You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

कोलकाता रेप-मर्डर केस : सौरभ गांगुली पत्नी और बेटी के साथ कैंडल प्रोटेस्ट में हुए शामिल

गांगुली की बेटी सना ने मीडिया को बताया,"हमें न्याय चाहिए, चाहे इसके लिए जो भी करना पड़े. रेप को दुनिया में कहीं स्वीकार नहीं किया जा सकता. इसलिए हम प्रोटेस्ट कर रहे हैं. हम महिलाएं इसके खिलाफ़ प्रोटेस्ट करना चाहती हैं."

सारांश

  • चंपाई सोरेन ने नई पार्टी बनाने का एलान किया, सरकार में बने रहने के बारे में क्या बताया
  • ईरान में पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, क़रीब 28 लोगों की मौत
  • एससी-एसटी आरक्षण के सवाल पर भारत बंद, बिहार और झारखंड में दिखा असर
  • बराक ओबामा ने की कमला हैरिस की तारीफ़, ट्रंप को निशाने पर लिया
  • इसराइली सेना का ग़ज़ा के एक और स्कूल पर हमला, हमास ने कहा 12 लोगों की मौत

लाइव कवरेज

शिल्पा ठाकुर,अश्वनी पासवान और दीपक मंडल

  1. देश में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के लिए सरकारी नौकरियों और शिक्षा में किए गए संवैधानिक आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के ख़िलाफ़ दलित-आदिवासी संगठनों ने भारत बंद का आयोजन किया था.

    बंद के दौरान पूरे दिन क्या-क्या हुआ और कहां इसका असर दिखा, जानने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

    आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली ज़िले की एक फ़ैक्ट्री में बुधवार को हुए ज़ोरदार धमाके में 16 लोगों की मौत हो गई है. इसका पूरा ब्योरा यहां पढ़ सकते हैं.

    24 अगस्त 2024 को रूस की प्राइवेट आर्मी कहे जाने वाले वागनर ग्रुप के प्रमुख रहे येवगेनी प्रिगोज़िन की मौत को एक साल पूरे हो गए. वानगर ग्रुप के लड़ाके अब क्या कर रहे हैं, यहां जानिए.

    आप हमारी वेबसाइट पर कई और ख़बरों को विस्तार से पढ़ सकते हैं. अब दीपक मंडल को इज़ाज़त दीजिये.कल सुबह फिर एक नए लाइव ब्लॉग के साथ हाजिर होंगे.

  2. कोलकाता रेप-मर्डर केस : सौरभ गांगुली पत्नी और बेटी के साथ कैंडल प्रोटेस्ट में हुए शामिल

    कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर के ख़िलाफ़ पश्चिम बंगाल समेत देश के कई हिस्सों में चल रहे प्रदर्शन के बीच बुधवार को (21 अगस्त) पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली ने कैंडल लाइट प्रोटेस्ट में शिरकत की.

    उनके साथ उनकी पत्नी डोना गांगुली और बेटी सना गांगुली भी मौजूद थीं. उन्होंने ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर के मामले में न्याय की मांग की.

    गांगुली की बेटी सना ने मीडिया को बताया, "हमें न्याय चाहिए, चाहे इसके लिए जो भी करना पड़े. रेप को दुनिया में कहीं स्वीकार नहीं किया जा सकता. इसलिए हम प्रोटेस्ट कर रहे हैं. हम महिलाएं इसके खिलाफ़ प्रोटेस्ट करना चाहती हैं."

    कोलकाता में आज भी डॉक्टरों ने ट्रेनी डॉक्टरों के रेप और मर्डर के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

    इस बीच, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ओर से बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिख कर हेल्थ वर्कर्स की सेफ्टी की मांग की.

    केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के चीफ सेकेट्री को अस्पताल परिसर में सीआईएसएफ तैनात करने के लिए चिट्ठी लिखी है

  3. इटली में डूबे लग़्जरी यॉट के भीतर दो और शव बरामद

    इटली के सिसिली के पास भूमध्यसागर में डूबे लग्ज़री बायेसियान यॉट के भीतर दो और शव बरामद किए गए हैं.

