पीएम मोदी के विदेश दौरे पर भगवंत मान की टिप्पणी और विदेश मंत्रालय का ये बयान
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में टिप्पणी की.
इस दौरान मान ने कहा, ''(पीएम मोदी) पता नहीं कौन-कौन से देश जा रहे हैं. जहां 140 करोड़ लोग रह रहे हैं वहां आप रह नहीं रहे हो."
"जिस देश में जा रहे हैं उनकी आबादी 10 हज़ार और वहां का सबसे बड़ा अवॉर्ड मिल गया. 10 हज़ार तो जेसीबी देखने के लिए यहां (भारत में) खड़े हो जाते हैं.''
ये बयान सोशल मीडिया पर काफी सुर्ख़ियों में था, एक वर्ग इसकी आलोचना कर रहा था.
इसके बाद मीडिया की तरफ़ से पूछे गए सवालों के जवाब में, विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमने एक उच्च सरकारी पदाधिकारी की तरफ़ से भारत के ग्लोबल साउथ के मित्र देशों के साथ संबंधों को लेकर की गई कुछ टिप्पणियां देखी हैं."
"ये टिप्पणियां गैर-जिम्मेदाराना और खेदजनक हैं, और उस पद की गरिमा के अनुरूप नहीं हैं. भारत सरकार ऐसी अनुचित टिप्पणियों से खुद को अलग करती है जो भारत और उसके मित्र देशों के रिश्तों को कमजोर करती हैं."
हालांकि, अपने बयान में विदेश मंत्रालय ने किसी का नाम नहीं लिया.
इमेज स्रोत, MEA/X
गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका की हत्या, पिता पर गोली चलाने का आरोप
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर
गुरुग्राम के सेक्टर 56 थाना क्षेत्र के सेक्टर 57 में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
पुलिस के मुताबिक, पिता पर राधिका को गोली मारने का आरोप है. पुलिस ने कहा कि "राधिका एक टेनिस एकेडमी चलाती थीं, जिसे लेकर उनके पिता नाराज़ थे."
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप सिंह ने कहा, "आज गुरुग्राम के सेक्टर 56 थाने में एक निजी अस्पताल से हमें एक लड़की के बारे में सूचना मिली, जिसके बारे में कहा गया कि उसे गोली लगी है और वह मृत अवस्था में है."
पुलिस ने बताया कि, "पुलिस टीम की ओर से इस बारे में अस्पताल में जाकर पता किया गया तो पता चला कि यह 25 साल की राधिका नाम की लड़की थी."
संदीप सिंह ने कहा, "जब पुलिस ने घर जाकर पता किया तो पता चला कि लड़की टेनिस खिलाड़ी थी. पिता की ओर से उन्हें गोलियां मारी गई हैं और पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया है. पूछताछ में उन्होंने इस घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है."
एआई चैटबॉट ग्रोक पर एलन मस्क को क्यों देनी पड़ी सफाई?
इमेज स्रोत, Reuters
अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क ने अपनी आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई) कंपनी के चैटबॉट 'ग्रोक' को लेकर उठे विवाद पर सफाई दी है.
सोशल मीडिया पर ग्रोक के ऐसे जवाबों के स्क्रीनशॉट सामने आए हैं, जिनमें वह हिटलर की तारीफ़ करता दिख रहा है.
मस्क ने कहा कि उनका चैटबॉट यूजर्स के निर्देशों का "बहुत ज़्यादा पालन करता है" और इसे आसानी से मैनिपुलेट किया जा सकता है.
मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "ग्रोक यूजर्स के अनुरोधों का पूरी तरह पालन करता है. यह बहुत जल्दी मैनिपुलेट हो जाता है. इस पर काम किया जा रहा है."
सोशल मीडिया पर साझा किए गए स्क्रीनशॉट में ग्रोक चैटबॉट को यह कहते हुए दिखाया गया कि कथित "एंटी-व्हाइट नफरत" का जवाब देने के लिए हिटलर सबसे उपयुक्त व्यक्ति होंगे.
इस विवाद के बाद मस्क की एआई स्टार्ट-अप कंपनी एक्सएआई ने बुधवार को कहा कि वह ऐसे किसी भी "अनुचित" जवाब को हटाने और सिस्टम को बेहतर बनाने पर काम कर रही है.
दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर मोहनलाल शर्मा और संदीप राय से
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
टैरिफ़ को लेकर ट्रंप की धमकी के बाद ब्राज़ील ने कहा, 'मुक़ाबले के लिए तैयार हैं'
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला डा सिल्वा
ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला डा सिल्वा ने कहा है कि वह अमेरिका की ओर से ब्राज़ील पर लगाए गए किसी भी टैरिफ़ का मुक़ाबला करने के लिए तैयार हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अगस्त से ब्राज़ील पर 50 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने की घोषणा की है. जिसके बाद लूला डा सिल्वा ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
एक पत्र में ट्रंप ने टैरिफ़ में बढ़ोतरी के लिए ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के साथ किये गए व्यवहार को कारण बताया.
बोल्सोनारो पर ब्राज़ील में 2022 में हुए आम चुनावों के नतीजों को पलटने का आरोप है. उन पर इसी मामले में एक मुकदमा चल रहा है.
ब्राज़ील अमेरिका का 15वां सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और अमेरिका से उसके मुख्य आयातों में खनिज ईंधन, एयरक्राफ्ट और मशीनरी शामिल हैं.
ममता बनर्जी का दिल्ली सरकार पर आरोप, कहा, 'बंगाली बोलने से कोई बांग्लादेशी नहीं हो जाता'
इमेज स्रोत, Getty Images
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली सरकार पर वसंत कुंज इलाक़े में स्थित जय हिंद कॉलोनी में बिजली पानी बंद करने का आरोप लगाया है.
ममता बनर्जी ने कहा है कि 'बंगाली बोलने से कोई बांग्लादेशी नहीं हो जाता'.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "मैं नई दिल्ली के वसंत कुंज स्थित जय हिंद कॉलोनी से उत्पीड़न की चिंताजनक ख़बर सुनकर बहुत परेशान हूं."
सीएम ने कहा, "बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के आदेश पर कथित तौर पर उनकी पानी की आपूर्ति काट दी गई. बिजली के मीटर जब्त कर लिए गए और परसों अचानक बिजली काट दी गई."
"पश्चिम बंगाल में 1.5 करोड़ से ज़्यादा प्रवासी श्रमिक सम्मान के साथ रहते हैं. लेकिन बीजेपी-शासित राज्यों में बंगालियों के साथ व्यवहार ठीक इसके उलट है, उन्हें अपने ही देश में घुसपैठिया समझा जाता है."
उन्होंने कहा, "गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा और मध्य प्रदेश से भी इस तरह की परेशान करने वाली घटनाएं सामने आई हैं, जहां बंगाली भाषी लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. और अब यह मानसिकता राष्ट्रीय राजधानी तक पहुंच गई है."
"हम चुप नहीं बैठेंगे. बंगाल के लोगों को अपने ही देश में घुसपैठिया समझा जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."
ट्रंप पर पिछले साल हुए हमले के मामले में सीक्रेट सर्विस ने की ये कार्रवाई
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पिछले साल अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में जिस वक्त ट्रंप एक रैली को संबोधित कर रहे थे, उस वक्त उन पर गोलियां चलाई गई थी
अमेरिका की सीक्रेट सर्विस ने पिछले साल डोनाल्ड ट्रंप की एक चुनावी रैली में हुई सुरक्षा चूक के लिए छह कर्मियों को निलंबित कर दिया है. इसकी पुष्टि एक अधिकारी ने की है.
सीक्रेट सर्विस के उप निदेशक मैट क्विन ने बीबीसी के अमेरिकी सहयोगी सीबीएस न्यूज़ को यह जानकारी दी है.
पिछले साल पेंसिल्वेनिया के बटलर में हुई चुनावी सभा में मैथ्यू क्रुक्स नामक शख्स ने ट्रंप पर गोली चलाई थी और एक अन्य व्यक्ति की हत्या कर दी थी. सीक्रेट सर्विस ने कहा कि वह एक "ऑपरेशनल विफलता" थी.
क्विन ने कहा, "बटलर की घटना के लिए सीक्रेट सर्विस पूरी तरह से जवाबदेह है. यह एक ऑपरेशनल विफलता थी और आज हमारा ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि ऐसा दोबारा न हो."
अमेरिकी चुनाव अभियान के दौरान पिछले साल ट्रंप पर हुए इस हमले में उनके कान पर चोट आई थी. रैली में आए एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो घायल हो गए थे.
अमेरिकी ख़ुफिया सेवा के एजेंटों ने हमलावर को मौक़े पर ही मार दिया था.
यह साफ़ नहीं है कि कर्मचारियों को औपचारिक रूप से कब निलंबित किया गया.
ग़ज़ा में इसराइल के ताज़ा हमले में 15 लोगों की मौत, 8 बच्चे शामिल
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, ग़ज़ा में 7 अक्तूबर 2023 के बाद से इसराइली हमलों में 57 हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए हैं
ग़ज़ा में एक मेडिकल प्वाइंट के क़रीब इसराइली हमले में कम से कम 15 फ़लस्तीनी मारे गए हैं. इनमें आठ बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं.
