You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

इस्लामाबाद में दाख़िल हुआ पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान ख़ान के समर्थकों का क़ाफ़िला

इस्लामाबाद की ओर मार्च कर रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं का क़ाफ़िला इस्लामाबाद में दाख़िल हो चुका है.

सारांश

लाइव कवरेज

अश्वनी पासवान और सौरभ यादव

  1. नमस्कार

    सोमवार के इस लाइव पेज को अब विराम देने का समय आ गया है. इसी के साथ मुझे यानी बीबीसी संवाददाता सौरभ यादव को दीजिए इजाज़त.

    मंगलवार की सुबह बीबीसी के लाइव पेज के ज़रिए आप दिन भर की बड़ी ख़बरों को पढ़ सकेंगे.

    फ़िलहाल के लिए हमारे पेज पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरें हैं, जिन्हें आपको पढ़ना चाहिए-

    - संभलः हिंसा में जो लोग मारे गए वो कौन थे, अब कैसा है माहौल? - ग्राउंड रिपोर्ट. पूरी रिपोर्ट को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    - पाकिस्तान में इमरान ख़ान की रिहाई को लेकर विरोध प्रदर्शन, अब तक क्या-क्या हुआ? मामले की पूरी जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें.

    - महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की जीत के बाद भी एकनाथ शिंदे के भविष्य पर सवाल. इस ख़बर को विस्तार से पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    - ‘पर्थ का घमंड’ तोड़ने के बाद ये है टीम इंडिया की अगली चुनौती. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से जुड़ी इस रिपोर्ट को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

  2. इस्लामाबाद में दाख़िल हुआ पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान ख़ान के समर्थकों का क़ाफ़िला

    इस्लामाबाद की ओर मार्च कर रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं का क़ाफ़िला इस्लामाबाद में दाख़िल हो चुका है.

    इस्लामाबाद में प्रवेश करने के बाद तहरीक-ए-इंसाफ़ के कार्यकर्ताओं का क़ाफ़िला शहर की ओर जा रहा है. स्टॉप नंबर 26 पर पुलिस बलों और रेंजर्स से पीटीआई के समर्थकों का सामना हो सकता है.

    पीटीआई पेशावर के अध्यक्ष इरफ़ान सलीम ने बीबीसी संवाददाता फ़रहत जावेद को बताया कि 'हम कश्मीर हाईवे पर स्टॉप 26 पर पहुँच गए हैं.'

    स्टॉप नंबर 26 मध्य इस्लामाबाद में घुसने के कई रास्तों में से एक है. यह पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद को मोटर-वे के माध्यम से लाहौर और पेशावर से जोड़ता है.

    इससे पहले पीटीआई के कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों के बीच कई जगहों पर झड़पें हुई थीं.

    अटक में अधिकारियों के अनुसार इन झड़पों में एक जवान की मौत हो गई है और दर्जनों घायल हो गए हैं.

    पाकिस्तान में चल रहे मार्च को तस्वीरों में देंखे-

    अटक पुलिस अधिकारी मुहम्मद इरफ़ान के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया था. उन्होंने कहा कि पीटीआई प्रदर्शनकारियों ने 'विशेष रूप से तैयार गुलेल' रखी थी. मोहम्मद इरफान का कहना है कि इस पथराव में 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

  3. आईपीएल नीलामी: कितने रुपये में बिका 13 साल का यह खिलाड़ी

    राजस्थान रॉयल्स ने 13 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 की नीलामी में ख़रीदा है. इसके साथ वह आईपीएल के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.

    सऊदी अरब के जेद्दा शहर में चल रही आईपीएल मेगा नीलामी 2025 में राजस्थान रॉयल्य ने वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है.

    वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उनकी उम्र 13 साल 243 दिन है. वैभव सूर्यवंशी बांए हाथ के बल्लेबाज़ हैं.

    बिहार के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उन्होंने चेन्नई में इंडिया अंडर 19 टीम की ओर से ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ यूथ टेस्ट में शतक लगाया था.

    वैभव ने चेन्नई में खेले गए इस मैच में 64 गेंदों पर 104 रन बनाए थे. इससे पहले वैभव 12 साल की उम्र में बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू कर सुर्खियों में आए थे.

