जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम, किसे कितनी सीटें

जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव का चुनाव परिणाम आ चुका है. हरियाणा में 90 सीटों में एक पर सिर्फ गिनती चल रही है.

सारांश

  • हरियाणा चुनाव परिणाम: नायब सिंह सैनी लाडवा से चुनाव जीते
  • जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ़्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को मिला बहुमत
  • आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में खोला खाता, डोडा सीट पर जीते मेहराज मलिक
  • इल्तिजा मुफ़्ती श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट से हारीं
  • विनेश फोगाट ने हरियाणा की जुलाना सीट से जीत दर्ज की

लाइव कवरेज

दीपक मंडल, अश्वनी पासवान

  1. नमस्कार!

    अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक्त आ गया है. हमने इसके माध्यम से भारत समेत देश दुनिया की अहम ख़बरें आप तक पहुंचाने की कोशिश की. इसके अलावा बीबीसी हिन्दी की वेबसाइट पर भी कुछ ख़ास रिपोर्ट्स छापी गई हैं.

    हरियाणा में कांग्रेस क्यों हारी, इन चार कारणों से समझिए. इस रिपोर्ट को यहां पढ़ सकते हैं.

    आईओए अध्यक्ष पीटी ऊषा ने स्पॉन्सरशिप में गड़बड़ी के आरोप को नकारा, दी चेतावनी. पूरा मामले जानने के लिए यहां क्लिक करें.

    विनेश फोगाट जीत तो गईं लेकिन कांग्रेस को इससे कितना फ़ायदा हुआ. ये जानन के लिए यहां क्लिक करें.

    हरियाणा में कांग्रेस की हार जलेबी से क्यों जुड़ी? पूरी रिपोर्ट यहां क्लिक करके पढ़ें..

    जम्मू-कश्मीर में फ़ारूक़ अब्दुल्लाह की पार्टी सब पर भारी कैसे पड़ी, महबूबा को क्यों लगा झटका? इस ख़बर को यहां पढ़े.

  2. जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधासभा चुनाव परिणाम, किसे कितनी सीटें

    नायब सिंह सैनी और उमर अब्दुल्ला

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, हरियाणा और जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम

    जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव का चुनाव परिणाम आ चुका है. हरियाणा में 90 सीटों में एक पर सिर्फ गिनती चल रही है.

    जम्मू कश्मीर की बात करें तो यहां जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को बहुमत मिल गया है.

    यहां की 90 में से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस के खाते में छह सीटें गई हैं. जबकि बीजेपी ने 29 पर जीत दर्ज की है.

    जम्मू कश्मीर में किसे कितनी सीटें मिलीं?

    • नेशनल कॉन्फ्रेंस- 42
    • बीजेपी-29
    • कांग्रेस-6
    • पीडीपी-3
    • मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम)- 1
    • जम्मू और कश्मीर पीपुल कॉन्फ़्रेंस (जेपीसी)-1
    • आम आदमी पार्टी-1
    • स्वतंत्र उम्मीदवार- 7
    जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम

    इमेज स्रोत, Election Commission

    इमेज कैप्शन, जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम

    हरियाणा में बीजेपी को बहुमत मिल चुका है. बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस के खाते में 36 सीटें गई है और 1 पर वो आगे चल रही है.

    उल्लेखनीय है कि अधिकांश एक्ज़िल पोल में कांग्रेस को हरियाणा में सबसे बड़ी पार्टी बताया गया था लेकिन ये नतीजे चौंकाने वाले साबित हुए.

    हालांकि शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को खासी बढ़त मिलती दिख रही थी लेकिन जैसे जैसे मतगणना आगे बढ़ी नतीजे बीजेपी के पक्ष में झुकते दिखे.

    हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम

    इमेज स्रोत, Election Commission

    इमेज कैप्शन, हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम

    हरियाणा में किसे कितनी सीटें मिलीं?

