You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

महाराष्ट्र: डोंबिवली की एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से आठ लोगों की मौत, सीएम शिंदे ने कही ये बात

सीएम शिंदे ने कहा है कि दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सारांश

  • पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने सेक्स स्कैंडल के आरोपों का सामना कर रहे प्रज्वल रेवन्ना को तुरंत पुलिस के सामने सरेंडर करने को कहा है.
  • महाराष्ट्र के डोंबिवली की एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से आठ लोगों की मौत हुई है.
  • राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा है कि वो राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं देने वाली हैं.
  • यूक्रेन के खारकिएव में रूस के मिसाइल हमले से सात लोगों की मौत हुई है.
  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने घोषणा की है कि देश में चार जुलाई को आम चुनाव करवाए जाएंगे.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे

  1. महाराष्ट्र: डोंबिवली की एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से आठ लोगों की मौत, सीएम शिंदे ने कही ये बात

    महाराष्ट्र के ठाणे जिले में डोंबिवली की एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की घटना पर सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया दी है.

    बीबीसी मराठी के मुताबिक़ केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की वजह से 8 लोगों की मौत हुई है और 60 लोग घायल हुए हैं. आज दोपहर में यह हादसा हुआ.

    एकनाथ शिंदे ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''डोंबिवली की एक केमिकल फैक्ट्री में बड़ा ब्लास्ट हुआ है. रिएक्टर का ब्लास्ट है. आस-पास की 7 फैक्ट्री डैमेज हो चुकी हैं. आस-पास में लोग रहते हैं उन्हें भी नुकसान पहुंचा है.''

    ''यहां इस तरह की फैक्ट्री की जितनी भी यूनिट हैं उन्हें शिफ्ट करने का फैसला किया गया है. उन्हें यह कहा गया है कि किसी भी हाल में लोगों को जान-माल को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए.''

    शिंदे ने कहा, ''इन फैक्ट्रियों को शहर से बाहर शिफ्ट किया जाएगा. इस तरह के हादसों से लोगों की जान बार-बार जा रही है, ऐसा नहीं होगा.''

    ''दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. जिन लोगों की जान गई है उनके परिवारवालों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच-पांच लाख रुपये दिए जाएंगे. घायलों का इलाज सरकारी खर्चे पर होगा.''

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और टीडीआरएफ की टीमें आग को फैलने से रोकने की कोशिश कर रही हैं.

  2. फ़लस्तीन समर्थकों के विरोध-प्रदर्शन के चलते ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की एक इमारत को बंद किया गया

    फ़लस्तीनी समर्थक एक ग्रुप के विरोध-प्रदर्शन के चलते ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की एक इमारत को बंद कर दिया गया है.

    ऑक्सफोर्ड एक्शन फॉर फ़लस्तीन नाम का ये ग्रुप यूनिवर्सिटी के दफ्तरों में जाकर विरोध-प्रदर्शन कर रहा है.

    यह ग्रुप यूनिवर्सिटी के साथ इसराइल-ग़ज़ा संघर्ष से संबंधित अपनी नीतियों पर बैठक की मांग कर रहा है.

    बीबीसी ऑक्सफोर्ड रेडियो के रिपोर्टर फिल मेरसर के मुताबिक़, इमारत के बाहर सैकड़ों छात्र मौजूद हैं और पुलिस उन्हें अंदर जाने से रोक रही है.

    उनके मुताबिक़, यह एक बड़ा आंदोलन है और पुलिस ग्रुप के लोगों को वापस भेज रही है.

    हालांकि कुछ प्रदर्शनकारी फ़लस्तीन के झंडे के साथ इमारत के अंदर हैं और उनके पास अपनी मांगों की लिस्ट है.

    विरोध-प्रदर्शन कर रहे ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा, ''हमारी मांगों पर दो हफ्ते से यूनिवर्सिटी ने कोई जवाब नहीं दिया. इसलिए हम शांतिपूर्ण धरने पर बैठे हैं.''

    ''अपने स्टूडेंट्स के साथ वार्ता करने के बजाए वीसी ने इमारत को खाली करवाना चुना. हम मांग करते हैं कि प्रशासन तुरंत हमारी मांगों को सुने.''