  4. संभल हिंसा: मस्जिद कमिटी के सदर को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर क्या बोले डीआईजी

    संभल की शाही जामा मस्जिद के सदर की ओर से हिंसा के लिए एसडीएम और सीओ को ज़िम्मेदार ठहराने वाले बयान के बाद उनको पूछताछ के लिए बुलाए जाने की ख़बरें सामने आई थीं.

    मस्जिद सदर को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर मुरादाबाद रेंज के डीआईजी मुनिराज जी ने बयान दिया है.

    डीआईजी ने कहा है, "मस्जिद सदर का कुछ वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो विरोधाभासी बयान दे रहे थे. उसी को लेकर हमने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था."

    उन्होंने कहा है, "हमने उन्हें यह पूछने के लिए बुलाया था कि आपने यह बयान किस आधार पर दिया, क्या है उनके पास. यही जानने के लिए और बातचीत करने के लिए उन्हें बुलाया गया था."

    डीआईजी ने कहा है, "उनके बयान में विरोधाभास था. कल वो हमारे साथ लोगों से अपील कर रहे थे. आज अचानक से उनका बयान बदल गया. आज वो ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं यही जानने के लिए उन्हें बुलाया गया था."

    इससे पहले मस्जिद सदर और शाही जामा मस्जिद कमेटी के चीफ़ ज़फ़र अली ने संभल में हुई हिंसा के लिए संभल सीओ और एसडीएम को ज़िम्मेदार ठहराया था,

    मस्जिद सदर ज़फ़र अली ने दावा किया था, "यह हिंसा सिर्फ और सिर्फ पानी के बाहर निकालने से हुई है. पानी निकालने से लोग भ्रम में आ गए उन्हें लगा कि बगैर किसी सूचना के खुदाई कैसे हो रही है."

    उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था, "एसडीएम संभल ने ज़िद की कि पानी को खाली कराया जाए जबकि एसपी और डीएम कह रहे थे कि पानी की गहराई डंडे से नाप ली जाए."

    ज़फ़र अली ने आरोप लगाया था कि यह हिंसा पूरी तरह से एसडीएम संभल और सीओ संभल की साज़िश से हुई है.

  5. रणजी मैच में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले अंशुल कंबोज को किसने ख़रीदा

    रणजी मैच में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने वाले अंशुल कंबोज आईपीएल नीलामी 2025 में अपनी बेस प्राइज से 11 गुना अधिक पैसे पाने के बाद चर्चा में आ गए हैं.

    अंशुल कंबोज ने हाल ही में केरल के ख़िलाफ़ एक रणजी मैच में हरियाणा की तरफ से खेलते हुए एक पारी में सभी 10 विकेट झटके थे.

    अंशुल कंबोज का बेस प्राइज 30 लाख रुपये था, उन्हें खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होड़ लगी हुई थी.

    चेन्नई सुपरकिंग्स ने अंशुल कंबोज को उनकी बेस प्राइज से 11 गुना अधिक दाम पर तीन करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा है.

    इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान के ऑफ स्पिन गेंदबाज़ अल्लाह ग़ज़नफ़र भी मुंबई इंडियंस की ओर से खरीदे जाने के बाद चर्चा में आ गए थे.

    ग़ज़नफ़र का बेस प्राइज 75 लाख रुपये था उन्हें मुंबई इंडियंस ने चार करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा था.

    इससे पहले, रविवार को नीलामी के पहले दिन ऋषभ पंत को लखनऊ सुपरजायंट्स ने रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में ख़रीदा था.

  6. आईपीएल नीलामी: कौन हैं अल्लाह ग़ज़नफ़र, जिनकी हो रही है चर्चा

    सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहे आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खरीदे जाने के बाद चर्चा में आ गए हैं अल्लाह गज़ऩफर.

    अल्लाह ग़ज़नफ़र अफ़ग़ानिस्तान के क्रिकेटर हैं. ग़ज़नफ़र ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी करते हैं.

    18 साल के अल्लाह ग़ज़नफ़र को मुंबई इंडियंस ने चार करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा है. ग़ज़नफ़र का बेस प्राइज 75 लाख रुपये था.