    सिसिली के सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी ने बीबीसी से इसकी पुष्टि की है और कहा है कि ये शव जहाज़ के भीतर ही मिले हैं. इससे पहले जहाज़ के भीतर दो और शव पाए गए थे जिन्हें किनारे तक लाया गया.

    अब तक बुधवार को मिले इन चार शवों की पहचान के बारे में अधिकारियों ने जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन इसका मतलब ये है कि सोमवार को डूबे इस यॉट में सवाल दो लोग अब भी लापता हैं.

    जहाज़ पर सवार लोगों की तलाश के लिए सिसिली के पूर्व में मौजूद पोर्टिसेलो बंदरगाह से बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

    बचाव अभियान में बुधवार को अब तक जो कुछ हुआ-

    • डाइवर्स को बायेसियान यॉट पर दो शव मिले.
    • एक शव को बॉडीबैग में भरकर तट तक लाया गया, दूसरे शव को बाहर लाने के लिए स्पेशलिस्ट डाइवर्स को काम पर लगाया गया है.
    • सोमवार को बायेसियान यॉट सिसिली के तट के पास डूब गया था जिसके बाद छह लोग लापता हो गए थे.
  4. ब्रिटेन में हिंसा भड़काने के आरोप में पाकिस्तान के लाहौर में एक शख़्स की गिरफ़्तारी

    ब्रिटेन के साउथपोर्ट में इस महीने की शुरुआत में टेलर स्विफ़्ट की एक थीम डांस पार्टी में तीन बच्चियों की हत्या के बाद हिंसक प्रदर्शन भड़क उठे थे. ब्रिटेन में 13 साल के बाद हुए इतने बड़े प्रदर्शनों को भड़काने के आरोप में पाकिस्तान के एक शख़्स को गिरफ़्तार किया गया है.

    पुलिस ने इस शख़्स को ‘साइबर टेररिज्म’ के संदेह में गिरफ़्तार किया है.

    पुलिस ने बताया कि फरहान आसिफ़ नाम का ये शख़्स उस वेबसाइट से जुड़ा था जिसने ब्रिटेन के साउथपोर्ट में बच्चियों पर संदिग्ध हमलावर का गलत नाम दिया था.

    इस हमले के बाद ही वेबसाइट चैनल3नाऊ पर इस संबंध में आर्टिकल प्रकाशित किया गया था.

    इसी वेबसाइट ने बताया था कि हमलावर ब्रिटेन में राजनीतिक शरण लेने के लिए एक छोटी नाव से आया था.

    हिंसा भड़काने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हुए पोस्ट्स में इस ख़बर का हवाला दिया गया था.

    मंगलवार को लाहौर पुलिस ने कहा कि उसने लेख के बारे में आसिफ़ से पूछताछ की थी.

    इस महीने की शुरुआत में ब्रिटेन के साउथपोर्ट में मशहूर सिंगर टेलर स्विफ़्ट की थीम वाली डांस पार्टी में तीन बच्चियों की मौत के बाद वहां के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे.

    ब्रिटेन में 13 वर्षों बाद इतने व्यापक स्तर पर प्रदर्शन हुए थे..

    हिंसक प्रदर्शन के दौरान लीवरपूल, हल, ब्रिस्टल, मैनचेस्टर, ब्लैकपूल और बेलफास्ट में बोतलें फेंकी गईं थीं. कई जगहों पर पुलिस पर हमले किए. इनमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए.

    एक पुलिस अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि आसिफ़ ने कहा कि उन्होंने ब्रिटेन में चलने वाले सोशल मीडिया

    अकाउंट से बिना कॉपी की गई जानकारी के आधार पर इसे लिखा था.

    उन्होंने बगैर पड़ताल के लिए इसे लिख दिया था.

  5. दिनभर- पूरा दिन पूरी ख़बर मानसी और शाहिद के साथ

    पॉडकास्ट सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

  6. चंपाई सोरेन ने नई पार्टी बनाने का एलान किया, सरकार में बने रहने के बारे में क्या बताया, आनंद दत्त,बीबीसी हिंदी के लिए रांची से

    झारखंड के पूर्व सीएम और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता चंपाई सोरेन ने नई पार्टी बनाने का एलान किया है.