    • बीजेपी- 48
    • कांग्रेस- 36 और 1 पर आगे
    • इंडियन नेशनल लोक दल- 2
    • निर्दलीय- 3
  3. चुनाव परिणामों पर पीएम मोदी ने कहा- इस जनादेश की गूंज दूर तक जाएगी

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, BJP

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी

    हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणामों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

    उन्होंने कहा, "इस जनादेश की गूंज दूर दूर तक जाएगी... हरियाणा के किसानों ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया है."

    भाषण के शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा, "जहां दूध दही का खाना, वैसा ही है हरियाणा."

    पीएम मोदी ने कहा, "जम्मू कश्मीर में इस बार हुआ चुनाव ऐतिहासिक रहा. यहां भारत का संविधान पूरी तरह से लागू होने पर पहला चुनाव था. जम्मू कश्मीर में आजादी के इतने साल बाद भी कई लोग वोट नहीं डाल पा रहे थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं था."

    प्रधानमंत्री ने इस दौरान कांग्रेस को भी घेरते हुए कहा, "ज्यादातर राज्यों के लोगों ने कांग्रेस के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है. जहां से कांग्रेस जा रही है वहां वापस नहीं आ पा रही है. भाजपी ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति दिलाई इसलिए गुजरात और मध्य प्रदेश की जनता ने दो दशक से भी ज्यादा समय से अपना आशीर्वाद बनाए हुए है."

    "पहले कांग्रेस सोचती थी कि वो चाहे काम करे या न करे, लोग तो उसको वोट देंगे ही. लेकिन अब कांग्रेस की पोल खुल चुकी है."

    अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा, "बीते कुछ समय से भारत के विरुद्ध भांति भांति के षणयंत्र रचे जा रहे थे. भारत के लोकतंत्र, अर्थतंत्र और सामाजिक तानेबाने को कमजोर करने के लिए साजिशें हो रही हैं. अंतरराष्ट्रीय साज़िशें हो रही हैं. इस खेल में कांग्रेस और इसके चट्टे बट्टे शामिल हैं. हरियाणा ने ऐसी साज़िश का मुंहतोड़ जवाब दिया है."

    पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस के इस शाही परिवार ने तो डंके की चोट पर कहा कि वो आरक्षण खत्म कर देंगे. दलितों और पिछड़ों का आरक्षण छीनकर कांग्रेस अपने वोट बैंक को देना चाहती थी."

    ग़ौरतलब है कि अपने अमेरिकी दौरे में राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर बयान दिया था जिसके बाद बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की आरक्षण ख़त्म करने की मंशा है.

    हालांकि राहुल गांधी ने कहा था कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया.

    हरियाणा में बीजेपी राज्य की 90 सीटों में से 48 पर जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं कांग्रेस के खाते में 36 सीटें गई है और एक पर अभी वो आगे चल रही है.

    जबकि जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटों पर जीत दर्ज की और कांग्रेस के खाते में 6 सीटें गईं. वहीं बीजेपी को 29 सीटें मिली हैं. पीडीपी 3 सीटों पर सिमट गई है.

  4. हरियाणा चुनाव परिणाम: गढ़ी सांपला-किलोई सीट से भूपिन्दर सिंह हुड्डा जीते

    भूपिन्दर सिंह हुड्डा जीते

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, भूपिन्दर सिंह हुड्डा चुनाव जीते

    हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिन्दर सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला-किलोई से चुनाव जीत गए हैं.

    हुड्डा ने 71 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की और उनके खाते में 108539 वोट गए हैं. दूसरे नंबर पर रहीं बीजेपी की उम्मीदवार मंजू को 37074 वोट मिले हैं.

    हरियाणा चुनाव परिणाम

    इमेज स्रोत, Election Commission

    इमेज कैप्शन, हरियाणा चुनाव परिणाम

    बीजेपी और कांग्रेस ने कितनी सीटें जीती?

    हरियाणा में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. राज्य की 90 सीटों में से बीजेपी 48 पर जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं कांग्रेस के खाते में 36 सीटें गई है और एक पर अभी वो आगे चल रही है.

    राज्य में विधानसभा की कुल 90 विधानसभा सीटें हैं और ऐसे में किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 46 सीटें चाहिए.

