ग़ज़ा युद्धः नेतन्याहू के बयान पर अमेरिका ने ज़ाहिर की नाराज़गी
व्हाइट हाउस ने अमेरिका से मिले हथियारों को लेकर की गई इसराइली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू के बयान को ग़लत बताया है.
सारांश
राहुल गांधी ने कहा है कि वो पेपर लीक मामले को संसद में उठाएंगे
तमिलनाडु में ज़हरीली शराब पीने से कम से कम 34 लोगों की मौत, सौ से अधिक अस्पताल में भर्ती
फ़्रांसीसी पत्रकार का आरोप, भारत सरकार ने वर्क परमिट नहीं दिया, छोड़ना पड़ा भारत
कांग्रेस प्रमुख ने पीएम मोदी से यूजीसी नेट और नीट परीक्षा को लेकर सवाल पूछे
रूसी राष्ट्रपति पुतिन उत्तर कोरिया के दौरे के बाद वियतनाम पहुंच गए हैं
टी20 वर्ल्ड कप: सुपर 8 के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को 8 विकेट से हराया
पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार की ओर से 2023 में आरक्षण कोटा बढ़ाने के लिए पारित संशोधन पर रोक लगा दी है
लाइव कवरेज
अरशद मिसाल
ग़ज़ा युद्धः नेतन्याहू के बयान पर अमेरिका ने ज़ाहिर की नाराज़गी
इमेज स्रोत, Reuters
व्हाइट हाउस ने अमेरिका से मिले हथियारों को लेकर की गई इसराइली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू के बयान को ग़लत बताया है.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा है, "यह हैरान करने वाला है कि नेतन्याहू ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से कहा है कि यह अकल्पनीय है कि अमेरिका हाल के महीनों में इसराइल के लिए हथियारों और गोला बारूद की आपूर्ति रोक रहा है."
किर्बी ने कहा कि अमेरिका ने नेतन्याहू की इस टिप्पणी पर अपनी ग़हरी निराशा को बिलकुल स्पष्ट किया है.
अमेरिका इसराइल का सबसे बड़ा और अहम हथियार आपूर्तिकर्ता है. लेकिन हाल के महीनों में ग़ज़ा में युद्ध को लेकर इसराइल और अमेरिका के बीच तनाव पैदा हुआ है.
अमेरिका चाहता है कि इसराइल ग़ज़ा में संघर्ष विराम करे लेकिन इसराइल ग़ज़ा से हमास को 'पूरी तरह ख़त्म' करने के अपने लक्ष्य को हासिल करने को लेकर अड़ा हुआ है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भ्रतृहरि महताब को लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया
इमेज स्रोत, @BhartruhariM
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने लोकसभा सदस्य भ्रतृहरि महताब को अनुच्छेद 95(1) के तहत लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है.
18वीं लोकसभा का स्थायी स्पीकर नियुक्त होने तक महताब ही स्पीकर की ज़िम्मेदारी निभाएंगे.
भ्रतृहरि महताब बीजू जनता दल के नेता हैं और छह बार लोकसभा सांसद रहे हैं. इस बार उन्होंने पार्टी बदलकर बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी.
कांग्रेस ने प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर सवाल उठाये हैं.
पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, “ये परंपरा रही है कि सर्वाधिक कार्यकाल वाले सांसद को ही प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जाता है ताकि वो संसद के पहले दो दिनों में चुनकर आए सांसदों को शपथ दिला सके. 18वीं लोकसभा में सबसे वरिष्ठ सासंद कांग्रेस के के.सुरेश और बीजेपी के वीरेंद्र कुमार हैं. दोनों का यह आठवां कार्यकाल है. चूंकि वीरेंद्र कुमार केंद्रीय मंत्री बन गए हैं, इसलिए क़ायदे से के. सुरेश को ही प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जाना चाहिए था.”
महताब सातवीं बार लोकसभा के लिए ओडीशा के कटक से निर्वाचित हुए हैं.
उत्तर कोरिया के बाद वियतनाम पहुंचे पुतिन, अमेरिका ने की आलोचना
इमेज स्रोत, EPA
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अधिकारिक वियतमान यात्रा के दौरान दोनों देशों के नेताओं ने सहयोग बढ़ाने पर ज़ोर दिया है.
