ईरान के इसराइल पर हमले के बाद मध्य पूर्व के हालात पर अमेरिका और इराक़ के बीच बातचीत
ईरान ने इस हमले को एक अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के वाणिज्यिक दूतावास पर हुए जानलेवा हमले की जवाबी कार्रवाई बताया है.
सारांश
पीएम मोदी ने एएनआई को दिया इंटरव्यू, कहा जो लोग आज इलेक्टोरल बॉन्ड के विरोध में बोल रहे हैं वो सब पछताएंगे.
पीएम मोदी के इंटरव्यू पर हमलावर कांग्रेस, कहा: 1 घंटा 20 मिनट के इंटरव्यू में सिर्फ़ दो बार रोज़गार शब्द का प्रयोग. नौकरी, किसान और महंगाई जैसे शब्द भी नहीं थे इंटरव्यू में.
इसराइल पर ईरान के हमले के बाद अमेरिका ने इसराइल से कहा है कि वह उसके जवाबी हमले में शामिल नहीं होगा.
ईरान के हमले के बाद इसराइल ने कहा फ़िलहाल जवाबी कार्रवाई पर अंतिम फ़ैसला नहीं, एक संप्रभु देश की तरह देंगे माकूल जवाब
कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ़्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी जेल में ही रहेंगे.
लाइव कवरेज
दिलनवाज़ पाशा, प्रवीण
ईरान के इसराइल पर हमले के बाद मध्य पूर्व के हालात पर अमेरिका और इराक़ के बीच बातचीत
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मध्य-पूर्व की सुरक्षा को लेकर इराक़ के उप प्रधानमंत्री मोहम्मद अली तमीम से बात की है.
यह बात इसराइल पर ईरान के शनिवार को किए गए हमले के संदर्भ में हुई.
ब्लिंकन ने तमीम को बताया कि अमेरिका ईरान के साथ तनाव को आगे नहीं बढ़ाना चाहता है, लेकिन वह इसराइल का के साथ खड़ा रहेगा.
तमीम ने अपनी सरकार की तरफ से क्षेत्र को युद्ध की ओर धकलने और अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को लेकर ख़तरा पैदा होने पर चिंता जाहिर की है.
ईरान ने शनिवार देर रात इसराइल पर करीब 300 ड्रोन और मिसाइल दागी. इसराइल का कहना है कि उसने लगभग 99 फीसदी ड्रोन और मिसाइल को इसराइली एयरस्पेस में घुसने से पहले ही गिरा दिया.
ईरान ने इस हमले को एक अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के वाणिज्यिक दूतावास पर हुए जानलेवा हमले की जवाबी कार्रवाई बताया है.
इस हमले में कुल 13 लोगों की मौत हुई थी जिसमें रिवॉल्यूशनरी गार्ड के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रेज़ा ज़ाहेदी की मौत हुई और उनके डिप्टी भी मारे गए.
इसराइल ने ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन ये माना जाता है कि इसराइल ही इस हमले के पीछे था.
हैदराबाद ने बनाया आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर, बेंगलूरु को दिया 288 का टारगेट
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, ट्रेविस हेड
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 17 के 30वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 287 रन बनाए.
हैदराबाद ने सबसे बड़े स्कोर का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसी सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 20 ओवर में 277 का स्कोर बनाया था.
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रेविस हेड ने 39 गेंद में शतक जड़ा. हेड ने 41 गेंद में 102 रन की पारी खेली और उनकी पारी में 9 छक्कों के अलावा 8 चौके भी शामिल रहे.
हेड ने पहले विकेट के लिए अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर 108 रन की पार्टनरशिप की.
अभिषेक शर्मा 22 गेंद में 34 रन बनाकर टॉप्ले की गेंद पर पवेलियन वापस लौटे.
इसके बाद क्लासेन और हेड के बीच दूसरे विकेट के लिए 57 रन की पार्टनरशिप हुई. हेड डु प्लेसिस के हाथों फर्ग्युसन की गेंद पर आउट हुए.
क्लासेन ने 23 गेंद में ही 5 छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा कर लिया.
15 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 205 रन हो गया था.
क्लासेन 31 गेंद में 67 रन बनाकर आउट हुए. फर्ग्युसन ने क्लासेन का विकेट हासिल किया.
मार्कराम 32 और समद 10 गेंद में 37 रन बनाकर नाबाद रहे.
आरसीबी के गेंदबाज फर्ग्युसन को दो और टॉप्ले को एक विकेट हासिल हुआ.
आरसीबी ने प्लेइंग 11 में बदलाव करते हुए मैक्सवेल और सिराज को मौका नहीं दिया.
प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी 6 में से 5 मुकाबले गंवाकर आखिरी पायदान पर है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 5 में से तीन मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर मौजूद है.
