दिल्ली वायु प्रदूषण: एक्यूआई के 450 पार पहुंचने के बाद जीआरएपी-4 की घोषणा

दिल्ली-एनसीआर में वायु की ख़राब हो रही गुणवत्ता की वजह से कमीशन फ़ॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) का चौथा चरण लागू कर दिया है.

सारांश

  • मणिपुर में भड़की हिंसा के बाद नेशनल पीपल्स पार्टी ने राज्य में बीजेपी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला नाइजीरिया का राष्ट्रीय सम्मान, बोले- ये 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान.
  • पीएम मोदी ब्राज़ील, नाइजीरिया और गुयाना की पांच दिवसीय यात्रा के पहले पड़ाव में नाइजीरिया पहुंचे हैं.
  • दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है.
  • बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमले किए हैं.
  • यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन एक आज़ाद देश है और अब यह नहीं चल सकता कि 'हम केवल बैठकर सुनेंगे.'

लाइव कवरेज

अभिषेक पोद्दार, कीर्ति रावत

  1. नमस्कार!

    अभी तक बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक ख़बरों को पहुंचा रही थीं.

    सोमवार को कुछ नई और महत्वपूर्ण ख़बरों के साथ आपसे फिर जुड़ेंगे, लेकिन जाने से पहले बता दें कि आप दिन की महत्वपूर्ण ख़बरें नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    - महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 20 नवंबर को मतदान होना है. चुनावी मैदान में राजनीतिक दलों के अलावा कई युवा भी निर्दलीय लड़ रहे हैं. इन निर्दलीय उम्मीदवारों में आईटी इंजीनियर से लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवा शामिल हैं. पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    - इंफ़ाल में शनिवार को हुई हिंसा के बाद पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ़्तार किया है, साथ ही कई हथियार भी बरामद किए हैं. इंफ़ाल शहर में कर्फ़्यू लगा दिया गया है और दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    - झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात हुए हादसे के बाद कुछ परिजनों को अब तक अपने बच्चों का पता नहीं चल पाया है. आग लगने की घटना के चश्मदीद रहे लोगों ने बीबीसी को क्या बताया? इस रिपोर्ट को पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    - आम आदमी पार्टी के नेता कैलाश गहलोत ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है जिसके बाद पार्टी नेता संजय सिंह ने इसे बीजेपी की साज़िश बताया है. इस ख़बर को पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    - एक बेलुगा व्हेल नॉर्वे के तट पर पट्टा पहने हुए कैसे पहुंच गई? ये रहस्य आख़िरकार सुलझ गया है. इसके रूस का जासूस होने के कयास भी लगाए गए थे. आख़िर क्या है इसकी कहानी? पढ़ने के लिए क्लिक करें.

  2. दिल्ली वायु प्रदूषण: एक्यूआई के 450 पार पहुंचने के बाद जीआरएपी-4 की घोषणा

    प्रदूषण की चपेट में दिल्ली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, दिल्ली में एक्यूआई रविवार की शाम 450 के पार पहुंच गया

    दिल्ली-एनसीआर में वायु की ख़राब हो रही गुणवत्ता की वजह से कमीशन फ़ॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) का चौथा चरण लागू कर दिया है.

    जीआरएपी के तहत वायु की गुणवत्ता सुधारने के लिए कई तरह के प्रतिबंध लागू किए जाते हैं जिसके अलग-अलग चरण होते हैं.

    जीआरएपी-4 को सोमवार (18 नवंबर) सुबह 8 बजे से लागू कर दिया जाएगा.

    जीआरएपी-4 के लागू होने के बाद से दिल्ली-एनसीआर में सिर्फ़ एलएनजी, सीएनजी, इलेक्ट्रिक, बीएस-6 डीज़ल ट्रकों और ज़रूरी सामान लाने वाले ट्रकों को प्रवेश करने की अनुमति होगी.

    दिल्ली-एनसीआर के कमीशन फ़ॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के मुताबिक, आज शाम 4 बजे दिल्ली का एक्यूआई 441 (गंभीर) दर्ज किया गया और धीरे-धीरे ये बढ़ता चला गया और फिर दिल्ली का एक्यूआई गंभीर+ श्रेणी में पहुंच गया.

    सीएक्यूएम के मुताबिक़, आज शाम 5 बजे दिल्ली का एक्यूआई 447, 6 बजे 452 और 7 बजे 457 दर्ज किया गया है.

