'महिलाएं रसोई के औज़ारों के साथ तैयार रहें', ममता बनर्जी ने एसआईआर पर ऐसा क्यों कहा?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को नदिया ज़िले के कृष्णनगर में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (एसआईआर) के मुद्दे पर बयान दिया है.
सारांश
उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले के महसी विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज में 13 अक्तूबर 2024 को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी
अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ ज़िले में छागलागाम के पास मज़दूरों से भरा एक ट्रक पहाड़ी से नीचे गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में 21 लोगों की मौत हुई है
प्रधानमंत्री मोदी 15 से 18 दिसंबर तक जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का करेंगे दौरा
इमेज स्रोत, Getty Images
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 दिसंबर से जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे. यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में दी है.
प्रधानमंत्री मोदी 15 से 16 दिसंबर तक जॉर्डन की यात्रा करेंगे. यह दौरा किंग अब्दुल्लाह द्वितीय बिन अल हुसैन के आमंत्रण पर हो रहा है.
यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और किंग हुसैन भारत और जॉर्डन के बीच सभी क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा करेंगे और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करेंगे.
यह यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है.
बयान में कहा गया है कि यह अवसर भारत-जॉर्डन द्विपक्षीय संबंधों को और मज़बूत करने, आपसी विकास और समृद्धि के नए अवसरों को तलाशने और क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराने का महत्वपूर्ण मौक़ा है.
'महिलाएं रसोई के औज़ारों के साथ तैयार रहें', ममता बनर्जी ने एसआईआर पर ऐसा क्यों कहा?, प्रभाकर मणि तिवारी, कोलकाता से बीबीसी हिन्दी के लिए
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सीएम ममता बनर्जी ने एसआईआर को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को नदिया ज़िले के कृष्णनगर में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (एसआईआर) के मुद्दे पर बयान दिया है.
उन्होंने महिलाओं से कहा कि अगर उनके नाम मतदाता सूची से कटते हैं तो वो रसोई के हथियारों के साथ तैयार रहें.
पश्चिम बंगाल में एसआईआर की प्रक्रिया आज ही पूरी हुई है.
ममता बनर्जी नेरोहिंग्या और बांग्लादेशी होने के संदेह में बांग्लाभाषियों के जबरन सीमा पार पुश बैक के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा.
ममता ने कहा, "हम जानते हैं कि बंगाल से किसी को जबरन खदेड़ने की स्थिति में उसे वापस कैसे लाया जाता है. मैं बंगाल से किसी को खदेड़ने नहीं दूंगी."
उन्होंने एसआईआर के मुद्दे पर चुनाव आयोग और भाजपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "एसआईआर के ज़रिए किसी का नाम मतदाता सूची से हटने की स्थिति में वो इसके ख़िलाफ़ धरने पर बैठेंगी."
ममता ने कहा कि एसआईआर के नाम पर माताओं और बहनों से मतदान का अधिकार नहीं छीना जा सकता.
ममता ने कहा, "महिलाएं सामने के मोर्चे पर लड़ेंगी और पुरुष उनके पीछे रहेंगे. लेकिन मनमानी तरीके से सूची से नाम काटना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."
भारत के सामने दक्षिण अफ़्रीका ने रखा 214 रनों का टारगेट
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, दक्षिण अफ़्रीका के बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक ने टीम के लिए सबसे ज़्यादा 90 रन बनाए
न्यू चंडीगढ़ में भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच खेली जा रही टी20 क्रिकेट सिरीज़ के दूसरे मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को 214 रन का लक्ष्य दिया है.
टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था.
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दक्षिण अफ़्रीका ने 4 विकेट के नुक़सान पर 213 रन बनाए.
दक्षिण अफ़्रीका टीम की पारी की शुरुआत अच्छी रही और सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक ने अच्छा प्रदर्शन किया.
क्विंटन डी कॉक ने 46 गेंदों पर 7 छक्के और 5 चौकों की मदद से टीम के लिए सबसे ज़्यादा 90 रन बनाए.
भारत की गेंदबाज़ी की बात करें तो वरुण चक्रवर्ती को छोड़कर सभी महंगे साबित हुए. अर्शदीप सिंह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 54 रन दिए और एक ओवर में ही 7 वाइड गेंदें फेंकी.
दक्षिण अफ़्रीका और भारत पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सिरीज़ खेल रहे हैं. सिरीज़ के पहले मैच में भारतीय टीम ने 101 रन से जीत दर्ज की थी.
बांग्लादेश में आम चुनाव की तारीख़ों का एलान
इमेज स्रोत, BTV
इमेज कैप्शन, बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नासिर उद्दीन
बांग्लादेश चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि देश में राष्ट्रीय चुनाव 12 फ़रवरी को होंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नासिर उद्दीन ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की.
इस बार मतदान का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया है क्योंकि जनमत संग्रह उसी दिन हो रहा है.
यह चुनाव उस छात्र-नेतृत्व वाले आंदोलन के बाद पहली बार हो रहा है, जिसने पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना को सत्ता से हटा दिया था.
मुख्य चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख़ 29 दिसंबर है और नामांकन पत्रों की जांच 30 दिसंबर से 4 जनवरी तक जारी रहेगी.
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से की बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फ़रवरी को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफ़िस में मुलाक़ात की थी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की है. उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर दी.
बातचीत की जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मेरी बातचीत गर्मजोशी भरी और अच्छी रही.
पीएम मोदी ने बताया, "हमारी द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की गई और क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई."
उन्होंने कहा, "भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करते रहेंगे."
राजस्थानः एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में हुए प्रदर्शन में 107 के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज, इंटरनेट बंद, मोहर सिंह मीणा, बीबीसी हिन्दी के लिए
इमेज स्रोत, Purushottam Sharma
पंजाब की सीमा से सटे राजस्थान में हनुमानगढ़ ज़िले में प्रस्तावित एक एथेनॉल फैक्ट्री का किसान लगातार विरोध कर रहे हैं. बीते दिन बुधवार को हुई एक महापंचायत के बाद किसानों ने निर्माणाधीन फैक्ट्री पर कूच किया.
इस दौरान पुलिस की लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे जाने से नाराज़ किसान उग्र हो गए. कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आगजनी कर दी गई. घटना के दौरान कई किसान और पुलिस जवान भी घायल हुए हैं.
घटना के बाद से इलाक़े में इंटरनेट बंद है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. ज़िला प्रशासन के आदेश पर इलाक़े में निषेधाज्ञा लागू है.
श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ के टिब्बी के लिए कार्यकर्ताओं के साथ जा रहे कांग्रेस विधायक रुपिंदर सिंह कुन्नर को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
टिब्बी के एक गुरुद्वारे में किसानों की आगामी रणनीति के लिए सभा भी आयोजित हुई है.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) हरि शंकर ने बीबीसी से कहा, "फैक्ट्री के विरोध में एक संघर्ष समिति की महापंचायत हुई थी. ज़िला प्रशासन की मनाही के बावजूद महापंचायत में शामिल कुछ लोगों ने फैक्ट्री की तरफ कूच किया."
एसपी ने बताया, "हमने 107 नामजद लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है. कुछ हिरासत में लिए जा चुके हैं और कुछ घायलों का इलाज जारी है, जिन्हें भी हिरासत में लिया जाएगा."
उन्होंने कहा, "कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की है. हमारे पुलिस के 37 जवान घायल हुए हैं, जिनमें से पांच जवान हनुमानगढ़ में भर्ती हैं. क़ानून तोड़ने वालों के ख़िलाफ़ पुलिस सख़्त कार्रवाई करेगी."
ब्रेकिंग न्यूज़, भारत ने दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ जीता टॉस, पहले गेंदबाज़ी चुनी
इमेज स्रोत, Getty Images
भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सिरीज़ का आज दूसरा मुक़ाबला खेला जा रहा है.
न्यू चंडीगढ़ में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है.
सिरीज़ के पहले मैच में भारतीय टीम ने 101 रन से जीत दर्ज की थी.
पहले मैच में भारत के 176 रनों के टारगेट को चेज़ करने उतरी दक्षिण अफ़्रीका की टीम 74 रन पर ऑल आउट हो गई थी.
बहराइच हिंसा मामले में एक अभियुक्त को फांसी, 9 को उम्र कै़द, सैय्यद मोज़िज़ इमाम, बीबीसी संवाददाता
इमेज स्रोत, Azeem Mirza
उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले के महसी विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज में 13 अक्तूबर 2024 को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
इस हिंसा के बीच राम गोपाल मिश्रा नाम के युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में पथराव, तोड़फोड़ और कई घरों, दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया था.
इस मामले में पुलिस ने 13 लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया था. मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ़्तार किया था, जबकि अन्य को बाद में गिरफ़्तार किया गया.
