पेरिस ओलंपिकः जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर, गोल्ड पाकिस्तान के अरशद नदीम के हिस्से

नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीता. जबकि 92.97 मीटर स्कोर के साथ पाकिस्तान के अरशद नदीम गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहे.

सारांश

  • पेरिस ओलंपिक खेलों में भारत ने स्पेन को हराकर ओलंपिक खेलों में लगातार दूसरा कांस्य पदक जीत लिया है.
  • बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रधान सलाहकार के पद पर मोहम्मद यूनुस ने शपथ ले ली है.
  • केंद्र सरकार ने वक़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पेश किया लेकिन इसे ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के पास भेजा गया.
  • पेरिस ओलंपिक में भारतीय पहलवान अमन सहरावत सेमीफाइनल में हारे.

लाइव कवरेज

अभिषेक पोद्दार

  1. पेरिस ओलंपिकः जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर, गोल्ड पाकिस्तान के अरशद नदीम के हिस्से

    नीरज चोपड़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पेरिस ओलंपिक में पुरुष जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता है.

    89.45 मीटर के स्कोर के साथ नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता. जबकि 92.97 मीटर स्कोर के साथ अरशद नदीम गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहे.

    नीरज चोपड़ा छह राउंड में में से पांच में फाउल हुए. एकमात्र दूसरे राउंड में उनका थ्रो 89.45 मीटर का रहा, जो उनका सर्वश्रेष्ठ था.

    जेवलिन थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल ग्रेनाडा के एंटर्सन पीटर्स ने 88.54 मीटर का स्कोर बनाकर जीता.

    नीरज चोपड़ा की जीत के साथ ही हरियाणा के पानीपत के खंडरा गांव में नीरज चोपड़ा के घर पर मौजूद लोग जश्न मनाने लगे.

    नीरज चोपड़ा ने तीन साल पहले टोक्यो ओलंपिक में भी जेवलिन थ्रो में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था.

    टोक्यो में स्वर्ण पदक लाकर वो अभिनव बिंद्रा के बाद व्यक्तिगत प्रतिस्पर्द्धा में गोल्ड लाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने थे.

    अरशद नदीम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम

    पाकिस्तान के अरशद नदीम के नाम रहा मुकाबला

    नीरज चोपड़ा का पहला राउंड अच्छा नहीं गया और वो फ़ाउल हुए. पहले राउंड में पाकिस्तान के अरशद नदीम का भी फ़ाउल हुआ.

    दूसरे राउंड में अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो कर सबको चौंका दिया. यह उनके करियर का भी सर्वश्रेष्ठ और ओलंपिक का अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. और यह रिकॉर्ड अबतक का छठा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.

    नीरज चोपड़ा का दूसरे राउंड में थ्रो 89.45 मीटर का रहा. जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी पीटर्स का थ्रो 88.54 मीटर का रहा.

    जबकि माना जा रहा था कि जर्मनी के वेबर से उनकी कड़ी प्रतिद्वंद्विता है, लेकिन वेबर 87.40 मीटर के स्कोर के साथ छठे नंबर पर रहे.

    जबकि नदीम ने अंतिम राउंड में 91.79 मीटर का थ्रो किया जो कि इस प्रतिस्पर्द्धा का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था.

    नीरज चोपड़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    26 साल के नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक की जेवलिन स्पर्धा के क्वालिफ़िकेशन राउंड में सबसे ज़्यादा 89.34 मीटर थ्रो करके लगातार दूसरे ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीदें जगा दी थीं.

    चोपड़ा के गांव में एक बड़ा स्क्रीन लगाया गया था जिस पर सब लोग इस इवेंट को देख रहे थे और जीते के पल का इंतज़ार कर रहे थे.

  2. जेवलिन थ्रो के फ़ाइनल से पहले नीरज चोपड़ा के गांव में ज़ोरदार तैयारियां, किससे मिलेगी कड़ी चुनौती?, अभिनव गोयल, पानीपत के खंडरा गांव से

    नीरज चोपड़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अब से कुछ देर में भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा जेवलिन के फ़ाइनल मुकाबलों में हिस्सा लेंगे.

    पिछली बार टोक्यो में हुए ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले चोपड़ा से इस बार भी मेडल की उम्मीद है.

    हरियाणा के पानीपत ज़िले के खंडरा गांव में नीरज चोपड़ा के घर पर उनके इवेंट से पहले तैयारियां की जा रही हैं.

