महाराष्ट्र, झारखंड चुनाव: पीएम मोदी ने फिर दोहराया 'एक हैं तो सेफ़ हैं' का नारा

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजों के बाद दिल्ली के बीजेपी हेडक्वार्टर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

सारांश

  • पीएम मोदी ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया दी है.
  • महाराष्ट्र के मौजूदा उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद के सवाल पर जवाब दिया है.
  • चुनावी नतीजों और रुझानों पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनता का धन्यवाद किया.
  • तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासिचव अभिषेक बनर्जी ने पश्चिम बंगाल उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले पार्टी के सभी छह उम्मीदवारों को बधाई दी है.
  • प्रियंका गांधी ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव में चार लाख से भी ज़्यादा वोटों से जीत दर्ज की है.
  • एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र की जनता को शुक्रिया कहा, सीएम को लेकर कही ये बात.

लाइव कवरेज

शिल्पा ठाकुर और अभिषेक पोद्दार

  1. नमस्कार

    शनिवार के इस लाइव पेज को अब विराम देने का समय आ गया है. इसी के साथ मुझे यानी बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार को दीजिए इजाज़त.

    रविवार की सुबह से ही आप महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजों और इससे जुड़ी कुछ और अहम और बड़ी ख़बरों को बीबीसी पेज के जरिए पढ़ सकेंगे.

    फ़िलहाल के लिए हमारे पेज पर मौजूद चुनाव से जुड़ी कुछ बड़ी खबरें हैं, जिन्हें आपको पढ़ना चाहिए-

    - महाराष्ट्र चुनाव नतीजे: अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा? पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

    - झारखंड विधानसभा चुनाव: बीजेपी की हार की ये रहीं वजहें- पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

    - महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत का राष्ट्रीय राजनीति पर क्या असर होगा? पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

    - महाराष्ट्र चुनाव: कौन बनेगा मुख्यमंत्री, एकनाथ शिंदे, फडणवीस या कोई और? पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

    - महाराष्ट्र चुनाव: पाँच महीने में ऐसा क्या हुआ जिससे हवा का रुख़ बीजेपी के पक्ष में हो गया? पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

    - दूसरों के लिए चुनावी रणनीति बनाने वाले प्रशांत किशोर बिहार में ख़ुद क्या कर पाए? पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

  2. राहुल गांधी ने झारखंड की जनता को कहा शुक्रिया, बोले महाराष्ट्र के नतीजे अप्रत्याशित

    राहुल गांधी (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी ने झारखंड की जनता को धन्यवाद दिया है और महाराष्ट्र के नतीजों पर भी प्रतिक्रिया दी है

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने झारखंड के चुनावी नतीजों पर राज्य की जनता का धन्यवाद किया है.

    अपनी एक एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, "झारखंड के लोगों का ‘इंडिया’ को विशाल जनादेश देने के लिए दिल से धन्यवाद. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, कांग्रेस और झामुमो के सभी कार्यकर्ताओं को इस विजय के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं."

    राहुल गांधी ने लिखा, “प्रदेश में गठबंधन की यह जीत संविधान के साथ जल-जंगल-ज़मीन की रक्षा की जीत है.”

    राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के नतीजों पर भी प्रतिक्रिया दी है. राहुल ने लिखा, “महाराष्ट्र के नतीजे अप्रत्याशित हैं और इनका हम विस्तार से विश्लेषण करेंगे. प्रदेश के सभी मतदाता भाई-बहनों को उनके समर्थन और सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद.”

  3. झारखंड और महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों और रुझानों पर कांग्रेस अध्यक्ष ने क्या कहा

    मल्लिकार्जुन खड़गे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड और महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों और रुझानों पर अपनी बात रखी है

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड और महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है.

    एक एक्स पोस्ट में खड़गे ने झारखंड के लिए लिखा, “झारखंड के लोगों ने अपने जनाधिकार, जल, जंगल, ज़मीन के मुद्दों को प्राथमिकता से चुना. उन्होंने विभाजनकारी और झूठ की राजनीति को नकारा है. संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के खेल को हराया है.”