    बुधवार (21 अगस्त2024) को अपने विधानसभा क्षेत्र सरायकेला में मीडिया के सामने उन्होंने नई पार्टी बनाने का एलान किया.

    चंपाई ने कहा,'' हम संन्यास नहीं लेंगे. हमने नया अध्याय शुरू किया है. उसका चैप्टर बदलता रहेगा. नए संगठन को मजबूत करेंगे. रास्ते में कोई दोस्त मिला तो दोस्ती करेंगे.’'

    मीडिया ने जब उनसे सवाल किया कि चुनाव को देखते हुए नई पार्टी बनाने के लिए अब समय कम रह गया है.

    इस पर चंपाई बोले,''इससे आपको क्या परेशानी है. जब तीन-चार दिन में 30-40 हजार कार्यकर्ता आ गए तो नई पार्टी बनाने में हमको क्या परेशानी है. अगले सात दिन में सब साफ हो जाएगा.''

    पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वो झारखंड सरकार में बने रहेंगे. इस पर उन्होंने कहा,''हमने बोल दिया ना कि नया अध्याय शुरू कर रहे हैं. नया अध्याय शुरू करेंगे तो एक जगह रहेंगे कि दुई (दो) जगह रहेंगे. जन समर्थन ने ही हमारा हौसला बुलंद किया है. इसी से लगा कि अब आगे बढ़ो''.

    मंत्री पद से इस्तीफा कब देंगे, इस पर चंपाई ने कहा कि उसका समय बताएंगे.

    चंपाई बीते 18 अगस्त को दिल्ली पहुंचे थे. जहां अटकलें लगाई जा रही थी कि वो बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. लेकिन अब इस चैप्टर पर फिलहाल पर्दा डाल दिया गया है.

  7. दलित और आदिवासी संगठनों का भारत बंद, कहां-कैसा रहा असर?

  8. कोलकाता रेप-मर्डर केस: सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को दी ये हिदायत

    केंद्र सरकार ने देश में चल रहे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों से कहा है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की मृतक ट्रेनी डॉक्टर का नाम और तस्वीर के सर्कुलेशन के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करें.

    सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इस इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट की ओर से किन्नौरी घोष बनाम यूनियन ऑफ इंडिया और अन्य मामले में दिए गए फैसले का ध्यान दिलाया है.

    सुप्रीम कोर्ट ने निषेधाज्ञा आदेश के जरिये मृतक के नाम के सभी संदर्भों के साथ-साथ उसकी पहचान सामने लाने वाली किसी भी तस्वीर और वीडियो क्लिप को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से तुरंत हटाने के लिए कहा था.

    सरकार के निर्देश में कहा गया है सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को [email protected] को मेल कर बताएंगे कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के पालन के लिए क्या किया है.

  9. आज का कार्टून: पड़ोसी मुल्क़ के चूहे

  10. बांग्लादेश: पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में शेख़ हसीना की पार्टी के सांसद रहे शाकिब उल हसन की वापसी पर विवाद क्यों?

    बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब उल हसन पाकिस्तान के साथ रावलपिंडी में चल रहे टेस्ट मैच में खेल रहे हैं.

    बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने उन्हें पाकिस्तान के साथ टेस्ट मैच खेलने की अनुमति पिछले सप्ताह ही दे दी थी.

    दरअसल शाकिब शेख़ हसीना की पार्टी अवामी लीग के सांसद थे. बांग्लादेश में सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शनकारियों ने उन खिलाड़ियों को देश की क्रिकेट टीम से बाहर रखने की अपील की थी जो शेख़ हसीना के समर्थक माने जाते थे.

    इस महीने की शुरुआत में जब शेख़ हसीना सरकार के ख़िलाफ़ छात्रों का आंदोलन तेज हुआ था तो कई लोगों ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सदस्यों की ये कह कर आलोचना की थी वो सरकार का समर्थन कर रहे हैं.

    बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सदस्य रफीकुल इस्लाम ने खास तौर पर शाकिब उल हसन को निशाना बनाया था.

    इसके बाद हसन को टीम में शामिल न करने की मांग ने जोर पकड़ लिया था. लेकिन पिछले सप्ताह मोहम्मद यूनुस की अगुआई में बनी देश की अंतरिम सरकार ने उन्हें देश की क्रिकेट टीम से खेलने की इज़ाज़त दे दी थी.

