ईरान के इसराइल पर हमले के बाद क्या-क्या हुआ?

इसराइली सेना ने रविवार को बताया कि ईरान ने 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें इसराइल पर दाग़ीं.

सारांश

  • ईरान ने इसराइल पर ड्रोन और मिसाइल से हमले शुरू किए, इसराइल का साथ देते हुए अमेरिका ने कई ईरानी ड्रोन गिराए हैं.
  • इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि वो किसी भी तरह के हमले से निपटने के लिए तैयार हैं.
  • ऑस्ट्रेलिया: सिडनी के शॉपिंग मॉल में चाकू से हमला, संदिग्ध हमलावर की मौत.
  • हिमाचल प्रदेश के मंडी में कांग्रेस ने कंगना रनौट के सामने विक्रमादित्य सिंह को उतारा है.
  • नेपाल के क्रिकेटर दीपेंद्र सिंह ऐरी ने एक ओवर में छह छक्के जड़कर की युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी.
  • मेरठ में सड़क पर नमाज़ पढ़ने के मामले में 200 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ केस दर्ज.

लाइव कवरेज

प्रवीण

  1. ईरान के इसराइल पर हमले के बाद क्या-क्या हुआ?

    ईरान का इसराइल पर हमला

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, ईरान का इसराइल पर हमला

    ईरान ने शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात अपने धुर विरोधी देश इसराइल पर हमला किया.

    इसराइली सेना ने रविवार को बताया कि ईरान ने 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें इसराइल पर दाग़ीं.

    ईरान ने इसराइल पर पहली बार सीधा हमला किया है.

    ईरान ने कहा कि इस हमले ने 'उसके सभी उद्देश्यों' को पूरा किया है और ये हमला एक अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में उसके वाणिज्य दूतावास पर हमले की प्रतिक्रिया है. इसराइल ने न तो इस हमले की पुष्टि की और न ही इससे इनकार किया था.

    इसराइल ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि वो विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स पर टिप्पणी नहीं करते हैं. हालांकि इसराइल ने सीरिया पर हाल के वर्षों में टार्गेटेड हमले करने की बात स्वीकार की थी.

    ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाह्यान

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाह्यान

    इसराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने कहा है कि इसराइल के सुरक्षा क्षेत्र के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पूरी स्थिति का आकलन कर लिया गया है.

    योआव गैलांट ने कहा, ‘’अमेरिका और बाकी सहयोगियों के साथ मिलकर हम इसराइल के क्षेत्र को सुरक्षित रखने में कामयाब रहे हैं. बेहद ही मामूली नुकसान हुआ है.’’

    इसराइल ने कहा कि वो सही समय पर ईरान से 'इसकी क़ीमत' वसूलेगा.

    इसराइल के वॉर कैबिनेट मंत्री बेनी गांट्ज़ ने कैबिनेट की बैठक शुरू होने से पहले कहा कि हम क्षेत्रीय स्तर पर एक गठजोड़ बनाएंगे और ईरान से अपने हिसाब से उपयुक्त समय पर इस हमले की क़ीमत वसूलेंगे.

    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि इसराइल पर ईरान का हमला एक व्यापक युद्ध की शक्ल नहीं लेगा.

    ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाह्यान कहा कि ईरान ने अपने पड़ोसियों और सहयोगियों को इसराइल पर हमले के बारे में पहले ही जानकारी दे दी थी.

    उन्होंने कहा, "हमारे ऑपरेशन से क़रीब 72 घंटे पहले हमने अपने दोस्तों और इस क्षेत्र के पड़ोसियों को जानकारी दी थी कि ईरान की इसराइल के ख़िलाफ़ कार्रवाई निश्चित, अटल और वैध है."

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल

    इमेज स्रोत, MEA

    इमेज कैप्शन, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल

    भारत की प्रतिक्रिया

    पश्चिमी एशिया की स्थिति पर भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से प्रतिक्रिया जारी की गई है.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पश्चिमी एशिया की स्थिति पर चिंता ज़ाहिर की है.

    जारी बयान में कहा गया, ''इसराइल और ईरान के बीच तनाव की वजह से इस क्षेत्र की शांति और सुरक्षा को खतरा है और हम इस बात को लेकर बेहद चिंतित हैं.''