ईरान के हमले का इसराइल क्या जवाब देगा? सरकार के प्रवक्ता ने बताया
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, ग़ज़ा बॉर्डर पर इसराइल के जवान
इसराइल ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वो ईरान के खिलाफ क्या कार्रवाई करेगा.
इसराइल इस बात को लेकर वार्ता कर रहा है कि ईरान के खिलाफ क्या कदम उठाया जाए, लेकिन वो कदम क्या होगा यह अभी तय नहीं हुआ है.
इसराइल सरकार के प्रवक्ता एवी हाइमन ने इस बात की जानकारी दी.
एवी हाइमन ने कहा कि इसराइल ने ताजा हालात पर नज़र बना रखी है और वॉर कैबिनेट मीटिंग भी की जा रही है.
उन्होंने कहा, ''किसी भी संप्रभु लोकतंत्र की तरह हम कार्रवाई का सबसे बेहतर तरीका अपनाएंगे.''
''क्या कदम उठाया जाएगा यह अभी तय नहीं हुआ है. लेकिन मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं वो हम ही थे जो कि शनिवार रात को धमाकों से बचने की कोशिश कर रहे थे. हमारे बच्चों की जान दांव पर लगी हुई थी. हमारे सिर के ऊपर मिसाइल दागे गए.''
ईरान ने शनिवार देर रात इसराइल पर करीब 300 ड्रोन और मिसाइल दागे. इसराइल ने लगभग 99 फीसदी ड्रोन और मिसाइल मार गिराने का दावा किया.
ईरान ने इस हमले को एक अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के वाणिज्यिक दूतावास पर हुए जानलेवा हमले की जवाबी कार्रवाई बताया है.
इस हमले में कुल 13 लोगों की मौत हुई थी जिसमें रिवॉल्यूशनरी गार्ड के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रेज़ा ज़ाहेदी की मौत हुई और उनके डिप्टी भी मारे गए.
इसराइल ने हालांकि ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में चाकूबाजी की एक और घटना
इमेज स्रोत, Twitter
इमेज कैप्शन, ईसाई धर्मगुरू
सिडनी में तकरीर के दौरान ईसाई धर्मगुरू और कई अन्य लोग चाकूबाजी की एक घटना में घायल हुए हैं.
स्थानीय मीडिया के अनुसार इस आयोजन का ऑनलाइन प्रसारण किया जा रहा था. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में सोमवार शाम को यह घटना घटी.
पुलिस ने कहा, ''कई लोग चाकूबाजी की एक घटना में घायल हुए हैं. घायलों में से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.''
इससे पहले शनिवार को भी सिडनी के एक शॉपिंग मॉल में चाकूबाजी की घटना सामने आई थी. इस घटना में 6 लोगों की जान चली गई.
इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा- सब लोग पछताएंगे
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, पीएम नरेंद्र मोदी
समाचार एजेंसी एएनआई के इंटरव्यू में पीएम मोदी से सवाल किया गया कि विपक्ष के नेता कहते हैं इलेक्टोरल बॉन्ड में धांधली हुई है.
इस सवाल के जवाब में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''चुनाव में काले धन का इस्तेमाल होता है. हम ऐसा ना हो इसका रास्ता खोज रहे थे. चुनाव में हजार और दो हजार के बड़े नोट ट्रेवल करते थे. हमने उसे रोकने की कोशिश की.''
''बीजेपी में हमने तय किया कि चेक से पैसा लेंगे तो व्यापारी परेशान हो गए कि कैसे पैसा देंगे क्योंकि उनको डर था कि अगर सत्ता पक्ष को पता चल गया कि उन्होंने हमें चंदा दिया है तो उन्हें दिक्कत होगी. लेकिन हमने नियम लाया और चेक से पैसा लिया.''
''इलेक्टोरल बॉन्ड थे, इसलिए तो मनी ट्रेल का पता चल गया, किस कंपनी ने दिया, कैसे दिया और कहां दिया. जो लोग आज बोल रहे हैं वो सब लोग पछाताएंगे, जब ईमानदारी से सोचेंगे.''
पीएम मोदी ने कहा- ''37 परसेंट पैसा बीजेपी को मिला है और 63 परसेंट विपक्ष के पास गया है. विपक्ष के पास ज्यादा पैसा गया है फिर भी उन्हें आरोप लगाने है.''
सनातन और दक्षिण की राजनीति
तमिलनाडु में डीएमके को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ''सवाल कांग्रेस से पूछा जाना चाहिए कि सनातन के खिलाफ इतना जहर उगलने वाले लोगों के साथ आप क्यों बैठे हो. डीएमके का जन्म इस नफरत में हुआ होगा. डीएमके के खिलाफ गुस्सा है और यह गुस्सा बीजेपी की तरफ सकारात्मक रूप में डायवर्ट हो रहा है.''
