ऋषि सुनक की घोषणा, चार जुलाई को होंगे ब्रिटेन में आम चुनाव

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आम चुनावों की घोषणा करते हुए कहा, "बीते पांच वर्ष देश के लिए दूसरे विश्व युद्ध के बाद से सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण रहे हैं. आने वाले दिनों में मैं आपके हर वोट के लिए संघर्ष करुंगा. हमारे पास एक क्लीयर प्लान है."

सारांश

  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने घोषणा की है कि देश में चार जुलाई को आम चुनाव करवाए जाएंगे.
  • नॉर्वे, स्पेन और आयरलैंड 28 मई को फ़लस्तीन को देंगे राष्ट्र के तौर पर मान्यता, इसराइल ने वापस बुलाए राजदूत
  • भोजपुरी स्टार पवन सिंह को बीजेपी ने दल विरोधी कामों के लिए पार्टी से निकाला, काराकाट से निर्दलीय लड़ रहे हैं पवन सिंह
  • कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि पार्टी ने सोच समझकर इस लोकसभा चुनाव में कम सीटों पर लड़ने का फ़ैसला लिया है ताकि बीजेपी को हराने के लिए इंडिया गठबंधन को एकजुट रखा जा सके
  • ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए रवाना हुए जगदीप धनखड़

लाइव कवरेज

प्रियंका

  1. ऋषि सुनक की घोषणा, चार जुलाई को होंगे ब्रिटेन में आम चुनाव

    ऋषि सुनक

    इमेज स्रोत, Peter Nicholls/Getty Images

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने घोषणा की है कि देश में चार जुलाई को आम चुनाव करवाए जाएंगे.

    ऋषि सुनक ने घोषणा करते हुए कहा, "बीते पांच वर्ष देश के लिए दूसरे विश्व युद्ध के बाद से सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण रहे हैं. आने वाले दिनों में मैं आपके हर वोट के लिए संघर्ष करुंगा. हमारे पास एक क्लीयर प्लान है."

    घोषणा से पहले एक के बाद एक ब्रिटेन के कैबिनेट मंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रवेश करते दिखाई दिए थे.

    ब्रिटेन की सत्तारूढ़ कंज़र्वेटिव पार्टी के एक स्रोत ने बीबीसी को बताया है कि पार्टी के कुछ सांसद ऋषि सुनक के ख़िलाफ़ अविश्वास मत की मांग कर रहे हैं.

    एक सांसद ने पार्टी के मौजूदा माहौल को 'पेनिक' की स्थिति वाला बताया है.

    ब्रिटेन में आम चुनाव अक्सर गुरुवार को होते हैं. आख़िर इस प्रथा का पालन 27 अक्तूबर 1931 को हुआ था जब चुनाव मंगलवार को हुए थे.

    चार जुलाई 2024 को भी गुरुवार ही है.

    आमतौर पर क्या है नियम

    संसद की पहली बैठक की पांचवी बरसी के बाद ही संसद को भंग किया जाता है. मौजूदा संसद की ये बरसी 17 दिसंबर 2024 को होने वाली थी.

    संसद को भंग करने के बाद, चुनाव की तैयारी के लिए 25 वर्किंग डेज़ का वक्त दिया जाता है.

    अगर तय प्रक्रिया का पालन होता तो 28 जनवरी 2025 से पहले-पहले ब्रिटेन में चुनाव संपन्न होने थे.

  2. कलकत्ता हाई कोर्ट के ओबीसी सर्टिफिकेट रद्द करने पर बोले पीएम मोदी- 'कोर्ट ने तमाचा मारा'

    पीएम नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पीएम नरेंद्र मोदी

    दिल्ली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कलकत्ता हाई कोर्ट के एक फैसले को मुद्दा बनाकर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा.

    उन्होंने कहा, “आज ही कोलकाता हाई कोर्ट ने इस इंडी अलायंस को एक बहुत बड़ा तमाचा मारा है. कोर्ट ने 2010 के बाद से जारी सारे ओबीसी सर्टिफिकेट कैंसिल कर दिए हैं. ये इसलिए किए गए क्योंकि पश्चिम बंगाल की सरकार ने मुसलमानों के वोट बैंक के लिए, अनाप शनाप मुसलमानों को ओबीसी बनाने के सर्टिफिकेट दे दिए.”

    पीएम मोदी ने कहा, “ ये वोटबैंक की राजनीति, ये तुष्टिकरण की राजनीति, ये तुष्टिकरण की सनक हर हद पार कर रही है. आज कोर्ट ने तमाचा मारा है.”

    बुधवार को कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में 2010 के बाद जारी सभी अदर बैकवर्ड क्लास यानी ओबीसी सर्टिफिकेट रद्द करने का आदेश दिया है.

