You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

इसराइल-हमास जंग: हमास बोला, युद्धविराम पर नहीं बनी बात

फ़लस्तीनी सशस्त्र गुट हमास ने कहा है कि इसराइल-ग़ज़ा युद्धविराम एक छलावा है.

सारांश

  • विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के बाद भारत पहुंचीं, कहा- हमारे अपनों ने हमें गोल्ड से भी ऊपर नवाज़ा है.
  • इसराइली हमले से लेबनान में कम से कम 10 लोगों की हुई मौत.
  • कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने सीएम सिद्धारमैया के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाने की मंज़ूरी दे दी है.
  • कोलकाता रेप केस: आईएमए की हड़ताल, दिन भर बंद रहेंगी ओपीडी और सर्जरी की सेवाएं
  • कोलकाता रेप केस: स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्टरों को दिया सुरक्षा का भरोसा.

लाइव कवरेज

सौरभ यादव

  1. इसराइल-हमास जंग: हमास बोला, युद्धविराम पर नहीं बनी बात

    फ़लस्तीनी सशस्त्र गुट हमास ने कहा है कि इसराइल-ग़ज़ा युद्धविराम एक छलावा है.

    इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि उन्हें आशा है कि युद्धविराम के समझौते तक पहुंचा जा सकता है.

    अमेरिका के समर्थन से क़तर में हुई दो दिनों की वार्ता के बाद राष्ट्रपति बाइडन ने शुक्रवार को कहा था कि "हम पहले से कहीं अधिक युद्धविराम के क़रीब हैं."

    वहीं हमास एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी को बताया है कि युद्धविराम समझौते को लेकर कोई प्रगति नहीं हुई है.

    हमास ने कहा है कि मध्यस्थता करने वाले इस मामले में भ्रम फैला रहे हैं.

    इसराइल ने कहा कि "बंधकों की रिहाई से इनकार कर रहे हमास को मनाने की कोशिश के लिए हम अमेरिका और मध्यस्थों के प्रयासों की सराहना करते हैं."

    इससे पहले एक साझा बयान में अमेरिका, क़तर और मिस्र ने कहा था कि उन्होंने युद्धविराम और बंधकों की रिहाई को लेकर एक ऐसा प्रस्ताव रखा है जिससे इसराइल और हमास के बीच के "मतभेद कम" हो सकते हैं.

  2. डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

    कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक युवा ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) में प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिखा है.

    पत्र में एसोसिएशन की ओर से पांच मांगें रखी गई हैं. इस पत्र को एसोसिएशन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है.

    आईएमए ने लिखा है कि 9 अगस्त 2024 को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक युवा ट्रेनी डॉक्टर की रेप कर हत्या कर दी गई, इस घटना देश के लोगों और मेडिकल समुदाय को हिलाकर रख दिया.

    इसके बाद 15 अगस्त को भीड़ की ओर से अस्पताल में तोड़फोड़ की गई और जहां पर पीड़िता मृत अवस्था में मिली उस जगह को बर्बाद करने का प्रयास किया गया.

    कोलकाता में हुई घटना के विरोध में आज देशभर के डॉक्टरों ने आपातकालिन सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यों को बंद रखा था.

    पत्र में लिखा गया है कि आईएमए ने इस मामले में समाधान के तरीके और अपनी मांगें सामने रखी हैं.

    • 1897 के महामारी रोग अधिनियम में 2020 के संशोधनों को द हेल्थकेयर सर्विसेज़ पर्सनेल एंड क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट्स (प्रोहिबिशन ऑफ वायलेंस एंड डैमेज टू प्रॉपर्टी बिल 2019) के मसौदे में शामिल करने वाले एक केंद्रीय अधिनियम से मौजूदा 25 राज्यों के क़ानूनों को मज़बूती मिलेगी.
    • सभी अस्पतालों के सुरक्षा प्रोटोकॉल हवाई अड्डे जैसे होने चाहिए. अस्पतालों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित करना और सुरक्षा प्रावधानों को अनिवार्य करना पहला कदम है. सीसीटीवी, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और प्रोटोकॉल इसके बाद हो सकते हैं.
    • पीड़िता द्वारा की जा रही 36 घंटे की ड्यूटी शिफ्ट और अस्पतालों में सुरक्षित स्थानों की कमी और पर्याप्त आराम कक्षों की कमी निवासी डॉक्टर्स के कार्यकारी और रहने की स्थितियों की पूरी तरह से समीक्षा की जाए.
    • अपराध की समय से और पेशेवर तरीके़ से जांच करना और समय से न्याय सुनिश्चित की जाए.
    • पीड़ित परिवार को उचित एवं सम्मानजनक मुआवज़ा दिया जाए.
  3. कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया पर मुक़दमा चलने को लेकर क्या बोले जेपी नड्डा

    मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) में कथित तौर पर अपनी पत्नी पार्वती बी.एम. को समय से पहले ज़मीन आवंटित करने के आरोप में कर्नाटक के सीएम पर मुक़दमा चलाने की मंजूरी दे गई है.

    कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया पर मुक़दमा चलाने की मंज़ूरी कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने दी है.

    सिद्धारमैया पर मुक़दमा चलने की मंज़ूरी मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस को घेरते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है.

    जेपी नड्डा ने कहा है कि नेशनल हेराल्ड से लेकर कर्नाटक के मूडा स्कैम तक कांग्रेस पार्टी के भ्रष्टाचार का इतिहास अच्छी तरह से लिपिबद्ध है.

    उन्होंने कहा है, “कांग्रेस ने बार-बार निजी लाभ के लिए लोगों के विश्वास को धोखा दिया है.”

    जेपी नड्डा ने कहा है कि इस निर्णय को असंवैधानिक बताने के बजाय कांग्रेस को खुद के काम पर ध्यान देना चाहिए.

    उन्होंने कहा, “जहां कांग्रेस खुद को एक तरफ दलितों और अल्पसंख्यकों का संरक्षक बताती है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के ही एक मुख्यमंत्री दलित परिवार की जमीन हड़पने के मामले में संलिप्त हैं.”

    उन्होंने कहा है कि यह कांग्रेस के पाखंड और परिवार-केंद्रित राजनीति का एक और उदाहरण है.

  4. बिहार में फिर गिरा पुल का हिस्सा, अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा

    बिहार के भागलपुर में निर्माणाधीन सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल के पिलर नंबर 9 का एक हिस्सा ढह गया है.

    यह तीसरी बार ऐसा हुआ है जब इस पुल का एक हिस्सा ढह गया है. पुल के ढहने में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

    बिहार में पुल टूटने को लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि "नामामि गंगे के नाम पर कितना पैसा बह गया. बिहार में केवल एक पुल नहीं बहा है कई पुल बहे हैं. अगर देश में सबसे ज़्यादा पुल कहीं बहे हैं तो शायद बिहार में बहे हैं.

    उन्होंने कहा है कि उसके कई कारण है. कई बार नदियां अपना रास्ता बदल देती है. जब नदियां रास्ता बदलती है तो उसका ज़िम्मेदार कौन है. उससे बड़ा सवाल है कि नमामि गंगे और गंगा की सफाई के नाम पर जो हजारों करोड़ रुपए आए वो साफ हो गए उसका क्या.

    तीसरी बार निर्माणाधीन भागलपुर-सुल्तानगंज अगुवानी पुल के टूटने पर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने कहा है "पुल का एक अतिरिक्त भाग निर्माण के समय पहली बार 30 अप्रैल 2022 को क्षतिग्रस्त हुआ था. जिसे तोड़कर हटाने का निर्देश दिया जा चुका है."

    "इस बीच इस तकनीक पर बन रहे पुल का दूसरा भाग 4 जून 2023 को क्षतिग्रस्त हुआ था. जांच में इसका डिज़ाइन त्रुटिपूर्ण पाया गया उसके बाद पुल का कार्य बंद करा दिया गया था. कॉन्ट्केट्र को इस तकनीक पर निर्माण किए जा रहे सभी भाग को हटाने का आदेश दिया गया है."

    इसी बीच पहले क्षतिग्रस्त हुए भाग के शेष हिस्सा जिसे हटाया जा रहा था, गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि एवं तेज़ बहाव होने के कारण आज क्षतिग्रस्त हो गया.

  5. स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्टरों को दिया सुरक्षा का भरोसा, जानिए क्या कहा

    भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है.

    शनिवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को लेकर एक समिति गठन करने का आश्वासन दिया है.

    इससे पहले कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई घटना के बाद फे़डरेशन ऑफ़ रेज़िडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फ़ोर्डा), इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) और दिल्ली के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के रेज़िडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से मुलाक़ात की थी.

    बातचीत में एसोसिएशन ने डॉक्टरों की कार्यस्थल पर सुरक्षा संबंधी अपनी मांगों को रखा था.

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रतिनिधियों की बातों को सुना है और उन्हें आश्वासन दिया है कि डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.

    सभी संगठनों के प्रतिनिधियों को यह बताया गया है कि सरकार स्थिति से अवगत है और उनकी मांगों के प्रति संवेदनशील है.

    26 राज्य पहले ही अपने-अपने राज्यों में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए क़ानून पारित कर चुके हैं.

    राज्य सरकारों सहित सभी पक्षों के प्रतिनिधियों को अपने सुझावों को समिति के साथ साझा करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

    मंत्रालय ने आम जनों की ज़रूरतों और डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से जल्द से जल्द काम पर लौटने का अनुरोध किया है.

  6. कोलकाता के आरजी कर अस्पताल मामले को लेकर क्या बोलीं मायावती

    कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने टीएमसी को घेरा है.

    मायावती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा है कि बंगाल में "लेडी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर की जघन्यता" पर पूरा देश चिन्तित व आक्रोशित है.

    उन्होंने कहा, "TMC सरकार अपने बचाव में इसे धार्मिक व राजनीतिक रंग देने में लगी है. वहीं विपक्ष भी इस मामले में कम नहीं. ऐसे में दोषियों को सख्त सज़ा व पीड़ित परिवार को न्याय कैसे मिले इसकी चिन्ता ज़रूरी है."

    मायावती ने लिखा है कि "अतः इस मामले में आरोप-प्रत्यारोप आदि को त्याग कर असली दोषियों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई के लिए सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आगे आना होगा."

    उन्होंने लिखा है "पीड़ित परिवार ने मुआवज़ा नहीं लेने व न्याय की बात कही है. उनकी पीड़ा व घटना को लेकर इंसाफ़ के तकाज़े पर सभी को गंभीर होने की ज़रूरत है."

    मायावती ने कहा है कि इस घटना को लेकर डाक्टरों व मेडिकल छात्रों का आन्दोलन भी अपनी जगह सही है, जिसका समर्थन भी है.

    उन्होंने कहा है कि लेकिन इस दौरान ग़रीब मरीज़ों के इलाज की तरफ भी ज़रूर ध्यान दिया जाए तो यह उचित होगा. साथ ही सरकार अस्पतालों व डॉक्टरों की भी सुरक्षा और सम्मान का विशेष ध्यान रखे.

    कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया है.

  7. भारत वापस आने के बाद पहली बार विनेश फोगाट ने क्या कहा?

    पेरिस ओलंपिक में मेडल से चूकने वाली महिला पहलवान विनेश फोगाट की भारत वापसी हो चुकी है.

    शनिवार को भारत आने के बाद विनेश फोगाट ने कहा, "उन्होंने गोल्ड मेडल नहीं दिया तो क्या हुआ, हमारे अपनों ने हमें गोल्ड से भी ऊपर नवाज़ा है. ये गोल्ड, ये इज्जत और ये मान सम्मान हजारों ओलंपिक गोल्ड मेडल इसके आगे फीके हैं."

    इससे पहले भारत वापस आने के बाद एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक़्त और उसके बाद भी क़ाफी देर तक विनेश भावुक रहीं और उनकी आंखों से आंसू निकलते रहे.

    विनेश एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही अपनी मां से लिपटकर रोने लगीं थीं.

    एयरपोर्ट पर ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान साक्षी मलिक, पहलवान बजरंग पुनिया और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत सैकड़ों लोगों ने विनेश फोगाट का स्वागत किया था.

  8. तुर्की की संसद में सांसदों के बीच हुई मारपीट, क्या थी वजह

    जेल में बंद विपक्षी नेता कैन अताले की स्थिति पर चर्चा के दौरान तुर्की की संसद में सांसदों के बीच झगड़ा शुरू हो गया.

    इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि तुर्की की वर्कर्स पार्टी (टीआईपी) के वामपंथी सांसद अहमेत सिक मंच पर भाषण दे रहे हैं, तभी राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन की सत्तारूढ़ एके पार्टी के सांसद अल्पे ओजालान उनके पास आते हैं और उन्हें थप्पड़ मारने का प्रयास करते हैं.

    इसके बाद अहमेत सिक ज़मीन पर गिर जाते है. इस घटना के बाद झगड़ा काफी बढ़ गया.

    बाद में अधिकारियों को लड़ाई के बाद फर्श से खून की बूंदें साफ करते देखा गया.

    वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता कैन अताले इस वर्ष की शुरुआत में अपनी संसदीय सीट हार गये थे.

    जब अहमद सिक एके पार्टी के सांसदों के हमलों से अताले का बचाव कर रहे थे उसी वक्त संसद में झगड़ा शुरू हुआ था.

    कैन अताले को 2022 में 18 साल की जेल की सज़ा सुनाई गई थी, जिसके बाद उन्होंने जेल से ही चुनाव लड़ा था.

    यह फै़सला एक विवादास्पद मुक़दमे के बाद आया है जिसमें अवॉर्ड विनिंग फिलैंथ्रोपिस्ट उस्मान कवला को भी आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई थी

  9. इसराइली हमले से लेबनान में कम से कम 10 लोगों की हुई मौत

    लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फ़िरास अबियाद ने कहा है कि दक्षिणी शहर नबातिए में इसराइल की ओर से किए गए हमले में कम से कम दस लोगों की मौत हुई है.

    फ़िरास अबियाद ने बीबीसी को बताया कि इस इमारत में सीरियाई शरणार्थी रह रहे थे.

    लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी का कहना है कि मारे गए लोगों में दो बच्चे भी शामिल हैं.

    इसराइल का कहना है कि उसने हिज़बुल्लाह के हथियार घर को निशाना बनाकर हमला किया है.

    लेबनान की राजधानी बेरूत में इसराइल के हमले हिज़बुल्लाह के कमांडर के मारे जाने के बाद दोनों के देशों के बीच तनाव काफी बढ़ा हुआ है.

  10. कर्नाटक के राज्यपाल ने सीएम सिद्धारमैया पर मुक़दमा चलाने की दी मंज़ूरी, इमरान क़ुरैशी, बीबीसी हिंदी के लिए

    कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने सीएम सिद्धारमैया के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाने की मंज़ूरी दे दी है.

    कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया पर मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) में कथित तौर पर अपनी पत्नी पार्वती बी.एम. को समय से पहले ज़मीन आवंटित करने का आरोप है.

    राजभवन की ओर से अधिसूचना जारी किए जाने के तुरंत बाद सिद्धारमैया ने कैबिनेट सहयोगियों, शीर्ष पुलिस अधिकारियों और ख़ुफ़िया अधिकारियों के साथ बैठक की.

    फ़िलहाल यही माना जा रहा है कि सिद्धारमैया मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाक़ात के बाद कांग्रेस आला कमान ने सिद्धारमैया का समर्थन भी किया था.

    कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने बीबीसी हिंदी से कहा, "ये राजनीति ये प्रेरित है."

    हरिप्रसाद, सिद्धरमैया के आलोचक माने जाते हैं. उन्होंने कहा "वो लोग ग़रीबों को गारंटी देने वाले पिछड़े वर्ग के एक व्यक्ति को परेशान करना चाहते हैं."

    क्या है पूरा मामला?

    इस मामले के तीनों शिकायतकर्ताओं प्रदीप कुमार एस.पी., टी.जे. अब्राहम और स्नेहमयी कृष्णा को लिखे एक साझा पत्र में राज्यपाल के विशेष सचिव ने कहा है, "राज्यपाल के निर्देशानुसार, मैं याचिकाओं में दिए गए कथित अपराधों के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 17 के तहत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के ख़िलाफ़ अभियोजन की मंजूरी के अनुरोध पर संबंधित ऑथोरिटी के फ़ैसले की प्रति संलग्न कर रहा हूं."