पुतिन राजकीय दौरे पर हनोई पहुंचे हैं. इस दौरे का मक़सद क्षेत्र में रूस का राजनयिक प्रभाव बढ़ाना है.
वियतनामी राष्ट्रपति टो लाम ने कहा है कि दोनों देश सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना चाहते हैं.
वहीं, राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि अहम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर दोनों नेताओं का मत एक जैसा या बहुत नज़दीकी है.
उत्तर कोरिया से वियतनाम पहुंचे पुतिन का रेड कार्पेट स्वागत हुआ.
बीबीसी संवाददाता का कहना है कि उत्तर कोरिया के मुक़ाबले इस समय वियतनाम पुतिन के लिए अधिक महत्व रखता है क्योंकि हाल के सालों में वियतनाम अमेरिका के क़रीब हुआ है.
अमेरिका ने पुतिन की हनोई यात्रा की आलोचना की है.
अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले मामले में मिली ज़मानत
इमेज स्रोत, Getty Images
दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत ने कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ज़मानत दे दी है.
केजरीवाल के अधिवक्ता विवेक जैन ने बीबीसी संवाददाता उमंग पोद्दार से बात करते हुए ज़मानत दिए जाने की पुष्टि की है.
अरविंद केजरीवाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.
अदालत ने उन्हें मनी लॉन्ड्ररिंग के मामले में अंतरिम ज़मानत दी है. अंतरिम ज़मानत की अवधि समाप्त होने के बाद केजरीवाल 2 जून को तिहाड़ जेल गए थे.
अवकाश जज न्याय बिंदू ने केजरीवाल को ज़मानत देने का आदेश पारित किया है.
नीट परीक्षाः शिक्षा मंत्री ने कहा- सरकार उच्च स्तरीय समिति गठित कर रही है
इमेज स्रोत, @dpradhanbjp
नीट परीक्षा में कथित धांधली को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि सरकार छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
शिक्षा मंत्री ने कहा है कि सरकार त्रुटीपूर्ण परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है और सरकार किसी भी ग़ुनाहगार को छोड़ेगी नहीं.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताया है कि पूरे मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की जा रही है.
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि परीक्षा को लेकर पटना से भी जानकारियां आई हैं. पुख़्ता जानकारियों पर दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी.
उन्होंने ये भी कहा कि मामले में अधिक जानकारियां जल्द मिल जाएंगी.
शिक्षा मंत्री ने कहा है कि "हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि ये सवाल लीक होने का मामला है. मैं नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं, देश के भविष्य को सुरक्षित करना होगा, पारदर्शिता और गुणवत्ता को बरक़रार रखना होगा."
बिहार पुलिस की जांच में सामने आया है कि कुछ अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले ही पेपर के सवाल मिल गए थे.
शिक्षा मंत्री ने कहा, “बिहार सरकार और भारत सरकार के बीच समन्वय था, कुछ विसंगतियां हमारे ध्यान में आई हैं, सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जो भी ज़िम्मेदार होगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा. बिहार पुलिस इस मामले में जांच को और आगे बढ़ा रही है, उसे पूरा हो जाने दिया जाए.”
उन्होंने कहा, “एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है, हम चुनौतीपूर्ण समय से गुज़र रहे हैं, मेरे मन में देश के विद्यार्थियों का हित प्राथमिकता है, मैं जिम्मेदारी के साथ आश्वस्त करता हूं कि धीरे-धीरे समय के हिसाब से सब स्पष्ट हो जाएगा. सरकार की मंशा स्पष्ट है, भारत को आगे ले जाने के लिए हमारी युवा शक्ति ही माध्यम है, उन्हें कोई असुविधा जाने-अनजाने में हो हम नहीं चाहेंगे.”
हालांकि, उन्होंने नीट परीक्षा दोबारा आयोजित किए जाने से जुड़े सवालों का स्पष्ट जवाब नहीं दिया.
बिहार के उप विजय सिन्हा मुख्यमंत्री ने बिहार में कथित पेपर लीक में राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव के क़रीबी लोगों के शामिल होने का दावा किया है. हालांकि शिक्षा मंत्री ने इस पर भी कोई टिप्पणी नहीं की.