    यूनिवर्सिटी ने विरोध-प्रदर्शन पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

    हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, सात अक्टूबर के बाद से ग़ज़ा में इसराइल के हमलों से 35 हज़ार से ज्यादा फलस्तीनियों की मौत हो चुकी हैं. इनमें से अधिकतर बच्चे और महिलाएं हैं.

  3. यूक्रेन: खारकिएव पर रूस के मिसाइल हमले से सात लोगों की मौत, दर्जनों घायल

    यूक्रेन के खारकिएव में रूस के मिसाइल हमले से सात लोगों की मौत हुई है और दर्जनों घायल हुए हैं.

    खारकिएव के गर्वनर ओलेह सिन्येहुबोव ने यह जानकारी दी है. उन्होंने दो लोगों के लापता होने का दावा भी किया है.

    ओलेह ने स्थानीय निवासियों को घर के अंदर रहने के लिए कहा है.

    यूक्रेन की सरकारी रेलवे कंपनी ने दावा किया है कि रूस से हमलों से उसके कई ठिकानों को नुकसान पहुंचा और उसके कई कर्मचारी भी घायल हुए हैं.

    यूक्रेन के मोर्चे को कमजोर करने के लिए रूस ने खारकिएव में हमलों में बढ़ोतरी की है.

    ओलेह ने कहा कि वोवचांस्क के आस-पास लड़ाई जारी है, लेकिन हालात यूक्रेन की सेना के काबू में हैं.

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूस यूक्रेन की कमज़ोर एयर डिफेंस का फायदा उठा रहा है.

    ज़ेलेंस्की लगातार अपने सहयोगियों से एयर डिफेंस की मजबूती के लिए आधुनिक लड़ाकू जेट विमानों की मांग कर रहे हैं.

    वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का दावा है कि उनका इरादा खारकीएव पर कब्ज़ा करने का नहीं है और वह रूस की सीमा पर सुरक्षा घेरा बनाना चाहते हैं.

  4. अरविंद केजरीवाल बोले- 'मोदी जी आपकी लड़ाई मुझसे है, मेरे माता-पिता को प्रताड़ित मत कीजिए'

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 'प्रधानमंत्री जी आपकी लड़ाई मुझसे है, कृपया मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता को प्रताड़ित मत कीजिए.'

    अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया था कि स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस गुरुवार को उनके माता-पिता से पूछताछ करेगी.

    अरविंद केजरीवाल ने वीडियो जारी करते हुए कहा, ''पीएम मोदी ने मुझे झुकाने और तोड़ने की बहुत कोशिश की. लेकिन मुझे नहीं झुका पाए. फिर मुझे गिरफ्तार किया गया. तिहाड़ में तरह-तरह से प्रताड़ित करके मुझे तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन मैं नहीं टूटा.''

    ''लेकिन आज आपने सारी हदें पार कर दीं. आपने मुझे तोड़ने के लिए मेरे बूढ़े और बीमार मां-बाप को निशाना बनाया. मेरी मां बहुत बीमार रहती हैं. मोदी जी 21 मार्च को जब आपने मुझे गिरफ्तार किया था, उसी दिन रात को मेरी मां अस्पताल से लौटी थीं. मेरे पिता जी 85 साल के हैं, उन्हें ठीक से सुनाई भी नहीं देता.''

    अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''क्या आपको लगता है कि मेरे माता-पिता गुनहागार हैं. पुलिस से उनकी पूछताछ क्यों करवा रहे हैं. मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता को क्यों प्रताड़ित कर रहे हैं.''

    ''आपकी लड़ाई मुझसे है. मेरे माता-पिता को प्रताड़ित करना बंद कर दीजिए.''

    अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार दोपहर में डाले गए एक और एक्स पोस्ट में कहा, ''मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतज़ार कर रहा हूं. कल पुलिस ने फ़ोन करके मेरे माता-पिता से पूछताछ के लिए टाइम मांगा था. लेकिन वो आएंगे या नहीं, इसकी उन्होंने कोई जानकारी अभी नहीं दी.''

    आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने 13 मई को सीएम आवास में अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर कथित मारपीट के आरोप लगाए हैं.

    आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल की ओर से लगाए गए आरोपों को खारिज किया है.

    बिभव कुमार के पिता महेश्वर राय ने कहा है कि उनका बेटा बिलकुल निर्दोष है.

