भारत के अगले साल जी-7 में हिस्सा लेने पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो क्या बोले

अगले साल जी-7 शिखर सम्मेलन की मेज़बानी कनाडा को करनी है.

सारांश

  • शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने कहा कि लोकसभा स्पीकर की लड़ाई बहुत महत्वपूर्ण लड़ाई है
  • दिल्ली जल संकट को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा
  • इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने राष्ट्रपति पुतिन की जंग रोकने वाली योजना को प्रोपेगेंडा बताया
  • टी20 वर्ल्ड कप के 35वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराया
  • उत्तराखंड के बद्रीनाथ नेशनल हाईवे से अलकनंदा नदी में ट्रैवलर गाड़ी गिरने से 14 पर्यटकों की मौत हो गई है. वहीं 12 लोग घायल हुए हैं.

लाइव कवरेज

अरशद मिसाल और प्रवीण

  1. भारत के अगले साल जी-7 में हिस्सा लेने पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो क्या बोले

    कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो

    क्या भारत अगले साल कनाडा में होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेगा?

    कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस सवाल के जवाब को टाल दिया. अगले साल जी-7 शिखर सम्मेलन की मेज़बानी कनाडा को करनी है.

    जस्टिन ट्रूडो से सवाल किया गया कि क्या वो नरेंद्र मोदी को अगले साल कनाडा जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए बुलाएंगे.

    ट्रूडो का बयान तब आया है जब एक दिन पहले इटली में समाप्त हुए जी-7 शिखर सम्मेलन में उनकी मुलाकात पीएम मोदी से हुई.

    बीते साल ट्रूडो ने कनाडा की संसद में भारत पर ख़ालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर हत्या का आरोप लगाया था.

    भारत हालांकि कनाडा की ओर से लगाए गए इन आरोपों को खारिज करता रहा है लेकिन दोनों देशों के संबंधों में तनाव बरक़रार है.

    ट्रूडो ने कहा, "कनाडा अगले साल जी-7 के आयोजन को लेकर उत्साहित है. लेकिन अभी जी-7 की अध्यक्षता इटली के पास है."

    "इस साल के बाकी बचे हुए समय में मैं इन मुद्दों पर प्रधानमंत्री मेलोनी और बाकी सहयोगियों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं."

    ट्रूडो ने कहा, "कुछ मुद्दों के बारे में हमने बात की है. बाकी मुद्दों के बारे में भी हम बात करेंगे और बहुत कुछ तब तय होगा जब अगले साल हमारे पास जी-7 की अध्यक्षता होगी."

    नरेंद्र मोदी के तीसरे बार पीएम बनने पर ट्रूडो ने बधाई देते हुए कहा था कि वो भारत के साथ मिलकर काम करने की दिशा में देख रहे हैं.

    इस साल जी-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन 13 से 15 जून के बीच इटली में हुआ है. भारत जी-7 का सदस्य नहीं है. लेकिन इटली की पीएम मेलोनी ने पीएम मोदी को जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने का न्योता दिया था.

    पिछले साल जी-7 की अध्यक्षता जापान के पास थी और तब भी भारत को इसमें शामिल होने का निमंत्रण मिला था. भारत 2019 में भी जी-7 शिखर सम्मेलन का हिस्सा बन चुका है.

    भारत को 2020 में अमेरिका ने भी जी-7 सम्मेलन में शामिल होने का न्योता दिया था. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से उस सम्मेलन को रद्द कर दिया गया था.

    कनाडा, फ़्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका जी-7 के स्थायी सदस्य हैं.

  2. यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने बताई रूस के साथ शांति वार्ता की ये शर्त

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि अगर रूस यूक्रेन के अधिकार क्षेत्र से पीछे हट जाता है तो वह कल ही शांति वार्ता के लिए तैयार हैं.