टी-20 वर्ल्ड कपः भारत ने जीता टॉस, अफ़ग़ानिस्तान करेगा गेंदबाज़ी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मुक़ाबले से पहले प्रेक्टिस करते भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली
टी-20 विश्व कप के सुपर -8 स्टेज में भारत अपना पहला मुक़ाबला अफ़ग़ानिस्तान के साथ खेल रहा है.
बारबाडोस में हो रहे इस मुक़ाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी है.
भारत ग्रुप स्टेज के तीन मुक़ाबले जीता है और एक बेनतीजा रहा.
वहीं, अफ़ग़ानिस्तान शुरुआती तीन मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बाद ग्रुप स्टेज का आख़िरी मुक़ाबला वेस्टइंडीज़ से हार गया था.
भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच हुए पिछले आठ क्रिकेट मुक़ाबलों को देखें तो भारत ने सात में जीत दर्ज की है और एक बेनतीजा रहा है.
मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार 8 बजे सेहोगा.
वाराणासी में नरेंद्र मोदी के काफ़िले पर चप्पल फेंके जाने को लेकर राहुल गांधी ने क्या कहा
इमेज स्रोत, ANI
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वाराणासी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफ़िले पर मंगलवार को चप्पल फेंके जाने की घटना पर टिप्पणी की है.
राहुल गांधी ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए कहा है कि विरोध गांधीवादी तरीके से किया जाना चाहिए.
राहुल गांधी ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता कर कथित पेपर लीक के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि विपक्ष कथित पेपर लीक के मुद्दे को संसद में उठाएगा.
इस दौरान राहुल गांधी ने ये भी कहा कि चुनाव नतीजों ने 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कमज़ोर कर दिया है और अब लोगों में उनका डर ख़त्म हो रहा है.'
इस प्रेस कांफ्रेंस के बाद एक्स पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “एक और महत्वपूर्ण बात जो प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहनी रह गई. नरेंद्र मोदी और उनके काफिले पर चप्पल फेंका जाना बहुत ही निंदनीय है और उनकी सुरक्षा में गंभीर चूक है. सरकार की नीतियों पर अपना विरोध गांधीवादी तरीके से दर्ज कराया जाना चाहिए, लोकतंत्र में हिंसा और नफ़रत की कोई जगह नहीं है.”
भारत इस साल किन-किन देशों की मेज़बानी करेगा, बीसीसीआई ने बताया
इमेज स्रोत, ANI
बीसीसीआई ने 2024-2025 सत्र के भारतीय क्रिकेट टीम के घरेलू मुक़ाबलों की घोषणा की है.
सितंबर 2024 में भारत का घरेलू सत्र बांग्लादेश के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ से शुरू होगा.
पहला मुक़ाबला चेन्नई में 19 सितंबर से और दूसरा मुक़ाबला कानपुर में 27 सितंबर से शुरू होगा.
तीन टी-20 मुक़ाबले धर्मशाला, दिल्ली और हैदराबाद में खेले जाएंगे.
इसके बाद न्यूज़ीलैंड के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ होगी. पहला मुक़ाबला 16 अक्टूबर को बैंगलुरू में होगा जबकि दूसरे टेस्ट की मेज़बानी पुणे करेगा और तीसरा टेस्ट मुंबई में होगा.
नए साल की शुरुआत इंग्लैंड के साथ सफ़ेद गेंद से खेले जाने वाले टी-20 और वनडे मुक़ाबलों से होगी.
भारत इंग्लैंड से पांच टी-20 और तीन एकदिवसीय मुक़ाबले खेलेगा.
भारत के इस साल घरेलू स्तर पर होने वाले अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबलों की पूरी सूची को यहां देखा जा सकता है.
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही है.
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में ज़हरीली शराब पीने से अब तक 34 लोगों की मौत
इमेज कैप्शन, ज़हरीली शराब से बीमार व्यक्ति इलाज़ कराता हुआ
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में ज़हरीली शराब पीने से अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है.