ये जानकारी उस इलाक़े में मौजूद एक अस्पताल ने दी है.
अल-अक़्सा मार्टर्स अस्पताल ने कहा है कि यह हमला दीर अल-बलाह शहर में दवा लेने के लिए क़तार में खड़े लोगों पर हुआ.
अस्पताल की ओर से जारी एक वीडियो में कई बच्चों के शव और अन्य लोगों का इलाज होते हुए दिखाया गया है.
हमले पर इसराइली सेना ने कहा है कि वह इन रिपोर्ट की जांच कर रही है.
गुरुवार को ग़ज़ा में दूसरी जगहों पर हुए हमलों में 26 अन्य लोगों के मारे जाने की ख़बर है.
वहीं इसराइल और हमास के प्रतिनिधिमंडल के बीच क़तर में नए युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते के लिए बातचीत जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़, सुप्रीम कोर्ट ने कहा, बिहार में स्पेशल इंटेसिव रिवीज़न जारी रहेगा, चुनाव आयोग को दिए ये ख़ास निर्देश
इमेज स्रोत, Getty Images
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को बिहार में चुनाव से पहले वोटर लिस्ट की स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (एसआईआर) पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. यानी निर्वाचन आयोग की ये कवायद बिहार में फिलहाल जारी रहेगी.
कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले में दायर याचिकाओं पर सुनवाई की और कहा कि अभी अंतरिम आदेश की ज़रूरत नहीं है, अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी.
कोर्ट ने कहा कि पहचान के लिए दस्तावेज़ों की सूची सीमित नहीं है, ऐसे में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और राशन कार्ड को भी मान लिया जाए तो अधिकतर याचिकाओं का समाधान हो जाएगा.
याचिकाकर्ताओं ने दलील दी कि यह कदम बड़ी संख्या में मतदाताओं को प्रभावित करेगा और समान अवसरों के सिद्धांत को भी चोट पहुंचाएगा.
कोर्ट ने चुनाव आयोग से इस प्रक्रिया की व्यावहारिकता और तय समयसीमा पर भी सवाल किए, जबकि आयोग ने कहा कि पूरी प्रक्रिया की पल-पल निगरानी हो रही है.
लॉर्ड्स टेस्ट: इंग्लैंड करेगा पहले बल्लेबाज़ी, भारत ने प्लेइंग इलेवन में किया ये बदलाव
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फै़सला किया है
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है.
पांच मैचों की टेस्ट सिरीज़ में इस समय दोनों ही टीम 1-1 से बराबरी पर है.
भारत ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है. दूसरे टेस्ट में बुमराह को आराम दिया गया था.
वहीं इंग्लैंड की टीम में तेज़ गेंदबाज़ जोश टंग को बाहर कर जोफ्रा आर्चर को जगह दी गई है.
उत्तराखंड में 'ऑपरेशन कालनेमि' शुरू करने का एलान, सीएम ने क्या बताया
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 'ऑपरेशन कालनेमि' शुरू करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में 'ऑपरेशन कालनेमि' शुरू करने का एलान किया है.
सीएम के मुताबिक़, यह अभियान धर्म के नाम पर लोगों को ठगने वाले छद्म भेषधारियों के ख़िलाफ़ है.
उन्होंने इस अभियान के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर जानकारी दी.
पुष्कर सिंह धामी ने लिखा, "देवभूमि उत्तराखंड में सनातन धर्म की आड़ में लोगों को ठगने और उनकी भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले छद्म भेषधारियों के ख़िलाफ़ ऑपरेशन कालनेमि शुरू करने के अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिए हैं."
सीएम ने बताया, "प्रदेश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां असामाजिक तत्व साधु-संतों का भेष धारण कर लोगों, विशेषकर महिलाओं को ठगने का काम कर रहे हैं."
उन्होंने कहा, "ऐसे में किसी भी धर्म का व्यक्ति यदि ऐसे कृत्य करता हुआ मिलता है तो उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी."
अभी तक बीबीसी संवाददाता आनंद मणि त्रिपाठी आपतक ख़बरें पहुंचा रहे थे.
अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.
बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
असम समेत पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में बाढ़, 3800 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, राहत और बचाव कार्य में जुटी भारतीय सेना.
भारत के पूर्वोत्तर में हुई भारी बारिश और बाढ़ के कारण तीन राज्यों में हालात ख़राब हैं.
नागालैंड, असम और मणिपुर में बाढ़ से बचाने के लिए भारतीय सेना बड़े पैमाने पर मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियान चला रही है.