    तीनों ही शिकायतों में एक बात समान थी कि केसारे गांव की ज़मीन के बदले सिद्धारमैया की पत्नी को मैसूर के विजयनगर लेआउट में 14 जगहें दी गई थीं. केसारे गांव में उनकी 3.16 एकड़ जमीन थी, जिस पर एमयूडीए ने अनाधिकृत रूप से कब्ज़ा कर लिया था.

  11. कोलकाता रेप केस: किरेन रिजिजू ने कहा, घटना ने मेडिकल जगत सुरक्षा चिंताओं को बढ़ाया

    कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजियू का कहना है कि इससे मेडिकल जगत में सुरक्षा को लेकर चिंताएं पैदा हुई हैं.

    किरेन रिजिजू ने कहा, "ये केवल मेडिकल जगत की चिंता नहीं है, ये देश और समाज का मामला है,ये सामाजिक सुरक्षा का मामला है."

    उन्होंने कहा कि इस घटना पर मेडिकल जगत से जुड़े लोगों में ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता में गुस्सा है.

    कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी की रेप के बाद हत्या की घटना के मामले में शनिवार को भी देशभर के डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं.

    इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कोलकाता की घटना के विरोध में 17 अगस्त को सभी मेडिकल सेवाओं को बंद रखने का फ़ैसला किया है.

    वहीं 16 अगस्त को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मुद्दे को लेकर महिलाओं एक रैली में शिरकत की थी.

  12. विनेश फोगाट का स्वागत करने पहुंचे कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा

    पेरिस ओलंपिक में मेडल से चूकने वालीं महिला पहलवान विनेश फोगाट की भारत वापसी हो चुकी है.

    विनेश आज सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बाहर निकलीं.

    विनेश भावुक नज़र आ रही थीं. विनेश मीडिया के सवालों का जवाब भी नहीं दे पा रही थीं और उनकी आंखों से लगातार आंसू बह रहे थे.

    ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान साक्षी मलिक, पहलवान बजरंग पुनिया और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत हज़ारों की भीड़ विनेश का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी.

    कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने विनेश के लिए एक एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, “विश्व विजेता पहलवानों को अपने दांव से परास्त कर लौटी देश की बेटी और हरियाणा की शेरनी, विनेश फोगाट का भारत में स्वागत एवं अभिनंदन.”

    दीपेंद्र हुड्डा ने लिखा कि आमतौर पर रक्षाबंधन पर भाई बहन को तोहफा देता है, मगर आपने तो हम सभी हिंदुस्तानियों की छाती गर्व से चौड़ी कर दी. आप अपने जीवन का हर दंगल यूं ही जीतते रहो, यही हम सब की शुभकामना है. चैंपियन बहन विनेश फोगाट का दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत.

  13. विनेश का स्वागत करने पहुंचीं साक्षी मलिक ने बीबीसी से क्या कहा

    पेरिस ओलंपिक के फ़ाइनल में पहुंचकर मेडल से चूकीं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट आज सुबह साढ़े दस बजे दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकलीं.

    एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक़्त और उसके बाद भी क़ाफी देर तक विनेश भावुक रहीं और उनकी आंखों से आंसू निकलते रहे. विनेश एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही अपनी मां से लिपटकर रोने लगीं.

    एयरपोर्ट पर ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान साक्षी मलिक, पहलवान बजरंग पुनिया और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत सैकड़ों लोग विनेश के स्वागत के लिए जमा थे.

    विनेश का स्वागत करने आईं ओलंपिक मेडल विजेता भारतीय पहलवान साक्षी मलिक ने बीबीसी से बात करते हुए कहा,“विनेश फोगाट की उपलब्धि मेडल से कहीं बड़ी हैं. आज भारतीय खेलों के लिए बहुत बड़ा दिन है, विनेश देश की पहली लड़की है जो पहलवानी में ओलंपिक के फ़ाइनल मुक़ाबले तक पहुंची हैं.”

    कांग्रेस से जुड़े नेताओं और किसान संगठनों की मौजूदगी के सवाल पर साक्षी ने कहा कि आज हम बस चैंपियन का स्वागत कर रहे हैं, इसमें राजनीति नहीं देखी जानी चाहिए.

    साक्षी ने कहा, "विनेश असली चैंपियन हैं, वो ऐसी पहलवान को हराकर लौटी हैं जो आज तक कुश्ती में कभी नहीं हारी थीं."