    ''हम हिंसा से पीछे हटने और कूटनीति के ज़रिए समाधान निकालने की वकालत करते हैं.''

  2. इसराइली सांसद बोले- ईरान को जवाब देने के लिए सरकार में सर्वसम्मति है

    इसराइली झंडा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इसराइली झंडा

    इसराइल के पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू की लिकुद पार्टी के सांसद हानोच मिल्विदस्की ने बीबीसी को बताया कि इसराइली सरकार में ईरान के हमले का जवाब देने के लिए सर्वसम्मति है.

    उन्होंने बीबीसी के न्यूज़आवर प्रोग्राम में कहा, "हमें पता था कि ये होने वाला है. ऐसी आशंका थी और हमने जिस तरह से इसे रोका है उसको लेकर खुशी है."

    उन्होंने कहा, " मुझे नहीं लगता कि इस सरकार में कोई भी ऐसा है जो प्रतिक्रिया नहीं देने की सलाह दे रहा हो."

    उनसे जब ये पूछा गया कि क्या इसराइल की वॉर कैबिनेट में भी इस तरह की सर्वसम्मति है तो उन्होंने कहा, "बिल्कुल."

    ग़ज़ा में इसराइल और हमास के बीच युद्ध के दौरान इस वॉर कैबिनेट का गठन किया गया था.

    उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि जो भी अपने सही दिलो-दिमाग में हो वो ये सोचे कि हम पर सैकड़ों मिसाइलें दागी गईं और हम प्रतिक्रिया न दें."

    सांसद ने बीबीसी को बताया कि ये इसराइल के इतिहास का सबसे अहम समय है.

  3. ब्रेकिंग न्यूज़, कांग्रेस ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की सूची, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से कन्हैया कुमार को टिकट

    कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार

    कांग्रेस ने दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है.

    दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन में पार्टी तीन सीटों पर लड़ रही है. इनमें से नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट पर पार्टी ने कन्हैया कुमार को प्रत्याशी बनाया है.

    कन्हैया यहां बीजेपी के मौजूदा सांसद और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी मनोज तिवारी के सामने होंगे.

    कन्हैया कुमार ने पिछला लोकसभा चुनाव सीपीआई की टिकट पर बिहार की बेगूसराय सीट से लड़ा था. हालांकि, वह बीजेपी के गिरिराज सिंह से हार गए थे.

    इसके बाद कन्हैया कुमार ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था.

    पार्टी ने दिल्ली की चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से उदित राज को प्रत्याशी बनाया है.

    कांग्रेस पार्टी ने पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को जालंधर से प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा पंजाब की अमृतसर से गुरजीत सिंह औजला, फतेहगढ़ साहिब से अमर सिंह, बठिंडा से जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू, संगरूर से सुखपाल सिंह खैड़ा और पटियाला से धर्मवीर गांधी को प्रत्याशी बनाया है.

    वहीं उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद सीट पर उज्ज्वल रेवती रमन सिंह कांग्रेस प्रत्याशी होंगे.

  4. पलक ने पेरिस ओलंपिक के लिए शूटिंग में हासिल किया भारत का 20वां कोटा

    भारतीय शूटर पलक

    इमेज स्रोत, SAI Media

    इमेज कैप्शन, भारतीय शूटर पलक

    भारतीय शूटर पलक ने विमेन्स 10मीटर एयर पिस्टल मुक़ाबले में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर पेरिस ओलंपिक के लिए भारत को कोटा दिला दिया है.

    पलक ने इससे पहले एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था.

    मौजूदा एशियाई खेलों की चैंपियन पलक शनिवार को रियो डी जनेरियो में आईएसएसएफ के आखिरी ओलंपिक क्वालीफिकेशन में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचकर उम्मीद जगा दी थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एशियन गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में गोल्ड मेडल जीतने के बाद इंडिया टुडे से एक साक्षात्कार में पलक ने कहा था कि 2019 तक उन्हें शूटिंग गेम के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

    हरियाणा के गुरुग्राम में रहने वाली पलक गुलिया का कहना था, ''कोविड ख़त्म होने के बाद उन्होंने नेशनल के लिए तैयारी की और फिर एशियन गेम्स आ गए. लेकिन अगले कुछ महीने बहुत अहम है क्योंकि छह से आठ महीने प्री ओलंपिक पीरियड है और मैं इसमें बहुत मेहनत करूँगी.'' अब उनका ये सपना पूरा हो रहा है.

