लेबनान में इसराइल का हवाई हमला, मरने वाले नौ लोगों में एक हिज़्बुल्लाह का टॉप कमांडर भी शामिल

इसराइली सेना ने लेबनान में अपने टार्गेटेड हमलों में हिज़्बुल्लाह के कमांडर इब्राहिम अक़ील के मारे जाने की पुष्टि की है.

सारांश

  • इसराइली सेना ने लेबनान में अपने टार्गेटेड हमलों में हिज़्बुल्लाह के कमांडर इब्राहिम अक़ील के मारे जाने की पुष्टि की है
  • लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- बेरूत में हुए इसराइली हमलों में नौ लोगों की मौत हुई है और 59 लोग घायल हुए हैं
  • ग़ज़ा में इसराइल के ताजा हमलों में 14 फ़लस्तीनियों की हुई मौत
  • हिज़्बुल्लाह ने इसराइल पर दागे 140 रॉकेट, इसराइली वायु सेना ने बेरूत पर की हवाई बमबारी
  • एसबीआई रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रिज़र्व बैंक फरवरी 2025 तक ब्याज दरों में कटौती की घोषणा कर सकता है

लाइव कवरेज

सौरभ यादव

  1. अब इस लाइव पेज को यहीं रोकते हैं, कल सुबह फिर लौटेंगे देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों के साथ. फ़िलहाल हमें अनुमति दीजिए.

    लेकिन जाते-जाते आपके लिए छोड़ जाते हैं आज की ये कुछ बड़ी ख़बरें -

    तिरुपति के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी होने का दावा, कांग्रेस ने की सीबीआई जांच की मांग. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी गुरुवार को कहा, ''पिछली सरकार के दौरान तिरुमला लड्डू को बनाने में शुद्ध घी की बजाय जानवरों की चर्बी वाला घी इस्तेमाल किया जाता था”. क्या है पूरा मामला जानने लिए यहां क्लिक करें.

    मोसाद: इसराइली जासूसी एजेंसी की बड़ी कामयाबियां और कुछ नाकाम ऑपरेशन. इस रिपोर्ट को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    बिहार के नवादा में महादलितों के 34 घर जलाए जाने का क्या है मामला? बीती 18 सितंबर की शाम को घटी इस घटना में दबंगों ने मांझी और रविदास समुदाय से आने वाले कुल 34 परिवार के घर जला दिए थे.- ग्राउंड रिपोर्ट यहां पढ़ें.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को श्रीनगर और जम्मू के कटरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अपनी सरकार के कामों को गिनाने के अलावा विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में तीन सियासी परिवारों पर साधा निशाना, क्या है वजह? पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. लेबनान में इसराइल का हवाई हमला, मरने वाले नौ लोगों में एक हिज़्बुल्लाह का टॉप कमांडर भी शामिल

    इसराइल ने बेरूत में किया हमला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इसराइली हमलों में हिज़्बुल्लाह के टॉप कमांडर की हुई मौत

    इसराइली सेना ने लेबनान में अपने टार्गेटेड हमलों में हिज़्बुल्लाह के कमांडर इब्राहिम अक़ील के मारे जाने की पुष्टि की है.

    इसराइल ने शुक्रवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में टार्गेटेड हमले किए हैं. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताज़ा जानकारी के अनुसार हमलों में मरने वालों की संख्या नौ हो गई है.

    हालांकि, घायलों की संख्या 59 ही है. इनमें से आठ की हालत गंभीर बनी हुई है.

    इसराइल डिफ़ेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ़) के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा है कि बेरूत में उनके हवाई हमलों में हिज़्बुल्लाह के कमांडर इब्राहिम अक़ील की मौत हुई है.

    एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा है कि हिज़्बुल्लाह की रदवान यूनिट के शीर्ष सदस्य भी हमले में मारे गए हैं.

    इस साल बेरूत में ये इसराइल का तीसरा हमला है.