    खड़गे ने लिखा, “हेमंत सोरेन और गठबंधन के सभी नेताओं का धन्यवाद. कांग्रेस के हर कार्यकर्ता का सहृदय आभार. हमें सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करना है, जनता की आवाज़ बुलंद रखनी है, एक जवाबदेह सरकार बनानी है. भरोसा बरक़रार, गठबंधन सरकार.”

    महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों पर कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा, "महाराष्ट्र के नतीजे अप्रत्याशित हैं. पार्टी इन परिणामों की तह में जाकर असली वजहों को समझने की कोशिश कर रही है. हम अपने नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को धन्यवाद देते हैं. हम छत्रपति शिवाजी, शाहूजी, फुले और बाबासाहेब आम्बेडकर की विचारधारा के सच्चे द्योतक हैं, लड़ाई लंबी है और हम जनता के मुद्दे उठाते रहेंगे."

  4. महाराष्ट्र, झारखंड चुनाव: पीएम मोदी ने फिर दोहराया 'एक हैं तो सेफ़ हैं' का नारा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, @BJP4India

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी ने कहा, “मैं देश के भाजपा और एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं

    पीएम मोदी ने महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजों के बाद दिल्ली के बीजेपी हेडक्वार्टर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने कहा कि 'एक हैं तो सेफ़ हैं' आज देश का महामंत्र बन चुका है.

    उन्होंने कहा, “मैं देश के भाजपा और एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. मैं एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार की प्रशंसा करता हूं.”

    पीएम मोदी ने अलग-अलग राज्यों में हुए उपचुनाव पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में बीजेपी को जमकर समर्थन मिला है."

    झारखंड के चुनावी नतीजों पर उन्होंने कहा, "मैं झारखंड की जनता को भी नमन करता हूं. झारखंड के तेज विकास के लिए हम और मेहनत से काम करेंगे.”

    पीएम ने मराठी में कहा, “महाराष्ट्र ने आज बता दिया कि तुष्टीकरण का सामना कैसे किया जाता है. छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति साहू जी, महात्मा फुले, सावित्रीबाई फुले, बाबा साहब आंबेडकर, वीर सावरकर, बालासाहेब ठाकरे जैसे महान व्यक्तितों की धरती ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.”

    पीएम ने कहा, "बीजेपी को अकेले कांग्रेस और उनके सहयोगियों से ज़्यादा सीटें मिली हैं. ये दिखाता है कि जब सुशासन की बात आती है तो जनता केवल भाजपा पर भरोसा करती है."

    पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "कुछ लोगों ने धोखा देकर अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की. लेकिन राज्य ने उनको नकार दिया है और उस पाप की सज़ा मौका मिलते ही दे दी है."

    पीएम ने कहा, "हरियाणा के बाद महाराष्ट्र के चुनाव का भी सबसे बड़ा संदेश है एकजुटता. एक हैं तो सेफ़ हैं. ये आज देश का महामंत्र बन चुका है."

    पीएम ने अनुच्छेद 370 का ज़िक्र करते हुए कहा, “कांग्रेस और उसके साथियों ने कश्मीर में फिर से आर्टिकल 370 की दीवार बनाने का प्रयास किया. ये संविधान का भी अपमान है. दुनिया की कोई भी ताकत 370 को वापस नहीं ला सकती है."

    इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर सावरकर का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस कभी भी बाला साहेब ठाकरे की नीतियों की तारीफ़ नहीं करती है.

    पीएम ने कहा कि कांग्रेस आज देश में एक परजीवी बनकर रह गई है. वो अपने दम पर कोई भी चुनाव नहीं जीत सकती है.

  5. महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजों पर क्या बोले अमित शाह

    अमित शाह (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमित शाह ने महाराष्ट्र में जीत का श्रेय महायुति गठबंधन को दिया है

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए दोनों राज्यों के लोगों का आभार व्यक्त किया है.

