You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

सऊदी अरब के साथ 142 अरब डॉलर के रक्षा समझौते के बाद ट्रंप क्या बोले?

सऊदी अरब पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रियाद में आयोजित सऊदी-अमेरिका इन्वेस्टमेंट फोरम को संबोधित किया.

सारांश

लाइव कवरेज

संदीप राय और सुरभि गुप्ता

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  2. सऊदी अरब के साथ 142 अरब डॉलर के रक्षा समझौते के बाद ट्रंप क्या बोले?

    सऊदी अरब पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रियाद में आयोजित सऊदी-अमेरिका इन्वेस्टमेंट फोरम को संबोधित किया.

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह कहते हुए अपनी बात शुरू की कि सऊदी अरब एक 'बहुत अच्छी जगह' है और यहां लोग भी 'बहुत अच्छे' हैं. इसके बाद उन्होंने क्राउन प्रिंस को धन्यवाद दिया और उन्हें 'असाधारण व्यक्ति' बताया.

    ट्रंप ने कहा कि उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच 80 वर्षों की साझेदारी का प्रतीक है. ट्रंप ने कहा, "आज हम अपने संबंधों को पहले से कहीं अधिक घनिष्ठ, मजबूत और शक्तिशाली बनाने के लिए अगला कदम उठा रहे हैं."

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने सऊदी अरब के साथ हुए समझौते का ज़िक्र करते हुए कहा कि सऊदी अरब 142 अरब डॉलर के अमेरिका निर्मित सैन्य उपकरण खरीद रहा है.

    ट्रंप ने कहा कि आठ साल पहले वे इसी कमरे में खड़े थे और एक ऐसे भविष्य की उम्मीद कर रहे थे, जिसमें सऊदी अरब 'आतंकवाद' और उग्रवाद की ताकतों को 'पूरी तरह से खत्म' कर देगा.

    उन्होंने क्राउन प्रिंस की तारीफ करते हुए कहा, "आपने कुछ काम किया है."

    उन्होंने कहा कि पिछले आठ सालों में सऊदी अरब ने 'आलोचकों को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया है'.

    अमेरिका और सऊदी अरब के बीच 142 अरब डॉलर का रक्षा बिक्री समझौता हुआ है. अमेरिका ने इस समझौते को 'इतिहास का सबसे बड़ा रक्षा बिक्री समझौता' कहा है.

    व्हाइट हाउस की ओर से जारी फैक्ट शीट में इसकी जानकारी दी गई है.

    व्हाइट हाउस का कहना है कि सऊदी अरब ने अमेरिका में 600 अरब डॉलर का "निवेश करने की प्रतिबद्धता" जताई है.

    ट्रंप सऊदी अरब, क़तर और यूएई की चार दिवसीय यात्रा पर निकले हैं. ये ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की पहली बड़ी कूटनीतिक यात्रा है.

  3. दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के तट पर 200 से ज़्यादा समुद्री जीवों की मौत, क्या रही वजह?

    दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के तट पर अलग-अलग समुद्री प्रजाति के 200 से ज़्यादा जीवों की मौत हो गई है. इसकी वजह एलगल ब्लूम यानी पानी में तेज़ी से बढ़ते शैवाल की संख्या बताई जा रही है.

    पानी में शैवालों की संख्या बढ़ने से उसका रंग बदल जाता है. दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के तट पर पानी में शैवालों की संख्या मार्च महीने से बढ़ रही है. ये लगभग 4,500 वर्ग किमी (3,400 वर्ग मील) तक बढ़ गई है.

    वन्यजीव वैज्ञानिक वैनेसा पिरोट्टा ने कहा, "यह एक अनोखी घटना है क्योंकि शैवालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है."

    अन्य वैज्ञानिकों का कहना है कि शैवाल ज़हर पैदा करता है, जो 'एक टॉक्सिक ब्लैंकेट की तरह काम करता है और समुद्री जीवन का दम घोंट' देता है.

    मरने वाले जीवों में सबसे छोटी शिशु मछली से लेकर सफेद शार्क शामिल हैं.

    हालाँकि, शैवाल इंसानों के लिए हानिकारक नहीं है, लेकिन ज़्यादा मात्रा में शैवाल के संपर्क में आने वालों को त्वचा में जलन और खाँसी या साँस लेने में समस्या हो सकती है.

    ऐसे में लोगों को उन समुद्र तटों पर तैरने से बचने की सलाह दी गई है, जहाँ पानी का रंग बदल गया है और जहां झाग है.

  4. अमेरिका और सऊदी अरब के बीच 142 अरब डॉलर का हथियार सौदा

    अमेरिका और सऊदी अरब के बीच 142 अरब डॉलर का रक्षा बिक्री समझौता हुआ है. अमेरिका ने इस समझौते को 'इतिहास का सबसे बड़ा रक्षा बिक्री समझौता' कहा है.

    व्हाइट हाउस की ओर से जारी फैक्ट शीट में इसकी जानकारी दी गई है.

    व्हाइट हाउस का कहना है कि सऊदी अरब ने अमेरिका में 600 अरब डॉलर का "निवेश करने की प्रतिबद्धता" जताई है.

    वहीं रक्षा बिक्री समझौते को लेकर व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया, "अमेरिका और सऊदी अरब ने इतिहास में सबसे बड़े रक्षा बिक्री समझौते पर हस्ताक्षर किए- लगभग 142 अरब डॉलर का, जिसके तहत सऊदी अरब को एक दर्जन से अधिक अमेरिकी रक्षा फर्मों से अत्याधुनिक युद्ध उपकरण और सेवाएँ दी जाएंगी."

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को सऊदी अरब पहुंचे. यहां उन्होंने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की.

    ट्रंप सऊदी अरब, क़तर और यूएई की चार दिवसीय यात्रा पर निकले हैं. ये ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की पहली बड़ी कूटनीतिक यात्रा है.

  5. पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर पाकिस्तान ने क्या कहा

    पाकिस्तान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार के संबोधन में दिए गए 'बयानों' को भड़काऊ बताते हुए ख़ारिज किया है.

    पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ में कहा गया है, "जब क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयास किया जा रहा है, ऐसे में ये बयान खतरनाक उकसावा दिखाता है, जो गलत सूचना, राजनीतिक अवसरवाद और अंतरराष्ट्रीय कानून के प्रति घोर उपेक्षा पर आधारित है."

    पीएम मोदी का संबोधन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के ख़िलाफ भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहली बार 12 मई की रात देश को संबोधित किया था.

    पीएम मोदी ने कहा था, "भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर, उनके ट्रेनिंग सेंटर्स पर सटीक प्रहार किया...आतंक पर भारत की कार्रवाई का साथ देने के बजाय पाकिस्तान ने भारत पर ही हमला करना शुरू कर दिया."

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि वे परमाणु हमले की धमकी से ब्लैकमेल नहीं होंगे.

    उन्होंने कहा था, "भारत ने तीन सूत्र तय कर दिए हैं. पहला, भारत पर आतंकी हमला हुआ तो भारत अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर, अपने समय पर जवाब देगा. दूसरा, कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा. और तीसरा, हम आतंकी सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे."

    पाकिस्तान क्या बोला

    इसके जवाब में पाकिस्तान ने कहा, "भारत कोई गलती न करे. हम आने वाले दिनों में इस संबंध में भारतीय कार्रवाई और व्यवहार की बारीकी से समीक्षा करेंगे. हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी ऐसा ही करने का अनुरोध करेंगे."

    पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत के ख़िलाफ़ आत्मरक्षा में पाकिस्तान ने केवल भारतीय सैन्य ठिकानों को ही निशाना बनाया है.

    बयान में कहा गया कि पाकिस्तान सिंधु जल संधि के अनुसार अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएगा, हालाँकि भारतीय विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को फिर दोहराया कि 'जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना पूरी तरह बंद नहीं कर देता, तब तक सिंधु नदी समझौता निलंबित रहेगा.'

    पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है, "पाकिस्तान संघर्ष विराम और क्षेत्र में तनाव कम करने के लिए प्रतिबद्ध है. संघर्ष विराम कई मित्र देशों के प्रयासों से संभव हो सका. युद्ध विराम की इच्छा को पाकिस्तान से जोड़ना झूठ है."

    वहीं भारत की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तान के अनुरोध पर ही सैन्य संघर्ष रोका गया है.

    विदेश मंत्रालय ने कहा, "यह आरोप पूरी तरह झूठ है कि पाकिस्तान ने हताशा और असफलता के कारण युद्ध विराम का अनुरोध किया था."

    बयान में पाकिस्तान ने ख़ुद को 'आतंक का पीड़ित' बताया है.

  6. भारत ने ट्रंप के दावे को नकारा, ट्रेड को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई

    भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने माना कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सैन्य संघर्ष के दौरान भारत लगातार अमेरिका के संपर्क में था, लेकिन इस दौरान ट्रेड को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई.

    वीकली मीडिया ब्रीफिंग में जायसवाल ने कहा, "7 मई से 10 मई तक भारत और अमेरिका के नेताओं के बीच बातचीत हुई थी, लेकिन ट्रेड को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई."

    ग़ौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले संघर्ष के बाद शनिवार यानी 10 मई को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका की मध्यस्थता के बाद भारत और पाकिस्तान संघर्ष विराम के लिए तैयार हो गए.

    कुछ देर बाद पाकिस्तान ने भी सीज़फ़ायर की बात कही और अमेरिका का शुक्रिया अदा किया.

    जायसवाल ने ट्रंप के इस दावे को ख़ारिज करते हुए कहा, "अमेरिका के साथ 'पाकिस्तान सैन्य संघर्ष को विराम' देने या मध्यस्थता को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई."

    उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई रोके जाने का सिलसिलेवार ब्योरा दिया. उन्होंने कहा, "भारत ने 6-7 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान स्थित चुनिंदा ठिकानों पर हमले किए. ये वही आतंकी ढाँचे थे जहां से प्रशिक्षित आतंकवादियों ने भारत और दुनिया के कई हिस्सों में निर्दोषों की हत्या की."

    उन्होंने कहा, "10 मई की सुबह जब भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस को निशाना बनाते हुए बर्बाद किया. इसके बाद भारत के विदेश मंत्रालय को पाकिस्तान हाई कमीशन से (इस संबंध में) 12 बजकर 37 मिनट पर रिक्वेस्ट आई थी. पाकिस्तान डीजीएमओ की तरफ़ से हॉटलाइन पर कोशिश की गई, लेकिन तकनीकी वजहों से हॉटलाइन में दिक्कतें आ रही थी. इसके बाद इन दिक्कतों को दूर किया गया और तीन बजकर 30 मिनट पर दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच बातचीत हुई."

    जायसवाल ने कहा कि सिंधु जल संधि जिसे पहलगाम हमले के बाद रोक दिया गया था, वो तब तक निलंबित ही रहेगी, जब तक कि 'पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना' पूरी तरह बंद नहीं कर देता.

  7. भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष रुकने के बाद जम्मू-कश्मीर में कैसा है जनजीवन, रियाज़ मसरूर, बीबीसी संवाददाता

    भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को सैन्य संघर्ष रुकने के बाद जम्मू-कश्मीर में जनजीवन सामान्य होने लगा है.

    मंगलवार को श्रीनगर और नियंत्रण रेखा के पास के इलाकों को छोड़कर सभी जिलों में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में कक्षाएं फिर से शुरू हो गईं.

    एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, श्रीनगर और जम्मू हवाई अड्डों से मंगलवार से नियमित उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं.

    हज यात्रियों का पहला दस्ता 4 मई को रवाना होना था, लेकिन सीमा पर तनाव के कारण हज यात्रियों का प्रस्थान रोक दिया गया था. सरकार ने घोषणा की है कि हज दस्ते की रवानगी बुधवार सुबह से शुरू होगी.

    उन हज यात्रियों के लिए अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था की जा रही है, जो उड़ानें रद्द होने के कारण समय पर नहीं पहुंच सके.

    हालांकि, मंगलवार को भारत की प्राइवेट एयरलाइन 'एयर इंडिया' ने जम्मू के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दीं, जबकि 'इंडिगो' ने जम्मू और श्रीनगर के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दीं.

    दूसरी ओर, सरकार ने नियंत्रण रेखा के निकट गांवों से विस्थापित होकर अस्थायी आवासीय शिविरों में पहुंचे लोगों की वापसी के लिए विशेष बसों की व्यवस्था की है.

    चार दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के दौरान, उरी, तंगधार, करनाह, माझिल, चौकीबल समेत कई सीमावर्ती गांवों में गोले गिरे थे, जिनमें से कई को निष्क्रिय किए जाने की कार्रवाई सुरक्षाबल कर रहे हैं.

    बारामूला के एसएसपी गुरिंदर पाल सिंह और कुपवाड़ा के एसएसपी गुलाम जिलानी के अनुसार, पुलिस, सेना और अर्धसैनिक एजेंसियों के बम निरोधक दस्ते दोनों जिलों की दर्जनों बस्तियों से ऐसे गोलों को निष्क्रिय करने के लिए दो दिनों से काम कर रहे हैं. पुलिस के अनुसार, उरी में ऐसे 20 गोले मिले, जिनमें से अधिकांश को निष्क्रिय कर दिया गया है.

    जम्मू के पुंछ, राजौरी और आरएस पुरा सेक्टरों में भी बारूदी सुरंगों को हटाने और विस्थापित नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया जारी है.

    इस बीच, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने नुकसान का आकलन करने और प्रभावित परिवारों से मिलने के लिए सोमवार को राजौरी और पुंछ का दौरा किया.

    22 अप्रैल की दोपहर को पहलगाम में चरमपंथी हमले मे 25 पर्यटकों और एक कश्मीरी घुड़सवार की मौत हो गई थी. इस हमले से भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक तनाव पैदा हो गया, जो अंततः 6 मई की रात को पूर्ण सैन्य संघर्ष में बदल गया, जब भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में कई 'आतंकवादी ठिकानों' को निशाना बनाया था.

    जवाब में, पाकिस्तानी वायुसेना ने कई भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने का दावा किया था.

    लगभग चार दिनों के संघर्ष और दोनों देशों द्वारा एक-दूसरे पर मिसाइल, गोलीबारी और ड्रोन हमलों के दावों के बाद, शनिवार को घोषणा की गई कि भारत और पाकिस्तान सैन्य संघर्ष रोकने के लिए तैयार हैं.

    हालाँकि, सैन्य संघर्ष रोकने की घोषणा के बाद भी दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया.

    वहीं सोमवार शाम को दोनों देशों के डीजीएमओ ने हॉटलाइन पर बात की और दोनों पक्षों ने संघर्ष विराम को सख्ती से लागू करने पर सहमति जताई.

  8. सऊदी अरब पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, क्या है एजेंडे में?

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को सऊदी अरब पहुंचे. यहां उन्होंने सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की.

    ट्रंप सऊदी अरब, कतर और यूएई की चार दिवसीय यात्रा पर निकले हैं. ये ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की पहली बड़ी कूटनीतिक यात्रा है.

    उनकी इस यात्रा के दौरान अमेरिका में नए निवेश से जुड़े तमाम समझौते होने की उम्मीद है.

    ख़बर है कि सऊदी अरब अमेरिका से 100 अरब डॉलर से अधिक के अमेरिकी हथियार और दूसरे सैन्य उपकरण खरीदने का सौदा कर सकता है.

    अमेरिका सऊदी अरब को लंबे समय से हथियारों की आपूर्ति करता रहा है, लेकिन 2021 में बाइडन प्रशासन ने सऊदी अरब को हथियार बेचना बंद कर दिया था.

    बाइडन प्रशासन ने उस दौरान यमन में सऊदी अरब की भूमिका को लेकर चिंता जताते हुए हथियारों की आपूर्ति बंद कर दी थी.

    हालांकि, पिछले साल बाइडन प्रशासन ने हथियारों की बिक्री फिर से ये कहते हुए शुरू कर दी थी कि सऊदी अरब ने यमन पर बमबारी बंद कर दी है.

  9. पीएम मोदी बोले- 'ऑपरेशन सिंदूर' भारत का न्यू नॉर्मल है

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 13 मई को पंजाब के आदमपुर एयर बेस पहुंचे. यहां उन्होंने सैनिकों से मुलाकात की. इसके बाद सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' को भारत का 'न्यू नॉर्मल' बताया.

    पीएम मोदी ने कहा, "आपके पराक्रम की वजह से आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है. इस ऑपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा. आज हर देशवासी अपने सैनिकों, उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है."

    22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में चरमपंथी हमले के बाद भारत ने 6-7 मई की दरमियानी रात को पाकिस्तान में चुनिंदा ठिकानों पर हमला किया था. भारतीय सेना ने इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया था.

    'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर पीएम मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है. ये भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है."

    उन्होंने कहा, "आतंक के ख़िलाफ़ भारत की लक्ष्मण रेखा अब एकदम स्पष्ट है. अब फिर कोई आतंकवादी हमला हुआ तो भारत जवाब देगा, पक्का जवाब देगा...अब ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल है."

    पीएम मोदी ने कहा, "भारत ने तीन सूत्र तय कर दिए हैं. पहला, भारत पर आतंकी हमला हुआ तो हम अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर, अपने समय पर जवाब देंगे. दूसरा, कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा. तीसरा, हम आतंकी सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे."

  10. सीएम उमर अब्दुल्लाह गोलाबारी प्रभावित तंगधार का दौरा करने के बाद क्या बोले

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने मंगलवार, 13 मई को तंगधार के गोलाबारी प्रभावित इलाकों का दौरा किया और वहां के लोगों से मुलाक़ात की.

    दौरे के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, "(यहां) जानी नुक़सान नहीं हुआ है, माली नुक़सान ज़रूर हुआ है...मकानों में, दुकानों में, एक हमारे मदरसे में. अब डीसी साहिबा हमारे साथ हैं. वे क्षति का आकलन कर लेंगे. और उसके बाद जो भी मुआवज़ा वगैरह देना होगा, वो हम कर लेंगे."

    सीएम अब्दुल्लाह ने अपने दौरे के दौरान तंगधार में सामुदायिक बंकरों का निरीक्षण भी किया. इसके बारे में उन्होंने कहा, "बात आई बंकरों की. यहां कम्युनिटी बंकर बने थे, लेकिन बहुत लंबे समय से उनकी जरूरत नहीं पड़ी और नए बंकर काफी सालों से नहीं बने हैं. यहां जहां-जहां मैं गया. स्थानीय लोगों की तरफ़ से एक बात ज़रूर आई कि हमें अलग-अलग बंकर बनाने चाहिए. इसके लिए काम किया जाएगा."

    सीएम अब्दुल्लाह के ऑफ़िस के आधिकारिक हैंडल पर भी उनके तंगधार दौरे की जानकारी दी गई है.

    इसमें जानकारी दी गई, "तंगधार के गोलाबारी प्रभावित इलाकों का दौरा किया और उन परिवारों से मुलाकात की जिन्होंने गहरे दर्द के बीच असाधारण साहस दिखाया है. उनका धैर्य प्रेरणादायक है. सरकार उनके साथ है. उन्हें सम्मान और नई उम्मीद के साथ अपना जीवन फिर से शुरू करने में मदद करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे."

    वहीं सामुदायिक बंकरों को लेकर पोस्ट किया गया, "तंगधार में सामुदायिक बंकरों का निरीक्षण किया. संकट के समय ये स्ट्रक्चर लाइफ़लाइन होती हैं. हम सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले अपने लोगों की सुरक्षा और सहायता के लिए ऐसे और अधिक सुरक्षित स्थानों का निर्माण सुनिश्चित करेंगे."

  11. अभी तक बीबीसी संवाददाता संदीप राय आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थें.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक बड़ी ख़बरें पहुंचाएंगी.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  12. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, तीन चरमपंथियों की मौतः भारतीय सेना

    भारतीय सेना ने दावा किया है कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां ज़िले में सुरक्षाबलों के अभियान में तीन चरमपंथियों की मौत हो गई.

    भारतीय सेना ने इस अभियान की जानकारी सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है. पोस्ट में कहा गया है कि मंगलवार को केल्लर के जंगलों में सुरक्षाबलों ने चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अभियान चलाया.

    पोस्ट में बताया गया है, "13 मई 2025 को राष्ट्रीय रायफ़ल्स को शोपियां ज़िले के शोएकल केल्लर के जंगलों में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी और उन्हें खत्म करने का अभियान चलाया."

    "अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. जवाबी कार्रवाई में तीन ख़तरनाक आतंकवादी मारे गए."

    सेना ने कहा है कि चरमपंथियों के ख़िलाफ़ सुरक्षाबलों का अभियान अभी जारी है.

  13. सीबीएसई ने कक्षा 10 की परीक्षा के नतीजे घोषित किये, अजमेर ने दिल्ली और पुणे को पीछे छोड़ा

    मंगलवार को 12वीं के नतीजे घोषित करने के कुछ ही देर बाद सीबीएसई ने 10वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे भी घोषित कर दिए.

    सीबीएसई के अनुसार, 10वीं कक्षा में 93.60% छात्र बोर्ड परीक्षा में पास हुए, पिछले साल से पासिंग प्रतिशत में 0.06% की वृद्धि हुई.

    सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में कुल 45,616 स्टूडेंट्स ने 95% स्कोर हासिल किया. यह कुल परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स का 1.92% है.

    इसके अलावा 8.43% छात्रों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए.

    इस बार के नतीजों में राजस्थान के अजमेर ज़ोन ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए दिल्ली और पुणे को भी पीछे छोड़ दिया.

    अजमेर क्षेत्र का पासिंग प्रतिशत 95.44 रहा और उसने दिल्ली और पुणे जैसे बड़े ज़ोन को पीछे छोड़ दिया.

    मंगलवार को सबसे पहले सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए थे.

  14. पीएम मोदी पहुंचे पंजाब के आदमपुर एयरबेस, तस्वीरें साझा कर क्या कहा

    'ऑपरेशन सिंदूर' पर सोमवार को देश को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे.

    पीएम मोदी ने वायुसेना के जवानों से मुलाकात की. तस्वीरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के बीच दिख रहे हैं.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी आदमपुर एयरबेस की यात्रा को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है.

    पिछले हफ़्ते दोनों देशों के बीच चले सैन्य संघर्ष में पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था उसने भारत के आदमपुर एयरबेस पर हमला कर मिसाइल डिफ़ेंस सिस्टम एस-400 को तबाह कर दिया.

    हालांकि भारतीय सेना ने कहा था कि आदमपुर एयरबेस पर हमले की कोशिश हुई थी, जिसे नाकाम कर दिया गया.

    अपनी पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, "आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला. साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही ख़ास अनुभव था."

    "भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति आभारी रहेगा, क्योंकि वे हमारे देश के लिए हर काम करते हैं."

    पीटीआई पर जारी एक वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी जवानों के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं.

    सात मई को तड़के पाकिस्तान के अंदर भारत के हवाई हमलों के बाद दोनों देशों के बीच 10 मई को संघर्ष विराम पर सहमति हुई थी.

    पीएम मोदी ने सोमवार शाम राष्ट्र को संबोधित किया था और कहा था, "ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत का सैन्य ऑपरेशन अभी सिर्फ़ स्थगित हुआ है. आने वाले दिनों में पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापा जाएगा कि वो क्या रवैया अपनाता है."

  15. सीबीएसई के 12वीं के नतीजे घोषित, शीर्ष पर रहे दक्षिण के चार शहर

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. पिछले साल के मुक़ाबले इस बार पास होने वाले छात्रों के प्रतिशत में मामूली वृद्धि हुई है.

    सीबीएसई के मुताबिक कक्षा 12 में 88.39% स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में पास हुए. पिछले साल के मुकाबले पासिंग प्रतिशत में 0.41% की वृद्धि हुई है.

    सीबीएसई से 12वीं कक्षा में पंजीकृत छात्रों की संख्या 17.04 लाख थी. इनमें 16.92 लाख छात्रों ने परीक्षा दी जिनमें 14.96 लाख छात्र पास हुए हैं.

    बोर्ड की ओर से जारी बयान में टॉपर्स की सूची जारी नहीं की. बल्कि अधिक पास प्रतिशत वाले ज़िलों की सूची जारी की है.

    इस सूची के अनुसार, 99.60 प्रतिशत के साथ विजयवाड़ा शीर्ष पर है. शीर्ष के चार ज़िले दक्षिण भारत के हैं- विजयवाड़ा, त्रिवेंद्रम, चेन्नई, बेंगलुरु. पांचवें और छठे स्थान पर दिल्ली वेस्ट और दिल्ली ईस्ट हैं, जबकि सातवें आठवें स्थान पर चंडीगढ़ और पंचकुला है.

    छात्र सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे पता कर सकते हैं.

  16. पाकिस्तान ने माना भारत के हमलों में उसके स्क्वाड्रन लीडर समेत 11 जवान मारे गए

    पाकिस्तानी सेना के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा है कि पिछले सप्ताह भारत के साथ सैन्य झड़प में पाकिस्तानी सेना और वायुसेना के 11 जवान मारे गए हैं.

    मंगलवार को जारी आईएसपीआर के बयान में कहा गया कि भारत के साथ लड़ाई के दौरान एक स्क्वाड्रन लीडर सहित वायु सेना के पाँच कर्मी मारे गए और छह अन्य सैन्यकर्मियों की भी मौत हुई..

    आईएसपीआर द्वारा जारी बयान के अनुसार, सभी कर्मी 10 मई को भारतीय हमले में मारे गए.

    बयान में कहा गया है कि 6-7 मई की रात को भारत के हमले में सात महिलाओं और 15 बच्चों सहित 40 लोग मारे गए और 121 लोग घायल हो गए. घायलों में 10 महिलाएं और 27 बच्चे शामिल हैं.

    लगभग चार दिनों की लड़ाई के बाद भारत और पाकिस्तान ने अंततः शनिवार को युद्धविराम की घोषणा की थी.

    इससे पहले सोमवार को, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ़) के मुख्यालय ने एक्स पर बताया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारत के आठ सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई है.

  17. सीज़फ़ायर के बाद श्रीनगर में हालात हो रहे सामान्य, स्कूल खोले गए

    भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर सहमति के बाद जम्मू-कश्मीर में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं.

    बीबीसी संवाददाता माजिद जहांगीर ने बताया कि 'श्रीनगर में हालात सामान्य हो रहे हैं और मंगलवार को स्कूल खुल गए हैं.'

    हालांकि उन्होंने कहा कि बारामुला ज़िले के सीमावर्ती उरी और सांबा सेक्टर जैसे अन्य इलाक़ों में अभी स्कूल नहीं खुले हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मंगलवार सुबह स्टूडेंट्स स्कूल जाते हुए दिखे. रियासी में भी स्कूल फिर से खुल गए.

    भारी गोलाबारी से प्रभावित पुंछ में भी जनजीवन धीरे धीरे सामान्य हो रहा है और बाज़ार खुलने शुरू हो गए हैं.

    एएनआई के मुताबिक़, सोमवार रात को सांबा सेक्टर में धमाके की आवाज़ आई थी और सेना ने बताया था कि कुछ ड्रोन्स देखे गए.

    हालांकि सेना ने कहा था कि ‘सांबा क्षेत्र में कुछ संदिग्ध ड्रोन देखे गए लेकिन उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया, साथ ही चिंता करने की ज़रूरत नहीं है.’

  18. अमृतसर में ज़हरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत

    पंजाब में पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि अमृतसर ज़िले में ज़हीरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई.

    इसके अलावा छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अमृतसर के मजीठा में ये घटना हुई है.

    अमृतसर के एसएसपी मनिंदर सिंह ने पत्रकारों को बताया, "हमें कल रात करीब 9:30 बजे सूचना मिली कि यहां नकली शराब पीने से लोगों की मौत होने लगी है. हमने तुरंत कार्रवाई की और मुख्य सप्लायर परबजीत सिंह समेत 4 लोगों को हिरासत में लिया है.”

    उन्होंने बताया, "14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 6 लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं. यह घटना 5 गांवों में हुई."

    एसएसपी के मुताबिक़, ये पांच गांव हैं- भंगाली, पातालपुरी, मरारी कलां, थेरेवाल और तलवंडी घुम्मन.

    एसएसपी के मुताबिक़, पंजाब सरकार की ओर से नकली शराब के सप्लायरों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

    अमृतसर डिप्टी कमिश्नर साक्षी एस. ने बताया कि मेडिकल टीमें इन पांच गांवों में घर घर जाकर लक्षणों का पता लगा रही हैं.

    उन्होंने कहा, “हम कोशिश कर रहे हैं कि और जानें न जाएं. सरकार हर संभव मदद कर रही है.”

  19. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने बताया खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए भारत जाना चाहिए या नहीं

    भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को हुए संघर्ष विराम के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 17 मई से फिर से शुरू होने जा रहा है.

    लेकिन विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर जारी संशय के बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के निजी फ़ैसले का समर्थन किया है.

    एक बयान में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है, “भारत वापस लौटना है या नहीं, इसे लेकर खिलाड़ियों के निजी फ़ैसलों का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया समर्थन करेगा.”

    बयान के अनुसार, “टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल की तैयारी को लेकर काम करेगा जो शेष आईपीएल मैचों में खेलने का विकल्प चुनते हैं.”

    बयान में कहा गया है, "खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए हम ऑस्ट्रेलियाई सरकार और बीसीसीआई से संपर्क बनाए हुए हैं."

    आठ मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच रद्द होने के बाद 9 मई को आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था.

    फिर से जारी आईपीएल शेड्यूल के मुताबिक़, इस सीज़न का फ़ाइनल तीन जून को होगा.

    इसके एक सप्ताह बाद ही 11 जून को दक्षिण अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल लॉर्ड्स में शुरू होने वाला है.

    हेज़लवुड और स्टार्क के अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के चार अन्य संभावित खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में खेल रहे हैं. इनमें कप्ताहन पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, जोश इग्लिस और मिच स्टार्क हैं.

  20. एयर इंडिया ने इन सीमावर्ती हवाई अड्डों से उड़ानें रद्द कीं, ट्रैवल एडवाइज़री में क्या बताया

    भारत और पाकिस्तान में संघर्ष विराम के बीच एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की है.

    भारत की निजी एयरलाइन एयर इंडिया और इंडिगो ने सीमावर्ती इलाक़ों के कुछ हवाई अड्डों से अपनी उड़ानों को मंगलवार को रद्द किए जाने की जानकारी दी है.

    एयर इंडिया ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “ताज़ा घटनाक्रमों और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 13 मई मंगलवार को जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से उड़ानें रद्द की गई हैं.”

    इंडिगो ने भी मंगलवार को जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से जाने वाली अपनी उड़ानों को रद्द करने की जानकारी दी है.

    एडवाइज़री में यात्रियों को अगली जानकारी के लिए एयरलाइन की वेबसाइट पर संपर्क करने को कहा गया है.

    भारत पाकिस्तान के बीच चार दिन की सैन्य झड़प के बाद 10 मई को संघर्ष विराम पर सहमति बनी थी.

    लेकिन भारतीय सेना ने सोमवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में संदिग्ध ड्रोन देखे गए.