कैलिफ़ोर्निया नेशनल गार्ड के सैनिक लॉस एंजेलिस पहुंचे

कैलिफ़ोर्निया नेशनल गार्ड के सैनिक लॉस एंजेलिस पहुंच गए हैं.

सारांश

लाइव कवरेज

कीर्ति रावत और अश्वनी पासवान

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  2. कैलिफ़ोर्निया नेशनल गार्ड के सैनिक लॉस एंजेलिस पहुंचे, 29 गिरफ्तार

    लॉस एंजेलिस में सैनिक

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, लॉस एंजेलिस में पहुंचे सैनिक

    कैलिफ़ोर्निया नेशनल गार्ड के सैनिक लॉस एंजेलिस पहुंच गए हैं.

    सैनिक डाउनटाउन एलए के उस हिरासत केंद्र के बाहर एकत्र हो रहे हैं, जहां अवैध प्रवासियों को हिरासत में लिए जाने के बाद लाया जाता है.

    अमेरिका के लॉस एंजेलिस में अवैध प्रवासियों के ख़िलाफ़ की गई छापेमारी की कार्रवाई के बाद हुए प्रदर्शनों से वहां हालात तनावपूर्ण हैं.

    अधिकारी ने बताया कि लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग अब तक 29 गिरफ्तारियां कर चुका है.

  3. मणिपुरः अरामबाई तेंगगोल के नेता कानन सिंह गिरफ्तार, सीबीआई ने क्या कहा, दिलीप कुमार शर्मा,गुवाहाटी से बीबीसी हिंदी के लिए

    मणिपुर में तैनात रैपिड एक्शन फोर्स के कर्मी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मणिपुर में तैनात सुरक्षाकर्मी

    केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को बयान जारी कर कहा है कि एजेंसी ने इंफाल एयरपोर्ट पर मैतेई संगठन, अरामबाई तेंगगोल के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. सीबीआई उन्हें गुवाहाटी लेकर आई है.

    इससे पहले मणिपुर पुलिस के सीआईडी विभाग के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बीबीसी से कहा था कि शनिवार को कानन सिंह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो अरामबाई तेंगगोल का सदस्य है.

    कानन सिंह की गिरफ्तारी के बाद से ही अरामबाई तेंगगोल के कार्यकर्ता मैतेई बहुल इलाकों में विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं. इन प्रदर्शन के कारण घाटी के इलाकों में तनाव फैल गया है.

    प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाकर सड़कें जाम कर दी. गृह विभाग ने कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, काकचिंग और विष्णुपुर में इंटरनेट सेवाएं पांच दिनों के लिए निलंबित कर दी है.

    वहीं, शनिवार की रात 11 बजे से विष्णुपुर जिले में पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया गया है.

    इस बीच सीबीआई ने एक बयान जारी कर कहा, "अरामबाई तेंगगोल के जिस एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, वह 2023 में मणिपुर हिंसा से संबंधित विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल था. सीबीआई सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार मणिपुर हिंसा मामलों की जांच कर रही है."

    सीबीआई ने यह भी बताया कि मणिपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए मणिपुर हिंसा मामलों की सुनवाई मणिपुर से गुवाहाटी स्थानांतरित कर दी गई है.

    गिरफ्तार किए गए अरामबाई तेंगगोल को इंफाल से गुवाहाटी लाया गया है और उन्हें पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जाएगा.

    सीबीआई का बयान

    इमेज स्रोत, CBI

    इमेज कैप्शन, सीबीआई का बयान

    मणिपुर के 25 विधायकों और एक सांसद ने राज्यपाल से की मुलाकात

    राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति के बाद रविवार को 25 विधायकों और एक सांसद के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की.

    प्रतिनिधिमंडल में शामिल बीजेपी विधायक के. इबोम्चा ने कहा, "हमने राज्यपाल से हिरासत में लिए गए सदस्यों की रिहाई का अनुरोध किया है. कानन सिंह की गिरफ्तारी सीबीआई जांच से जुड़ी है. अन्य चार को घटना के समय उनके साथ जुड़े होने के कारण हिरासत में लिया गया था. उनका सत्यापन चल रहा है और अगर वे इसमें शामिल नहीं पाए गए तो उन्हें रिहा कर दिया जाएगा."