  5. इसराइल के मंत्री ईरान के हमले पर बोले- सही समय पर...

    इसराइली मंत्री बेनी गांट्ज़

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, इसराइली मंत्री बेनी गांट्ज़

    इसराइल ने ईरान के हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वो सही समय पर ईरान से 'इसकी क़ीमत' वसूलेगा.

    इसराइल के वॉर कैबिनेट मंत्री बेनी गांट्ज़ ने कैबिनेट की बैठक शुरू होने से पहले कहा कि हम क्षेत्रीय स्तर पर एक गठजोड़ बनाएंगे और ईरान से अपने हिसाब से उपयुक्त समय पर इस हमले की क़ीमत वसूलेंगे.

    गांट्ज़ ने ये भी बताया कि उनकी जर्मनी के विदेश मंत्री ऐनालिना बारबॉक से बातचीत हुई है और उन्होंने वैश्विक स्तर पर एकजुटता की बात कही है.

    इसराइली सेना ने रविवार को बताया कि ईरान ने 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें इसराइल पर दाग़ीं हैं.

    एक अप्रैल को सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ था, जिसमें रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कई अधिकारी मारे गए थे. ईरान ने इसके लिए इसराइल को ज़िम्मेदार ठहराया था और जवाबी कार्रवाई की बात कही थी.

  6. आईपीएल: कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ जायंट्स को आठ विकेट से हराया

    आईपीएल: केकेआर बनाम लखनऊ जायंट्स

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, आईपीएल: केकेआर बनाम लखनऊ जायंट्स

    कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से हरा दिया है.

    लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे ज़्यादा 45 रन निकोलस पूरन ने बनाए, जबकि केएल राहुल ने 39 रन की पारी खेली. जायंट्स ने सात विकेट खोकर 161 रन बनाए.

    के एल राहुल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, के एल राहुल

    इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए मैदान में उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.4 ओवर में दो विकेट खोकर 162 रन की पारी खेली और आठ विकेट से जीत हासिल की.

    नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज़्यादा रन फिल साल्ट ने बनाए. उन्होंने 47 गेंद पर 89 रन की पारी खेली और नॉट आउट रहे.

  7. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसराइल-ईरान पर कही ये बात

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन

    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि इसराइल पर ईरान का हमला एक व्यापक युद्ध की शक्ल नहीं लेगा.

    एक कार्यक्रम में नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता जॉन किर्बी से ईरान-इसराइल हमले के युद्ध में बदल जाने के बारे में सवाल किया गया था.

    नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता जॉन किर्बी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता जॉन किर्बी

    इस पर किर्बी ने कहा, " राष्ट्रपति को ये विश्वास है कि ये उस दिशा में नहीं बढ़ेगा."

    उन्होंने बताया कि बाइडन जी7 की बैठक बुलाकर 'कूटनीतिक पक्ष' की तरफ़ देख रहे हैं, उन्होंने कहा, " कल रात इसराइल ने आत्मरक्षा के लिए जो किया, वो अद्भुत है. उनकी सैन्य क्षमता ग़जब है. इसकी वजह से बहुत कम नुक़सान हुआ."

    किर्बी ने कहा कि राष्ट्रपति बेहद स्पष्ट हैं ये मामला आगे नहीं बढ़ेगा. आने वाले घंटे और दिन हमें इस बारे में बताएंगे.

  8. ईरान ने बताया कितने घंटे पहले सहयोगियों को दी थी हमले की जानकारी

    ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाह्यान

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाह्यान

    ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाह्यान ने बताया है कि ईरान ने अपने पड़ोसियों और सहयोगियों को इसराइल पर हमले के बारे में पहले ही जानकारी दे दी थी.

    उन्होंने कहा, "हमारे ऑपरेशन से क़रीब 72 घंटे पहले हमने अपने दोस्तों और इस क्षेत्र के पड़ोसियों को जानकारी दी थी कि ईरान की इसराइल के ख़िलाफ़ कार्रवाई निश्चित, अटल और वैध है."

    ईरान ने इसराइल पर किया हमला

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, ईरान ने इसराइल पर किया हमला

    उन्होंने कहा कि विदेशी राजनयिकों के साथ मुलाक़ात के दौरान ईरान ने अमेरिका को भी इसराइल के ख़िलाफ़ हमले के बारे में सूचना दी थी और बताया था कि ये 'सीमित' हमला होगा और इसका उद्देश्य आत्मरक्षा है.