    स्विट्जरलैंड में यूक्रेन की ओर से आयोजित सम्मेलन शांति सम्मेलन के अंत में ज़ेलेंस्की ने कहा, "पुतिन युद्ध खत्म नहीं करेंगे और उन्हें रोकना होगा, चाहे वो सैन्य अभियान से मुमकिन हो या फिर कूटनीतिक तरीके से."

    इससे पहले यूक्रेन युद्ध ख़त्म करने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शर्तों को इटली और जर्मनी ने ख़ारिज कर दिया है.

    पुतिन ने यूक्रेन में युद्ध रोकने के लिए दो शर्तें रखी थीं. पहली, यूक्रेन को दोनेत्स्क, लुहांस्क, खे़रसोन और ज़ापोरज़िया से अपने सैनिक हटाने होंगे. दूसरी, यूक्रेन नेटो में शामिल नहीं होगा.

    इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शांति योजना को प्रोपेगेंडा करार दिया है. वहीं जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ शॉल्त्स ने कहा कि ये एक 'तानाशाह की शांति' है.

  3. ईवीएम विवाद पर चुनाव आयोग ने दी सफ़ाई, कहा- अख़बार ने दी 'आधारहीन ख़बर'

    मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा क्षेत्र की रिटर्निंग अफ़सर वंदना सूर्यवंशी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा क्षेत्र की रिटर्निंग अफ़सर वंदना सूर्यवंशी

    मुंबई में मतगणना केंद्र के ईवीएम के साथ उम्मीदवार के रिश्तेदार का फ़ोन जुड़े होने को लेकर मीडिया में आई ख़बरों को चुनाव अधिकारी ने खारिज किया है.

    मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा क्षेत्र की रिटर्निंग अफ़सर वंदना सूर्यवंशी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "ईवीएम एक स्टैंडअलोन डिवाइस है, इसमें वायर या वायरलेस कनेक्शन की कोई सुविधा नहीं होती है. जो ख़बर शेयर की जा रही है वो ग़लत है, आधारहीन है."

    "सच ये है कि इसी अख़बार के एक रिपोर्टर को मैंने कल बताया था कि मोबाइल फ़ोन से कुछ नहीं होता है. मतगणना सेक्शन में रिज़ल्ट बटन दबाने के बाद ही नतीजा डिस्प्ले होता है. मतदान के बाद जिस दिन ईवीएम सील होता है उस दिन पोलिंग एजेंट साथ होते हैं और जिस दिन मतगणना होती है उस दिन काउंटिंग एजेंट होते हैं."

    उन्होंने कहा कि इस मामले में अख़बार को नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग के सभी नियमों के तहत ही मतगणना का काम संपन्न हुआ है. ग़लत ख़बर के लिए हमने उस अख़बार को सेक्शन 499 और 505 के तहत नोटिस जारी किया है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले कांग्रेस और कुछ अन्य पार्टियों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस ख़बर को शेयर किया था और चुनाव आयोग से सवाल किया था.

    राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने मीडिया रिपोर्ट को शेयर करते हुए चुनाव आयोग पर सवाल उठाए.

    इस मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में एनडीए के कैंडिडेट रवींद्र वायकर के रिश्तेदार का मोबाइल फ़ोन ईवीएम से जुड़ा था. एनडीए के इस कैंडिडेट की जीत सिर्फ़ 48 वोट से हुई है.

  4. नीट-यूजी परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान बोले- 'एनटीए में सुधार की ज़रूरत है'

    धमेंद्र प्रधान (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, धमेंद्र प्रधान (फाइल फोटो)

    मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की भूमिका को लेकर छिड़ी बहस पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रतिक्रिया दी है.

    धमेंद्र प्रधान ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "नीट की परीक्षा के संबंध में दो प्रकार के अव्यवस्था के विषय सामने आए हैं. पहले जानकारी आई थी कि कुछ छात्रों में कम समय मिलने के कारण गुस्सा था, उनको वैकल्पिक ग्रेस मार्क्स दिए गए थे."