  5. पूर्व पीएम देवेगौड़ा की प्रज्वल रेवन्ना को वॉर्निंग- देश लौटकर कानून का सामना करो वरना..., इमरान क़ुरैशी, बेंगलुरु से

    पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने अपने पोते प्रज्वल रेवन्ना को एक सख़्त चेतावनी जारी की है. देवेगौड़ा ने सेक्स स्कैंडल के आरोपों का सामना कर रहे प्रज्वल रेवन्ना को तुरंत पुलिस के सामने सरेंडर करने को कहा है.

    कन्नड़ और अंग्रेज़ी में जारी एक बयान में पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने कहा, "उन्हें कानूनी प्रक्रिया का सामना करना चाहिए. मैं ये कोई अपील नहीं कर रहा हूँ बल्कि एक चेतावनी दे रहा हूँ. अगर वो इस वॉर्निंग पर गौर नहीं करता है तो उसे मेरे और सारे परिवार के गुस्से का सामना करना पड़ेगा."

    "उस पर लगे आरोपों पर कानून अपना काम करेगा लेकिन परिवार की बात न सुनकर वो एकदम अलग-थलग हो जाएगा. अगर वो मेरी ज़रा इज़्ज़त करता है तो उसे तुरंत लौट आना चाहिए."

    प्रज्वल रेवन्ना हासन लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं और वहां लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद 27 अप्रैल को वे जर्मनी चले गए थे. प्रज्वल जनता दल (सेकुलर) के उम्मीदवार हैं जो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन का हिस्सा है.

    हासन में मतदान से पांच दिन पहले एक पेन ड्राइव सामने आया था. इस पेन ड्राइव में प्रज्वल के महिलाओं के साथ कथित तौर पर 2900 से अधिक अश्लील वीडियो क्लिप थे. ये पेन ड्राइव हासन शहर और ज़िले के कई इलाकों में फेंके गए थे.

    जून 2023 में प्रज्वल ने इन्हीं वीडियो के सार्वजनिक न किए जाने को लेकर अदालती आदेश हासिल किया था.

    देवेगौड़ा ने साल 2019 में अपनी परंपरागत हासन सीट प्रज्वल के लिए छोड़ दी थी और उन्होंने ख़ुद टुमकुर से लोकसभा पहुँचने का असफल प्रयास किया था.

    गुरुवार को जारी बयान में देवेगौड़ा ने कहा, "मैं ये साफ़ कर देना चाहता हूँ कि प्रज्वल के ख़िलाफ़ चल रही जाँच में, मेरे या मेरे परिवार द्वारा कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा. इस बारे में मैं बिल्कुल भी ज़ज्बाती नहीं हूँ. ये उन लोगों को न्याय दिलाने का मुद्दा है जो उसके कथित कारनामों का शिकार रहे हैं."

    देवेगौड़ा ने कहा कि उनके लिए सबसे अहम है लोगों का विश्वास दोबारा जीतना.

    उन्होंने कहा, "लोगों ने साठ साल के मेरे राजनीतिक जीवन में मेरा साथ दिया है और में उनका ऋणी हूँ. जब तक मैं जीवित हूँ, उनका सिर कभी नीचा नहीं होने दूंगा."

    उन्होंने कहा कि वे लोगों को ये समझाने में असफल रहे हैं कि वो प्रज्वल की कारगुजारियों से अनभिज्ञ थे.

    देवेगौड़ा ने कहा कि उनके मन में प्रज्वल को बचाने की कोई इच्छा नहीं है और वे उसके विदेशी दौरे के बारे में भी नहीं जानते थे.

    उन्होंने कहा, "मैं अपनी अंतर्आत्मा की आवाज़ सुनने पर यक़ीन रखता हूँ. मैं ईश्वर पर विश्वास करता हूँ. और मुझे मालूम है कि ईश्वर को सच पता है."

    देवेगौड़ा का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर प्रज्वल रेवन्ना का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट रद्द करने की मांग की है.

    प्रज्वल पर लगे आरोपों की छानबीन एक एसआईटी कर रही है. इस एसआईटी ने अब तक बलात्कार और यौन हिंसा की चार शिकायतें दर्ज की हैं.

  6. स्वाति मालीवाल ने कहा- 'मैं किसी भी हाल में इस्तीफ़ा नहीं दूंगी...'

    राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा है कि वो राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं देने वाली हैं.