    ये हमला ऐसे समय हुआ है जब हिज़्बुल्लाह और इसराइल के बीच संघर्ष बढ़ गया है. आज हिज़्बुल्लाह ने इसराइल पर 100 से अधिक रॉकेट दागे हैं.

    वहीं, इस सप्ताह लेबनान में हिज़्बुल्लाह सदस्यों के पेजर और वॉकी-टॉकी में हुए धमाकों से 30 लोगों की मौत हो गई है. इसके लिए हिज़्बुल्लाह ने इसराइल को ज़िम्मेदार ठहराया है.

    ईरान समर्थित गुट हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह ने गुरुवार को अपने भाषण में इन हमलों का बदला लेने की कसम खाई थी.

  3. तिरुपति मंदिर प्रसाद मामले पर क्या बोले राहुल गांधी

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

    आंध्र प्रदेश के मशहूर तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलने वाले लड्डू को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. तेलुगू देशम पार्टी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया है कि प्रसाद के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी मिली हुई है.

    अब इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता और सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी है

    राहुल गांधी ने कहा है, "तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में प्रसाद के अपवित्र होने की खबरें परेशान करने वाली हैं."

    उन्होंने कहा है, “भगवान बालाजी भारत और दुनिया भर में लाखों श्रद्धालुओं के पूजनीय हैं. यह मुद्दा हर श्रद्धालु को आहत करेगा और इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए.”

    राहुल गांधी ने कहा है, "सारे देश में धार्मिक स्थलों की पवित्रता की रक्षा करनी होगी."

  4. ग़ज़ा में इसराइल के ताजा हमलों में 14 फ़लस्तीनियों की हुई मौत

    रफाह में एक अभियान के दौरान इसराइली सेना के जवान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रफाह में एक अभियान के दौरान इसराइली सेना के जवान (फाइल फोटो)

    उत्तरी और मध्य ग़ज़ा में इसराइल की तरफ से किए गए टैंक और हवाई हमलों में कम से कम 14 फलस्तीनियों की मौत हुई है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अधिकारियों के हवाले से कहा है, "मध्य ग़ज़ा में स्थित नुसिरात शरणार्थी कैंप पर इसराइली टैंकों ने हमले किए हैं और ग़ज़ा शहर के उत्तर में हवाई हमले किए गए हैं."

    स्थानीय निवासियों ने रॉयटर्स को यह भी बताया है कि इसराइली टैंक मिस्र की सीमा के पास उत्तर पश्चिमी रफाह की तरफ बढ़ रहे हैं.

    इसराइली सेना ने कहा है, "रफाह में अभियान चला रहे बलों ने पिछले हफ्ते हमास के सैकड़ों आतंकियों को मार दिया था. रफाह में मौजूद टनल्स, विस्फोटकों का पता लगाकर सैन्य ढांचे को नष्ट कर दिया था."

  5. इसराइली हमले से बेरूत में आठ लोगों की हुई मौत, 59 घायल हुए

    बेरूत में इसराइल ने किए हमले

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बेरूत में इसराइल ने किए हमले

    लेबनान में इसराइल के हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है.

    लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बेरूत में हुए हमलों में आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.

    स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा अपडेट में कहा गया है कि इसराइली हमलों में 59 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से आठ लोगों की हालत गंभीर है.

    बीबीसी संवाददाता ह्यूगो बाचेगा जो अभी दक्षिणी बेरूत में हिज़्बुल्लाह के गढ़ दाहिह में मौजूद हैं, उन्होंने बताया है कि हवाई हमले की जगह के आस-पास के क्षेत्र को बंद कर दिया गया है.

    उन्होंने बताया कि इस पूरे इलाके में हिज़्बुल्लाह ने सुरक्षा बढ़ा दी है. हिज़्बुल्लाह के लोग पत्रकारों को घटनास्थल पर जाने से रोक रहे हैं.