    "सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सरकार ने इसे रद्द कर दिया है. सरकार ने 1563 बच्चों के फिर से परीक्षा का आदेश दे दिया है. यह सुप्रीम कोर्ट के सुझाव पर यह हुआ."

    धमेंद्र प्रधान ने कहा, "दो जगह पर गड़बड़ी का पता चला है. मैं छात्रों को भरोसा दिलाता हूं उसको सरकार ने गंभीरता ले लिया है. हम सभी विषयों को निर्णायक स्थिति तक ले जाएंगे."

    "उसमें एनटीए के कितने भी बड़े अधिकारी हों उनको बख्शा नहीं जाएगा. एनटीए में बहुत सुधार की जरूरत है. सरकार उसके ऊपर भी काम कर रही है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    नीट-यूजी की परीक्षा का आयोजन करवाने वाली एनटीए परीक्षा के रिजल्ट घोषित होने के बाद से निशाने पर हैं.

    नीट-यूजी की परीक्षा के रिजल्ट को लेकर विपक्षी दलों से लेकर स्टूडेंट्स तक एनटीए पर परीक्षा का आयोजन सही से नहीं करवा पाने के आरोप लगा रहे हैं.

    इसे लेकर देश के कई हिस्सों में छात्रों के विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिले हैं.

  5. प्रिंस जॉर्ज, प्रिंसेस शार्लोट और प्रिंस लुई ने पिता को दी फादर्स डे की शुभकामनाएं

    प्रिंस विलियम अपने तीनों बच्चों के साथ

    इमेज स्रोत, @KensingtonRoyal

    इमेज कैप्शन, प्रिंस विलियम अपने तीनों बच्चों के साथ

    ब्रितानी राजपरिवार के सदस्य प्रिंस जॉर्ज, प्रिंसेस शार्लोट और प्रिंस लुई ने फादर्स-डे के मौक़े पर अपना पहला सोशल मीडिया पोस्ट कर अपने पिता को शुभकामनाएं दी हैं.

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना पहला पोस्ट करते हुए प्रिंस जॉर्ज, प्रिंसेस शार्लोट और प्रिंस लुई ने लिखा, "वी लव यू, पापा, हैप्पी फादर्स डे."

    इसके साथ उन्होंने अपने नाम के पहला अक्षर लिखा- जी, सी और एल.

    इस पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की गई है जिसमें समंदर के पास प्रिंस विलियम अपने तीनों बच्चों के साथ नज़र आ रहे हैं.

    केनसिंगटन पैलेस ने कहा है कि ये तस्वीर पिछले महीने की है और नॉरफ़ोक कोस्ट पर ली गई थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  6. दिल्ली में पानी के संकट से जूझती जनता और गर्म होती राजनीति

    वीडियो कैप्शन, दिल्ली में पानी के संकट से जूझती जनता और गर्म होती राजनीति

    दिल्ली के कई इलाकों में गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी का संकट भी खड़ा हो गया. कई इलाक़ों में लोग सुबह से ही डिब्बे और पाइप लेकर पानी के टैंकरों का इंतज़ार करते दिखते हैं.

    जैसे ही कोई टैंकर उनके पास पहुंचता है तो उससे पानी भरने के लिए होड़ शुरू हो जाती है.

    इस बीच दिल्ली के इस जल संकट पर राजनीति भी खूब गर्मा रही है.

    बीबीसी संवाददाता सेराज अली दिल्ली की चाणक्यपुरी के पास स्थित झुग्गी बस्ती पहुंचे और वहां पानी के संकट का सामना कर रहे लोगों के हालात समझने की कोशिश की. देखिए यह रिपोर्ट.

  7. यूरो कप के मैच से पहले हैम्बर्ग पुलिस ने एक शख्स पर गोली क्यों चलाई?