    इसराइल अमेरिका की मदद से ईरान के हमले के बारे में तैयारी कर चुका था. उसे पहले से इसकी जानकारी मिली थी और इसराइल और अमेरिका के उन्नत रक्षा सिस्टम पहले से ही इसके लिए तैनात थे.

  9. सलमान ख़ान के घर के बाहर फ़ायरिंग, सीएम शिंदे ने की अभिनेता से बातचीत

    सलमान ख़ान

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सलमान ख़ान

    अभिनेता सलमान ख़ान के बांद्रा स्थित घर के बाहर दो अज्ञात लोगों के गोलीबारी करने के मामले में सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि सलमान और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाई गई है.

    सीएम शिंदे ने कहा कि उन्होंने अभिनेता से इस विषय पर बात भी की है.

    सीएम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "सलमान ख़ान के घर के बाहर जो फ़ायरिंग हुई है, वो दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. पुलिस उसकी जांच कर रही है. क़ानून अपने हाथ में लेने वालों को कभी बख़्शा नहीं जाएगा."

    "हमने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है. और मैंने खुद सलमान से बात की है और कहा है कि सरकार आपके साथ है, ऐसा कुछ नहीं हो जिससे आपको तकलीफ़ हो. कड़ी कार्रवाई होगी."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मुंबई पुलिस ने बताया था कि बांद्रा में अभिनेता सलमान ख़ान के घर के बाहर दो अज्ञात लोगों ने रविवार की सुबह पांच बजे के क़रीब फ़ायरिंग की है.

    इस घटना के बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल पर भी पहुंची. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, मुंबई पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन राउंड फ़ायरिंग हुई है.

  10. बीजेपी के घोषणापत्र पर राहुल गांधी बोले- इससे ये दो शब्द गायब हैं...

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा के चुनावी घोषणापत्र पर प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने कहा, "भाजपा के मेनिफ़ेस्टो और नरेंद्र मोदी के भाषण से दो शब्द गायब हैं - महंगाई और बेरोज़गारी. लोगों के जीवन से जुड़े सबसे अहम मुद्दों पर भाजपा चर्चा तक नहीं करना चाहती."

    राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन का प्लान बिल्कुल स्पष्ट है-30 लाख पदों पर भर्ती और हर शिक्षित युवा को एक लाख की पक्की नौकरी.

    राहुल गांधी ने दावा किया, "युवा इस बार मोदी के झांसे में नहीं आने वाला, अब वो कांग्रेस का हाथ मज़बूत कर देश में ‘रोज़गार क्रांति’ लाएगा."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बीजेपी ने रविवार सुबह लोकसभा चुनाव 2024 के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया.

    बीजेपी ने संकल्प पत्र को 'मोदी की गारंटी' का नाम दिया है.

    पीएम मोदी ने घोषणापत्र में, एक देश एक चुनाव और यूनिफॉर्म सिविल कोड के प्रति बीजेपी की प्रतिबद्धता को दोहराया है.

    पीएम मोदी ने पार्टी का 'संकल्प पत्र' जारी करते हुए कहा, ‘’पूरे देश को बीजेपी के घोषणापत्र का इंतजार रहता है. इसकी बड़ी वजह ये है कि बीजेपी ने हर गारंटी को पूरा किया है.’’

    "ये संकल्प पत्र चार वर्गों युवा शक्ति, महिला शक्ति, किसान और गरीबों को सशक्त करता है. हमने बड़ी संख्या में रोजगार बढ़ाने की बात की है. युवा भारत की युवा उम्मीदों की छवि बीजेपी के घोषणापत्र में है.’’

  11. समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अखिलेश यादव

    समाजवादी पार्टी (सपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. इसमें सात उम्मीदवारों के नाम हैं.

    सपा की लिस्ट में फूलपुर से अमरनाथ मौर्य को मैदान में उतारा गया है जबकि जौनपुर सीट से बाबू सिंह कुशवाहा मैदान में होंगे.

    बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निष्कासित सांसद राम शिरोमणि वर्मा को श्रावस्ती से टिकट मिला है.