    उनके पिता सतीश कुमार ने बीबीसी से कहा, "जो उम्मीदें और जो क्वालीफिकेशन में नीरज का मार्क है उससे देश के लोगों को आशा है कि यहां से खुशी का पल मिलेगा. सभी लोग सेलिब्रेट करने के लिए इंतजार कर रहे हैं."

    चोपड़ा के गांव में एक बड़ा स्क्रीन लगाया गया है जिस पर सब लोग इस इवेंट को देखेंगे.

    साथ ही उनका परिवार लोगों के लिए पानी, चाय और खाने की व्यवस्था करवा रहा है.

    नीरज चोपड़ा के घर

    नीरज चोपड़ा को गोल्डन आर्म वाला जेवलिन थ्रोअर कहा जाता है.

    उन्होंने पेरिस ओलंपिक की जेवेलिन स्पर्धा के क्वालिफ़िकेशन दौर में सबसे ज्यादा 89.34 मीटर थ्रो करके लगातार दूसरे ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीदें जगा दी हैं.

    नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में क्वालिफ़िकेशन राउंड पूरा होने के बाद कहा, “मैं हमेशा पहली थ्रो में ही अपना बेस्ट देने का प्रयास करता हूं. पर यह बात हर बार कारगर नहीं होती है. कई बार स्थितियां विपरीत चली जाती हैं. पर मैं क्वालिफिकेशन में अच्छी थ्रो करने से खुश हूं. यह सही है कि क्वालिफिकेशन दौर में मेरी थ्रो सर्वश्रेष्ठ रही है. इससे आपको और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है और भरोसा भी बढ़ता है.”

    नीरज का गांव

    क्वालिफ़िकेशन दौर के प्रदर्शन की बात करें तो नीरज के सबसे करीब ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स हैं.

    उन्होंने 88.34 मीटर की थ्रो की है. वह भी नीरज की तरह ही पहली थ्रो में फ़ाइनल के लिए क्वालिफ़िकेशन कर गए थे.

    इसके अलावा जूलियन वेबर हमेशा ही नीरज के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी रहे हैं. वह 87.76 मीटर की थ्रो करके बहुत पीछे नहीं हैं.

    इसके अलावा पाकिस्तान के अरशद नदीम, केन्या के जूलियस यिगो और चेक गणराज्य के जाकूब वाल्डिच भी ख़तरा बनने की क्षमता रखते हैं.

    जाकूब और अरशद दोनों ही 90 मीटर की बाधा को पार कर चुके हैं.

    नीरज का गांव
  3. पीएम मोदी ने मोहम्मद यूनुस को दी बधाई, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर क्या बोले

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फ़ाइल फ़ोटो)

    बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रधान सलाहकार के रूप में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने शपथ ले ली है.

    इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको बधाई दी है.

    पीएम मोदी ने एक पोस्ट में बधाई देते हुए लिखा, “प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस को उनकी नई जिम्मेदारियाँ संभालने पर मेरी शुभकामनाएँ.”

    उन्होंने लिखा, "हम उम्मीद करते हैं कि हिंदुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए जल्द ही हालात सामान्य होंगे. भारत बांग्लादेश के साथ मिलकर दोनों देशों के लोगों की साझा आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है."

    बांग्लादेश में कई हफ़्तों से चल रही अशांति और राजनीतिक उथल पुथल का एक अध्याय पांच अगस्त को ख़त्म हुआ जब तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने अपने पद से इस्तीफ़ा देकर देश छोड़ दिया और भारत में शरण ली.

    अभी वो भारत में ही सुरक्षित जगह पर हैं और पश्चिमी देशों में राजनीतिक शरण लेने की कोशिश जारी है.

    इस घटनाक्रम के बाद बांग्लादेश सेना के अध्यक्ष जनरल वक़ार-उज़-ज़मान ने देश में एक अंतरिम सरकार बनाए जाने की घोषणा की थी.

    विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले छात्रों ने अंतरिम सरकार में प्रधान सलाहकार के तौर पर मोहम्मद यूनुस का नाम प्रस्तावित किया था.

  4. पेरिस ओलंपिक में भारतीय पहलवान अमन सहरावत सेमीफाइनल में हारे

    अमन सहरावत को सेमी फ़ाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमन सहरावत को सेमी फ़ाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.

    भारतीय पहलवान अमन सहरावत पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में हार गए हैं.

    सेमी फ़ाइनल में अमन का मुक़ाबला जापान के रेई हिगुची के साथ था. इस मैच में अमन को 10-0 से हार का सामना करना पड़ा है.

    अमन 57 किलोग्राम भार वर्ग में मुक़ाबले में उतरे थे.