अब इस मामले में बहराइच के एडीजे प्रथम पवन कुमार शर्मा की अदालत ने 13 महीने और 26 दिन चले ट्रायल के बाद मुख्य अभियुक्त अब्दुल हमीद, सरफ़राज़, मोहम्मद तालिब, फ़हीम, ज़ीशान, मोहम्मद सैफ़, जावेद, शोएब, ननकू और मारूफ़ को दोषी क़रार दिया है.
सरकारी वकील प्रमोद सिंह ने बताया कि अभियुक्त सरफराज़ को फांसी की सज़ा सुनाई गई है. बाक़ी 9 अभियुक्तों को उम्र कै़द की सज़ा सुनाई गई.
वहीं तीन आरोपी खुर्शीद, शकील और अफज़ल को सबूतों के अभाव में दोषमुक्त कर दिया गया है.
इस हत्या के बाद इलाके़ में हिंसा फैल गई थी.वहां हालात इतने तनावपूर्ण हो गए थे कि एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश को मौके़ पर भेजा गया था.
संसद में चुनाव सुधार को लेकर चर्चा पर आज का कार्टून
अरुणाचल प्रदेश: पहाड़ी से गहरी खाई में गिरा ट्रक, 21 मज़दूरों की मौत, दिलीप कुमार शर्मा, गुवाहाटी से बीबीसी हिन्दी के लिए
इमेज स्रोत, Indian Army
इमेज कैप्शन, भारत और चीन की सीमा से सटे छागलागाम की वो पहाड़ियां, जहां यह हादसा हुआ था, वो 10 हज़ार फीट से ज़्यादा ऊंचाई पर स्थित है
अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ ज़िले में छागलागाम के पास मज़दूरों से भरा एक ट्रक पहाड़ी से नीचे गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में 21 लोगों की मौत हुई है.
अंजॉ पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार रात 9 बजे के आसपास की है. लेकिन इसका पता तब चला जब इस हादसे में बचा एक घायल मज़दूर किसी तरह हेडक्वार्टर शहर पहुंचकर प्रशासन को इसकी जानकारी दी.
इस हादसे की पुष्टि करते हुए अंजॉ ज़िले के पुलिस अधीक्षक अनुराग द्विवेदी ने बीबीसी से कहा, "22 मज़दूरों को लेकर असम से अरुणाचल प्रदेश आ रहा एक ट्रक छागलागाम से महज 10 किलोमीटर पहले पहाड़ी से एक गहरी खाई में गिर गया."
उन्होंने कहा, "इस हादसे में 21 लोगों की मौत हुई है. यह घटना सोमवार रात की है. दरअसल इस हादसे में जिंदा बचे एकमात्र मजदूर ने जैसे ही प्रशासन को जानकारी दी तो राहत टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई."
पुलिस के अनुसार अब तक 13 मज़दूरों के शव बरामद किए जा चुके है जबकि बाक़ी लापता लोगों की तलाश जारी है.
इस हादसे में बचे बुद्धेश्वर नामक घायल मजदूर ने स्थानीय मीडिया के समक्ष कहा कि रात के समय गाड़ी फिसलकर सीधे गहरी खाई में जा गिरी थी. अंधेरा होने के कारण पता नहीं चला कौन कहां गिरा.
इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी मज़दूर असम के तिनसुकिया जिले के रहने वाले थे.
इस हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जताया है. पीएमओ इंडिया की ओर से जारी बयान के मुताबिक़, प्रत्येक मृतक के परिजन को दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. वहीं घायलों को पचास हज़ार रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़, उमर ख़ालिद को बहन की शादी लिए मिली अंतरिम ज़मानत, कोर्ट ने रखी ये शर्तें
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, दिल्ली दंगों की साज़िश के मामले में अभियुक्त हैं उमर ख़ालिद (फ़ाइल फ़ोटो)
दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार (11 दिसंबर) को पूर्व जेएनयू छात्र उमर ख़ालिद को अंतरिम ज़मानत दे दी है. हालांकि कोर्ट ने अंतरिम ज़मानत के दौरान कई शर्तें भी लगाई हैं.
यह ज़मानत उनके ख़िलाफ़ दर्ज यूएपीए मामले से जुड़ी है, जिसमें दिल्ली दंगों की साज़िश का आरोप लगाया गया है.
ख़ालिद ने अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए अंतरिम ज़मानत की मांग की थी.
कड़कड़डूमा कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश समीर बाजपेई ने उमर ख़ालिद को 16 दिसंबर से 29 दिसंबर तक अंतरिम ज़मानत दी है.