असम राइफल्स के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पूरे क्षेत्र में 40 टुकड़ियां तैनात की हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, अब तक 3,820 लोगों को बचाया है और 2,095 लोगों को मेडिकल सुविधा दी गई है.
पांच देशों की यात्रा से लौटे पीएम मोदी, कांग्रेस ने पूछे सवाल
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा सहित कई मामलों को लेकर टिप्पणी की है.
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा है, "भारत अपने सुपर प्रीमियम फ्रीक्वेंट फ़्लायर प्रधानमंत्री का स्वागत करता है, जो शायद अगली विदेश यात्रा से पहले तीन हफ़्तों के लिए देश में रहेंगे."
उन्होंने लिखा, "अब जब वे देश में हैं, तो शायद उन्हें मणिपुर जाने का समय मिल जाए ,जहां लोग दो साल से अधिक समय से उनकी प्रतीक्षा कर रहे हैं."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो जुलाई से दस जुलाई तक पांच देशों का दौरा किया. इसमें घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राज़ील और नामीबिया शामिल थे.
साथ ही जयराम रमेश ने सवाल पूछा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के दोषियों को अब तक न्याय के कठघरे में क्यों नहीं लाया गया?
जयराम रमेश का कहना है कि बदलाव के तौर पर, वे (पीएम मोदी) मानसून सत्र के लिए एजेंडा तय करने के उद्देश्य से सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता भी कर सकते हैं.
गुजरात पुल हादसा: मृतकों की संख्या 15 हुई, चार अब भी लापता
इमेज स्रोत, Nachiket mehta
गुजरात में वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला मही नदी पर बना 45 साल पुराना गंभीरा पुल बुधवार सुबह अचानक ढह गया.
इस दुर्घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है.
बीबीसी संवाददाता तेजस वैद्य से बात करते हुए वडोदरा के कलेक्टर अनिल धमेलिया ने बताया कि हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है. चार लोग अभी भी लापता हैं और पांच लोग घायल हुए हैं.
वडोदरा के कलेक्टर अनिल धमेलिया ने बताया है,"मही नदी दुर्घटना में आज सुबह तीन शव निकाला गया है और इसके कारण मरने वालों की दुर्घटना 15 पहुंच गई है."
कलेक्टर ने बताया, "बचाव अभियान आज सुबह सात बजे से ही शुरू कर दिया गया था. एनडीआरएफ और अन्य टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है. ज्यादातर शवों को बाहर निकाल लिया गया है. अभी तक 15 लोगों के शव बरामद हुए हैं और तीन लोग लापता हैं."
उन्होंने बताया कि बचाव अभियान में दस से अधिक एजेंसियां लगी हुई हैं.
यूक्रेन का दावा- कीएव पर रूस का हमला, कम से कम दो लोगों की मौत
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, पिछले 24 घंटों में रूस का यूक्रेन पर यह दूसरा बड़ा हमला है.
यूक्रेन की राजधानी कीएव पर एक बार फिर रात में रूस ने ड्रोन से बड़ा हमला किया है. यह जानकारी यूक्रेन के स्थानीय अधिकारियों ने दी है.
जानकारी के मुताबिक, इस हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हुए.
रूस ने अब तक यूक्रेन के इस दावे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
कीएव में अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन का मलबा मध्य शेवचेनक्वीस्की इलाक़े में एक आवासीय भवन की छत पर गिरा.
सोशल मीडिया पर जारी फ़ुटेज में रात को आसमान में धमाके दिखाई दे रहे हैं. फ़ुटेज में एयर डिफ़ेंस सिस्टम हमले को नाकाम करते हुए दिख रहा है. हालांकि, बीबीसी स्वतंत्र रूप से इस फ़ुटेज की पुष्टि नहीं करता है.
यूक्रेन की सेना ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमले के ख़तरे की चेतावनी जारी की है.
यूक्रेन ने मंगलवार रात को रूस के बड़े हवाई हमले की सूचना दी थी. इसमें 728 ड्रोन और 13 बैलिस्टिक मिसाइलों ने देश भर के शहरों पर हमला किया था.
दिल्ली-एनसीआर में आया 4.4 तीव्रता का भूकंप,कुछ मिनट के लिए रोकी गई दिल्ली मेट्रो
इमेज स्रोत, NCS
इमेज कैप्शन, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक़, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था.
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह नौ बजकर चार मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 बताई है. दिल्ली-एनसीआर में क़रीब 4 से 5 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए.
एनसीएस के मुताबिक़, "भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था. इसकी गहराई ज़मीन में लगभग दस किलोमीटर नीचे थी."
