ग़ज़ा में संघर्ष विराम को लेकर इसराइल की सरकार में मतभेद, अमेरिका ने कहा...

ग़ज़ा में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के लिए समझौते को लेकर इसराइली सरकार के मंत्रियों के बीच मतभेद सामने आ रहे हैं.

सारांश

  • अमेरिकी विश्वविद्यालयों में फ़लस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शन, सैकड़ों और गिरफ़्तार
  • कर्नाटक में जेडीएस सांसद के कथित अश्लील वीडियो मामले में जांच के लिए एसआईटी गठित
  • महादेव सट्टा ऐप मामले में मुंबई पुलिस ने फ़िल्म अभिनेता साहिल खान को गिरफ़्तार किया
  • अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.
  • हमास ने नया वीडियो जारी करते हुए अगवा किए गए दो और इसराइली नागरिकों के जिंदा होने का सबूत दिया है.
  • आईपीएल 17 के 44वें मुकाबले में 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ को सात विकेट से मात दी.
  • इराक़ की संसद में समलैंगिक संबंधों को अपराध घोषित करने वाला बिल पास हो गया है.

लाइव कवरेज

प्रवीण

  1. ग़ज़ा में संघर्ष विराम को लेकर इसराइल की सरकार में मतभेद, अमेरिका ने कहा...

    ग़ज़ा में जारी संघर्ष

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ग़ज़ा में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के लिए समझौते को लेकर इसराइली सरकार के मंत्रियों के बीच मतभेद सामने आ रहे हैं.

    हाल के दिनों में ग़ज़ा में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास तेज़ हुए हैं.

    इसी बीच इसराइल की वॉर कैबिनेट में शामिल बेनी गैंट्ज ने कहा है कि अगर इसराइल की सरकार बंधकों की रिहाई के समझौते को रोकती है तो उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं रह जाएगा.

    वहीं दूसरी तरफ़, सरकार में वित्त मंत्री और दक्षिणपंथी नेता बेज़ालेल स्मोटरिच ने कहा है कि अगर सरकार ऐसे किसी समझौते के लिए तैयार होती है तो ये एक शर्मनाक आत्मसमर्पण होगा.

    उन्होंने कहा कि अगर रफ़ाह पर इसराइल का नियोजित हमला टाल दिया जाता है तो मौजूदा सरकार को जारी नहीं रहना चाहिए.

    इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन किर्बी ने कहा है कि इसराइल ने अमेरिका को भरोसा दिया है कि वह रफ़ाह पर हमले को लेकर उसकी चिंताओं पर चर्चा से पहले आक्रमण नहीं करेगा.

    ग़ज़ा में जारी संघर्ष को लेकर फ़लस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास ने कहा है कि सिर्फ़ अमेरिका ही इस समय रफ़ाह पर इसराइल के हमले को रोक सकता है.

    महमूद अब्बास इस समय रियाद में हैं जहां उनकी अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाक़ात होनी है.

    रियाद में वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम की बैठक में बोलते हुए अब्बास ने कहा कि रफ़ाह पर इसराइल का हमला ग़ज़ा के लोगों को ग़ज़ा छोड़कर भागने पर मजबूर कर देगा.

    अब्बास ने कहा, "अगर ऐसा हुआ तो फ़लस्तीनी लोगों के इतिहास की यह सबसे बड़ी त्रासदी साबित होगी."

    ग़ज़ा के दक्षिण में स्थित रफ़ाह शहर पर इसराइली हमले को रोकने के लिए इसराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास हो रहे हैं.

    रफ़ाह शहर में इस समय करीब दस लाख से अधिक लोग रह रहे हैं, इनमें से अधिकतर ग़ज़ा के बाक़ी हिस्सों से भागकर यहां पहुंचे हैं.

    इसी बीच, हमास ने बताया है कि सोमवार को उसका एक प्रतिनिधिमंडल मिस्र की राजधानी क़ाहिरा पहुंचेगा, जहां वह इसराइल के नए संघर्ष विराम प्रस्ताव पर हमास का जवाब पेश करेगा.

    हमास चाहता है कि ग़ज़ा में युद्ध पूर्ण रूप से समाप्त हो और ग़ज़ा से सभी इसराइली सैनिक वापस जाएं. वहीं इसराइल, ग़ज़ा में हमास के ख़ात्मे और सभी बंधकों की रिहाई पर ज़ोर देता है.

  2. यूक्रेन के सेना प्रमुख ने माना- कई मोर्चों से पीछे हटे यूक्रेन के सैन्य बल

    यूक्रेन के सैन्य बल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    यूक्रेन के सेना प्रमुख का कहना है कि पूर्वी मोर्चे पर उनके बल पीछे हटे हैं.

    सेना प्रमुख के मुताबिक़ पूर्वी मोर्चे पर यूक्रेन के लिए हालात बद से बदतर हुए हैं और यहां यूक्रेन के सैनिकों को पीछे हटना पड़ा है.

    रूस ने यहां भारी संख्या में सैन्य बल तैनात किए हैं जिसकी वजह से यूक्रेन के सैन्य बलों को नए मोर्चे पर जाना पड़ा है.

