अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह को दीजिए इजाज़त.
कल सुबह एक नए लाइव पेज के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की वेबसाइट पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि अमेरिका ने यूक्रेन को 15 साल की सुरक्षा गारंटी देने का प्रस्ताव दिया है.
इफ़्तेख़ार अली, सुमंत सिंह
अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह को दीजिए इजाज़त.
कल सुबह एक नए लाइव पेज के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की वेबसाइट पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि अमेरिका ने यूक्रेन को 15 साल की सुरक्षा गारंटी देने का प्रस्ताव दिया है.
यह बात उन्होंने रविवार को फ़्लोरिडा में डोनाल्ड ट्रंप के साथ संशोधित शांति योजना पर हुई बातचीत के दौरान कही.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस मामले पर समझौता "क़रीब 95 फ़ीसदी" पूरा हो चुका है. हालांकि इसके बाद ज़ेलेंस्की ने कहा कि वह 50 साल तक की गारंटी चाहते हैं.
अमेरिका ने अब तक इस समय-सीमा को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है.
रविवार को दोनों राष्ट्रपतियों के बीच बैठक के बाद ट्रंप ने सोमवार को यूक्रेन मुद्दे पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फ़ोन पर बात की है.
व्हाइट हाउस की ओर से इस बातचीत को 'सकारात्मक' बताया गया है.
इससे पहले, राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने बताया कि क्षेत्रीय मुद्दे और रूस के क़ब्ज़े वाले ज़ापोरिज़्ज़िया परमाणु संयंत्र पर अब भी बात नहीं बन पाई हैं. वहीं यूक्रेन के विवादित डोनबास क्षेत्र के भविष्य को लेकर बहुत कम जानकारी सामने आई है.
रूस पहले ही इस योजना के अहम हिस्सों को ख़ारिज कर चुका है.
हालांकि, रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास के मुताबिक़, क्रेमलिन के एक प्रवक्ता ने सोमवार को ट्रंप के इस आकलन से सहमति जताई कि शांति अब क़रीब है.
रविवार को ट्रंप के मार-ए-लागो रिसॉर्ट में हुई बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने संकेत दिया कि शांति समझौता अब क़रीब है.
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अरावली से जुड़े अपने ही एक फ़ैसले पर रोक लगा दी. सुप्रीम कोर्ट ने 20 नवंबर को अरावली की परिभाषा से जुड़ा एक आदेश जारी किया था.
इसके बाद से कई पर्यावरणविद, राजनीतिक दल और एक्टिविस्ट इस फ़ैसले का विरोध कर रहे थे और अरावली के संरक्षण की मांग कर रहे थे.
बीते कई दिनों से अरावली चर्चा का विषय है. लेकिन क्या आप इसकी अहमियत और इसके इतिहास को जानते हैं?
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की यह रिपोर्ट अरावली पहाड़ियों की अहमियत, इसके इतिहास, विकास के नाम पर इस पर होते निर्माण, इससे होने वाले नुक़सानों पर आधारित है. पूरी रिपोर्ट देखें.
दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन पर जसीडीह और झाझा स्टेशनों के बीच एक मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने की घटना के दो दिन गुज़र जाने के बाद भी इस रूट पर ट्रेन सेवा बहाल नहीं हो पाई है.
यहाँ शनिवार देर रात क़रीब साढ़े ग्यारह बजे लाहाबन और सिमुलतला स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी के 8 डब्बे पटरी से उतर गए थे. इसकी वजह से इस लाइन पर अप-डाउन दोनों ही ट्रेनें बंद पड़ी हैं.
इस घटना को हुए 45 घंटे से ज़्यादा गुज़र चुके हैं. रविवार से लेकर सोमवार तक इस रूट से गुज़रने वाली दर्जनों ट्रेनों और हज़ारों मुसाफ़िरों पर इसका असर पड़ा है.
इस रेल सेक्शन के बंद होने की वजह से सोमवार को केवल पूर्व रेलवे ने कम से कम 28 ट्रेनों को रद्द कर दिया, जबकि 84 ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाने का फ़ैसला किया गया.
वहीं 9 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ऑरिजिनेट करने का फ़ैसला लिया गया. यानी ये ट्रेनें मंज़िल से पहले रोकी गईं या इन्हें निर्धारित स्टेशन की जगह रूट पर अन्य स्टेशन से शुरू किया गया.
सोमवार शाम जारी एक अपडेट में डीआरएम हावड़ा ने बताया कि 29 दिसंबर को चलने वाली 8 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. वहीं, 30 दिसंबर की एक ट्रेन के रूट को भी बदला गया है.
इसके अलावा डीआरएम हावड़ा ने बताया कि 30 दिसंबर को चलने वाली दो अन्य ट्रेनों को रद्द किया गया है.
देहरादून में त्रिपुरा के स्टूडेंट एंजेल चकमा की हत्या के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने ख़ुद के साथ हुई एक घटना का ज़िक्र किया है.
गौरव गोगोई ने दावा किया, "मेरे साथ भी ऐसा हुआ. एक बार जब मैं आगरा गया तो गार्ड ने मुझसे पूछा कि 'कहां से हो? अपना पासपोर्ट दिखाओ'. आपने ये कभी महसूस नहीं किया होगा कि खुद के ही देश में आपसे आपका पासपोर्ट मांगा जा रहा है."
उन्होंने कहा, "ये जो फ़ीलिंग है, ये जो भावना है हम जो उत्तर-पूर्वांचल (नॉर्थ-ईस्ट) से आते हैं, ये बस हम ही समझ सकते हैं."
कांग्रेस सांसद ने कहा, "इसमें कितना ग़म है, कितना दर्द है और कितनी ताक़त चाहिए कि इसके पश्चात भी भारत माता की जय, जय हिन्द और देश का झंडा अलग-अलग मंच पर हम गर्व से लहराते हैं. ये हमारी देशभक्ति, हमारी सहनशीलता और हमारी ताक़त का प्रमाण है."
नौ दिसंबर को देहरादून के सेलाकुई थाना क्षेत्र के बाज़ार में एक निजी यूनिवर्सिटी से एमबीए कर रहे एंजेल चकमा पर हाथ के कड़े और चाकू से हमला किया गया. 16 दिनों तक अस्पताल में इलाज के बाद उनकी मौत हो गई.
इस घटना के सामने आने के बाद एक बार फिर से पूर्वोत्तर भारत के स्टूडेंट्स के साथ उत्तर भारत में भेदभाव की घटनाओं को चर्चा में ला दिया है.
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर के आरएसएस और अल-क़ायदा से जुड़े बयान पर बीजेपी की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है.
मणिकम टैगोर ने रविवार को कहा था, "आरएसएस एक नफ़रत वाला संगठन है. नफ़रत फैलाता है, नफ़रत का बीज बोता है, नफ़रत का प्रोपैगैंडा करता है. अल-क़ायदा जैसा एक संगठन है. अल-क़ायदा नफ़रत फैलाता है, आतंक फैलाता है. वो भी सुनियोजित है."
कांग्रेस नेता के इस बयान पर बीजेपी समेत कई दलों की प्रतिक्रिया आ रही है.
हरियाणा सरकार में मंत्री रणबीर सिंह ने कहा, "ये दुर्भाग्य है कि कांग्रेस पार्टी के लोगों की ऐसी सोच है. यही कारण है कि देश के अंदर निरंतर कांग्रेस पार्टी का ग्राफ़ गिरता जा रहा है. आरएसएस एक ऐसी संस्था है जो राष्ट्र प्रथम रखकर काम करती है."
बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, "कांग्रेस प्रतिबंध लगाए हुए थी. हमेशा से हम लोगों के ख़िलाफ़ रही है. कांग्रेस कभी भी राष्ट्र के साथ नहीं रही. जिन लोगों ने देश और राष्ट्र के लिए काम किया, उनके लिए कुछ भी नहीं किया."
बीजेपी नेता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा, "संघ को किसी से प्रमाण पत्र लेने की आवश्यकता नहीं है... मणिकम टैगोर हों या दिग्विजय सिंह हों, उनको आत्मअवलोकन करने की आवश्यकता है."
वहीं, एनडीए के सहयोगी दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "ये लोग झूठे आरोप लगाते रहते हैं. मुझे लगता है कि आरएसएस को अल-क़ायदा बोलना ठीक नहीं है. आरएसएस के साथ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन अल-क़ायदा का उदाहरण देना बिल्कुल ठीक नहीं है."
अगर आप हमारे लाइव पेज से अभी जुड़ रहे हैं तो दिनभर की बड़ी ख़बरें जानिए
- पाकिस्तान ने भारत में 'अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न', 'क्रिसमस के दौरान हुई तोड़फोड़' और 'मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा' का दावा करते हुए एक बयान जारी किया है. भारत ने इन दावों को ख़ारिज कर दिया है.
- सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अरावली की परिभाषा से जुड़े खुद के आदेश पर रोक लगा दी है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने सुप्रीम कोर्ट के इस फ़ैसले का स्वागत किया है.
- उन्नाव बलात्कार मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की सज़ा को निलंबित करने के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट के इस फ़ैसले पर रेप सर्वाइवर और उनकी मां ने प्रतिक्रिया दी है.
- देहरादून में त्रिपुरा के स्टूडेंट की हत्या का मामला सामने आने के बाद पूर्वोत्तर भारत के लोगों के साथ भेदभाव को लेकर बहस शुरू हो गई है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस हत्या को 'नफ़रत से जुड़ा भयावह अपराध' बताया है.
- भूटान के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ सोमन येशी ने म्यांमार के ख़िलाफ़ खेले गए टी20 मैच में आठ विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आठ विकेट झटकने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज़ बन गए हैं.
भारत में 'अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न', 'क्रिसमस के दौरान हुई तोड़फोड़' और 'मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा' को लेकर पाकिस्तान की ओर से जारी किए गए बयान पर भारत ने प्रतिक्रिया दी है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर पाकिस्तान के दावे को ख़ारिज कर दिया है.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हम ऐसे देश की ओर से की गई टिप्पणी को ख़ारिज करते हैं, जिसका इस मामले में बहुत ख़राब रिकॉर्ड है."
"पाकिस्तान में अलग-अलग धर्मों से जुड़े अल्पसंख्यकों का भयावह और सुनियोजित उत्पीड़न एक प्रमाणित तथ्य है. उंगली उठाने से इस सच्चाई को छिपाया नहीं जा सकता."
पाकिस्तान ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा था कि 'भारत में अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न गहरी चिंता का विषय है.'
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने कहा, "हाल के दिनों में क्रिसमस के दौरान हुई निंदनीय तोड़फोड़ की घटनाएं, मुसलमानों को निशाना बनाकर चलाए जा रहे कथित राज्य प्रायोजित अभियानों, उनके घरों को ढहाए जाने और बार-बार लिंचिंग की घटनाओं ने डर और अलगाव की भावना को और बढ़ाया है."
पाकिस्तान के बयान में ख़ासतौर पर मोहम्मद अख़लाक़ की लिंचिंग के मामले का ज़िक्र करते हुए कहा गया कि इसमें दोषियों को जवाबदेही से बचाने की कोशिश की गई.
थाईलैंड की सेना ने कंबोडिया पर हाल ही में हुए सीज़फ़ायर समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. यह समझौता कई हफ़्तों तक चली जानलेवा झड़पों के बाद हुआ था.
थाई सेना ने एक बयान में कहा है कि रविवार रात कंबोडिया की ओर से 250 से ज़्यादा मानवरहित हवाई यान यानी यूएवी उड़ते हुए देखे गए.
दोनों देशों के बीच सीज़फ़ायर शनिवार को स्थानीय समय के मुताबिक़ दोपहर 12 बजे लागू हुआ था.
इसे एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा था. यह दोनों देशों के बीच कई दिनों तक चली बातचीत के बाद हुआ था, जिसमें चीन और अमेरिका की कूटनीतिक कोशिशों की भी भूमिका रही.
सोमवार को जारी एक बयान में रॉयल थाई आर्मी ने कहा कि कंबोडिया की कार्रवाइयां "उकसावे वाली हैं और तनाव कम करने के मक़सद से उठाए गए क़दमों का उल्लंघन हैं." बयान में यह भी कहा गया कि ये कार्रवाइयां सीज़फ़ायर की शर्तों के "अनुरूप नहीं" हैं.
थाई सेना ने यह भी कहा कि उसे जुलाई से थाईलैंड में हिरासत में रखे गए कंबोडिया के 18 सैनिकों की रिहाई के फ़ैसले पर "फिर से विचार" करना पड़ सकता है.
बयान में कहा गया कि अगर समझौतों और राष्ट्र की संप्रभुता का उल्लंघन जारी रहा, तो थाईलैंड "उसके अनुरूप कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा."
कंबोडिया की ओर से अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अरावली की परिभाषा से जुड़े खुद के आदेश पर रोक लगा दी है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने सुप्रीम कोर्ट के इस फ़ैसले का स्वागत किया है.
भूपेंद्र यादव ने कहा, "मैं अरावली रेंज से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर स्थगन और इस मामले के अध्ययन के लिए नई समिति के गठन से जुड़े निर्देशों का स्वागत करता हूं."