    हैम्बर्ग पुलिस ने यूरो कप के मैच से पहले एक अभियान चलाया है

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, हैम्बर्ग पुलिस ने यूरो कप के मैच से पहले एक अभियान चलाया है

    जर्मनी के हैम्बर्ग से आ रही ख़बरों के अनुसार यहां पुलिस ने कुल्हाड़ी से पुलिसवालों को मारने की धमकी देने वाले एक शख्स पर गोली चलाई है.

    हैम्बर्ग पुलिस का कहना है एक बड़े अभियान के तहत कुल्हाड़ी से हमला करने की धमकी देने वाले शख्स को गोली मारी गई और वह गंभीर रूप से घायल हुआ है.

    इस शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

    हैम्बर्ग पुलिस ने यह अभियान यूरो कप के नीदरलैंड्स और पौलेंड के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले चलाया है.

    पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि यह शख्स लगातार कुल्हाड़ी से पुलिस अधिकारियों पर हमला करने की धमकी दे रहा था.

    जहां पर यह घटना हुई है वहां से मैदान क़रीब 8 किलोमीटर की दूरी पर है.

    मैच के दौरान नीदरलैंड्स और पौलेंड के करीब 30-30 हज़ार फैन्स मैदान में पहुंच सकते हैं.

  8. कुवैत हादसा: मारे गए लोगों के घर परिवार का हाल

    वीडियो कैप्शन, कुवैत में लगी आग में मारे गए लोगों के घर परिवार का हाल

    कुवैत में एक बहुमंज़िला इमारत में आग लगने से 45 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं.

    इस हादसे के बाद से इन भारतीयों के घरों में मातम पसरा है.

    केरल के कोल्लम में रहने वाले दो भारतीयों के घर का हाल देखिए इस रिपोर्ट में.

    रिपोर्टः इमरान क़ुरैशी

    शूटः सीवी लेनिन

    एडिटिंगः देवाशीष

  9. ग़ज़ा में जारी सैन्य अभियान पर रोक लगाने को लेकर इसराइल ने क्या कदम उठाया?

    इसराइल पर ग़ज़ा में मदद के लिए रास्ते खोलने का दबाव है

    इमेज स्रोत, Anadolu

    इमेज कैप्शन, इसराइल पर ग़ज़ा में मदद के लिए रास्ते खोलने का दबाव है

    इसराइली सेना का कहना है कि वो ग़ज़ा में अपने सैन्य अभियान पर रोज़ाना 'सीमित' विराम लगाएगी.

    इसराइली सेना ने दावा किया है कि यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि उत्तरी ग़ज़ा में एक रास्ते से ज्यादा मानवीय मदद पहुंच पाए.

    हालांकि इसराइली सेना ने साफ कर दिया है कि फिलहाल संघर्षविराम लागू नहीं किया जा रहा है और रफ़ाह में उसका अभियान जारी रहेगा.

    सैन्य अभियान पर विराम शनिवार से शुरू हुआ है. यह विराम प्रतिदिन स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे से रात 7 बजे तक जारी रहेगा.

    सैन्य अभियान पर लागू किए गए विराम का असर केरेम शलोम क्रासिंग पर ग़ज़ा की इसराइल के साथ लगने वाले एक सीमा पर दिखेगा.

    सहायता मुहैया करवाने वाले एजेंसी एक्शन ऐड ने बीबीसी से कहा कि इस विराम से कोई साफ तस्वीर नज़र नहीं आ रही है.

    ग़ज़ा में लगातार बिगड़ते हुए हालात के चलते अमेरिका समेत इसराइल के सहयोगी देश भी उस पर दबाव बना रहे हैं.

    अभी तक इसराइल और हमास के बीच संघर्षविराम को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई है.

    सात अक्टूबर के बाद से ग़ज़ा में इसराइल के हमलों से 37 हज़ार से ज्यादा फ़लस्तीनियों की जान जा चुकी है.