    अंतरिम सरकार में खेल मामलों के सलाहकार और 26 वर्षीय छात्र नेता आसिफ महमूद ने कहा था कि टीम मेरिट के आधार पर बननी चाहिए.

    शाकिब बांग्लादेश के बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक हैं. ऑलराउंडर शाकिब 67 टेस्ट मैचों में 4505 रन बना चुके हैं. बांग्लादेश के क्रिकेट इतिहास में वो अब तक के सबसे सफल स्पिन गेंदबाज़ हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में 237 विकेट लिए हैं.

  11. एससी-एसटी आरक्षण के सवाल पर ‘भारत बंद’ : चंद्रशेखर आज़ाद बोले, 'दलित-आदिवासी समाज अब जाग गया है'

    आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के नगीना से पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने अनुसूचित जाति-जनजाति आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के ख़िलाफ़ 'भारत बंद' पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के एक प्रदर्शन के दौरान चंद्रशेखर ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा,''दलित-आदिवासी समाज ने सड़कों पर उतर केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट में बैठे जजों को बता दिया है कि समय अब बदल चुका है.’'

    उन्होंने कहा, ''अब अगर हमारे अधिकारों पर कहीं से भी हमला होगा तो हम चुप नहीं बैठने वाले हैं. समाज आंदोलन करेगा तो उसके नेता भी अपने बंगलों में बैठे रहने वाले नहीं हैं.''

    इस महीने की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राज्य सरकारें चाहें तो सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने के लिए एससी-एसटी की सब कैटैगरी बना सकती हैं.

    कोर्ट ने यह भी कहा कि अनुसूचित जाति के भीतर किसी एक जाति को सौ फीसदी कोटा नहीं दिया जा सकता है. इसके अलावा एससी में में शामिल किसी जाति का कोटा तय करने से पहले उसकी हिस्सेदारी के समर्थन में पर्याप्त आंकड़े होने चाहिए.

    लेकिन दलित-आदिवासी संगठन सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से सहमत नहीं हैं और उन्होंने आज इसके ख़िलाफ़ ‘भारत बंद’ की अपील की है.

    अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के विरोध में भारत बंद का असर कई राज्यों में दिख रहा है. अब तक इसका सबसे ज्यादा असर बिहार और झारखंड में दिख रहा है.

  12. चिराग पासवान ने एससी-एसटी आरक्षण पर भारत बंद के समर्थन में क्या कहा?

    केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने अनुसूचित जाति और जनजाति आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के ख़िलाफ़ दलित-आदिवासी संगठनों के ‘भारत बंद’ का समर्थन किया है.

    चिराग पासवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है,'' एससी-एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से भारत बंद के फैसले का मैं और मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) अनूसूचित जाति एवं जनजाति के पक्ष में नैतिक रूप से समर्थन करती है. समाज के शोषितों और वंचितों के हक की आवाज बनना हमारा कर्तव्य है.''

    उन्होंंने लिखा,''विगत दिनों आदरणीय प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट में यह फैसला किया गया था कि जैसे बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी ने आरक्षण के प्रावधान रखे थे ठीक वैसे ही रहेगा.आरक्षण से किसी भी प्रकार की छेड़-छाड़ नहीं की जाएगी.''

    इस महीने की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राज्य सरकारें चाहें तो सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने के लिए एससी-एसटी की सब कैटैगरी बना सकती है.

    कोर्ट ने यह भी कहा कि अनुसूचित जाति के भीतर किसी एक जाति को सौ फीसदी कोटा नहीं दिया जा सकता है. इसके अलावा एससी में में शामिल किसी जाति का कोटा तय करने से पहले उसकी हिस्सेदारी के समर्थन में पर्याप्त आंकड़े होने चाहिए.

  13. इसराइली सेना का ग़ज़ा के एक और स्कूल पर हमला, हमास ने कहा 12 लोगों की मौत

    हमास संचालित रक्षा प्राधिकरण ने दावा किया है कि इसराइली सेना ने ग़ज़ा शहर पर एक और स्कूल पर हमला किया है.