जबकि100 से अधिक लोगों का अलग अलग अस्पतालों में इलाज़ चल रहा है. बताया जा रहा है कि मरने वालों में अधिकतर लोग करुणापुरम के रहने वाले हैं.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि अधिकारी मरने वालों की संख्या कम बता रहे हैं. जिनकी मौत अस्पताल में नहीं हुई है उन्हें नहीं गिना जा रहा है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने गुरुवार की सुबह मीटिंग की. मीटिंग में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम भी मौजूद रहे. उन्होंने मुख्यमंत्री को मौजूदा स्थिति से अवगत कराया.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करने हुए लिखा, "कल्लाकुरिची में हुई घटना से मैं आहत हूं. ऐसा नहीं होना चाहिए था. मैं खुद इस घटना पर नज़र रख रहा हूं."
उन्होंने कहा,"अस्पताल में भर्ती लोगों का बेहतर इलाज़ कराया जा रहा है. मैंने मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है."
सरकार ने घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 10 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हज़ार रुपए देने की घोषणा की है.
ज़हरीली शराब कांड के बाद कल्लाकुरिची के ज़िलाधिकारी का तबादला कर दिया गया है. पुलिस उपाधीक्षक सहित दस अधिकारियों को निलंबित किया गया है.
तमिलनाडु सरकार ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश गोकुलदास की अध्यक्षता में एक सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. आयोग तीन महीने के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगा.
आज का कार्टून
पेपर लीक: पीएम मोदी पर राहुल का निशाना- ‘यूक्रेन युद्ध रुकवा दिया, पेपर लीक नहीं रोक पा रहे हैं’
इमेज स्रोत, @RahulGandhi
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस वार्ता करके भारत में परीक्षाओं में हो रही धांधली का मुद्दा उठाया है.
राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन का युद्ध रुकवाने का दावा करते हैं लेकिन पेपर लीक नहीं रुकवा पा रहे हैं.
राहुल ने कहा, “कहा जा रहा था कि मोदी ने एक ऑर्डर देकर रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रोक दिया था, इसराइल ग़ज़ा के युद्ध को भी रोक दिया था, लेकिन किसी ना किसी कारण भारत में जो पेपर लीक हो रहे हैं, उन्हें नरेंद्र मोदी रोक नहीं पा रहे हैं या रोकना नहीं चाहते हैं.”
राहुल गांधी ने कहा है कि देश की शिक्षा व्यवस्था पर बीजेपी का कब्ज़ा हो गया है.
राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष संसद में पेपर लीक का मुद्दा उठायेगा.
राहुल गांधी ने दावा किया है कि भारत की शिक्षा व्यवस्था और संस्थानों में वैचारिक आधार पर अयोग्य लोग नियुक्त किए जा रहे हैं जिसकी वजह से गुणवत्ता प्रभावित हुई है.
18 जून को हुए यूजीसी-नेट परीक्षा को धांधली की आशंका के मद्देनज़र रद्द कर दिया गया है.
वहीं भारत के मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली नीट परीक्षा भी सवालों के घेरे में है. कथित पेपर लीक की जांच कर रही बिहार पुलिस की गिरफ़्त में कई लोग आए हैं.
इसके अलावा मेरिट सूची भी सवालों में है. नीट की परीक्षा को भी रद्द किए जाने की मांग की जा रही है.
राहुल गांधी ने ये भी कहा कि भारत में बढ़ती बेरोज़गारी की वजह से भी छात्रों पर दबाव है.
राहुल ने कहा, “हमारे छात्रों पर भारी दबाव है, ये कई दिशाओं से आ रहा है, पहली दिशा है भारत में बड़े पैमाने पर बेरोज़गारी, सभी इस कारण को समझते हैं.
देश के युवाओं को लगता है कि मोदी बेरोज़गारी के मुद्दे का समाधान करने के योग्य नहीं है.”
राहुल गांधी ने कहा, “ये सिर्फ़ शिक्षा का संकट नहीं है, बल्कि ये हर क्षेत्र में है.
चुनावों से पहले ये स्पष्ट था कि मीडिया पर, दूसरे संस्थानों पर नियंत्रण है, इसलिए वो चुप थे, लेकिन अब नहीं रहेंगे. ये एक बड़ा राष्ट्रीय और आर्थिक संकट हैं. ये संस्थागत संकट भी है.”