    इससे पहले समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से कहा था इसराइली सेना के रेडियो की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसराइल ने हिज़्बुल्लाह के कमांडर इब्राहिम अकील को निशाना बनाकर बेरूत में हमले किए थे.

  6. इसराइली हमले से बेरूत में तीन लोगों की हुई मौत, तस्वीरों में दिखी भारी तबाही

    हमले के स्थान पर मौजूद लोग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, हमले के स्थान पर मौजूद लोग

    लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बेरूत पर हुए इसराइली हमलों की ताजा जानकारी साझा की है.

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है, "बेरूत में हुए इसराइली हमलों में तीन लोगों की मौत हुई है और 17 लोग घायल हुए हैं."

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से कहा है इसराइली सेना के रेडियो की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसराइल ने हिज़्बुल्लाह के कमांडर इब्राहिम अकील को निशाना बनाकर बेरूत में हमले किए थे.

    समचार एजेंसी एपीएफ ने हिज़्बुल्लाह के एक करीबी सूत्र के हवाले से कहा है, “हमले में हिज़्बुल्लाह के सेकेंड इन कमांड इब्राहिम अकील की मौत हो गई है.”

    बीबीसी अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं कर पाया है कि इब्राहिम अकील की मौत हुई या नहीं.

    बेरूत में इसराइली हमलों से क्षतिग्रस्त हुई इमारतों की तस्वीरें भी आ रही हैं.

    तस्वीरों में लोगों को क्षतिग्रस्त इमारतों के बाहर खड़े देखा जा सकता है. जो तस्वीरें सामने आई हैं वो बेरूत के दक्षिणी हिस्से की हैं

    हमले के बाद की तस्वीरें-

    हमले के बाद इमारत के बाहर मौजूद लोग

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, हमले के बाद इमारत के बाहर मौजूद लोग
    हमले के बाद इमारत के बाहर मौजूद लोग

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, हमले के बाद इमारत के बाहर मौजूद लोग
    बेरूत में इसराइल ने किए हमले

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बेरूत में इसराइल ने किए हमले
  7. तिरुपति के लड्डुओं पर विवाद के बाद कर्नाटक में मंदिर के प्रसाद पर जारी हुआ ये आदेश, इमरान कुरैशी, बेंगलुरु से, बीबीसी हिंदी के लिए

    सीएम सिद्धारमैया

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया

    कर्नाटक सरकार ने सभी राज्य सरकार द्वारा संचालित मंदिरों में प्रसाद बनाने और श्रद्धालुओं को खिलाने के लिए नंदिनी घी का प्रयोग सुनिश्चित करने का आदेश दिया है.

    आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में प्रसाद के रूप में मिलने वाले लड्डू में कथित मिलावट के आरोपों के बाद कर्नाटक ने यह नोटिफिकेशन जारी किया है.

    नंदिनी घी का उत्पादन कर्नाटक मिल्क फेडरेशन करता है.

    कर्नाटक में मंदिरों के प्रबंधन के मंत्री रामालिंगा रेड्डी ने बीबीसी से कहा है कि ये आदेश श्रद्धालुओं के भले के लिए किया गया है. प्रदेश में कई ऐसे भी बड़े मंदिर हैं जो श्रद्धालुओं को खाना भी खिलाते हैं. हमने उनसे कहा है कि वह केवल नंदिनी घी का प्रयोग करें ताकि तिरुपति जैसी स्थिति का सामना न करना पड़े.

    कर्नाटक में लगभग 34,562 मंदिर है, जिसमें से 202 मंदिरों को ग्रुप ए में रखा गया है. उनमें से एक दर्जन से अधिक मंदिरों में भक्तों को खाना भी खिलाया जाता है.

    रामालिंगा रेड्डी ने कहा है, उनमें से अधिकांश नंदिनी घी का प्रयोग करते हैं, लेकिन हमने भक्तों को कल्याण के लिए और शुद्ध खाना खिलाने पर जोर देने के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया है.