मेट्रो यात्री अरशद ने एएनआई से बातचीत करते हुए बताया, "भूकंप के कारण दिल्ली मेट्रो की सेवाएं रोक दी गई थी लेकिन हमें भूकंप महसूस नहीं हुआ."
दिल्ली-एनसीआर भूकंप के लिहाज़ से संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है और यह सिस्मिक ज़ोन 4 में आता है. यह ज़ोन उच्च भूकंपीय गतिविधि वाले क्षेत्रों में गिना जाता है.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप में अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है. हम सभी दिल्लीवासियों की कुशलता की कामना करते हैं.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पोस्ट में कहा कि उम्मीद है कि भूकंप के बाद सभी सुरक्षित होंगे. सभी के लिए प्रार्थना कर रहा हूं.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से जलजमाव, उत्तराखंड और हिमाचल में भारी नुकसान
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, दिल्ली और आसपास के शहरों में हुई बारिश और तेज़ हवाओं ने गर्मी से राहत ज़रूर दी लेकिन कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति है
दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में जबरदस्त बारिश हो रही है. कई इलाकों में पिछले 24 घंटे के दौरान रूक रूककर, तो कई जगह लगातार बारिश का दौर जारी है.
बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों के लोगों को राहत मिली है तो वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए यह बारिश मुसीबत का सबब बन गई है.
बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में काफी नुकसान हुआ है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम से शुरू हुई बारिश जारी है.
कई घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है. इसके कारण कई जगह जाम की स्थिति देखी जा रही है.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, बारिश के कारण अक्षरधाम सहित कई इलाकों में जाम की स्थिति पैदा हो गई
बारिश के कारण बुधवार को देर शाम दिल्ली के छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास लोग तीन घंटे से अधिक समय तक जाम में फंसे रहे.
बारिश के कारण अरविंद मार्ग, अक्षरधाम, आश्रम, आईटीओ, पुल प्रहलादपुर, एमबी रोड, एमजी रोड, ओल्ड रोहतक रोड, शादीपुर, मधुबन चौक और राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर यातायात बाधित रहा.
दिल्ली एयरपोर्ट आने वाली छह फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया. इसमें से दो विमान को लखनऊ और चार को जयपुर भेजा गया. स्पाइसजेट और इंडिगो सहित कई एयरलाइंस ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है.
इमेज स्रोत, Getty Images
15 जुलाई तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 11 से 15 जुलाई तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है.
इस दौरान कई इलाकों में हल्की बारिश या फुहारें आने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने कई क्षेत्रो में वज्रपात की भी आशंका जताई है.
ट्रंप ने श्रीलंका समेत सात देशों के लिए की टैरिफ़ की घोषणा
इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अगस्त से सात और देशों पर टैरिफ़ लगाने का ऐलान किया है.
इस नई सूची में श्रीलंका, अल्जीरिया, इराक़, लीबिया, फ़िलीपींस, मोल्दोवा और ब्रुनेई शामिल हैं. इन सभी पर एक अगस्त से टैरिफ़ लागू होगा.
ट्रंप ने इन देशों के नेताओं को भेजे गए पत्र भी सार्वजनिक किए हैं. इनमें अमेरिका को सामान भेजते समय इन देशों में लगने वाले शुल्कों का ज़िक्र किया गया है.
अब अमेरिका, श्रीलंका, इराक, अल्जीरिया और लीबिया से आने वाले सामान पर 30 प्रतिशत टैरिफ़ लगाएगा. मोल्दोवा और ब्रुनेई पर 25 प्रतिशत और फ़िलीपींस पर 20 प्रतिशत टैरिफ़ लगेगा.
ट्रंप ने अपने पत्र में लिखा है कि अगर कोई देश अमेरिका पर टैरिफ़ लगाता है तो अमेरिका भी उसी अनुपात में टैरिफ़ लगाएगा.
उन्होंने यह भी कहा कि यह फैसला दोनों देशों के रिश्तों के आधार पर बदला भी जा सकता है. इससे पहले अमेरिका ने बांग्लादेश समेत 14 देशों पर एक साथ टैरिफ़ लगाने का ऐलान किया था.
किन देशों पर कितना टैरिफ़?
म्यांमार, लाओस: 40 प्रतिशत
थाईलैंड: 36 प्रतिशत
बांग्लादेश, सर्बिया: 35 प्रतिशत
इंडोनेशिया: 32 प्रतिशत
बोस्निया-हर्जेगोविना, दक्षिण अफ्रीका: 30 प्रतिशत
ट्यूनीशिया, मलेशिया, कज़ाख़स्तान, दक्षिण कोरिया, जापान: 25 प्रतिशत