राहुल गांधी ने कहा, “जिन्होंने भी पेपर लीक किया है, उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिए. सख्त क़ानून होना चाहिए, लेकिन अगर आप मेरिट के आधार पर लोगों को नौकरी नहीं देंगे, अगर आप वैचारिक आधार पर अयोग्य लोगों को वाइस चांसलर बनायेंगे, परीक्षा की प्रक्रिया को तय करने वाले लोगों में वैचारिक लोगों को डालेंगे, तो संस्थाएं कमज़ोर होंगी.”
राहुल गांधी ने कहा, “बीजेपी ने हिंदुस्तान के संस्थानों को बर्बाद किया है, जो संस्थान पहले पारदर्शी थे, अब वो वहां अयोग्य लोगों को बैठा दिया गया है. जब तक हिंदुस्तान के संस्थान इन लोगों के हाथों से नहीं छीने जाएंगे, ये होता रहेगा. जब तक बीजेपी रहेगी ये बढ़ता जाएगा.”
फ़्रांसीसी पत्रकार का आरोप, भारत सरकार ने वर्क परमिट नहीं दिया, छोड़ना पड़ा भारत
इमेज स्रोत, @sebfarcis/X
इमेज कैप्शन, सबेस्टियन फ्रांसिस
एक फ़्रांसीसी पत्रकार ने दावा किया है कि भारत में 13 साल तक संवाददाता रहने के बाद उन्हें काम करने के लिए अनुमति (वर्क परमिट) ना मिलने की वजह से भारत छोड़ना पड़ा है.
फ्रांसीसी पत्रकार सबेस्टियन फ्रांसिस ने भारत सरकार के इस फ़ैसले को 'समझ से परे वाली सेंसरशिप कहा है.'
सबेस्टियन फ्रांसिस रेडियो फ्रांस इंटरनेशनल के दक्षिण एशिया के संवाददाता थे. इसके अलावा कई और फ्रैंच भाषी मीडिया संस्थानों के लिए काम करते थे. उनका कहना है कि 17 जून को उन्हें मजबूरन भारत छोड़ना पड़ा.
सब्सेस्टियन के आरोपों पर अभी भारत सरकार की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
इमेज स्रोत, @sebfarcis/X
इमेज कैप्शन, सब्सेस्टियन फ्रांसिस की ओर से जारी किया गया बयान
इसी साल फ़रवरी में लगभग दो दशक तक भारत में काम करने वाली फ्रांसीसी पत्रकार वेनेसा डॉगनेक को भी भारत छोड़ना पड़ा था.
डॉगनेक के अनुसार, भारतीय अधिकारियों ने उनके काम को दुर्भावनापूर्ण बताया था. वेनेसा ने आलोचनात्मक रिपोर्टिंग की थी.
वहीं, आम चुनावों के समय ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार अवनी डियास ने भी भारत सरकार पर वर्क परमिट ना देने के आरोप लगाते हुए भारत छोड़ दिया था.
आलोचकों का कहना है कि दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले लोकतांत्रिक देश भारत में मीडिया की स्वतंत्रता पर लगातार हमले हो रहे हैं.
संवेदनशील विषयों पर रिपोर्ट करने वाले पत्रकारों को सरकार की सेंसरशिप का सामना करना पड़ता है.
हज के दौरान मौतेंः कई देशों ने बताया उनके नागरिकों की जान गई
इमेज स्रोत, Getty Images
कई देशों ने हज के दौरान अपने नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की है. हर साल, दुनियाभर से लाखों मुसलमान श्रद्धालु हज के लिए सऊदी अरब में जुटते हैं.
सऊदी अरब में भीषण गर्मी की वजह से कई देशों के सैकड़ों हाजियों की मौतें हुई हैं.
इंडोनेशिया की सरकार के मुताबिक़ क़रीब दो सौ इंडोनेशियाई हज यात्रियों की मौत इस साल अब तक हो चुकी है.
समाचार एजेंसी एएफ़पी को एक राजनयिक ने बताया है कि भारत के भी 68 हाजियों की मौत इस साल हज के दौरान अब तक हो चुकी है.
इस साल हज के दौरान अब तक 900 से अधिक मौतें हो चुकी हैं, लेकिन सऊदी अरब ने कोई अधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया है.
हज को सुरक्षित बनाने में नाकाम रहने के लिए सऊदी अरब को आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है.
हज के दौरान मारे जाने वाले लोगों को सऊदी अरब में ही दफ़न किया जाता है.