    जनरल ओलेक्सेंडर सीरीस्की के मुताबिक़ यूक्रेनी सैन्य बलों के लिए सबसे मुश्किल स्थिति मैरीन्का के पश्चिम और अवदीव्का के उत्तर-पश्चिम में है.

    अवदीव्का पर रूस के सैन्य बलों ने फ़रवरी में क़ब्ज़ा कर लिया था.

    यूक्रेन के सेना प्रमुख ने स्वीकार किया है कि रूस के कुछ जगहों पर रणनीतिक बढ़त हासिल की है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि रूस इसे अभियान की कामयाबी में नहीं बदल पाएगा.

    यूक्रेन की आराम कर रही बिग्रेडों को अब उन इलाक़ों में भेजा जाएगा और यहां नुक़सान उठाने वाली यूनिटों को हटाया जाएगा.

    यूक्रेन युद्ध में रूस अपनी मौजूदा बढ़त का फ़ायदा उठाने की कोशिश कर रहा है.

    सैन्य बलों और आर्टिलरी (तोपखानों) के मामले में अभी रूस को बढ़त हासिल है.

    रूस चाहता है कि अमेरिका से नए हथियार यूक्रेन पहुंचने से पहले वो अधिक से अधिक बढ़त हासिल कर ले.

    अमेरिकी हथियार जल्द ही यूक्रेन पहुंचने वाले हैं. अमेरिका ने हाल ही में यूक्रेन को 61 अरब डॉलर की सैन्य मदद भेजने की घोषणा की है.

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की बार-बार कह चुके हैं कि पश्चिमी हथियारों के बिना वो रूस से मोर्चा नहीं ले पाएंगे.

  3. उत्तराखंडः जंगलों में आग लगाने के आरोप में पांच लोग गिरफ़्तार, राजेश डोबरियाल, देहरादून से

    जंगल की आग बुझाने में लगी टीमें

    इमेज स्रोत, Rajesh Dobriyal

    उत्तराखंड में जंगलों में आग लगाने के मामले में गढ़वाल वन प्रभाग में पांच लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

    उत्तराखंड के जंगलों में अप्रैल की शुरुआत से ही लगातार आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं. जंगलों की आग बुझाने के लिए एयर फ़ोर्स और एनडीआरएफ़ की भी मदद ली जा रही है.

    उत्तराखंड वन विभाग के अनुसार एक नवंबर 2023 से 28 अप्रैल, 2024 तक जंगलों में आग लगने के कुल 606 मामले सामने आए हैं जिनसे 735.81 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है.

    ख़ास बात यह है कि 31 मार्च तक जंगलों में आग लगने की सिर्फ़ 34 घटनाएं सामने आई थीं और इनसे 35.25 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ था. इस बार सर्दियों में बारिश न होने की वजह से जंगल शुष्क हैं और इन्हें आग भड़कने की बड़ी वजह माना जा रहा है.

    उत्तराखंड के वन विभाग के अनुसार वनाग्नि के 95 फ़ीसदी मामलों के लिए मानवीय हस्तक्षेप ज़िम्मेदार होता है. इसलिए इस बार बड़े पैमाने पर वनाग्नि के लिए ज़िम्मेदार लोगों पर केस भी दर्ज किए जा रहे हैं.

    जंगल में लगी आग

    इमेज स्रोत, Rajesh Dobriyal

    उत्तराखंड वन विभाग में वनाग्नि और आपदा प्रबंधन के प्रमुख मुख्य वन संरक्षक निशांत वर्मा ने बीबीसी हिंदी को बताया कि अब तक कुल 197 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें से 24 लोगों के ख़िलाफ़ नामजद शिकायत दर्ज की गई है. इनके ख़िलाफ़ संबंधित धाराओं में मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

    हालांकि इनमें से गिरफ़्तारियां कितनी हुई हैं इसके बारे में ख़बर लिखने तक उन्हें सटीक जानकारी नहीं थी. वर्मा ने यह भी बताया कि वनाग्नि के लिए दोषी पाए जाने पर एक साल तक की सज़ा का प्रावधान है.

    निशांत वर्मा ने यह भी बताया कि इस बार आग बुझाने के लिए एयरफ़ोर्स और एनडीआरएफ़़ की भी मदद ली जा रही है. हालांकि वनाग्नि के बहुत ज़्यादा भड़क जाने पर ऐसा पहले भी किया गया है.

    उन्होंने दावा किया कि जैसे ही वनाग्नि की सूचना मिल रही है वन विभाग तत्परता से कार्रवाई कर रहा है और संसाधनों की भी कोई कमी नहीं है.

  4. आकाश आनंद पर एफ़आईआर दर्ज, तालिबान से की थी बीजेपी की तुलना

    आकाश आनंद

    इमेज स्रोत, @AnandAkash_BSP

    बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद पर उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एफ़आईआर दर्ज की गई है.

    सीतापुर पुलिस ने बीबीसी से आकाश आनंद पर एफ़आईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि की है.

    सीतापुर के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के मुताबिक़, “रैली में वक्ता के द्वारा आम जनमानस में हिंसा भड़काने की कोशिश करते हुए असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करते हुए भाषण दिया गया है. आचार संहिता का मुक़दमा दर्ज हुआ है.