उन्होंने एक्स पर लिखा, "अरावली रेंज के संरक्षण और पुनर्स्थापन के लिए पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से जो भी सहयोग मांगा जाएगा, उसे देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं."
"माइनिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध बरक़रार रहेगा. साथ ही नए खनन पट्टों को जारी करने या पुराने खनन पट्टों को रिन्यू करने पर भी रोक जारी रहेगी."
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की सिफ़ारिशों के बाद अरावली की एक नई परिभाषा को स्वीकार किया था. इसके मुताबिक़, ज़मीन से कम से कम 100 मीटर (328 फीट) ऊँचे ज़मीन के हिस्से को ही अरावली पहाड़ी माना जाएगा.
दो या उससे ज़्यादा ऐसी पहाड़ियाँ, जो 500 मीटर के दायरे के अंदर हों और उनके बीच ज़मीन भी मौजूद हो, तब उन्हें अरावली श्रृंखला का हिस्सा माना जाएगा.
अरावली की इस परिभाषा की मंज़ूरी के बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ख़ासकर राजस्थान में पर्यावरणविदों और विपक्षी नेताओं ने भारी विरोध दर्ज कराया है.
संबंधित कहानी: अरावली मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपने ही फ़ैसले पर रोक लगाई
उन्नाव बलात्कार मामले में अब तक क्या-क्या हुआ
इस मामले को विस्तार से समझने के लिए बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की ये रिपोर्ट्स पढ़ें:
उन्नाव बलात्कार मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की सज़ा को निलंबित करने के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है.
सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद रेप सर्वाइवर और उनकी मां ने अदालत का धन्यवाद किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में रेप सर्वाइवर ने कहा, "मैं इस फ़ैसले से बहुत ख़ुश हूं. मैं यह लड़ाई आगे भी जारी रखूंगी और जब तक उसे (कुलदीप सेंगर) मौत की सज़ा नहीं मिल जाती हमारे परिवार को न्याय नहीं मिलेगा."
वहीं रेप सर्वाइवर की मां ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया और परिवार और वकीलों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया.
उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद. सुप्रीम कोर्ट ने मेरे साथ न्याय किया. हमें सुरक्षा मिल जाएगी तो हमारे बच्चे सुरक्षित रहेंगे, हम सुरक्षित रहेंगे. मेरे बच्चों को सुरक्षा चाहिए, मेरे देवर के बच्चों को सुरक्षा चाहिए."
"इन्होंने हमसे सुरक्षा छीन ली थी. वो कह रहे थे कि हमें कोई सुरक्षा की ज़रूरत नहीं है, पर हमें सुरक्षा चाहिए. मेरे वकीलों को भी सुरक्षा चाहिए. मैं सरकार से दरख़्वास्त करूंगी कि हम सबको सुरक्षित रखा जाए."
इसके अलावा उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट के फ़ैसले पर भी प्रतिक्रिया दी.
रेप सर्वाइवर की मां ने कहा, "मैं हमेशा से कहती आई हूं कि हमें भरोसा है सुप्रीम कोर्ट पर. हम हाई कोर्ट पर इल्ज़ाम नहीं लगा रहे हैं... मुझे जब न्याय नहीं मिला तब हमने आवाज़ उठाई. मेरा भरोसा टूट गया था. मेरे बच्चे सड़क पर आ गए थे. अब जाकर थोड़ी राहत मिली है."
भूटान के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ सोमन येशी ने म्यांमार के ख़िलाफ़ खेले गए टी20 मैच में आठ विकेट लेकर इतिहास रच दिया है.
वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आठ विकेट झटकने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज़ बन गए हैं.
22 साल के सोमन ने अपने चार ओवरों में महज़ सात रन ख़र्च किए और म्यांमार के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया.
भूटान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए म्यांमार के सामने 127 रन का टारगेट रखा था, जिसके जवाब में म्यांमार की टीम 45 रन पर ऑलआउट हो गई.
इसी के साथ भूटान ने पांच मैचों की टी20 सिरीज़ 5-0 से अपने नाम कर ली. इस सिरीज़ में सोमन येशी ने कुल 13 विकेट अपने नाम किए.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के मुताबिक़, टी20 इंटरनेशनल में अब तक कुल छह गेंदबाज़ों ने एक मैच में सात विकेट अपने नाम किए हैं.
इनमें से दो पुरुष खिलाड़ी हैं, जबकि चार महिला खिलाड़ियों ने यह कारनामा किया है.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को उत्तराखंड के देहरादून में त्रिपुरा के एक स्टूडेंट की हत्या को 'नफ़रत से जुड़ा भयावह अपराध' बताया है.
उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी पर नफ़रत के 'सामान्यीकरण' का आरोप भी लगाया.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, पश्चिम त्रिपुरा ज़िले के नंदननगर निवासी 24 वर्षीय एंजेल चकमा पर 9 दिसंबर को देहरादून में छह लोगों के एक समूह ने हमला किया था. इलाज के दौरान 26 दिसंबर को उनकी मौत हो गई.
एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा कि 'नफ़रत एक रात में पैदा' नहीं होती.
उन्होंने लिखा, "देहरादून में एंजेल चकमा और उनके भाई माइकल के साथ जो हुआ, वह एक काफ़ी भयावह नफ़रत से जुड़ा अपराध है."
कांग्रेस सांसद ने कहा, "बीते कई सालों से इसे लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है, ख़ासतौर पर युवाओं के बीच, ज़हरीली सामग्री और गै़र-ज़िम्मेदाराना बयानबाज़ी के ज़रिए."
वहीं इस पर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने एक्स पर लिखा, "देहरादून में त्रिपुरा के एक स्टूडेंट की हत्या नफ़रती लोगों की बेहद घृणित मानसिकता का दुष्परिणाम है."
अखिलेश यादव ने कहा, "विघटनकारी सोच रोज़ किसी की जान ले रही है और सरकारी अभयदान प्राप्त ये लोग विषबेल की तरह फल-फूल रहे हैं. इन नकारात्मक तत्वों से देश और देश की एकता-अखंडता ख़तरे में है."
नमस्कार!
अब तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
भारत में 'क्रिसमस के दौरान हुई तोड़फोड़' और 'मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा' को लेकर पाकिस्तान ने बयान दिया है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने कहा, "भारत में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न का मुद्दा गहरी चिंता का विषय है. हाल के दिनों में क्रिसमस के दौरान हुई निंदनीय तोड़फोड़ की घटनाएं, मुसलमानों को निशाना बनाकर चलाए जा रहे कथित राज्य प्रायोजित अभियानों, उनके घरों को ढहाए जाने और बार-बार लिंचिंग की घटनाओं ने डर और अलगाव की भावना को और बढ़ाया है."
प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने ख़ासतौर पर मोहम्मद अख़लाक़ के मामले का ज़िक्र करते हुए कहा कि इसमें दोषियों को जवाबदेही से बचाने की कोशिश की गई.
प्रवक्ता ने कहा, "ऐसे पीड़ितों की सूची बेहद लंबी है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इन घटनाओं पर ध्यान देना चाहिए और भारत में असुरक्षित समुदायों के मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए उचित क़दम उठाने चाहिए."
भारत में क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान कई जगहों पर जश्न मना रहे लोगों के साथ ज़्यादती और हमलों की ख़बरें आईं.
ये भी पढ़ें:
सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की सज़ा को निलंबित करने के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है.
इस मामले पर क्या कहेंगे आप?
अपनी बात हम तक पहुंचाने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने अपने हालिया वायरल वीडियो पर माफ़ी मांगी है. इस वीडियो में वह शराब कारोबारी विजय माल्या के साथ दिख रहे थे.
उनका कहना है कि उनके बयान का ग़लत मतलब निकाला गया.
ललित मोदी का ये बयान ऐसे समय में आया है जब उनके वायरल वीडियो के बाद भारत सरकार ने इस पर टिप्पणी की थी.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था, "भारत सरकार उन सभी भगोड़ों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है जो देश से फरार होकर कानून से बचते रहे हैं."
सोमवार को ललित मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "अगर मेरे बयान से किसी की भावनाएं आहत हुई हों, ख़ासतौर पर भारत सरकार की, जिनके लिए मेरे मन में गहरा सम्मान और आदर है, तो मैं इसके लिए माफ़ी चाहता हूं."
उन्होंने कहा, "मेरे बयान को ग़लत तरीके़ से समझा गया और उसका वैसा मतलब कभी नहीं था, जैसा सामने आया."
क्या है मामला?
ललित मोदी ने लंदन में विजय माल्या के 70वें जन्मदिन की पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था.
वीडियो में ललित मोदी ने खुद और विजय माल्या को भारत के 'दो सबसे बड़े भगोड़े' बताया था.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, वीडियो में ललित मोदी यह कहते हुए सुने जा सकते हैं, "हम दो भगोड़े हैं, भारत के सबसे बड़े भगोड़े."