  14. विनेश फोगाट ने कहा- “हमारी लड़ाई अभी ख़त्म नहीं हुई, हमारी लड़ाई अभी बाकी है”

    विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से भारत वापस लौट चुकी हैं. नई दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बाहर निकलते ही विनेश का ज़ोरदार स्वागत हुआ.

    एयरपोर्ट पर ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान साक्षी मलिक, पहलवान बजरंग पुनिया और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत सैकड़ों लोग विनेश के स्वागत के लिए जमा थे.

    एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही विनेश ने देशवासियों को शुक्रिया कहा. विनेश कहा कि 'मैं भाग्यशाली हूं.'

    वहीं अपने एक दूसरे बयान में विनेश ने कहा, “जीवन एक संघर्ष है और हमारी लड़ाई अभी ख़त्म नहीं हुई है, हमारी लड़ाई अभी बाकी है.”

    वहीं विनेश का स्वागत करने पहुंचे बजरंग पुनिया ने कहा, “विनेश चैंपियन हैं इसीलिए उनका चैंपियन जैसा स्वागत हो रहा है. मेडल मिलना, ना मिलना भाग्य की बात है. लेकिन उन्होंने जो सड़क से पोडियम तक का सफ़र तय किया है वो पूरे देश ने देखा है.”

    विनेश का स्वागत करने पहुंचीं साक्षी मलिक ने कहा, "आज बहुत बड़ा दिन है विनेश ने जो भारत के लिए किया है जो महिलाओं के लिए किया है वो बहतरीन है."

    उन्होंने कहा, "मैं बस ये उम्मीद करती हूं कि आप लोग उसे प्यार और सम्मान देंगे. उसने एक ऐसे पहलवान को हराया है जो कभी हारी ना हो, तो वो हमारे लिए चैंपियन है. ये कोई राजनीतिक यात्रा नहीं है बल्कि ये एक पहलावन और चैंपियन का स्वागत है."

    विनेश और उनके स्वागत के लिए आए लोग एयरपोर्ट से उनके पैतृक गांव चरखी दादरी के लिए निकल चुके हैं.

  15. विनेश फोगाट वापस आते ही क्या बोलीं, साक्षी मलिक ने भारत सरकार के लिए क्या कहा

    विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से वापस भारत लौट चुकी हैं. विनेश सुबह क़रीब साढ़े 10 बजे के आसपास दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरीं.

    इस मौक़े पर ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक और पहलवान बजरंग पुनिया के साथ हरियाणा के कांग्रेस नेता और सांसद दीपेंद्र हुड्डा विनेश के स्वागत के लिए पहुंचे.

    एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही विनेश भावुक नज़र आईं. विनेश ने अपने स्वागत में आए लोगों का धन्यवाद दिया.

    विनेश ने कहा, “पूरे देशवासियों का बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं बहुत भाग्यशाली हूं.”

    वहीं विनेश का स्वागत करने पहुंचीं पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, “विनेश ने जो देश के लिए किया है वो बहुत कम लोग कर पाते हैं. मैं बस यही चाहती हूं कि विनेश को ज़्यादा से ज़्यादा मान सम्मान मिले. भारत सरकार ने मेडल के लिए पूरी मदद की.”

    एयरपोर्ट पर ही मौजूद विनेश के भाई हरिंदर पुनिया ने कहा, “लोग विनेश के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं. गांव और हरियाणा में लोगों के अंदर विनेश से मिलने का उत्साह है. गांव में विनेश के स्वागत के लिए सारी तैयारियां की जा रही हैं.”

    हरिंदर पुनिया ने कहा, "जिस मुकाम को विनेश ने हासिल कर लिया वो बदकिस्मती से मिल नहीं पाया.उनको मेडल ना मिल पाने का दुख हमेशा रहेगा. भले ही हम दुखी हैं लेकिन हमारा हौसला कम नहीं हुआ है. हम एक दिन ओलंपिक पोडियम को भी मेडल के साथ फ़तह करेंगे."

  16. विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के बाद भारत पहुंचीं, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने किया स्वागत

    विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से भारत वापस लौट चुकी हैं. विनेश शनिवार को सुबह लगभग साढ़े 10 बजे नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतराराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरीं.