    हालांकि राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया, "आज विधायकों के एक समूह ने मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से राजभवन में मुलाकात की. इस दौरान विधायकों ने राज्यपाल को राज्य की वर्तमान कानून-व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराया तथा सौहार्दपूर्ण समाधान निकालने में मदद के लिए उनके हस्तक्षेप का अनुरोध किया."

  4. ग़ज़ा में स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा- राहत वितरण केंद्र के पास इसराइली हमले में चार फ़लस्तीनियों की मौत

    ग़ज़ा में इसराइल का हमला

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, ग़ज़ा में राहत वितरण केंद्र के पास हमले में कई लोगों की मौत हुई है (फाइल फोटो)

    ग़ज़ा में स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा है कि इसराइल के हमले में कम से कम चार फ़लस्तीनियों की मौत हो गई.

    स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि ये मौत इसराइली फायरिंग में तब हुई जब वे एक राहत वितरण केंद्र की ओर जा रहे थे.

    इसराइल डिफेंस फ़ोर्स (आईडीएफ) ने कहा कि सैनिकों ने एक समूह की ओर चेतावनी स्वरूप गोलियां चलाई थी. ये समूह हमारी ओर बढ़ रहा था और लगा कि खतरा है. इससे पहले सैनिकों ने उन्हें मौखिक रूप से चेतावनी भी दी थी.

    ये घटना ग़ज़ा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन के स्थापित किए गए सहायता वितरण केंद्र के पास की है. ग़ज़ा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन का समर्थन इसराइल और अमेरिका करते हैं.

    आईडीएफ ने कहा कि उसे उन रिपोर्ट की जानकारी है, जिसमें लोगों के घायल होने की बात कही गई है. ये संख्या हमारे पास मौजूद जानकारी से मेल नहीं खाती.

  5. मेघालय: इंदौर के दंपति का मामला, राज्य सरकार में मंत्री ने क्या कहा?

    मेघालय सरकार में मंत्री अलेक्जेंडर हेक

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मंत्री अलेक्जेंडर हेक

    मेघालय में इंदौर के लापता हुए दंपत्ति के मामले में राज्य सरकार में मंत्री अलेक्जेंडर हेक ने प्रतिक्रिया दी.

    उन्होंने कहा, "अगर आप राज्य की पुलिस पर भरोसा नहीं करते हैं तो आप केंद्रीय जांच एजेंसी या अंतरराष्ट्रीय एजेंसी से अप्रोच कर सकते हैं. हम सबको न्याय देंगे और अन्याय नहीं होने देंगे. मेघालय के लोग शांतिपूर्वक हैं."

    मंत्री ने कहा, "एक-दो मामले ज़रूर हो सकते हैं, लेकिन मेघालय के नागरिक हमेशा चाहते हैं कि मेघालय और पूरे हिंदुस्तान में शांति होनी चाहिए."

    इंदौर के साकार नगर के रहने वाले 29 साल के राजा रघुवंशी और 27 वर्षीय सोनम हनीमून मनाने मेघालय गए थे, लेकिन वे 23 मई को लापता हो गए.

    2 जून को ईस्ट खासी हिल्स में वेइसाडोंग फ़ॉल्स के पास क़रीब 150 फ़ीट गहरी खाई में राजा का शव मिला लेकिन सोनम अभी भी लापता हैं.

    ये भी पढ़ें-

  6. लॉस एंजेलिस में प्रदर्शन: एक गिरफ्तार और कई हिरासत में, प्रशासन ने क्या कहा?

    अमेरिका के लॉस एंजेलिस में विरोध प्रदर्शन हुए हैं

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, अमेरिका के लॉस एंजेलिस में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक कार में आग लग गई थी

    अमेरिका के लॉस एंजेलिस में अवैध प्रवासियों के ख़िलाफ़ की गई छापेमारी की कार्रवाई के बाद हुए प्रदर्शनों से वहां हालात तनावपूर्ण हैं. फ़िलहाल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

    ये जानकारी लॉस एंजेलिस काउंटी शेरिफ़ विभाग (एलएएसडी) ने बीबीसी को दी.