    प्राधिकरण का दावा है कि इस हमले में कम से कम 12 फलस्तीनियों की मौत हो गई है.

    प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने कहा है कि ग़ज़ा के पश्चिमी इलाके रिमाल में मौजूद मुस्तफा हफीज़ स्कूल पर हमले के बाद बचावकर्मी मलबे में और लोगों को ढूंढ रहे हैं.

    इसराइली सेना ने कहा है कि इसने हमास के कमांडर और कंट्रोल सेंटर को निशाना बनाया था क्योंकि ये स्कूल के अंदर से काम कर रहा था.

    इससे पहले भी इसराइल इस इलाके में कुछ स्कूलों पर हमले कर चुका है.

    इसराइल का कहना है कि ये स्कूल हमास के लड़ाकों के अड्डे बने हुए हैं.

    इससे पहले इसराइली सेना ने दावा किया था कि उसने ग़ज़ा से छह बंधकों के शव बरामद किए हैं.

    इसराइली सेना ने कहा था कि इसराइल पर 7 अक्टूबर को 2023 को हमास के हमले के बाद हमलावर इन्हें बंधक बना कर अपने इलाके में ले गए थे.

  14. पंजाब: सुखपाल कौर के लिए मधुमक्खियां बनीं संकटमोचक

  15. मिमी चक्रवर्ती ने कहा- डॉक्टरों का समर्थन किया तो मुझे मिल रहीं रेप की धमकियां

    तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की पूर्व सांसद और बांग्ला अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती का दावा है कि उन्हें ऑनलाइन रेप की धमकियां मिल रही हैं.

    उन्होंने कहा कि इसके पीछे की वजह उनका कोलकाता में डॉक्टरों के विरोध-प्रदर्शन का समर्थन करना है.

    मिमी चक्रवर्ती ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर खुद को मिली धमकियों के स्क्रीनशॉट शेयर किए.

    उनका कहना है कि हाल के वक़्त में उन्हें ऐसे धमकी भरे कई कमेंट्स मिले हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में कोलकाता पुलिस की साइबर क्राइम डिविजन को टैग किया.

    पोस्ट के कैप्शन में मिमी ने लिखा, "और हम महिला अधिकारों के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं? ये उनमें से कुछ हैं. भीड़ में खड़े नकाबपोश पुरुषों ने बलात्कार की धमकियों को सामान्य बना दिया है. कौन सी परवरिश और शिक्षा ऐसा करने की इजाज़त देती है."

    डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी

    कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से देश भर के डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

    डॉक्टरों की मांग है कि महिला डॉक्टर को जल्द से जल्द न्याय दिया जाए. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में सख्त टिप्पणी की थी.

    कोर्ट ने डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक टास्क फोर्स के गठन का एलान किया.

    फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (एफओआरडीए) ने सुप्रीम कोर्ट के इस कदम का स्वागत किया है.

    एफओआरडीए ने एक बयान में कहा कि मामले में सुप्रीम कोर्ट के स्वत: संज्ञान लिए जाने के बाद एसोसिएशन ने बैठक की है. लेकिन आगे की कार्रवाई के लिए अभी फ़ैसला नहीं लिया गया है.

  16. भारत के चारों तरफ़ अस्थिरता, क्या पड़ेगा असर?

  17. भारत बंद का असर इन राज्यों में दिख रहा है ज़्यादा

    दलितों और आदिवासी संगठनों ने 21 अगस्त को भारत बंद किया है.

    ये एलान अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के विरोध में किया गया.

    देश के कई हिस्सों में इसका असर दिख रहा है. पीटीआई के अनुसार, बिहार के जहानाबाद में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई.

    बिहार के आरा में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया है. प्रदर्शनकारियों ने दरभंगा रेलवे स्टेशन पर दरभंगा-दिल्ली बिहार संपर्क एक्सप्रेस ट्रेन को भी रोक दिया.

    दानापुर में प्रदर्शनकारियों ने डीआरएम (डिविजनल रेलवे मैनेजर) दफ्तर के बाहर सड़क को ब्लॉक कर दिया है.

    वहीं भीम आर्मी के सदस्यों ने पटना में सड़क को ब्लॉक किया.

    पटना में पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया.