    समाजवादी पार्टी 'इंडिया' गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस को सीट शेयरिंग के तहत 17 सीटें मिली हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पार्टी ने डुमरियागंज से भीष्म शंकर 'कुशल' तिवारी, संत कबीरनगर से लक्ष्मीकांत उर्फ़ पप्पू निषाद, सलेमपुर से रमाशंकर राजभर, मछलीशहर से प्रिया सरोज को प्रत्याशी बनाया है.

    कौशांबी से पुष्पेंद्र सरोज और कुशीनगर से अजय प्रताप उर्फ़ पिंटू सैंथवार को उम्मीदवार बनाया है.

  12. इसराइल पर ईरान का हमला: अब तक क्या-क्या हुआ?

    ईरान ने इसराइल पर ड्रोन और मिसाइल से किया हमला

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, ईरान ने इसराइल पर ड्रोन और मिसाइल से किया हमला

    ईरान के इसराइल पर ड्रोन और मिसाइल से हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र के महासचिव की प्रतिक्रिया आई है.

    सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद इसे उसकी जवाबी कार्रवाई बताया जा रहा है.

    संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की है.

    उन्होंने कहा, "मैं बार-बार इस बात पर ज़ोर दे रहा हूं कि न तो ये क्षेत्र और न ही दुनिया एक और युद्ध झेल सकता है."

    ईरान ने इसराइल पर ड्रोन और मिसाइल से किया हमला

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, ईरान ने इसराइल पर ड्रोन और मिसाइल से किया हमला

    इसराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने कहा कि ईरान के साथ संघर्ष 'अभी ख़त्म नहीं हुआ है.'

    ईरान ने इसराइल पर पहली बार सीधा हमला किया है, जिसमें 300 से ज़्यादा ड्रोन और मिसाइल शामिल हैं.

    ईरान ने कहा कि इस हमले ने 'उसके सभी उद्देश्यों' को पूरा किया है और ये हमला एक अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में उसके वाणिज्य दूतावास पर हमले की प्रतिक्रिया है. इसराइल ने न तो इस हमले की पुष्टि की और न ही इससे इनकार किया था.

    इसराइल ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि वो विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स पर टिप्पणी नहीं करते हैं. हालांकि इसराइल ने सीरिया पर हाल के वर्षों में टार्गेटेड हमले करने की बात स्वीकार की थी.

    ईरान ने इसराइल पर ड्रोन और मिसाइल से किया हमला

    इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock

    इमेज कैप्शन, ईरान ने इसराइल पर ड्रोन और मिसाइल से किया हमला

    ईरान के इसराइल पर मिसाइल और ड्रोन से हमले के बाद इसराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने कहा कि ईरानी हमले में बड़ा नुक़सान नहीं हुआ है.

    उन्होंने कहा कि देश 'हाई अलर्ट' पर है और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

    ईरान ने कहा है कि अगर इसराइल कार्रवाई करता है तो वो फिर हमला करेगा. इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेज के पूर्व प्रवक्ता जोनाथन कोनरिक्स ने कहा कि ये नए मिड्ल ईस्ट का पहला दिन है.

  13. आप नेता आतिशी ने बीजेपी के घोषणापत्र को लेकर क्या कहा?

    आप नेता आतिशी सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, आप नेता आतिशी सिंह

    आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने कहा है कि देश का युवा बेरोज़गारी से परेशान है और महिलाएं महंगाई से जूझ रही हैं.

    आतिशी ने आरोप लगाया, "सिलेंडर का दाम 300 रुपये से 1200 रुपये पहुंच गया. डीज़ल का दाम 55 रुपये से 90 रुपये पहुंच गया. पेट्रोल का दाम 75 रुपये से 100 रुपये पहुंच गया.’’

    "आज देश के हर परिवार को घर चलाने में परेशानी हो रही है. किसान के पास फसल बेचने का तरीका नहीं है. आय बढ़ाने का तरीका नहीं है. बच्चों के लिए स्कूल नहीं है. नागरिकों के पास स्वास्थ्य की सेवा नहीं है.’’

    आप नेता आतिशी ने बीजेपी के घोषणापत्र को ‘जुमला पत्र’ बताया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रविवार सुबह घोषणा पत्र जारी किया.

    बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किए गए घोषणा पत्र को ‘मोदी की गारंटी’ का नाम दिया है.