  5. हरियाणा के चुनावी नतीजे पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से क्या कहा

    जयराम रमेश

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस ने दिया चुनाव आयोग को जवाब

    चुनाव आयोग की वेबसाइट पर हरियाणा के चुनावी नतीजों को धीमा अपडेट किए जाने के मामले में कांग्रेस ने चुनाव आयोग को जवाब दिया है.

    पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चुनाव आयोग को भेजे जवाब को शेयर किया है.

    इसमें कहा गया है कि आयोग का जवाब संवाद के स्तर को ‘‘अस्वीकार्य रूप से निम्न स्तर’’ पर ले जाता है. सत्ताधारी दल (बीजेपी) की तरह ही ‘महत्वपूर्ण तथ्यों को ग़लत तरीक़े से पेश करता है.

    चुनाव आयोग को भेजे गए जवाब में कांग्रेस ने कहा कि जब हम शिकायत करते हैं तो विश्वसनीय सूचनाओं के आधार पर करते हैं. हमने दावे के समर्थन में कई दस्तावेज़ आपको दिए.

    दूसरी तरफ़ कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पवन खेड़ा ने कहा, "हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे बिल्कुल अप्रत्याशित और अस्वीकार्य हैं. हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत जिलों से लगातार शिकायतें आ रही हैं कि यहां ईवीएम की बैट्री 99 प्रतिशत चार्ज थी."

    "इन जगहों पर कांग्रेस को हराने वाले नतीजे आए. वहीं, जिन मशीनों को नहीं छेड़ा गया और जिनकी बैट्री 60-70 प्रतिशत चार्ज थी, वहां हमें जीत मिली.’’

    बीजेपी और कांग्रेस ने कितनी सीटें जीती?

    हरियाणा में बीजेपी राज्य की 90 सीटों में से 48 पर जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं कांग्रेस के खाते में 36 सीटें गई है और एक पर अभी वो आगे चल रही है.

    इंडियन नेशनल लोक दल के खाते में दो और निर्दलीय ने 3 पर जीत दर्ज की है.

    राज्य में विधानसभा की कुल 90 विधानसभा सीटें हैं और ऐसे में किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 46 सीटें चाहिए.

    मामला क्या है?

    कांग्रेस ने मंगलवार की सुबह चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा था. इसमें पार्टी ने कहा था कि नौ से ग्यारह बजे के बीच चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आ रहे परिणामों अपडेट करने में देरी हो रही है.

    कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''लोकसभा नतीजों की तरह हरियाणा में भी चुनावी रुझानों को जानबूझकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर धीम-धीमे शेयर किया जा रहा है. क्या भाजपा प्रशासन पर दबाव बनाने की चेष्टा कर रही है.''

    इसके बाद चुनाव आयोग ने कांग्रेस को जवाब दिया था. आयोग ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के दौरान 4 जून, 2024 को भी ऐसी ही मामला कांग्रेस की ओर से उठाया गया था. इस दौरान भी आयोग ने इसे ख़ारिज किया था.

  6. आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉक्टरों ने दिया सामूहिक इस्तीफ़ा, प्रभाकर मणि तिवारी, कोलकाता से बीबीसी हिंदी के लिए

    कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज
    इमेज कैप्शन, सात जूनियर डॉक्टर 10 सूत्री मांगों के समर्थन में धर्मतल्ला इलाके में शनिवार शाम से ही आमरण अनशन पर बैठे हैं.

    कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेप और हत्या के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में अस्पताल के 50 सीनियर डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफ़ा दे दिया.

    दूसरी ओर कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों ने भी 24 घंटे के भीतर जूनियर डॉक्टरों की मांगें पूरी नहीं होने की स्थिति में सामूहिक इस्तीफ़े की चेतावनी दी है.

    मंगलवार को आरजी कर के सीनियर डॉक्टरों ने राज्य के स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक को भेजे पत्र में इस्तीफ़े का एलान किया है.

    उन्होंने पत्र में सरकार से आंदोलनकारियों की मांगों को पूरा करने की दिशा में ठोस पहल करने की भी मांग की है.