    अमित शाह ने लिखा, "देशभर में हुए उपचुनावों में विजयी होने वाले एनडीए के सभी प्रत्याशियों को बधाई देता हूँ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास और विश्वास के सुंदर कालखंड का साक्षी बन रहा है."

    अमित शाह ने लिखा कि लोकसभा चुनाव, हरियाणा या महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के साथ ही उपचुनावों में एनडीए की यह जीत स्पष्ट करती है कि देशवासियों का मोदी जी पर अटूट भरोसा है.

    झारखंड के चुनावी नतीजों पर गृह मंत्री ने लिखा, "झारखंड में भाजपा को सबसे अधिक मत प्रतिशत का आशीर्वाद देने के लिए प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त करता हूँ. साथ ही, झारखंड भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ.”

    महाराष्ट्र में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी (130+ सीट) बन कर सामने आई है और गृह मंत्री अमित शाह ने इसका श्रेय पूरे महायुति गंठबंधन को दिया है.

    अमित शाह ने लिखा, "महायुति की यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की 'पॉलिटिक्स ऑफ़ परफ़ॉर्मेंस' की जीत है. महाराष्ट्र वासियों ने तुष्टीकरण की राजनीति को नकार कर महायुति की विरासत, विकास और गरीब कल्याण पर फिर से अपना भरोसा जताया है."

  6. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा- ‘झारखंड की हार मेरे लिए निजी तौर पर दुखद’

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बीजेपी ने हिमंत बिस्वा सरमा को झारखंड का सहप्रभारी बनाया था

    झारखंड विधानसभा के चुनावी नतीजों पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर पोस्ट करके प्रतिक्रिया दी है.

    बीजेपी ने हिमंत बिस्वा सरमा को झारखंड का सहप्रभारी बनाया था. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए झारखंड के नतीजों को निजी तौर पर दुख पहुंचाने वाला कहा है.

    हिमंत ने हेमंत सोरेन को बधाई दी है. असम के सीएम ने अपनी पोस्ट में लिखा, “झारखंड में जेएमएम और उसके सहयोगियों ने शानदार जीत हासिल की है. इस उपलब्धि के लिए मैं हेमंत सोरेन और उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई देता हूँ. मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में झारखंड प्रगति और विकास के पथ पर अग्रसर होगा.”

    अपनी एक दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “झारखंड में (बीजेपी की) हार मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत दुखद है, भले ही हमने असम में सभी पांच उपचुनावों में जीत हासिल की हो. मैंने झारखंड में अपने कार्यकर्ताओं के अटूट समर्पण और अथक प्रयासों को देखा है, जिन्होंने इस चुनाव में अपना सब कुछ दिया.”

    असम के सीएम ने कहा, “हमने राज्य को घुसपैठ से बचाने और छात्रों और युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करते हुए इसे विकास के पथ पर ले जाने के दृष्टिकोण के साथ चुनाव लड़ा. हालाँकि, हमें लोगों के जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करना चाहिए, क्योंकि यही लोकतंत्र का सच्चा सार है.”

    झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अमित शाह, हिमंत बस्वा सरमा सहित बीजेपी नेताओं ने राज्य में ‘बांग्लादेशी घुसपैठ’ का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था.

  7. ज़ीशान सिद्दीक़ी बांद्रा (पूर्व) सीट से हारे चुनाव, नतीजों पर क्या बोले

    जीशान सिद्दीक़ी (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, हार के बाद ज़ीशान ने लिखा- मैं अपनी बांद्रा पूर्व विधानसभा क्षेत्र के जनादेश को स्वीकार करता हूं

    बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा (पूर्व) सीट से शिवसेना यूबीटी के वरुण सतीश सरदेसाई से चुनाव हार गए हैं.

    वरुण सरदेसाई को कुल 57,708 वोट मिले हैं. वहीं ज़ीशान सिद्दीक़ी को 46,343 वोट मिले. वरुण सरदेसाई आदित्य ठाकरे के मौसेरे भाई भी हैं.