    अमन ने क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले में अल्बानिया के ज़ालिमख़ान अबा करोव को 12-0 से हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई थी.

    अमन ने पहले राउंड में पूर्व यूरोपीय चैम्पियन व्लादिमीर एगोरोव को 10-0 से मात दी थी.

    भारत को कुश्ती में अभी तक कोई पदक नहीं मिला है.

  5. पीएम मोदी ने भारतीय हॉकी टीम से की बात, कप्तान हरमनप्रीत को कहा सरपंच साहब

    भारतीय हॉकी टीम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारतीय हॉकी टीम

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद भारतीय टीम से फ़ोन पर बात की.

    पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को हराकर कांस्य पदक जीता है. टोक्यो ओलंपिक में भी भारतीय टीम ने हॉकी का कांस्य पदक जीता था.

    उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत को 'सरपंच साहब' कहकर पुकारा. उन्होंने कहा, “आपको और आपकी टीम को बहुत-बहुत बधाई. आपने भारत का नाम खूब रोशन किया.”

    प्रधानमंत्री ने कप्तान से कहा कि मैंने आपके टोक्यो ओलंपिक के वक़्त भी कहा था कि आपने पराजय की एक पूरी श्रृंखला को तोड़ा है. अब आपके नेतृत्व में और पूरी टीम के प्रयासों से इस बार भी हमने प्रगति की है.

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मुझे विश्वास है कि हॉकी का जो स्वर्णिम काल था उसे फिर आप वापस लेकर आएंगे.”

    पीएम ने गोलकीपर श्रीजेश से भी बात करके उनको भी बधाई दी और कहा कि आपको नई टीम तैयार करनी होगी. उन्होंने ब्रिटेन के साथ हुए क्वार्टरफ़ाइनल मैच का ज़िक्र करते हुए कहा कि इसे बच्चा-बच्चा याद रखेगा. आप लोगों के बीच एक शानदार टीम स्पिरिट भी दिखाई दी. पूरे देश को आप पर गर्व है.

  6. बांग्लादेश: प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस ने ली अंतरिम सरकार के प्रधान सलाहकार की शपथ

    मोहम्मद यूनुस (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मोहम्मद यूनुस (फ़ाइल फ़ोटो)

    बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रधान सलाहकार के पद पर नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने शपथ ले ली है.

    अपना कार्यभार संभालने के लिए यूनुस आज ही देश पहुँचे थे. ढाका पहुंचते ही उन्होंने कहा था कि अभी देश में बहुत काम किया जाना है. उन्होंने बीबीसी से बात करते हुए कहा कि बांग्लादेश के लोग उत्साहित हैं.

    प्रोफ़ेसर यूनुस को अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में नामित करने का फ़ैसला राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन, सैन्य नेताओं और छात्र नेताओं के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया था.

    बांग्लादेशी छात्रों का कहना था कि वे सैन्य नेतृत्व वाली सरकार को स्वीकार नहीं करेंगे. हालांकि छात्रों को प्रोफ़ेसर यूनुस के नेतृत्व को स्वीकार कर चुके हैं.

  7. हॉकी के हर खिलाड़ी को पंजाब सरकार देगी एक करोड़, जानिए भारत की जीत पर किसने क्या कहा

    भारतीय हॉकी टीम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारतीय हॉकी टीम की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है और खिलाड़ियों को हर तरफ से बधाई मिल रही है.

    पंजाब सरकार ने कहा है ब्रॉन्ज़ जीतने वाली टीम के हर सदस्य को एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे.

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "हमारी स्पोर्ट्स पॉलिसी के अनुसार ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने वाली टीम के हर सदस्य को एक करोड़ दिया जाएगा."

    इस बीच देशभर से हॉकी टीम को बधाइयों का तांता लग गया है. खिलाड़ियों के परिवार वाले भी मीडिया से बात कर रहे हैं.

    भगवंत मान का ट्वीट

    इमेज स्रोत, Bhagwant Maan/X

    हॉकी टीम के खिलाड़ी ललित उपाध्याय की बहन ने भारत के ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने पर कहा, “हमें बहुत अच्छा लग रहा है कि इंडिया जीत गई है. इन लोगों ने बहुत अच्छा खेला है. यह हमारे लिए ज़ख्म पर मरहम लगा है.”

    इस जीत पर हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह के घर में भी जश्न मनाया जा रहा है.

    हरमनप्रीत सिंह के पिता सरबजीत सिंह ने कहा, “सब मालिक का है. मुझे बहुत डर लग रहा था.”

    केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने भी भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा, "टीम ने जिस लगन के साथ इस लड़ाई को लड़ा है और जीता है उससे सारे भारत के लोग उनपर गर्व कर रहे हैं."

    कप्तान हरमनप्रीत सिंह की मां ने कहा, "जीतने वाले टीम के सारे खिलाड़ी हमारे बच्चे हैं. उन्हें ढेर सारी बधाइयां.मैं मैच के दौरान लगातार पाठ करती रही, अरदास करती रही."

    भारतीय टीम के सदस्य राजकुमार पाल के भाई ने भी टीम की जीत पर ख़ुशी ज़ाहिर की उन्होंने कहा, "ये देश की जीत है. जो युवा ये मैच देख रहे थे उनके सपनों को भी उड़ान मिलेगी. उन्हें इस जीत से प्रेरणा मिलेगी."

    मध्य प्रदेश से आने वाले विवेक सागर से घर से भी जश्न की तस्वीरें आ रही हैं.

  8. पेरिस ओलंपिक: पुरुष हॉकी में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई, गोलकीपर श्रीजेश पर क्या बोले राहुल गांधी

    भारतीय हॉकी टीम (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारतीय हॉकी टीम (फ़ाइल फ़ोटो)

    पेरिस ओलंपिक में हॉकी के कांस्य पदक के लिए खेले जा रहे मुक़ाबले में भारत ने स्पेन को 2-1 से हरा दिया है.

    इसी के साथ भारत ने लगातार दूसरे ओलंपिक में भी हॉकी का कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है.

    भारतीय टीम की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है.

    नरेंद्र मोदी ने लिखा, “एक ऐसी उपलब्धि जिसे आने वाली पीढ़ियाँ याद रखेंगी! भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता! यह और भी खास है क्योंकि यह ओलंपिक में उनका लगातार दूसरा पदक है.”

    नरेंद्र मोदी
    इमेज कैप्शन, नरेंद्र मोदी

    उन्होंने लिखा, “उनकी सफलता कौशल, दृढ़ता और टीम भावना की जीत है. उन्होंने बहुत हिम्मत और लचीलापन दिखाया. खिलाड़ियों को बधाई. हर भारतीय का हॉकी से भावनात्मक जुड़ाव है और यह उपलब्धि हमारे देश के युवाओं के बीच इस खेल को और भी लोकप्रिय बनाएगी.”

    भारतीय टीम ने क्वार्टरफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह बनाई थी. लेकिन सेमीफ़ाइनल में उसे जर्मनी के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

    राहुल गांधी ने श्रीजेश को कहा शुक्रिया

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी ने श्रीजेश को कहा शुक्रिया

    राहुल गांधीने भी भारतीय टीम को बधाई देते हुए लिखा, “भारतीय हॉकी टीम का अभूतपूर्व मैच. आप सभी को कांस्य पदक जीतते देख गर्व महसूस हो रहा है.”

    राहुल ने भारतीय टीम के गोलकीपर श्रीजेश का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, धन्यवाद, श्रीजेश.आपकी निरंतर प्रतिबद्धता ने हमें प्रेरित रखा है.

    वहीं ओलपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने लिखा, “भारतीय पुरुष हॉकी टीम, हर कदम पर साहस के साथ, आपने कांस्य पदक जीता है जो सोने की चमक से चमकता है.”

    अभिनव ने लिखा कि आप में से हर एक को, जिसने गर्व के साथ तिरंगा फहराया - हमें एक ऐसा पल देने के लिए धन्यवाद जो पीढ़ियों तक हमारे दिलों में गूंजता रहेगा. बधाई हो.

  9. पेरिस ओलंपिक: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज़ मेडल, स्पेन को 2-1 से हराया

    भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह

    इमेज स्रोत, Reuters

    पेरिस ओलंपिक के पुरुष हॉकी मैच में भारत ने स्पेन को हराकर ओलंपिक खेलों में लगातार दूसरी बार कांस्य पदक जीत लिया है.

    टोक्यो में हुए पिछले ओलंपिक खेलों में भी भारत ने कांस्य पदक जीता था.

    आज एक वक़्त स्पेन 1-0 से आगे चल रहा था लेकिन भारत ने भी वापसी करते हुए स्कोर को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह अपनी टीम के लिए पहला गोल पेनल्टी कॉर्नर के ज़रिए किया.

    भारत की ओर से दूसरा गोल भी हरमनप्रीत ने किया और अपने प्रतिद्वंद्वी पर 2-1 से बढ़त बना ली. हरमनप्रीत अब तक पेरिस ओलंपिक में 11 गोल दाग चुके हैं.