बहुत से मुसलमान, हज यात्रा के दौरान मौत को आशीर्वाद के रूप में लेते हैं.
पटना हाई कोर्ट ने बिहार में नौकरी और शिक्षा में 65 प्रतिशत आरक्षण पर रोक लगाई
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पटना हाई कोर्ट (फ़ाइल फोटो)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पटना हाई कोर्ट कोर्ट से झटका लगा है.
पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार की ओर से 2023 में पारित आरक्षण कोटा बढ़ाने के संशोधन पर रोक लगा दी है.
बिहार सरकार ने साल 2023 में अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) के लिए आरक्षण बढ़ाकर 50 से 65 प्रतिशत कर दिया था.
इसके बाद कई लोगों ने पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर कर बिहार सरकार के इस फ़ैसले को चुनौती दी थी.
याचिका दायर करने वालों ने हाई कोर्ट में यह तर्क दिया था कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित 50% की सीमा से अधिक आरक्षण बढ़ाना संविधान के मूल ढांचे का उल्लंघन है.
हाई कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए 11 मार्च को फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था.
गुरुवार को चीफ जस्टिस के विनोद चंद्रन और जस्टिस हरीश कुमार की बेंच ने बढ़े हुए आरक्षण कोटे को रद्द कर दिया.
कोर्ट ने कहा कि यह असंवैधानिक है और संविधान के अनुच्छेद 14, 15 और 16 के तहत समानता के अधिकार का उल्लंघन करता है.
बिहार सरकार ने जातीय जनगणना के बाद राज्य में शिक्षा और नौकरी में आरक्षण कोटे को बढ़ाने का फ़ैसला किया था.
बिहार विधानमंडल ने नवंबर 2023 में बिहार पदों और सेवाओं में रिक्तियों का आरक्षण (एसी, एसटी और ओबीसी के लिए) अधिनियम, 1991 में संशोधन कर आरक्षण कोटे को बढ़ाकर 65 फ़ीसदी कर दिया था.
उद्धव ठाकरे ने कहा- जिसने हमें ख़त्म करने की कोशिश की उसके साथ कभी नहीं जाऊंगा
इमेज स्रोत, तस्वीर: @ShivSenaUBT_
इमेज कैप्शन, शिवसेना वर्धापन दिवस पर उद्धव ठाकरे
बुधवार को शिव सेना के स्थापना दिवस के मौक़े पर शिव सेना (उद्धव बालासाहेब गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सामने चुनौती पेश कर दी.
उद्धव ठाकरे ने कहा, ''वो कभी मेरे पिता, बालासाहेब की विरासत को नहीं छीन पाएंगे.''
शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह उन लोगों के साथ कभी नहीं जाएंगे, जिन्होंने उनकी पार्टी को "खत्म" करने की कोशिश की. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ संभावित सुलह से जुड़ी अटकलों पर विराम लग गया. ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि उद्धव ठाकरे फिर से बीजेपी के साथ हाथ मिला सकते हैं और इस काम के लिए किसी बड़े केंद्रीय मंत्री को ज़िम्मेदारी दी गई है.
मुंबई के शनमुखानंद हॉल में भाषण देते हुए उद्धव ठाकरे ने सीएम शिंदे को चुनौती दी है कि ''अगर हिम्मत है तो तीर कमान का निशान और बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर के बगैर विधानसभा चुनाव लड़कर दिखाएं.''
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी बुधवार को ही शिव सेना स्थापना दिवस पर अलग से एक कार्यक्रम किया था. सीएम शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे कांग्रेस के साथ रहकर बिगड़ गए हैं. साथ ही लोकसभा चुनाव में एक फतवे को शिव सेना (उद्धव बालासाहेब गुट) की जीत का कारण बताया.
शिंदे ने अपने भाषण में उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ कई बयान दिए. उद्धव पर तंज कसते हुए शिंदे बोले कि ''जहां वो जीते, वहां ईवीएम सही चल रही थी और जहां पर वो हारे वहां ईवीएम हैक गई थी.''
महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना के दोनों गुटों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और अपने कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के लिए भी कहा है. हाल ही में खत्म हुए लोकसभा चुनाव में शिवसेना शिंद गुट को 7 तो शिवसेना उद्धव बालासाहेब गुट को 9 लोकसभा सीटों पर जीत मिली है.