    स्वाति मालीवाल ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''मुझे सांसद पद का कोई लालच नहीं है. अगर मुझे प्यार से बोला जाता तो मैं इस्तीफा दे देती. मुझे नहीं लगता मैं किसी पद से बंधी हूं. मैं बिना पद के भी काम कर सकती हूं.''

    ''लेकिन जिस तरीके से इन्होंने मुझे मारा और पीटा है, अब मैं किसी भी हाल में इस्तीफा नहीं दूंगी.''

    स्वाति मालीवाल ने कहा, ''मैं संसद में सबसे युवा महिला सांसद हूं. मैं इस्तीफा नहीं दूंगी और मैं एक आदर्श सांसद बनकर दिखाऊंगी.''

    आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाए हैं कि 13 मई को सीएम आवास पर अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने उनके साथ कथित तौर पर मारपीट की.

    स्वाति मालीवाल की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की और फिलहाल पांच के पुलिस रिमांड पर हैं.

    बिभव कुमार का रिमांड 23 मई को खत्म हो रहा है.

    आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल की ओर से लगाए गए आरोपों को खारिज किया है.

    बिभव कुमार के पिता महेश्वर राय ने कहा है कि उनका बेटा बिलकुल निर्दोष है. महेश्वर राय ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है कि बिभव ने उन्हें बताया है कि उन्होंने स्वाति मालीवाल को छुआ तक नहीं था.

    उन्होंने कहा कि बिभव ने स्वाति मालीवाल से कहा था कि वो उन्हें केजरीवाल से बिना अनुमति के नहीं मिलने देंगे. उन्होंने दावा किया कि स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार को जेल भिजवाने की धमकी दी थी.

  7. अमित शाह ने राहुल गांधी से पूछा- आपके पीएम कौन होंगे

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी से पूछा है कि अगर उनको बहुमत मिलता है, तो उनका पीएम कौन होगा.

    उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने राहुल गांधी से ये सवाल पूछा. अमित शाह ने कहा, "मैं आज राहुल गांधी से पूछना चाहता हूँ कि अगर आपको बहुमत मिलता है, तो आपका प्रधानमंत्री कौन होगा?"

    उन्होंने आगे कहा- शरद पवार बन सकते हैं क्या? लालू यादव बन सकते हैं क्या? उद्धव ठाकरे बन सकते हैं क्या? राहुल गांधी बन सकते हैं क्या?

    अमित शाह ने ये आरोप लगाया कि उनके एक नेता से जब ये पूछा गया कि आपका पीएम कौन होगा, तो उन्होंने कहा कि वे पाँच साल बारी-बारी से बनेंगे. उन्होंने कहा कि देश ऐसा चल सकता है क्या?

    बीजेपी इंडिया गठबंधन से बार-बार ये सवाल पूछती है कि उनका पीएम कौन होगा, तो इंडिया एलायंस के नेता कहते रहे हैं कि उनके लिए ये कोई मुद्दा नहीं.

    लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को मतदान होगा. जबकि सातवें चरण का मतदान एक जून को है. चार जून को मतगणना होगी.

  8. पंजाब जा रहे पीएम मोदी से कांग्रेस ने पूछे ये तीन सवाल

    चुनावी सभा के लिए पंजाब जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कांग्रेस ने तीन सवाल किए हैं. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी से ये सवाल पूछे हैं.

    जयराम रमेश ने लिखा है- पटियाला जा रहे निवर्तमान पीएम से आज के सवाल.....

    1. किसानों के प्रदर्शन के 100 दिन बाद भी पीएम ख़ामोश क्यों हैं?

    2. कैप्टन अमरिंदर सिंह के ख़िलाफ़ पीएम ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, उनका क्या हुआ?

    3. पटियाला को स्मार्ट सिटी मिशन से अलग क्यों रखा गया है?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटियाला में बीजेपी उम्मीदवार परनीत कौर के लिए रैली करेंगे.

    परनीत कौर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं.

    कांग्रेस से अलग होने के बाद अमरिंदर सिंह ने अलग पार्टी बनाई थी. हालाँकि बाद में वे बीजेपी में शामिल हो गए थे.

