व्यस्त होने के चलते मैं पार्टी के प्रवक्ता के पद के साथ न्याय नहीं कर पा रहा हूं."

    केसी त्यागी ने लिखा कि 'आप मुझे इस ज़िम्मेदारी (पार्टी प्रवक्ता) से मुक्त करने का कष्ट करें. बिहार सरकार की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगा.'

    वहीं जनता दल यूनाइटेड ने एक प्रेस विज्ञप्ति के ज़रिए यह बताया है कि राजीव रंजन प्रसाद को पार्टी का नया राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है.

  20. चरखी दादरी में लिंचिंग की घटना पर सामने आई मायावती की प्रतिक्रिया

    हरियाणा के चरखी दादरी में एक युवक की बीफ़ खाने के शक में पीट-पीट कर हत्या के मामले में यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है.

    एक एक्स पोस्ट में लिखा, “भीड़ हत्या/मॉब लिंचिंग का रोग ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है.”

    मायावती ने लिखा कि 'ताज़ा घटनाक्रम में हरियाणा के चरखी दादरी में गोमांस खाने के शक में एक ग़रीब युवक की पीट-पीट कर नृशंस हत्या मानवता को शर्मसार व क़ानून के राज की पोल खोलती है, यह अति-दुखद व निन्दनीय. सख़्त कार्रवाई ज़रूरी.'

    हरियाणा के चरखी दादरी में बीफ़ खाने के शक में पश्चिम बंगाल के एक युवक की पीट-पीटकर मार डालने का मामला सामने आया है. इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री का बयान भी सामने आया था.

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "इस मामले में मॉब लिंचिंग जैसी बातें कहना सही नहीं है, क्योंकि गौरक्षा के लिए विधानसभा में सख्त कानून बनाया गया है और इस पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता."

    उन्होंने कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए और ये घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं"

    वहीं समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ चरखी दादरी पुलिस ने बधरा गांव में एक प्रवासी की हत्या के मामले में 2 नाबालिग़ समेत 7 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है.

    मृतक की पहचान साबिर मलिक के रूप में हुई है.

    गिरफ़्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान अभिषेक, रविंदर, मोहित, कमलजीत और साहिल के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक़ इस मामले में आगे की जांच जारी है.

    डिप्टी एसपी धीरज कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अभियुक्तों को रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है."