    हालांकि एलएएसडी ने ये नहीं बताया कि गिरफ्तारी किस कारण से हुई, लेकिन विभाग ने कहा है कि शुक्रवार से लॉस एंजेलिस में फैली अशांति के दौरान हिंसा देखी गई. आतिशबाज़ी हुई और बोतलें तक फेंकी गई.

    बीबीसी के साथ साझा किए गए बयान में कहा गया है कि एक हुंडई कार को जला दिया गया, जबकि एक स्थानीय मॉल में लगी आग को तुरंत बुझाया गया.

    लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग ने पहले कहा था कि डाउनटाउन एलए में नियमों का उल्लंघन करने वाले 'कई लोगों' को हिरासत में लिए जाने के बाद गिरफ्तार किया जाएगा.

  7. बेंगलुरु भगदड़: इस दस्तावेज़ के सामने आने के बाद बढ़ सकती हैं राज्य सरकार की मुश्किलें, इमरान क़ुरैशी, बेंगलुरु से बीबीसी हिंदी के लिए

    बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ के बाद की तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ के कारण 11 लोगों की मौत हो गई थी

    बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ के मामले में नई जानकारी सामने आई है.

    इस मामले में एक दस्तावेज़ आया है. जिसके मुताबिक पुलिस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) टीम के सम्मान समारोह को विधान सौध की सीढ़ियों पर आयोजित करने के ख़िलाफ़ चेतावनी दी थी.

    ये सामने आने के बाद राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती है क्योंकि यह चेतावनी राज्य सचिवालय की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले एक शीर्ष अधिकारी ने दी थी.

    डीसीपी (विधानसभा सुरक्षा) एमएन करिबसवाना गौड़ा ने डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म के सचिव को लिखे एक पत्र में कहा है कि पुलिस "बंदोबस्त की व्यवस्था" करने की स्थिति में नहीं है.

    पत्र में कहा गया है, "हम सीढ़ियों पर कार्यक्रम आयोजित करते हैं तो लाखों क्रिकेट प्रशंसक विधान सौध पहुंच सकते हैं. सुरक्षा कर्मियों की कमी के कारण बंदोबस्त की व्यवस्था करना मुश्किल होगा."

    इस चिट्ठी की एक फोटोकॉपी बीबीसी के पास भी है और इसको देखने पर साफ दिखता है कि ये चार जून को लिखा गया था.

    तीन जून को आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल 2025 का फ़ाइनल जीता था.

  8. दिल्ली में नौ साल की एक बच्ची का शव सूटकेस में मिलने और बलात्कार के मामले में पुलिस ने क्या कहा?

    उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा

    दिल्ली में नौ साल की एक बच्ची का शव सूटकेस में मिलने और बच्ची से बलात्कार के मामले पर पुलिस ने कहा है कि मामला दर्ज कर लिया गया है.

    उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने कहा, "शनिवार रात 8.40 मिनट पर पीसीआर कॉल आई. इसमें बताया गया कि नौ साल की नाबालिग बच्ची सूटकेस में अचेत अवस्था में है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन बच्ची को उसके परिवार के लोग जेपीसी अस्पताल ले जा चुके थे."

    "पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने शुरुआती जांच के बाद लड़की को मृत घोषित कर दिया. यौन उत्पीड़न की बात सामने आई. दयालपुर थाने में हत्या, बलात्कार और बलात्कार के प्रयास में हो जाने वाली हत्या के तहत मामला दर्ज कर लिया है."

    डीसीपी ने कहा, "परिवार और कुछ गवाहों के बयान के आधार पर अभियुक्त के बारे में संकेत मिले हैं. इसका इस्तेमाल कर कई टीम लगी हुई है ताकि अभियुक्त को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके."

    मामले को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने भी प्रतिक्रिया दी.

    दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “दिल्ली में 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की इस घटना ने सबको झकझोर दिया है. दिल्ली की कानून व्यवस्था को बीजेपी ने बिगाड़कर रख दिया है, बीजेपी की चार इंजन वाली सरकार में भी हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं."

    "गृह मंत्री अमित शाह और उनकी चार इंजन वाली सरकार को जवाब देना ही होगा. दिल्ली की बेटियों को जवाब भी चाहिए और न्याय भी."

    दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘‘दिल्ली में नौ साल की बच्ची के दुष्कर्म और हत्या के लिए कौन जिम्मेदार है? बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए कौन जिम्मेदार है?’’

    पूर्व मुख्यमंत्री ने आतिशी ने कहा, "चार इंजन वाली बीजेपी सरकार के बावजूद हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.’’

    उन्होंने सवाल किया, ‘‘मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कहां हैं? केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कहां हैं?’’

  9. बिहार विधानसभा चुनाव: एनडीए में अपनी पार्टी की भूमिका पर क्या बोले चिराग पासवान?

    चिराग पासवान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एनडीए गठबंधन का हिस्सा है

    बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को प्रतिक्रिया दी.

    उन्होंने कहा, "लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और चिराग पासवान से लोग सवाल करते हैं कि आप कहां से चुनाव लड़ेंगे."

    "एनडीए गठबंधन को मजबूती देने के लिए और बिहार की 243 सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए मेरी पार्टी और चिराग पासवान हर सीट पर चिराग पासवान बनकर चुनाव लड़ने का काम करेंगे.

    केंद्रीय मंत्री ने कहा, "एनडीए बड़ी जीत की ओर अग्रसर हो, यह मेरा लक्ष्य है."

    साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने एनडीए से बाहर जाकर चुनाव लड़ा था. उस वक्त उन्होंने 137 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें से सिर्फ मटिहानी सीट पर राजकुमार सिंह जीते थे.

    चुनाव जीतने के बाद राजकुमार सिंह ने भी जेडीयू का दामन थाम लिया था.

    लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), सीएम नीतीश कुमार की जेडीयू और बीजेपी एनडीए गठबंधन का हिस्सा है.

  10. मणिपुर में फिर से तनाव बढ़ने पर प्रियंका गांधी बोलीं- पीएम मोदी आज तक क्यों नहीं गए?

    प्रियंका गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, प्रियंका गांधी ने कहा कि, "प्रधानमंत्री की ज़िम्मेदारी है कि वे देशवासियों के लिए शांति-सुरक्षा सुनिश्चित करें."

    मणिपुर में फिर से तनाव बढ़ने को लेकर केरल के वायनाड से कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी ने रविवार को प्रतिक्रिया दी.

    प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "मणिपुर एक बार फिर से हिंसा की चपेट में है. करीब दो साल से राज्य के लोग हिंसा, हत्या, बलात्कार और पलायन झेल रहे हैं. सैकड़ों मौतें हो चुकी हैं, हज़ारों लोग बेघर हैं. आखिर क्या कारण है कि केंद्र का शासन होने के बावजूद वहां शांति बहाली नहीं हो पा रही है?."

    मणिपुर की राजधानी इंफाल के कुछ हिस्सों में शनिवार को विरोध प्रदर्शन हुए. इसके बाद शनिवार रात से राज्य के पांच ज़िलों में, अगले पांच दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

    साथ ही पुलिस ने चार ज़िलों में धारा 163 लागू कर सार्वजनिक जगह पर लोगों के जुटने और प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी है. वहीं एक ज़िले में कर्फ्यू लगाया गया है.

    प्रियंका गांधी ने सवाल किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर को उसके हाल पर क्यों छोड़ दिया है? आज तक न वे मणिपुर गए, न राज्य के किसी प्रतिनिधि से मिले, न कभी शांति की अपील की और न ही कोई ठोस प्रयास किया. यह संवेदनहीन और गैर-ज़िम्मेदार रवैया किसी लोकतंत्र के लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है."