    पुलिस के मुताबिक़ आकाश आनंद और अन्य लोगों पर आईपीसी की धारा 171सी, 153बी, 505 (2), 188, और जनप्रतिनिधि क़ानून की धारा 125 के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है.

    आकाश आनंद ने सीतापुर में एक राजनीतिक भाषण में मौजूदा बीजेपी सरकार की तुलना अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के शासन से की थी और बीजेपी की सरकार को ‘आतंकवादियों की सरकार’ कहा था.

    रविवार, 28 अप्रैल को सीतापुर में अपने भाषण के दौरान आक्रोशित हुए आकाश आनंद ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला.

    आकाश आनंद ने बीजेपी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा, “यूपी पूरे देश में अपनी बहन बेटियों पर अत्याचार के मामले में नंबर वन बन चुका है. लानत है ऐसी सरकार पर जो अपनी बहन-बेटियों को सुरक्षा नहीं दे पाती. यूपी में 40 प्रतिशत बच्चे कुपोषण के शिकार हैं. देश में बच्चों में सर्वाधिक कुपोषण यूपी में है. ऐसी सरकार को जो अपने बच्चों को भूखा बर्दाश्त कर ले क्या ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का हक़ है.”

    अपने भाषण में आकाश आनंद ने कहा, “...आंखें खोलो और देखो यूपी में क्या प्रगति हो रही है. हमने फिर से देखा तो पता चला कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो का डेटा कहता है कि यूपी में 16500 से ज़्यादा अपहरण के केस यूपी में दर्ज हुए. जो सरकार बहन बेटियों पर अत्याचार होने दे, जो बच्चों को भूखा रखे, जो बड़े-बुजुर्गों को फ्री राशन के नाम पर ग़ुलाम बनाकर रखे, जो युवाओं को बेरोज़गार रखे, ऐसी सरकार को क्या कहना चाहिए?”

    यूपी सरकार की तुलना अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार से करते हुए आकाश आनंद ने कहा, “ऐसा शासन पता है कहां होता है, ऐसी सरकार आतंकवादियों की सरकार होती है, ऐसी सरकार तालिबान, अफ़ग़ानिस्तान में चलती है. भाजपा की सरकार बुलडोजर की सरकार नहीं, आतंकवादियों की सरकार है, ऐसी सरकार के ख़त्म होने का अब समय आ गया है.”

    यहीं आकाश आनंद ने अपने समर्थकों से यह तक कह दिया कि अगली बार जब बीजेपी के लोग उनके बीच वोट मांगने आएं तो उन्हें वोट देने के बजाये ‘जूते से मारो.’

    आनंद ने कहा, “ऐसी सरकार जो रोजगार नहीं देती, जो पढ़ने नहीं देती, ऐसी सरकार को कोई हक़ नहीं सत्ता में आने का, ऐसे लोग अगर आपके बीच में आएं तो जूता तैयार कर लीजिएगा, ऐसे लोगों को वोट की जगह जूता मारने का समय आ गया है.”

  5. चीन पर बोले राजनाथ सिंह, ‘भारत ना झुका है ना झुकेगा’

    राजनाथ सिंह

    इमेज स्रोत, @rajnathsingh

    भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि चीन के साथ वार्ता अच्छे माहौल में चल रही है और भारत कभी भी झुकेगा नहीं.

    अहमदाबाद में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत सैन्य रूप से शक्तिशाली देश बन चुका है और सभी पड़ोसी देशों के साथ बेहतर रिश्ते चाहता है.

    राजनाथ सिंह ने कहा, “भारत अब कमज़ोर भारत नहीं है. सैन्य नज़रिये से भी भारत अब एक ताक़तवर देश है. हम अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे रिश्ते रखना चाहते हैं.”

    चीन की आक्रामकता को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा, “मुझे लगता है कि हमें वार्ता का नतीजा निकलने का इंतज़ार करना चाहिए, लेकिन मैं देश के लोगों को ये भरोसा देना चाहता हूं कि भारत कहीं भी झुका नहीं है और आगे भी नहीं झुकेगा.”

    राजनाथ सिंह ने ये भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत का रक्षा निर्यात आगे और बढ़ेगा.

    साल 2023-24 में भारत का रक्षा निर्यात 21 हज़ार करोड़ के आंकड़े को पार कर चुका है.

    सिंह ने कहा, “साल 2014 में हम 600 करोड़ रुपये का रक्षा निर्यात करते थे लेकिन अब ये 21000 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुका है और मैं ये कहूंगा कि ये आगे भी बढ़ेगा.”

    उन्होंने कहा, “आज भारत सालाना एक लाख करोड़ से अधिक के रक्षा सामानों का उत्पादन घरेलू स्तर पर कर रहा है.”

  6. गुजरात के पास पकड़ी गई नाव से 600 करोड़ की ड्रग्स बरामद, 14 पाकिस्तानी हिरासत में

    भारतीय कोस्टगार्ड

    इमेज स्रोत, @IndiaCoastGuard

    भारतीय कोस्ट गार्ड ने गुजरात के पोरबंदर के पश्चिम में एक ड्रग विरोधी अभियान में 14 पाकिस्तानी नाविकों के साथ एक नाव को पकड़ा है.