  9. पीएम मोदी के पंजाब दौरे के बीच पटियाला में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं किसान, सरबजीत सिंह धालीवाल, बीबीसी संवाददाता, पटियाला से

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पटियाला से बीजेपी उम्मीदवार परनीत कौर के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करने पंजाब पहुंच रहे हैं.

    परनीत कौर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं. वे निवर्तमान लोकसभा में पटियाला से कांग्रेस की सांसद हैं.

    लेकिन अब कैप्टन अमरिंदर और उनका पूरा परिवार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गया है और बीजेपी ने उन्हें यहां से उम्मीदवार बनाया है.

    किसान संगठन प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे के विरोध में कई जगहों पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.

    पटियाला से 10 किलोमीटर पहले चंडीगढ़-पटियाला रोड पर बीबीसी से बात करते हुए कई प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा है कि, ''सरकार 2021 के किसान आंदोलन के दौरान मानी गई मांगों से पीछे हट गई है.''

    ''हम पोलो ग्राउंड जाना चाहते थे लेकिन हमें इजाज़त नहीं दी गई. हमें रोकने के लिए बड़े-बड़े बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं. जैसे हमें दिल्ली जाने से रोका गया, वैसे ही हमें रोका जा रहा है.''

    किसानों ने राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी बीजेपी की बी टीम है. अगर ऐसा नहीं होता तो राज्य की पुलिस हमें रोकती नहीं बल्कि जाने देती.''

    पीएम मोदी के पंजाब दौरे के बीच पटियाला-राजपुरा रोड को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है. यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और दंगा नियंत्रण पुलिस भी तैनात है.

    पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की दो और रैलियां जालंधर और गुरदासपुर में भी हैं.

  10. बंगाल: नंदीग्राम में बीजेपी की महिला कार्यकर्ता की हत्या के बाद आगजनी

    प्रभाकरमणि तिवारी

    बीबीसी हिंदी के लिए

    पश्चिम बंगाल के तमलुक संसदीय क्षेत्र के नंदीग्राम में बीजेपी की एक महिला कार्यकर्ता की हत्या हुई है. बीजेपी का आरोप है कि ये हत्या तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने की है. इस घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया है.

    मामले की सूचना मिलते ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह टायर जला कर प्रदर्शन किया और रास्ता रोका. इलाके की कुछ दुकानों में भी आगजनी की गई. इसके बाद भारी तादाद में मौके पर पहुंचे पुलिस और केंद्रीय बल के जवानों ने भीड़ को तितर-बितर कर परिस्थिति पर काबू पाया. लेकिन इलाके में अभी भी काफ़ी तनाव है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

    इस इलाके में छठे चरण में यानी 25 मई को मतदान होना है.

    पुलिस ने बताया कि इलाके के सोनाचूड़ा में बीती रात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने धारदार हथियारों से बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया. इसमें एक महिला की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. घायलों में एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे इलाज के लिए कोलकाता भेजा गया है.

    बीजेपीने इस हमले के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. लेकिन तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि यह बीजेपी के अंदरूनी कलह का नतीजा है. पुलिस के मुताबिक,इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

    स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस महिला की मौत हुई है उसका नाम रथीबाला आड़ी है.

    हत्या के बाद बीजेपी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए हैं.

    उन्होंने सोनाचूड़ा के मनसापुकुर बाजार इलाके में सड़क पर पेड़ गिरा कर प्रदर्शन शुरू किया. कई जगह टायरों में आग लगा कर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई. इस दौरान कुछ दुकानों में आग भी लगा दी गई.

  11. ऋषि सुनक ने ब्रिटेन में वक़्त से पहले चुनाव करवाने का फ़ैसला क्यों किया

  12. वरुण गांधी ने माँ मेनका गांधी के लिए सुल्तानपुर में क्या कहा?

    वरुण गांधी ने अपनी माँ और सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी के लिए कैंपेन करते हुए कहा है कि वह अपनी माँ नहीं बल्कि सुल्तानपुर की ‘माता जी’ के लिए समर्थन मांगने आए हैं.