विपक्ष के ऐसे दावों कि बीजेपी दक्षिण भारत में सेंध नहीं कर सकती, इस पर पीएम मोदी ने कहा, ''भारत विविधता से भरा है. भारत को टुकड़ों में देखना ये भारत के प्रति नासमझी का प्रतीक है. भारत को अलग कैसे कहां जा सकता है.''
कई ग़ैर बीजेपी शासित राज्य का आरोप बीते दिनों सुर्खियों में रहा कि केंद्र सरकार से उन्हें ज़रूरत भर मदद नहीं मिलती. खास कर दक्षिण के राज्यों का आरोप था कि उन्हें वित्तीय सहायता उस अनुपात में नहीं मिलती जिसमें वो टैक्स भरते हैं.
राज्यों के साथ केंद्र के संबंधों से जुड़े सवाल पर पीएम मोदी ने कहा, ''मैं लंबे समय तक गुजरात का सीएम रहा हूं. मुझे पता है कि केंद्र और राज्य का संबंध क्यों जरूरी है. मैं किसी राज्य को कोई तकलीफ नहीं होने दूंगा.''
''कोरोना को देखिए. मैं राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मीटिंग की. कोरोना से लड़ाई में राज्यों का भी उतना योगदान है जितना कि केंद्र का. हालांकि विकास के लिए राज्यों के प्रतिस्पर्धा जरूरी है.''
पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों पर जुड़े सवाल पर पीएम मोदी ने कहा, ''पड़ोसी देश हमारे लिए प्राथमिकता है. पड़ोसी देश खुश हैं. कोई पड़ोसी देश ऐसा नहीं है जिसकी कोरोना में हमने मदद नहीं की. नेपाल भूकंप में सबसे पहले मदद भेजी. श्रीलंका के संकट पर हमने मदद की है. हम हमारे पड़ोसी देशों को आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं.''
राम मंदिर, 370 और यूएपीए पर पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या बोला
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि मुझे दो हिस्सों में काम करना है, पहला बीजेपी का घोषणापत्र, दूसरा मेरा जो विजन है.
पीएम मोदी ने कहा, ''2019 में 100 दिन का नाम लेकर मैं चुनाव में गया था. कश्मीर वाला काम 100 दिन में किया. यूएपीए भी 100 दिन में पूरा किया. पशुओं के टिकाकरण का पूरा अभियान चला रहा हूं. मैं प्लानिंग करके आगे बढ़ता हूं.''
मोदी की गारंटी से जुड़े सवाल पर पीएम मोदी ने कहा, '' शब्दों के प्रति यहां किसी तरह के जिम्मेदारी नहीं. नेता जो कहते हैं वो करते नहीं हैं.''
''प्राण जाए वचन ना जाए से हमें सीख लेनी चाहिए. मैं वादे की जिम्मेदारी लेता हूं. जब ऐसा करते हैं तो देश को भरोसा होता है.''
''मैंने जो कहा वो किया. कश्मीर का भाग्य 370 हटाकर बदला. तीन तलाक के खिलाफ़ कानून लाया. जाना भी होगा तो जिम्मेदारी लेकर जाएंगे कि जो कहा वो करके दिखाया. इसलिए मैं बार बार मोदी की गारंटी है कहता हूं.''
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े सवाल पर पीएम मोदी ने कहा, ''राम मंदिर का राजनीतिकरण कब हुआ और किसने किया? हमारी पार्टी की सरकार नहीं बनी थी तब फैसला हो सकता था. राजनीतिक फायदे के लिए इस मुद्दे को रखा गया. अदालत में फैसला ना आए इसकी भी कोशिश की गई. राम मंदिर उनके लिए (विपक्ष) राजनीतिक हथियार था. वोटबैंक बनाने का तरीका था. अब क्या हुआ. राम मंदिर बन गया और उनके हाथ से यह मुद्दा चला गया.''
''राम मंदिर मेरे लिए इवेंट नहीं था. वो मेरे लिए गंभीर मुद्दा था. 500 सालों का संघर्ष था. लाखों लोगों का बलिदान था. एक लंबी न्यायिक प्रक्रिया थी.''
पीएम मोदी ने कहा, ''लोगों ने एक एक पैसा देकर मंदिर बनाया है. यह सरकारी पैसे से नहीं बना है, यह लोगों के योगदान से बना है.''
पीएम मोदी का ये इंटरव्यू समाचार एजेंसी एएनआई पर ऐसे समय प्रसारित हो रहा है जब देश में 19 अप्रैल से मतदान शुरू होने वाला है.
पीएम मोदी बोले- मेरे फैसले किसी को डराने के लिए नहीं
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2024 का चुनाव देश के सामने है और जनता के सामने विकल्प है, कांग्रेस का पांच-छह दशक का काम और बीजेपी का 10 साल का काम देखना है.
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, ''2024 और 2047 दोनों अलग हैं और दोनों को मिक्स नहीं किया जाना चाहिए. आजादी के 75 साल पूरे हो गए हैं. 100 साल भी होंगे इसलिए हमें आगे आने वाले 25 साल के बारे में सोचना है.''