    इस मैच में फ़र्स्ट रशर अमित रोहिदास की वापसी हुई थी.

    रोहिदास को ग्रेट ब्रिटेन के ख़िलाफ़ क्वार्टर मैच में रेड कार्ड मिला था और उन्हें एक मैच पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इस कारण वो सेमीफ़ाइनल मैच में नहीं खेल पाए थे.

    भारत को सेमीफ़ाइनल में जर्मनी के हाथों 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि स्पेन को नीदरलैंड्स से क़रारी हार मिली थी.

    मनदीप सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    गोल्ड का सपना ऐसे टूटा

    सेमी फ़ाइल में जर्मनी के ख़िलाफ़ भारतीय टीम ने आक्रामक खेल दिखाया था. भारत ने पहले क्वार्टर में सातवें मिनट में ही गोल कर बढ़त बना ली थी. यह गोल भी हरमनप्रीत सिंह ने किया था.

    लेकिन भारत की लय बरकरार नहीं रही. हालांकि तीसरे क्वार्टर में भारत ने दो दो गोल की बराबरी कर ली थी.

    इस मैच में भारतीय टीम को रोहिदास की कमी खली. टीम के खिलाफ पेनल्टी कॉर्नरों को लेते समय रशर के रूप में और जर्मनी के हमलों के समय बचाव में भी कमी साफ़ दिखी.

    इस मुकाबले से पहले तक यह माना जा रहा था कि भारतीय टीम मानसिक रूप से बहुत मजबूत हुई है. पर आखिरी क्वार्टर में जब जर्मनी ने तीसरा गोल जमाकर बढ़त बना ली तो टीम में बिखराव दिखने लगा.

    भारतीय हॉकी टीम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारतीय हॉकी का गोल्डन इतिहास

    ओलंपिक खेलों में भारतीय हॉकी टीम का रिकॉर्ड स्वर्णिम रहा है.

    भारत ने ओलंपिक खेलों में अबतक कुल 12 पदक जीते हैं.

    1936 का बर्लिन के ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने का ज़िक्र आजतक होता है. तब जर्मनी में नाज़ी पार्टी का शासन था और हिटलर खुद मैच देखने पहुंचा था.

    भारत ने अब तक आठ गोल्ड मेडल, एक रजत (1960) चार कांस्य (1968 और 1972) पदक जीते हैं.

    आखिरी बार उसने 1980 के मॉस्को ओलंपिक में गोल्ड जीता था. अगर जर्मनी के ख़िलाफ़ भारतीय टीम सेमीफ़ाइनल में जीतकर फ़ाइनल में जगह बनाती तो ऐसा 44 साल बाद होता.

    भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक आख़िरी बार गोल्ड 1980 में जीता था. इसके 41 साल बाद उसे टोक्यो ओलंपिक में ब्रांज मिला.

  10. पेरिस ओलंपिक: स्पेन के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में कितना आगे निकला भारत

    भारतीय हॉकी टीम (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारतीय हॉकी टीम (फ़ाइल फ़ोटो)

    पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक के लिए खेले जाने वाले मैच में भारतीय हॉकी टीम का मुक़ाबला स्पेन के साथ हो रहा है.

    भारत ने स्पेन के ख़िलाफ़ एक और गोल कर 2-1 की बढ़त बना ली है.

    भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने दोबारा से पेनाल्टी कॉर्नर पर भारत के लिए गोल किया.

    इस तरह इस मैच में भारत ने स्पेन पर 2-1की बढ़त बना ली है. हॉकी के सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में भारत को जर्मनी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

    भारत को ओलंपिक में हॉकी का कांस्य पदक हासिल करने के लिए यह मैच जीतना ज़रूरी है.

  11. पेरिस ओलंपिक: कांस्य पदक के लिए जरूरी मुक़ाबले में स्पेन पर भारत का पलटवार

    भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह (फ़ाइल फ़ोटो)

    हॉकी के कांस्य पदक के लिए हो रहे मुक़ाबले में भारत ने स्पेन के ख़िलाफ़ गोल दाग दिया है.

    एक वक़्त स्पेन 1-0 से आगे चल रहा था लेकिन भारत ने भी वापसी करते हुए स्कोर को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है.

    भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने भारत के पेनाल्टी कॉर्नर के ज़रिए गोल किया है.

  12. पेरिस ओलंपिक 2024: भारत और स्पेन के बीच कांस्य पदक के लिए हो रहे मैच में कौन निकला आगे

    स्पेन ने भारत के ख़िलाफ़ किया पहला गोल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, स्पेन ने भारत के ख़िलाफ़ किया पहला गोल

    पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक के लिए खेले जाने वाले मैच में भारतीय हॉकी टीम का मुक़ाबला स्पेन के साथ हो रहा है.

