'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर अखिलेश ने बीजेपी से पूछा- 'आपके राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव क्यों नहीं हुआ'

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 'एक देश, एक चुनाव' पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है, "लगे हाथ महाराष्ट्र, झारखंड और यूपी के उपचुनाव भी घोषित करवा देते.”

सारांश

  • लेबनान में अब पेजर के बाद वॉकी-टॉकी में धमाके, तीन की मौत और 100 से अधिक ज़ख़्मी
  • जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव: पहले चरण के मतदान में 58 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान
  • केंद्रीय कैबिनेट ने एक राष्ट्र एक चुनाव पर बनी समिति की रिपोर्ट को मंज़ूरी दे दी है
  • कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है
  • लेबनान में हुए पेजर धमाकों में ईरानी राजदूत भी हुए घायल, मारे गए 12 लोगों में दो बच्चे भी

लाइव कवरेज

अभिषेक पोद्दार और सौरभ यादव

  1. अफ़ग़ानिस्तान ने पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया

    गुलबदीन नायब

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, गुलबदीन नायब ने अफ़ग़ानिस्तान के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाए (फाइल फोटो)

    अफ़ग़ानिस्तान ने तीन वनडे मैचों की सिरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ अफ़ग़ानिस्तान सिरीज में 1-0 से आगे हो गया है.

    यह मैच यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया.

    अफ़ग़ानिस्तान के लिए सबसे ज़्यादा रन गुलबदीन नायब ने बनाए. उन्होंने 34 रनों की पारी खेली. जबकि फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए.

    वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए वियान मुल्डर ने अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए सबसे ज़्यादा रन बनाए. उन्होंने अपनी टीम के लिए 52 रनों का योगदान दिया. जबकि गेंदबाजी में सबसे ज़्यादा दो विकेट ब्योर्न फोर्टुइन को मिले.

    मैच में टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 106 रन बनाए. अफ्रीकी टीम 33.3 ओवरों में ऑल आउट हो गई.

    इसके जवाब में अफ़ग़ानिस्तान ने 26 ओवरों में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

  2. अब इस लाइव पेज को यहीं रोकने का वक़्त आ गया है. कल सुबह फिर लौटेंगे देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों के साथ. हमें अनुमति दीजिए.

    लेकिन जाते-जाते आपको आज की बड़ी ख़बरों से रूबरू करा देते हैं. आप इन ख़बरों को इनके साथ दिए लिंक्स पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    लेबनान की राजधानी बेरूत में पेजर धमाकों के एक दिन बाद फिर से धमाके हुए हैं. अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ये धमाके वॉकी-टॉकी और कुछ पुराने पेजरों में हुए हैं. मामले की पूरी जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें.

    केंद्रीय कैबिनेट ने 'एक देश, एक चुनाव' पर बनाई उच्च स्तरीय कमेटी की सिफ़ारिशों को मंज़ूर कर लिया है. इसकी सूचना बुधवार को सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. आतिशी को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर किन चुनौतियों का सामना करना होगा? इस रिपोर्ट को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    बिहार: एक गधे की मौत और 55 लोगों पर मुक़दमा, क्या है मामला? बिहार के बक्सर ज़िले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक गधे की मौत के बाद 55 लोगों पर एफ़आईआर दर्ज की गई है. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

  3. 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर अखिलेश ने बीजेपी से पूछा- 'आपके राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव क्यों नहीं हुआ'

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

    केंद्र सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 'एक देश, एक चुनाव' की सिफारिशों को मंजूरी दे दी गई है.

    सरकार की तरफ से सिफारिशों की मंजूरी देने के बाद से राजनीतिक बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है.

    उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 'एक देश, एक चुनाव' पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है, "लगे हाथ महाराष्ट्र, झारखंड और यूपी के उपचुनाव भी घोषित करवा देते.”

    साथ ही उन्होंने बीजेपी से सवाल किया है कि पार्टी ने अब तक अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव क्यों नहीं कराया.

    अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कई सवालों को उठाया है-

    - अगर ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ सिद्धांत के रूप में है तो कृपया स्पष्ट किया जाए कि प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक के सभी ग्राम, टाउन, नगर निकायों के चुनाव भी साथ ही होंगे या फिर त्योहारों और मौसम के बहाने सरकार की हार-जीत की व्यवस्था बनाने के लिए अपनी सुविधानुसार?