''2024 अगले 5 साल को लेकर है. चुनाव अलग है. चुनाव को हमें हल्के में नहीं लेना है और उसको उत्सव के रूप मे मनाना चाहिए.चुनाव का माहौल उत्सव में बदल दें. लोकतंत्र सिर्फ संविधान के दायरे में नहीं बल्कि हमारी रगों में होना चाहिए.''
''देश चलाने की जब जिम्मेदारी दी जाती है तो सारा फोकस देश पर ही होना चाहिए. ये (विपक्ष) परिवार को मजबूत करने पर ध्यान देते हैं. मेरा सारा ध्यान देश को मजबूत करने पर है. देश मजबूत होता है तो हर किसी के हिस्से कुछ आता है. उन्हें लगता है कि कुछ तो देश में हो रहा है.''
पीएम मोदी ने कहा कि मेरे फैसले किसी को डराने के लिए नहीं है.
'ये तो ट्रेलर हैं' रैलियों में पीएम ये बात बार-बार कहते हैं. इसका मतलब समझाते हुए उन्होंने कहा- "मेरे फैसले देश के विकास के लिए हैं. युवाओं के लिए हैं. मैंने सबकुछ नहीं किया है. बहुत कुछ है जो अभी करना है. हर परिवार का सपना कैसे पूरा हो यह मेरे दिल में है. इसलिए मैं कहता हूं जो हुआ वो ट्रेलर है और मैं बहुत अधिक करना चाहता हूं.''
ईरान ने कहा, पश्चिमी देशों को तो हमारी तारीफ़ करनी चाहिए
इमेज स्रोत, AFP
इमेज कैप्शन, ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी
ईरान ने कहा है कि इसराइल के प्रति संयम रखने के लिए पश्चिमी देशों को ईरान की सराहना करनी चाहिए.
ईरान के अधिकारियों ने यह बात एक अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के वाणिज्यिक दूतावास पर हुए जानलेवा हमले के संदर्भ में कही. इसमें कुल 13 लोगों की मौत हुई थी जिसमें रिवॉल्यूशनरी गार्ड के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रेज़ा ज़ाहेदी की मौत हुई और उनके डिप्टी भी मारे गए.
ईरान ने शनिवार देर रात इसराइल की ओर करीब 300 ड्रोन और मिसाइल दागे.
इसराइल ने हालांकि ईरान की ओर से दागे गए लगभग 99 फ़ीसदी ड्रोन और मिसाइल मार गिराने का दावा किया है.
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने कहा, ''ईरान के ख़िलाफ़ आरोप लगाने की बजाए पश्चिमी देशों को खुद को ज़िम्मेदार ठहराना चाहिए. उन्होंने ग़ज़ा में इसराइल की ओर से छेड़े गए युद्ध और अपराधों पर क्या एक्शन लिया है इसका जवाब देना चाहिए.''
कनानी ने कहा, ''बीते महीनों में ईरान ने जो संयम दिखाया है उसकी पश्चिमी देशों को तारीफ करनी चाहिए.''
वहीं ईरान के करीब माने जाने वाले चीन और रूस ने दोनों ही देशों (ईरान और इसराइल) से संयम बरतने की अपील की है.
हालांकि रूस ने ईरान के हमले की आलोचना नहीं की है. वहीं चीन के विदेश मंत्रालय ने शांति बनाए रखने की अपील की है.
ईरान से तनाव के बीच इसराइल को भारत से क्या उम्मीद है?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, भारत में इसराइल के राजदूत नाओर गिलोन
भारत में इसराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा है कि वो उम्मीद करते हैं भारत पश्चिमी एशिया में ईरान की अस्थिरता पैदा करने की कोशिश को रोकने में मदद करेगा.
नाओर गिलोन ने भारत को इसराइल का दोस्त बताया.
नाओर गिलोन ने कहा, ''पश्चिम एशिया भारत के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि वहां लाखों भारतीय नागरिक काम कर रहे हैं. मुझे लगता है कि भारत ईरान को रोकने में अहम भूमिका निभाएगा. ईरान इस तरह का बर्ताव जारी नहीं रख सकता है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
इसराइल और ईरान के बीच लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है.
दमिश्क स्थित ईरानी वाणिज्य दूतावास पर एक अप्रैल को हमला हुआ था. इसमें ईरान के दो वरिष्ठ सैन्य कमांडरों की मौत हो गई थी. ईरान ने इस हमले के लिए इसराइल को जिम्मेदार ठहराया है.
इसराइल ने हालांकि इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
ईरान ने शनिवार देर रात इसराइल पर 200 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन दागे. ईरान ने वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले की जवाबी कार्रवाई बताया.