  14. 'मोदी की गारंटी' पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया पलटवार

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी के घोषणापत्र पर प्रतिक्रिया दी है. खड़गे ने कहा, ‘’कोई गारंटी नहीं है.’’

    ‘’उन्होंने कहा था एमएसपी को बढ़ाएंगे, पर ऐसा नहीं किया. अपने कार्यकाल में ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे देश की जनता को, युवाओं को, किसानों को और महिलाओं को लाभ हुआ हो.’’

    खड़गे ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, ‘’युवा नौकरी के लिए तड़प रहा है. रास्ते पर आ गया है. खाने-पीने के दाम आसमान में पहुंच गए हैं. उसकी उन्हें कोई फिक्र नहीं है.’’

    खड़गे ने पीएम मोदी पर गरीबों के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया. खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी के घोषणापत्र पर विश्वास नहीं किया जा सकता है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बीजेपी की ओर से रविवार सुबह लोकसभा चुनाव 2024 के लिए घोषणापत्र जारी किया गया है. बीजेपी ने संकल्प पत्र को 'मोदी की गारंटी' का नाम दिया है.

    पीएम मोदी ने घोषणापत्र में, एक देश एक चुनाव और यूनिफॉर्म सिविल कोड के प्रति बीजेपी की प्रतिबद्धता को दोहराया है.

    • बीजेपी के 'संकल्प पत्र' में यूसीसी से लेकर ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ समेत क्या है ख़ास
  15. इसराइल का दावा- हमास ने ताज़ा सीज़फायर डील को रिजेक्ट किया

    बिन्यामिन नेतन्याहू

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बिन्यामिन नेतन्याहू

    इसराइल ने दावा किया है कि हमास ने ताज़ा सीज़फायर डील को रिजेक्ट कर दिया है. इस डील में बंधकों के बदले कैदियों की रिहाई और ग़ज़ा में सीज़फ़ायर का ऑफ़र दिया गया था.

    इसराइल इंटेलिजेंस एजेंसी मोसाद ने कहा कि हमास ने मध्यस्थों के ताज़ा प्लान को रिजेक्ट कर दिया है.

    इसराइली एजेंसी ने कहा है कि ''इस बात से मालूम चलता है कि ग़ज़ा में हमास के नेता याह्या सिनवार मानवीय आधार पर डील नहीं चाहते हैं और उनकी मंशा अग़वा किए गए बंधकों को लौटाने की नहीं है.''

    ''हमास ईरान के साथ मिलकर तनाव बढ़ा रहा है. लेकिन इसराइल पूरी फोर्स के साथ अपने इरादे पर टिका हुआ है और 133 बंधकों की रिहाई के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा.''

  16. इसराइल के रक्षा मंत्री बोले- मामला अभी खत्म नहीं हुआ है

    इसराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलांट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इसराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलांट

    इसराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने कहा है कि इसराइल के सुरक्षा क्षेत्र के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पूरी स्थिति का आकलन कर लिया गया है.

    योआव गैलांट ने कहा, ‘’अमेरिका और बाकी सहयोगियों के साथ मिलकर हम इसराइल के क्षेत्र को सुरक्षित रखने में कामयाब रहे हैं. बेहद ही मामूली नुकसान हुआ है.’’

    उन्होंने कहा, ‘’लेकिन मामला अभी खत्म नहीं हुआ है. हम अलर्ट पर बने हुए हैं. आईडीएफ(इसराइली सेना) की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं. हमें हर स्थिति के लिए तैयार रहना होगा. हमने हमले को असफल कर दिया है और हम ऐसा करने में कामयाब रहे हैं.’’

    रविवार सुबह ईरान की ओर से इसराइल पर मिसाइल और ड्रोन दागे गए.

    अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन ने दावा किया है कि अमेरिका की मदद से इसराइल 'लगभग सभी ड्रोन' और मिसाइल मार गिराने में कामयाब रहा है.

  17. इसराइल ने ईरान के सभी ड्रोन और मिसाइल क्या मार गिराए, जो बाइडन ने क्या कहा

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने दावा किया है कि इसराइल ने अमेरिका की मदद से ईरान की ओर से दागे गए सभी मिसाइल और ड्रोन मार गिराए हैं.