    हार के बाद ज़ीशान ने लिखा, "मैं बांद्रा पूर्व विधानसभा क्षेत्र के जनादेश को स्वीकार करता हूं. वरुण को मेरी शुभकामनाएं. मेरा वादा है कि मैं बांद्रा पूर्व, मुंबई और महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करना जारी रखूंगा. मैं उन सब लोगों का शुक्रिया कहता हूं जिन्होंने मुझपर भरोसा जताया, वोट दिया और मुश्किल वक्त में मेरे साथ खड़े रहे."

    ज़ीशान सिद्दीक़ी बाबा सिद्दीक़ी के बेटे हैं. बाबा सिद्दीक़ी की बीते दिनों मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

    साल 2019 में ज़ीशान सिद्दीकी ने कांग्रेस के टिकट पर इस सीट से चुनाव जीता था. उनके पिता लंबे समय तक कांग्रेस में रहे, लेकिन इस साल फ़रवरी में उन्होंने अजित गुट वाली एनसीपी का हाथ थाम लिया था.

    वहीं ज़ीशान सिद्दीक़ी भी अपने पिता की हत्या के बाद अजित गुट की एनसीपी में शामिल हो गए.

  8. प्रियंका गांधी वायनाड में जीतीं, वोटों के मामले में राहुल गांधी को छोड़ा पीछे

    प्रियंका गांधी (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, प्रियंका गांधी पहली बार संसद पहुँचेंगी

    वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस की नेता और उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने जीत दर्ज की है.

    प्रियंका गांधी ने अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों के मुकाबले चार लाख से भी ज़्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. यह आंकड़ा राहुल गांधी की जीत के आंकड़े से भी ज़्यादा है. प्रियंका गांधी को छह लाख 20 हज़ार से भी ज़्यादा वोट मिले.

    वायनाड में दूसरे नंबर पर कम्युनिस्ट पार्टी के सत्यन मोकेरी और तीसरे नंबर पर बीजेपी की नाव्या हरिदास रहीं.

    वायनाड की सीट पर लोकसभा उपचुनाव राहुल गांधी के इस सीट को खाली करने के बाद हो रहा था.

    कांग्रेस ने इस सीट पर प्रियंका गांधी को अपना उम्मीदवार बनाया था जो कि उनका पहला चुनावी मुक़ाबला भी है.

    साल 2019 में राहुल गांधी ने अमेठी और वायनाड दो सीटों पर चुनाव लड़ा था. यह पहली बार था जब राहुल गांधी दो सीटों से लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे.

    2019 में उनको अमेठी में बीजेपी की स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा था. साल 2024 में राहुल अपनी मां सोनिया गांधी की सीट रायबरेली और केरल के वायनाड से चुनावी मैदान में थे.

    लेकिन इस बार राहुल गांधी को रायबरेली और वायनाड दोनों ही जगहों पर जीत मिली. जिसके बाद राहुल ने वायनाड की सीट को छोड़ने का फ़ैसला किया था.

  9. झारखंड विधानसभा चुनाव: हेमंत सोरेन ने चुनावी रुझानों और नतीजों पर क्या कहा

    अपनी पत्नी के साथ हेमंत सोरेन

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, चुनावी नतीजों और रुझानों में झारखंड में मौजूदा सरकार की वापसी होती दिख रही है

    झारखंड में हेमंत सोरेन की पार्टी जेएमएम को सबसे ज़्यादा सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. इंडिया गठबंधन में शामिल जेएमएम झारखंड की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

    चुनावी नतीजों और रुझानों पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, “इस लोकतंत्र को मज़बूत करने में आपने अपनी भूमिका निभाई और इस प्रतिस्पर्धा में जितने भी लोग चुनावी मैदान में थे, उन सभी को मैं बहुत बहुत आभार देता हूं. जिन्होंने लोकतंत्र की ताकत को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया. पूरा परिणाम आने का हमें इतज़ार है. वो परिणाम घोषित होने के बाद हम लोग आगे की कार्रवाई करेंगे.”

