विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य ठहराने के मामले पर फ़ैसला 16 अगस्त तक टला

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराने के मामले में फ़ैसला 16 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है.

सारांश

  • विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य ठहराने के मामले पर फ़ैसला 16 अगस्त तक टला
  • शेख़ हसीना के ख़िलाफ़ मर्डर केस में होगी जांच,अदालत ने दिए आदेश
  • कलकत्ता हाई कोर्ट ने महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर केस की जांच सीबीआई को सौंपी
  • मोहम्मद यूनुस ढाकेश्वरी मंदिर पहुंचे, कहा- बांग्लादेश को एक परिवार बनाएंगे
  • अमेरिका ने कहा, शेख़ हसीना को हटाने में हमारी कोई भूमिका नहीं

लाइव कवरेज

शिल्पा ठाकुर और दीपक मंडल

  1. ब्रेकिंग न्यूज़, विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य ठहराने के मामले पर फ़ैसला 16 अगस्त तक टला

    विनेश फोगाट

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कोर्ट ऑफ़ आर्बिट्रेशन फ़ॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) अब 16 अगस्त को फ़ैसला सुनाएगा

    पेरिस ओलंपिक में महिला पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराने के मामले में फ़ैसला 16 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, कोर्ट ऑफ़ आर्बिट्रेशन फ़ॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) ने कहा है कि फ़ैसला 16 अगस्त को रात साढ़े नौ बजे सुनाया जाएगा.

    9 अगस्त को आर्बिट्रेशन कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की थी. इस दौरान विनेश भी वर्चुअली मौजूद थीं.

    विनेश फोगाट ने 6 अगस्त को 50 किलोग्राम भार वर्ग में एक के बाद एक तीन मुक़ाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए फ़ाइनल में जगह बनाई थी. वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं.

    विनेश फोगाट ने कुश्ती के 50 किलोग्राम भार वर्ग के फ़ाइनल में जगह बनाई थी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, विनेश फोगाट ने कुश्ती के 50 किलोग्राम भार वर्ग के फ़ाइनल में जगह बनाई थी

    इसके साथ ही कुश्ती में कम से कम रजत पदक पक्का हो गया था.

    हालांकि, इसके चंद घंटों बाद ही मान्य वज़न से अधिक भार होने के कारण विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया.

    विनेश फोगाट ने इस पूरे घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की थी लेकिन 8 अगस्त की सुबह उन्होंने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट कर कुश्ती से संन्यास का एलान किया था.

  2. कर्नाटक में एचएमटी ज़मीन विवाद ने तूल पकड़ा, कुमारस्वामी और राज्य सरकार आमने-सामने, इमरान कुरैशी, बेंगलुरू से बीबीसी हिंदी के लिए

    एचडी कुमारस्वामी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी

    कर्नाटक की कांग्रेस सरकार और विपक्षी पार्टी बीजेपी और जनता दल (सेक्युलर) के बीच सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एचएमटी की ओर से वन भूमि की कथित बिक्री को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है.

    कहा जा रहा है कि ये ज़मीन 300 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा में 43 निजी कंपनियों और केंद्र सरकार के कुछ संगठनों को बेची गई थी.

    केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री और जनता दल सेक्युलर नेता एचडी कुमारस्वामी ने राज्य के वन मंत्री ईश्वर खंड्रे के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार 1960 में एचएमटी को दी गई 599 एकड़ की क़ीमत के तौर पर दस हज़ार करोड़ रुपये की रिकवरी करेगी.

    कुमारस्वामी ने कहा, "वो दस्तावेज़ कहां है, जिनमें कहा गया है कि ये वन भूमि है. सर्वे विभाग का दस्तावेज़ बताता है कि यह ज़मीन वन भूमि की नहीं है. सर्वे विभाग का ये सर्वे 2016 में हुआ था. राज्य सरकार ने ये ज़मीन एचएमटी को दी थी और कंपनी ने इसकी क़ीमत चुकाई थी. बाक़ी ज़मीन राज्य सरकार ने कंपनी को सिर्फ उसके इस्तेमाल के लिए दी थी.’’