    रैली में लोगों को संबोधित करते हुए वरुण गांधी ने कहा, “पूरे देश में 543 सीटों पर लोकसभा चुनाव हो रहे हैं, कई जगहों पर बड़े-बड़े नेता लड़ रहे हैं लेकिन सुल्तानपुर अकेली ऐसी जगह है, जहाँ सांसद को कोई ‘मंत्री जी’, ‘सांसद जी’ नहीं कहता बल्कि पूरा क्षेत्र उन्हें ‘माता जी’ कहता है. माँ जो होती है वो परमात्मा के बराबर शक्ति होती है. पूरी दुनिया साथ दे ना दे लेकिन मां साथ नहीं छोड़ती. आज मैं अपनी मां के लिए समर्थन जुटाने नहीं बल्कि सुल्तानपुर की मां के लिए समर्थन जुटाने आया हूँ.”

    इस बार के चुनाव में बीजेपी ने पीलीभीत से वरुण गांधी को टिकट नहीं दिया है. इस सीट से जितिन प्रसाद को टिकट दिया गया है.

    बीते कुछ सालों में वरुण गांधी महंगाई,बेरोज़गारी के मुद्दे पर अपनी ही सरकार की खुल कर आलोचना करते रहे हैं.

  13. चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- हर पोलिंग बूथ का डेटा देने से भ्रम बढ़ेगा

    चुनाव आयोग ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि वेबसाइट पर हर मतदान केंद्र के वोटिंग प्रतिशत का डेटा सार्वजनिक करने से चुनाव मशीनरी में भ्रम की स्थिति पैदा हो जाएगी. ये मशीनरी पहले ही लोकसभा चुनावों के लिए काम कर रही है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, चुनाव आयोग ने खुद पर लग रहे उन आरोपों को भी ख़ारिज किया, जिसमें कहा जा रहा है कि शुरुआती दो फ़ेज़ के चुनाव में जो मतदान का औसतन डेटा चुनाव के दिन दिया गया, उसमें और कुछ दिन बाद जब वोटिंग परसेंट का आखिरी डेटा जारी किया गया तो उसमें ‘5 से 6 फ़ीसदी’ का अंतर था.

    चुनाव आयोग ने कहा कि "पूरी जानकारी देना" और फॉर्म 17सी को सार्वजनिक करना वैधानिक फ्रेमवर्क का हिस्सा नहीं है. इससे पूरे चुनावी क्षेत्र में गड़बड़ी हो सकती है. इन डेटा की तस्वीरों को मॉर्फ़ किया जा सकता है.

    17सीवो फॉर्म है, जिसमें एक पोलिंग बूथ पर डाले गए वोटों की संख्या दी होती है.

    ये बात चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के दिए गए हलफ़नामे में कही है. ये जवाब कोर्ट ने असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स एनजीओ की याचिका के जवाब में दी है. एस एनजीओ ने अपनी याचिका में कहा है कि आयोग अभी लोकसभा चुनाव के दौरान 48 घंटे के अंदर हर पोलिंट स्टेशन पर वोटों का डेटा जारी करे.

  14. जयंत सिन्हा और झारखंड बीजेपी यूनिट के बीच मतभेद बढ़े

    पूर्व केंद्रीय मंत्री और हजारीबाग से बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने कहा है वह अपनी पार्टी से लोकसभा चुनाव में वोट ना करने को लेकर मिले कारण बताओ नोटिस से ‘हैरान’ हैं.

    उन्होंने दो पन्नों की चिट्ठी सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसमें उन्होंने कहा है कि वो पार्टी के लिए काम करते रहेंगे. साथ ही जयंत सिन्हा ने वोट नहीं करने के आरोपों पर कहा कि उन्होंने पोस्टल बैलट से वोट किया था.

    जयंत सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, "बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई बातचीत को मैं बताना चाहता हूं. मार्च 2024 में लोकसभा चुनाव से काफी समय पहले ही मैंने सक्रिय चुनावी दायित्वों में भाग न लेने का फैसला लिया था,जिससे मैं जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर काम कर सकूं. इस फ़ैसले का एलान मैंने एक सोशल मीडिया पर किया था."

    जयंत सिन्हा ने लिखा, "मुझे किसी भी पार्टी कार्यक्रम,रैली या संगठनात्मक बैठक के लिए आमंत्रित नहीं किया गया. यदि बाबूलाल मरांडी जी मुझे कार्यक्रमों में शामिल करना चाहते थे,तो वो निश्चित रूप से मुझे आमंत्रित कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. 29 अप्रैल 2024 की शाम को मेरे दिल्ली में रहने के दौरान मनीष जायसवाल की ओर से मुझे उनके नामांकन रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया. देर से सूचित करने के कारण मेरे लिए एक मई 2024 की सुबह तक हजारीबाग पहुंचना संभव नहीं था."