    हमास के लड़ाकों ने सात अक्टूबर को इसराइल की सीमा में घुसकर हमला किया था जिसमें 1200 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 251 लोगों को बंधक बनाया गया था.

  10. स्मृति मंधाना ने वनडे क्रिकेट में छठा शतक जड़ा, भारत ने 50 ओवर में बनाए 265 रन

    स्मृति मंधाना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, स्मृति मंधाना

    भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने वनडे क्रिकेट में छठा शतक लगाया है. स्मृति मंधाना ने यह शतक दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ रविवार को बेंगलुरु में खेले जा रहे तीन मैचों की सिरीज़ के पहले मैच में लगाया.

    इस मुक़ाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फै़सला किया. स्मृति मंधाना ने 116 गेंद पर अपना छठा वनडे शतक पूरा किया. यह भारत की ज़मीन पर स्मृति मंधाना का पहला शतक है.

    स्मृति मंधाना ने 127 गेंद में 117 रन की पारी खेली. स्मृति की पारी में 12 चौके और एक छक्के शामिल रहे.

    दीप्ति शर्मा ने 37 और पूजा ने 31 रन की पारी खेली. भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुक़सान पर 265 का स्कोर खड़ा किया है.

    दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 50 ओवर में 266 रन बनाने की चुनौती है.

  11. मध्यप्रदेश में शराब बनाने वाली नामी फैक्टरी पर छापा, 58 बाल मज़दूर मुक्त कराए गए, शुरैह नियाज़ी, बीबीसी हिंदी के लिये, भोपाल से

    फैक्ट्री में काम करने की वजह से बच्चों के हाथों को नुकसान पहुंचा है

    इमेज स्रोत, Syed Niyazi

    इमेज कैप्शन, फैक्ट्री में काम करने की वजह से बच्चों के हाथों को नुकसान पहुंचा है

    मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगे रायसेन ज़िले में राज्य के सबसे बड़े शराब ग्रुप सोम डिस्टलरीज़ के परिसर में छापेमारी हुई है.

    छापेमारी के दौरान 58 बाल मज़दूरों को फैक्ट्री में शराब बनाते हुये पाया गया था. इन सभी 58 बाल मज़दूरों को छुड़ा लिया गया है.

    मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.

    यह छापेमारी राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने एसोसिएशन फॉर वालंटरी एक्शन जिसे बचपन बचाओ आंदोलनके नाम से जाना जाता है, के साथ मिलकर की थी.

    एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो की अगुआई में मारे गये इस छापे में 19 लड़कियों और 39 लड़कों को काम करते हुये पाया गया था. मुक्त कराए गए बच्चों को सुरक्षित जगह भेज दिया गया है.

    ख़तरनाक रसायनों और अल्कोहल के संपर्क में आने से इन बच्चों के हाथ और शरीर के अन्य हिस्से जले हुए पाये गये हैं. इन बच्चों को स्कूल बस से डिस्टिलरी पहुंचाया जाता था जहां इनसे मामूली तनख्वाह पर रोज़ाना 12-14 घंटे काम कराया जाता था.

  12. दिल्ली में जल संकट पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने

    बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और आप नेता आतिशी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और आप नेता आतिशी

    देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच पैदा हुए जल संकट को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

    बीजेपी का दावा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार घरों तक पानी नहीं पहुंचा पा रही है.

    आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के नेता दिल्ली के लोगों से नफरत करने लगे हैं.

    आतिशी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "अगर बीजेपी को मुझे, अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को गाली देकर संतुष्टि मिलती है तो बहुत अच्छी बात है."