    दूसरी ओर खंड्रे ने कहा है कि वन भूमि को राज्य सरकार किसी को नहीं दे सकती.

    उन्होंने कहा, "केंद्रीय वन सचिव की ओर से तत्कालीन मुख्य सचिव को लिखी एक चिट्ठी है जिसमें कहा गया है कि वन भूमि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम को नहीं दी जा सकती लेकिन 160 एकड़ 11 गुंटाज ज़मीन एचएमटी को 2004 से 2006 के बीच बेची गई. ये ज़मीन 313 करोड़ रुपये में बेची गई."

    खंड्रे ने कहा है कि राज्य सरकार एचएमटी से ये ज़मीन वापस ले लेगी. उन्होंने कहा कि ये वन भूमि वापस लेकर सरकार उत्तर पश्चिम बेंगलुरू क्षेत्र के लिए स्वच्छ हवा का प्रबंध करना चाहती है.

    लेकिन कुमारस्वामी ने कहा कि जब से वो केंद्रीय मंत्री बने हैं तब से कांग्रेस सरकार लगातार भारी उद्योग और इस्पात मंत्रालय के सामने इस मुद्दे को उछाल रही है.

    हालांकि खंड्रे ने कहा कि उन्हें कुमारस्वामी से कोई निजी दुश्मनी नहीं है.

  3. कोलकाता रेप मर्डर केस: आईएमए चीफ़ ने स्वास्थ्य मंत्री नड्डा से मुलाक़ात की, क्या कहा?

    कोलकाता

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के रेप और मर्डर के ख़िलाफ़ पूरे देश में कई जगह डॉक्टरों ने हड़ताल कर अस्पतालों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

    इस मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रमुख डॉक्टर आरवी अशोकन की अगुआई में डॉक्टरों का एक दल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिला.

    इस मुलाक़ात के बाद डॉक्टर अशोकन ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के सामने तीन मांगें रखी हैं.

    उन्होंने कहा,''हमने मंत्री जी से कहा कि देश में अब डॉक्टरों की संख्या में 60 फीसदी महिलाएं हैं. इसलिए महिला डॉक्टरों की सुरक्षा एक अहम मामला है. हमने कहा कि अस्पतालों को सेफ जोन घोषित किया जाए."

    "हमारी दूसरी मांग ये है कि कोलकाता जैसी घटनाओं को रोकने के लिए 25 राज्यों में क़ानून के बजाय एक केंद्रीय क़ानून लाया जाना चाहिए. हमारी तीसरी मांग सीबीआई जांच की है, जिसकी अनुमति अब कलकत्ता हाई कोर्ट ने दे दी है.''

    पिछले शुक्रवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही एक महिला डॉक्टर की सेमिनार हॉल में लाश मिली थी. डॉक्टर खाना खाने के बाद सेमिनार हॉल में ही सो गई थीं.

    पुलिस के मुताबिक़, बलात्कार और हत्या की ये घटना रात तीन से सुबह छह बजे के बीच हुई है.

  4. सुप्रीम कोर्ट से रामदेव और बालकृष्ण को राहत, पतंजलि मामले में बंद हुआ अवमानना केस

    बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है

    सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि लिमिटेड, इसके संस्थापक बाबा रामदेव और मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण के ख़िलाफ़ अदालत की अवमानना का मामला ख़त्म कर दिया है और उन्हें भविष्य में कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन न करने की चेतावनी दी है.

    पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के दोनों संस्थापकों पर 'ड्रग्स एंड मैजिक रेमिडिज़ एक्ट' का उल्लंघन करते हुए अपनी कंपनी के उत्पादों के भ्रामक विज्ञापन का आरोप था.

    अदालत ने उन्हें कहा था कि वो ये लिख कर देंगे कि आगे से गुमराह करने वाले विज्ञापन नहीं देंगे.

    इसी मामले में रामदेव और बालकृष्ण की माफ़ी शीर्ष अदालत ने मंज़ूर कर ली. इसके बाद उनके ख़िलाफ़ अदालत की अवमानना की कार्रवाई बंद कर दी गई.

    सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस एहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच ने ये फ़ैसला सुनाया है.

    आदेश में कहा गया,''हम इन्हें सख्त चेतावनी देते हैं कि ये कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करते हुए ऐसा कोई भी काम नहीं करेंगे जैसा कि इस मामले में पहले हुआ है. हम चेतावनी देते हैं कि ऐसा भविष्य में नहीं होना चाहिए.''

    क्या है मामला?

    आरोप लगा था कि पतंजलि आयुर्वेद जो उत्पाद बेचती है, उसके ज़रिए गंभीर बीमारियों के इलाज का दावा करती है. वो अपने विज्ञापनों में आधुनिक दवाओं और इलाज प्रणालियों की आलोचना भी करती है.

    आधुनिक चिकित्सा को बदनाम करने के मामले में आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) ने एक याचिका दायर की थी. जिसके बाद अवमानना कार्रवाई शुरू की गई.

    इसके बाद रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापनों के संबंध में बिना शर्त माफ़ी मांग ली थी.

  5. दिनभर-पूरा दिन, पूरी ख़बर - प्रेरणा और सुमिरन प्रीत कौर से

    दिन भर

    पूरा पॉडकास्ट सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  6. यूएन प्रमुख ने इस क्षेत्र के लिए की सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट देने की मांग की

    एंटोनियो गुटेरेस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, एंटोनियो गुटेरेस (फ़ाइल फ़ोटो)

    संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने अफ्रीका को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट देने की अपील की है.

    चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य हैं.

    उन्होंने कहा, "अक्सर ये कहा जाता है कि दूसरे विश्वयुद्ध के बाद दुनिया इतनी बदल गई है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य मौजूदा परिस्थितियों का प्रतिनिधित्व नहीं कर पा रहे हैं. जबकि अफ्रीका का ज्यादातर हिस्से पर अभी भी औपनिवेशिक राज है."

    गुटेरेस ने कहा कि दुनिया 1945 से काफी कुछ बदल गई है. लेकिन संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में बदलाव की गति धीमी है.

    अफ्रीकी संघ लंबे समय से अफ्रीका महाद्वीप के देशों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी प्रतिनिधित्व की मांग कर रहा है.

    पिछले दिनों सियेरा लिओन और इसके राष्ट्रपति जूलियस मादा मायो ने अफ्रीका को इसमें प्रतिनिधित्व देने की मांग है. इसके बाद अफ्रीका को स्थायी सीट देने की बहस ने जोर पकड़ी है.

  7. शेख़ हसीना के ख़िलाफ़ मर्डर केस में होगी जांच, अदालत ने दिए आदेश

    शेख़ हसीना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, शेख़ हसीना (फ़ाइल फ़ोटो)

    बांग्लादेश की एक अदालत ने ढाका के एक राशन दुकानदार की हत्या में पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना की कथित भूमिका की जांच के आदेश दिए हैं.

    इस मामले में शिकायतकर्ता के वकील ने बताया है कि दुकानदार की हत्या पिछले महीने छात्रों के आंदोलन के दौरान हुई थी.

    हसीना और छह अन्य लोगों के ख़िलाफ़ आमिर हमज़ा ने केस दर्ज कराया है, जिसे ढाका के चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने सुनवाई के लिए मंज़ूर कर लिया है.

    आमिर हमज़ा के वकील अनवारुल हक़ ने ये जानकारी दी है. उन्होंंने बताया कि मजिस्ट्रेट राजेश चौधरी ने शिकायत पर सुनवाई के बाद हसीना के ख़िलाफ़ जांच के आदेश दिए हैं.

    बांग्लादेश में पिछले दिनों हुए प्रदर्शन और हिंसा के दौरान हुई मौतों के बाद पहली बार हसीना के ख़िलाफ़ कोई मामला दर्ज हुआ है..

    इस मामले में हसीना की पार्टी अवामी लीग के जनरल सेक्रेट्री अब्दुल कादिर और पूर्व गृह मंत्री अब्दुजम्मां ख़ान और कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी.

    हमज़ा का कहना है कि राशन दुकान के मालिक अबु सईद को 19 जुलाई को उस समय गोली लगी थी जब पुलिस छात्रों के आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर गोली चला रही थी.

  8. अमेरिका ने कहा, शेख़ हसीना को हटाने में हमारी कोई भूमिका नहीं

    बांग्लादेश

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिका ने कहा है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना को हटाने में उसकी कोई भूमिका नहीं है. उसने कहा है उन्हें हटाए जाने में अमेरिका की भूमिका की बात ‘बिल्कुल झूठी’ है.

    बांग्लादेश में पैदा राजनीतिक हालात के लिए अमेरिका को ज़िम्मेदार ठहराए जाने के सवाल पर व्हाहट हाउस की प्रवक्ता केरिन जीन-पियरे ने कहा, ''हमारी इसमें बिल्कुल भी भागीदारी नहीं है. ऐसी कोई भी रिपोर्ट या अफ़वाह बिल्कुल भी झूठी है.''

    उन्होंने कहा,’'ये बांग्लादेश के लिए वहां के लोगों की इच्छा है. हमारा मानना है कि बांग्लादेश के लोग ही अपने देश का भविष्य तय करें.''

    बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना और उनके बेटे सजीब वाजिद जॉय ने कुछ अनाम विदेशी ताक़तों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने बांग्लादेश में छात्रों के आंदोलन को समर्थन दिया था.

    हालांकि उन्होंने इस दावे के समर्थन में अभी तक कोई पुख्ता सुबूत पेश नहीं किया है.

    इस साल मई में शेख़ हसीना ने कहा था कि एयरबेस बनाने की इजाज़त न देने पर एक ‘गोरी चमड़ी’ वाला देश उनकी सरकार के ख़िलाफ़ साज़िश कर रहा है.

  9. कलकत्ता हाई कोर्ट ने महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर केस की जांच सीबीआई को सौंपी

    कोलकाता

    इमेज स्रोत, ANI

    कलकत्ता हाई कोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के रेप और हत्या मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं.

    कोर्ट ने घटना की जांच कर रही पुलिस को बुधवार की सुबह दस बजे तक सभी दस्तावेज सीबीआई को सौंपने को आदेश दिए हैं.

    कलकत्ता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस शिवज्ञानम और जस्टिस हिरण्यमय भट्टाचार्य ने ये फैसला सुनाया.

    पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस मामले में याचिका दायर की थी.

    सीनियर वकील बिकास रंजन भट्टाचार्य और कौस्तुभ बागची इस मामले की पैरवी कर रहे थे.

    पिछले शुक्रवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेजमें पढ़ाई कर रही एक महिला डॉक्टर की सेमिनार हॉल में लाश मिली थी. डॉक्टर खाना खाने के बाद सेमिनार हॉल में ही सो गई थीं.

    पुलिस के मुताबिक़, बलात्कार और हत्या की ये घटना रात तीन से सुबह छह बजे के बीच हुई है.

  10. अरशद नदीम पर ईनाम की बारिश, अब मरियम नवाज़ ने दिए दस करोड़

    अरशद नदीम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अरशद नदीम (फ़ाइल फ़ोटो)

    पाकिस्तान में पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ शरीफ ने पेरिस ओलंपिक में जेवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम को दस करोड़ रुपये का ईनाम दिया है.

    मरियम नवाज़ शरीफ़ ने उन्हें दस करोड़ रुपये का चेक दिया.

    मरियम नवाज़

    इमेज स्रोत, TWITTER

    मरियम नवाज़ ने अरशद नदीम को एक होंडा सिविक कार भी दी. इसका नंबर पीएके 92.97 है. अरशद नदीम ने ओलंपिक में 92.97 मीटर जेवलिन थ्रो किया था.

    अरशद का पाकिस्तान में जगह-जगह सम्मान हो रहा है.पाकिस्तानी के कई नामी-गिरामी लोग और संगठन उनके लिए ईनाम का एलान कर चुके हैं.

  11. मोहम्मद यूनुस ढाकेश्वरी मंदिर पहुंचे, कहा- बांग्लादेश को एक परिवार बनाएंगे

    ढाका

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस आज देश के एक प्रमुख हिंदू मंदिर ढाकेश्वरी मंदिर गए.

    इसके बाद उन्होंने कहा कि वो और उनके साथी देश को एक परिवार की तरह बनाना चाहते हैं.

    उन्होंने कहा, ''हमें देश में बड़े फ़ासलों के बारे में सुन रहे हैं. लेकिन जब मैं हवाईअड्डे पर उतरा तो कहा कि हम बांग्लादेश को एक परिवार बनाना चाहते हैं. यहां परिवारों के बीच कोई अंतर नहीं होगा. हम बांग्लादेश के लोग हैं. बांग्लादेशी हैं. हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं.''

    उन्होंने बांग्लादेश के मौजूदा हालात का हवाला देकर लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस समय हर किसी की मदद की ज़रूरत है.

    मोहम्मद यूनुस ने कहा, ''आप धैर्य बनाए हुए हैं. इससे हमें मदद मिल रही है. इस बात पर पर बाद में विचार कीजिएगा कि मैंने क्या किया और क्या नहीं. अगर नहीं किया तो बाद में दोष दीजिएगा. अभी नहीं.''

    बांग्लादेश में 5 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के देश छोड़ने के अशांति और प्रदर्शन के बाद अब हालात सुधरने का दावा किया जा रहा है. सोमवार को सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस दिखी थी. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों ने अपनी हड़ताल ख़त्म कर दी थी.

  12. एनएचआरसी ने कोलकाता रेप मामले में लिया संज्ञान, दो हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

    एनएचआरसी ने कोलकाता मामले में रिपोर्ट देने को कहा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, एनएचआरसी ने कोलकाता मामले में रिपोर्ट देने को कहा

    कोलकाता रेप मामले में एनएचआरसी ने पश्चिम बंगाल पुलिस और राज्य के चीफ सेक्रेटरी को नोटिस जारी किया है.

    राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग यानी एनएचआरसी ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए दो हफ्ते में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा.

    कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में नौ अगस्त को एक पीजी ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी.

    इस घटना के खिलाफ देश भर के डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं.

  13. बांग्लादेश में शेख़ हसीना से सत्ता छिनने में भूमिका के आरोपों पर अमेरिका ने दी ये प्रतिक्रिया

    करिन जीन-पियरे

    इमेज स्रोत, getty

    इमेज कैप्शन, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव करिन जीन-पियरे

    अमेरिका ने बांग्लादेश में शेख़ हसीना से सत्ता छिनने के पीछे अपनी भूमिका होने के आरोपों को सिरे से ख़ारिज किया है. अमेरिका ने इसे सिर्फ़ और सिर्फ़ अफ़वाह बताया है.

    व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव करिन जीन-पियरे ने कहा, "हमारी इसमें बिलकुल भी संलिप्तता नहीं है. ऐसी कोई भी रिपोर्ट झूठी है, जिसमें कहा गया है कि हालिया घटनाओं में (बांग्लादेश में सत्ता बदलने) अमेरिकी सरकार का हाथ है. सब अफवाह है."

    उन्होंने कहा, "ये विकल्प खुद बांग्लादेश के नागरिकों ने अपने लिए चुना है. हमारा मानना है कि बांग्लादेश के लोगों को वहां की सरकार का भविष्य निर्धारित करना चाहिए. जैसा कि मैंने कहा और कहती रहूंगी कि कोई भी आरोप सच नहीं है."

    बांग्लादेश में छात्र कई महीनों से आरक्षण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. जो इतना बढ़ा कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री शेख़ हसीना को इस्तीफ़ा देना पड़ा. उन्होंने देश भी छोड़ दिया.

    इसके बाद सेना ने अंतरिम सरकार बनाने का एलान किया.

    अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार के रूप में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को चुना गया है.

  14. टोक्यो पैरा-ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी प्रमोद भगत 18 महीने के लिए सस्पेंड

    प्रमोद भगत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत

    टोक्यो पैरा-ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल लाने वाले भारत के पैरा- बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत को 18 महीने के लिए बैन कर दिया गया है.

    उन्हें बीडब्ल्यूएफ (बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन) डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया.

    बीडब्ल्यूएफ ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस बारे में एक पोस्ट किया है.

    इसमें लिखा है, "टोक्यो 2020 के गोल्ड मेडलिस्ट भारतीय पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत को 18 महीने के लिए सस्पेंड किया जाता है. उन्होंने 12 महीने के भीतर तीन बार अपने ठिकानों के बारे में जानकारी न देकर बीडब्ल्यूएफ डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन किया है."

    प्रमोद भगत पेरिस 2024 पैरालंपिक खेलों में शिरकत नहीं कर पाएंगे.

    इन खेलों की शुरुआत पेरिस में 28 अगस्त 2024 से होगी. ये इवेंट 8 सितंबर 2024 तक चलेगा.

  15. कोलकाता रेप-मर्डर केस: देश भर में डॉक्टरों की हड़ताल, मरीज़ों को करना पड़ रहा घंटों इंतज़ार

    डॉक्टरों की हड़ताल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, देश भर में हड़ताल कर रहे डॉक्टर

    कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में नौ अगस्त को एक पीजी ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी.

    इस घटना के खिलाफ देश भर के डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं.

    आम लोग इलाज के लिए आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल पहुंचे. ये वही अस्पताल है जहां घटना हुई थी.

    एएनआई से बाचतीच में लोगों ने कहा कि वो दो घंटे से इंतज़ार कर रहे हैं. नहीं पता कि अस्पताल खुला है या बंद.

    महाराष्ट्र में जीएमसीएच (गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल) की ओपीडी के सामने डॉक्टर और मेडिकल छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

    प्रदर्शन कर रहे एक डॉक्टर ने एएनआई से कहा कि वो देशव्यापी हड़ताल में शामिल हुए हैं. महाराष्ट्र के सभी सरकारी अस्पतालों के सभी रेजिडेंट डॉक्टर आज सेवाएं निलंबित कर रहे हैं. हालांकि इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी.

    विरोध प्रदर्शन में दिल्ली और बिहार के डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने भी हिस्सा लिया.

    दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल, एम्स और बिहार के एम्स के डॉक्टर भी हड़ताल पर हैं.

    हड़ताल कर रहे डॉक्टरों की मांग है कि घटना की सीबीआई जांच की जाए.

    देश भर में हड़ताल का एलान

    एफएआईएमए (फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन) ने 13 अगस्त से देश भर में हड़ताल का एलान किया था.

    इसमें देश भर में ओपीडी सेवाओं को बंद करने को कहा गया.

    इससे पहले एफओआरडीए (फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन) ने भी एलान किया था कि देश भर में हड़ताल की जाएगी.

  16. ब्रॉडकास्टिंग बिल का नया ड्राफ्ट पेश करेगी सरकार, सुझाव देने की समय-सीमा बढ़ाई

    अश्विनी वैष्णव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

    सरकार ने ब्रॉडकास्टिंग सर्विस (रेगुलेशन) बिल 2024 वापस ले लिया है. अब विचार विमर्श के बाद इसका नया ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा.

    इस बिल को पेश किए जाने के बाद इंडिविजुअल कॉन्टेंट क्रिएटर्स और डिजिटल ब्रॉडकास्टर्स की चिंता बढ़ गई थी.

    बिल बीते साल नवंबर में ड्राफ्ट किया गया था.

    अब केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर बताया कि वो ब्रॉडकास्टिंग सर्विस (रेगुलेशन) बिल के ड्राफ्ट पर काम कर रहा है.

    मंत्रालय के अनुसार, पुराना ड्राफ्ट बिल 10 नवंबर को पब्लिक डोमेन में आया था. इसपर विभिन्न हितधारकों से सिफारिशें, टिप्पणियां और सुझाव प्राप्त हुई थीं.

    सूचना प्रसारण मंत्रालय ने बताया है कि ड्राफ्ट बिल पर हितधारकों के साथ लगातार विचार विमर्श किया जा रहा है.

    उसने कहा कि अब सुझाव और टिप्पणियां देने के लिए समय-सीमा बढ़ाकर 15 अक्टूबर, 2024 तक कर दी गई है.

    विस्तृत पैमाने पर विचार-विमर्श के बाद नया ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा.

  17. यूक्रेन ने रूस में एक हज़ार किलोमीटर अंदर घुसने का दावा किया, पुतिन क्या बोले?

    व्लादिमीर पुतिन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

    यूक्रेन ने दावा किया है कि उसकी सेना रूस में 1000 स्क्वॉयर किलोमीटर भीतर घुस गई है.

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस हमले को "उकसावे वाला बड़ा कदम" बताया. उन्होंने रूसी सेना को आदेश दिया कि "दुश्मन को हमारे क्षेत्र से बाहर निकाला" जाए.

    इस बीच यूक्रेन के सैनिक कुर्स्क क्षेत्र में मौजूद हैं. यहां दोनों देशों की सेनाओं के बीच बीते करीब एक हफ्ते से संघर्ष हो रहा है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के वरिष्ठ कमांडर अलेक्ज़ेंडर सिर्स्की ने राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को इसकी जानकारी दी.

    उन्होंने एक वीडियो लिंक के ज़रिए ज़ेलेंस्की से कहा कि रूसी ज़मीन पर चढ़ाई अभी जारी है.

    सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में लोगों को पश्चिमी रूसी क्षेत्र से निकाला जा चुका है. अभी 59 हज़ार और लोगों से क्षेत्र खाली करने को कहा गया.

    स्थानीय गवर्नर ने कहा कि क्षेत्र में करीब 28 गांव हैं, जहां तक यूक्रेनी सेना पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि 12 नागरिक मारे गए हैं और स्थिति अब भी मुश्किल बनी हुई है.

    यूक्रेनी सैनिकों ने बीते मंगलवार को रूस के भीतर घुसना शुरू किया था.

    यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि रूस दूसरों तक युद्ध लेकर आया था और अब वही युद्ध उसके पास वापस लौट रहा है.

  18. ईरान की धमकियों के बीच अमेरिका समेत पांच देशों ने जारी किया साझा बयान, क्या कहा?

    मध्य पूर्व पर जारी किया गया संयुक्त बयान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पांच देशों ने मध्य पूर्व पर जारी किया संयुक्त बयान

    अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और इटली ने मध्य पूर्व के हालात पर संयुक्त बयान जारी किया है.

    इन सभी देशों ने क्षेत्र में तनाव कम करने और ग़ज़ा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए एक डील तक पहुंचने के लिए अपना पूर्ण समर्थन ज़ाहिर किया.

    संयुक्त बयान में कहा गया, "जितना जल्दी संभव हो, हमने एक डील तक पहुंचने के उद्देश्य से इस हफ्ते के अंत में वार्ता फिर से शुरू करने के लिए राष्ट्रपति बाइडन, मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़तह अल सीसी और कतर के अमीर तमीम के संयुक्त आह्वान का समर्थन किया है."

    इसमें कहा गया है, "सभी पक्षों को अपनी ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए. साथ ही ग़ज़ा तक बिना रुकावट मदद पहुंचाया जाना ज़रूरी है."

    पांचों देशों ने ईरानी आक्रामकता और उसके समर्थन वाले चरमपंथी संगठनों के खिलाफ इसराइल की रक्षा के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया.

    इन्होंने कहा कि ईरान की तरफ से इसराइल के खिलाफ सैन्य हमलों की लगातार मिल रही धमकियों को रोकने का आह्वान किया गया है.

    इसके साथ ही इस तरह के हमले होने पर क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर परिणामों को लेकर भी चर्चा की गई.

  19. मस्क से इंटरव्यू में ट्रंप ने कमला हैरिस, किम जोंग उन और पुतिन पर क्या कहा?

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप

    एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का इंटरव्यू ले रहे हैं.

    इस इंटरव्यू में अभी तक मस्क और ट्रंप ने तमाम मुद्दों पर बात की.