    ये भी पढ़ें-

  11. राहुल गांधी के 'महाराष्ट्र चुनाव परिणाम में गड़बड़ी' के आरोप पर देवेंद्र फडणवीस क्या बोले?

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि 'पिछले साल राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में अनियमितता हुई.'

    देवेंद्र फडणवीस ने कहा, " ताउम्र राहुल गांधी आप यह ही ग़लती करते रहे कि धूल चेहरे पर थी, लेकिन आईना पोछते रहे."

    हाल ही में राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर आरोप लगाया था कि, 'महाराष्ट्र में मतदाता सूची में फर्ज़ी मतदाता जोड़े गए, मतदान प्रतिशत बढ़ा-चढ़ा कर दिखाए गए और बाद में सबूत छिपाए गए.'

    राहुल गांधी ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के लिए लिखे अपने लेख की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "चुनाव की चोरी का पूरा खेल. 2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लोकतंत्र में धांधली का ब्लूप्रिंट था."

    महाराष्ट्र की 288 सीटों की विधानसभा के लिए साल 2024 में हुए चुनावों में बीजेपी ने 132 सीटों पर जीत हासिल की थी, उसने 149 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे.

    जबकि कांग्रेस ने 101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और उसे महज़ 16 सीटों पर जीत मिली थी.

    जबकि कांग्रेस की सहयोगी पार्टी शिव सेना उद्धव ठाकरे गुट को 95 सीटों पर उम्मीदवार उतारने के बाद 20 सीटों पर जीत मिली थी.

    वहीं कांग्रेस की एक अन्य सहयोगी पार्टी एनसीपी (शरद पवार गुट) ने 86 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और उसे 10 सीटों पर जीत मिली थी.

  12. अभी तक बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक ख़बरें पहुंचा रही थीं.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  13. लॉस एंजेलिस: ट्रंप ने कहा- प्रदर्शनों में मास्क पहनने की इजाज़त नहीं दी जाएगी

    ट्रंप

    इमेज स्रोत, Reuters

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लॉस एंजेलिस में तैनात नेशनल गार्ड्स को धन्यवाद कहा है. साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रदर्शनों में मास्क पहनने की इजाज़त नहीं दी जाएगी.

    उन्होंने कैलिफ़ोर्निया के डेमोक्रेट नेताओं की आलोचना की, साथ ही प्रदर्शनकारियों की भी निंदा की.

    ट्रंप ने कहा, "ये प्रदर्शन कट्टरपंथी वामपंथियों और हंगामा करने वालों की ओर से हो रहे हैं. अब इन्हें किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."

    उन्होंने लिखा, "अब से प्रदर्शनों में मास्क पहनने की इजाज़त नहीं दी जाएगी."

    साथ ही उन्होंने नेशनल गार्ड्स का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, "अच्छा काम करने के लिए धन्यवाद."

    बीबीसी अब तक इसकी पुष्टि नहीं कर पाया है कि ट्रंप के आदेश के बाद नेशनल गार्ड वास्तव में लॉस एंजेलिस पहुंच चुके हैं या नहीं.

    लॉस एंजेलिस में चल रहे विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नेशनल गार्ड्स के 2,000 जवानों की तैनाती का आदेश दिया था.

    ये प्रदर्शन अमेरिकी इमिग्रेशन एजेंसी (आईसीई) की ओर से अवैध प्रवासियों के ख़िलाफ़ की गई छापेमारी की कार्रवाई के ख़िलाफ़ हो रहे हैं.

  14. अमेरिका के लॉस एंजेलिस में तनाव, देखें तस्वीरें

    विरोध प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी इमिग्रेशन एजेंसी के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करते लोग

    अमेरिका के लॉस एंजेलिस में अवैध प्रवासियों के ख़िलाफ़ की गई छापेमारी की कार्रवाई के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन हो रहे है.

    इन विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नेशनल गार्ड्स के 2,000 जवानों की तैनाती का आदेश दिया है.