    "हमें पता है भारतीय जनता पार्टी हम से नफ़रत करती है. लेकिन वो हम से नफ़रत करते हुए दिल्ली के लोगों से भी नफ़रत करने लगे हैं. आखिरकार हरियाणा में बीजेपी की सरकार है. एक बार वो (बीजेपी) हरियाणा सरकार से बात करे तो वो पानी जरूर छोड़ देंगे. यह समय दिल्ली के लोगों के लिए मिलकर काम करने का है."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    वहीं दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "यह संकट कोई आज का तो है नहीं. आतिशी जी झूठ बोल रही हैं. इनकी काम करने की नीति नहीं है. इनकी नीति लूटने की है, उसके कारण इन्हें सजा मिल रही है."

    "जो सरकार जनता को पानी ना दे सके वो सरकार निकम्मी है. पानी जरूरत से ज्यादा दिया जा रहा है. लेकिन क्या आपके पास पानी पहुंचाने की व्यवस्था है. 10 साल में पानी पहुंचाने की व्यवस्था को ठीक किया गया?"

    मनोज तिवारी ने आरोप लगाया, "पानी टैंकर माफिया को बेचा जा रहा है. दो हजार रुपये में टैंकर आपकी कॉलोनी में पानी लेकर आ जाएगा."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    बीते कुछ दिनों से दिल्ली के कई इलाकों में पानी की भारी कमी दिखी जा रही है. आम आदमी पार्टी लगातार आरोप लगा रही है कि दिल्ली को अपने हिस्से का पानी नहीं मिल रहा है.

  13. पटना: बाढ़ इलाके के पास गंगा नदी में नाव पलटी, 6 लोग लापता

    पटना के पास बाढ़ इलाके में गंगा नदी में एक नाव पलट गई

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पटना के पास बाढ़ इलाके में गंगा नदी में एक नाव पलट गई

    पटना के पास बाढ़ इलाके में गंगा नदी में एक नाव पलट गई है. नाव में 17 लोग सवार थे, जिनमें से 11 लोग सुरक्षित हैं, जबकि 6 लोग लापता हैं.

    बढ़ के एसडीएम शुभम कुमार ने इस बात की जानकारी दी.

    शुभम कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "यह हादसा नाव पलटने की वजह से हुआ है. अभी तक जो कंफर्म हुआ है उसके मुताबिक़ नाव में 17 लोग थे."

    "11 लोग बाहर निकल गए हैं. 6 लोग लापता हैं. एसडीआरएफ़ की टीम बचाव अभियान के लिए निकल चुकी है. उम्मीद है कि हम बाकी लोगों को बचाने में कामयाब हो जाएंगे."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    शुभम कुमार ने कहा, "अभी तक हमारे पास 6 लोगों के लापता होने की जानकारी है. जब बचाव अभियान पूरा हो जाएगा तो हम मामले के बारे में पूरी जानकारी मुहैया करवा पाएंगे."

  14. जेडीयू नेता केसी त्यागी बोले- 'स्पीकर पद पर पहला हक़ बीजेपी का है'

    केसी त्यागी (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, केसी त्यागी (फाइल फोटो)

    जेडीयू नेता केसी त्यागी का कहना है कि स्पीकर के पद पर पहला अधिकार बीजेपी का है.

    केसी त्यागी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "स्पीकर का पद सदन का सबसे महत्वपूर्ण पद है. इस पर पहला हक़ सत्ताधारी दल का होता है."

    "स्पीकर पद को लेकर इंडिया गठबंधन की मांग आपत्तिजनक है. इस पद पर भारतीय जनता पद या एनडीए का पहला हक है. हमारी पार्टी का मानना है कि बीजेपी गठबंधन की बड़ी पार्टी है और इसका अधिकार पहला है."

    केसी त्यागी ने कहा, "हम 35 साल से एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं. हमारी पार्टी को तोड़ने जैसा प्रयास एक बार भी नहीं हुआ है. टीडीपी और जेडीयू की भूमिका निर्णायक है. हम गठबंधन को तोड़ने का प्रयास नहीं करेंगे."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के नेता लगातार अपील कर रहे हैं कि स्पीकर पद पर टीडीपी और जेडीयू को दावा पेश करना चाहिए.