    ग़ज़नफ़र ने मार्च में आयरलैंड के ख़िलाफ़ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू किया था.

    ग़जनफर इससे पहले 2024 में आईपीएल की ट्रॉफी उठाने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं.

    टी20 मैचों में अल्लाह ग़ज़नफ़र ने 16 मैचों में 29 विकेट हासिल किए हैं.

  7. संविधान की प्रस्तावना में समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष शब्द से जुड़ी याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया ख़ारिज, उमंग पोद्दार, बीबीसी संवाददाता

    सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में ‘समाजवादी’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द जोड़ने वाले संशोधन को चुनौती देने वाली याचिका को ख़ारिज कर दिया है.

    भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली दो जजों की बेंच ने यह फैसला दिया है.

    1976 में इंदीरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार ने आपातकाल के दौरान यह संशोधन पारित किया था.

    याचिकाकर्ताओं का तर्क था कि यह संशोधन तब किए गए जब संसद का सत्र समाप्त हो चुका था.

    हालांकि जजों की बेंच ने कहा कई अन्य फ़ैसलों में यह साफ किया गया है कि प्रस्तावना संविधान का ही भाग है इसलिए इसमें संशोधन किया जा सकता है. कोर्ट ने आगे कहा धर्मनिरपक्षता को संविधान के मूल ढांचे का भाग माना गया है.

    कोर्ट ने कहा समाजवाद शब्द “सरकार की आर्थिक नीतियों को बाधित नहीं करता है”, यह भारत के कल्याणकारी देश होने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

    कोर्ट ने आदेश में कहा संशोधन के 44 साल बाद इसे चुनौती देने का हमें कोई कारण और औचित्य नज़र नहीं आ रहा है. कोर्ट ने कहा इन शब्दों को लोगों की स्वीकृति मिली है और देश के लोग इन्हें समझते हैं.

    बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी, एडवोकेट अश्विनी उपाध्याय और बलराम सिंह की ओर से यह याचिका दाखिल की गई थी.

  8. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी: भारत की जीत पर क्या बोले युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग

    ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 295 रनों से जीत हासिल की है.

    भारतीय टीम की जीत पर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग ने प्रतिक्रिया दी है.

    युवराज सिंह ने कहा है, “क्या शानदार मैच था. पहली पारी में कठिन शुरुआत के बाद, हमारे लड़कों ने धैर्य दिखाते हुए मैच को बैट और बॉल दोनों से पलट दिया. अंत तक लड़ते रहना ही इस टीम की जान है. टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. अगले मैच का इंतजार है.”

    वीरेंद्र सहवाग ने भी भारतीय टीम के जीत पर खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी है.

    सहवाग ने कहा है, “यह सिर्फ जीत नहीं बल्कि एक स्टेटमेंट है. जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों में डर पैदा किया और टीम का शानदार नेतृत्व किया, सिराज ने भी शानदार समर्थन दिया. यशस्वी जायसवाल नए बेंचमार्क स्थापित कर रहे हैं और वास्तव में यादगार पारी खेली. किंग कोहली ने शानदार वापसी की है. इस जीत ने हम सभी को गौरवान्वित किया है.”

    बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है.

    मैच के बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा, "पहली पारी के बाद हम दवाब में थे, लेकिन जिस तरह से हमने वापसी की वो शानदार थी. मैंने यहां पर 2018 में भी मैच खेला है. हम पूरी तरह से तैयार थे."

  9. संभल में हुई हिंसा पर असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा?

    उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार और प्रशासन पर सवाल उठाए हैं.

    रविवार को मस्जिद के सर्वे के दौरान पथराव और हिंसा की घटना सामने आई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी.

    सोमवार को संसद के बाहर ओवैसी ने कहा, "संभल की मस्जिद कोई 50 या 100 साल पुरानी मस्जिद नहीं बल्कि 200-250 पुरानी मस्जिद है. कोर्ट ने बिना मस्जिद के ज़िम्मेदारों को सुने आदेश पास कर दिया जो कि गलत है."