  8. हिज़्बुल्लाह ने इसराइल पर दागे 140 रॉकेट, इसराइली वायु सेना ने बेरूत पर की हवाई बमबारी

    दक्षिणी लेबनान में हमले के बाद उठता हुआ धुंआ

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, दक्षिणी लेबनान में हमले के बाद उठता हुआ धुंआ

    इसराइली सेना ने कहा है कि उसकी वायु सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर टार्गेट्ड स्ट्राइक किए हैं.

    सेना ने इन हवाई हमलों के बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी है.

    इससे पहले इसराइल डिफेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ) ने कहा है कि लेबनान की तरफ से उत्तरी इसराइल में रॉकेट दागे गए हैं.

    आईडीएफ ने एक बयान में कहा, "लेबनान की ओर से उत्तरी इसराइल पर 140 रॉकेट दागे गए हैं. एयर डिफेंस सिस्टम ने 120 रॉकेटों को नष्ट कर दिया है."

    आईडीएफ ने कहा है, "लगभग 20 रॉकेट मिरोन और नेतुआ पर दागे गए थे जो खुली जगहों पर गिरे हैं."

    ईरान समर्थित समूह हिज़्बुल्लाह ने कहा है कि उसने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर उत्तरी इसराइल में रॉकेट दागे हैं.

    हिज़्बुल्लाह ने कहा है, "उसने योव बैरेक में आर्टिलरी और मिसाइल बटालियन और किला में मौजूद एयर एंड मिसाइल डिफेंस सिस्टम के हेडक्वॉर्टर में को निशाना बनाया है."

    बयान में कहा गया है, "इसराइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स में मौजूद दो इसराइली सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया है."

    इस बीच आईडीएफ ने दक्षिणी लेबनान में हमले की पुष्टि की है. आईडीएफ ने कहा है, उसने केफ़र किला क्षेत्र में हिज़्बुल्लाह के लड़ाकों को निशाना बनाया है."

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी बयान में आईडीएफ ने कहा है, "एयर फोर्स के लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह की ओर से प्रयोग की जा रही कई सैन्य इमारतों पर हमले किए हैं."

  9. ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में पाकिस्तान के छह सैनिकों की हुई मौत

    पाकिस्तानी सेना के जवान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी सेना के जवान (फाइल फोटो)

    ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और चरमपंथियों के बीच हुई अलग-अलग मुठभेड़ में सेना के छह सैनिकों और 12 चरमपंथियों की मौत हुई है.

    पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग आईएसपीआर के मुताबिक, "अलग-अलग मामलों में सेना की जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान 12 आतंकवादी मारे गए हैं."

    "आतंकवादियों के ख़िलाफ़ ये ऑपरेशन गुप्त सूचना के आधार पर ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के उत्तरी और दक्षिणी वज़ीरिस्तान में चलाया गया."

    बयान के मुताबिक, "इन आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है."

  10. प्रधानमंत्री मोदी के ‘तीन ख़ानदान’ वाले बयान पर महबूबा मुफ़्ती ने क्या कहा

    महबूबा मुफ़्ती

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती

    प्रधानमंत्री मोदी के ‘तीन ख़ानदान’ वाले बयान पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की प्रतिक्रिया सामने आई है.

    जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा, “मोदी जी को शुक्रगुज़ार होना चाहिए. खासकर शेख़ खानदान का. शेख साहब के कारण जम्मू कश्मीर बाकी देश से जुड़ा. उमर अब्दुल्लाह जब बीजेपी में मिनिस्टर थे, तब जम्मू कश्मीर में उन्होंने पोटा लागू किया, बीजेपी का एजेंडा यहां फैलाया.”

    उन्होंने कहा, “और जहां तक पीडीपी का, मुफ्ती खानदान का सवाल है, मोदी जी को याद होगा कि कैसे वो लोग महीनों तक हमारे दरवाज़े पर आए, हमारे साथ हर शर्त मंजूर कर सरकार बनाने की बात करते रहे.”

    गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी श्रीनगर में एक चुनावी सभा को संबाधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कश्मीर के राजनीतिक ख़ानदानों पर निशाना साधते हुए कहा था कि कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन ख़ानदान ज़िम्मेदार हैं.

  11. तिरुपति के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी होने का दावा, कांग्रेस ने की सीबीआई जांच की मांग

  12. यूट्यूब से हटाया गया सुप्रीम कोर्ट का चैनल

    सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल को हटाया गया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल को हटाया गया

    यूट्यूब से सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के चैनल को हटा दिया गया है. इस संबंध में नोटिस जारी कर सुप्रीम कोर्ट ने जानकारी दी है.

    सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी किए गए नोटिस में लिखा है," सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल को हटा दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर जल्द ही सेवाएं दोबारा शुरू की जाएंगी."

    अख़बारों में छपी खबरों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक हुआ था और इस पर क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा कॉन्टेंट दिखने लगा था.

    हालांकि, सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जारी किए गए नोटिस में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि यूट्यूब चैनल हैक हुआ था या नहीं. इस बात की भी जानकारी नहीं दी गई है कि चैनल को क्यों हटाया गया है.

  13. भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश की पहली पारी 149 पर सिमटी

    जसप्रीत बुमराह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारतीय गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने झटके चार विकेट

    चेन्नई में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रनों पर सिमट गई है.

    भारत को 376 रनों पर सीमित करने के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश की टीम कुछ खास नहीं कर पाई. बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक 32 रन बनाए.

    भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके. इसके अलावा मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और रवींद्र जडेजा के खाते में भी 2-2 विकेट आए.

    टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम ने भारत को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया था. भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे. भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन शानदार पारी खेलते हुए अपने करियर की छठा शतक लगाया था.

  14. फ़रवरी 2025 तक आरबीआई कर सकता है ब्याज़ दरों में कटौती: एसबीआई रिसर्च

    ब्याज दरों में कटौती कर सकता है आरबीआई

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ब्याज दरों में कटौती कर सकता है आरबीआई

    एसबीआई रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रिज़र्व बैंक फरवरी 2025 तक ब्याज दरों में कटौती की घोषणा कर सकता है.

    हाल ही में अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ब्याज़ दर कम की है.

    भारत में उपभोक्ता मूल सूचकांक (सीपीआई इंडेक्स) की दर अगस्त में 3.65 % पर है. हालांकि सितंबर-अक्टूबर में मुद्रास्फीति में और बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है.

    लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक सीपीआई की दर आने वाले महीनों में 5% के अंदर ही रहेगी.

    2024-25 के वित्तीय साल में, मुद्रास्फीति औसतन 4.6 से 4.7 % के बीच रह सकती है. आरबीआई का लक्ष्य मुद्रास्फीति को 4 से 6% के बीच सीमित रखना है.

    रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई ने मुद्रास्फीति के दबाव को संभालने के लिए अभी तक तरलता पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है. इसलिए अगर मुद्रास्फीति की दर आरबीआई के बैंड में ही रहती है, तो ब्याज़ दरों की कटौती अगले साल फरवरी तक हो सकती है.

  15. नमस्कार!

    अब तक बीबीसी संवाददाता संदीप राय और अदिति शर्मा इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अभी से देर रात तक इस पेज के ज़रिए बीबीसी संवाददाता सौरभ यादव आप सभी तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    आंध्र प्रदेश के मशहूर तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलने वाले लड्डू को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी मिली हुई है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी गुरुवार को कहा, ''पिछली सरकार के दौरान तिरुमला लड्डू को बनाने में शुद्ध घी की बजाय जानवरों की चर्बी वाला घी इस्तेमाल किया जाता था.''पूरी ख़बर यहां पढ़ें.