    बाइडन ने कहा, ''हमारी फोर्स के सैनिकों का शुक्रिया. हमने ईरान की ओर से दागे गए सभी मिसाइल और ड्रोन को मार गिराने में इसराइल की मदद की है.''

    जो बाइडन ने कड़े शब्दों में ईरान के हमले की आलोचना की है और इसराइल को पूरा समर्थन देने का एलान किया है.

    जो बाइडन ने कहा, ''इसराइल के नेताओं के साथ मेरी टीम लगातार संपर्क में बनी हुई है. हम अपने लोगों को बचाने के लिए हर एक ज़रूरी कदम उठाएंगे.''

    रविवार सुबह ईरान ने इसराइल पर मिसाइल और ड्रोन दागे थे.

  18. ईरान के हमलों के बीच अमेरिका और ब्रिटेन कैसे इसराइल का साथ दे रहे हैं?

    अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ ब्रिटेन के पीएम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिका ने ईरान की ओर से रविवार सुबह इसराइल पर दागे गए कई ड्रोन मार गिराए हैं.

    इस बीच ब्रिटेन ने कहा कि उसकी रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) ज़रूरत के मुताबिक ड्रोनों को रोकेगी.

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और इंग्लैंड के पीएम ऋषि सुनक ने ईरान के हमले की आलोचना की है.

    जो बाइडन और ऋषि सुनक ने इसराइल का साथ देने की बात कही है.

    ईरान ने एक अप्रैल को सीरिया में वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले के लिए इसराइल को ही ज़िम्मेदार ठहराया है. इसी का बदला लेने के लिए ईरान की ओर से इसराइल पर हमला किया गया है.

    हालांकि इसराइल ने सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

    दो अमेरिकी अधिकारियों ने सीबीएस न्यूज़ को बताया कि अमेरिकी सेना ने ईरान के कई ड्रोन मार गिराए हैं. ये ड्रोन किस तरह के थे इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है.

    ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ईरान की ओर से हो रहे हमलों को रोकने के लिए अतिरिक्त लड़ाकू विमानों की तैनाती की गई है.

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी कहा है कि उनका देश इसराइल के लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

  19. ब्रेकिंग न्यूज़, बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जारी किया 'संकल्प पत्र'

    बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया 'संकल्प पत्र'

    इमेज स्रोत, BJP

    इमेज कैप्शन, बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया 'संकल्प पत्र'

    भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया है. पार्टी ने घोषणापत्र को 'मोदी की गारंटी संकल्प पत्र' का नाम दिया है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में बीजेपी ने घोषणापत्र जारी किया.

    पीएम मोदी ने पार्टी का 'संकल्प पत्र' जारी करते हुए कहा, ‘’पूरे देश को बीजेपी के घोषणापत्र का इंतजार रहता है. इसकी बड़ी वजह ये है कि बीजेपी ने हर गारंटी को पूरा किया है.’’

    ‘’ये संकल्प पत्र चार वर्गों युवा शक्ति, महिला शक्ति, किसान और गरीबों को सशक्त करता है. हमने बड़ी संख्या में रोजगार बढ़ाने की बात की है. युवा भारत की युवा उम्मीदों की छवि बीजेपी के घोषणापत्र में है.’’

    उन्होंने कहा कि बीजेपी यूनिफॉर्म सिविल कोड को बेहद ही महत्वपूर्ण समझती है.

    संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह क्या बोले

    रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, "जो हम कहते हैं वो हम करते हैं."

    उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने का वादा था, उसे पूरा किया. महिलाओं को आरक्षण दिलाने का वादा किया था, उसको हमने पूरा किया है."

    बीजेपी के नए संकल्प पत्र को 24 वर्गों में बांटा गया है. इसमें सुशासन, देश की सुरक्षा, स्वच्छ भारत, खेलों का विकास, पर्यावरण से जुड़ी हुई बातें शामिल हैं.

    रक्षा मंत्री ने दावा किया कि मोदी की गारंटी 24 कैरेट के सोने जितनी खरी है.

    ख़ास बातें-

    • वन नेशन, वन इलेक्शन और कॉमन इलेक्टोरल रोल की भी व्यवस्था आएगी
    • अगले पांच सालों तक मुफ्त राशन, पानी, गैस कनेक्शन, पीएम सूर्य घर से ज़ीरो बिजली बिल की व्यवस्था
    • आयुष्मान भारत से पांच लाख का तक मुफ्त इलाज मिल रहा है, यह आगे भी मिलता रहेगा
    • मध्यम वर्ग के परिवारों को पक्के घर देंगे
    • पेपर लीक पर बड़ा कानून बना है, उसे लागू करेंगे
    • नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू होगी
    • 2036 में ओलंपिक की मेज़बानी करेंगे
    • युवाओं के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, स्टार्टअप, स्पोर्ट्स, इन्वेस्टमेंट, हाई वैल्यू सर्विस और टूरिज्म के ज़रिए लाखों रोज़गार के अवसर पैदा करेंगे
    • एक करोड़ बहनें लखपति दीदी बन गई हैं, आगे तीन करोड़ को बनाएंगे
    • नारी वंदन अधिनियम को लागू करेंगे
    • बीज से बाज़ार तक किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास करेंगे. श्रीअन्न को सुपरफूड की तरह स्थापित करेंगे, नेनो यूरिया और प्राकृतिक खेती से ज़मीन की सुरक्षा करेंगे
    • मछुआरों के जीवन छूते हर पहलू, जैसे कि नाव का बीमा, फिश प्रोसेसिंग यूनिट, सैटेलाइट द्वारा समय पर जानकारी, इन सभी को मज़बूत करेंगे
    • मछली पालकों को सी-वीड और मोती की खेती के लिए भी प्रोत्साहित करेंगे
    • गिग वर्कर्स, टैक्सी ड्राइवर, ऑटो ड्राइवर, घरों में काम करने वाले श्रमिक, माइग्रेंट वर्कर्स, ट्रक ड्राइवर, कुली, सभी को ई-श्रम से जोड़ेंगे और कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाएंगे
    • तिरुवल्लुवर कल्चरल सेंटर के ज़रिए भारत की संस्कृति को विश्व में ले जाएंगे
    • भारत की क्लासिकल भाषाओं के अध्ययन की व्यवस्था उच्च शिक्षण संस्थाओं में करेंगे
    • 2025 को जनजातीय गौरव वर्ग के रूप में घोषित करेंगे
    • एकलव्य स्कूल, पीएम जनमन वन उत्पादों में वैल्यू एडिशन और ईको टूरिज्म को बढ़ावा देंगे
    • ओबीसी, एससी और एसटी समुदाय को जीवन के हर क्षेत्र में सम्मान देंगे
  20. बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी, कुछ देर में जारी करेंगे पार्टी का 'संकल्प पत्र'

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, BJP

    भारतीय जनता पार्टी आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणापत्र जारी करेगी.

    दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में पीएम मोदी की उपस्थिति में यह घोषणापत्र जारी होगा. बीजेपी अपने घोषणापत्र को संकल्प पत्र कहती है.

    देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है.

    फिलहाल पार्टी मुख्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंच से बोल रहे हैं.

    उनका कहना है, "2014 में पीएम मोदी जी के नेतृत्व में हमारा वोट शेयर 31 प्रतिशत पहुंचा, 282 सीटें हमने लोकसभा की जीतीं, 2019 में पीएम मोदी जी के नेतृत्व में हमने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा और वोट शेयर 37.3 प्रतिशत तक पहुंचा और 303 सीटें लोकसभा में जीतीं."

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    पुरानी उपलब्धियों को गिनाया

    बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणापत्र जारी करने से पहले बीजेपी सरकार की 10 साल की उपलब्धियों को गिनवाया है. जेपी नड्डा ने दावा किया कि पीएम मोदी की अगुवाई में देश के हर गांव तक सड़क पहुंच गई है.

    • चार करोड़ लोगों को बीजेपी सरकार की वजह से पक्के मकान मिले हैं.
    • दो लाख पंचायतों तक इंटरनेट पहुंचा
    • 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए
    • राम लला विराजमान हुए
    • 11 करोड़ महिलाओं को सिलेंडर हासिल हुआ
    • 80 करोड़ लोगों को अन्न योजना का फायदा मिला
    • लॉकडाउन लगाकर दो महीने में देश को कोरोना से लड़ने के लिए तैयार किया
    • 10 साल से देश मान रहा है कि मोदी की गारंटी, गारंटी पूरी होने की गारंटी है.
    • आयुष्मान भारत दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थ प्रोग्राम बना, दुनियाभर में इसकी चर्चा हुई.