    उन्होंने कहा है, "सर्वे करने आने वाले लोगों को उकसाने वाले नारे लगा रहे थे जिसका वीडियो भी है. वहां पर जो हिंसा हुई है जिसमें तीन मुसलमानों को गोली है और उनकी मौत हुई है. मैं इसकी निंदा करता हूं."

    ओवैसी ने कहा, "ये फ़ायरिंग नहीं बल्कि मर्डर है. जिस दिन कोर्ट में सुनवाई होती है उसी दिन आदेश पास हो जाता है. 1948 में बाबरी मस्जिद में भी यही हुआ था."

    उन्होंने कहा है, "जो भी अधिकारी इसमें संलिप्त हैं उन्हें सस्पेंड करना चाहिए. एक हाई कोर्ट के मौजूदा जज से इसकी जांच करवाई जानी चाहिए. ये सरासर ग़लत है. संभल में ज़ुल्म हो रहा है."

  10. ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में हराने के बाद क्या बोले भारत के कप्तान बुमराह?

    बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है.

    पर्थ में खेले गए इस टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से मात दी है.

    बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है.

    मैच के बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा है, "पहली पारी के बाद हम दवाब में थे लेकिन जिस तरह से हमने वापसी की वो शानदार थी. मैंने यहां पर 2018 में भी मैच खेला है. हम पूरी तरह से तैयार थे."

    उन्होंने कहा, "मैंने सभी से अपने पर विश्वास रखने को कहा था. जायसवाल की यह अब तक की टेस्ट की सबसे बेहतरीन पारी थी. मुझे कभी नहीं लगा की विराट फॉर्म से बाहर हैं. इस तरह की विकेट पर यह तय करन मुश्किल है."

    यह जीत भारत की ऑस्ट्रेलिया में अब तक की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत ने 1977 में ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में 222 रनों से हराया था.

    यह जीत भारतीय टीम की घर से बाहर टेस्ट क्रिकेट में तीसरी सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत ने 2019 में वेस्ट इंडीज़ को 318 रनों से हराया था और 2017 में श्रीलंका को 304 रनों से हराया था.

    भारत ने पर्थ में खेले गए मैच की पहली पारी में 150 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 104 ही रन बना सका.

    भारत ने दूसरी पारी 487 रन बनाकर घोषित की थी. इसके बाद 534 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी. ऑस्ट्रेलिया टीम 238 रन ही बना सकी. भारत ने 295 रनों से जीत दर्ज की.

  11. इमरान ख़ान की रिहाई की मांग को लेकर पीटीआई के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

    जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने इस्लामाबाद की तरफ अपना मार्च शुरू कर दिया है.

    पीटीआई के लोग इस्लामाबाद की ओर ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह के विभिन्न क्षेत्रों से बढ़ रहे हैं.

    डी चौक के पास प्रधानमंत्री आवास, संसद और सुप्रीम कोर्ट के अलावा कई महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालय स्थित हैं.

    इस्लामाबाद के 'डी चौक' पर भारी सुरक्षाबल तैनात हैं. इस्लामाबाद पुलिस ने बताया कि उसने डी चौक पर चार प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है.

    पीटीआई इमरान ख़ान को रिहा करने की मांग कर रहे हैं. इमरान ख़ान की पत्नी बुशरा बीबी भी प्रदर्शन रैली में मौजूद हैं.

    इस्लामाबाद पुलिस ने बताया प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया. वहीं पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि पुलिस ने ऑंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया है.

    इस्लामाबाद पुलिस ने कहा है कि पथराव में 14 अधिकारी भी घायल हुए हैं.

  12. नमस्कार!

    अब मुझे यानी बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान को दीजिए इजाज़त. अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता सौरभ यादव आप तक ज़रूरी ख़बरें पहुंचाएंगे.

    आप बीबीसी हिंदी के पेज पर छपी कुछ बड़ी ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    क्या महाराष्ट्र में शरद पवार का 'करिश्मा' ख़त्म हो गया है? इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    महाराष्ट्र: बीजेपी की जीत में आरएसएस ने इन चार तरीकों से की मदद. इस रिपोर्ट को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    नवजोत सिंह सिद्धू के कैंसर को लेकर दावे पर डॉक्टरों ने उठाए सवाल. पूरा मामले जानने के लिए यहां क्लिक करें.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, बॉर्डर-गावस्कर सिरीज़: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में हराया

    बॉर्डर-गावस्कर सिरीज़ के पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है.