इसराइल ने हालांकि ईरान की ओर से दागे गए सभी ड्रोन और मिसाइल मार गिराने का दावा किया.
मनीष तिवारी बोले- 2024 चुनाव संविधान बचाने की लड़ाई है
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी
कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा चुनाव 2024 को संविधान बचाने की लड़ाई बताया है.
समाचार एजेंसी एएनआई से मनीष तिवारी ने कहा, ''हमारे सारे साथी संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और जो लोग भी यहां (चंडीगढ़) आए हैं इसीलिए आए हैं. यह संविधान को बचाने की लड़ाई है.''
''हम लोगों से अपील करते हैं कि संविधान बचाने की लड़ाई में हमारे साथ जुड़कर योगदान दें.''
मनीष तिवारी ने कहा, ''जनता 10 साल का बीजेपी सरकार का जो काम-काज है उसका हिसाब जरूर लेगी.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
कांग्रेस ने मनीष तिवारी को चंडीगढ़ से लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है. सोमवार को चंडीगढ़ पहुंचे.
बीजेपी ने इस सीट से किरण खेर की जगह संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया है.
मनीष तिवारी 2019 में आनंदपुर साहिब से लोकसभा चुनाव जीता था.
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा- केजरीवाल के साथ जेल में संगीन अपराधी जैसा बर्ताव
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, पंजाब के सीएम भगवंत मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आरोप लगाया है कि जेल में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सामान्य सुविधाएं भी नहीं दी जा रही हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के से बात करते हुए भगवंत मान ने कहा है कि केजरीवाल के साथ ऐसे सलूक किया जा रहा है जैसे वो कोई संगीन अपराधी हों.
उन्होंने कहा, ''अरविंद केजरीवाल का कसूर क्या है. उन्होंने हॉस्पिटल बना दिए यही कसूर है? मोहल्ला क्लिनिक बना दिए, यही कसूर है? बिजली फ्री कर दी यह कसूर है. स्कूल बना दिए यही कसूर है?''
''अरविंद केजरीवाल के साथ ऐसे बर्ताव किया जा रहा है जैसे वो कोई संगीन अपराधी हों. जेल के नियमों को देखिए.''
भगवंत मान ने कहा, ''जेल के नियम के मुताबिक आमने-सामने बैठाकर बात करवाई जानी चाहिए. लेकिन शीशे के पार बैठाकर फोन पर बात करवाई है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
सोमवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे थे. अरविंद केजरीवाल दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद हैं.
जेल मे ही रहेंगे केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट ने आगे बढ़ाई सुनवाई की तारीख़
इमेज स्रोत, ANI
कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ़्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी जेल में ही रहेंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ़्तार के ख़िलाफ़ दायर याचिका पर सुनवाई की तारीख़ को आगे बढ़ा दिया है.
अब अरविंद केजरीवाल की याचिका पर 29 अप्रैल को सुनवाई होगी.
देश में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना हो. यानी चुनाव शुरू होने के कम से कम दस दिन बाद तक अरविंद केजरीवाल जेल में ही रहेंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को अरविंद केजरीवाल की याचिका पर जवाब दाख़िल करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है.
अरविंद केजरीवाल की तरफ़ से पेश वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत से जल्द तारीख़ देने का समय मांगते हुए इस शुक्रवार को सुनवाई की गुज़ारिश की थी.
सिंघवी ने कहा कि देश में 19 अप्रैल को मतदान शुरू हो रहा है.
हालांकि, अदालत ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल की सुनवाई 29 अप्रैल से पहले मुमकिन नहीं है.
अदालत ने ईडी को नोटिस जारी करके जवाब दाख़िल करने के लिए भी कहा है.
लालू यादव ने बीजेपी को लेकर कहा- ‘तुम होते कौन हो संविधान को बदलने वाले’
इमेज स्रोत, @laluprasadrjd
राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने संविधान बदलने को लेकर दिए जा रहे बीजेपी नेताओं के बयान को लेकर निशाना साधा है.
लालू प्रसाद यादव ने कहा है, “भाजपा के वरिष्ठ नेता लगातार संविधान बदलने और समाप्त करने का दावा कर रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री और इनके शीर्ष नेता इन पर कुछ कार्रवाई करने की बजाय इसके बदले उन्हें ईनाम स्वरूप चुनाव लड़वा रहे है."
लालू यादव ने कहा, “ये बीजेपी वाले चाहते क्या हैं? इन्हें संविधान, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और ग़रीबों से समस्या क्या है? संविधान बदलकर ये तानाशाही लाना चाहते हैं. संविधान को बदलने का मतलब है लोकतंत्र को बदलना. इसका मतलब है कि ये लोकंत्र को ख़त्म करके तानाशाही की तरफ़ जाना चाहते हैं.”
बीजेपी के कई नेता अपने बयानों में ये कह चुके हैं कि चार सौ पार का नारा इसलिए ही दिया गया है ताकि बीजेपी दो-तिहाई बहुमत के साथ संविधान में बदलाव कर सके.