    हेमंत सोरेन ने कहा, “इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन बहुत बेहतर रहा है. लगभग 56 प्रत्याशी हमारे जीते हैं. कुछ जगहों पर रिकाउंटिंग की ख़बर आ रही है. कुछ जगहों पर बहुत कम वोट से फ़ैसला होने के आसार दिख रहे हैं. उन सभी सीटों पर नज़र है. प्रधानमंत्री ने भी बधाई संदेश हमें भेजा है. मैं उनका भी शुक्रिया अदा करता हूं.”

    झारखंड का चुनावी हाल

    शाम को छह बजे के आस-पास के नतीजों और रुझानों में जेएमएम 20 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 14 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अधिकतर सीटों पर आख़िरी राउंड की गिनती या तो ख़त्म हो चुकी है या फिर ख़त्म होने वाली है.

    कांग्रेस भी 10 सीटें जीत चुकी है और छह सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए है. इंडिया गठबंधन में शामिल आरजेडी भी एक सीट जीत कर तीन सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए है.

    बीजेपी की बात करें तो वह अभी तक 13 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और 14 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

  10. द लेंस: महाराष्ट्र में बीजेपी ने सियासी हवा कैसे पलटी, झारखंड में क्यों हारी?

    बीबीसी का ख़ास कार्यक्रम द लेंस
    इमेज कैप्शन, बीबीसी का ख़ास कार्यक्रम द लेंस

    महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजों पर बीबीसी का ख़ास कार्यक्रम 'द लेंस' देखने के लिए यहां क्लिक करें.

    फ़ेसबुक पर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  11. अखिलेश यादव ने यूपी उपचुनाव के नतीजों और रुझानों पर क्या कहा

    अखिलेश यादव (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, समाजवादी पार्टी को यूपी विधानसभा चुनाव में अभी तक दो सीटों करहल और सीसामऊ पर जीत मिली है

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा उपचुनावों के नतीजों और रुझानों को लेकर बिना नाम लिए सत्ताधारी दल पर सवाल किए हैं.

    उत्तर प्रदेश की कुल नौ सीटों पर विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं, जिनमें से अभी तक कुल तीन सीटों पर बीजेपी जीत गई है. इसके अलावा तीन सीटों पर बीजेपी अपनी बढ़त बनाए हुए है.

    अब इन रुझानों और नतीजों पर अखिलेश यादव ने लिखा, ‘इलेक्शन’ को ‘करप्शन’ का पर्याय बनाने वालों के हथकंडे तस्वीरों में क़ैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं. दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा. असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं. अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है… बाँधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का करो उद्घोष ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे!’

    समाजवादी पार्टी को यूपी विधानसभा चुनाव में अभी तक दो सीटों करहल और सीसामऊ पर जीत मिली है.

  12. पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के लोगों को कहा शुक्रिया, झारखंड के रुझानों पर क्या बोले?

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र में बीजेपी अकेले 130 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है

    पीएम मोदी ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने महाराष्ट्र में पार्टी के प्रदर्शन पर लिखा, "विकास जीता, गुड गवर्नेंस जीता. एकजुट होकर हम और ऊंचा जाएंगे. महाराष्ट्र के मेरे भाइयों और बहनों का दिल से शुक्रिया. ख़ासतौर पर राज्य के युवाओं और महिलाओं का, जिन्होंने एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश दिया. मैं जनता को ये आश्वासन देता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा. जय महाराष्ट्र."

    पीएम मोदी ने झारखंड में जेएमएम की अगुवाई वाले गठबंधन को उनके प्रदर्शन पर बधाई दी है.

    उन्होंने लिखा, "मैं झारखंड की जनता को हमारे प्रति उनके समर्थन के लिए धन्यवाद कहता हूं. हम जनता के मुद्दे उठाने और राज्य के लिए काम करने में हमेशा आगे रहेंगे. मैं जेएमएम की अगुवाई वाले गठबंधन को राज्य में उनके प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देता हूं."