    कोस्ट गार्ड के बयान के मुताबिक़ इस नाव से 86 किलो ड्रग्स बरामद की गई हैं जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में क़ीमत क़रीब 600 करोड़ रुपये है.

    कोस्ट गार्ड के मुताबिक़ इस नाव को पकड़ने के अभियान में गुजरात पुलिस की एटीएस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीमें भी शामिल थीं.

    पिछले महीने भी कोस्ट गार्ड ने 80 किलो ड्रग्स पकड़ी थी.

    गुजरात के डीजीपी विकास कुमार ने एक बयान में कहा है कि ये ड्रग्स भारत के बाज़ार के लिए नहीं थीं बल्कि श्रीलंका ले जाई जा रहीं थीं.

    विकास कुमार ने कहा, “मुझे इस बात पर गर्व है कि एटीएस का नेटवर्क ऐसा है कि अगर हमारे जल क्षेत्र का भी इस्तेमाल किया जा रहा तब भी हमें सटीक जानकारी मिलती है, भले ही ख़रीददार भारतीय ना हो.”

    डीजीपी के मुताबिक़ अल रज़ा नाम की इस पाकिस्तानी नाव पर चौदह पाकिस्तानी सवार थे जो सभी बलूचिस्तान के नागरिक हैं.

    उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी नागरिकों को हिरासत में लेने के बाद नाव की तलाशी ली गई, जिसमें ड्रग्स के 78 पैकेट मिले जिनका कुल वज़न 86 किलो है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  7. अमेरिकी विश्वविद्यालयों में फ़लस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शन, सैकड़ों और गिरफ़्तार

    प्रदर्शनकारी छात्र

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, प्रदर्शनकारी छात्र

    अमेरिकी विश्वविद्यालयों में ग़ज़ा में जारी संघर्ष के ख़िलाफ़ प्रदर्शन जारी हैं.

    इसी बीच शनिवार को भी अमेरिका में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार किया गया है.

    ग्रीन पार्टी की तरफ़ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार जिल स्टाइन भी गिरफ़्तार किए गए लोगों में शामिल हैं.

    वहीं, कई यहूदी छात्रों ने प्रदर्शनकारियों पर यहूदी-विरोध का आरोप भी लगाया है.

    मिज़ूसी के सेंट लुई स्थित वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से 80 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

    जिल स्टाइन की प्रवक्ता के मुताबिक़ उन्हें भी वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से हिरासत में लिया गया.

    प्रवक्ता के मुताबिक़ अभी जिल स्टाइन पर कोई आरोप नहीं लगाए हैं.

    अमेरिका की कई यूनिवर्सिटी में इन प्रदर्शनों की वजह से शिक्षण कार्य भी प्रभावित है.

    कैलिफ़ोर्निया स्टेट पॉलीटेक्निक ने बताया है कि अब यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन क्लास ली जाएंगी.

    इन प्रदर्शनों की वजह से दीक्षांत समारोह भी रद्द हुए हैं.

    ग़ज़ा में जारी हिंसा के ख़िलाफ़ फ़लस्तीनियों के समर्थन में सबसे पहले कोलंबिया यूनिवर्सिटी में 17 अप्रैल को प्रदर्शन शुरू हुए थे.

    पुलिस के यहां प्रदर्शनकारी छात्रों के टेंट हटाने के लिए पहुंचने के बाद अब अमेरिका की कई यूनिवर्सिटी में ये प्रदर्शन फैल गए हैं.

  8. रूस का पूर्वी यूक्रेन में एक और इलाक़े पर क़ब्ज़े का दावा

    अमेरिका यूक्रेन के पैट्रियट मिसाइल सिस्टम भी देने जा रहा है

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिका यूक्रेन के पैट्रियट मिसाइल सिस्टम भी देने जा रहा है

    रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रूसी सेना ने पूर्वी दोनेत्स्क इलाक़े में ओचेरेताइने के क़रीब एक बस्ती पर क़ब्ज़ा कर लिया है.

    इस क्षेत्र में हाल के दिनों में यूक्रेन और रूस की सेना के बीच भीषण संघर्ष चल रहा था.

    हालांकि, नोवोबाख़मूतीव्का पर रूस के क़ब्ज़े की पुष्टि स्वतंत्र रूप से नहीं हो सकी है.

    वहीं रूस ने चासीव यार इलाक़े में यूक्रेन के जवाबी हमले को नाकाम करने का दावा भी नहीं किया है.

    जिस बस्ती पर क़ब्ज़े का दावा रूस ने किया है वह यूक्रेन की रक्षापंक्ति का हिस्सा है.

    रूस अवदीव्का पर क़ब्ज़े के बाद आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है.

    विश्लेषकों का कहना है कि अगले कुछ सप्ताह में रूस कई इलाक़ों में अहम बढ़त हासिल कर सकता है.

    दूसरी तरफ़, यूक्रेन अमेरिका से हथियारों की खेप मिलने का इंतज़ार कर रहा है.

    अमेरिका ने हाल ही में 61 अरब डॉलर की मदद यूक्रेन भेजने का एलान किया है.

    इस मदद के तहत अमेरिका यूक्रेन को कई उन्नत हथियार देने जा रहा है.

    यूक्रेन लंबे समय से हथियारों की कमी का हवाला दे रहा था.

    रूस ने फ़रवरी 2022 में यूक्रेन पर हमला किया था.

  9. भतीजे के कथित ‘अश्लील वीडियो’ पर बोले पूर्व सीएम- ‘जांच से सच सामने आने दीजिए’

    प्रजव्वल रेवन्ना

    इमेज स्रोत, @iPrajwalRevanna

    इमेज कैप्शन, पुलिस के मुताबिक़, जेडीएस के सांसद प्रजव्वल रेवन्ना जर्मनी में हैं

    कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी ने अपने भतीजे और सांसद प्रज्वल रेवन्ना के कई कथित ‘अश्लील वीडियो’ सामने आने पर कहा है कि जांच से सच सामने आने दीजिए.

    पूर्व मुख्यमंत्री कुमारास्वामी का कहना है कि प्रज्वल रेवन्ना के जर्मनी जाने से उनका कोई लेना देना नहीं है.

    कुमारास्वामी ने कहा है कि यदि जांच में रेवन्ना की ज़रूरत है तो उसे वापस लाना एसआईटी की ज़िम्मेदारी है.

    रविवार को टिप्पणी करते हुए कुमारास्वामी ने कहा है कि वो इस मामले पर टिप्पणी करने से पहले तथ्यों के सामने आने का इंतजार करेंगे.

    प्रज्वल रेवन्ना, हासन से जेडीएस के सांसद हैं और यहां से उम्मीदवार भी हैं. हासन सीट पर 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है.

    कर्नाटक सरकार ने रेवन्ना के कई महिलाओं के साथ कई कथित अश्लील वीडियो सामने आने के बाद इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया है.

    33 वर्षीय प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बड़े बेटे और विधायक रेवन्ना देवगौड़ा के बेटे हैं.

    हासन में मतदान से कुछ दिन पहले ऐसे कई वीडियो शेयर किए जाने लगे जिनमें कथित रूप से रेवन्ना दिखाई दे रहे थे.

    इस पूरे प्रकरण पर टिप्पणी करते हुए एचडी कुमारास्वामी ने पत्रकारों से कहा, “हासन से जुड़ा ये मामला चुनावों के समय में सामने आया है, पूरे तथ्य सामने आने दीजिए.”

    कर्नाटक महिला आयोग की मांग पर कर्नाटक सरकार ने सांसद के कथित वीडियो की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है.

    प्रज्वल ने अपने चुनावी एजेंट के ज़रिए पुलिस को अपने ‘फ़र्ज़ी वीडियो’ वायरल होने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.

  10. सांसद के कथित अश्लील वीडियो के मामले में कर्नाटक सरकार ने एसआईटी गठित की, इमरान क़ुरैशी, बैंगलुरू से

    प्रजव्वल रेवन्ना जेडीएस के सांसद है जो कर्नाटक में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है

    इमेज स्रोत, @iPrajwalRevanna

    इमेज कैप्शन, प्रजव्वल रेवन्ना जेडीएस के सांसद है जो कर्नाटक में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है

    कर्नाटक में जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के कथित रूप से कई महिलाओं के साथ ‘कई अश्लील वीडियो’ की जांच के लिए कर्नाटक सरकार ने अतिरिक्त डीजीपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया है.

    सांसद रेवन्ना पर महिलाओं के उत्पीड़न के आरोप भी लग रहे हैं.

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक बयान में कहा है, ‘हासन ज़िले में अश्लील वीडियो शेयर किए जा रहे हैं, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध हुए हैं.’

    कर्नाटक महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने राज्य के पुलिस प्रमुख आलोक मोहन को इस बारे में पत्र लिखकर एसआईटी गठित करने की मांग की थी. इसके बाद ही राज्य सरकार ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है.

    एक पीड़ित महिला की शिकायत के बाद महिला आयोग ने पुलिस को पत्र लिखकर शिकायत की थी.

    पीड़िता ने अपनी जान को ख़तरा भी बताया था. इस संबंध में हासन के एक पुलिस थाने में एफ़आईआर भी दर्ज हुई है.

    बीते रविवार को कथित रूप से पेनड्राइव में उपलब्ध ये वीडियो हासन लोकसभा क्षेत्र में वायरल होने शुरू हुए थे. इस सीट पर 26 अप्रैल को मतदान हुआ है.

    प्रज्वल रेवन्ना, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते हैं. रेवन्ना हासन सीट से फिर से मैदान में हैं. रेवन्ना एचडी रेवन्ना के बेटे हैं जो होलेनारसीपुर से विधायक हैं.

    कर्नाटक पुलिस ने सरकार को बताया है कि प्रज्वल रेवन्ना कल ही भारत से जर्मनी रवाना हुए हैं.

    प्रज्वल रेवन्ना के चुनाव एजेंट पूर्णचंद्रा तेजस्वी ने 21 अप्रैल को दी शिकायत में नवीन गौड़ा और अन्य लोगों के ख़िलाफ़ रेवन्ना का ‘फ़र्ज़ी वीडियो’ वायरल करने के आरोप लगाये थे.

    इस शिकायत में कहा गया था कि राजनीतिक उद्देश्य से रेवन्ना के वीडियो घर-घर बांटे जा रहे हैं.

    इन वीडियो और आरोपों की जांच के लिए जिस एसआईटी का गठन किया गया है उसका नेतृत्व एडीजीपी बीके सिंह करेंगे.

    सिंह इससे पहले पत्रकार गौरी लंकेश के क़त्ल के मामले में गठित एसआईटी का नेतृत्व कर चुके हैं.

    इस एसआईटी में सहायक आईजीपी सुमन डी पेनेकर और मैसूर ज़िले की एसपी सीमा लतकर शामिल हैं.

    इसी बीच जेडीएस के नेता और पूर्व मंत्री जीटी देवेगौड़ा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी एसआईटी के गठन का स्वागत करती है.

    वहीं, इस मामले पर बीजेपी के एक प्रवक्ता ने कहा है कि ये एक व्यक्ति से जुड़ा हुआ निजी मामला है.

  11. इसराइल-हमास के बीच संघर्ष विराम के प्रयास तेज़, अमेरिकी विदेश मंत्री पहुंच रहे हैं सऊदी अरब

    एंटनी ब्लिंकेन

    इमेज स्रोत, @SecBlinken

    इसराइल और हमास के बीच ग़ज़ा में संघर्ष विराम लागू कराने के लिए प्रयास जारी हैं.

    यदि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो जाता है तो इसराइल, दक्षिणी ग़ज़ा के रफ़ाह पर अपने हमले को टाल सकता है.

    इसराइल के विदेश मंत्री इसराइल कैट्ज़ का कहना है कि यदि हमास अपने क़ब्ज़े में मौजूद बंधकों को रिहा कर देता है तो पहले से नियोजित इस हमले को टाला जा सकता है.

    इसी बीच, अमेरिकी विदेश मंत्री अरब देशों के राजनेताओं से वार्ता के लिए सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंच रहे हैं.

    अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक़ एंटनी ब्लिंकन इस बात पर ज़ोर देंगे कि ये संघर्ष और इलाक़ों में ना फैले.

    शनिवार को हमास ने दो बंधकों का वीडियो जारी कर उनके ज़िंदा होने का सबूत दिया था.

    वहीं दूसरी तरफ़ इसराइल में बंधकों की रिहाई को लेकर व्यापक विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं.

  12. बीजिंग पहुंचे एलन मस्क चीन से क्यों मांग रहे हैं ये अहम डेटा

    एलन मस्क

    इमेज स्रोत, REUTERS/MIKE BLAKE

    अरबपति कारोबारी एलन मस्क इस समय चीन की राजधानी बीजिंग में हैं.

    रिपोर्टों के मुताबिक़ मस्क चीन के अधिकारियों को ड्राइविंग डेटा को वैश्विक इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे.

    एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने चीन में ड्राइविंग डेटा को स्थानीय स्तर पर इकट्ठा किया है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ टेस्ला चाहती है कि ये डेटा उसे वैश्विक स्तर पर उपलब्ध हो और वो इसके ज़रिए अपनी स्वचलित कारों के एल्गॉरिथिम को ट्रेन करे.

    विश्लेषकों के मुताबिक़ चीन में गाड़ी चलाने की जटिल परिस्थितियां स्वचलित गाड़ियों के एल्गॉरिथिम को प्रशिक्षित करने में महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं.

    लेकिन एलन मस्क चीन से इस डेटा को ऐसे समय में मांग रहे हैं जब अमेरिका में सरकार टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस पर टिकटॉक को बेचने के लिए दबाव बना रही है.

    अमेरिकी सरकार ने आशंका ज़ाहिर की है कि टिकटॉक के ज़रिए चीन, अमेरिकी लोगों की निजी जानकारियों का इस्तेमाल कर सकता है.

    दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक टेस्ला इस समय प्रतिद्वंदिता का सामना कर रही है.

    रिपोर्टों के मुताबिक़ टेस्ला अपने कुल कर्मचारियों में दस प्रतिशत की कमी करने जा रही है. इसकी एक वजह गाड़ियों की कम बिक्री को भी माना जा रहा है.

  13. तीरंदाज़ी विश्व कप: दीपिका कुमारी ने सिल्वर मेडल जीता, भारत के हिस्से आए रिकॉर्ड 5 गोल्ड

    दीपिका कुमारी (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, दीपिका कुमारी (फाइल फोटो)

    शांघाई में खेले जा रहे तीरंदाज़ी विश्व कप में पूर्व नंबर एक खिलाड़ी दीपिका कुमारी ने सिल्वर मेडल जीता है.

    फाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया की तीरंदाज़ ने दीपिका कुमारी को मात दी.

    स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस बात की जानकारी दी है.

    साई मीडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''दीपिका कुमारी ने तीरंदाज़ी विश्व कप में सिल्वर मेडल जीता है.''

    ''भारत ने इतिहास रचते हुए पांच गोल्ड मेडल समेत कुल आठ पदकों पर कब्ज़ा जमाया है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    शनिवार को भारत की ज्योति, अदिति और परनीत ने महिला टीम इवेंट में इटली की टीम को मात देते हुए गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा जमाया था.

  14. राहुल गांधी के 'आरक्षण खत्म' करने के आरोपों पर पलटवार करते हुए अमित शाह क्या बोले?

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अमित शाह

    बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी की आरक्षण को खत्म करने की कोई मंशा नहीं है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है.

    अमित शाह ने कहा, ''राहुल गांधी झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. बीजेपी की सरकार 10 साल से चल रही है. दोनों बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनी है.''

    ''अगर आरक्षण खत्म करने की मंशा होती तो खत्म हो चुका होता. पीएम नरेंद्र मोदी ने दलित, पिछड़े और आदिवासी भाई-बहनों को गारंटी दी है जब तक बीजेपी की सरकार है आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता है.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    शनिवार देर शाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ''भाजपा नेताओं और नरेंद्र मोदी के करीबियों के बयानों से अब साफ हो गया है कि उनका उद्देश्य है, संविधान बदल कर देश का लोकतंत्र तबाह कर देना. दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों का आरक्षण छीन कर देश चलाने में उनकी भागीदारी खत्म करना.''

    ''लेकिन संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिए कांग्रेस चट्टान की तरह भाजपा की राह में खड़ी है. जब तक कांग्रेस है, वंचितों से उनका आरक्षण दुनिया की कोई ताकत नहीं छीन सकती.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  15. संजय राउत बोले- 'तानाशाह से बेहतर है मिली-जुली सरकार देश चलाए'

    संजय राउत (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, संजय राउत (फाइल फोटो)

    शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने कहा है कि तानाशाह से बेहतर है मिली-जुली सरकार देश को चलाए.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, ''एक तानाशाह देश में 10 साल से राज कर रहा है. जिसको हमने लोकतांत्रिक तरीके से चुनकर बनाया था. लेकिन वो तानाशाह बन गया.''

    ''उससे अच्छा है एक मिली-जुली सरकार यहां बने और देश चलाए. हम किसको पीएम बना रहे हैं ये हमारी मर्जी है. हम चाहे चार पीएम बनाए या फिर दो. लेकिन देश को हम तानाशाही की तरफ नहीं जाने देंगे.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र में एक सभा को संबोधित करते हुए दावा किया था कि इंडिया गठबंधन ने सरकार बनने पर हर साल पीएम बदलने का प्लान बना रखा है.

  16. महादेव सट्टा ऐप मामले में मुंबई पुलिस ने फ़िल्म अभिनेता साहिल खान को गिरफ़्तार किया,

    आलोक पुतुल

    रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिए

    साहिल खान (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, साहिल खान (फाइल फोटो)

    छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित ऑनलाइन महादेव सट्टा ऐप मामले में मुंबई पुलिस ने बस्तर से फ़िल्म अभिनेता साहिल खान को गिरफ़्तार किया है.

    साहिल खान पर इस ऑनलाइन सट्टा ऐप की वेबसाइट को चलाने और इसका प्रचार-प्रसार करने का आरोप है.

    बस्तर पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. पुलिस के अनुसार- साहिल खान ने इस मामले में मुंबई हाईकोर्ट में अग्रिम ज़मानत की याचिका दायर की थी लेकिन अदालत ने ज़मानत याचिका ख़ारिज कर दी और इसके बाद से साहिल बस्तर के ज़िला मुख्यालय जगदलपुर में छिपे हुए थे.

    गिरफ्तार किए जाने के बाद अभिनेता साहिल खान को छत्तीसगढ़ से मुंबई लाया गया है.

    साहिल खान ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ''मुझे भारत की न्याय व्यवस्था में पूरा विश्वास है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पिछले सप्ताह इस मामले में मुंबई पुलिस ने अभिनेता संजय दत्त और तमन्ना भाटिया को भी समन जारी किया था.

    कई हज़ार करोड़ के महादेव सट्टा ऐप के मामले में भारत सरकार का प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी पहले से ही जांच कर रहा है.

    इस ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर की पिछले साल दुबई में हुई शादी में कथित रूप से 200 करोड़ रुपये खर्च करने की खबर के बाद पहली बार महादेव ऐप चर्चा में आई. इस शादी में फ़िल्म इंडस्ट्री के कई नामी लोग शामिल हुए थे.

    ईडी ने पिछले साल अगस्त में मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित क़ानून के तहत छत्तीसगढ़ पुलिस के सहायक उप निरीक्षक चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, हवाला ऑपरेटर अनिल दम्मानी और सुनील दम्मानी को गिरफ़्तार किया था.

    इसके बाद 15 सितंबर को एक बयान में ईडी ने कहा कि कोलकाता, भोपाल, मुंबई समेत 39 शहरों में छापामारी कर 417 करोड़ रुपए की नक़दी, संपत्ति और दूसरे प्रमाण ज़ब्त किए हैं.

    मुंबई फ़िल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों द्वारा महादेव सट्टा ऐप का प्रमोशन करने, उसके आयोजनों में भाग लेने और कई ऑनलाइन ऐप में भागीदार होने की ख़बर के बाद मुंबई पुलिस ने भी मामला दर्ज किया था.

  17. अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया, बताई ये वजह

    अरविंदर सिंह लवली (बाएं से पहले)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अरविंदर सिंह लवली (बाएं से पहले)

    अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.

    अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के फैसले का विरोध करते हुए इस्तीफा दिया है.

    अरविंदर सिंह लवली ने इस्तीफे में लिखा, ''कांग्रेस की दिल्ली यूनिट उस पार्टी के साथ गठबंधन के ख़िलाफ़ थी जो कि कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाकर बनी है. इसके बावजूद दिल्ली में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने का फैसला किया.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    आम आदमी पार्टी कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन का हिस्सा है.

    दिल्ली में आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस के हिस्से तीन सीटें आई हैं.

    2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद अरविंदर सिंह लवली कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. अरविंदर सिंह लवली ने हालांकि कुछ वक्त के बाद ही कांग्रेस में वापसी कर ली थी.

  18. कसाब के ख़िलाफ़ केस लड़ने वाले वकील उज्ज्वल निकम बीजेपी का टिकट मिलने पर क्या बोले?

    उज्जवल निकम

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, उज्ज्वल निकम

    मुंबई की उत्तर मध्य सीट से बीजेपी का टिकट मिलने के बाद वकील उज्ज्वल निकम ने कहा है कि अभी तक वो कानून की लड़ाई लड़ रहे थे और अब वो संसद में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं.

    शनिवार को बीजेपी ने उज्ज्वल निकम को मुंबई की उत्तर मध्य सीट से उम्मीदवार बनाने का एलान किया.

    उज्ज्वल निकम ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ''आज तक मैं कानून की लड़ाई लड़ रहा था. अब मुझे पीएम मोदी की वजह से लोकतंत्र के मंदिर संसद में जाने का मौका मिल सकता है.''

    ''मैं अपनी दूसरी पारी शुरू करने जा रहा हूं.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मुंबई की उत्तर मध्य सीट से पूनम महाजन मौजूदा सांसद हैं. अभी तक पूनम महाजन को किसी और सीट से टिकट नहीं दिया गया है.

    पूनम महाजन बीजेपी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की बेटी हैं.

    उज्ज्वल निकम मुंबई में 26/11 को हुए हमले मामले में सरकारी वकील थे.

    अजमल कसाब को मुंबई में 26/11 को हुए हमले का दोषी पाया गया था और 2012 में उन्हें फांसी दी गई.

    उज्ज्वल निकम 1993 सीरियल बम बलास्ट मामले में भी अभियोजन टीम का हिस्सा थे. इसके अलावा गुलशन कुमार हत्याकांड में भी वो अभियोजन टीम का हिस्सा थे.

  19. आप नेता सौरभ भारद्वाज का दावा- 'पीएम मोदी परेशान हैं और बीजेपी घबरा गई है'

    सौरव भारद्वाज

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सौरव भारद्वाज

    आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि 'पीएम नरेंद्र मोदी परेशान हैं और बीजेपी घबरा गई है.'

    आम आदमी पार्टी की ओर से अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में 'जेल का जवाब वोट से' अभियान चलाया जा रहा है.

    सौरभ भारद्वाज ने रविवार सुबह साउथ दिल्ली में इसी अभियान से जुड़े एक आयोजन में हिस्सा लिया.

    इस दौरान समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''प्रधानमंत्री परेशान हैं और बीजेपी घबराई हुई है.''

    ''उनके कैंपेन में घबराहट साफ झलक रही है. जब कैंपेन शुरू हुआ तो प्रधानमंत्री कह रहे थे मेरा 2048 का रोडमैप है. मैं 20 साल में ये करूंगा. 400 पार जाने के बाद मैं इस तरह देश को आगे ले जाऊंगा.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''अब प्रधानमंत्री ये कह रहे हैं कि विपक्ष आ गया तो ऐसा होगा. इसका मतलब पीएम मोदी को मालूम चल गया है कि विपक्षी दल आ रहे हैं और ये देश को समझ में आ रहा है.''

    आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाले के मामले में 21 मार्च के बाद से तिहाड़ जेल में हैं.

  20. इराक़ की संसद में समलैंगिक संबंधों को अपराध घोषित करने वाला बिल पास हुआ

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    इराक़ की संसद में समलैंगिक संबंधों को अपराध घोषित करने वाला बिल पास हो गया है.

    इस बिल में समलैंगिक संबंध रखने पर 10 से 15 साल तक की सज़ा का प्रावधान है.

    नए कानून के तहत ट्रांसजेंडर्स को भी एक से तीन साल के लिए जेल में भेजा जा सकता है.

    नए कानून के समर्थकों का मानना है कि इससे देश में धार्मिक मूल्यों को कायम रखने में मदद मिलेगी.

    वहीं बिल का विरोध करने वाले समूहों का कहना है कि इराक़ इस कानून के जरिए एलजीबीटी समुदाय के अधिकारों का हनन जारी रखेगा.

    बिल का पुराना ड्राफ्ट 1980 में पास हुए वेश्यावृत्ति विरोधी कानून में संशोधन के लिए लाया गया था और उसमें मौत की सज़ा का प्रावधान था.

    हालांकि, अमेरिका और पश्चिमी देशों के विरोध के बाद उसमें बदलाव किया गया.