    पटना के डिप्टी एसपी अशोक कुमार ने कहा, "ये शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं थे. ये लोग कानून व्यवस्था को अपने हाथों में ले रहे थे. इन्होंने यातायात व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया. आम लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया था. हमने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने नहीं समझा. इसलिए हमें हल्का बल प्रयोग करते हुए उन लोगों को हटाना पड़ा."

    पीटीआई के अनुसार, झारखंड के रांची में भी भारत बंद का असर दिखा. यहां निजी बस सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. जिसके चलते आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

    जयपुर के अल्बर्ट हॉल से दलित संगठन रैली निकालेगा. इसे देखते हुए आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) को तैनात किया गया है.

    कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) में राज्य मंत्री जयंत सिंह चौधरी ने भारत बंद पर कहा, "सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी थी, इसके बाद कानून मंत्री ने संसद में इस पर स्पष्टीकरण भी दिया. कैबिनेट ने भी अपनी राय स्पष्ट की है, तो अब कुछ और नहीं बचा है."

    समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने इस बंद का समर्थन किया है.

  18. ईरान में पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, क़रीब 28 लोगों की मौत

    पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों से भरी एक बस मंगलवार को ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

    इस हादसे में कम से कम 28 यात्रियों की मौत हुई है और 23 लोग घायल हुए हैं. क्राइसिस मैनेजमेंट के डायरेक्टर ने कहा कि मृतकों में 17 महिला और 11 पुरुष हैं. ये सभी लोग इराक जा रहे थे.

    क्राइसिस मैनेजमेंट के डायरेक्टर ने बताया कि घायल हुए 23 लोगों में से 7 की हालत गंभीर बनी हुई है.

    पाकिस्तानी की स्थानीय वेबसाइट डॉन के मुताबिक, बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के दौरान इसमें 53 यात्री मौजूद थे.

    न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, हादसा मंगलवार की रात ईरान के यज़्द शहर में ब्रेक सिस्टम फेल होने के कारण हुआ.

    पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने हादसे के बाद विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया है कि शव देश लाए जाएं और सुनिश्चित करें कि घायलों को समय पर मदद मिले.

    वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने हादसे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बस दुर्घटना में लोगों की मृत्यु से अत्यंत दुख हुआ है. उन्होंने कहा कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाए.

    ईरान ख़राब ट्रैफिक सिस्टम के लिए जाना जाता है और यहां हर साल एक्सीडेंट से 20 हज़ार लोगों की जान जाती है.

  19. पीएम मोदी ने पोलैंड और यूक्रेन रवाना होने से पहले क्या कहा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन पहुँचेंगे.

    पीएम मोदी ने पोलैंड और यूक्रेन रवाना होने से पहले कहा कि वह राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के आमंत्रण पर यूक्रेन जा रहे हैं.

    पीएम मोदी ने लिखा, "ये यात्रा पुरानी चर्चाओं को आगे बढ़ाने और भारत-यूक्रेन मित्रता को गहरा करने का अवसर होगी."

    उन्होंने लिखा, "हम यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर भी अपना दृष्टिकोण साझा करेंगे. हम इस क्षेत्र में जल्द शांति और स्थिरता स्थापित होने की उम्मीद करते हैं."

    30 साल में ये पहली बार है, जब कोई भारतीय पीएम यूक्रेन का दौरा करेगा.

    पीएम मोदी का ये दौरा ऐसे वक़्त में हो रहा है, जब यूक्रेन ने बीते दिनों रूस की सीमा में घुसकर हमले तेज़ किए हैं.

    यूक्रेन ने रूस के कुछ इलाक़ों को अपने नियंत्रण में भी ले लिया है. आशंका जताई जा रही है कि रूस यूक्रेन पर जल्द बड़ा हमला कर सकता है.

    पीएम मोदी यूक्रेन से पहले पोलैंड जाएंगे. वो 21-23 अगस्त तक इन दो देशों की यात्रा पर रहेंगे. ऐसा 45 साल में पहली बार है, जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री पोलैंड की यात्रा कर रहा है.

  20. ढाका में शेख़ मुजीब ही नहीं, पूरी दुनिया में तोड़ी गई हैं मूर्तियाँ