    विरोध प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, अमेरिका में बीबीसी के सहयोगी सीबीएस न्यूज़ के मुताबिक़, कुछ प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शनों के दौरान पटाखे फेंके.
    विरोध प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी इमिग्रेशन एजेंसी (आईसीई) की कार्रवाई के दौरान इस हफ़्ते अब तक 118 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है
    विरोध प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने इस कार्रवाई को "क्रूर" बताया है.
    विरोध प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, शनिवार को कैलिफ़ोर्निया के शहर लॉस एंजेलिस के पैरामाउंट इलाके़ में लातिनी समुदाय के लोगों और अमेरिकी इमिग्रेशन एजेंसी के अधिकारियों के बीच झड़प हुई थी.
    विरोध प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले चलाए और लाठियों का इस्तेमाल किया
  15. छत्तीसगढ़: गांव के पटेल की हत्या, पुलिस ने कहा- माओवादियों ने घर से बाहर बुलाया था, आलोक पुतुल, रायपुर से, बीबीसी हिन्दी के लिए

    सेना बल

    इमेज स्रोत, Alok Putul

    छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित सुकमा ज़िले के पूवर्ती गांव में एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई है. गोरको रामा नाम के ये व्यक्ति गांव के पटेल थे.

    आदिवासियों में पारंपरिक रूप से ग्राम प्रमुख के तौर पर पटेल को चुना जाता है.

    पूवर्ती, नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी के सदस्य और चर्चित माओवादी नेता माड़वी हिड़मा का गांव है.

    इस गांव में पिछले ही साल सीआरपीएफ़ का एक बड़ा कैंप बनाया गया था, जिसके बाद इस इलाके़ को माओवाद मुक्त बताया गया था.

    देश के गृहमंत्री अमित शाह और राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा इस इलाके़ का दौरा कर चुके हैं.

    हत्या की इस घटना से इलाके़ में सनसनी फैल गई है. जिस जगह पर ये घटना हुई है, वह सुरक्षाबलों के कैंप से महज 250-300 मीटर की दूरी पर है.

    पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "परिजनों से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक़ देर रात 12 से 15 की संख्या में पहुंचे माओवादियों ने गांव के पटेल को घर से बाहर बुलाया और उसके बाद उन पर हमला किया. फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है."

    पुलिस का कहना है कि इस घटना के बाद पूरे इलाके़ में माओवादियों के ख़िलाफ़ सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

  16. अमेरिका: लॉस एंजेलिस में तनाव, राष्ट्रपति ट्रंप ने तैनात किए नेशनल गार्ड्स

    सेना बल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, लॉस एंजेलिस में चल रहे विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए तैनात नेशनल गार्ड्स

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लॉस एंजेलिस में चल रहे विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए नेशनल गार्ड्स के 2,000 जवानों की तैनाती का आदेश दिया है.

    ये प्रदर्शन अवैध प्रवासियों के ख़िलाफ़ की गई छापेमारी की कार्रवाई के ख़िलाफ़ हो रहे हैं.

    ट्रंप के बॉर्डर सलाहकार टॉम होमन ने शनिवार को फ़ॉक्स न्यूज़ से कहा, “हम लॉस एंजेलिस को और सुरक्षित बना रहे हैं.”

    शनिवार को कैलिफ़ोर्निया के शहर लॉस एंजेलिस के पैरामाउंट इलाके़ में लातिनी समुदाय के लोगों और अमेरिकी इमिग्रेशन एजेंसी (आईसीई) के अधिकारियों के बीच झड़प हुई.

    जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले चलाए और लाठियों का इस्तेमाल किया.

    आईसीई की कार्रवाई के दौरान इस हफ़्ते अब तक 118 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है, जिनमें से 44 को सिर्फ़ शुक्रवार को पकड़ा गया.

    कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने इस कार्रवाई को "क्रूर" बताया है.

    शनिवार को न्यूसम ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से फ़ोन पर लगभग 40 मिनट बात की, लेकिन इस बातचीत का कोई भी ब्योरा सार्वजनिक नहीं किया गया.