    - ⁠भाजपा जब बीच में किसी राज्य की चयनित सरकार गिरवाएगी तो क्या पूरे देश के चुनाव फिर से होंगे?

    - ⁠किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने पर क्या जनता की चुनी सरकार को वापस आने के लिए अगले आम चुनावों तक का इंतज़ार करना पड़ेगा या फिर पूरे देश में फिर से चुनाव होगा?

    - इसको लागू करने के लिए जो संवैधानिक संशोधन करने होंगे उनकी कोई समयसीमा निर्धारित की गई है या ये भी महिला आरक्षण की तरह भविष्य के ठंडे बस्ते में डालने के लिए उछाला गया एक जुमला भर है?

    - ⁠कहीं ये योजना चुनावों का निजीकरण करके परिणाम बदलने की तो नहीं है? ऐसी आशंका इसलिए जन्म ले रही है क्योंकि कल को सरकार ये कहेगी कि इतने बड़े स्तर पर चुनाव कराने के लिए उसके पास मानवीय व अन्य ज़रूरी संसाधन ही नहीं हैं. इसीलिए हम चुनाव कराने का काम भी (अपने लोगों को) ठेके पर दे रहे हैं.

    - जनता का सुझाव है कि भाजपा सबसे पहले अपनी पार्टी के अंदर ज़िले-नगर, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह के चुनावों को एक साथ करके दिखाए फिर पूरे देश की बात करे.

    - ⁠ चलते-चलते जनता यह भी पूछ रही है कि आपके अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव अब तक क्यों नहीं हो पा रहा है, जबकि सुना तो ये है कि वहाँ तो ‘वन पर्सन, वन ओपिनियन’ ही चलती है. कहीं कमज़ोर हो चुकी भाजपा में अब ‘टू पर्सन्स, टू ओपिनियन्स’ का झगड़ा तो नहीं है.

  4. मंगल और चांद के बाद अब शुक्र ग्रह पर भारत की निगाहें

    सूर्य और ग्रहों की प्रतीकात्मक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सूर्य और ग्रहों की प्रतीकात्मक तस्वीर

    केंद्र की एनडीए सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कैबिनेट की पहली बैठक हुई है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने 'वीनस ऑर्बिट मिशन' को मंज़ूरी दी है.

    ऐसा माना जाता है कि शुक्र का निर्माण उन्हीं परिस्थितियों में हुआ था जिसमें पृथ्वी का हुआ था.

    इस मिशन के लिए स्पेसक्राफ़्ट के निर्माण और उसके लॉन्च की ज़िम्मेदारी इसरो को दी गई है. इस मिशन के मार्च 2028 तक पूरा किए जाने की उम्मीद है.

    वीनस ऑर्बिट मिशन (वीओएम) के लिए 1236 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जिसमें से स्पेसक्राफ्ट के निर्माण में 824 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

  5. जम्मू-कश्मीर: विधानसभा चुनावों के पहले चरण में 58 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

    जम्मू कश्मीर में संपन्न हुआ पहले चरण का मतदान

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जम्मू कश्मीर में संपन्न हुआ पहले चरण का मतदान

    जम्मू कश्मीर में एक दशक बाद हो रहे विधानसभा चुनावों में पहले चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं. चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण में 58 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है.

    जम्मू कश्मीर में मतदान का यह प्रतिशत पिछले 35 सालों में सबसे अधिक है.

    जम्मू कश्मीर के सात ज़िलों अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां, किश्तवाड़, रामबन, कुलगाम और डोडा में मतदान हुआ है. कुल 3276 मतदान केंद्रों पर मतदान हुए हैं.

    विधानसभा चुनावों के पहले चरण में 219 उम्मीदवार मैदान में थे, जिसमें से 9 महिला उम्मीदवार थीं.