दिल्ली में बारिश की संभावना, गर्मी से मिल सकती है राहत
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, फ़ाइल फोटो
चिलचिलाती गर्मी से दिल्ली वालों को राहत मिल सकती है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को दिल्ली में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है.
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. आंधी तूफ़ान और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है.
मौसम विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य दिल्ली और एनसीआर में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने दिल्ली में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने का भी अनुमान जताया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली का अधिककतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
गुरुवार की सुबह दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की बारिश भी देखने को मिली.
सुपर 8 के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को 8 विकेट से हराया
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बल्लेबाजी करते फिलिप साल्ट
टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को 8 विकेट से हरा दिया.
इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट इंडीज़ की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए.
वेस्ट इंडीज की तरफ से जॉनसन चार्ल्स ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए.
180 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 17.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इंग्लैंड की ओर से फिलिप साल्ट ने नाबाद सबसे ज़्यादा 47 गेंदों में 87 रन बनाए.
शानदार प्रदर्शन के लिए साल्ट को प्लेयर ऑफ मैच से नवाज़ा गया.
पुतिन और किम जोंग उन की 'दोस्ती' चीन क्यों हद में रखना चाहेगा
मुझे भी मुसलमान वोट नहीं करते हैं: गिरिराज सिंह
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, गिरिराज सिंह (फ़ाइल फोटो)
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के बयान का समर्थन किया है.
गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "उन्होंने अपने दिल की बात कही है. वो इतने सालों से एमएलसी थे, वो सभी धर्मों के लिए काम करते थे, लेकिन उनका दिल टूट गया."
"मैं भी देखता हूं कि मुझे भी मुसलमान वोट नहीं देते. आख़िर क्यों ?"
"राज्य और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ सभी को मिलता है, लेकिन मुसलमानों ने तय कर लिया कि हम वोट नहीं देंगे."
उन्होंने कहा, "ये एक सोची समझी रणनीति है, जो सनातन को कमज़ोर करने और भारत में गज़वा ए हिंद लाने का एक प्रयास है. देवेश चंद्र ठाकुर ने दिल की बात कही है."
बिहार के सीतामढ़ी से जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर अपने बयान को लेकर आलोचना के केंद्र में हैं.
सोमवार को देवेश चंद्र ने कहा कि यादव और मुसलमानों ने उन्हें वोट नहीं दिया, इसलिए वो उनका काम नहीं करेंगे.
सीतामढ़ी में हो रहे एक आयोजन में ठाकुर ने कहा, “अब मैं यादव और मुसलमानों के लिए कोई काम नहीं करूंगा क्योंकि उन्होंने मुझे वोट नहीं दिया है. यादव और मुसलमान अगर हमारे यहां आते हैं तो उनका स्वागत है. चाय पीजिए, मिठाई खाइए लेकिन मैं आपका कोई काम नहीं करूंगा.”
इस आयोजन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ठाकुर ने कहा, “मैंने जो कहा है, उस पर अब भी कायम हूं. मैं ये काफ़ी समय से कह रहा हूँ. मैंने 25 साल तक लोगों के लिए बिना भेदभाव के काम किया है.”
रूसी राष्ट्रपति पुतिन उत्तर कोरिया के दौरे के बाद वियतनाम पहुँचे
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन वियतनाम पहुंचे
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उत्तर कोरिया के दौरे के बाद वियतनाम पहुंच गए है. उनका विमान गुरुवार सुबह 1:40 बजे राजधानी हनोई के नोई बाई हवाई अड्डे पर उतरा.
एयरपोर्ट पर वियतनाम के उप प्रधानमंत्री ट्रान हॉन्ग हा और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ वियतनाम (सीपीसी) के केंद्रीय समिति के प्रमुख ली होआई ट्रंग ने पुतिन का स्वागत किया.
सरकारी रूसी मीडिया आरटी के अनुसार पुतिन वियतनाम के राष्ट्रपति टो लाम, प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह समेत वियतनाम के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.
इस वार्ता में दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी, व्यापार, वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग के साथ-साथ अन्य विषयों पर चर्चा होगी.