    विपक्षी दलों का मानना है कि स्पीकर पद बीजेपी के पास जाता है तो वो उस पद का फायदा उठाकर विपक्षी दलों के सांसद तोड़ सकती है.

  15. राहुल गांधी ने ईवीएम को 'ब्लैक बॉक्स' क्यों कहा?

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी (फ़ाइल फोटो)

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि ईवीएम "ब्लैक बॉक्स" है. राहुल गांधी ने कहा है कि ईवीएम की जांच करने की किसी को इजाज़त नहीं है.

    उन्होंने कहा कि भारतीय चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं जताई जा रही हैं.

    राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक मीडिया रिपोर्ट को टैग करते हुए लिखा," जब संस्थाओं में जवाबदेही का अभाव होता है तो लोकतंत्र दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी की ओर झुक जाता है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने एलन मस्क के पोस्ट को भी टैग किया है जिसमें उन्होंने ईवीएम को हटाने का सुझाव दिया है.

  16. लोकसभा स्पीकर के चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना ने क्या कहा?

    संजय राउत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, संजय राउत (फ़ाइल फोटो)

    शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने कहा, "लोकसभा स्पीकर की लड़ाई बहुत महत्वपूर्ण लड़ाई है."

    रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "अब 2019 और 2014 वाली स्थिति संसद में नहीं है. राहुल गांधी बोलते हैं कि हम चाहे तो सरकार कभी भी गिरा सकते हैं. इसका मतलब आप समझ जाइये. प्रधानमंत्री ने जो सरकार बनाई है वह स्टेबल नहीं है. कुछ भी हो सकता है."

    उन्होंने कहा,'' हमने सुना है कि चंद्रबाबू नायडू ने लोकसभा के स्पीकर पद की मांग की है. ये ठीक बात है चंद्रबाबू की. अगर लोकसभा स्पीकर पद पर एनडीए का कोई नहीं बैठा तो सबसे पहले नरेंद्र मोदी और अमित शाह तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) और नीतीश कुमार की पार्टी को तोड़ देंगे. उनका ये काम है कि जिसका नमक खाते हैं उनको ही खत्म करते हैं."

    उन्होंने कहा,"अगर चंद्र बाबू नायडू को ये पद नहीं मिलता और वो अपना उम्मीदवार खड़ा करते हैं तो हम सब मिलकर इंडिया गठबंधन में बात करेंगे और कोशिश करेंगे पूरा इंडिया गठबंधन चंद्रबाबू के पीछे खड़ा रहे."

    आरएसएस और बीजेपी के सवाल पर उन्होंने कहा,"भाजपा ने दस साल तक देश का जो नुकसान किया है उसमें आरएसएस भी जिम्मेदार है. अगर अब ये चूक सही करना चाहते हैं तो अच्छी बात है."

  17. दिल्ली जल संकट: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली सरकार पर क्या आरोप लगाए?

    वीरेंद्र सचदेवा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (फ़ाइल फोटो)

    दिल्ली में जल संकट ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है.

    रविवार को बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के ख़िलाफ जल संकट को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

    बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर निशाना साधा.

    उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "जनता को तब राहत मिलेगी जब दिल्ली से भ्रष्ट सरकार की विदाई होगी."

    "दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने पानी को धंधा बना दिया है. इन्होंने पानी चोरी की है और पानी को बेचने का काम किया है."

    "अब इस सरकार को मुक्त करने का समय आ गया है. अब दिल्ली की जनता तय करे कि उसे प्यासे मरना है या दिल्ली के हर घर में नल से जल मिले जो प्रधानमंत्री का सपना है."

    दिल्ली में इस भीषण गर्मी में पानी का संकट छाया हुआ है. लोगों को पानी के लिए लाइन में लगकर टैंकरों का इंतज़ार करना पड़ रहा है.

  18. दिल्ली में क्यों ख़त्म नहीं हो रहा जल संकट, आप विधायक ने बताई वजह

    दिलीप पाण्डेय

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, दिलीप पाण्डेय (फ़ाइल फोटो)

    देश की राजधानी दिल्ली में जल संकट गहराता जा रहा है.

    आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पाण्डेय और कार्यकर्ता रविवार की सुबह केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मिलने उनके आवास पहुंचे.

    इस दौरान मीडिया से बात करते हुए दिलीप पाण्डेय ने कहा," दिल्ली जल संकट को देखते हुए हमने कल (शनिवार) को जल शक्ति मंत्री को चिट्ठी लिखी, ईमेल किया और मिलने का समय मांगा. लेकिन हमारा लेटर रिसीव नहीं किया गया और ना ही कोई रिप्लाई आया."

    "आज हम उनसे मिलने पहुंचे तो बताया गया कि वो यहां नहीं हैं. हम मीडिया के माध्यम से उन तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं."

    "हमलोग दिल्ली की जनता का पीड़ा बयान करने आए थे. हिमाचल प्रदेश दिल्ली को पानी देने के लिए तैयार है. लेकिन हरियाणा में कई ऐसी घटनाएं हो रही हैं और कुछ घटनाएं यूपी में हो रही है. ये घटना दिल्ली को समाधान मिलने से रोक रहे हैं."

    उन्होंने कहा कि "इसमें जरूरत है कि केंद्र की सरकार अभिभावक की भूमिका निभाते हुए सीआर पाटिल साहब को अंतर-राजकीय को-ऑर्डिनेशन की ज़िम्मेदारी दें. वही इस काम को कर सकते हैं और उनके अलावा ये काम कोई और नहीं कर सकता."

    "हमारे पास विजुअल्स हैं, हरियाण के अंदर मुनक कनाल से जल माफ़िया पानी की चोरी कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में अंतर-राजकीय को-ऑर्डिनेशन वाली भूमिका अगर सीआर पाटिल निभाते हैं तो मैं दावे के साथ कहता हूं, इस भीषण गर्मी में दिल्ली के लोगों को जल संकट से राहत मिलने से कोई नहीं रोक सकता है."

  19. टी20 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराया

    टिम डेविड और मैथिव वेड

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जीत के बाद हाथ मिलाते टिम डेविड और मैथिव वेड

    टी20 वर्ल्ड कप के 35वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हरा दिया.

    ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए.

    स्कॉटलैंड की तरफ से ब्रैंडन मैक्कुलम ने 34 गेंदों में 60 रन बनाए. टीम के कप्तान रिची बेरिंग्टन ने ग्यारह गेंदों में नाबाद 42 रनों की पारी खेली.

    ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 19 ओवर 4 गेंद में 186 रन बनाकर मैच जीत लिया. टिम डेविड ने छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई.

    ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनर बैटर ट्रेविस हेड ने 49 गेंदों में सर्वाधिक 68 रन बनाए. वहीं मार्कस स्टोइनिस ने 29 गेंदों पर 59 रनों की शानदार पारी खेली. स्टोइनिस को मैन ऑफ द प्लेयर का अवार्ड दिया गया.

  20. टी20 वर्ल्ड कप: स्कॉटलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों का टारगेट दिया

    मिचेल मार्श

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बैटिंग करते ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल मार्श

    टी20 वर्ल्ड कप के 35वें मैच में स्कॉटलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों का टारगेट दिया है.

    ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए.

    स्कॉटलैंड की तरफ से ब्रैंडन मैक्कुलम ने 34 गेंदों में सर्वाधिक 60 रन बनाए. टीम के कप्तान रिची बेरिंग्टन ने ग्यारह गेंदों में नाबाद 42 रनों की पारी खेली.

    टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 13 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाकर खेल रही है. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 42 गेंदों में 89 रन चाहिए.