    कमला हैरिस पर क्या कहा

    इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर भी बोले.

    ट्रंप ने कमला हैरिस की आलोचना की.

    उन्होंने कहा कि हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के बाद से ऐसे इंटरव्यू नहीं दिए, जैसे वो अभी दे रहे हैं.

    आयरन डोम पर क्या कहा

    इसराइल का मिसाइल डिफेंस सिस्टम आयरन डोम उसके लिए हमेशा से एक सुरक्षा कवच रहा है.

    ट्रंप ने कहा, "हमारे पास आयरन डोम क्यों नहीं हो सकता? इसराइल के पास है."

    आयरन डोम शॉर्ट रेंज वाले हथियारों के हमले रोकने में कारगर है. इसे अमेरिकी सपोर्ट के साथ इसराइली कंपनियों ने 2006 में बनाया था.

    पुतिन और किम जोंग पर बोले

    ट्रंप ने कहा कि वो पुतिन और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन को जानते हैं.

    ट्रंप ने कहा, "वो स्मार्ट हैं. जब वो (पुतिन और किम) कमला और सोते हुए जो (राष्ट्रपति जो बाइडन) को देखते हैं, तो इन्हें यकीन नहीं होता."

    ट्रंप ने आगे बताया कि उन्होंने पुतिन से मना किया था कि यूक्रेन पर हमला न करें, लेकिन पुतिन ने बात नहीं मानी.

    बाइडन को ठहराया ज़िम्मेदार

    ट्रंप ने कहा कि अगर बाइडन न होते तो रूस यूक्रेन पर हमला न करता.

    मस्क ने इस पर ट्रंप से कहा कि उन्होंने एकदम सही बात कही.

    ट्रंप ने कहा, "पुतिन के साथ मेरी खूब बनती है और वो मेरा सम्मान करते हैं." उन्होंने ये भी कहा कि वो अक्सर पुतिन से बात करते थे.

    ट्रंप ने दावा किया, "वो (यूक्रेन) उनकी (पुतिन) आंखों का तारा था. मैंने उनसे कहा था कि ऐसा मत करो."

  20. मस्क ने ट्रंप का एक्स पर लिया इंटरव्यू, ट्रंप क्यों बोले- ये सुखद तो बिलकुल नहीं था

    एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, एलन मस्क को इंटरव्यू दे रहे डोनाल्ड ट्रंप

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लौट आए हैं.

    वो इस वक्त एक्स प्लेटफॉर्म के मालिक एलन मस्क को लाइव इंटरव्यू दे रहे हैं.

    ये इंटरव्यू तय वक्त से थोड़ी देरी पर शुरू हुआ. इसके लिए मस्क ने साइबर हमले को ज़िम्मेदार ठहराया.

    उन्होंने इसे अनौपचारिक इंटरव्यू बताया, जो खुले दिमाग वाले स्वतंत्र मतदाताओं की मदद करेगा.

    ट्रंप ने मस्क को "सभी रिकॉर्ड तोड़ने" के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग इस इवेंट को सुन पा रहे हैं.

    एलन ने बातचीत की शुरुआत ट्रंप की हत्या की कोशिश वाली घटना से की.

    अपने अनुभव के बारे में विस्तार से बात करने से पहले ट्रंप हँसने लगे. उन्होंने कहा कि ये "सुखद तो बिलकुल नहीं" था.

    6 जनवरी, 2021 को कैपिटल हिल में हुए दंगों के बाद ट्रंप को इस प्लेटफॉर्म पर दो साल के लिए बैन कर दिया गया था.

    वहीं मस्क ने एलान किया कि ये इंटरव्यू बिना स्क्रिप्ट के होगा और किसी मुद्दे पर बोलने की कोई लिमिट नहीं होगी.

    उन्होंने कहा था कि ये बेहद एंटरटेनिंग होने वाला है.

    एक्स और फेसबुक जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन होने के बाद ट्रंप ने अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल लॉन्च किया था.

    यहां ट्रंप के 7.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जबकि उन्हें एक्स पर 88 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.