    "इसलिए दो मई 2024 को हजारीबाग पहुंचकर सीधा मनीष जायसवाल के आवास पर उनसे भेंट करने के लिए पहुंचा. इस दौरान वह वहाँ नहीं थे. मैंने अपना संदेश और शुभकामनाएं उनके परिवार को दी. इसके बाद से मनीष जायसवाल से मेरा मिलना या बातचीत नहीं हुई. इसके बाद दिल्ली लौटकर अध्यक्ष को जानकारी दे कर कुछ ज़रूरी निजी प्रतिबद्धता की वजह से 10 मई 2024 को विदेश चला गया."

    "पार्टी की ओर से मुझे किसी भी कार्यक्रम में आमंत्रित न किये जाने के कारण मुझे वहां रुकने की कोई खास ज़रूरत दिखाई नहीं पड़ी. जाने से पहले मैंने पोस्टल बैलट प्रक्रिया के माध्यम से अपना वोट दिया था.”

    हजारीबाग सीट पर वोटिंग ख़त्म होने ही बीजेपी ने इस सीट से मौजूदा सांसद जयंत सिन्हा को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. बीजेपी ने उसने वोट ना देने का कारण पूछा था. हजारीबाग सीट पर बीजेपी ने इस बार जयंत सिन्हा की जगह मनीष जायसवाल को मैदान में उतारा है.

  15. यूरोप के तीन देशों ने फ़लस्तीन को दी स्वतंत्र राष्ट्र की मान्यता, आख़िर इससे क्या बदलेगा

  16. केरल में भारी बारिश के कारण पांच ज़िलों में रेड एलर्ट जारी

    केरल में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने पांच ज़िलों में रेड एलर्ट जारी किया है.

    राज्य केपथानामथिट्टा,अलापुझा,कोट्टायम,एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

    वहीं राज्य के बाकी इलाकों में ऑरेंज एलर्ट लगाया गया है.

    मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा है कि 24 मई और 25 मई को केरल में अलग-अलग जगहों पर और भी अधिक बारिश होने की संभावना है.

    तिरुवनंतपुरम,कोल्लम,मलप्पुरम,कोझिकोड और वायनाड में'ऑरेंज'अलर्ट जारी किया गया. वहीं, कन्नूर और कासरगोड जिलों में'येलो'अलर्ट जारी किया गया.

    राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा है कि कंट्रोल रूम बनाया गया है ताकि "स्वास्थ्य विभाग के तहत विभिन्न गतिविधियों के बीच तालमेल बैठाया जा सके. साथ ही आम जनता की शंकाओं को दूर किया जा सके."

    कोच्चि शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है. यहां पड़ने वाले टेक हब इंफ़ोपार्क भी पानी में डूब गया है.

    मछुआरों को भी ये निर्देश दिए गए हैं कि वह समंदर के आस-पास ना जाएं.

  17. निकी हेली ने कहा- राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को वोट करेंगी

    रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रहीं निक्की हेली ने कहा है कि वो 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को वोट देंगी.

    हेली ट्रंप प्रशासन में संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की स्थायी प्रतिनिधि थीं. वो मार्च की शुरुआत में रिपिब्लिकन पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की रेस से बाहर हो गई थीं.

    जब वो इस रेस से बाहर हुई थीं तब उन्होंने ट्रंप का समर्थन नहीं किया था. हालांकि उन्होंने कहा था कि ट्रंप उनके लाखों समर्थकों का विश्वास जीतने की कोशिश करें.

    बुधवार निकी हेली ने कहा कि ट्रंप बतौर राष्ट्रपति परफ़ेक्ट नहीं थे लेकिन राष्ट्रपति जो बाइडन एक विनाशकारी राष्ट्रपति रहे हैं.

    शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि निकी हेली ट्रंप के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

    बाइडन ने हेली के समर्थकों को अपने साथ करने की कोशिश की थी.

    हेली के समर्थकों में उदारवादी और स्वतंत्र वोटर हैं. ये वो वर्ग है, जो डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए चुनाव का रुख़ बदल सकता है.

  18. नमस्कार !

    बीबीसी हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.

    22 मई की ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें