रूस से तेल आयात करने के मामले पर भारत ने अमेरिका और यूरोपीय संघ को दिया जवाब

भारत का कहना है कि किसी भी प्रमुख अर्थव्यवस्था की तरह, भारत भी अपने राष्ट्रीय हितों और आर्थिक सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा.

सारांश

लाइव कवरेज

सुमंत सिंह और अभय कुमार सिंह

  1. रूस से तेल आयात करने के मामले पर भारत ने अमेरिका और यूरोपीय संघ को दिया जवाब

    रणधीर जायसवाल

    इमेज स्रोत, @MEAIndia

    इमेज कैप्शन, रणधीर जायसवाल ने कहा है कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों और आर्थिक सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा

    रूस से तेल आयात करने के मामले में अमेरिका और यूरोपीय संघ की तरफ से सवाल उठाए जाने को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया दी है.

    रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कहा है, “यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के बाद से रूस से तेल आयात करने के मुद्दे पर अमेरिका और यूरोपीय संघ की तरफ से भारत को निशाना बनाया गया है. वास्तव में भारत ने रूस से तेल इसलिए आयात शुरू किया क्योंकि संघर्ष के बाद पारंपरिक सप्लाई यूरोप की ओर मोड़ दी गई थी.”

    “उस समय अमेरिका ने ख़ुद भारत को ऐसे आयात के लिए प्रोत्साहित किया था ताकि दुनिया के तेल बाज़ार की स्थिरता मज़बूत बनी रह सके.”

    रणधीर जायसवाल ने लिखा है, “भारत अपने उपभोक्ताओं के लिए सस्ती और स्थिर ऊर्जा मुहैया कराने के लिए आयात करता है. यह वैश्विक बाज़ार के हालात की मजबूरी है. लेकिन यह उल्लेखनीय है कि जो देश भारत की आलोचना कर रहे हैं, वे ख़ुद रूस के साथ व्यापार कर रहे हैं. भारत की तरह उनका यह व्यापार उनके देश के लिए कोई ज़रूरी मज़बूरी भी नहीं है.”

    रणधीर जायसवाल

    इमेज स्रोत, @MEAIndia

    इमेज कैप्शन, रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के ज़रिए प्रतिक्रिया दी है

    रणधीर जायसवाल का कहना है कि यूरोप-रूस व्यापार में केवल ऊर्जा ही नहीं, बल्कि उर्वरक, खनिज उत्पाद, केमिकल, लोहा और इस्पात के साथ ही मशीनरी और परिवहन के सामान भी शामिल हैं.

    उन्होंने कहा है, “जहां तक अमेरिका का सवाल है, वह अपने परमाणु उद्योग के लिए अब भी रूस से यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड, अपनी इलेक्ट्रिक वाहन इंडस्ट्री के लिए पैलेडियम, उर्वरक और रसायन आयात करता है.”

    रणधीर जायसवाल का कहना है कि इसलिए भारत को निशाना बनाना अनुचित और तर्कहीन है.

    “किसी भी प्रमुख अर्थव्यवस्था की तरह, भारत भी अपने राष्ट्रीय हितों और आर्थिक सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा.”

  2. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता अभय कुमार सिंह को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  3. डोनाल्ड ट्रंप के परमाणु पनडुब्बी भेजने वाले बयान पर रूस ने क्या कहा?

    रूस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रूसी मीडिया ने ट्रंप की घोषणा को ख़ास गंभीरता से नहीं लिया

    रूस ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ़ से दो परमाणु पनडुब्बियों को रूस के क़रीब भेजे जाने के आदेश को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह बहस में नहीं पड़ना चाहता.

    अमेरिकी राष्ट्रपति के बीते शुक्रवार को दिए गए बयान पर यह पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि अमेरिकी पनडुब्बियां वैसे भी युद्ध तैनाती पर रहती हैं, और इस घटना को तनाव बढ़ने के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए.

    पेस्कोव ने कहा, "बहुत मुश्किल और संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा हो रही है, जिन्हें लोग अक्सर भावनात्मक रूप से लेते हैं."

    हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि "परमाणु बयानबाज़ी को लेकर सभी को बेहद सतर्क रहना चाहिए."

    रूसी मीडिया के मुताबिक़, अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ बुधवार को रूस की यात्रा पर पहुंच सकते हैं.

    पिछले हफ़्ते, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो परमाणु पनडुब्बियों को ''सही जगह पर तैनात'' करने का आदेश दिया. यह प्रतिक्रिया रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव के "बेहद उकसावे भरे" बयानों के जवाब में दी गई थी.

    हालांकि, ट्रंप ने यह साफ़ नहीं किया कि ये पनडुब्बियां केवल परमाणु ऊर्जा से चलने वाली थीं या उनमें परमाणु हथियार भी थे.

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘भारत पर टैरिफ़ और बढ़ाएंगे’

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप (फ़ाइल फ़ोटो)

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर टैरिफ़ बढ़ाने की बात कही है.

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर किए गए एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, "भारत न सिर्फ़ रूस से बड़ी मात्रा में तेल ख़रीद रहा है, बल्कि ख़रीदे गए इस तेल का एक बड़ा हिस्सा खुले बाज़ार में बेचकर भारी मुनाफ़ा भी कमा रहा है. उन्हें इस बात की परवाह नहीं कि यूक्रेन में रूस की वॉर मशीन कितने लोगों को मार रही है. इसी कारण, मैं भारत पर टैरिफ़ को बढ़ाने जा रहा हूं."

    इससे पहले, 30 जुलाई को भी ट्रंप ने भारत पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने की घोषणा की थी.

    उन्होंने यह भी कहा था कि अगर भारत रूस से सैन्य उपकरण और तेल की ख़रीद जारी रखता है, तो मौजूदा टैरिफ़ के अलावा अतिरिक्त जुर्माना (पेनल्टी) भी लगाया जा सकता है. ट्रंप का आरोप है कि भारत की यह ख़रीद रूस को यूक्रेन में युद्ध जारी रखने में मदद पहुंचा रही है.

  5. असम में विकलांग व्यक्ति को पीट-पीटकर मारने के आरोप में बीएसएफ़ जवानों पर एफ़आईआर, बिस्वा कल्याण पुरकायस्थ, सिलचर से, बीबीसी हिंदी के लिए

    असम

    इमेज स्रोत, Nirmal Namasudra's family member

    इमेज कैप्शन, मृतक के परिवार ने बीएसएफ़ जवानों पर कई आरोप लगाए हैं. (तस्वीर मृतक निर्मल नमशूद्र की है)

    असम के कछार ज़िले में एक 45 वर्षीय विकलांग व्यक्ति को कथित रूप से पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में बीएसएफ़ के चार जवानों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है.

    इस घटना के बाद इलाक़े में आक्रोश है और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. सोमवार को कटिगोरा पुलिस स्टेशन में एफ़आईआर दर्ज की गई और पुलिस के साथ-साथ बीएसएफ़ ने भी जांच शुरू कर दी है.

    मृतक की पहचान निर्मल नमशूद्र के रूप में हुई है. आरोप है कि एक अगस्त की रात को बीएसएफ़ के जवानों ने उन्हें पीटा, और अगले दिन सुबह सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में उनकी मौत हो गई.

    परिवार ने बीएसएफ़ पर अत्याचार और हिरासत में मौत का आरोप लगाया है, जबकि बीएसएफ़ ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि निर्मल को घायल अवस्था में 'बचाया' गया था.

    निर्मल के छोटे भाई श्रीमत रॉय ने एफ़आईआर में आरोप लगाया है कि बीएसएफ़ के जवान उनके भाई को ज़बरदस्ती गाड़ी में खींचकर ले गए और जब स्थानीय लोगों ने रोकने की कोशिश की, तो उन्हें बंदूक की नोक पर धमकाया गया. शिकायत में लिखा है, “उन्होंने लोगों पर राइफ़ल तान दी और रोकने पर गालियां दीं.”

    कछार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता ने बीबीसी हिंदी से पुष्टि की है कि एफ़आईआर दर्ज की जा चुकी है और जांच चल रही है.

    उन्होंने कहा, “परिवार हिरासत में यातना का आरोप लगा रहा है, जबकि बीएसएफ़ का कहना है कि उन्होंने निर्मल को नशे की हालत में पाया और अस्पताल ले गए. हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों को लेकर स्पष्टता मिलेगी.”

    बीएसएफ़ मिज़ोरम और कछार फ्रंटियर के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल एहसान शाहिदी ने कहा कि उनकी गश्ती टीम ने निर्मल को घायल और नशे की हालत में पाया था.

    उन्होंने कहा, “हमारी टीम ने उन्हें बचाया और स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. बाद में परिवार को सिलचर ले जाने में भी मदद की. यातना के आरोप निराधार हैं, लेकिन हमने आंतरिक जांच के आदेश दे दिए हैं.”

    उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है जिसमें डीआईजी स्तर के अधिकारी और एक डॉक्टर शामिल हैं. उन्होंने आश्वासन दिया, “अगर किसी भी तरह की गड़बड़ी पाई जाती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”

  6. भारत की रोमांचक जीत पर बोले गांगुली, सचिन और कोहली, सिराज की हो रही जमकर तारीफ़

    सिराज

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, विराट कोहली ने मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ़ की है (फ़ाइल फ़ोटो)

    ओवल टेस्ट में छह रन की रोमांचक जीत के साथ भारत ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांच मैचों की टेस्ट सिरीज़ 2-2 से बराबर कर ली.

    इस जीत के बाद टीम इंडिया और ख़ासकर मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन की जमकर तारीफ़ हो रही है.

    मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाज़ी को लेकर पूर्व क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर अपनी राय ज़ाहिर की है.

    टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एक्स पर लिखा, "टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन. टेस्ट क्रिकेट अब तक का सबसे बेहतरीन फॉर्मेट है. सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को बधाई, जिसकी अगुवाई कर रहे हैं शुभमन गिल. सिराज ने कभी भी इस टीम को दुनिया के किसी भी कोने में निराश नहीं किया है. उन्हें खेलते देखना किसी ट्रीट से कम नहीं. प्रसिद्ध, आकाशदीप और जायसवाल ने भी बेहतरीन काम किया."

    सचिन तेंदुलकर ने इस जीत को लेकर टेस्ट क्रिकेट के रोमांच पर ज़ोर देते हुए लिखा, "टेस्ट क्रिकेट… पूरी तरह रोंगटे खड़े करने वाला अनुभव. सिरीज़ 2–2, प्रदर्शन 10 में से 10! भारत के सुपरमैन! क्या शानदार जीत."

    विराट कोहली ने भी सिराज और प्रसिद्ध की तारीफ़ करते हुए लिखा, "टीम इंडिया की शानदार जीत. सिराज और प्रसिद्ध के साहस और जज़्बे ने हमें यह ज़बरदस्त जीत दिलाई. ख़ास तौर पर सिराज, जो टीम के लिए सब कुछ दांव पर लगा देते हैं. उनके लिए बेहद ख़ुश हूं."

  7. मोहम्मद सिराज के दमदार प्रदर्शन पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स क्या बोले

    बेन स्टोक्स

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इंग्लैंड के स्थायी कप्तान बेन स्टोक्स पाँचवें और आख़िरी टेस्ट में नहीं खेल पाए थे

    भारत ने द ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को छह रन से हराकर पांच मैचों की सिरीज़ 2-2 से बराबर कर ली.

    इस रोमांचक जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज, जिन्होंने दूसरी पारी में पांच और पूरे मैच में कुल 9 विकेट लेकर भारत की वापसी सुनिश्चित की.

    मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने सिराज की तारीफ़ करते हुए कहा, "मैं हमेशा मोहम्मद सिराज का एक खिलाड़ी के रूप में बहुत सम्मान और तारीफ़ करता रहा हूं. वो लगातार जोश में रहते हैं, थकते नहीं हैं. वो हमेशा मुक़ाबले में डटे रहते हैं. ख़ास तौर पर इस मैच में उन्होंने लगातार प्रयास किया, बिना रुके, बिना थके. मैं सिराज के क्रिकेट खेलने के अंदाज़, उनके रवैये और उनके जज़्बे की हमेशा बहुत सराहना करता रहा हूं."

    बता दें कि इस पूरी सिरीज़ में मोहम्मद सिराज ने सबसे ज़्यादा 23 विकेट हासिल किए हैं. इंग्लैंड के जोश टंग ने 19 विकेट लिए.

    मोहम्मद सिराज
  8. गलवान संघर्ष पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सरकार से पूछे आठ सवाल

    जयराम रमेश

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गलवान घाटी में साल 2020 में भारतीय और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर मोदी सरकार से आठ सवाल पूछे हैं.

    उनका आरोप है कि पिछले पांच वर्षों में सरकार ने इन सवालों के जवाब देने के बजाय सच्चाई को छिपाने और भटकाने की रणनीति अपनाई है.

    जयराम रमेश ने सवाल किया है, ''19 जून 2020 को, यानी गलवान में हमारे सैनिकों की शहादत के महज चार दिन बाद प्रधानमंत्री ने यह क्यों कहा कि 'ना कोई हमारी सीमा में घुस आया है, ना ही कोई घुसा हुआ है'? क्या यह चीन को दी गई क्लीन चिट नहीं थी?''

    उन्होंने यह भी पूछा, ''क्या 21 अक्तूबर 2024 को हुआ वापसी समझौता हमें वास्तव में उसी यथास्थिति पर ले जाता है?''

    इसके अलावा उन्होंने भारत-चीन व्यापार और रणनीतिक मामलों से जुड़े दूसरे सवालों को भी उठाया है. उनका दावा है, ''मोदी सरकार 1962 के बाद भारत को हुए अब तक के सबसे बड़े भूभाग के नुकसान के लिए ज़िम्मेदार है.''

    इससे पहले गलवान संघर्ष मामले से जुड़े एक पुराने विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को अंतरिम राहत दी है.

    साल 2020 में गलवान झड़प के बाद राहुल गांधी के एक बयान को लेकर दायर मानहानि मामले में शीर्ष अदालत ने निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगा दी है.

    लाइव लॉ के मुताबिक, राहुल गांधी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पैरवी की. सिंघवी ने कोर्ट में कहा, "जो बातें मीडिया में छपीं, अगर वह यह सब नहीं बोल सकते तो फिर विपक्ष के नेता नहीं हो सकते हैं."

    इस पर जस्टिस दत्ता ने सवाल किया, "आपको जो कुछ भी कहना है वह आप संसद में क्यों नहीं कहते? आपको यह सब सोशल मीडिया पर कहने की क्या ज़रूरत है?"

    उन्होंने यह भी पूछा, "आपको यह कैसे पता चला कि भारत की दो हज़ार वर्ग किलोमीटर ज़मीन चीन ने कब्ज़ा ली है? क्या आप वहां मौजूद थे? क्या आपके पास कोई विश्वसनीय जानकारी है?"

  9. हैरी ब्रुक का कैच लेकर बाउंड्री लाइन पार करने के लम्हे पर क्या बोले सिराज

    मोहम्मद सिराज

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में पाँच विकेट हासिल किए और मैच में कुल 9 विकेट चटकाए

    भारत ने द ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सिरीज़ 2-2 से बराबर कर ली. 374 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम मुकाबले के पांचवें और आख़िरी दिन 367 रन पर ऑल आउट हो गई.

    इस जीत में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज की अहम भूमिका रही. उन्होंने मैच में कुल 9 विकेट लिए, जिसमें दूसरी पारी में पांच विकेट शामिल हैं.

    मैच के चौथे दिन हैरी ब्रुक का कैच पकड़ने के बाद मोहम्मद सिराज का पैर बाउंड्री रोप से छू गया था, इसके बाद सिराज निराश नज़र आए थे. अब मैच जीतने के बाद उन्होंने उस पल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    सिराज ने कहा, "अभी फीलिंग तो डिस्क्राइब नहीं कर सकता, लेकिन कल मेरे साथ जो हादसा हुआ था, मुझे लगा मैच हमारे हाथ से निकल गया. क्योंकि अगर हैरी ब्रुक आउट हो जाते तो कल मैच अलग देखने को मिलता. कैच छूटने के बाद मैंने सोचा वो एक गेम-चेंजिंग मोमेंट था. लेकिन उसके बाद हम लोगों ने जैसा कमबैक किया... आज जब मैं सुबह उठा तो मैंने अपने आप से बोला, मैं ही गेम चेंज करूंगा."

    सिराज को इस मुक़ाबले के लिए ''प्लेयर ऑफ़ द मैच'' चुना गया है.

  10. ग़ज़ा में कुपोषण के हालात बेहद गंभीर: डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, EYAD BABA/AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, राहत एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि पाबंदियों की वजह से ग़ज़ा की आबादी भीषण अकाल के कगार पर है (सांकेतिक तस्वीर)

    स्वास्थ्य सेवाएं देने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (एमएसएफ़) का कहना है कि ग़ज़ा में गंभीर कुपोषण के मामले अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच गए हैं.

    संगठन के मुताबिक़ दक्षिणी ग़ज़ा के अल-मावासी क्लिनिक और उत्तरी ग़ज़ा के ग़ज़ा सिटी क्लिनिक में अब तक के सबसे ज़्यादा कुपोषण के मामले सामने आए हैं.

    दोनों क्लिनिक में इस समय 700 से ज़्यादा गर्भवती और दूध पिलाने वाली मांएं और क़रीब 500 बच्चे इलाज करा रहे हैं. अकेले एमएसएफ़ के ग़ज़ा सिटी क्लिनिक में मई से जुलाई के बीच मरीजों की संख्या चार गुना बढ़ी है.

    ग़ज़ा में डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के डिप्टी मेडिकल कोऑर्डिनेटर मोहम्मद अबू मुग़ैसिब ने कहा, "यह पहली बार है जब हमने ग़ज़ा में इतने ज़्यादा और गंभीर कुपोषण के मामले देखे हैं. ग़ज़ा में लोगों को जानबूझकर भूखा रखा गया है. यह कल ही ख़त्म हो सकता है अगर इसराइली अधिकारी खाने की सप्लाई की इजाज़त दें."

    डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स की डॉक्टर जोएन पेरी ने बताया, "गर्भवती महिलाओं की हालत बेहद ख़राब है. कई छह महीने की गर्भवती महिलाएं 40 किलो से भी कम वज़न की हैं. मांएं अपने बच्चों के लिए खाना मांग रही हैं."

    संगठन का कहना है कि अक्तूबर 2023 से पहले ग़ज़ा में हर दिन औसतन 500 ट्रक सप्लाई लेकर आते थे, लेकिन मार्च 2024 से अब तक कुल 500 ट्रक भी नहीं पहुंचे हैं. खाने की चीज़ें या तो उपलब्ध नहीं हैं या बेहद महंगी हैं.

  11. ग़ज़ा युद्ध ख़त्म कराने के लिए सैकड़ों पूर्व इसराइली अफ़सरों ने ट्रंप से लगाई गुहार

    इसराइल

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, इसराइली बंधकों के परिजनों की मांग है कि सरकार उनकी रिहाई को प्राथमिकता दे

    क़रीब 600 से ज़्यादा रिटायर्ड इसराइली सुरक्षा अधिकारियों के एक समूह ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने ग़ज़ा में चल रहे युद्ध को तुरंत बंद करवाने के लिए इसराइल पर दबाव बनाने की अपील की है.

    इनमें इसराइल की ख़ुफिया एजेंसियों के पूर्व प्रमुख भी शामिल हैं.

    चिट्ठी में उन्होंने लिखा है, "हमारे पेशेवर आकलन के मुताबिक़ अब हमास इसराइल के लिए कोई रणनीतिक ख़तरा नहीं रह गया है."

    पूर्व अधिकारियों ने लिखा, "इसराइली जनता के बीच आपकी लोकप्रियता और भरोसा प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू और उनकी सरकार को सही दिशा में ले जाने में आपकी मदद कर सकता है. इस युद्ध को बंद कराएं, बंधकों की वापसी कराएं और लोगों की तकलीफ़ें ख़त्म हों."

    ये अपील ऐसे वक्त पर आई है जब रिपोर्ट्स के मुताबिक़ प्रधानमंत्री नेतन्याहू ग़ज़ा में सैन्य अभियान को और आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि हमास के साथ युद्धविराम की बातचीत ठप पड़ी है.

  12. नमस्कार!

    अभी तक बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता अभय कुमार सिंह आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  13. 'आपको कैसे पता कि चीन ने ज़मीन कब्ज़ा ली', राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

    सुप्रीम कोर्ट और राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इस मामले में लखनऊ की एमपी-एमएलए अदालत ने फ़रवरी 2025 में राहुल गांधी के ख़िलाफ़ समन जारी किया था (फ़ाइल फ़ोटो)

    सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत देते हुए निचली अदालत में मानहानि मामले की कार्यवाही पर रोक लगा दी है.

    यह मामला साल 2020 में भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुए संघर्ष पर दिए एक बयान से जुड़ा हुआ है.

    जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ए.जी. मसीह की बेंच ने सुनवाई के दौरान राहुल गांधी के बयान पर असहमति जताते हुए तल्ख़ टिप्पणी की.

    लाइव लॉ के मुताबिक़, इस मामले में राहुल गांधी की तरफ़ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी पैरवी कर रहे थे.

    सिंघवी ने कोर्ट में कहा, "जो बातें मीडिया में छपीं, अगर वह यह सब नहीं बोल सकते तो फिर विपक्ष के नेता नहीं हो सकते हैं."

    इस पर जस्टिस दत्ता ने कहा, "आपको जो कुछ भी कहना है वह आप संसद में क्यों नहीं कहते? आपको यह सब सोशल मीडिया पर कहने की क्या ज़रूरत है?"

    उन्होंने कहा, "आपको यह कैसे पता चला कि भारत की दो हज़ार वर्ग किलोमीटर ज़मीन चीन ने कब्ज़ा ली है? क्या आप वहां मौजूद थे? क्या आपके पास कोई विश्वसनीय जानकारी है?"

    जस्टिस दत्ता ने कहा, "अगर आप सच्चे भारतीय हैं, तो ऐसा नहीं कहेंगे."

    लाइव लॉ के मुताबिक़, इस मामले में लखनऊ की एमपी-एमएलए अदालत ने फ़रवरी 2025 में राहुल गांधी के ख़िलाफ़ समन जारी किया था.

    इसके ख़िलाफ़ राहुल गांधी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में अपील दायर की थी, जिसे हाई कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था.

    राहुल गांधी के ख़िलाफ़ यह मामला बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) के पूर्व डायरेक्टर उदय शंकर श्रीवास्तव ने दर्ज कराया था.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, राहुल गांधी ने 16 दिसंबर 2022 को 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान कहा था, "लोग भारत जोड़ो यात्रा के बारे में सवाल करेंगे, लेकिन वे इस बारे में एक भी सवाल नहीं करेंगे कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 20 भारतीय जवानों की हत्या कर भारत की दो हज़ार वर्ग किलोमीटर ज़मीन कब्ज़ा ली है. भारतीय मीडिया इस बारे में एक भी सवाल नहीं करेगा."

  14. पाकिस्तान ने इसराइली मंत्री के अल-अक्सा मस्जिद जाने पर निंदा की

    शहबाज़ शरीफ़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इसराइली मंत्री की अल-अक्सा मस्जिद यात्रा को 'शर्मनाक और उकसावे' वाला बताया है (फ़ाइल फ़ोटो)

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इसराइल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतेमार बेन-ग्वेर की यरूशलम में मौजूद अल-अक्सा मस्जिद की यात्रा पर प्रतिक्रिया दी है.

    शहबाज़ शरीफ़ ने सोमवार को एक्स पर लिखा, "हाल ही में इसराइली पुलिस की सुरक्षा में वहां के मंत्रियों और सेटलर्स की अल-अक्सा मस्जिद यात्रा की पाकिस्तान निंदा करता है."

    उन्होंने कहा, "इस्लाम की सबसे पवित्र स्थलों में से एक अल-अक्सा मस्जिद के ख़िलाफ़ यह न केवल एक अरब से अधिक मुसलमानों की आस्था का अपमान है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क़ानून और मानवता पर भी सीधा हमला है."

    पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने इसराइल के मंत्री की यात्रा को 'शर्मनाक और उकसावे' वाला बताया है.

    उन्होंने कहा, "इसराइल की शर्मनाक हरकतें जानबूझकर फ़लस्तीनी क्षेत्र में तनाव बढ़ा रही हैं. इससे मध्य-पूर्व पहले से अधिक अस्थिरता और संघर्ष की ओर बढ़ रहा है."

    इससे पहले चरमपंथी समूह हमास और खाड़ी देश जॉर्डन भी इसराइली मंत्री इतेमार बेन-ग्वेर की यात्रा की आलोचना चुके हैं.

    बीते हफ़्ते के आख़िर में इतेमार बेन-ग्वेर ने अल-अक्सा मस्जिद परिसर का दौरा किया और वहां प्रार्थना की थी. तस्वीरों और वीडियो में दिख रहा है कि बेन-ग्वेर ने कब्ज़े वाले पूर्वी यरूशलम के उस परिसर में यहूदी प्रार्थना सभा का नेतृत्व किया, जिसे यहूदी टेंपल माउंट कहते हैं.

    इस स्थल पर प्रार्थना करना लंबे समय से चले आ रहे उस समझौते का उल्लंघन है, जिसके तहत यहूदियों को वहां जाने की अनुमति तो है, लेकिन प्रार्थना करने की इजाज़त नहीं है.

    इस यात्रा के बाद इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि इसराइल की यथास्थिति बनाए रखने की नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिसके तहत वहां सिर्फ़ मुस्लिमों को ही इबादत करने की अनुमति है.