मेरठ से बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल ने कहा है, “वक्त के साथ बदलाव ज़रूरी होता है. मोदी जी ने चार सौ पार का नारा दिया है, मोदी जी ऐसे ही कुछ नहीं बोलते हैं.”
अरुण गोविल ने संविधान में बदलाव से जुड़े सवाल पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि बदलाव ही प्रगति है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
बीजेपी नेताओं के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू प्रसाद यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “संविधान बदलकर ये इस देश से समता, स्वतंत्रता, बंधुता, सामाजिक न्याय और आरक्षण ख़त्म करना चाहते हैं. ये लोगों को आरएसएस और पूँजीपतियों का ग़ुलाम बनाना चाहते हैं.”
लालू यादव ने कहा, “संविधान की तरफ़ आँख उठाकर भी देखा तो इस देश के दलित, पिछड़ा और ग़रीब लोग मिलकर इनकी आँख निकाल लेंगे.”
लालू यादव ने कहा, “बार बार संविधान बदलने की बात कर ये क्या साबित करना चाहते हैं? हमारा संविधान बाबा साहब अंबेडकर ने लिखा है, किसी ऐरे-ग़ैरे बाबा ने नहीं. लोकतंत्र में यकीन रखने वाले इस देश के न्यायप्रिय, अमनपसंद और दलित-पिछड़े तुम्हें औक़ात में ला देंगे. तुम कौन होते हो, संविधान बदलने वाले?”
कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी पर गिरिराज सिंह ने ली चुटकी, कहा- ‘रिजेक्टेड को लेकर झुनझुना बजा रहे हैं’
इमेज स्रोत, DEBAJYOTI CHAKRABORTY/NURPHOTO VIA GETTY IMAGES
कन्हैया कुमार की दिल्ली की उत्तर-पूर्वी सीट पर उम्मीदवारी को लेकर बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने टिप्पणी की है.
गिरिराज सिंह केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं.
कन्हैया कुमार ने पिछला चुनाव बेगूसराय में गिरिराज सिंह के ख़िलाफ़ लड़ा था.
इस बार कांग्रेस ने उन्हें उत्तर पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कन्हैया की उम्मीदवारी पर गिरिराज ने कहा है, “कांग्रेस के पास उम्मीदवार की कमी है, चेहरे की कमी है, जितने रिजेक्टेड हैं उन सबको लेकर झुनझुना बजा रहे हैं, जिसको जहां से चाहें लड़ाये, दुनिया की कोई ताक़त नहीं है जो मनोज तिवारी को हरा दे.”
गायक मनोज तिवारी उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से बीजेपी के सांसद हैं.
कन्हैया कुमार इस सीट पर अब मनोज तिवारी को टक्कर देंगे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
दिल्ली की जेएनयू यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव जीतने के बाद चर्चा में आए कन्हैया कुमार इस समय कांग्रेस पार्टी की कार्य समिति के सदस्य हैं.
अपनी उम्मीदवारी पर उन्होंने कहा, “मैं दिल्ली प्रदेश कार्यसमिति का आभार व्यक्त करता हूं. पार्टी के इस निर्णय से ये संदेश जाएगा कि हम मज़बूती से चुनाव लड़ रहे हैं. मैं कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं. उन्होंने मुझे दिल्ली से उम्मीदवारी के योग्य समझा है.”
कन्हैया ने कहा, ‘हम न्याय की बात कर रहे हैं, युवाओं के लिए न्याय, महिलाओं के लिए न्याय, या किसी भी तरह का अन्याय जो हो रहा है. हम अपने न्याय पत्र को लागू करने का प्रयास करेंगे और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे.’
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
पूर्व जजों ने सीजेआई को चिट्ठी लिख कहा, ‘न्यायपालिका का अपमान किया जा रहा है’
इमेज स्रोत, Getty Images
21 सेवानिवृत्त जजों ने मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को चिट्ठी लिखकर कहा है कि न्यायपालिका पर दबाव बनाने और उसे कमज़ोर करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
इस पत्र में पूर्व जजों ने कहा है कि न्यायपालिका को अनुचित दबावों से बचाये रखने की ज़रूरत है.
इस पत्र में न्यायपालिका की साख़ को लेकर चिंता ज़ाहिर करते हुए पूर्व जजों ने कहा है कि कुछ तत्व राजनीतिक हितों और अपने निजी फ़ायदों के लिए न्यायपालिका में जनता के विश्वास को तोड़ने के प्रयास कर रहे हैं.
इस पत्र पर जिन 21 जजों ने हस्ताक्षर किए हैं उनमें सुप्रीम कोर्ट के चार पूर्व जज और हाईकोर्ट के 17 पूर्व जज शामिल हैं.