    आरजी कर मेडिकल कॉलेज
    इमेज कैप्शन, कोलकाता मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉक्टरों ने भी दी चेतावनी.

    एक सीनियर डॉक्टर ने कहा, "आमरण अनशन किसी भी आंदोलन का आख़िरी हथियार होता है. जूनियर डॉक्टरों के आमरण अनशन के बावजूद सरकार ने कोई सकारात्मक पहल नहीं की है. फिलहाल हमने सामूहिक इस्तीफ़ा दिया है. इसके बाद निजी तौर पर भी इस्तीफ़ा देंगे."

    सात जूनियर डॉक्टर 10 सूत्री मांगों के समर्थन में धर्मतल्ला इलाके में शनिवार शाम से ही आमरण अनशन पर बैठे हैं.

    सीनियर डॉक्टरों के सामूहिक इस्तीफे के कारण दुर्गा पूजा के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में बाधा पहुंचने की आशंका जताई जा रही है.

    राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने सोमवार को जूनियर डॉक्टरों से अनशन खत्म करने की अपील करते हुए भरोसा दिया था कि 10 अक्तूबर से पहले तमाम मेडिकल कॉलेजों में 90 फ़ीसदी मांगें पूरी हो जाएंगी.

  7. जम्मू कश्मीर चुनावों के परिणाम आए, नेशनल कॉन्फ़्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को बहुमत

    उमर अब्दुल्लाह, मल्लिकार्जुन खड़गे. फ़ारूक़ अब्दुल्लाह और राहुुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को जम्मू कश्मीर में मिला बहुमत

    जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. यहां जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को बहुमत मिल गया है.

    नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटों पर जीत दर्ज की और कांग्रेस के खाते में 6 सीटें गईं. वहीं बीजेपी को 29 सीटें मिली हैं. पीडीपी 3 सीटों पर सिमट गई है.

    इसके अलावा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम), जम्मू और कश्मीर पीपुल कॉन्फ़्रेंस (जेपीसी) और आम आदमी पार्टी को एक एक सीटें मिलीं जबकि सात सीटों पर स्वतंत्र उम्मीदवार जीते हैं.

    जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम

    इमेज स्रोत, Election Commission

    इमेज कैप्शन, जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम

    जम्मू कश्मीर में कुल 90 सीटें हैं और बहुमत के लिए 46 सीटें चाहिए. नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस के गठबंधन ने 48 सीटें जीत ली हैं.

    जम्मू कश्मीर में दस साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं. पिछली बार बीजेपी और पीडीपी ने मिलकर सरकार बनाई थी. इस सरकार में महबूबा मुफ्ती मुख्यमंत्री बनीं थीं.

    बीजेपी-पीडीपी की गठबंधन वाली सरकार पांच साल पूरे नहीं कर पाई थी.

    इसके बाद पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को रद्द करते हुए जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा हटा कर दो केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया और केंद्रीय शासन लागू कर दिया गया था.

  8. हरियाणा चुनाव परिणाम: दुष्यंत चौटाला उचाना कलां सीट पर पांचवें नंबर पर रहे

    दुष्यंत चौटाला चुनाव हारे

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दुष्यंत चौटाला चुनाव हारे

    जननायक जनता पार्टी के दुष्यंत चौटाला हरियाणा की उचाना कलां सीट से चुनाव हार गए हैं.

    चुनाव आयोग की वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक़ उन्हें 7950 वोट मिले हैं. चौटाला पांचवें पायदान पर हैं.

    उचाना कलां सीट से बीजेपी के देवेंद्र अत्रि ने 32 वोटों से जीत दर्ज की है और उनके खाते में 48,968 वोट गए हैं. दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के बृजेन्द्र सिंह जिन्हें 48,936 वोट मिले हैं.

    दुष्यंत चौटाला चुनाव हारे

    इमेज स्रोत, Election Commission

    इमेज कैप्शन, दुष्यंत चौटाला चुनाव हारे

    चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मुताबिक़ हरियाणा के विधानसभा चुनाव के रुझानों और नतीजों में अभी बीजेपी आगे चल रही है.

    चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आधिकारिक आंकड़ा

    इमेज स्रोत, Election Commission

    इमेज कैप्शन, चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आधिकारिक आंकड़ा

    बीजेपी और कांग्रेस ने कितनी सीटें जीती?

    चुनाव आयोग आंकड़ों के मुताबिक़ बीजेपी 39 सीटें जीत चुकी और 9 पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस ने 31 पर जीत हासिल कर चुकी है और 6 पर आगे चल रही है.

    राज्य में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं और किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 46 सीटें चाहिए.

  9. हरियाणा चुनाव परिणाम: नायब सिंह सैनी लाडवा से चुनाव जीते

    नायब सिंह सैनी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, नायब सिंह सैनी चुनाव जीते

    हरियाणा के मुख्यमंत्री और बीजेपी के टिकट पर लाडवा सीट से नायब सिंह सैनी चुनाव जीत गए हैं.

    नयाब सिंह ने 16 हजार अधिक वोटों से जीत दर्ज की है.

    नयाब सिंह सैनी को 70 हजार से ज़्यादा वोट मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के मेवा सिंह को 50 हज़ार के क़रीब वोट मिले.

    'चुनाव आयोग

    इमेज स्रोत, Election Commission

    इमेज कैप्शन, 'चुनाव आयोग के 4.30 बजे तक के आंकड़े

    हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी में से कौन आगे?

    हरियाणा के विधानसभा चुनाव के रुझानों और नतीजों में बीजेपी आगे चल रही है. पार्टी 27 सीटें अभी जीत चुकी है और 23 पर आगे चल रही है.

    वहीं कांग्रेस अभी तक 24 पर जीत दर्ज कर चुकी है और 11 पर आगे चल रही है.

    राज्य की कुल 90 सीटें है और बहुमत के लिए 46 सीटें होनी चाहिए.

  10. जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना नौशेरा सीट से हारे

    रवींद्र रैना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रवींद्र रैना

    जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रवींद्र रैना को नौशेरा सीट पर नेशनल कॉन्फ़्रेंस के उम्मीदवार ने हरा दिया है.

    नौशेरा सीट पर नेशनल कॉन्फ़्रेंस के उम्मीदवार सुरिंदर कुमार चौधरी को 35 हज़ार 69 वोट मिले.

    वहीं, रवींद्र रैना को 27 हज़ार 250 वोट मिले. हार-जीत का फ़ासला 7 हज़ार 819 वोटों का रहा.

    90 सदस्यों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ़्रेंस गठबंधन में चुनाव लड़ रहे थे. वहीं बीजेपी और पीडीपी ने अकेले चुनाव लड़ा था.

  11. LIVE: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजों पर बीबीसी की ख़ास पेशकश

    हरियाणा विधानसभा चुनाव

    हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. देखिए बीबीसी की ख़ास कवरेज.

    फ़ेसबुक पर देखने के लिए यहां क्लिक करें.

    यूट्यूब के लिए यहां क्लिक करें.

  12. इल्तिजा मुफ़्ती बिजबेहरा सीट से हारीं, जीता कौन?

    इल्तिजा मुफ़्ती

    इमेज स्रोत, ANI

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 90 सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना जारी है.

    जम्मू-कश्मीर की श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट से पीडीपी प्रमुख और पूर्व सीएम महबूबा मुफ़्ती की बेटी इल्तिजा मुफ़्ती चुनाव हार गई हैं.

    इस सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के बशीर अहमद शाह वीरी चुनाव जीते हैं. दोनों उम्मीदवारों के बीच नौ हज़ार से अधिक वोटों का अंतर है.

    चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस सीट पर 1552 लोगों ने नोटा दबाया है.

    महबूबा मुफ़्ती ने इस बार विधानसभा चुनाव न लड़ने का एलान किया था. वह इसी साल जून में हुए लोकसभा चुनाव में अनंतनगा-राजौरी से लड़ी थीं, लेकिन जीत नहीं पाई थीं.

  13. विनेश फोगाट हरियाणा की जुलाना सीट से जीतने के बाद क्या बोलीं?