    इस मौक़े पर ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक और पहलवान बजरंग पुनिया के साथ हरियाणा के कांग्रेस नेता और सांसद दीपेंद्र हुड्डा विनेश के स्वागत के लिए पहुंचे.

    विनेश के एयरपोर्ट पर लैंड करने से कुछ ही देर पहले उनकी मां प्रेमलता ने कहा, "सभी गांव साथ हैं और सभी इंतज़ार में खड़े हैं. आने पर सबसे पहले खाने के लिए मिठाई देंगे और मान-सम्मान करेंगे. सोने के साथ सम्मान करेंगे. खाने के लिए मिठाई का हलवा बनाया है. मेरी बेटी (विनेश फोगाट) चैंपियन है. गोल्ड की दावेदार थीं. लेकिन अब गोल्ड से भी बड़ा मान सम्मान हो रहा है."

    विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में महिला रेसलिंग के फ़ाइनल मुक़ाबले के लिए क्वालिफ़ाई किया था. ऐसा करने वाली वे पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं. इसी के साथ विनेश का सिल्वर मेडल भी पक्का हो गया था.

    हालांकि फ़ाइनल मुक़ाबले से ठीक पहले उनका वज़न तय मानक से 100 ग्राम ज़्यादा पाया गया, जिस वजह से उनको मुक़ाबले के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया.

    इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ कोर्ट ऑफ़ आर्बिटरेशन में अपील भी की गई थी. लेकिन कोर्ट ने उस अपील को ख़ारिज कर दिया.

  17. कोलकाता रेप-मर्डर केस: सुकांत मजूमदार ने कहा सीबीआई जांच पर भरोसा करना चाहिए, लेकिन...

    कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया है.

    मामले की सीबीआई जांच पर बोलते हुए बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, “हमें सीबीआई की जांच पर भरोसा करना चाहिए. बशर्ते सुबूतों के साथ के साथ कोई छेड़छाड़ ना की गई हो.”

    केंद्रीय मंत्री के मुताबिक़, “इस मामले की जांच बहुत दिनों तक पुलिस के पास थी. इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं जब सीबीआई को देर से मामला सौंपा गया. इससे सीबीआई के हाथ में कुछ रह नहीं जाता.”

    सुकांत मजूमदार के मुताबिक़, “सुबूत घटनास्थल पर ही मौजूद रहते हैं. रेप और मर्डर जैसी घटनाओं में कुछ ऐसे सुबूत होते हैं जो थोड़े ही समय में नष्ट हो जाते हैं.”

    कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की घटना के मामले में शनिवार को भी देशभर के डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं.

    इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कोलकाता की घटना के विरोध में 17 अगस्त को सभी मेडिकल सेवाओं को बंद करने का फ़ैसला किया है.

    वहीं 16 अगस्त को ममता बनर्जी ने भी महिलाओं के साथ कोलकाता में एक रैली का आयोजन किया था.

  18. कोलकाता रेप केस: आईएमए की हड़ताल के बीच कैसा है आज भारत के अस्पतालों का हाल

    कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की घटना के मामले में शनिवार को भी देशभर के डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं.

    इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कोलकाता की घटना के विरोध में 17 अगस्त को सभी मेडिकल सेवाओं को बंद करने का फ़ैसला किया है.

    नोटिस में आईएमए ने लिखा है- “हमने 17 अगस्त को सुबह छह बजे 24 घंटे के लिए चिकित्सा सेवाओं को बंद रखने का फ़ैसला किया है. इस मौके पर ओपीडी और सर्जरी की सेवाएं बंद रहेंगी. हालांकि इस दौरान सभी ज़रूरी सेवाओं और जान बचाने वाली सेवाओं को जारी रखा जाएगा.”

    आईएमए की हड़ताल के बीच देशभर के सरकारी अस्पतालों की जो तस्वीरें आ रही हैं उनमें अस्पताल में कामकाज को बंद देखा जा सकता है.

    मेडिकल सेवाओं के बंद होने से अलग-अलग शहरों में मरीज़ों को ख़ासी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.

    मुंबई के सिऑन अस्पताल में एक मरीज़ के रिश्तेदार ने सामाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, “हमें दिक्कतें तो आ रही हैं. यहां पर भी वार्ड बंद है. कोलकाता की घटना की वजह से डॉक्टर हड़ताल पर हैं. पहले के मुक़ाबले डॉक्टरों की संख्या भी कम है.”

    कोलकाता की घटना में सीबीआई जांच शुरू हो चुकी है. इसके अलावा 16 अगस्त को ममता बनर्जी ने भी महिलाओं के साथ कोलकाता में एक रैली का आयोजन किया था.

  19. जो बाइडन ने ग़ज़ा में सीज़फ़ायर को लेकर किस बात की दी चेतावनी

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ग़ज़ा में सीज़फ़ायर के समझौते के लिए बातचीत में शामिल सभी पक्षों को चेतावनी दी है.

    बाइडन के मुताबिक़- सभी पक्षों को सीज़फ़ायर के लिए जारी कोशिशों को कमज़ोर नहीं करना चाहिए.

    बाइडन ने कहा कि हम इस समय पहले के मुक़ाबले ग़ज़ा में युद्ध विराम के नज़दीक हैं. हालांकि उनके इस दावे पर हमास के ही एक अधिकारी ने संदेह जताया था.

    बाइडन ने यह भी ऐलान किया था कि वे ग़ज़ा में सीज़फ़ायर के समझौतों की कोशिशों को जारी रखने के लिए विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को इसराइल भेज रहे हैं.

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की यह चेतावनी अमेरिका, क़तर और मिस्र के एक संयुक्त बयान के बाद सामने आई है.

    इसमें कहा गया है कि पिछले 48 घंटे में तीनों देशों ने गंभीर बातचीत की है. इसका मक़सद ग़ज़ा में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करना था.

    बयान के अनुसार, “दोहा में अमेरिका, क़तर और मिस्र ने दोनों पक्षों के सामने एक प्रस्ताव रखा था, जो अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और सुरक्षा परिषद की ओर से निर्धारित किए सिद्धांतों के अनुरूप है."

    इसमें ये भी कहा गया है कि समझौते को अंतिम रूप देने के लिए तीनों देशों के वरिष्ठ अधिकारी मिस्र की राजधानी काहिरा में अगले सप्ताह के अंत में फिर मिलेंगे. इस समझौते में मानवीय मदद को लेकर भी प्रावधान किए गए हैं.

  20. कानपुर के पास पटरी से उतरे साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे, क्या बोले रेल मंत्री

    शनिवार तड़के रेल हादसे की एक और घटना सामने आई है. यूपी के कानपुर के पास ट्रेन नंबर 19168 साबरमती एक्स्प्रेस की 22 बोगियां पटरी से उतर गईं.

    अधिकारियों के मुताबिक़ इस घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी एक्स पोस्ट के ज़रिए हादसे पर बयान साझा किया है.

    अश्विनी वैष्णव ने लिखा कि, साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया.

    रेल मंत्री ने बताया कि इंजन पर तेज़ टक्कर के निशान पाए गए हैं. सभी साक्ष्यों को सुरक्षित रख लिया गया है. आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है.

    उन्होंने लिखा, “यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई. यात्रियों के लिए अमदाबाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है.”

    वहीं हादसे के बारे में बताते हुए झांसी मंडल, कानपुर के डीआरएम दीपक कुमार ने कहा, “इस हादसे में डिब्बे पटरी से उतरे हैं लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है. हमने यात्रियों को कानपुर भेजा है. कानपुर में भी एक ट्रेन तैयार है उससे यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा. ड्राइवर के बयान के मुताबिक़ इंजन से कुछ टकराने की बात सामने आई है.”

    कानपुर के एडीएम सिटी राकेश वर्मा के मुताबिक़, “ट्रेन की 22 बोगियां पटरी से उतर गई हैं. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है. लोगों को बसों से कानपुर स्टेशन भेज दिया गया है.”

    हादसे की वजह बताते हुए रेलवे ने जानकारी दी है कि ड्राइवर के मुताबिक़ बोल्डर के इंजन के टकराने से यह हादसा हुआ है.

    रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं. साथ ही कुछ ट्रेनों को कैंसल किया गया है और कुछ को डायवर्ट भी किया गया है.