    बीते शुक्रवार को दिल्ली में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) 3 प्रतिबंधों को लागू कर दिया गया था.

  3. मणिपुर में कल हुई हिंसा के बाद आज कैसे रहे हालात?, दिलीप कुमार शर्मा, बीबीसी हिन्दी के लिए

    मैतेई समुदाय की महिलाएं धरने पर

    इमेज स्रोत, RC Mangangcha

    इमेज कैप्शन, इंफ़ाल में इमा मार्केट में धरने पर बैठी मैतेई समुदाय की महिलाएं

    मणिपुर की इंफ़ाल घाटी के छह ज़िलों में शनिवार को प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए हमलों के बाद आज भी स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है.

    घाटी में मौजूदा हालात का पता इस बात से लगाया जा सकता है कि सरकार ने शनिवार से जारी कर्फ्यू में अब तक कोई ढील नहीं दी है. जबकि पिछले 24 घंटों से सात ज़िलों में इंटरनेट पूरी तरह बंद है.

    राजधानी इंफ़ाल में रविवार को बाज़ार और कार्यालय सब कुछ बंद रहे. इसके अलावा शहर के कोने-कोने में भारी संख्या में सुरक्षाबलों के जवानों को तैनात किया गया है.

    कई संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों की गाड़ियां लगातार गश्त लगा रही हैं. पिछले एक साल में यह पहला मौका है जब इंफ़ाल शहर में इतनी तादाद में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.

    मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के आधिकारिक और निजी आवास के बाहर सुरक्षा बंदोबस्त को बढ़ाया गया है.

    एक विधायक ने बताया कि शनिवार को हुई हिंसा के बाद कई विधायक-मंत्रियों ने अपने परिवार को राज्य से बाहर शिफ्ट कर दिया है.

  4. मणिपुर हिंसाः एनपीपी ने बीरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस लिया, दिलीप कुमार शर्मा, बीबीसी हिन्दी के लिए

    मणिपुर मुख्यमंत्री बीरेन सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मणिपुर में बीरेन सिंह सरकार में एनपीपी भी शामिल थी और उसके 7 विधायक हैं (फाइल फोटो)

    मणिपुर में भड़की हिंसा के बाद नेशनल पीपल्स पार्टी ने राज्य में बीजेपी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है.

    एनपीपी के प्रमुख मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा हैं.

    रविवार शाम को नेशनल पीपल्स पार्टी ने इसकी जानकारी एक्स पर पोस्ट करके दी है.

    नेशनल पीपल्स पार्टी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है, जिसमें पार्टी का कहना है कि "नेशनल पीपल्स पार्टी मणिपुर में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति पर लेकर चिंता व्यक्त करना चाहती है. पिछले कुछ दिनों में हमने स्थिति को और बिगड़ते हुए देखा है, जहां कई निर्दोष लोगों की जान चली गई है और राज्य में लोगों को भारी पीड़ा से गुज़रना पड़ रहा है. हम दृढ़ता से ये महसूस करते हैं कि श्री बीरेन सिंह के नेतृत्व में मणिपुर राज्य सरकार संकट को हल करने और सामान्य स्थिति बहाल करने में पूरी तरह से विफल रही है."

    "वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए, नेशनल पीपल्स पार्टी ने तत्काल प्रभाव से मणिपुर राज्य में बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार से अपना समर्थन वापस लेने का फैसला किया है."

    60 सीटों वाली मणिपुर विधानसभा में एनपीपी के 7 विधायक हैं जबकि 3 निर्दलीय विधायक हैं. एनपीपी के एक विधायक जय किशन सिंह कुछ महीनों पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे.

    मणिपुर में कुछ दिनों से हालात नाजुक बने हुए है.

    इमेज स्रोत, RC Mangangcha

    इमेज कैप्शन, मणिपुर में भड़की हिंसा के बाद से बीते 24 घंटों से सात ज़िलों में इंटरनेट पूरी तरह बंद है.

    एनपीपी के एक विधायक ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बीबीसी को बताया,"हमारी पार्टी ने मणिपुर की बीरेन सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. यह समय मणिपुर और हम सबके लिए बहुत ही नाज़ुक है. प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को हमारी पार्टी के एक विधायक रामेश्वर सिंह को घर से निकाल कर ट्रैफिक पॉइंट पर बुरी तरह पीटा. विधायक को काफी चोटें आई हैं. यह सरकार राज्य की कानून-व्यवस्था और नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने में पूरी तरह विफल रही है. लिहाज़ा अब हम इस सरकार के साथ नहीं हैं."

    विधायक ने यह भी बताया, "हम अगले कुछ दिन तक केंद्र सरकार के फैसले का इंतज़ार करेंगे क्योंकि गृह मंत्री अमित शाह ने आज मणिपुर के मसले पर बैठक की है. हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री बीरेन सिंह को तुरंत हटाया जाए. अगर केंद्र सरकार कोई फैसला नहीं करती है तो हम इस सरकार से फ्लोर टेस्ट करवाएंगे. इस समय ऐसा लग रहा है कि बीरेन सरकार अब अल्पमत में आ गई है."

    विधायक के अनुसार प्रदेश में एनपीपी के 7 विधायक हैं और कांग्रेस के 5 हैं. 10 विधायक कुकी जनजाति से हैं जो बीरेन सिंह के खिलाफ खड़े हैं जबकि 3 निर्दलीय हैं वो भी सरकार से अलग हो गए हैं.

    बीजेपी के 19 विधायकों ने हाल ही में बीरेन सिंह को हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी, लिहाज़ा ऐसी हालत में फ्लोर टेस्ट करवाना ज़रूरी है.

  5. महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी: जापान को भारत ने 3-0 से हराया, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची

    महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी

    इमेज स्रोत, TheHockeyIndia

    इमेज कैप्शन, भारत की ओर से इस मैच में दीपिका ने दो और नवनीत कौर ने एक गोल किया.

    बिहार में राजगीर के हॉकी स्टेडियम में महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच में रविवार को भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान को 3-0 से हरा दिया.

    इस जीत के साथ भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर रही है.

    भारत की ओर से इस मैच में दीपिका (47वें और 48वें मिनट में) ने दो और नवनीत कौर (37वें मिनट में) ने एक गोल किया.

    इस जीत के साथ ही भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. यह भारतीय महिला हॉकी टीम की इस चैंपियंस ट्रॉफ़ी में लगातार पांचवीं जीत है.

    टीम ने इससे पहले थाईलैंड, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और चीन को हराया था. अब मंगलवार को भारतीय टीम सेमीफाइनल में जापान के ख़िलाफ़ ही खेलेगी.

  6. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- 'बंटेंगे तो कटेंगे नारा नहीं, एक विचार है', मोहर सिंह मीणा, बीबीसी हिंदी के लिए

    गजेंद्र सिंह शेखावत (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि 'हम यूनाइटेड रहेंगे तो हम ताक़तवर रहेंगे' (फ़ाइल फ़ोटो)

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले नारे पर देश में राजनीति गर्माई हुई है. इसी बीच केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को उदयपुर में कहा कि, "बंटेंगे तो कटेंगे नारा नहीं, एक विचार है."

    उदयपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि, “भारत की गंगा-जमुनी संस्कृति में अगर हम बंटेंगे तो निश्चित रूप बंटेंगे भी और कटेंगे भी. भारत का पिछला पंद्रह सौ साल का पुराना नक्शा उठाकर देख लीजिए जहां-जहां बंटे हैं, वहां-वहां हम कटते गए. इसलिए हम बंटे नहीं, संगठित रहें. यह नारा नहीं विचार है."

    उन्होंने आगे कहा, “भारत के इतिहास के दृष्टिकोण से देखें तो जिस क्षेत्र में हिंदू जनसंख्या कम हुई वो हिस्सा भारत से कटा है. वो चाहे अफ़गानिस्तान हो, पाकिस्तान हो. बाद में षड्यंत्र करके कश्मीर में अलगाववाद की राजनीति करने की कोशिश की गई.”

    “उस दृष्टिकोण से देखें तो भी हम यूनाइटेड रहेंगे तो हम ताक़तवर रहेंगे और हमारा देश अखंड रहेगा.”

    केंद्रीय मंत्री ने 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे का ज़िक्र करते हुए कहा कि, “यह कहीं से हिंदू-मुस्लिम विषय नहीं है.”

    केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने इस बयान को लेकर कांग्रेस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "जो जैसा देखेगा वो उसको अपने अनुसार ग्रहण करके उस पर प्रतिक्रिया देगा. ऐसी मज़हबी ताक़तें जो मज़हबी राजनीति करती हैं उन लोगों ने ही इसको मज़हबी दृष्टि से देखा है."

    "कांग्रेस ने हमेशा बांट कर राजनीति की है जिन्होंने आज़ादी के समय पर देश को मज़हब के नाम पर बांटा, जिन्होंने देश को अमीर और गरीब के नाम पर बांटा, ऊंचे और नीचे के नाम पर बांटा, बोली और भाषा के नाम पर बांटा, जातियों के नाम पर बांटने का षड्यंत्र किया, वो इसे विभाजन के तौर पर देखते हैं. मुझे लगता है कि दोष उनका नहीं है उनकी दृष्टि का है."

  7. कैलाश गहलोत के इस्तीफ़े पर आम आदमी पार्टी के सांसद ने क्यों कहा ये झटका नहीं है?

    आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, राज्यसभा सांसद संदीप पाठक का कहना है कि हर व्यक्ति अपना रास्ता चुनने के लिए स्वतंत्र है

    आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने के मामले पर कहा है कि पार्टी के लिए ये झटका नहीं है.

    पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "ये आम आदमी पार्टी के लिए कोई झटका नहीं है. आम आदमी पार्टी दिल्ली की दो करोड़ जनता से बनती है. अरविंद केजरीवाल जो अच्छे काम कर रहे हैं वही आम आदमी पार्टी का आधार हैं."

    उन्होंने कहा, "किसी एक व्यक्ति से पार्टी न तो बनती है, और न ही टूटती है. हर व्यक्ति अपने रास्ते चुनने के लिए स्वतंत्र है."

    दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने रविवार को मंत्री पद और आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है.

    कैलाश गहलोत ने अपने इस्तीफ़े में आम आदमी पार्टी पर कई आरोप लगाए हैं.

  8. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के सवाल पर नितिन गडकरी ने क्या दिया जवाब

    नितिन गडकरी (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, नितिन गडकरी ने कहा है कि वो बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनना चाहते हैं (फाइल फोटो)

    बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से हुई बातचीत में कहा है कि अब वो बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनना चाहते हैं.

    उन्होंने कहा, “मैं एक बार अध्यक्ष रह चुका हूं और मेरी अब अध्यक्ष बनने की कोई इच्छा नहीं है. अभी कोई नया व्यक्ति आएगा. इसका चयन पार्टी करेगी और उसके नेतृत्व में हम काम करेंगे.”

    लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन के सवाल पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “जब लोकसभा का चुनाव हुआ तो बड़े पैमाने पर मतदाताओं को भ्रमित किया गया, उनको कन्फ्यूज़ किया गया कि अगर 400 सीटें आएंगी तो हम बाबा साहेब का संविधान बदल देंगे.”

    “ये ग़लत प्रचार किया गया था. जबकि संविधान को बदलने का सवाल भी नहीं उठता. न हम बदलेंगे, न किसी को बदलने देंगे.”

    “अब लोगों को पता चला कि ये सब झूठा प्रचार था. और इसलिए बीते दस सालों में मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार ने काम किया है लोग खुले दिल से उसको पॉज़िटिविटी के साथ सपोर्ट करेंगे. हमको बहुमत मिलेगा.”

    महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का मतदान एक ही चरण में 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी.

  9. नाइजीरिया का राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर पीएम मोदी बोले- यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाइजीरिया में गर्मजोशी से स्वागत हुआ.

    इमेज स्रोत, @narendramodi

    इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाइजीरिया में गर्मजोशी से स्वागत हुआ है. उन्होंने इसके लिए नाइजीरिया के राष्ट्रपति और वहां के लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त किया.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाइजीरिया, ब्राज़ील और गुयाना की पांच दिवसीय यात्रा पर गए हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को नाइजीरिया के राष्ट्रीय सम्मान से नवाज़ा गया है.

    प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को लेकर कहा, “महामहिम मुझे नाइजीरिया के राष्ट्रीय सम्मान देने के, आपके निर्णय के लिए मैं हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. यह सम्मान केवल मेरा नहीं, लेकिन ये सम्मान 140 करोड़ भारतवासियों का सम्मान है.”

    “और यह भारत-नाइजीरिया के सदियों पुराने जो संबंध हैं, उन संबंधों का सम्मान है. और इस सम्मान के लिए मैं नाइजीरिया का, आपकी सरकार का और देशवासियों का हृदय से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं.”

    नाइजीरिया में हुए स्वागत को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मेरे और मेरे डेलिगेशन के गर्मजोशी से भरे स्वागत के लिए मैं आपका हृदय से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं.”

    “जैसे अभी बताया गया कि 17 वर्षों के बाद भारत के प्रधानमंत्री की यह यात्रा है. और मेरे लिए ख़ुशी की बात है कि मेरे तीसरे टर्म में मुझे प्रारंभ में ही नाइजीरिया आने का अवसर मिला है. और आपके भव्य स्वागत का, मेज़बानी का, सौभाग्य मिला है. मैं इसके लिए आपका बहुत-बहुत आभारी हूं.”

    भारत-नाइजीरिया के संबंधों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “महामहिम भारत और नाइजीरिया के बीच स्ट्रेटेजिक संबंधों को मज़बूत करने में आपकी निजी प्रतिबद्धता रही है. इसके लिए मैं आपका अभिनंदन करता हूं.”

    “मुझे ख़ुशी है कि पिछले वर्ष भारत की अध्यक्षता में नाइजीरिया पहली बार जी20 समिट में गेस्ट 20 के रूप में जुड़ा. और यह सौभाग्य हमको मिला. और हमने मिलकर अफ्रीकन यूनियन को जी20 की स्थाई सदस्यता दी.”

    “ये मेरे हिसाब से बड़ा ऐतिहासिक काम हुआ है. यह भी ख़ुशी हुई है कि नाइजीरिया को ब्रिक्स में पार्टनर कंट्री का दर्जा दिया गया है. भारत की तरफ से इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए भी नाइजीरिया को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. यह आपके नेतृत्व में नाइजीरिया की विश्व पटल पर अहम भूमिका का परिचायक है.”

  10. पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफ़ी के आयोजन को लेकर क्या बोले पूर्व कप्तान कपिल देव

    पूर्व कप्तान कपिल देव ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी पर भी बयान दिया है

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पूर्व कप्तान कपिल देव ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी पर भी बयान दिया है

    अगले साल पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी टूर्नामेंट के मैचों का आयोजन होने जा रहा है. टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के मैचों को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने पत्रकारों से बात की है.

    उन्होंने कहा, "मैं इस पर जवाब देने वाला कोई नहीं हूं. ये सरकार की ज़िम्मेदारी है. हम जैसे लोगों को अपनी राय नहीं देनी चाहिए. हमारी राय कोई मायने नहीं रखती है. कपिल देव किसी से बड़े नहीं है."

    पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत की टीम के वहां जाने पर संशय की स्थिति बनी हुई है.

    कपिल देव ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी को लेकर भी कहा, "मैं अपनी टीम को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. ज़्यादा सुनने की ज़रूरत नहीं हैं और आप जाकर खेलो. जो अच्छा खेलेगा वो जीत कर आएगा. ज़्यादा दबाव लेने की ज़रूरत नहीं है."

    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक होंगे.

    - पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी का कहना है कि भारत के इनकार के बाद पीसीबी के लिए स्थिति मुश्किल हो गई है. पढ़ने के लिए क्लिक करें.

  11. मणिपुर हिंसा को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर क्या कहा

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि पीएम मोदी मणिपुर में हिंसा को कंट्रोल नहीं करना चाहते हैं.

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मणिपुर हिंसा पर समाचार एजेंसी एएनआई को बयान दिया है.

    उन्होंने कहा, "मोदी जी मणिपुर में हिंसा को कंट्रोल नहीं करना चाहते हैं. सालों से मणिपुर में हिंसा हो रही है. राहुल गांधी जी मणिपुर जाकर आए हैं और उन्होंने वहां से भारत जोड़ो यात्रा भी की थी. लेकिन मोदी जी अभी दुनिया का चक्कर लगा रहे हैं. उनको देश की कोई चिंता नहीं है, सिर्फ चुनावी प्रचार करना और अपनी कुर्सी बचाना, वो इसमें बहुत मशहूर हैं और वो यही काम करते हैं."

    मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और दो बच्चों के शव मिलने के बाद एक बार फिर से मणिपुर में हिंसा भड़क गई है.

    शनिवार को भीड़ ने मणिपुर की इंफ़ाल घाटी के कई विधायकों और मंत्रियों के घरों पर हमला कर दिया था.

  12. यूक्रेन पर रूस के बड़े पैमाने पर किए गए हमले के बाद, पोलैंड की है ये तैयारी

    पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क

    पोलैंड ने कहा है कि यूक्रेन पर रूस के "बड़े पैमाने पर" हमले के बाद से उन्होंने अपनी वायु सेना को "तैयार रहने" को कहा है.

    सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में, पोलैंड के सशस्त्र बलों के ऑपरेशनल कमांड ने कहा कि पोलैंड के विमानों और सहयोगी मुल्कों के विमानों ने पोलैंड के हवाई क्षेत्र में चक्कर लगाना शुरू कर दिया है.

    साथ ही पोस्ट में ये भी लिखा है कि "पोलैंड ने सभी सशस्त्र बलों और संसाधनों को सक्रिय कर दिया है" और "ड्यूटी पर मौजूद लड़ाकू विमानों को भी तैनात कर दिए हैं. वहीं ज़मीन से मार करने वाले एयर डिफेंस सिस्टम और रडार को भी तैयार रखा गया है."

    रूस ने यूक्रेन पर क्रूज़ और बैलिस्टिक मिसाइलें के साथ-साथ ड्रोन से हमले किए हैं. इन हमलों में पश्चिमी यूक्रेन के इलाक़ों को भी निशाना बनाया गया है.

  13. कैलाश गहलोत के इस्तीफ़े पर संजय सिंह ने क्यों कहा ‘मोदी वॉशिंग पाउडर’

    राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा है कि कैलाश गहलोत बीजेपी की बातें दोहरा रहे हैं (फाइल फोटो)

    कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने पीटीआई को बयान दिया है और कहा है, "कैलाश गहलोत जी के ऊपर ईडी ने कई बार छापे मारे. पांच साल तक वह सरकार का हिस्सा रहे और लगातार बीजेपी उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रही थी और वो अपने षड्यंत्र में कामयाब हो गई."

    "उनके पास बीजेपी में जाने के सिवाय कोई रास्ता बचा नहीं था. बीजेपी ने बार-बार उन पर छापेमारी की, बार-बार उन पर दबाव डाला, बार-बार उनके खिलाफ साज़िशें कीं. बीजेपी अपने हथकंडे से बाज़ आती नहीं है. वो ऐसे प्रयोग करती है जो कुछ लोगों पर सफल होता है तो कुछ लोगों पर विफल होता है."

    उन्होंने यह भी कहा, "अब वह भी बीजेपी की तरह वही बाते दोहरा रहे हैं तो ये कहीं ना कहीं बीजेपी की षड्यंत्र और साज़िश का हिस्सा है. देखिए, बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो आप पर ईडी के छापे मरवाएगी तो आरोप लगवाएगी. जिस दिन आप बीजेपी में शामिल हो जाते हैं उस दिन आप सारे आरोपों से बरी हो जाते है क्योंकि वहां मोदी वॉशिंग पाउडर है और उस मोदी वॉशिंग पाउडर से सबको धो दिया जाता है."

    रविवार को दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है.

    कैलाश गहलोत ने मंत्री पद का इस्तीफ़ा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को सौंपा है.

  14. रूस ने यूक्रेन पर सितंबर के बाद किया सबसे बड़ा हमला

    घटनास्थल

    इमेज स्रोत, State Emergency Service Of Ukraine

    इमेज कैप्शन, यह सितंबर के बाद से यूक्रेन पर रूस की ओर से किया गया सबसे बड़ा हमला है

    बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और ड्रोन से हमले किए है.

    यह सितंबर के बाद से यूक्रेन पर रूस की ओर से किया गया सबसे बड़ा हमला है.

    इस हमले में रूस ने फिर से यूक्रेन के ऊर्जा ढांचों को निशाना बनाया है जिनमें जनरेटर और ट्रांसमिशन स्टेशन शामिल हैं.

    यूक्रेन के दक्षिण में स्थित मिकोलेव शहर इस हमले में सबसे प्रभावित क्षेत्रों में से एक है.

    यूक्रेन के इमरजेंसी सेवाओं के मुताबिक़, इस हमले में दो महिलाओं की मौत और छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो बच्चे शामिल हैं.

    मिकोलेव के गर्वनर वितालीय किम ने कहा कि रविवार की सुबह कई ड्रोन हमले हुए थे.

    उनका कहना है कि आग लगने की वजह से आवासीय इमारतें, ऊंची इमारतें, कारें, एक शॉपिंग सेंटर और एक बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है.

    यूक्रेन की राजधानी कीएव में मिसाइलों और ड्रोन को रोका गया था जिनके टुकड़े कई जगहों पर गिरे हैं, लेकिन किसी के घायल होने की ख़बर नहीं है.

  15. नमस्कार!

    अभी तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक ख़बरों को पहुंचा रहे थे.

    अब बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक दिन भर की ख़बरों को पहुंचाने की ज़िम्मेदारी निभाएगीं.

    बीबीसी हिंदी के पेज पर मौजूद कुछ बड़ी खबरें उनके लिंक के साथ नीचे दी जा रही हैं.आप उन्हें पढ़ सकते हैं.

    - पाकिस्तान और बांग्लादेश में पहली बार ऐसा हुआ, भारत की बढ़ सकती है चिंता- पूरी ख़बर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    - चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत नहीं गया तो क्या होगा, क्या कह रहे हैं पाकिस्तानी? पूरी ख़बर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    - महाराष्ट्र चुनाव: राज ठाकरे और शिव सेना की हिन्दी भाषी विरोधी राजनीति क्यों बंद हो गई? पूरी ख़बर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    - अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान प्रमुख ने हथियार भंडार का नियंत्रण अपने हाथ में क्यों ले लिया? पूरी ख़बर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

  16. कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर बीजेपी ने क्या कहा

    दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस्तीफ़ा देने के लिए कैलाश गहलोत की सराहना की है.

    दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के अपने पद और पार्टी से इस्तीफ़ा दिए जाने के बाद बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है.

    दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “कैलाश गहलोत ने सीधे-सीधे अरविंद केजरीवाल को आइना दिखाया है और यह बताया है कि अरविंद केजरीवाल और उनके लुटेरों का गैंग दिल्ली की जनता को लूटने में लगा है. कैलाश गहलोत उसके भागीदार नहीं बनना चाहते हैं.”

    वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “उन्होंने (कैलाश गहलोत) बताया है कि कैसे शीशमहल के नाम पर अरविंद केजरीवाल ने अपनी अय्याशी का सामान जुटाया, दिल्ली की जनता के टैक्स के पैसे को लूटने का काम किया और यमुना की सफ़ाई पर केंद्र सरकार ने जो 8500 करोड़ रुपये दिए वो भी अरविंद केजरीवाल पी गए.”

    दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “दिल्ली के हालात को बद से बदतर करने का काम अरविंद केजरीवाल की सरकार ने किया है. कैलाश गहलोत ने काफी साहसिक कदम उठाया है हम उसकी सराहना करते हैं. आम आदमी पार्टी के भीतर भी ऐसे लोग जो चाहते हैं कि दिल्ली बची रहे वे अरविंद केजरीवाल के साथ नहीं रहेंगे.”

    कैलाश गहलोत ने अपने इस्तीफ़े में आम आदमी पार्टी पर कई आरोप लगाए हैं.

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी से इस्तीफ़ा

    कैलाश गहलोत (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पार्टी और पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

    दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है.

    कैलाश गहलोत ने मंत्री पद का इस्तीफ़ा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को सौंपा है.

    आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को संबोधित करते हुए गहलोत ने एक पत्र लिखा है और इसी पत्र में इस्तीफ़े की घोषणा की है.

    केजरीवाल को संबोधित करते हुए गहलोत ने लिखा, "दिल्ली के मंत्री और विधायक के तौर पर जनता की सेवा का मौका देने के लिए आपका शुक्रिया. लेकिन मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी को आज भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है."

    कैलाश गहलोत ने लिखा, "जनता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के बजाय राजनीति हावी हो गई है. कई सारे वादे अधूरे हैं. जैसे कि यमुना नदी जिसे की साफ़ करने का वादा किया गया था."

    उन्होंने आगे लिखा, “अब यमुना नदी पहले से भी ज़्यादा प्रदूषित है. इसके अलावा कई शर्मनाक़ विवाद भी रहे हैं. जैसे कि शीशमहल विवाद जिसने आम आदमी पार्टी पर विश्वास करने वाले हर किसी के मन में संदेह पैदा कर दिया.”

    दिल्ली के परिवहन मंत्री रहे गहलोत ने लिखा, “एक दुखद बात यह भी है कि जनता के मुद्दों पर लड़ने के बजाय हम केवल राजनीतिक एजेंडे पर लड़ रहे हैं. अब यह साफ़ है कि अपना ज़्यादातर समय केंद्र सरकार से लड़ते हुए बिताने पर आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली के सही विकास को आगे नहीं बढ़ा सकती.”

    इस्तीफ़े पर उन्होंने कहा, “मैंने अपना राजनीतिक करियर दिल्ली की जनता की सेवा की प्रतिबद्धता के साथ शुरू किया था और मैं इसे जारी रखना चाहता हूं. इसीलिए मुझे यह लगता है कि आम आदमी पार्टी से दूर होना ही आखिरी रास्ता है. मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा देता हूं. मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और भविष्य की कामना करता हूं.”

  18. मणिपुर में हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- 'ना मणिपुर एक है ना मणिपुर सेफ है'

    मल्लिकार्जुन खड़गे (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को एक एक्स पोस्ट में मणिपुर की स्थिति के लिए सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.

    मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है.

    मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को एक एक्स पोस्ट में सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.

    उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ''नरेंद्र मोदी जी आपकी डबल इंजन सरकार में ना मणिपुर एक है, ना मणिपुर सेफ़ है.

    मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह भी लिखा, मई 2023 से ही मणिपुर असहनीय दर्द, विभाजन और हिंसा से गुज़र रहा है.

    कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी पोस्ट में लिखा, ''हम पूरी ज़िम्मेदारी के साथ कह रहे हैं, ऐसा लगता है कि बीजेपी जानबूझकर मणिपुर को जलाना चाहती है, क्योंकि यह उसकी घृणित विभाजनकारी राजनीति को बढ़ावा देता है.''

    इससे पहले राहुल गांधी ने भी मणिपुर की हिंसा पर एक्स पर पोस्ट करके प्रतिक्रिया दी थी. राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री से राज्य में शांति की दिशा में काम करने का आग्रह किया था.

    मणिपुर में शुक्रवार को जिरीबाम में जिरी नदी में एक महिला और दो बच्चों के शव मिलने के बाद एक बार फ़िर से मणिपुर में हिंसा भड़क गई थी.

    हिंदुस्तान टाइम्स और इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार इस हिंसा में भीड़ ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के अलावा बीजेपी के कई नेताओं के आवास पर हमला करने की कोशिश भी की थी.

  19. शी जिनपिंग ने बाइडन से कहा- 'डोनाल्ड ट्रंप के साथ मिल कर करेंगे काम'

    जो बाइडन और शी जिनपिंग

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, शी जिनपिंग और जो बाइडन पेरू में वार्षिक एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

    चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और जो बाइडन ने शनिवार को एक दूसरे से पेरू में वार्षिक एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन में मुलाक़ात की.

    शी जिनपिंग ने मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ अपनी आख़िरी मुलाक़ात में नए चुने गए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मिलकर काम करने की बात कही है.

    मुलाक़ात के दौरान शी जिनपिंग ने, बाइडन के कार्यकाल के दौरान अमेरिका और चीन के बीच संबंधों में उतार-चढ़ाव की बात को भी स्वीकार किया.

    शी जिनपिंग और जो बाइडन ने व्यापार और ताइवान के मुद्दे पर तनाव कम करने को लेकर भी चर्चा की.

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद विश्लेषकों का अनुमान है कि दो महीने बाद ट्रंप के कार्यकाल की शुरुआत के साथ ही चीन और अमेरिका के रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है.

    ट्रंप ने ऐसा कहा है कि वे चीनी आयात पर 60 फ़ीसदी तक का टैक्स बढ़ा देंगे. अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी ट्रंप ने चीन को अमेरिका का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी कहा था.

  20. राजनाथ सिंह ने हाइपरसोनिक मिसाइल के सफल परीक्षण पर दी बधाई

    भारत ने सुपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है

    इमेज स्रोत, @rajnathsingh

    इमेज कैप्शन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सशस्त्र बलों और डीआरडीओ को लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल के सफल परीक्षण की बधाई दी है.

    भारत ने 16 नवंबर को ओडिशा के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है.

    भारत की इस उपलब्धि पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक्स पोस्ट के ज़रिए बधाई दी है.

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सशस्त्र बलों और डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) को बधाई देते हुए लिखा, “भारत ने ओडिशा के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है."

    रक्षा मंत्री ने लिखा, ''यह एक ऐतिहासिक क्षण है और इस महत्वपूर्ण उपलब्धि ने हमारे देश को ऐसे चुनिंदा देशों के समूह में शामिल कर दिया है, जिनके पास ऐसी महत्वपूर्ण और उन्नत सैन्य तकनीक की क्षमता है. मैं टीम डीआरडीओ और सशस्त्र बलों को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देता हूँ.''