  15. उत्तर प्रदेश में मुख़्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को पुलिस ने गिरफ़्तार किया, संपत्ति से जुड़ा है मामला, सैयद मोज़िज़ इमाम, बीबीसी संवाददाता

    उमर अंसारी
    इमेज कैप्शन, उमर अंसारी को लखनऊ से गिरफ़्तार किया गया है (फ़ाइल फ़ोटो)

    मुख़्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को ग़ाज़ीपुर पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. पुलिस ने उन्हें लखनऊ स्थित अब्बास अंसारी के घर से गिरफ़्तार किया है.

    अब्बास अंसारी (मऊ के पूर्व विधायक), उमर अंसारी के भाई हैं. उमर अंसारी की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस उन्हें ग़ाज़ीपुर लेकर गई है.

    उमर के ख़िलाफ़ मोहम्मदाबाद थाने में फ़र्ज़ी दस्तावेज और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. यह मामला उनके पिता मुख़्तार अंसारी की ज़ब्त की गई संपत्तियों को छुड़ाने के लिए दायर एक याचिका से जुड़ा है.

    पुलिस के मुताबिक़, "उमर अंसारी ने अपनी माँ अफ़शां अंसारी के जाली हस्ताक्षर किए थे. अफ़शां अंसारी फरार चल रही हैं और उनके ऊपर पुलिस ने इनाम रखा है."

    ग़ाज़ीपुर के एसपी डॉ. इरज राजा के मुताबिक़, "गैंगस्टर एक्ट के तहत मुख़्तार अंसारी की जो संपत्ति जब्त की गई थी, उसे छुड़ाने के लिए सोची समझी साजिश की गई थी. इस वजह से फ़र्ज़ी दस्तावेज़ तैयार किए गए थे."

  16. शिबू सोरेन के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, Kin Cheung - WPA Pool/Getty

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी ने शिबू सोरेन के निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात कर संवेदना व्यक्त की है (फ़ाइल फ़ोटो)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन के निधन पर दुख ज़ाहिर किया है.

    पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "शिबू सोरेन जी एक ज़मीनी नेता थे, जिन्होंने जनता के प्रति अटूट समर्पण के साथ सार्वजनिक जीवन में ऊंचाइयों को छुआ. वह आदिवासी समुदाय, ग़रीबों और वंचितों के सशक्तिकरण के लिए विशेष रूप से समर्पित थे."

    प्रधानमंत्री ने कहा, "उनके निधन से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं."

    पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात कर संवेदना व्यक्त की है.

    निधन की ख़बर

    सोमवार सुबह शिबू सोरेन के निधन की ख़बर उनके बेटे हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया के ज़रिए दी.

    हेमंत सोरेन ने एक्स पर लिखा, "आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं. आज मैं शून्य हो गया हूं."

    शिबू सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के संस्थापक थे और लंबे समय तक पार्टी के अध्यक्ष रहे.

    उन्होंने तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर कार्य किया. इसके अलावा, वह संसद के दोनों सदनों (राज्यसभा और लोकसभा) के भी सदस्य रहे.

  17. ओडिशा: बालासोर में कॉलेज छात्रा की आत्महत्या मामले में दो अन्य गिरफ़्तार, सुब्रत कुमार पति, भुवनेश्वर से बीबीसी हिंदी के लिए

    फ़कीर मोहन कॉलेज

    इमेज स्रोत, Subrat Kumar Pati / BBC

    इमेज कैप्शन, फ़कीर मोहन कॉलेज की छात्रा ने ख़ुद को आग लगा ली थी

    ओडिशा के बालासोर में एक कॉलेज छात्रा के आत्महत्या मामले में दो छात्रों को क्राइम ब्रांच ने रविवार देर रात गिरफ़्तार किया है.

    दोनों छात्रों का नाम शुभ्र संबित नायक और ज्योति प्रकाश बिस्वाल है. दोनों के ख़िलाफ़ आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप है.

    ज्योति प्रकाश वही स्टूडेंट हैं जो छात्रा को रेस्क्यू करते हुए ख़ुद जल गए थे. कुछ दिन पहले इलाज के बाद हॉस्पिटल से वह घर लौटे थे. सुभ्र संबित एबीवीपी के प्रदेश जॉइंट सेक्रेटरी हैं.

    इससे पहले इस मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त विभागाध्यक्ष समीर साहू और कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप कुमार घोष को गिरफ़्तार किया था. अब तक मामले में कुल 4 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है.

    ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती इस छात्रा की मौत हो गई थी. 12 जुलाई को कॉलेज कैंपस में छात्रा ने ख़ुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी.

    छात्रा ने यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले में कार्रवाई न होने से आत्महत्या की कोशिश की थी. इसके बाद छात्रा को गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर में भर्ती करवाया गया था.

    छात्रा ने ओडिशा के बालासोर के फ़कीर मोहन कॉलेज में एक विभागाध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

    (आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुज़र रहे हैं तो भारत सरकार की जीवन आस्था हेल्पलाइन 1800 233 3330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.)

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन

    शिबू सोरेन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, शिबू सोरेन

    झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन हो गया है. इसकी पुष्टि उनके बेटे और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की है.

    हेमंत सोरेन ने एक्स पर लिखा, "आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं. आज मैं शून्य हो गया हूं."

    हेमंत सोरेन का पोस्ट

    इमेज स्रोत, x/@HEMANTSORENJMM

    शिबू सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के संस्थापक थे और लंबे समय तक पार्टी के अध्यक्ष रहे.

    उन्होंने तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर कार्य किया. इसके अलावा वह संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा के भी सदस्य रहे.

  19. ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर पाकिस्तान ने की ये घोषणा

    शहबाज़ शरीफ़ और मसूद पेज़ेश्कियान

    इमेज स्रोत, PID

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान और ईरान के बीच 12 समझौतों पर सहमति बनी है

    पाकिस्तान ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को समर्थन देने की घोषणा की है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि ईरान को परमाणु ऊर्जा के 'शांतिपूर्ण तरीक़े से इस्तेमाल' करने का अधिकार है.

    शहबाज़ शरीफ़ ने कहा, "पाकिस्तान शांतिपूर्ण परमाणु ताक़त हासिल करने के लिए ईरान के साथ खड़ा है."

    पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने हाल ही में ईरान पर हुए इसराइली हमलों की निंदा की और देश की रक्षा करने पर ईरान की तारीफ़ की.

    ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान पाकिस्तान के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के साथ कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

    शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि 'आतंकवाद' के ख़िलाफ़ पाकिस्तान और ईरान की सोच एक जैसी है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति और विकास के रास्ते खुलने चाहिए.

    वहीं, ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान ने कहा कि 'इसराइल क्षेत्र को अस्थिर करने के एजेंडे' पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम देशों को शांति के लिए एकजुट होना चाहिए.

    पेजेश्कियान ने कहा कि इसराइली हमले के ख़िलाफ़ पाकिस्तान के समर्थन के लिए वह आभारी हैं और पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध ईरान की विदेश नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं.

    पाकिस्तान की सरकारी एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ़ पाकिस्तान के मुताबिक़, पाकिस्तान और ईरान ने 12 समझौतों और एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं.

    इनमें व्यापार, कृषि, विज्ञान, टेक्नोलॉजी, इनोवेशन, सूचना एवं संचार और समुद्री सुरक्षा समेत अन्य मामलों पर सहयोग शामिल है.

  20. यमन में नाव पलटने से 50 से ज़्यादा प्रवासियों की मौत, कई लापता, यांग तियान, बीबीसी न्यूज़

    अदन की खाड़ी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, 150 से ज़्यादा प्रवासियों को लेकर जा रही नाव अदन की खाड़ी में डूब गई

    यमन के तटीय इलाक़े में ख़राब मौसम की वजह से एक नाव के पलट जाने से 50 से ज़्यादा प्रवासियों की मौत हो गई है. इस नाव में क़रीब 150 लोग सवार थे.

    स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा यमन के दक्षिणी प्रांत अबयान के पास हुआ.

    अबयान सुरक्षा निदेशालय ने एक बयान में बताया कि तटरेखा के बड़े हिस्से में कई शव बरामद हुए हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है.

    इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) के अनुसार, मरने वालों में अधिकांश इथियोपियाई नागरिक हैं. आईओएम ने इस घटना को 'दिल दहला देने वाला' बताया है.

    हॉर्न ऑफ़ अफ़्रीका से खाड़ी देशों की ओर जाने वाले प्रवासियों के लिए यमन एक प्रमुख मार्ग है.

    आईओएम का अनुमान है कि हाल के महीनों में समुद्री हादसों में सैकड़ों प्रवासी मारे गए हैं या लापता हुए हैं.