    ये भी पढ़ें:

  13. प्रियंका गांधी ने वायनाड की जनता से कहा- संसद में आपकी आवाज़ बनूंगी

    प्रियंका गांधी (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, प्रियंका गांधी ने वायनाड के लोगों से कहा कि मैं संसद में आपकी आवाज़ बनने के लिए उत्सुक हूं

    केरल की वायनाड लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहीं प्रियंका गांधी ने अपने चुनावी क्षेत्र की जनता को शुक्रिया अदा किया है और कहा है कि वो संसद में जनता की आवाज़ बनने के लिए उत्सकु हूं.

    प्रियंका गांधी इस सीट पर चार लाख दस हज़ार से भी अधिक वोटों के अंतर से आगे हैं. वह राहुल गांधी के वायनाड सीट छोड़ने के बाद यहां से उपचुनाव लड़ रही हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी भी इतने वोटों के अंतर से नहीं जीते थे.

    वायनाड के लोगों का आभार जताते हुए प्रियंका ने एक एक्स पोस्ट में लिखा, “वायनाड की मेरी प्यारी बहनो और भाइयो, आपने जो मुझपर भरोसा दिखाया है उसे लेकर मैं आपकी आभारी हूं.”

    प्रियंका ने लिखा, “मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि समय के साथ, आप वास्तव में महसूस करें कि यह जीत आपकी जीत है और जिस व्यक्ति को आपने अपना प्रतिनिधि चुना है, वह आपकी उम्मीदों और सपनों को समझती है और आपके लिए लड़ती है.”

    प्रियंका गांधी

    प्रियंका गांधी ने वायनाड के लोगों से कहा, “मैं संसद में आपकी आवाज़ बनने के लिए उत्सुक हूँ! मुझे यह सम्मान देने के लिए और उससे भी ज़्यादा आपने मुझे जो अपार प्यार दिया है, उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.”

    प्रियंका गांधी ने पार्टी के लोगों और कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया. उन्होंने लिखा, “केरल में मेरी पार्टी के सहकर्मी, राज्य के नेता, कार्यकर्ताओं का भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद. जिन्होंने मेरे अभियान के दौरान कड़ी मेहनत की. जिन्होंने बिना खाए-पिए और आराम किए मेरे लिए दिन के 12 घंटे तक काम किया.”

    अपने परिवार का धन्यवाद देते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा, “मेरी मां, मेरे पति रॉबर्ट मेरे दोनों बच्चों रेहान और मिराया को कभी भी आभार या धन्यवाद देना काफी नहीं होगा. आख़िर में मेरे भाई राहुल गांधी के लिए, आप सबसे बहादुर हैं, मुझे रास्ता दिखाने और मेरे पीछे खड़े रहने के लिए शुक्रिया.”

  14. बिहार विधानसभा उपचुनाव में चारों सीटों के नतीजे आए, सभी पर एनडीए की जीत

    बिहार विधानसभा उपचुनाव

    बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. इनमें से तरारी में बीजेपी के विशाल प्रशांत, रामगढ़ में बीजेपी के अशोक कुमार सिंह, इमामगंज में एचएएम की दीपा कुमारी और बेलागंज में जेडीयू की मनोरमा देवी ने जीत दर्ज की है.

  15. यूपी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन पर योगी आदित्यनाथ क्या बोले?

    योगी आदित्यनाथ

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, राज्य की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, जिनमें से केवल दो समाजवादी पार्टी को मिली है

    उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजों में बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी के प्रदर्शन पर राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं के प्रति आभार जताया है.

    उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है, "उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास मुहर है."

    उन्होंने कहा, "ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है. उत्तर प्रदेश के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे-सेफ़ रहेंगे."

    यूपी की मीरापुर सीट पर बीजेपी की सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल आगे चल रही है. वहीं कुंदरकी सीट पर बीजेपी के रामवीर सिंह आगे चल रहे हैं. ग़ाज़ियाबाद में बीजेपी के संजीव शर्मा जीत गए हैं, खैर में बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर आगे हैं, फूलपुर में बीजेपी के दीपक पटेल जीते हैं और कटेहरी सीट पर बीजेपी के धर्मराज निषाद और मझावां से शुचिस्मिता मौर्य आगे हैं.