अंतरिम ज़मानत की शर्तें:
रिहाई के बाद उमर ख़ालिद किसी भी गवाह या मामले से जुड़े किसी भी व्यक्ति से संपर्क नहीं करेंगे. उन्हें अपना मोबाइल नंबर जांच अधिकारी को देना होगा और ज़मानत अवधि तक फोन चालू रखना होगा.
अंतरिम ज़मानत अवधि में उन्हें सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी.
अंतरिम ज़मानत के दौरान वे केवल अपने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों से मिल सकेंगे. उन्हें अपने घर या फिर शादी से संबंधित समारोहों वाली जगहों पर ही रहना होगा.
अंतरिम ज़मानत की अवधि समाप्त होने पर, 29 दिसंबर की शाम को उन्हें संबंधित जेल के अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण करना होगा, जिसके बाद अधीक्षक कोर्ट को रिपोर्ट भेजेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़, भारत के छह राज्यों में एसआईआर की तारीखें बदलीं, जानिए नई तारीख
इमेज स्रोत, Getty Images
भारत के चुनाव आयोग ने गुरुवार को बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर की तारीखों में बदलाव किया गया है. यह संशोधन उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु सहित छह राज्यों में लागू होगा.
चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक़, तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अंडमान-निकोबार में एसआईआर का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है.
नया कार्यक्रम इस प्रकार है.
तमिलनाडु: फॉर्म भरने की तारीख 14 दिसंबर 2025 तक और प्रकाशन 19 दिसंबर 2025 को होगा.
गुजरात: फॉर्म भरने की तारीख 14 दिसंबर 2025 तक और प्रकाशन 19 दिसंबर 2025 को होगा.
मध्य प्रदेश: फॉर्म भरने की तारीख 18 दिसंबर 2025 तक और प्रकाशन 23 दिसंबर 2025 को होगा.
छत्तीसगढ़: फॉर्म भरने की तारीख 18 दिसंबर 2025 तक और प्रकाशन 23 दिसंबर 2025 को होगा.
अंडमान और निकोबार: फॉर्म भरने की तारीख 18 दिसंबर 2025 तक और प्रकाशन 23 दिसंबर 2025 को होगा.
उत्तर प्रदेश: फॉर्म भरने की तारीख 26 दिसंबर 2025 तक और प्रकाशन 31 दिसंबर 2025 को होगा.
चुनाव आयोग ने कहा कि गोवा, गुजरात, लक्षद्वीप, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में गणना अवधि 11 दिसंबर यानी आज को समाप्त होगी और इन राज्यों/केंद्र शासित क्षेत्रों की मतदाता सूची का मसौदा 16 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा.
आयोग के अनुसार केरल के लिए कार्यक्रम पहले ही संशोधित किया जा चुका है. राज्य में गणना अवधि 18 दिसंबर 2025 को समाप्त होगी और मसौदा मतदाता सूची 23 दिसंबर 2025 को जारी की जाएगी.
इंडिगो ने 'गंभीर रूप से प्रभावित' यात्रियों को लेकर की ये घोषणा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, इंडिगो संकट बुधवार (3 दिसंबर) को तब शुरू हुआ जब एयरलाइंस की 150 उड़ानें रद्द हो गईं और दर्जनों उड़ानों को देरी का सामना करना पड़ा
भारत में सबसे ज़्यादा घरेलू उड़ानों वाली एयरलाइन इंडिगो ने संचालन सामान्य होने की घोषणा की और साथ ही कुछ एलान किए हैं.
इंडिगो ने गुरुवार को कहा कि हाल के दिनों में उड़ानों में आई गड़बड़ी के बाद वह उन ग्राहकों को 10 हज़ार रुपये के ट्रैवल वाउचर देगी, जो इस संकट से 'गंभीर रूप से प्रभावित' हुए थे.
इसके अलावा, जिन यात्रियों की उड़ानें रवाना होने से 24 घंटे के भीतर रद्द हुई थीं, उन्हें 5 हज़ार से 10 हज़ार रुपये तक का मुआवज़ा दिया जाएगा.
यात्री इन ट्रैवल वाउचरों का इस्तेमाल अगले 12 महीनों में इंडिगो की किसी भी भविष्य की उड़ान के लिए कर सकेंगे.
बयान के मुताबिक़, सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार मिलने वाला यह अनिवार्य मुआवज़ा उड़ान की ब्लॉक टाइम पर निर्भर करेगा.