    भारत ने पर्थ में खेले गए मैच की पहली पारी में 150 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 104 ही रन बना सका.

    भारत ने दूसरी पारी 487 रन बनाकर घोषित की थी. इसके बाद 534 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 238 रन ही बना सकी. भारत ने 295 रनों से जीत दर्ज की.

    दूसरी पारी में भारत की ओर से कप्तान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए. वाशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी ने उनका अच्छा साथ निभाया.

    ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने सबसे अधिक 89 रनों की पारी खेली. साथ ही मिचेल मार्श ने 47 रन बनाए.

    भारत की ओर से दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 161, विराट कोहली ने 100 (नाबाद) और केएल राहुल ने 77 रनों की पारी खेली.

  14. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे के बाद स्थगित

    संसद के दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार (27 नवंबर) सुबह 11 बजे तक लिए स्थगित कर दी गई है.

    राज्यसभा में अदानी ग्रुप के मामले में विपक्ष ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही चर्चा की मांग की. इस दौरान हंगामा हो गया और कार्यवाही 27 नवंबर की सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई.

    कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल गौतम अदानी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

    कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है कि अदानी मुद्दे पर निश्चित तौर पर जांच के लिए एक जेपीसी की ज़रूरत है.

    दरअसल, अमेरिका में गौतम अदानी, उनके भतीजे सागर अदानी समेत आठ लोगों के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी के मामले में आरोप तय किए गए हैं.

    आरोप है कि गौतम अदामी और अन्य लोगों ने अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीएल) के लिए ठेका हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 2,100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की साज़िश रची थी.

  15. उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा में 4 की मौत, मुरादाबाद के डीआईजी बोले

    उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है. ये जानकारी मुरादाबाद के डीआईजी मुनिराज जी ने दी.

    मुनिराज जी से सवाल किया गया कि पांच लोगों की मौत हुई है तो उन्होंने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, "ऐसा नहीं है. कल हमने तीन का पोस्टमॉर्टम करवाया. तीन का दफन हो चुका है. आज ही एक की मुरादाबाद में इलाज के दौरान मृत्यु हुई है."

    "अभी उसका पीएम नहीं हुआ. मृत्यु का कारण तो पीएम के बाद ही पता चलेगा. पांचवें के बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है."

    डीआईजी ने शांति की अपील करते हुए कहा कि इस मामले कि निष्पक्ष जांच होगी. मैंने लोगों से बात की तो उन्होंने कहा भी कोई दिक्कत नहीं है.

    पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में रविवार की सुबह शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी.

    हिंसा पर मुरादाबाद के डिविज़नल कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कहा था कि सर्वे ख़त्म करके जब टीम निकली तो तीन तरफ़ से लोगों ने पथराव किया.

    उन्होंने बताया कि हिंसा के दौरान जिन लोगों की मौत हुई उनके नाम नईम, बिलाल और नौमान हैं.

  16. उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा पर क्या बोले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी

    उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया दी.

    प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश के संभल में अचानक उठे विवाद को लेकर राज्य सरकार का रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

    उन्होंने कहा, "इतने संवेदनशील मामले में बिना दूसरा पक्ष सुने और बिना दोनों पक्षों को भरोसे में लिए प्रशासन ने जिस तरह ​हड़बड़ी के साथ कार्रवाई की वह दिखाता है कि सरकार ने खुद माहौल खराब किया. प्रशासन ने ज़रूरी प्रक्रिया और कर्तव्य का पालन भी जरूरी नहीं समझा."

    प्रियंका गांधी ने कहा, "सत्ता में बैठकर भेदभाव, अत्याचार और फूट फैलाने का प्रयास करना न जनता के हित में है, न देश के हित में. माननीय सुप्रीम कोर्ट को इस मामले का संज्ञान लेकर न्याय करना चाहिए. प्रदेश की जनता से मेरी अपील है कि हर हाल में शांति बनाएं रखें."