    मैच में पहले हाफ़ में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं, वहीं दूसरे हाफ़ में स्पेन ने पहला गोल किया है.

    इस तरह इस मैच में स्पेन ने भारत पर 1-0 की बढ़त बना ली है. हॉकी के सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में भारत को जर्मनी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

    भारत को ओलंपिक में हॉकी का कांस्य पदक हासिल करने के लिए यह मैच जीतना ज़रूरी है.

  13. शेख़ हसीना के कार्यक्रम के बारे में भारत ने क्या कहा

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, mea.gov.in

    इमेज कैप्शन, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (फ़ाइल फ़ोटो)

    भारत सरकार ने कहा है कि उनको बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के कार्यक्रम के बारे में जानकारी नहीं थी.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान यह जानकारी दी है.

    रणधीर जयसवाल ने प्रेस ब्रीफ़िंग में कहा, “हमारे विदेश मंत्री ने संसद में बताया है कि एक शॉर्ट नोटिस पर शेख़ हसीना को भारत आने की मंजूरी दी गई थी. यहां भी जो स्थितियां हैं वो अभी बदल रही हैं.”

    उन्होंने कहा, “अभी स्थितियां बदल रही हैं. आज शाम को अंतरिम सरकार शपथ लेगी. जब एक बार सारी चीजें हो जाएंगी. मैं बता दूं कि भारत और यहां के लोगों के लिए बांग्लादेश के लोगों का हित सबसे ऊपर है.”

    रणधीर जयसवाल ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर बताया,“हम अल्पसंख्यकों की स्थिति पर भी नज़र रख रहे हैं. ऐसी भी रिपोर्ट हैं कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए अलग अलग समूहों और संगठनों ने कई पहल की हैं.”

    उन्होंने कहा कि लेकिन स्वाभाविक रूप से हम तब तक बहुत चिंतित रहेंगे जब तक कानून और व्यवस्था स्पष्ट रूप से बहाल नहीं हो जाती और हम यह भी स्पष्ट करना चाहते हैं कि हर सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अपने सभी नागरिकों की भलाई सुनिश्चित करें.

  14. यूक्रेनी सैनिकों के पहुँचने के बाद रूस ने एक इलाक़े में लगाई इमरजेंसी

    यूक्रेन हमले के बाद सुद्जा शहर का एक घर

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, यूक्रेन हमले के बाद सुद्जा शहर का एक घर

    यूक्रेन के सैनिकों के हमले को देखते हुए रूस के कर्स्क क्षेत्र में बुधवार को आपातकाल घोषित कर दिया गया है.

    क्षेत्रीय कार्यवाहक गर्वनर एलेक्सी स्मिरनोव ने कहा है कि क्षेत्र में यूक्रेन की सैनिकों के आ जाने से पैदा होने वाले परिणामों से बचने के लिए यह कमद उठाना जरूरी है.

    रूस के अधिकारियों का कहना है क्षेत्र में घुसपैठ शुरू होने के बाद कम से कम पांच नागरिकों की मौत हुई है और 31 लोग घायल हुए हैं जिसमें 6 बच्चे शामिल हैं.

    यूक्रेन ने आधिकारिक तौर पर इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है और घुसपैठ कितना गहरा है इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है.

    रूस का कहना है कि मंगलवार को लगभग एक हजार सैनिक, 11 टैंक और 20 से अधिक कांबेट व्हिकल ने सुद्जा शहर के पास रूस की सीमा में प्रवेश किया है.

    बीबीसी ने पुष्टि की है कि कुर्स्क में कई हवाई अलर्ट जारी किए गए और ऑनलाइन पोस्ट किए गए फुटेज में लड़ाकू विमान को क्षेत्र के ऊपर उड़ान भरते देखा जा सकता है.

    स्मिरनोव ने कहा है कि सीमा क्षेत्र से हजारों लोगों को बाहर निकाला गया है. यहाँ दूसरे शहरों से डॉक्टरों को बुलाया जा रहा है.

  15. पेरिस ओलंपिक 2024: 57 किलोग्राम वर्ग के कुश्ती के सेमीफ़ाइनल में पहुंचे भारत के अमन सहरावत

    अमन सहरावत

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत के अमन सहरावत पेरिस ओलंपिक के कुश्ती मुक़ाबले में सेमी फ़ाइनल में पहुँच गए हैं.

    अमन ने अल्बानिया के ज़ालिमख़ान अबा करोव को हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई है. उन्होंने 12-0 से इस मुक़ाबले को जीता है.

    57 किलोग्राम भार वर्ग में अमन ने पहले राउंड में पूर्व यूरोपीय चैम्पियन व्लादिमीर इगोरोफ़ को 10-0 से मात दी थी.

    भारत को कुश्ती में अभी तक कोई पदक नहीं मिला है.

    अब अमन सहरावत सेमी फाइनल में जापान के पहलवान रेई हिगुची से आज रात भारतीय समयानुसार 9.45 बजे भिड़ेंगे.

  16. ढाका पहुंचे प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस, कहा 'जैसे बांग्लादेश को मिली हो दूसरी आज़ादी'

    प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस (फ़ाइल फ़ोटो)

    बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस अपना कार्यभार संभालने के लिए अपने देश पहुंच गए हैं. मोहम्मद यूनुस ढाका एयरपोर्ट पर वमान से उतरे हैं.

    बांग्लादेश पहुंचते ही उन्होंने कहा कि अभी देश में बहुत काम किया जाना है. उन्होंने बीबीसी से बात करते हुए कहा कि बांग्लादेश के लोग उत्साहित हैं.

    प्रोफ़ेसर यूनुस को अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में नामित करने का फ़ैसला राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन, सैन्य नेताओं और छात्र नेताओं के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया.

    बांग्लादेशी छात्रों का कहना था कि वे सैन्य नेतृत्व वाली सरकार को स्वीकार नहीं करेंगे. हालांकि छात्रों को प्रोफ़ेसर यूनुस के नेतृत्व को स्वीकार कर लिया.

    मोहम्मद यूनुस ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे आज हमें दूसरी आज़ादी मिल गई है.

    मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में कानून व्यवस्था को बहाल करने की अपील भी की. पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश में उथल-पुथल भरा माहौल देखने को मिल रहा है.

    जून में शुरू हुए आरक्षण विरोधी प्रदर्शनों में अभी तक सैंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं शेख़ हसीना को भी देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा.

  17. पेरिस ओलंपिक 2024: कुश्ती के क्वार्टरफ़ाइनल में पहुंचे अमन सहरावत

    अमन सहरावत (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अमन सहरावत (फ़ाइल फ़ोटो)

    भारत के अमन सहरावत पेरिस ओलंपिक के कुश्ती मुक़ाबले में क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गए हैं.

    57 किलोग्राम भार वर्ग में अमन ने पहले राउंड में पूर्व यूरोपीय चैम्पियन व्लादिमीर इगोरोफ़ को 10-0 से मात दी.भारत को कुश्ती में अभी तक कोई पदक नहीं मिला है.

    वहीं भारत को कुश्ती मुक़ाबले में एक और झटका लगा है. भारत की अंशु मलिक पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गई हैं.

    57 किलोग्राम वर्ग में उन्हें पहले ही राउंड में अमेरिकी पहलवान ने 7-2 से हरा दिया.

    अंशु पूरे मुक़ाबले में काफ़ी रक्षात्मक तरीक़े से खेलती नज़र आईं. जिसका उन्हें नुक़सान हुआ.

    50 किलोग्राम भार वर्ग में विनेश फोगाट ज़रूर फ़ाइनल तक पहुँची थी. लेकिन ओवरवेट होने के कारण उन्हें अयोग्य ठहरा दिया गया और उन्हें कोई भी पदक नहीं मिला.

    इसके अलावा अंतिम पंघाल भी 53 किलोग्राम वर्ग में पहले राउंड में ही हार कर बाहर हो गईं.

  18. संसद में पेश हुआ वक्फ़ संशोधन विधेयक, ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के पास भेजा गया

    संसद में वक़्फ़ संशोधन विधेयक पेश करते किरेन रिजूजू

    इमेज स्रोत, @ANI

    इमेज कैप्शन, संसद में वक़्फ़ संशोधन विधेयक पेश करते किरेन रिजूजू

    केंद्र सरकार ने गुरुवार को संसद में वक़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पेश किया. हालांकि इसे ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के पास भेज दिया गया है.

    विधेयक पेश करते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा, “इस बिल में जो भी प्रावधान हैं वे अनुच्छेद 25 से लेकर अनुच्छेद 30 तक किसी भी धार्मिक संस्था की स्वतंत्रता पर कोई भी हस्तक्षेप नहीं करते हैं और ना ही संविधान के किसी और अनुच्छेद का इसमें उल्लंघन किया गया है.”

    किरेन रिजीजू ने संसद में सुप्रीम कोर्ट के एक केस का हवाला देते हुए कहा, “वक़्फ़ बोर्ड आर्टिकल 25 और 26 के तहत नहीं आता है. महिलाओं और बच्चों और मुसलमान समाज में पिछड़ों को जगह देने के लिए बिल लाया गया है.”

    उन्होंने बयान दिया कि यह मामला संविधान की समवर्ती सूची में आता है इसीलिए केंद्र सरकार इस पर क़ानून बना सकती है.

    विधेयक पेश किए जाने के बाद विपक्ष ने संसद में इसका विरोध करते हुए हंगामा किया.

    कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने लोकसभा में वक़्फ़ (संशोधन) विधेयक, 2024 का विरोध करते हुए कहा, “यह विधेयक संविधान पर एक मौलिक हमला है. इस विधेयक के माध्यम से वे यह प्रावधान कर रहे हैं कि ग़ैर-मुस्लिम भी वक़्फ़ गवर्निंग काउंसिल के सदस्य होंगे.”

    उन्होंने कहा कि मैं आपके माध्यम से सरकार से यह पूछना चाहूंगा कि क्या कोई गैर हिंदू अयोध्या मंदिर बोर्ड का सदस्य हो सकता है.

    वेणुगोपाल ने कहा कि यह धर्म की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है. अभी ये लोग मुस्लिमों के पीछे पड़े हैं, इसके बाद ईसाइयों, फिर जैन का नंबर आएगा.

    उन्होंने कहा है कि यह बिल हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव को देखते हुए लाया गया है.

  19. जापान में 7.1 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी

    जापान में आया भूकंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जापान में आया भूकंप

    यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे यानी यूएसजीएस के अनुसार- दक्षिणी जापान में भूकंप आया है.

    भूकंप की तीव्रता 7.1 बताई जा रही है.

    जापानी ब्रॉडकास्टर एनएचके वर्ल्ड के अनुसार भूकंप के बाद मियाज़ाकी, कोची, ओइता, कगोशिमा जैसे इलाक़ों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है.

    जपान के प्रधानमंत्री ने भी भूकंप के संदर्भ में कुछ निर्देशों को जारी किया है.

    जापान में 7.1 तीव्रता का भूकंप

    इमेज स्रोत, @JPN_PMO

    इमेज कैप्शन, जापान में 7.1 तीव्रता का भूकंप

    प्रधानमंत्री के निर्देशों के मुताबिक़, जनता को समय पर सुनामी और निकासी से संबंधित सटीक सूचनाएं दी जाएं. साथ ही नुकसान को रोकने के लिए नागरिकों को निकालने जैसे कदम उठाए जाएं. नुकसान के बारे में जल्द से जल्द स्थिति का आकलन करें.

    स्थानीय सरकारों के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाएं और लोगों की जान बचाने में किसी तरह की कोई कसर ना बरतें.

  20. हरियाणा के पूर्व सीएम ने कहा- मैं बहुमत में होता तो विनेश को राज्यसभा भेजता

    भूपेंद्र सिंह हुड्डा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भूपेंद्र सिंह हुड्डा (फाइल फोटो)

    पेरिस ओलंपिक के कुश्ती इवेंट के फाइनल से विनेश फोगाट के अयोग्य करार दिए जाने के बाद भारत में राजनीतिक बयानबाजियों का दौर शुरू हो चुका है.

    कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विनेश फोगाट को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

    भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि विनेश फोगाट का सम्मान गोल्ड मेडल जीते हुए खिलाड़ी जैसा होना चाहिए. विनेश फोगाट के साथ गलत हुआ है नहीं तो वह पक्का गोल्ड मेडल लेकर आती.

    पूर्व सीएम ने कहा है कि विनेश के अयोग्य करार दिए जाने को लेकर जांच होनी चाहिए.

    भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, "अगर मैं बहुमत में होता तो विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजता जिससे पूरे देश को और खिलाड़ियों को प्रहोत्साहन मिलता."

    विनेश फोगाट के संन्यास लेने पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि विनेश ने भले ही संन्यास की बात कही हो लेकिन पूरे देश को यकीन है कि देश की यह बेटी फिर उठेगी और लड़ेगी.

    उन्होंने कहा "इस देश का दुर्भाग्य है कि खेल मंत्री कह रहे हैं कि 17 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. क्या 17 लाख रुपये से इस देश का सम्मान और मेडल वापस आ जाएगा."

    सुरजेवाला ने कहा, “अगर प्रधानमंत्री रूस और यूक्रेन का युद्ध का रुकवा सकते हैं तो अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ से अपील करके देश का मेडल वापस क्यों नहीं ला सकते.”