    ज़िले वार मतदान प्रतिशत कुछ इस तरह से हैं-

    • अनंतनाग में 54.17 प्रतिशत
    • डोडा में 69.33 प्रतिशत
    • किश्तवाड़ में 77.23 प्रतिशत
    • कुलगाम में 61.57 प्रतिशत
    • पुलवामा में 46.03 प्रतिशत
    • रामबन में 67.71 प्रतिशत
    • शोपियां में 53.64 प्रतिशत
  6. ब्रेकिंग न्यूज़, लेबनान में फिर धमाके, देश की सरकारी एजेंसी ने कहा तीन की मौत

    पेजर धमाकों में मारे गए लोगों की अंतिम यात्रा निकाली जा रही है

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, पेजर धमाकों में मारे गए लोगों की अंतिम यात्रा निकाली जा रही है

    लेबनान में पेजर ब्लास्ट के एक दिन बाद बेरूत के नज़दीक फिर से धमाके हुए हैं. हिज़्बुल्लाह के गढ़ कहे जाने वाले दक्षिणी बेरूत में चार लोगों की अंतिम यात्रा के दौरान ऐसा हुआ.

    लेबनान की सरकारी नेशनल न्यूज़ एजेंसी ने कहा है कि दक्षिण बेरूत में घरों के अंदर कुछ पुराने पेजर भी फटे हैं.

    सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा है कि ताज़ा विस्फोटों में सोहमार नाम के कस्बे में तीन लोगों की मौत हो गई है. कई घायलों को बेरूत के अस्पतालों में लाया गया है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, हिज़्बुल्लाह जिन कॉम्युनिकेशन डिवाइसेस को इस्तेमाल करता है उनमें ये धमाके हुए हैं. समाचार एजेंसी सूत्रों के हवाले से लिखती है कि हिज़्बुल्लाह ने इन रेडियो डिवाइसेस को पांच महीने पहले उसी समय ख़रीदा था जब पेजर ख़रीदे थे.

    लेबनान की सरकारी एजेंसी के एक रिपोर्टर ने कहा है कि बेका वैली के अली अल-नाहरी गांव में डिवाइस फटने के कारण दो लोग घायल हुए हैं. एक पेजर बेका वैली में एक कब्रिस्तान के पास खड़ी कार के भीतर भी फटा है.

    रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने बेरूत के आसमान की जो वीडियो भेजी हैं उसमें आसमान में धुआं उठता देखा जा सकता है. शहर के कई हिस्सों में आसमान से धुआं उठता देखा जा सकता है.

    बेरूत के आसमान का एक दृश्य

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, बेरूत के आसमान का एक दृश्य

    वहीं एक दूसरी समाचार एजेंसी एएफ़पी ने बताया है कि ये धमाके वॉकी-टॉकी में हुए हैं.

    मंगलवार को लेबनान में पेजर में हुए धमाकों में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई थी.

    धमाके के एक दिन बाद बुधवार को मारे गए लोगों की अंतिम यात्रा बेरूत में निकाली जा रही है.

  7. एक देश, एक चुनाव पर क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

    एनडीए सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कैबिनेट की पहली बैठक हुई है. इस दौरान कैबिनेट ने कई महत्वपूर्ण फैसलों को मंजूरी दी है.

    कैबिनेट की बैठक में 'वन नेशन वन इलेक्शन' के लिए जो हाई लेवल कमेटी बनाई गई थी, उसकी सिफ़ारिशों को स्वीकार कर लिया है.

    एक देश, एक चुनाव को लेक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है.

    प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, "कैबिनेट ने एक साथ चुनाव पर उच्चस्तरीय कमेटी की सिफारिशों को मंजूर कर लिया है. मैं पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को इसका नेतृत्व करने और सभी हितधारकों से चर्चा करने के लिए बधाई देता हूं."

    उन्होंने कहा है, "यह हमारे लोकतंत्र को अधिक सहभागी बनाने के लिए लिए महत्वपूर्ण कदम है."

    गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक देश, एक चुनाव पर प्रतिक्रिया दी है.

    गृह मंत्री ने कहा है, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत बदलावकारी सुधारों का साक्षी बन रहा है. आज इस दिशा में कैबिनेट के एक देश, एक चुनाव की सिफारिशों के स्वीकार करने के साथ भारत चुनावों में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रहा है."