इस चिट्ठी में पूर्व जजों ने कहा है कि दबाव, भ्रामक जानकारियों और सार्वजनिक अपमान के ज़रिए न्यायपालिका की साख़ को गिराने की कोशिशें की जा रही हैं.
इस चिट्ठी में जजों ने कहा है, “हम ख़ासतौर पर भ्रामक सूचनाओं और न्यायपालिका के ख़िलाफ़ जनता की भावनाओं को लेकर चिंतित हैं. ये ना केवल अनैतिक है बल्कि हमारे लोकतंत्र के मूलभूत सिद्धांतों के भी ख़िलाफ़ है.”
इस पत्र पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज दीपक वर्मा, कृष्णा मुरारी, दिनेश माहेश्वरी, एमआर शाह ने हस्ताक्षर किए हैं.
इनके अलावा हाई कोर्ट के 17 पूर्व जजों ने भी इस पर हस्ताक्षर किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
अरुण गोविल ने की संविधान बदलने की बात, बोले- ‘मोदी जी ऐसे ही कुछ नहीं बोलते हैं’
लोकसभा चुनाव में मेरठ से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और धारावाहिक रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले कलाकार अरुण गोविल ने भी अब संविधान में बदलाव की बात है.
पत्रकारों से बात करते हुए अरुण गोविल ने कहा है कि बदलाव करना प्रगति की निशानी होती है.
अरुण गोविल ने कहा, “संविधान जब हमारे देश का बना था तब उसमें धीरे-धीरे परिस्थितियों के हिसाब से बदलाव हुए हैं. बदलाव करना प्रगति की निशानी होती है, उसमें कोई ख़राब बात नहीं है. तब परिस्थितियां कुछ और थीं, अब कुछ और हैं. ”
अरुण गोविल ने कहा, “संविधान किसी एक व्यक्ति की मर्ज़ी से नहीं बदलता है, सर्वसम्मति होती है तो बदलता है, अगर ऐसा कुछ होगा तो किया जाएगा.”
पत्रकारों ने जब पूछा कि क्या चार सौ पार का नारा इसलिए दिया गया है क्योंकि सरकार का ऐसा कुछ बड़ा करने की इच्छा है?
इसके जवाब में अरुण गोविल ने कहा, “मुझे ये महसूस होता है क्योंकि मोदी जी ऐसे ही कोई बात नहीं कहते हैं, उसके पीछे कोई ना कोई अर्थ ज़रूर होता है.”
बीजेपी के कई नेता संविधान में बदलाव की बात कर चुके हैं. इससे पहले कर्नाटक से सांसद अनंत हेगड़े और अयोध्या से बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह भी संविधान में बदलाव की बात कर चुके हैं.
भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनावों में चार सौ पार यानी चार सौ से अधिक सीटें जीतने का दावा किया है.
लोकसभा चुनावः बीजेपी को तेजस्वी यादव ने दी ये चुनौती, कहा- ‘...ऐसा हुआ तो सौ पार नहीं कर पाएगी बीजेपी’
इमेज स्रोत, yadavtejashwi
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर बीजेपी बराबरी के साथ चुनाव लड़े तो सौ सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी.
तेजस्वी यादव ने कहा, "बीजेपी चार सौ पार की बात करती है, अगर बीजेपी राम मंदिर-मस्जिद, हिंदू-मुस्लिम, गोदी मीडिया, सीबीआई-ईडी-आयकर विभाग, चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग, चुनाव में धनबल का इस्तेमाल और छल बल का इस्तेमाल ना करे तो बीजेपी सौ सीट भी नहीं जीत पाएगी."
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर चुनाव बराबरी से लड़ा जाए तो बीजेपी सौ सीट भी नहीं जीत पाएगी.
भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में चार सौ पार सीटें जीतने का दावा किया है. बीजेपी चार सौ पार के नारे के साथ ही चुनाव प्रचार कर रही है.
हालांकि विपक्ष भारतीय जनता पार्टी पर संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाते रहे हैं.
चुनावों से ठीक पहले झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित भ्रष्टाचार के मामलों में जेल भेजा गया है.
बिहार में बीजेपी जदयू और चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. वहीं राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, वामपंथी दलों और अन्य दल इंडिया गठबंधन के तहत मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.
2019 लोकसभा चुनावों में बिहार की अधिकतर सीटों पर बीजेपी और सहयोगी दलों ने जीत दर्ज की थी.
तेजस्वी यादव का दावा है कि इस बार इंडिया गठबंधन ज़मीनी स्तर पर बीजेपी और सहयोगी दलों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
सिडनी हमले में निशाने पर कौन था ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने बताया
इमेज स्रोत, Rohan Anderson
ऑस्ट्रेलियाई पुलिस का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि सिडनी के मॉल में चाकू से हमला करने वाले व्यक्ति के निशाने पर महिलाएं थीं.
40 वर्षीय जोएल कॉची ने शनिवार को भीड़भाड़ वाले वेस्टफ़ील्ड बोंडी जंक्शन कॉम्प्लेक्स में चाकू से हमला किया था.
इस हमले में मारे जाने वाले छह लोगों में से पांच महिलाएं हैं. एक बच्ची समेत कई लोग इस हमले में घायल हुए हैं.
न्यू साउथ वेल्स के पुलिस कमिश्नर ने ऑस्ट्रेलियाई प्रसारक एबीसी न्यूज़ से कहा है कि ‘ज़ाहिर तौर पर कॉची ने महिलाओं को निशाना बनाया.’
इस हमले में 30 वर्षीय सुरक्षा गार्ड फ़राज़ ताहिर की भी मौत हो गई थी. फ़राज़ ताहिर ने हमलावर को रोकने की कोशिश की थी.
फ़राज़ ताहिर एक शरणार्थी थे और उन्हें ऑस्ट्रेलिया आए हुए लंबा समय नहीं हुआ था.
फ़राज़ ताहिर इस हमले में मारे गए एकमात्र पुरुष हैं.
पुलिस कमिश्नर ने कहा, “वीडियो में सबकुछ स्पष्ट है. मैं भी ये देख पा रहा हूं, जांचकर्ता भी ये देख पा रहे हैं कि हमलावर ने महिलाओं को निशाना बनाया और पुरुषों को छोड़ दिया.”
अधिकारियों ने हमले के बाद कहा था कि इस हमले की वजह हमलावर की मानसिक सेहत भी हो सकती है.
अमेरिका ने इसराइल से कहा- ईरान पर जवाबी हमले में हम साथ नहीं देंगे
इमेज स्रोत, Reuters
अमेरिका ने इसराइल को चेताया है कि अगर वह ईरान पर जवाबी कार्रवाई करेगा तो अमेरिका उसमें साथ नहीं देगा.
व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारियों ने ये जानकारी दी है.
शनिवार देर शाम ईरान ने इसराइल पर 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें दाग़ी थीं.
ईरान का कहना है कि यह हमला 1 अप्रैल को सीरिया में ईरान के दूतावास पर इसराइल के हमले के जवाब में किया गया था.
ईरान की तरफ़ से दाग़े गए लगभग सभी हमलावर ड्रोन और मिसाइलों को इसराइल ने अपने सहयोगियों अमेरिका और ब्रिटेन के साथ मिलकर हवा में ही मार गिराया था.
अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक़ इस हमले के बाद इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि इसराइल को अपनी प्रतिक्रिया में संयम से काम लेना चाहिए.
अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक़, राष्ट्रपति जो बाइडन ने नेतन्याहू से कहा है कि उन्हें ‘बहुत ध्यानपूर्वक और रणनीतिक तरीक़े से सोचना चाहिए.’
ये इसराइल पर अभी तक ईरान का पहला सीधा हमला था.
अमेरिका ने इसराइल पर हुए हमले के दौरान ईरान की तरफ़ से दाग़े गए क़रीब 80 ड्रोन और कम से कम छह बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराने का दावा किया है.
ईरान के क़ब्ज़े में मौजूद मालवाहक जहाज़ पर जयशंकर ने क्या की बात
इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान के विदेश
मंत्री आमिर अब्दुल्लाहियान से फ़ोन पर बात की है.
एस. जयशंकर ने ये जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
एक्स पर दी है.
एस. जयशंकर ने बताया है कि इस बातचीत के दौरान उन्होंने
ईरान के सामने मालवाहक जहाज़ एमएससी एरीज़ पर सवार चालक दल के 17 भारतीय सदस्यों को रिहा करने की मांग की है.
जयशंकर ने इस फ़ोन कॉल के दौरान क्षेत्र के ताज़ा
हालात, तनाव को और न बढ़ाने के महत्व, सब्र
से काम लेने और तनाव को कूटनीति के ज़रिए कम करने पर भी चर्चा की.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
ईरान ने शनिवार को इसराइली अरबपति कारोबारी से जुड़े मालवाहक जाहज़ को अपने क़ब्ज़े में ले लिया था. इसके चालक दल में भारतीय नाविक सवार हैं.
ईरान ने शनिवार देर रात इसराइल पर हवाई हमला कर दिया था. हालांकि ईरान की तरफ़ से दागे गए अधिकतर हमलावर ड्रोन और मिसाइलों को इसराइल ने अमेरिका की मदद से हवा में ही मार गिराया था.
इस घटनाक्रम के बाद से इसराइल और ईरान के बीच तनाव बड़ा हुआ है जिससे समूचे मध्य-पूर्व क्षेत्र में ख़तरा पैदा हो गया है.
भारत के इसराइल और ईरान दोनों देशों से क़रीबी रिश्ते हैं. भारत ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है.