    हालांकि इसके बाद ट्रंप ने अपने ट्रूथसोशल अकाउंट पर लिखा कि अगर कैलिफोर्निया के गवर्नर और लॉस एंजिल्स के मेयर अपना काम नहीं कर सकते, तो संघीय सरकार हस्तक्षेप करेगी.

    उन्होंने लिखा, "अगर कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम और लॉस एंजेलिस के मेयर करेन बास अपना काम नहीं कर सकते, तो संघीय सरकार हस्तक्षेप करेगी और दंगों और लुटेरों की समस्या को हल करेगी."

    फिलहाल पैरामाउंट का माहौल थोड़ा शांत हुआ है, लेकिन प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच टकराव अब भी जारी है.

  17. दिल्ली: मद्रासी कॉलोनी में तोड़फोड़ की कार्रवाई पर संजय सिंह ने उठाए सवाल, सीएम ने किया बचाव

    रेखा गुप्ता

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि प्रशासन ने यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की है.

    दिल्ली के जंगपुरा इलाके़ में स्थित मद्रासी कैंप पर प्रशासन ने तोड़फोड़ की कार्रवाई की है. इस कार्रवाई पर विपक्षी आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए हैं.

    वहीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसका बचाव करते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर हुई है.

    आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा, "यहां पर पिछले 50 साल से मद्रासी कैंप की बस्ती बनी हुई है, इस पर बुलडोज़र चलाकर पूरी बस्ती ख़त्म कर दी."

    उन्होंने एक कार्ड दिखाते हुए कहा, "मोदी जी ने कार्ड दिया है कि जहां पर झुग्गी होगी वहीं पर मकान देंगे. तो यहीं पर इनको मकान दिया जाए. मद्रासी कैंप के जितने लोग हैं उनको यहीं पर मकान दिया जाए और जो तोड़ा गया है उसका मुआवज़ा दिया जाए."

    संजय सिंह ने कहा, "21 जुलाई से संसद का सत्र शुरू हो रहा है. उसमें मज़बूती से इस मुद्दे को उठाया जाएगा."

    वहीं सीएम रेखा गुप्ता ने प्रशासन की कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा, "जिन झुग्गियों के लिए अगर कोर्ट के आदेश हैं उसमें ना सरकार कुछ कर सकती है और ना ही प्रशासन. मद्रासी कॉलोनी की सच्चाई ये है कि वो बारापुल्ला नाला के तट पर बसी हुई है."

    "कोर्ट ने लगभग चार बार कहा है कि इन झुग्गियों को यहां से हटाना ज़रूरी है ताकि उस नाले तक मशीनें जा सकें और सफाई हो पाए. नहीं तो साल 2023 की तरह ही दिल्ली में बाढ़ आने की आशंका बढ़ जाएगी."

    सीएम रेखा गुप्ता ने बताया, "उन कैंप में रहने वाले लोगों को मकान भी दिए गए हैं और उन्हें शिफ्ट भी किया गया है."

  18. कोलंबिया में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे टर्बे पर हुआ हमला, फ्रांसिस माओ, बीबीसी न्यूज़

    कोलंबिया में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे टर्बे (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कोलंबिया में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे टर्बे (फ़ाइल फ़ोटो)

    कोलंबिया में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे टर्बे पर बोगोटा में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने गोलियां चलाईं.

    बताया जा रहा है मिगुएल पर तीन गोलियां चलाई गई थीं, और उनके सिर में दो गोलियां लगी हैं.

    39 साल के मिगुएल उरीबे टर्बे शनिवार को बोगोटा में एक पार्क में लोगों को संबोधित कर रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ.

    स्थानीय मीडिया के मुताबिक़, पुलिस ने घटनास्थल से 15 साल के एक किशोर को गिरफ़्तार किया है.

    फ़ोन पर रिकॉर्ड किए फुटेज में देखा गया कि जिस वक्त वो भाषण दे रहे थे, उन्हें गोली लगी. इसके बाद वहां अफ़रा-तफ़री की स्थिति बन गई.

    समाचार एजेंसी एएफ़पी ने पेरामेडिक्स के हवाले से कहा है कि मिगुएल को सिर में दो और घुटने में एक गोली लगी है.