  8. लेबनान में हुए धमाकों पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन क्या बोले

    अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मिस्र में प्रेस वार्ता के दौरान अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन

    मंगलवार को लेबनान में पेजर के जरिए हुए सिलसिलेवार धमाकों में 12 लोगों की मौत हो गई है और 2800 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

    लेबनान में हुए इन धमाकों पर अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने प्रतिक्रिया दी है.

    एंटनी ब्लिंकन ने कहा है, "मंगलवार को लेबनान और सीरिया में जो कुछ भी हुआ अमेरिका को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है न ही इसमें अमेरिका शामिल है."

    उन्होंने ने कहा है, “अमेरिका उन बातों से बचने के महत्व के बारे स्पष्ट है जो मध्य पूर्व में संघर्ष को बढ़ा सकते हैं.”

    विदेश मंत्री ब्लिंकन ने इस बात को दोहराया है कि अमेरिका युद्धविराम समझौते को लेकर प्रतिबद्ध है.

    ब्लिंकन अभी मिस्र में हैं, जहां वह ग़ज़ा युद्धविराम पर बात करने के लिए मिस्र के विदेश मंत्री के साथ बैठक कर रहे हैं.

    दोनों राजनेताओं के भाषण में धमाकों का जिक्र नहीं किया गया है लेकिन प्रेस की तरफ़ से पूछे गए सवालों पर मिस्र के विदेश मंत्री ने कहा कि उनका देश लेबनान के साथ एकजुटता व्यक्त करता है.

  9. लेबनान में हुए हमलों की रूस ने की निंदा, तुर्की और आयरलैंड भी बोले

    रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता

    लेबनान में पेजर के जरिए हुए सिलसिले वार धमाकों में कई लोग घायल हुए हैं और कई लोगों के मारे जाने की खबरें सामने आई हैं.

    लेबनान में हुए इस हमले को लेकर कई देशों ने इसकी निंदा की है.

    रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा है, “मंगलवार को मित्र देश लेबनान में हुए हमलों ने अंतरराष्ट्रीय कानूनों के लिए चुनौती पेश की है.”

    रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मरिया ज़ाखरोवा ने कहा है, “इस हाई-टेक्नोलॉजी वाले हमले को करने वाले जानबूझकर सशस्त्र संघर्ष छेड़ना चाहते हैं ताकि मध्य-पूर्व क्षेत्र में बड़ा युद्ध हो."

    तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार राष्ट्रपति अर्देआन ने लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती से फोन पर बात करने के दौरान हमलों को लेकर दुख व्यक्त किया है.

    आयरलैंड के उपप्रधानमंत्री ने इन धमाकों को जेनेवा कन्वेंशन का उल्लघंन बताया है.

  10. एक देश-एक चुनाव पर समिति की रिपोर्ट को कैबिनेट से मंज़ूरी, ओवैसी और मायावती समेत ये नेता क्या बोले

    असद्दुीन ओवैसी और मायावती

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, असद्दुीन ओवैसी और मायावती

    केंद्रीय कैबिनेट ने 'एक देश, एक चुनाव' पर बनाई उच्च स्तरीय कमेटी की सिफ़ारिशों को मंज़ूर कर लिया है. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी.

    कैबिनेट के इस फ़ैसले के बाद अब विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं.

    एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है, "मैंने लगातार एक देश, एक चुनाव का विरोध किया है क्योंकि यह समस्या की खोज में किया गया समाधान है. यह संविधान के मूलभूत ढांचे में मौजूद संघवाद को बर्बाद करता है, लोकतंत्र के साथ समझौता है."

    उन्होंने कहा है, "एक से अधिक चुनाव मोदी और शाह को छोड़कर किसी के लिए समस्या का विषय नहीं है. क्योंकि उन्हें नगर पालिका और स्थानीय निकाय के चुनावों में भी प्रचार करने की आवश्यकता होती है. इसका मतलब यह नहीं है कि हमें एक साथ चुनावों की आश्यकता है. बार-बार और समय-समय पर चुनाव होने से लोकतांत्रिक जवाबदेही में सुधार होता है."