    विनेश फोगाट

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जुलाना से जीतीं विनेश फोगाट

    हरियाणा की जुलाना सीट से दर्ज करने के बाद विनेश फोगाट ने पहली प्रतिक्रिया दी है.

    विनेश फोगाट आज जींद में थीं. विनेश फोगाट से पूछा गया कि वो अब खेल या राजनीति में से किसे चुनेंगी.

    इसके जवाब में उन्होंने कहा, "राजनीति में अगर आ गए हैं तो लगातार इधर ही ध्यान रखेंगे. लोगों ने प्यार-प्रेम दिया है. ऐसे में लोगों के लिए काम करना पड़ेगा."

    उन्होंने कहा, "ऐसा तो है नहीं कि हम दोनों (राजनीति और कुश्ती) चीजें कर सकते हैं."

    जुलाना से विनेश फोगाट ने 6 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है. दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के योगेश कुमार को 59 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं.

    चुनाव आयोग के दोपहर 3.15 बजे तक के आंकड़े

    इमेज स्रोत, Election Commission

    इमेज कैप्शन, चुनाव आयोग के दोपहर 3.15 बजे तक के आंकड़े

    हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी में से कौन आगे?

    हरियाणा के विधानसभा चुनाव के रुझानों और नतीजों में बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी 6 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 44 पर आगे चल रही है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस है.

    पार्टी के खाते में अभी तक 10 सीटें गई है और वो 24 पर आगे चल रही है. राज्य में कुल 90 सीटें हैं और बहुमत के लिए किसी भी पार्टी के पास 46 सीटें होनी चाहिए.

  14. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे धीमे अपडेट होने से जुड़ी कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग का जवाब

    निर्वाचन सदन

    इमेज स्रोत, ANI

    चुनाव आयोग की वेबसाइट पर हरियाणा के चुनावी नतीजों को धीमा अपडेट किए जाने के बारे में कांग्रेस की शिकायत पर आयोग ने जवाब दिया है.

    चुनाव आयोग ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान 4 जून, 2024 को भी ऐसी ही मामला कांग्रेस की ओर से उठाया गया था. इस दौरान भी आयोग ने इसे ख़ारिज किया था.

    चुनाव आयोग ने कहा, "हमने बताया था कि चुनावी नियमों के अनुसार मतदान केंद्रों पर गिनती होती है. आपके (कांग्रेस) ज्ञापन पर कि हरियाणा चुनाव के परिणाम वेबसाइट पर धीमे अपडेट हो रहे हैं, हम कहना चाहते हैं कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर में मतदान केंद्रों पर गिनती उम्मीदवारों की मौजदूगी में हो रही है."

    कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''लोकसभा नतीजों की तरह हरियाणा में भी चुनावी रुझानों को जानबूझकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर धीम-धीमे शेयर किया जा रहा है. क्या भाजपा प्रशासन पर दबाव बनाने की चेष्टा कर रही है.''

    कांग्रेस ने क्या कहा?

    चुनाव आयोग को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा कि नौ से ग्यारह बजे के बीच चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आ रहे परिणामों अपडेट करने में देरी हो रही है. इससे ऐसे नैरेटिव फैलाने में मदद मिलेगी, जो पूरी प्रक्रिया को कमज़ोर करेंगे.

  15. आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में खोला खाता, डोडा सीट पर जीते मेहराज मलिक

    जम्मू-कश्मीर

    इमेज स्रोत, @MehrajMalikAAP

    इमेज कैप्शन, जम्मू-कश्मीर की डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक

    जम्मू-कश्मीर की डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक चार हजार से अधिक वोटों से जीत गए हैं.

    उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी गजय सिंह राणा 18 हजार से अधिक वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. कांग्रेस उम्मीदवार खालिद नजीब सुहरावर्दी 13 हजार से अधिक वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं.

    2014 में यहां बीजेपी के शक्ति राज परिहार ने जीत हासिल की थी. उन्होंने यहां 24 हजार से अधिक वोट हासिल किए थे.

    आम आदमी पार्टी पहली बार जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ रही है. जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान हुए थे.

    मेहराज मलिक की जीत पर पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा, "आम आदमी पार्टी के लिए जम्मू-कश्मीर के परिणाम से बहुत बड़ी ख़ुशख़बरी है कि इतने सुदूर इलाके में, डोडा के अंदर मेहराज मलिक जीते हैं. वो बहुत जुझारू नेता हैं.ज़मीन पर उस व्यक्ति ने काम किया है. आम आदमी पार्टी का कारवां, अरविंद केजरीवाल जी की राजनीति देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच रही है."

  16. अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव पर कहा- अति आत्मविश्वास कभी नहीं करना

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल

    अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव के रुझानों और नतीजों पर प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने कहा कि आज के चुनाव से सबसे बड़ी सीख यही है कि कभी भी अति आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए.

    अरविंद केजरीवाल ने कहा, " जितना भगवान ने दिया उतने में देश की सेवा करो. किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए.आज के चुनाव से सबसे बड़ी सीख यही है कि कभी भी अति आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए."

    "हर चुनाव में हर सीट मुश्किल होती है. मेहनत करो. किसी भी तरह की अंदरूनी लड़ाई नहीं होनी चाहिए. सभी लोग मेहनत करो."

    अरविंद केजरीवाल

    हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था, जबकि दोनों के बीच अंतिम दौर तक गठबंधन की चर्चा चल रही थी.

  17. LIVE: विनेश फोगाट की जीत के बाद जुलाना में जश्न का माहौल

    जुलाना से लाइव

    कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट ने हरियाणा की जुलाना सीट से अपना पहला विधानसभा चुनाव जीत लिया है.

    उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी योगेश कुमार को छह हज़ार से अधिक वोटों के अंतर से हरा दिया है.

    जीत के बाद वहां मौजूद हैं बीबीसी संवाददाता अभिनव गोयल. देखिए क्या है जुलाना का माहौल.

    फ़ेसबुक पर लाइव देखने के लिए यहां क्लिक करें.

    यूट्यूब पर लाइव देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  18. विनेश फोगाट ने जुलाना सीट से छह हज़ार वोटों से जीत दर्ज की

    विनेश फोगाट

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जुलाना सीट से कांग्रेस उम्मीदावर थीं विनेश फोगाट

    हरियाणा विधानसभा चुनावों में महिला पहलवान और ओलंपियन विनेश फोगाट ने जुलाना सीट से जीत दर्ज की है.

    कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं विनेश फोगाट ने 6,015 वोटों से जीत दर्ज की है और उन्हें कुल 65,080 वोट मिले.

    दूसरे नंबर पर बीजेपी के योगेश कुमार रहे उन्हें 59,065 वोट मिले.

    विनेश फोगाट हरियाणा विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही कांग्रेस में शामिल हुई थीं.

    उनके साथ बजरंग पुनिया ने भी कांग्रेस जॉइन किया था.

  19. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आना शुरू, बीजेपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीती कितनी सीटें?

    उमर अब्दुल्लाह

    इमेज स्रोत, ANI

    हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं.

    चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी के खातों में एक-एक सीट आ गई है.

    जींद सीट पर बीजेपी के कृष्ण लाल मिड्ढा जीते हैं. वहीं, नूंह सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार आफ़ताब अहमद जीत गए हैं.

    जम्मू कश्मीर में बीजेपी ने 6 और नेशनल कांफ्रेंस ने तीन सीटों पर जीत दर्ज कर ली है.

    बीजेपी जिन छह सीटों पर जीती है उनमें उधमपुर ईस्ट, चेनानी, बिल्लावर, बसोहली, जम्मू वेस्ट, जम्मू नॉर्थ शामिल हैं.

    वहीं, नेशनल कांफ़्रेंस गुरेज़, हज़रतबल, ज़दीबल, डी.एच पुरा सीटों पर जीत गई है.

  20. हरियाणा विधानसभा चुनाव में अनिल विज और दुष्यंत चौटाला पिछड़े, दूसरी महत्वपूर्ण सीटों पर ये है हाल

    हरियाणा विधानसभा चुनाव