    मिगुएल की पत्नी मारिया क्लाउडिया ने लोगों से उनके लिए दुआ करने की अपील की है.

    उनकी पार्टी सेन्ट्रो डेमोक्रेटिको ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि ये हमला एक राजनेता, कोलंबिया के लोकतंत्र और आज़ादी के लिए बड़ा ख़तरा है.

    वहीं कोलंबिया की सरकार ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि "ये हमला सिर्फ़ एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर हमला है."

    अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी इस हमले को सीधे लोकतंत्र पर हमला बताया है.

  19. बेंगलुरु: भगदड़ में मरने वालों के लिए कर्नाटक सरकार ने मुआवज़े की रकम बढ़ाई

    कांग्रेस नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

    इमेज स्रोत, IDREES MOHAMMED/AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (फ़ाइल फ़ोटो)

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में मरने वालों के लिए मुआवज़े की रकम बढ़ाने की घोषणा की है.

    सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मैंने चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए घोषित मुआवजे़ को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने का आदेश दिया है."

    इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि सरकार को उम्मीद है कि जिन लोगों ने इस हादसे में अपने परिजनों को खोया है, उन्हें आर्थिक मुश्किलों के कारण कष्ट नहीं सहना पड़ेगा.

    इसी सप्ताह बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई थी और 30 से अधिक लोग घायल हुए थे.

    18 साल बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी जिसके बाद जश्न मनाने के लिए एक लाख से भी ज़्यादा फ़ैंस स्टेडियम के बाहर जमा हुए थे.

    मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराए जाने की घोषणा की थी.

  20. ट्रंप और मस्क के रिश्ते क्या सुधरेंगे, क्या बोले ट्रंप?, ब्रैंडन ड्रेनॉन, बीबीसी न्यूज़

    एलन और मस्क

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मस्क के इस टकराव के केंद्र में ट्रंप प्रशासन का टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल है

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अब उनका और एलन मस्क का रिश्ता ख़त्म हो चुका है.

    शनिवार को एनबीसी को दिए एक इंटरव्यू में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या उनका मस्क से क़रीबी रिश्ता अब ख़त्म हो गया है, तो उन्होंने कहा, "हां, मुझे ऐसा ही लगता है."

    और जब उनसे अगला सवाल पूछा गया कि क्या वे यह रिश्ता ठीक करना चाहेंगे, तो उनका जवाब था, "नहीं."

    ट्रंप का ये बयान सोशल मीडिया पर ट्रंप और मस्क के बीच हुए टकराव के बाद आया है.

    ट्रंप और मस्क के बीच टकराव तब शुरू हुआ जब एलन मस्क ने ट्रंप की एक टैक्स और खर्च नीति की खुलकर आलोचना की, जो कि उनकी घरेलू नीतियों में अहम प्रस्ताव है.

    ज़्यादातर रिपब्लिकन नेता अब भी ट्रंप के समर्थन में हैं.

    अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि मस्क ने "बहुत ज़्यादा प्रतिक्रिया दी" है और शायद अब उन्हें पार्टी में दोबारा शामिल नहीं किया जाएगा.

    वेंस ने एक पॉडकास्ट में भी कहा कि मस्क का ट्रंप पर हमला करना बड़ी ग़लती थी.

    कई हफ़्तों से मस्क ट्रंप के "बिग ब्यूटीफ़ुल बिल" नामक विधेयक की आलोचना कर रहे थे, जब ये विधेयक कांग्रेस में पारित होने की प्रक्रिया में था.

    मस्क का कहना था अगर ये बिल पास हो गया तो ये राष्ट्रीय घाटे में ख़रबों डॉलर का इजाफ़ा करेगा और उन्होंने डीओजीई के प्रमुख के तौर पर जो काम किया है, ये उसे कमज़ोर करता है.

    मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसे "घिनौना घोटाला" कहा, हालांकि उन्होंने सीधे ट्रंप का नाम नहीं लिया.

    लेकिन गुरुवार को ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि वे मस्क के व्यवहार से "निराश" हैं.