    वहीं बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा है, "एक देश, एक चुनाव’ की व्यवस्था के तहत देश में लोकसभा, विधानसभा व स्थानीय निकाय का चुनाव एक साथ कराने वाले प्रस्ताव को केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी पर हमारी पार्टी का स्टैंड सकारात्मक है, लेकिन इसका उद्देश्य देश व जनहित में होना ज़रूरी है."

    कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री

    कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है, "यह केवल एक प्रपंच है. उन्हें जम्मू-कश्मीर, हरियाणा में अपनी हार दिखाई दे रही है. जहां उप चुनाव हो रहे हैं उनमें भी बीजेपी को अपनी हार दिखाई दे रही है. एक बाद एक राज्यों भाजपा को अपनी हार दिखाई दे रही है उससे ध्यान हटाने के लिए इस तरीके का प्रपंच रचा गया है."

    भारत राष्ट्र समिति पार्टी के केटी रामा राव ने कहा है, "इसके बारे में हम पार्टी में बात करेंगे. क्या करना होगा, क्या करना उचित होगा. इसमें सरकार का अगला कदम क्या होगा हम यह भी देखेंगे. क्योंकि अगर एक देश एक चुनाव करना है तो अभी चुनाव हुए हैं, फिर क्या बाकी राज्यों की सरकारों को बर्खास्त करेंगे. इसके बारे में ये लोग कैसे आगे जाएंगे. अभी तो कुछ बताया नहीं है तो देखते हैं क्या होगा."

  11. 'एक राष्ट्र एक चुनाव' के अलावा केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये बड़े फ़ैसले

    अश्विनी वैष्णव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (फाइल फोटो)

    केंद्र की एनडीए सरकार के 100 दिन पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनट की बैठक हुई है.

    कैबिनेट की बैठक के दौरान सरकार ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट को मंजूदी दे दी है.

    इसके अलावा भी सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं -

    1. कैबिनेट ने गगनयान फॉलो-ऑन और भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण को मंज़ूरी दी है. इसकी लागत 20,193 करोड़ रुपये है.

    2. कैबिनेट चंद्रयान मिशन 4 के और अधिक विस्तार को मंजूरी दी है. इसके लिए 2,104 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. वीनस ऑर्बिट मिशन को मंजूरी दी गई है. इसके लिए 1236 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.

    3. प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान को मंजूरी दी गई है. इस योजना का कुल खर्च 79 हज़ार 156 करोड़ रुपये है. यह मिशन लगभग 63,000 जनजातीय गांवों को कवर करेगा, जिससे 5 करोड़ से अधिक आदिवासी लोगों को लाभ मिलेगा.

    4. 2024 के रबी मौसम के लिए फॉस्फेटिक और पोटासिक (पीएंडके) उर्वरकों पर पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (एनबीएस) दरों को मंजूरी दी है, जिसका कुल खर्च 24,475.53 करोड़ रुपये है.

    5. प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान को जारी रखने की मंजूरी दी है. पीएम आशा अभियान के लिए 35000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.

  12. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, ग़रीबों को मकान और 25 लाख तक के मुफ्त इलाज का वादा

    मल्लिकार्जुन खड़गे

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी कर दिया है.

    कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में मुख्य रूप से सात वादों की बात कही है. कांग्रेस ने इसको 'सात वादे पक्के इरादे' नाम दिया है.

    कांग्रेस के मुख्य वादे:

    1. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 18 से 60 वर्ष तक की महिलाओं को दो हजार रुपये प्रतिमाह देने का वादा.

    2. महिलाओं को गैस सिलेंडर के लिए 500 रुपये और बुजुर्गों, विकलांगों और विधवाओं को छह हजार रुपये पेंशन देने का वादा.

    3. सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का वादा.

    4. हरियाणा में दो लाख खाली पड़े सरकारी पदों को जल्द से जल्द भरने का वादा.

    5. गरीबों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का वादा.

    6. गरीबों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देने का वादा किया

    7. गरीबों को 100 गज का प्लॉट और 3.5 लाख रुपये की लागत से दो कमरे का मकान बनाकर दिया जाएगा.

    8. कांग्रेस ने हरियाणा में किसानों को एमएसपी की गारंटी देने की बात कही है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में हरियाणा में जातिगत जनगणना कराने का वादा भी किया है.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, लेबनान ने बताया- पेजर हमलों में अब तक 12 की मौत हुई जिनमें दो बच्चे भी शामिल

    लेबनान के सैनिक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, लेबनान में पेजर के जरिए हुए हैं कई धमाकें

    लेबनान में पेजर के जरिए हुए सिलसिलेवार धमाकों से मरने वालों की संख्या 12 हो गई है.

    लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने फिरास अबियाद ने कहा है कि मरने वालों में एक आठ साल की बच्ची और एक 11 साल का लड़का शामिल हैं.

    प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान अबियान कहा कि पेजर धमाकों में मारे गए लोगों में स्वास्थकर्मी भी थे. वहीं, 2750 घायल अस्पतालों में भर्ती हैं.

    उन्होंने कहा कि कुछ घायलों को बेहतर इलाज के लिए विदेश भेजा जाएगा. अबियाद के अनुसार कुछ घायलों को ईरान और सीरिया भेजा गया है लेकिन 98 फ़ीसदी लोगों का इलाज देश मेंहो रहा है.

    पहले पेजर के जरिए हुए इन धमाकों में 2800 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आई थी और 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

    इस बीच लेबनान के संस्कृति मंत्री मोहम्मद विसाम ने धमाकों पर कहा, "इसराइल के खिलाफ़ जीत तय है."

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा है, “इसराइल के पापों की कोई सीमा नहीं है और कल हुए हमलों ने यह साबित कर दिया है कि इसराइल मानवता का दुश्मन है.”

    इसराइल की सेना की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है.

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, केंद्रीय कैबिनेट ने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' पर बनी कमेटी की रिपोर्ट को मंज़ूर किया: अश्विनी वैष्णव

    केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव

    सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि केंद्रीय कैबिनेट ने 'एक देश, एक चुनाव' पर बनाई उच्च स्तरीय कमेटी की सिफ़ारिशों को मंज़ूर कर लिया है.

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में कई अहम फ़ैसले लिए गए हैं.

    अश्विनी वैष्णव ने कहा, "वन नेशन वन इलेक्शन में जो हाई लेवल कमेटी बनाई गई थी, उसकी सिफ़ारिशों को आज केंद्रीय कैबिनेट ने स्वीकार कर लिया है. 1951 से 1967 तक चुनाव एक साथ होते थे. उसके बाद में 1999 में लॉ कमिशन ने अपनी रिपोर्ट में ये सिफ़ारिश की थी देश में चुनाव एक साथ होने चाहिए, जिससे देश में विकास कार्य चलते रहें."

    "चुनाव की वजह से जो बहुत खर्चा होता है, वो न हो. बहुत सारा जो लॉ एंड ऑर्डर बाधित होता है, वो न हो.एक तरीके से जो आज का युवा है, आज का भारत है जिसकी इच्छा है कि विकास जल्दी से हो उसमें चुनावी प्रक्रिया से कोई बाधा न आए. "

    उन्होंने कहा, "समय-समय पर देश में एक साथ चुनाव कराने के सुझाव दिए जाते रहे हैं. इसलिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई थी. इस समिति ने सभी राजनीतिक पार्टियों, जजों, अलग-अलग क्षेत्रों से आने वाले बड़ी संख्या में विशेषज्ञों से विचार-विमर्श कर के ये रिपोर्ट तैयार की है."

  15. लेबनान में हुए पेजर्स धमाके पर ताइवान सरकार को क्यों बोलना पड़ा?

    लेबनान में पेजर के जरिए हुए धमाके

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, लेबनान में पेजर के जरिए हुए धमाके

    लेबनान में पेजर के जरिए हुए सिलसिलेवार धमाकों पर अब ताइवान सरकार ने अपना पक्ष सामने रखा है.

    दरअसल अभी तक ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जिन पेजरों में धमाका हुआ है वे ताइवानी ब्रांड के हैं.

    अब ताइवान की इकोनॉमी मिनिस्ट्री ने कहा है कि इन पेजरों के लेबनान को निर्यात किए जाने से जुड़ा कोई भी सीधा रिकॉर्ड नहीं है.

    ताइवान में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मंत्रालय ने कहा, "गोल्ड अपोलो कंपनी ने साल 2022 से इस साल अगस्त तक 2 लाख 60 हज़ार पेजर्स का निर्यात किया था. ये यूरोप और अमेरिका में निर्यात किए गए थे."

    मंत्रालय ने ये भी कहा है कि मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ इन पेजर्स में धमाके की क्षमता मौजूद नहीं है.

    मीडिया में मौजूद तस्वीरों को देखने के बाद कंपनी को इस बात का संदेह है कि यह पेजर उनका है. साथ ही कंपनी का यह भी कहना है कि हो सकता है निर्यात करने के बाद उन मशीनों में कोई छेड़छाड़ की गई हो.

    वहीं ताइवानी कंपनी गोल्ड अपोलो के फ़ाउंडर ने भी इस बात से इनकार किया है कि उनकी तरफ़ से ही धमाके वाले पेजर्स में कोई छेड़छाड़ की गई थी.

    कंपनी के फ़ाउंडर सू चेंग कांग ने कहा कि उन्होंने यूरोप स्थित कंपनी के साथ एक सौदा किया है जिसके तहत वो कंपनी इन मशीनों को बनाती है और वे बस अपनी कंपनी का नाम इस्तेमाल करते हैं.

  16. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में दोपहर तक 41 फ़ीसदी से अधिक वोटिंग, देखिए तस्वीरें

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव

    इमेज स्रोत, ANI

    जम्मू कश्मीर में एक दशक बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. बुधवार यानी आज पहले चरण का मतदान किया जा रहा है.

    जम्मू कश्मीर में एक दशक बाद हो रहे विधानसभा चुनावों में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. जम्मू कश्मीर में दोपहर एक बजे तक 41 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है.

    चुनाव के पहले चरण में सात जिलों में मतदान हो रहा है.

    जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी है मतदान

    इन सात ज़िलों में दक्षिण कश्मीर के चार ज़िले अनंतनाग, कुलगम , पुलवामा और शोपियां शामिल हैं. जबकि जम्मू के रामबन, डोडा और किश्तवाड़ ज़िलों में भी वोट डाले जा रहे हैं.

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव

    इमेज स्रोत, ANI

    अनंतनाग में 37.90 प्रतिशत, डोडा में 50.81 प्रतिशत, किश्तवाड़ में 56.86 प्रतिशत, कुलगाम में 39.91 प्रतिशत, पुलवामा में 29.84 प्रतिशत, रामबन में 49.68 प्रतिशत और शोपियां में 38.72 प्रतिशत मतदान हुआ है.

  17. लेबनान में धमाकों से घायल हुए ईरानी राजदूत की पत्नी ने क्या कहा

    लेबनान में धमाके के बाद तैनात सुरक्षा कर्मी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, लेबनान में धमाके के बाद तैनात सुरक्षाकर्मी

    लेबनान में हुए सिलसिलेवार पेजर धमाकों में ईरानी राजदूत मोजतबा अमानी भी घायल हुए हैं.

    जिस वक़्त ये धमाके हुए उस वक्त ईरानी राजदूत मोजतबा अमानी लेबनान की राजधानी बेरूत में मौजूद थे.

    मोजतबा अमानी की पत्नी नरगिस क़ादरीन ने उनकी हालत के बारे में बताया है कि उनको मामूली चोटें आई हैं और वह अस्पताल में हैं जहां पर वह पूरी तरह से ठीक हैं.

    नरगिस क़ादरीन ने एक एक्स पोस्ट में लिखा, मैं इस प्यार और दुआओं के लिए अपने देश के लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं. इस दुखद चरमपंथी घटना के वक़्त विदेश मंत्री ने हमारा पूरा साथ दिया और सहयोग किया. मेरे पति का इलाज हो रहा है. उम्मीद है कि इसराइल को जल्द ही सज़ा मिलेगी.

    ईरान के विदेश मंत्री अब्बास आरागाची ने नरगिस क़ादरीन से फ़ोन पर बात की थी और मोजतबा अमानी का हाल-चाल लिया था.

  18. नमस्कार!

    अब तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अभी से देर रात तक इस पेज के ज़रिए बीबीसी संवाददाता सौरभ यादव आप सभी तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    आप हमारी वेबसाइट की कुछ अहम ख़बरों को यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    हिज़्बुल्लाह क्यों करता है पेजर्स का इस्तेमाल और इनमें कैसे हुए धमाके- इस बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ़ की लेकिन भारत पर साधा निशाना- पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के लिए आतिशी को ही क्यों चुना- पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    श्रीलंका चुनाव: राजपक्षे परिवार क्या सत्ता में वापसी कर पाएगा?- पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

  19. इसराइल ने तय समय से पहले ही किए लेबनान में पेजर्स धमाके: रिपोर्ट

    लेबनान में धमाके के बाद का दृश्य

    इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock

    इमेज कैप्शन, लेबनान में धमाके के बाद का दृश्य

    सामाचार एजेंसी रॉयटर्स से लेबनानी सहित कुछ अन्य सूत्रों ने यह दावा किया है कि इसराइल ने ही उनको डिलिवर किए गए पेजर्स में विस्फोटक फ़िट किए थे.

    वहीं अमेरिकी और इसराइली सूत्रों ने एक्सियोस और अल-मॉनिटर जैसे समाचार संस्थानों से कहा है कि पहले ये धमाके हिज़्बुल्लाह को ख़त्म करने के लिए अभियान के शुरुआती चरण के रूप में होने थे.

    लेकिन हाल के दिनों में इसराइल को ये चिंता सताने लगी थी कि हिज़्बुल्लाह को उसकी योजना की भनक लग गई है. इसलिए ये पेजर धमाके पहले ही कर दिए गए. एक अमेरिकी अधिकारी ने एक्सियोस से कहा, "ये करो या मरो जैसी स्थिति हो गई थी".

    सूत्रों का दावा है कि इसराइली ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद ने महीने भर पहले निर्यात किए गए हज़ारों पेजर मशीनों में विस्फोटक लगाए थे.

    ये भी पढ़ें:

    मंगलवार को लेबनान में सिलसिलेवार ढंग से कई धमाके हुए. ये धमाके पेजर मशीन के ज़रिए हुए थे.

    इन सिलसिलेवार धमाकों में ईरानी राजदूत समेत 2800 से भी ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.

    लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इन धमाकों में अभी तक नौ लोगों की मौत हुई है, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है.

  20. राहुल गांधी के लिए आपत्तिजनक बयान देने के आरोप में कांग्रेस ने कई एनडीए नेताओं के ख़िलाफ़ पुलिस में की शिकायत

    राहुल गांधी (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी (फ़ाइल फ़ोटो)

    राहुल गांधी पर एनडीए नेताओं की हालिया टिप्पणियों के ख़िलाफ़ कांग्रेस पार्टी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

    पार्टी ने आरोप लगाया है कि ये बयान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की सुरक्षा को खतरे में डालने और देशभर में शांति को भंग करने के इरादे से दिए गए हैं.

    तुग़लक रोड पुलिस थाने के एसएचओ को ये शिकायत कांग्रेस पार्टी के महासचिव और कोषाध्यक्ष अजय माकन ने दी है.

    शिकायत में पार्टी ने बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह, रवनीत सिंह बिट्टू और रघुराज सिंह के साथ ही शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के दिए बयानों का ज़िक्र किया है.

    अजय माकन ने इन सभी नेताओं के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने की मांग की है.

    शिकायत देने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए माकन ने कहा, "हम सब जानते हैं कि इंदिरा गांधी जी और राजीव जी ने देश के लिए अपनी जान दे दी. इसके बावजूद ये लोग (एनडीए नेता) इस तरह की धमकियां दे रहे हैं. भारत में राजनीति का स्तर इससे नीचे नहीं जा सकता."

    उन्होंने कहा, "केवल बीजेपी नेता ही नहीं बल्कि कई अन्य नेताओं ने भी ऐसी बातें कही हैं. लेकिन बीजेपी इनके ख़िलाफ़ को कार्रवाई नहीं करती."

    माकन ने कहा कि राहुल गांधी एससी, एसटी, ओबीसी, आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की बात करते हैं. इसलिए बीजेपी के लोगों को उनके शब्द पसंद नहीं आते. यही वजह है कि ये लोग उन्हें धमका रहे हैं.