    वहीं राहुल गांधी ने कहा, " उत्तर प्रदेश के संभल में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाज़ी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं."

    उन्होंने कहा, "प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया और कई लोगों की मृत्यु का कारण बना - जिसकी सीधी ज़िम्मेदार भाजपा सरकार है."

    राहुल गांधी ने कहा, "भाजपा का सत्ता का उपयोग हिंदू-मुसलमान समाजों के बीच दरार और भेदभाव पैदा करने के लिए करना न प्रदेश के हित में है, न देश के. मैं सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में ज़ल्द से ज़ल्द हस्तक्षेप कर न्याय करने का अनुरोध करता हूं."

    "सबको एक साथ जुड़ कर यह सुनिश्चित करना है कि भारत सांप्रदायिकता और नफ़रत नहीं, एकता और संविधान के रास्ते पर आगे बढ़े."

  17. संसद के शीतकालीन सत्र से पहले विपक्ष को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?

    संसद के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सदन में सार्थक चर्चा होनी चाहिए.

    पीएम मोदी ने कहा कि सदन में स्वस्थ चर्चा हो और अधिक से अधिक लोग इसमें योगदान दें, लेकिन दुर्भाग्य से कुछ लोग (विपक्ष) अपने स्वार्थ के लिए संसद को भी हुड़दंगबाजी से कंट्रोल करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं.

    "उनका अपना मकसद तो सफल नहीं होता, लेकिन देश की जनता उनके सारे व्यवहार देखती है और जब समय आता है तो उन्हें सज़ा भी देती है."

    पीएम मोदी ने कहा, "सबसे ज्यादा पीड़ा की बात ये है कि जो नए सांसद सभी दलों से आते हैं, उनके अधिकारों को कुछ लोग दबोच देते हैं. इनको सदन में बोलने का मौक़ा नहीं मिलता."

  18. पर्थ टेस्ट में मज़बूत स्थिति में भारत, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम आउट

    भारत के ख़िलाफ़ 534 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की आधी टीम आउट हो चुकी है.

    ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट के चौथे दिन के लंच तक 104 रन बनाकर पांच विकेट खो दिए हैं. टीम को जीत के लिए और 430 रनों की ज़रूरत है.

    वहीं भारत को जीत के लिए पांच विकेट चाहिए है.

    क्रीज पर ट्रेविस हेड 63 रन और मिचेल मार्श 5 रन बनाकर मौजूद हैं.

    भारत पहली पारी में 150 रन पर सिमट गया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 104 रन पर ही सिमट गई थी.

    भारत ने 487 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की थी.

  19. संसद का शीतकालीन सत्र आज से, जानिए ओम बिरला ने क्या कहा?

    संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. इस बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने प्रतिक्रिया दी.

    ओम बिरला ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "नियम और परंपराओं को बदला नहीं जा सकता. आज भी संविधान हो या संसद, उच्च कोटि की मर्यादा हमारे व्यवहार में होनी चाहिए."

    संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष मणिपुर हिंसा और अदानी ग्रुप के मामले को लेकर केंद्र सरकार को सदन में घेर सकता है.

    दरअसल अदानी ग्रुप के गौतम अदानी, उनके भतीजे सागर अदानी समेत आठ लोगों के ख़िलाफ़ अमेरिका में धोखाधड़ी के मामले में आरोप तय किए गए हैं.

    इसके अलावा संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा होने की संभावना है.

  20. दिल्ली में सोमवार को वायु प्रदूषण के स्तर में सुधार लेकिन अब भी ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में

    दिल्ली में सोमवार को भी वायु गुणवत्ता सूचकांक अधिकतर जगहों पर ‘बहुत खराब’ बना हुआ है.

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार सोमवार की सुबह 8.30 बजे आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 333 (बहुत खराब) रहा.

    वहीं पंजाबी बाग में एक्यूआई 320 रहा. इसके अलावा मुंडका में भी एक्यूआई 344 रहा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर एक्यूआई बहुत खराब बना हुआ है.

    सीपीसीबी के अनुसार रविवार को दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 318 (बहुत खराब) रहा, जो कि पिछले दिनों से थोड़ा बेहतर है, लेकिन अभी भी स्थिति चिंताजनक है.