गुरुवार को जारी एक बयान में एयरलाइन ने आश्वासन दिया कि रद्द उड़ानों के सभी ज़रूरी रिफंड की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इनमें से ज़्यादातर रक़म ग्राहकों के खातों में पहुंच चुकी है और शेष जल्द ही भेज दी जाएगी.
इंडिगो ने बयान में कहा, "हमें खेद है कि 3, 4 और 5 दिसंबर को यात्रा कर रहे हमारे कुछ यात्री कई घंटों तक चुनिंदा एयरपोर्ट पर फंसे रहे और उनमें से कई इस भीड़भाड़ के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए."
पाकिस्तान: इमरान ख़ान के क़रीबी माने जाने वाले पूर्व आईएसआई प्रमुख फै़ज़ हमीद को 14 साल की जेल की सज़ा
इमेज स्रोत, ISPR
इमेज कैप्शन, आईएसआई के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) फै़ज़ हमीद
पाकिस्तान की खुफ़िया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) फै़ज़ हमीद को गुरुवार को एक सैन्य अदालत ने 14 साल जेल की सज़ा सुनाई है.
फै़ज़ हमीद को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान और उनकी पार्टी का क़रीबी माना जाता है.
पाकिस्तान सेना के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक़, पाकिस्तान सेना अधिनियम के तहत शुरू की गई 15 महीने लंबी फ़ील्ड जनरल कोर्ट मार्शल कार्यवाही के बाद, पूर्व आईएसआई प्रमुख को 12 अगस्त, 2024 को सज़ा सुनाई गई थी.
आईएसपीआर ने कहा, "अभियुक्त पर चार आरोप लगाए गए थे, जिनमें राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्तता, आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम का उल्लंघन जिससे राज्य के हितों को नुक़सान पहुंचा और अपनी शक्तियों और सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग और नागरिकों को नुक़सान पहुंचाना शामिल है."
आईएसपीआर के अनुसार, "एक लंबी क़ानूनी प्रक्रिया के बाद, अभियुक्त को सभी आरोपों में दोषी पाया गया और गुरुवार 11 दिसंबर को अदालत ने उन्हें 14 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई."
बयान के अनुसार, "न्यायिक कार्यवाही के दौरान फ़ील्ड जनरल कोर्ट मार्शल ने सभी क़ानूनी आवश्यकताओं को पूरा किया और अभियुक्त को अपने सभी अधिकार प्रदान किए, जिसमें अपनी पसंद की बचाव टीम रखने का अधिकार भी शामिल है, और इस फै़सले के ख़िलाफ़ उचित मंच पर अपील करने का अधिकार है."
रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार छोड़ने के बाद अब क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, राजनीति और परिवार छोड़ने के बाद रोहिणी आचार्य ने अपने साथ ग़लत व्यवहार का आरोप लगाया था (फ़ाइल फ़ोटो)
राष्ट्रीय जनता दल की पूर्व नेता और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा है कि 'हर बेटी को इस भरोसे के साथ बड़ा होने का अधिकार है कि उसका मायका उसके लिए एक सुरक्षित स्थान है'.
यह बयान उन्होंने ऐसे समय दिया है जब कुछ दिन पहले ही उन्होंने राजनीति और परिवार छोड़ने की घोषणा की थी. उस दौरान उन्होंने परिवार में अपने साथ ख़राब व्यवहार का आरोप लगाया था.
हालांकि गुरुवार को जारी बयान में उन्होंने राजनीति या परिवार छोड़ने का कोई ज़िक्र नहीं किया.
रोहिणी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "लड़कियों को 10,000 रुपये देना या साइकिलें बांटना भले ही नेक इरादे से किया गया हो, लेकिन ये भारत में महिलाओं के सशक्तिकरण में बाधा डालने वाले व्यवस्थागत मुद्दों को हल करने के मद्देनजर अपर्याप्त है."
उन्होंने कहा कि सरकार और समाज का यह पहला दायित्व होना चाहिए कि वह बेटियों के समान अधिकारों की रक्षा के लिए ठोस क़दम उठाए.
रोहिणी ने लिखा कि बिहार में 'पितृसत्तात्मक सोच' गहरी है और इसमें व्यापक सामाजिक और राजनीतिक बदलाव की ज़रूरत है.
उन्होंने कहा, "प्रत्येक बेटी को इस आश्वासन के साथ बड़े होने का अधिकार है कि उसका मायका एक ऐसा सुरक्षित स्थान है, जहाँ वह बिना किसी डर, अपराधबोध या शर्म के लौट सकती है."
उनका कहना है कि महिलाओं को भविष्य में होने वाले शोषण और उत्पीड़न से बचाने के लिए ऐसी व्यवस्थाओं को लागू करना केवल प्रशासनिक दायित्व नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण क़दम है.
तमिलनाडु में हिंदुओं की जागृति से हल होगा विवादित मुद्दाः मोहन भागवत
इमेज स्रोत, ANI
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख
मोहन भागवत ने तमिलनाडु में तिरुपरनकुंद्रम मुद्दे को लेकर एक बयान दिया है जिस पर
विवाद हो रहा है.
मोहन भागवत इस समय तमिलनाडु में चार
दिन की यात्रा पर हैं जहां वो आरएसएस के 100 साल पूरे होने पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
बुधवार को उन्होंने तिरुचिरापल्ली
में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "तमिलनाडु में हिंदुओं की जागृति मनचाहा नतीजा लाने
के लिए काफ़ी है. लेकिन अगर मामले को आगे बढ़ाने की जरूरत पड़ी, तो हिंदू संगठन तमिलनाडु में भी काम कर रहे हैं
और वे हमें बताएंगे. फिर हम इस बारे में सोचेंगे.”
उन्होंने कहा, “हमें इसे आगे बढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन, एक बात
पक्की है कि यह मुद्दा हिंदुओं के पक्ष में ही सुलझेगा.'
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने इस पर
तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “मोहन भागवत तमिलनाडु में आग भड़काने
के पहुंचे हैं. तमिलनाडु में ये काम नहीं करेगा, तमिलनाडु के लोग इसे ख़ारिज कर
देंगे.”
पिछले हफ़्ते तिरुपरनकुंद्रम में हिंदू पर्व कार्थिगई दीपम को लेकर तब विवाद खड़ा हो
गया, जब पुलिस के साथ दक्षिणपंथी ग्रुप के सदस्यों की झड़प हो गई.
एक दक्षिणपंथी कार्यकर्ता ने इस
मामले में अपील दायर की थी जिसपर जस्टिस जीआर स्वामीनाथन ने पहाड़ी के टॉप पर दीप
जलाने की अनुमति दी थी.
लेकिन तमिलनाडु के सांसदों ने जस्टिस
स्वामीनाथन पर महाभियोग चलाने की अर्जी दी है.
नमस्कार!
अब तक बीबीसी संवाददाता संदीप राय आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.
अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
पेट्रोल में एथेनॉल मिलाए जाने पर नितिन गडकरी ने संसद को क्या बताया
इमेज स्रोत, ANI
पेट्रोल में एथेनॉल मिलाए जाने को
लेकर जताई जा रही चिंताओं पर केंद्रीय गृह मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में बयान
दिया है.
उन्होंने गुरुवार को लोकसभा में कहा,
“पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथेनॉल मिलाया जाता है. टेस्टिंग की गई
और पाया गया कि किसी भी वाहन के इंजन में खराबी नहीं देखी गई, वाहनों के प्रदर्शन पर भी कोई प्रभाव दर्ज नहीं
किया गया.”
लेकिन तभी से कुछ पेट्रोल वाहन मालिकों
ने इसे लेकर चिंता भी जताई थी.
सोशल मीडिया में कई दावे किए गए कि
इससे इंजन पर ख़राब असर पड़ सकता है और गाड़ियों में गड़बड़ियां आ सकती हैं.
माइलेज भी कम हो सकता है.
लेकिन सरकार ने इन दावों को ख़ारिज कर
दिया है.
राहुल गांधी 'हिंट एंड रन' फ़ॉर्मूला अपनाते हैं: गिरिराज सिंह
इमेज स्रोत, ANI
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल
गांधी के संसद में पूछे गए सवालों पर बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज
सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.
गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर 'हिट
एंड रन फ़ॉर्मूला' अपनाने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, “जब प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बोलते हैं तो वे वॉक आउट कर देते हैं,
यही उनका लोकतंत्र है. उनमें सच सुनने की ताकत
नहीं है. कल केंद्रीय गृह मंत्री ने जो कहा,
उसे सुनकर उन्हें बुरा लगा. मेरा मानना है कि राहुल गांधी को यह आदत छोड़नी होगी... गृह मंत्री
के भाषण से पूरे नेहरू खानदान में खलबली मच गई."
मंगलवार को राहुल गांधी ने सरकार से
तीन सवाल पूछे थे. इसके बाद बुधवार को अमित शाह ने भाषण दिया लेकिन उस दौरान
विपक्ष वॉक आउट कर गया.