    बिहार के नवादा की शोभा देवी उनमें से एक हैं, जिनका घर कथित तौर पर दबंगों ने जला दिया. बीती 18 सितंबर की शाम को घटी इस घटना में दबंगों ने मांझी और रविदास समुदाय से आने वाले कुल 34 परिवार के घर जला दिए थे. पूरी ख़बर यहां पढ़ें.

    भारत के विदेश मंत्रालय ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स की उस रिपोर्ट को ख़ारिज किया है, जिसमें दावा किया गया था कि भारतीय हथियार यूरोप के रास्ते यूक्रेन गए. पूरी ख़बर यहां पढ़ें.

  16. महिला वकील पर कर्नाटक हाईकोर्ट के जज की आपत्तिजनक टिप्पणी, सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, ANI

    सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कर्नाटक हाईकोर्ट में एक जज की आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में स्वत: संज्ञान लिया है.

    सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की खंडपीठ ने दो अलग अलग टिप्पणियों का स्वतः संज्ञान लिया. इस खंडपीठ में भारत के चीफ़ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भी हैं.

    बीबीसी के सहयोगी पत्रकार इमरान क़ुरैशी के मुताबिक, कथित तौर पर कर्नाटक हाईकोर्ट में जस्टिस वेदव्यासाचार स्रीशानंद ने एक मामले की सुनवाई के दौरान महिला वकील पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

    जबकि एक दूसरे मामले में बेंगलुरू के एक इलाक़े की तुलना पाकिस्तान से की.

    सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाईकोर्ट से जवाब मांगा है.

    सुप्रीम कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल और सॉलिसिटर जनरल को भी इस मामले में कोर्ट की मदद करने को कहा है.

    25 सितंबर को इसमें आगे की सुनवाई होनी है.

    क्या है मामला

    कर्नाटक हाईकोर्ट जस्टिस के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो हो रहे हैं.

    सामने आए एक वीडियो क्लिप में जज स्रीशानंद बेंगलुरू के एक मुस्लिम बहुल इलाक़े को ‘पाकिस्तान’ कहकर संबोधित कर रहे हैं.

    जबकि दूसरी वायरल क्लिप में जस्टिस स्रीशानंद एक महिला वकील को कहते हैं, "आप विपक्षी पार्टी के बारे में काफी ज़्यादा जानती हैं."

    इसके आगे वो उस आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं.

    गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की वकील इंदिरा जयसिंह ने एक्स पर ट्वीट कर मांग की थी कि सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में स्वत: संज्ञान लेना चाहिए.

  17. बिहार के नवादा में महादलितों के 34 घर जलाए जाने का क्या है मामला?- ग्राउंड रिपोर्ट

  18. हिज़्बुल्लाह के पेजर्स में धमाके को लेकर ताइवान ने दी सफ़ाई, पीटर हॉस्किंस, बीबीसी न्यूज़

    सांकेतिक तस्वीर

    ताइवान ने लेबनान में हिज़्बुल्लाह के पेजर में धमाके पर सफ़ाई दी है.

    ताइवान की सरकार ने कहा है कि हथियारबंद ग्रुप हिज़्बुल्लाह द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हज़ारों पेज़र के पार्ट्स उसके देश में नहीं बने थे.

    यह बयान ताइवानी कंपनी गोल्ड अपोलोट के उस बयान के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि इस हमले में इस्तेमाल किए गए उपकरणों को उसने नहीं बनाया था.

    लेबनान की सरकार ने कहा है कि मंगलवार को हुए हज़ारों धमाकों में कम से कम 3,000 लोग घायल हुए हैं और 12 लोगों की मौत हुई, जिसमें दो बच्चे शामिल हैं.

    पेजर के अलावा वॉकी टॉकी में भी धमाके हुए और इसके लिए इसराइल पर आरोप लग रहे हैं और इसकी वजह से दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया है.

    शुक्रवार को ताइवान के वित्त मंत्री कुओ जिय-हुएई ने पत्रकारों से कहा, "हिज़्बुल्लाह के पेजरों के पुर्ज़े हमारे यहां नहीं बनाए गए थे."

    उन्होंने कहा कि इस बारे में एक न्यायिक जांच पहले ही शुरू कर दी गई है.

    उन्होंने कहा, "मैं सच्चाई से पर्दा उठाना चाहता हूं, क्योंकि ताइवान ने कभी भी उस मॉडल का पेजर निर्यात नहीं किया है."

    इससे पहले गोल्ड अपोलो के प्रमुख सू चिंग-कुआंग ने कहा था कि उसके उपकरणों का इन हादसों से कोई संंबंध नहीं है.

    हुएई ने कहा कि उन्होंने हंगरी की कंपनी बीएसी कंसल्टिंग को गोल्ड अपोलो का ब्रांड नाम इस्तेमाल करने के लाइसेंस दिया था.

    हालांकि बीएसी की सीईओ क्रिस्टियाना बारसोनी- आसिडियाकोनो ने अमेरिकी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म एनबीसी से कहा था कि उनकी कंपनी ने ये पेजर नहीं बनाए हैं.

    हंगरी की सरकार ने कहा है कि 'देश में बीएसी की कोई मैन्यूफ़ैक्चरिंग या संचालन फ़ैक्ट्री नहीं है.'

    लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में इसराइली इंटेलिजेंस अधिकारियों के हवाले से कहा कि बीएसी एक शेल कंपनी थी, जो इसराइल के लिए काम करती थी.

  19. इसराइल का दावा, लेबनान पर हवाई हमले में हिज़्बुल्लाह के 100 रॉकेट लॉन्चर नष्ट, जारोस्लाव लुकीव, बीबीसी न्यूज़

    इसराइली सेना

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, इसराइली सेना ने दावा किया है कि दक्षिणी लेबनान में रॉकेट लॉन्चर हमले के लिए तैयार थे

    इसराइल ने कहा है कि उसके लड़ाकू विमानों ने हिज़्बुल्लाह के 100 से अधिक रॉकेट लॉन्चरों को निशाना बनाया है.

    इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस (आईडीएफ़) के अनुसार, ये लॉन्चर्स इसराइल की ओर हमले करने के लिए तैयार थे.

    आईडीएफ़ के हवाई हमलों में दक्षिणी लेबनान में हथियारों के गोदामों को भी निशाना बनाया गया है.

    लेबनान की सरकारी नेशनल न्यूज़ एजेंसी ने कहा कि इसराइल गुरुवार शाम को 52 हवाई हमले किए और लेबनान ने भी उत्तरी इसराइल के सैन्य ठिकानों पर हमले किए.

    इससे पहले हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरुल्लाह ने कहा था कि 'दुश्मन' ने धमाकों से 'सारी सीमाएं, नियम और रेड लाइन पार कर दी हैं.'

    पूरे लेबनान में पेजर और वॉकी टॉकी में हुए धमाकों में कुल 37 लोगों की मौत हुई और 3000 से अधिक घायल हुए हैं.

    नसरुल्लाह ने इन हमलों को ‘जनसंहार’ बताया और ये माना कि हिज़्बुल्लाह के लिए ये बहुत बड़ा झटका है.

    उन्होंने कहा, "इसे युद्ध अपराध या जंग का एलान- आप जो कहना चाहें, वो कह सकते हैं. यही दुश्मन की नीयत है."

    उधर, इसराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि इसराइल अब जंग के नए चरण में प्रवेश कर रहा है और अपनी ताक़त को उत्तर में केंद्रित कर रहा है.

    आठ अक्तूबर 2023 को ग़ज़ा से हमास के हथियारबंद लड़ाकों ने इसराइल पर हमला बोल दिया था, इसके बाद से ही इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच तनाव जारी है.

    इसके बाद से ही हिज़्बुल्लाह, फ़लस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता दिखाते हुए इसराइली ठिकानों पर बमबारी करना जारी रखे हुए है.