    कोर्ट का कहना है कि प्रशासन ने नियमों की अनदेखी कर सर्टिफिकेट जारी किए.

    'हिंदू-मुस्लिम….'

    पीएम मोदी ने कहा, “ये खान मार्केट गैंग, ये पाप की भागीदार है. यही लोग कहते हैं कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है. ये लोग लगातार सरकारी जमीनें, वक्फ बोर्ड को दे रहे हैं. बदले में वोट मांग रहे हैं. ये लोग देश के बजट का पंद्रह प्रतिशत अल्पसंख्यकों के लिए रिजर्व करना चाहते हैं.”

    उन्होंने कहा, “ये लोग बैंकों से मिलने वाले लोन को भी धर्म के आधार पर देना चाहते हैं. ये धर्म के आधार पर सरकारी टेंडर देना चाहते हैं. ये धर्म के आधार पर सपोर्ट्स में खिलाड़ियों की एंट्री करना चाहते हैं. ये वोट बैंक राजनीति की पराकाष्ठा है.”

    मोदी ने कहा कि अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए विपक्षी दल सीएए का विरोध कर रहे हैं.

    उन्होंने कहा, “मोदी जितनी बार मुसलमान शब्द बोले, उसको कह देना कि वो सांप्रदायिकता का भाषण कर रहा है. साथियों जब मैं इनकी घोर सांप्रदायिक हरकतों को हकीकतों के द्वारा, तथ्यों के द्वारा एक्सपोज कर रहा हूं तो इनका पूरा इको सिस्टम चिल्लाता है कि मोदी हिंदू मुसलमान कर रहा है.”

  3. अरविंद केजरीवाल का दावा, 'कल दिल्ली पुलिस मेरे बूढ़े और बीमार माता पिता से पूछताछ करने आएगी'

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दावा किया कि कल यानी गुरुवार को दिल्ली पुलिस उनके माता-पिता से पूछताछ करने आ रही है.

    उन्होंने लिखा, "कल दिल्ली पुलिस मेरे बूढ़े और बीमार माता पिता से पूछताछ करने आएगी."

    दिल्ली के कथित शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था.

    उन्हें 10 मई को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी. कोर्ट ने उन्हें 2 जून को सरेंडर करने के लिए कहा है.

    फिलहाल उनके चुनाव प्रचार पर कोई रोक नहीं है.

  4. मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने नॉर्वे, स्पेन और आयरलैंड के फैसले का किया स्वागत

    सेक्रेटरी जनरल मोहम्मद बिन अब्दुल करीम अल-इस्सा

    इमेज स्रोत, MWL

    इमेज कैप्शन, मुस्लिम वर्ल्ड लीग के सेक्रेटरी जनरल मोहम्मद बिन अब्दुल करीम अल-इस्सा

    मुस्लिम स्कॉलर्स के संगठन मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने स्पेन, नॉर्वे और आयरलैंड के फ़लस्तीन को राष्ट्र के तौर पर मान्यता देने के फै़सले का स्वागत किया है.

    एक बयान में संगठन के सेक्रेटरी जनरल मोहम्मद बिन अब्दुल करीम अल-इस्सा ने कहा है, "ये फ़ैसला फ़लस्तीनी लोगों की अपनी पहचान और अलग राष्ट्र के मूलभूत अधिकारों को लेकर वैश्विक जागरूकता में बदलाव को दिखाता है."

    उन्होंने इसे एक ज़िम्मेदार कदम बताया और अन्य मुल्कों से अपील की कि वो भी फ़लस्तीनी लोगों के मानवाधिकारों और क़ानूनी अधिकारों के लिए इस तरह के कदम उठाएं.

    इससे कुछ देर पहले इस्लामिक सहयोग संगठन ने भी बयान जारी कर इस फैसले का स्वागत किया था. नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनस गार स्तोर ने कहा है कि उनका देश फ़लस्तीन को राष्ट्र के तौर पर मान्यता देगा.

    उन्होंने बताया कि आने वाली 28 मई को नॉर्वे फ़लस्तीन को स्वतंत्र देश मानेगा. माना जा रहा है कि नॉर्वे के बाद अब आयरलैंड और स्पेन भी फ़लस्तीन को देश के तौर पर मान्यता दे सकते हैं.

    इस फ़ैसले के विरोध में इसराइल ने आयरलैंड और नॉर्वे से अपने राजदूतों को वापस बुला लिया है.

    नॉर्वे के प्रधानमंत्री स्तोर ने कहा है कि ग़ज़ा में जारी जंग ने ये 'बिल्कुल स्पष्ट' कर दिया कि शांति और स्थिरता हासिल करने के लिए फ़लस्तीन की समस्या का सुलझना ज़रूरी है. उन्होंने कहा कि नॉर्वे का मानना है द्वि-राष्ट्र समाधान इसराइल के लिए बेहतर है.

    स्तोर ने कहा कि इस कदम से दूसरे देशों को इसी रास्ते पर चलने के लिए 'कड़ा संदेश' मिलेगा.

    मुस्लिम वर्ल्ड लीग

    इमेज स्रोत, MWL

  5. केजरीवाल के 'स्वतंत्र और निष्पक्ष' जांच वाले बयान पर स्वाति मालीवाल ने दिया ये जवाब

    स्वाती मालीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, स्वाती मालीवाल

    आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के 'निष्पक्ष जांच' वाले बयान पर पलटवार किया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि स्वाति मालीवाल मामले में दो वर्जिन हैं और वे मामले में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच चाहते हैं.

    स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मेरे पीछे नेताओं और वॉलंटियर्स की पूरी फौज लगाने के बाद, मुझे बीजेपी का एजेंट बताकर, मेरे चरित्र को तार-तार कर, एडिटेड वीडियो लीक करके, पीड़िता को ही शर्मिंदा करना, अभियुक्त के साथ घूमना, उसे अपराध वाली जगह पर फिर से जाकर सबूतों से छेड़छाड़ करने देना और उसके पक्ष में उतर जाने वाले जिस मुख्यमंत्री के ड्राइंग रूम में मुझे पीटा गया था, उसने आखिरकार कहा कि वे इस मामले में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच चाहते हैं."

    स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को जब वे अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके घर गई थीं, तो उनके पीएस बिभव कुमार ने मारपीट की.

    इसकी शिकायत उन्होंने दिल्ली पुलिस को भी की है. इसके बाद बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.

    बिभव कुमार ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है.

  6. किर्गिस्तान से बड़ी संख्या में वतन क्यों लौट रहे हैं पाकिस्तानी छात्र

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री इसहाक़ डार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री इसहाक़ डार

    किर्गिस्तान के बिश्केक से पाकिस्तानी छात्रों को लेकर एक और विमान पाकिस्तान पहुंचा है. हाल ही में बिश्केक में स्थानीय लोगों ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों को निशाना बनाया था.

    इसमें भारत, पाकिस्तान समेत कई देशों के छात्र शामिल हैं. वहां रह रहे भारतीय छात्रों ने भी बीबीसी से बात की है.

    छात्रों का कहना है कि हाल ही में हुई घटनाओं से वे भय में हैैं, साथ ही भारतीय विदेश मंत्रालय छात्रों के साथ संपर्क में है और हर संभव मदद का भरोसा दिया गया है.

    पेशावर के बाचा खान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे इस विमान में करीब 200 पाकिस्तानी छात्र हैं.

    पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन का कहना है कि बुधवार को बिश्केक से चार उड़ानें पाकिस्तान आएंगी.

    उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी पीआईए की दो उड़ानें बिश्केक से पाकिस्तान पहुंची थीं. इन उड़ानों से पाकिस्तान छात्र सुरक्षित अपने घर लौट रहे हैं.

    किर्गिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत का कहना है कि बुधवार रात तक कुल 4290 छात्र पाकिस्तान वापस आ जाएंगे.

    वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री इसहाक डार ने किर्गिस्तान में छात्रों पर हुए हमलों के मामले में एक जांच समिति का भी गठन किया है.

  7. 23 लाख में बिका हुइया पक्षी का पंख, क्या है इतना महंगा होने की वजह?

    पंख

    इमेज स्रोत, Webb’s

    विलुप्त हो चुके न्यूजीलैंड के हुइया पक्षी का एक पंख $28,417 में नीलाम हुआ है. भारतीय रुपयों में यह कीमत करीब 23 लाख रुपये बनती है.

    नीलामी करने वाली कंपनी का कहना है कि उन्हें 3 हजार डॉलर तक मिलने की उम्मीद थी लेकिन इस पंख की नीलामी ने पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं.

    यह पक्षी न्यूज़ीलैंड की जनजाति माओरी लोगों के लिए बहुत पवित्र हुआ करता था.

    इस पक्षी के पंख को ये लोग अपनी पगड़ी के ऊपर लगाते थे, या बहुत इस पंख को गिफ्ट देने के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता था.

    न्यूजीलैंड के संग्रहालय के मुताबिक इस पक्षी को अंतिम बार 1907 में देखा गया था.

    दो से तीन दशकों पहले भी इसे देखे जाने की कुछ अपुष्ट खबरें आई थीं.

    यह पक्षी अपने कूदने की क्षमता और सुंदर पंखों के लिए जाना जाता था. नीलामी करने वाली कंपनी का कहना है कि सोमवार को नीलाम हुआ पंख अच्छी हालत में है और उसे कीड़ों से कोई नुकसान नहीं पहुंचा था.

  8. नॉर्वे के फै़सले का ओआईसी ने किया स्वागत, फ़लस्तीन को मिलने जा रही है राष्ट्र के तौर पर मान्यता

    नॉर्वे के फैसला का ओआईसी ने किया स्वागत, 28 मई को मिलने जा रही है राष्ट्र के तौर पर मान्यता

    इमेज स्रोत, OIC

    इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) ने स्पेन, नॉर्वे और आयरलैंड के फ़लस्तीन को राष्ट्र के तौर पर मान्यता देने के फै़सले का स्वागत किया है.

    ओआईसी ने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों के अनुरूप है और इससे फ़लस्तीनी लोगों के अधिकारों को मज़बूती मिलेगी.

    संगठन का कहना है कि इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फ़लस्तीन को राष्ट्र के तौर पर बढ़ावा मिलेगा.

    ओआईसी का कहना है कि वह इस तरह के प्रयासों की सराहना करता है जो इसराइल के फ़लस्तीन पर कब्ज़े को ख़त्म करने के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हैं.

    संगठन ने शांति और स्थिरता हासिल करने के उद्देश्य से दुनिया के उन सभी देशों से फ़लस्तीन को मान्यता देने का अनुरोध किया है.

    ओआईसी का बयान
    इमेज कैप्शन, ओआईसी का बयान

    28 मई को नॉर्वे देगा मान्यता

    नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनस गार स्तोर ने कहा है कि उनका देश फ़लस्तीन को राष्ट्र के तौर पर मान्यता देगा.

    उन्होंने बताया कि आने वाली 28 मई को नॉर्वे फ़लस्तीन को स्वतंत्र देश मानेगा.

    माना जा रहा है कि नॉर्वे के बाद अब आयरलैंड और स्पेन भी फ़लस्तीन को देश के तौर पर मान्यता दे सकते हैं.

    इस फ़ैसले के विरोध में इसराइल ने आयरलैंड और नॉर्वे से अपने राजदूतों को वापस बुला लिया है.

    नॉर्वे के प्रधानमंत्री स्तोर ने कहा है कि ग़ज़ा में जारी जंग ने ये 'बिल्कुल स्पष्ट' कर दिया कि शांति और स्थिरता हासिल करने के लिए फ़लस्तीन की समस्या का सुलझना ज़रूरी है. उन्होंने कहा कि नॉर्वे का मानना है द्वि-राष्ट्र समाधान इसराइल के लिए बेहतर है.

    स्तोर ने कहा कि इस कदम से दूसरे देशों को इसी रास्ते पर चलने के लिए 'कड़ा संदेश' मिलेगा.

  9. राहुल गांधी बोले- पीएम मोदी की छवि वाला गुब्बारा फट गया है

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी

    हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी की छवि का गुब्बारा फट गया है.

    उन्होंने कहा, "इनकी जो छवि थी, ये खत्म हो गई है. ये बची नहीं है. गुब्बारा फट गया है. धड़ाक से गया. अब जो मैं भी चाहता हूं, नरेंद्र मोदी के मुंह से बुलवा सकता हूं. आप मुझे बोलो कि क्या बुलवाना है, मैं बुलवाता हूं."

    राहुल गांधी ने कहा, "पहले मैंने कहा कि मोदी जी दस साल आपने अदानी-अंबानी का नाम नहीं लिया. अब आप अपने एक भाषण में अदानी अडानी का नाम लो. दो दिन बाद नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि टेंपो में अदानी अंबानी कांग्रेस पार्टी को पैसा दे रहा है. नरेंद्र मोदी जी आपको कैसे मालूम की टेंपो में पैसा दे रहा है.

    अगर आपको मालूम है तो आपने अपने मित्रों की सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स वालों से जांच क्यों नहीं करवाई."

    राहुल गांधी बीते दिनों भी ये कह चुके हैं कि अब वो जो चाहें नरेंद्र मोदी से बुलवा सकते हैं.

  10. चुनाव आयोग का बीजेपी-कांग्रेस को निर्देश, 'मर्यादा में रहें स्टार प्रचारक'

    चुनाव आयोग का बीजेपी-कांग्रेस को निर्देश, 'मर्यादा में रहें स्टार प्रचारक'

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चुनाव आयोग ने बीजेपी और कांग्रेस को एक आदेश जारी किया है.

    इस आदेश में यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि दोनों पार्टियों के स्टार प्रचारक मर्यादा बनाए रखें और चुनाव प्रचार के दौरान समाज को बांटने वाले भाषणों से दूर रहें.

    बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को आदेश जारी करते हुए चुनाव आयोग ने उनके स्टार प्रचारकों को धार्मिक या सांप्रदायिक आधार पर प्रचार करने से दूर रहने का निर्देश दिया है.

    चुनाव आयोग का कहना है कि चुनावों के लिए भारत के सामाजिक और सांस्कृतिक माहौल को नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता.

    आयोग ने बीजेपी और कांग्रेस, दोनों पार्टियों को जाति, समुदाय, भाषा और धर्म के आधार पर प्रचार करने के लिए फटकार लगाई है.

    कांग्रेस पार्टी को निर्देश में यह कहा गया है कि वह अपने स्टार प्रचारकों को कहे कि वे ऐसा कोई भाषण न दें, जिससे समाज में गलत धारणा जाए, जैसे कि भारत के संविधान को खत्म किया जा सकता है.

    इसके अलावा अग्निवीर योजना को लेकर भारतीय सेना का राजनीतिकरण न करने के लिए भी चुनाव आयोग ने कांग्रेस को निर्देश दिया है.

  11. नॉर्वे ने किया फ़लस्तीन को राष्ट्र के तौर पर मान्यता देने का फ़ैसला, हमास ने क्या कहा

    इस्माइल हानिया हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो के प्रमुख

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इस्माइल हानिया हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो के प्रमुख

    हमास ने नॉर्वे के फ़लस्तीन को एक राष्ट्र के तौर पर मान्यता देने के फै़सले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    हमास ने इस फै़सले को एक 'निर्णायक मोड़' बताया है.

    समाचार एजेंसी एएफ़पी को दिए एक बयान में हमास के एक वरिष्ठ नेता बासेम नईम ने कहा कि यह फ़लस्तीनी लोगों के कड़े प्रतिरोध की वजह से संभव हो पाया है.

    उन्होंने कहा कि लगातार मिल रहीं ये मान्यताएं फ़लस्तीनी लोगों के दृढ़ता और प्रतिरोध का परिणाम है.

    नईम ने कहा कि यह फै़सला फ़लस्तीनी मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय स्थिति में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगा.

    28 मई को मिलेगी मान्यता

    नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनस गार स्तोर ने कहा है कि उनका देश फ़लस्तीन को राष्ट्र के तौर 28 मई को मान्यता देगा.

    माना जा रहा है कि नॉर्वे के बाद अब आयरलैंड और स्पेन भी फ़लस्तीन को देश के तौर पर मान्यता दे सकते हैं.

    इस फ़ैसले के विरोध में इसराइल ने आयरलैंड और नॉर्वे से अपने राजदूतों को वापस बुला लिया है.

    नॉर्वे के प्रधानमंत्री स्तोर ने कहा है कि ग़ज़ा में जारी जंग ने ये 'बिल्कुल स्पष्ट' कर दिया कि शांति और स्थिरता हासिल करने के लिए फ़लस्तीन की समस्या का सुलझना ज़रूरी है. उन्होंने कहा कि नॉर्वे का मानना है द्वि-राष्ट्र समाधान इसराइल के लिए बेहतर है.

    स्तोर ने कहा कि इस कदम से दूसरे देशों को इसी रास्ते पर चलने के लिए 'कड़ा संदेश' मिलेगा.

  12. राजस्थान में दलित युवक की बेरहमी से पिटाई के बाद मौत को लेकर क्या बोलीं विपक्षी पार्टियां, मोहर सिंह मीणा, बीबीसी हिंदी के लिए, जयपुर से

    संजय सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, संजय सिंह

    राजस्थान के झुंझुनू में एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर हमलावर हैं. युवक की मौत हो गई है.

    आम आदमी पार्टी ने इस मामले का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "राजस्थान के झुंझुनू में एक दलित युवक रामेश्वर वाल्मीकि की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मोदी सरकार में दलितों के अधिकारों को छीना ही नहीं जा रहा बल्कि उनकी निर्मम हत्या तक की जा रही है."

    आम आदमी पार्टी ने कहा है कि बीजेपी सांसद खुलेआम मंचों से कह रहे हैं कि उन्हें 400 सीट संविधान बदलकर दलितों और पिछड़ों का आरक्षण ख़त्म करने के लिए चाहिए.

    झुंझुनू ज़िले के सूरजगढ़ थाने में मृतक दलित युवक रामेश्वर वाल्मीकि के भाई कालूराम ने पांच नामजद अभियुक्तों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज करवाई थी.

    घटना के 48 घंटे में पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद उनका जुलूस भी निकाला है.

    राजस्थान में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या

    इमेज स्रोत, AAP

    वहीं, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने लिखा है कि शराब माफ़िया द्वारा एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या और वीडियो बनाकर वायरल करना राजस्थान में सरकार और पुलिस के कमज़ोर होते इकबाल का प्रतीक है.

    गहलोत ने दावा किया है कि राजस्थान में भाजपा सरकार के आने के बाद दलितों के ख़िलाफ़ अपराध तेज़ी से बढ़े हैं.

  13. आरएसएस से जुड़े बयान पर कलकत्ता हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज चित्तरंजन दास ने दी सफ़ाई

    रिटायर्ड जस्टिस चित्तरंजन दास

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, रिटायर्ड जस्टिस चित्तरंजन दास

    कलकत्ता हाई कोर्ट से रिटायर होते समय न्यायमूर्ति चित्तरंजन दास ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहने और इस संगठन में वापस जाने की इच्छा जताने वाले अपने बयान पर स्पष्टीकरण दिया है.

    अपने विदाई भाषण में चित्तरंजन दास ने कहा था, "मैं एक संगठन का बहुत आभारी हूं, मैं बचपन से लेकर वयस्क होने तक इसमें था. मैंने साहसी, ईमानदार होना और दूसरों के प्रति समान दृष्टिकोण रखना और सबसे ऊपर, देशभक्ति की भावना और काम के प्रति प्रतिबद्धता सीखी है और कुछ लोगों भले ही ये पसंद न आए लेकिन मुझे यहां यह स्वीकार करना होगा कि मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सदस्य था और हूं.”

    ये बयान सुर्ख़ियों में आने के बाद रिटायर्ज जस्टिस चित्तरंजन दास ने कहा कि वह अपने फ़ेयरवेल पार्टी के लिए स्पीच तैयार नहीं करके गए थे. उन्होंने कहा कि मैंने तभी सोचकर बोला और जब मैं उन लोगों को धन्यवाद कहने लगा जो मेरे जीवन में मायने रखते हैं, तो अचानक आरएसएस की बात मेरे मन में आ गई.

    पूर्व जस्टिस ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "मैंने बोल लिया. भगवान ने बुलवाया मुझसे. वो मेरी जड़ है, मूल है. मगर मैं मूल से बिछड़ गया हूं 37 साल पहले, तो ये दोगलापन होता अगर मैं अपने मूल को याद नहीं करता. ये मेरे दिल की बात थी."

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, नॉर्वे, स्पेन और आयरलैंड फ़लस्तीन को देंगे राष्ट्र के तौर पर मान्यता, इसराइल ने उठाया ये क़दम

    नॉर्वे के प्रधानमंत्री
    इमेज कैप्शन, नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनस स्तोर

    नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनस गार स्तोर ने कहा है कि उनका देश फ़लस्तीन को राष्ट्र के तौर पर मान्यता देगा.

    उन्होंने बताया कि आने वाली 28 मई को नॉर्वे फ़लस्तीन को स्वतंत्र देश मानेगा.

    माना जा रहा है कि नॉर्वे के बाद अब आयरलैंड और स्पेन भी फ़लस्तीन को देश के तौर पर मान्यता दे सकते हैं.

    इस फ़ैसले के विरोध में इसराइल ने आयरलैंड और नॉर्वे से अपने राजदूतों को वापस बुला लिया है.

    नॉर्वे के प्रधानमंत्री स्तोर ने कहा है कि ग़ज़ा में जारी जंग ने ये 'बिल्कुल स्पष्ट' कर दिया कि शांति और स्थिरता हासिल करने के लिए फ़लस्तीन की समस्या का सुलझना ज़रूरी है. उन्होंने कहा कि नॉर्वे का मानना है द्वि-राष्ट्र समाधार इसराइल के लिए बेहतर है.

    स्तोर ने कहा कि इस कदम से दूसरे देशों को इसी रास्ते पर चलने के लिए 'कड़ा संदेश' मिलेगा.

    इस फ़ैसले के तुरंत बाद इसराइल ने कहा है कि वह आयरलैंड और नॉर्वे से अपने राजदूतों को विचार-विमर्श के लिए तत्काल वापस बुला रहा है.

    इसराइल के विदेश मंत्री इसराइल कैत्ज़ ने ट्वीट किया, "मैं आयरलैंड और नॉर्वे को स्पष्ट संदेश भेज रहा हूं.इसराइल उन लोगों के आगे नहीं झुकेगा जो उसकी संप्रभुता को कमज़ोर कर रहे हैं और उसकी सुरक्षा को ख़तरे में डाल रहे हैं. इसराइल इस पर चुप नहीं बैठेगा. इसके अन्य गंभीर परिणाम होंगे. अगर स्पेन ने भी फ़लस्तीन को राष्ट्र के तौर पर मान्यता दी तो ऐसा ही कदम उनके ख़िलाफ़ भी उठाया जाएगा."

    इसराइली विदेश मंत्री ने ये भी कहा है कि फ़लस्तीन को राष्ट्र के तौर पर मान्यता देने के फ़ैसले ने दुनिया को ये संदेश दिया है कि 'आतंकवाद का इनाम मिलता है.'

    उन्होंने कहा, "आतंकी संगठन हमास के यहूदियों पर इतने बड़े हमले, जघन्य यौन अपराध करने के बाद इन देशों ने फ़लस्तीन को राष्ट्र मानकर हमास को इनाम देना चुना. ये सात अक्टूबर के पीड़ितों के साथ अन्याय है. 128 बंधकों को वापस लाने के प्रयासों को बड़ा झटका है."

  15. धोनी ने बताया- एक्स की बजाय इंस्टाग्राम को क्यों करते हैं पसंद

    एमएस धोनी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, एमएस धोनी

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएमस धोनी ने बताया है कि उन्हें ट्विटर ( अब एक्स) की बजाय इंस्टाग्राम पसंद है क्योंकि ट्विटर पर विवाद ज़्यादा होते हैं.

    दुबई आई 103.8 यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए एक वीडियो एक कार्यक्रम के दौरान धोनी ने कहा, "मेरा मानना है कि ट्विटर पर कुछ भी अच्छा नहीं हुआ है और हमेशा इस पर विवाद रहता है. कोई कुछ लिख देगा और उसपर विवाद छिड़ जाता है. मुझे लगता है कि मैं वहां क्यों रहूं? उस पर 140 कैरेक्टर में लिखना होता है. आप अपनी पूरी बात नहीं बता पाते. सोचिए, मैं वहां कुछ लिखूं और अब ये लोगों पर है कि वे मेरी बात का वो अर्थ निकाले, जो वो निकालना चाहते हैं."

    धोनी ने इसके बाद कहा कि उन्हें इंस्टाग्राम थोड़ा पसंद है.

    उन्होंने कहा, "इंस्टाग्राम फिर भी मुझे पसंद है. वहां मैं अपनी एक तस्वीर या वीडियो या कुछ भी पोस्ट कर के छोड़ सकता हूं. वो भी अब बदल रहा है. लेकिन फिर भी मुझे इंस्टाग्राम ठीक लगता है. वहां भी मैं बहुत सक्रिय नहीं. मेरा मानना है कि जितना कम भटकाव हो, उतना अच्छा है. लेकिन कुछ-कुछ समय में मैं फ़ैन्स के लिए कुछ पोस्ट कर देता हूं. ताकि वे जान सके कि मैं ठीक हूं."

  16. भोजपुरी स्टार पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से निकाला

    पवन सिंह

    इमेज स्रोत, Pawan Singh/X

    इमेज कैप्शन, पवन सिंह

    भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भोजपुरी गायक पवन सिंह को पार्टी से निकाल दिया है.

    बीजेपी ने पवन सिंह को लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पहली सूची में ही पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया था. हालांकि, बंगाली महिलाओं का अपने गानों में आपत्तिजनक चित्रण करने को लेकर वह घिरे और फिर पवन सिंह ने चुनाव न लड़ने का एलान किया था.

    इसके बाद बीजेपी ने आसनसोल सीट से एसएस आहलूवालिया को टिकट दिया था.

    इसके बाद पवन सिंह ने बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा. एनडीए की ओर से यहां उपेंद्र कुशवाहा प्रत्याशी हैं.

    बिहार बीजेपी

    बिहार बीजेपी की ओर से पवन सिंह को हटाए जाने के संबंध में बताया गया है, "लोकसभा चुनाव में आप (पवन सिंह) एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं. आपका यह कार्य दल विरोधी है. जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है तथा पार्टी अनुशासन के विरुद्ध आपने यह कार्य किया है."

    पार्टी ने कहा है कि दल विरोधी इस कार्य के लिए अध्यक्ष के आदेशानुसार पार्टी से निष्कासित किया जाता है.

  17. मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया, कांग्रेस पार्टी इतनी कम सीटों पर क्यों लड़ रही

    मल्लिकार्जुन खड़गे

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मल्लिकार्जुन खड़गे

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि पार्टी ने सोच समझकर इस लोकसभा चुनाव में कम सीटों पर लड़ने का फ़ैसला लिया है ताकि बीजेपी को हराने के लिए इंडिया गठबंधन को एकजुट रखा जा सके.

    समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कम सीटों पर लड़ना पार्टी में आत्मविश्वास की कमी नहीं दिखाता क्योंकि ये समझौता एकजुट विपक्ष की जीत सुनिश्चित करने के लिए किया गया है और उन पार्टियों को उचित जगह देने के इरादे से भी हैं जो अलग-अलग क्षेत्रों में मज़बूत हैं.

    खड़गे ने प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी के लिए संपत्ति बताते हुए उनके लोकसभा चुनाव न लड़ने के फ़ैसले का बचाव किया.

    उन्होंने कहा, "प्रियंका, राहुल हमारी पूंजी हैं और सारी पूंजी एक बार में ही खर्च नहीं की जा सकती."

    कांग्रेस पार्टी इस बार इंडिया गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने कुल 330 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. हालांकि, सूरत और इंदौर पर पार्टी के प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया और अब 328 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ रही है.

  18. अमित शाह ने नवीन पटनायक की उम्र पर की थी टिप्पणी, चिदंबरम ने दिया जवाब

    पी. चिदंबरम

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पी. चिदंबरम

    पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने अमित शाह के एक बयान के ज़रिए पीएम मोदी की उम्र को लेकर निशाना साधा है.

    दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को अब बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से रिटायर हो जाना चाहिए.

    नवीन पटनायक 77 साल के हो गए हैं.अमित शाह ने कहा कि अगर ओडिशा में बीजेपी की सरकार बनती है तो एक युवा-ओड़िया भाषी भूमिपुत्र को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.

    पी. चिदंबरम ने इसी बयान के हवाले से पीएम मोदी और अमित शाह पर तंज़ किया है.

    उन्होंने एक्स पर लिखा, "जब अमित शाह ने कहा कि नवीन पटनायक को बढ़ती उम्र (77 साल) की वजह से रिटायर हो जाना चाहिए, तो वह नरेंद्र मोदी (73 साल, 7 महीने) की ओर इशारा कर रहे थे? अगर बीजेपी सरकार बना लेती है तो..ऐसा लगता है कि अगर बीजेपी सरकार नहीं बना पाती तो अमित शाह सबसे ख़ुश होंगे. मोदी नहीं बल्कि वह (शाह) विपक्ष के नेता के तौर पर सदन में बैठेंगे."

    पी चिदंबरम

    इमेज स्रोत, P. Chidambaram/x

    ओडिशा में लोकसभा चुनावों के साथ ही विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं. इसके लिए चार चरणों में चुनाव हो रहा है.

  19. ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए रवाना हुए जगदीप धनखड़

    जगदीप धनखड़

    इमेज स्रोत, MEA

    इमेज कैप्शन, जगदीप धनखड़

    ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की अंतयेष्टि में भारत की ओर से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मौजूद रहेंगे.

    जगदीप धनखड़ ईरान के लिए रवाना हो चुके हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने उनकी रवानगी के समय की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की है.

    जायसवाल ने तस्वीर के साथ लिखा है, "उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ईरान के राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियान के दुःखद निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए आधिकारिक समारोह में भाग लेने के लिए तेहरान की यात्रा पर रवाना हुए."

    रईसी और अब्दुल्लाहियान की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी.रईसी के निधन पर भारत में मंगलवार को एक दिन के लिए राजकीय शोक भी रखा गया.

  20. पीएम मोदी के ग़ज़ा में इसराइली बमबारी रुकवाने वाले बयान पर क्या बोला अमेरिका?

    मैथ्यू मिलर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मैथ्यू मिलर

    अमेरिकी विदेश मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर टिप्पणी करने से बचा, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि रमज़ान के दौरान विशेष दूत भेजकर कैसे ग़ज़ा में भारत ने इसराइली हमले रोके थे.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर से दैनिक प्रेस वार्ता के दौरान ये पूछा गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ये कहा था कि कैसे उन्होंने रमज़ान के पवित्र महीने में एक विशेष दूत को तेल अवीव भेजकर ग़ज़ा में इसराइली हमले रोके थे. क्या अमेरिकी विदेश मंत्रालय को इस बारे में जानकारी है?

    इस पर मैथ्यू मिलर ने कहा, "मुझे इन बयानों के बारे में पता है लेकिन मैं उसपर टिप्पणी नहीं करूंगा."

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा था, "मैंने अभी ग़ज़ा में...रमज़ान का महीना था...मैंने अपने विशेष दूत को इसराइल भेजा. मैंने उनसे कहा था कि आप इसराइल के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सबसे मिलिए और उन्हें समझाइए कि कम से कम रमज़ान में ग़ज़ा में बमबारी न करें और उन्होंने पालन करने का भरपूर प्रयास किया."

    पीएम मोदी ने कहा था, "यहां तो आप मुझे मुसलमानों को लेकर घेर लेते हैं, लेकिन मोदी ग़ज़ा में रमज़ान के महीने में बमबारी…, लेकिन मैं इसकी पब्लिसिटी नहीं करता क्योंकि इसके लिए कइयों ने प्रयास किए होंगे."