  16. देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के सीएम पद के सवाल पर क्या कहा

    देवेंद्र फडणवीस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र के अभी तक के रुझानों और नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है. अभी तक के रुझानों में पार्टी को 131 सीटों पर बढ़त है

    महाराष्ट्र के मौजूदा उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद के सवाल पर जवाब दिया है.

    महाराष्ट्र के अभी तक के रुझानों और नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है. अभी तक के रुझानों में पार्टी को 131 सीटों पर बढ़त है.

    पार्टी के इस प्रदर्शन पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “महाराष्ट्र में जनता ने जो इस तरह की अप्रत्याशित जीत हमको दी है उससे ये बात पूरी तरह से स्थापित हो जाती है कि महाराष्ट्र पूरी तरह से मोदी जी के पीछे है.”

    देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “उनके (पीएम मोदी) नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ उसको सच साबित करते हुए महाराष्ट्र की जनता ने वोट किया है.”

    महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा इस सवाल पर फडणवीस ने कहा, "सीएम पद के ऊपर कोई भी विवाद नहीं होगा. पहले दिन से ही तय है कि चुनाव के बाद तीनों पार्टियां मिल कर तय करेंगी. हमारे नेता और गृह मंत्री जी (अमित शाह) ने भी प्रेस कॉन्फ़्रेंस में भी यह कहा था."

    देवेंद्र फडणवीस ने महायुति और बीजेपी के नेताओं का धन्यवाद किया.

    उन्होंने कहा, "हमारे सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार, राम दास अठावले जी और बाकी की छोटी पार्टियां एक साथ रहीं. एक साथ मिलकर हमने काम किया. यह एकता की विजय है. यह महायुति की विजय है. मैं हमारे प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं, उनकी वजह से जीत मिली है. मैं गृह मंत्री जी का भी आभार व्यक्त करता हूं.

  17. पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में टीएमसी की जीत

    ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी की एक पुरानी तस्वीर (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, शनिवार को पश्चिम बंगाल में हुए छह विधनसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे जारी किए गए.

    तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासिचव अभिषेक बनर्जी ने पश्चिम बंगाल उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले पार्टी के सभी छह उम्मीदवारों को बधाई दी है.

    शनिवार को पश्चिम बंगाल में हुए छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे जारी किए गए. इन सभी सीटों पर टीएमसी उम्मीदवारों को जीत मिली है.

    अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “पश्चिम बंगाल उपचुनाव में बंगाल के उम्मीदवारों की निर्णायक जीत के लिए मैं आपको बधाई देता हूँ. जिन्होंने ज़मींदारों, मीडिया और कोलकाता हाईकोर्ट के एक वर्ग की ओर से बंगाल को बदनाम करने के लिए बनाए गए माहौल को चुनौती दी.”

    अभिषेक ने लिखा कि मैं पश्चिम बंगाल के लोगों के सामने नतमस्तक हूँ जिन्होंने लोकतांत्रिक तरीके से बांग्ला विद्रोहियों, उनके फर्ज़ी बयानों को ख़त्म किया और हम पर अपना भरोसा जताया.”

    महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव से जुड़ी ख़बरें

  18. अणुशक्ति नगर सीट पर सना मलिक से पीछे हुए फ़हाद अहमद, ईवीएम पर उठाए सवाल

    फ़हाद अहमद

    इमेज स्रोत, X/@ReallySwara

    इमेज कैप्शन, फ़हाद अहमद नवाब मलिक की बेटी और एनसीपी (अजित पवार) की नेता सना मलिक से पीछे हैं

    मुंबई की अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट पर एनसीपी (शरद पवार) के नेता और बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फ़हाद अहमद आख़िरी राउंड की काउंटिंग के बाद भी करीब तीन हज़ार वोटों से पीछे हैं.

    वह नवाब मलिक की बेटी और एनसीपी (अजित पवार) की नेता सना मलिक से पीछे हैं. एमएनस के आचार्य नवीन विद्याधर तीसरे नंबर पर रहे.

    इसके बाद फ़हाद अहमद एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए ईवीएम पर सवाल खड़े किए हैं.

    एक्स पर पोस्ट की गई वीडियो में उन्होंने कहा, इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर मैं लगातार आगे चल रहा था. यहां तक कि 17वें राउंड तक मैं आगे था. कुल राउंड 19 थे.

    फ़हाद अहमद ने कहा, जो ईवीएम वोटिंग के दिन सुबह सात बजे से लेकर शाम को छह बजे तक चली थी उसमें 99 प्रतिशत बैटरी निकलती है.

    एनसीपी शरद पवार गुट के नेता ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा, " 99 प्रतिशत बैटरी जहां-जहां निकलती हैं उनमें मेरी विरोधी उम्मीदवार सना मलिक जी को मेरे से दोगुने वोट मिले. जैसे ही कोई ईवीएम खुलती है जिसमें 99 प्रतिशत बैटरी है उसमें सना मलिक का अंतर दोगुना या तीन गुना है. यह चिंता की बात है."

    फ़हाद ने कहा, “मैं इलेक्शन कमीशन को फिर से काउंटिग के लिए लिख रहा हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि इलेक्शन कमीशन इस पर जांच बिठाएगा. उस जांच से पहले किसी भी तरह के नतीजों का एलान नहीं किया जाएगा.”

    फ़हाद की पत्नी और अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी एक्स पर एक पोस्ट में ईवीएम पर सवाल खड़े किए हैं.

    स्वरा ने अपनी पोस्ट में लिखा, "पूरा दिन वोट होने के बावजूद ईवीएम मशीन 9 प्रतिशत कैसे चार्ज हो सकती है? इलेक्शन कमीशन जवाब दे."

    स्वरा ने लिखा, "अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99 प्रतिशत चार्ज मशीने खुलीं उसमें बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आख़िर कैसे?"

    अणुशक्ति नगर सीट पर 19 राउंड की मतगणना के बाद का हाल

    सना मलिक- 49341 वोट

    फ़हाद अहमद- 45963 वोट

    आचार्य नवीन विद्याधर- 28362 वोट

    महाराष्ट्र चुनाव से संबंधित ख़बरें

  19. बीबीसी हिंदी का स्पेशल शो LIVE: महाराष्ट्र में बीजेपी और झारखंड में जेएमएम को बढ़त

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    फ़ेसबुक पर ये लाइव देखें.

  20. महाराष्ट्र: वर्ली सीट पर कौन आगे, जहां से लड़ रहे आदित्य ठाकरे

    आदित्य ठाकरे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, आदित्य ठाकरे वर्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं

    महाराष्ट्र विधानसभा की वर्ली सीट पर शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे करीब 4600 वोट के अंतर से आगे चल रहे हैं. उन्हें अभी तक 42 हज़ार से अधिक वोट मिले हैं.

    दूसरे स्थान पर राज्यसभा सांसद मिलिंद देवरा हैं. वह शिवसेना (शिंदे गुट) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें 37 हज़ार से अधिक वोट मिले हैं.

    देवरा ने इसी साल जनवरी में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफ़ा दिया था.

    मुंबई शहर में आने वाली इस सीट से आदित्य ठाकरे ने 2019 का विधानसभा चुनाव जीता था. साल 2019 में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली सरकार में आदित्य को पर्यावरण और पर्यटन मंत्रालय की ज़िम्मेदारी मिली थी.

    वहीं पूरे राज्य की बात करें, तो रुझानों में महाराष्ट्र में कांग्रेस की अगुवाई वाला एमवीए गठबंधन 53 और बीजेपी के अगुवाई वाला महायुति गठबंधन 222 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं अन्य दल 13 सीटों पर आगे हैं.

    यह भी पढ़ें: