ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री पहुंचे भारत, पीएम मोदी और एस. जयशंकर से की मुलाक़ात

ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री डेविड लैमी के साथ बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि आपकी पहली आधिकारिक यात्रा पर भारत में आपका स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है.

सारांश

  • नेपाल विमान हादसा: नियमित सुरक्षा जांच से पहले 50 घंटे बची थी विमान की उड़ान की अवधि
  • पूर्व अग्निवीरों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में मिलेगा 10 फ़ीसदी आरक्षण, गृह मंत्रालय का फ़ैसला
  • नीतीश कुमार बिहार विधानसभा में बोले- “अरे महिला हो... कुछ जानती नहीं हो”
  • बजट के बाद भारतीय बाज़ार में लगभग 4000 रुपये तक सस्ता हुआ सोना

लाइव कवरेज

सौरभ यादव

  1. ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री पहुंचे भारत, पीएम मोदी और एस. जयशंकर से की मुलाक़ात

    भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी

    इमेज स्रोत, @DrSJaishankar

    इमेज कैप्शन, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी

    ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री डेविड लैमी के साथ बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि आपकी पहली आधिकारिक यात्रा पर भारत में आपका स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है.

    जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि 'मुझे आपकी मार्च में हुई पिछली यात्रा के बारे में और हमारी नवंबर के महीने में लंदन में हुई मुलाकात के बारे में भी याद है.'

    जयशंकर ने कहा, "मैं आपकी सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं, आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं."

    जयशंकर ने कहा, “यह अहम है कि भारत और ब्रिटेन वैश्विक मुद्दों और मंचों पर एक साथ काम करें.”

    ब्रिटेन में नई सरकार बनने के बाद नए विदेश मंत्री डेविड लैमी बुधवार से भारत के दौरे पर हैं.

    डेविड लैमी के भारत दौरे की मेज़बानी भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर कर रहे हैं.

    डेविड राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मिलेंगे.

  2. राहुल गांधी की किसान नेताओं से मुलाक़ात में आख़िर क्या हुई बात?

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को किसानों से मुलाकात की.

    इस मुलाकात के बाद कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट करते हुए राहुल गांधी के हवाले से लिखा, “कुछ किसान मुझसे मिलना चाहते थे, इसलिए मैंने उन्हें अंदर ऑफिस में बुलाया था. लेकिन उन्हें अंदर नहीं आने दिया गया, इसका कारण आपको प्रधानमंत्री से पूछना पड़ेगा.”

    किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कहा, “हम राहुल गांधी से मिलने आए थे. उन्होंने पूरी तरह हमारी बात सुनी है. जो एमएसपी गारंटी क़ानून हम बनाना चाहते थे, उसके ऊपर लंबी चर्चा हुई है.”

    सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और इंडिया घटक के जो भी दल हैं उन्होंने हमें भरोसा दिलाया कि किसानों और किसान मज़दूरों के जो भी मुद्दे हैं उन्हें हम संसद में पूरी प्रमुखता से पूरा करवाने की कोशिश करेंगे.

    वहीं राहुल गांधी ने कहा कि, हमारे घोषणापत्र में एमएसपी को क़ानूनी अधिकार देने की बात कही गई है. हमने उसका पूरा मूल्यांकन किया है और वो किया जा सकता है.

    राहुल गांधी ने कहा कि हमने किसानों से मीटिंग की है और यह तय किया है कि इंडिया गठबंधन के जो बाकी के नेता है हम उनसे बात-चीत करेंगे.

    बात-चीत के बाद हम सरकार पर यह दबाव बनाने की कोशिश करेंगे कि एमएसपी की क़ानूनी गारंटी किसानों को मिले.

    क्या राहुल एमएसपी के क़ानून पर कोई प्राइवेट मेंबर बिल ला सकते हैं? इस सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि उस पर चर्चा चल रह है. हम उस पर बात-चीत करके कुछ तय करेंगे.

  3. अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू, क्या है मक़सद

    इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू (फ़ाइल फ़ोटो)

    इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सदन को संबोधित करेंगे.

    दरअसल नेतन्याहू इस क़दम के ज़रिए ग़ज़ा पट्टी में चल रही लड़ाई के लिए अमेरिकी समर्थन जुटाना चाहते हैं.

    इसराइली प्रधानमंत्री को सदन के रिपब्लिकन स्पीकर माइक जॉनसन ने न्यौता भेजा था. रिपब्लिकन पार्टी ने इसराइल को अटूट समर्थन देने का ऐलान किया है.

    लेकिन कई डेमोक्रेट्स सांसदों ने इसराइल को अमेरिकी सैन्य सहायता को लेकर नेतन्याहू के संबोधन का बहिष्कार करने की योजना बनाई है.

    नेतन्याहू सोमवार को अमेरिका पहुंचे थे. बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने के बाद वे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से भी मिलेंगे.

    इसके अलावा नेतन्याहू अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाक़ात करेंगे.

    नेतन्याहू अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाक़ात करेंगे.

  4. नेपाल विमान हादसा: नियमित सुरक्षा जांच से पहले 50 घंटे बची थी उड़ान की अवधि

    नेपाल में हादसे का शिकार हुआ विमान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, नेपाल में हादसे का शिकार हुआ विमान

    नेपाली अधिकारियों ने बीबीसी को बताया है कि काठमांडू के त्रिभुवन हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त होने वाले विमान की उड़ान अवधि नियमित सुरक्षा जांच से पहले 50 घंटे बची हुई थी.

    नेपाल के काठमांडू में सौर्य एयरलाइंस का एक विमान बुधवार को हादसे का शिकार हो गया. इस विमान में 19 लोग सवार थे. हादसे में पायलट को छोड़कर 18 लोगों की मौत हो गई.

    नेपाल सरकार के संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री बद्री प्रसाद पांडे ने बीबीसी नेपाली को बताया कि विमान जांच पूरी करने के लिए पोखरा जा रहा था.

    हालांकि यह रनवे से उड़ान भरने के कुछ ही सेकेंड बाद हादसे का शिकार हो गया.

    विमान में सवार ज़्यादातर लोग विमान सुरक्षा और रख-रखाव से जुड़े टेक्नीशियन थे.

    नेपाल मंत्रिमंडल की एक आपात बैठक में हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यों वाले एक आयोग का गठन कर दिया गया है.

    मंत्री बद्री प्रसाद पांडे ने कहा कि सरकार ने घरेलू एयरलाइंस के विमानों की तकनीकी जांच के आदेश भी दिए हैं.

    नेपाल से अक्सर ही विमान हादसों की ख़बरें आती रहती हैं, जिसके चलते यूरोपीय एजेंसियों ने इस देश को ख़राब सुरक्षा की वजहों से ‘ब्लैक लिस्ट’ भी कर दिया है.

  5. बीबीसी हिंदी का पॉडकास्ट ‘दिनभर पूरा दिन पूरी ख़बर’ संदीप सोनी और सुमिरन प्रीत कौर से..

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    पॉटकास्ट सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

    दिनभर पॉडकास्ट
  6. स्पीकर ओम बिरला ने सिर्फ़ हालिया मुद्दे पर बोलने को कहा तो क्या बोले टीएमसी सांसद

    टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी

    बुधवार को लोकसभा में पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उनके संबोधन के दौरान कई बार टोका.

    अभिषेक बनर्जी नोटबंदी और किसान बिल जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार पर हमलावर थे.

    अभिषेक बनर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने किसान बिल पर सदन में कोई चर्चा नहीं की.

    इस पर उनको टोकते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि इस सदन में किसान बिल पर चर्चा हुई थी, जब स्पीकर कुछ बोलता है तो वो सही बोलता है.

    इसके बाद अभिषेक ने नोटबंदी के मुद्दे पर सरकार को घरने की कोशिश की. लेकिन स्पीकर ओम बिरला ने दोबारा से उनको टोकते हुए कहा कि 2016 के बाद 2019 में चुनाव हो गए थे, आप वर्तमान की बात करिए.

    इस पर अभिषेक बनर्जी ने कहा कि "कोई 60 साल पहले जवाहरलाल नेहरू और दूसरे नेताओं की बात करेगा तो आप कुछ नहीं बोलेंगे और मैं पांच साल पहले की नोटबंदी की बात करूंगा तो आप कहेंगे कि वर्तमान मुद्दे पर बोलिए. ये पक्षपात नहीं चलेगा."

    इसके अलावा अभिषेक ने अपने संबोधन पर केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल के साथ भेद-भाव करने और बजट में राज्य पर ध्यान ना देने का आरोप भी लगाया.

  7. जर्मनी के हैम्बर्ग में पुलिस ने इस्लामिक सेंटर को किया बंद

    हैम्बर्ग का इस्लामिक सेंटर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, हैम्बर्ग का इस्लामिक सेंटर

    जर्मनी में पुलिस ने इस्लामी उग्रवाद से जुड़े होने के संदेह में दर्जनों जगहों पर छापेमारी की है.

    पुलिस ने यह छापेमारी अभियान एक इस्लामिक संगठन के ख़िलाफ़ चलाया था, जिसके ऊपर ईरान की ओर से जर्मनी में अभियान चलाने का आरोप है.

    जर्मनी के हैम्बर्ग में इस्लामिक सेंटर ‘ब्लू मोसीक’ को लेकर ऐसा संदेह जताया जाता रहा है कि यह एक इस्लामी चरमपंथी संगठन है. इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि इस संगठन का ईरानी सरकार के साथ गहरा संबंध है.

    हालांकि अब इस सेंटर को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही इस्लामिक संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

    इसके अलावा जर्मनी भर में 50 से अधिक घरों, इमारतों और मस्जिदों पर छापे मारे गए हैं, जिनके केंद्र से जुड़े होने का संदेह है.

    जर्मनी की गृह मंत्री नैंसी फेसर का कहना है कि यह छापेमारी अभियान किसी ख़ास धर्म के ख़िलाफ़ नहीं है बल्कि यह छापेमारी अभियान लोकतंत्र विरोधी और चरमपंथी संगठनों के ख़िलाफ़ है जो कि ईरान के इशारे पर यहूदी विरोधी भावनाएं भड़का रहे हैं.

  8. पूर्व अग्निवीरों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में मिलेगा 10 फ़ीसदी आरक्षण

    पूर्व अग्निवीरों को मिलेगा 10 फ़ीसदी आरक्षण

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पूर्व अग्निवीरों को मिलेगा 10 फ़ीसदी आरक्षण

    भारतीय सेना के लिए काम कर चुके पूर्व अग्निवीरों को अब केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 10 फ़ीसदी आरक्षण का फ़ायदा मिलेगा.

    केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूर्व अग्निवीरों को सुरक्षाबलों में 10 फ़ीसदी आरक्षण देने का फ़ैसला किया है.

    बीएसएफ़ के डीजी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, बीएसएफ़ पूर्व अग्निवीरों को चार साल के अनुभव के बाद अपने लिए उपयुक्त मानती है.

    बीएसएफ़ के डीजी ने कहा कि पूर्व अग्निवीरों ने चार साल तक कड़े अनुशासन में नौकरी की है, इसलिए ये बीएसएफ़ के अनुरूप हैं.

    उन्होंने कहा कि 'एक तरह से हमें तैयार सैनिक मिल रहे हैं. जिस वजह से हम इनको कम समय की ट्रेनिंग देने के बाद सीमा पर तैनात करेंगे. सभी बलों को पूर्व अग्निवीरों से फ़ायदा पहुंचेगा.'

    बीएसएफ़ के डीजी ने कहा, “जितनी भी हमारी वैकेंसी होगी उसमें पूर्व अग्निवीरों को 10 फ़ीसदी का आरक्षण मिलेगा. अग्निवीरों के पहले बैच को आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी वहीं इसके बाद के सभी बैचों को 3 साल की छूट दी जाएगी.”

    वहीं सीआईएसएफ की डीजी ने कहा, “गृह मंत्रालय भारत सरकार ने पूर्व अग्निवीरों के केंद्रीय सुरक्षाबलों में भर्ती के लिए एक अहम फ़ैसला किया है.”

    सीआईएसएफ की डीजी ने कहा कि इस फ़ैसले के तहत सीआईएसएफ में भी कॉन्सटेबल के पदों पर 10 फ़ीसदी भर्तियां पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित रहेंगी. इसके अलावा पूर्व अग्निवीरों को फिजिकल टेस्ट में भी छूट का प्रावधान रहेगा.

    साथ ही अग्निवीरों को आयु सीमा में भी छूट मिलेगी. पहली बैच को पांच साल की और बाद के बैच को तीन साल की छूट मिलेगी.

    बीएसएफ और सीआईएसएफ की तरह आरपीएफ और एसएसबी में भी पूर्व अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण और आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

    सीआरपीएफ ने भी पूर्व अग्निवीरों को नियुक्तियों में 10 फ़ीसदी आरक्षण और उम्र सीमा में छूट देने का प्रावधान किया है. इसके अलावा पूर्व अग्निवीरों को फ़िज़िकल टेस्ट में भी छूट का फ़ायदा मिलेगा.

    गृह मंत्रालय ने साल 2022 में ही घोषणा की थी कि अग्निवीरों के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 10 फ़ीसदी नौकरियां आरक्षित रहेंगी.

  9. नीतीश कुमार बिहार विधानसभा में बोले- “अरे महिला हो... कुछ जानती नहीं हो”

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, नीतीश कुमार (फ़ाइल फ़ोटो)

    बिहार विधानसभा में सदन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी की एक महिला विधायक को टोक दिया. इसको लेकर विपक्षी दल नीतीश कुमार का विरोध कर रहे हैं.

    बताया जा रहा है कि वो महिला विधायक रेखा देवी थीं जिन्होंने नीतीश कुमार को माफ़ी मांगने को कहा है.

    महिलाओं के कल्याण को लेकर नीतीश कुमार विधानसभा में बोल रहे थे. इस दौरान विपक्षी आरजेडी की महिला विधायक के टोकने पर नीतीश कुमार बोले- “अरे महिला हो.. कुछ जानती नहीं हो.”

    इस वजह से नीतीश कुमार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

    कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “अरे महिला हो.. कुछ जानती नहीं हो. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह बात आरजेडी विधायक रेखा देवी से कही.

    श्रीनेत ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'इस वाक्य का क्या मतलब है भाई? स्पीकर भी असहज हो गए लेकिन उन्हें इतनी घटिया बात और महिलाओं के प्रति इतनी छोटी सोच पर शर्म नहीं आती?'

    श्रीनेत ने लिखा, “बीजेपी और महिला आयोग को तो सांप सूंघ गया होगा.”

    वहीं बिहार की विपक्षी पार्टी आरजेडी ने भी नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक ट्वीट किया.

    आरजेडी ने लिखा कि नीतीश कुमार जी एक महिला विधायिका को कैसे अपमानित कर रहे हैं देखिए. “महिला हो...कुछ जानती नहीं हो...चुप रहो...”

    आरजेडी ने नीतीश के इस्तीफ़े की मांग करते हुए लिखा कि 'भला ये मुख्यमंत्री की भाषाशैली होनी चाहिए? महिला विरोधी नीतीश कुमार को तुरंत इस्तीफ़ा देना चाहिए. उम्मीद करते हैं कि महिला आयोग इसका स्वतः संज्ञान लेकर कारवाई करेगी.'

  10. बजट के बाद भारतीय बाज़ार में लगभग 4000 रुपये तक सस्ता हुआ सोना

    भारतीय बाजार में सस्ता हुआ सोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, आम बजट में कस्टम ड्यूटी में कटौती की गई है

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट पेश करते हुए बहुमूल्य खनिजों के आयात शुल्क में 15 से 6 फ़ीसदी की कटौती की घोषणा की थी.

    इसके बाद भारतीय बाज़ार में सोने की क़ीमतों में भारी गिरवाट देखी गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के मुताबिक़, बजट पेश होने के बाद घरेलू मार्केट में सोने के दामों में लगभग 4 हज़ार रुपये की गिरावट देखी गई है.

    मार्केट प्लेयर्स का कहना है कि आयात शुल्क में कटौती से ऐसी बहुमूल्य धातुओं के आयात में वृद्धि होगी जिससे दाम में गिरावट आएगी. इसके परिणामस्वरूप घरेलू मार्केट में आभूषणों की मांग अधिक बढ़ सकती है.

    सोने की क़ीमत बुधवार को 72,838 रुपये प्रति दस ग्राम से गिरकर 68,751 प्रति दस ग्राम तक आ गई थी, जिसमें लगभग चार हज़ार रुपये की गिरावट देखी जा सकती है.

  11. हेमंत सोरेन पर की गई टिप्पणी के बाद बीजेपी विधायक पर एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज, मोहम्मद सरताज आलम, बीबीसी हिंदी के लिए

    झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन

    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर की गई टिप्पणी के बाद बीजेपी विधायक पर एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.

    मंगलवार को झामुमो कार्यकर्ता राजेंद्र उरांव की तहरीर पर गढ़वा ज़िले के रमना थाने में बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही के ख़िलाफ़ एसटी/एससी एक्ट के तहत एफ़आईआर दर्ज की गई है.

    राजेंद्र उरांव ने तहरीर में कहा है कि 22 जुलाई को बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने रांची में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान सीएम हेमंत सोरेन को जान बूझकर आदिवासी होने के कारण अपमानित करने की नीयत से कहा था कि उन्हें "गट्टा पकड़ कर कुर्सी से उतारेंगे.”

    विधायक भानु प्रताप शाही ने बीबीसी से बात करते हुए यह स्वीकार किया कि उन्होंने अपने भाषण के दौरान ‘गट्टा’ शब्द का प्रयोग किया था.

    भानू प्रताप शाही का कहना है कि हमारी क्षेत्रीय भाषा में ‘गट्टा’ का अर्थ कॉलर नहीं है बल्कि कलाई है जबकि कॉलर को हमारे यहां ‘टोटा’ कहते हैं.

    उन्होंने बीबीसी से कहा कि जब कोई व्यक्ति किसी कुर्सी पर बैठा हो तो आप उसकी जाति को संबोधित नहीं करते हैं बल्कि उस व्यक्ति को करते हैं.

    उन्होंने कहा कि सीएम को कौन नहीं कहता कि कुर्सी से खींचकर उतार देंगे, समय आने दीजिए कुर्सी पलट देंगे, ये तो स्वाभाविक सी भाषा हैं.

    विधायक का कहना है कि उन्होंने हेमंत सोरेन की जाति को लेकर टिप्पणी नहीं की थी, झामुमो इस एफ़आईआर का राजनीतिक इस्तेमाल करना चाहती है.

    इस मामले में झारखण्ड विधानसभा के अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने बीबीसी से कहा कि, “किसी भी मर्यादित व्यक्ति को अमर्यादित शब्दों से संबोधित नहीं करना चाहिए. कितनी भी कड़वी बात कहनी हो, शब्दों का इस्तेमाल सम्मानजनक ही होना चाहिए.”

    विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि “ऐसे में जब आदिवासी समाज को तकलीफ़ पहुंचती है तो वह संवैधानिक तरीक़े से मिलने वाली न्याय प्रक्रिया के तहत शिकायत करेगा” विधायक के ख़िलाफ़ दर्ज हुई एफआईआर प्रक्रिया का हिस्सा है.

  12. नेपाल विमान हादसे में 18 लोगों की मौत, हादसे की वजह के बारे में क्या पता चला

    नेपाल में हुआ विमान हादसा

    नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह हुए विमान हादसे में 18 लोगों की मौत हो चुकी है.

    ये विमान काठमांडू से पोखरा के लिए टेक-ऑफ कर ही रहा था, जब ये हादसा हुआ.

    विमान के पायलट को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

    त्रिभुवन एयरपोर्ट पर हुए हादसे की वजह के बारे में शुरुआती जानकारी सामने आ रही है.

    बीबीसी नेपाली सेवा के मुताबिक़- त्रिभुवन एयरपोर्ट के प्रमुख ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि काठमांडू से पोखरा की ओर जाने वाले इस विमान ने गलत मोड़ ले लिया था.

    एयरपोर्ट चीफ जगन्नाथ निरौला बीबीसी नेपाली सेवा से कहा, ''उड़ान भरते ही विमान दायीं तरफ मुड़ गया जबकि इसे बायीं ओर मुड़ना था. हादसे की वजह के बारे में पूरी जांच के बाद पता चल सकेगा. हादसा उड़ान भरने के एक मिनट के अंदर ही हो गया.''

    बीते सालों में नेपाल में कई विमान हादसे हुए हैं.

  13. काठमांडू विमान हादसे में 18 लोगों की मौत, नेपाल में बीते 10 साल में कितने विमान हादसे हुए?

    विमान काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर पोखरा के लिए टेकऑफ के दौरान हादसे का शिकार हुआ.

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, विमान काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर पोखरा के लिए टेकऑफ के दौरान हादसे का शिकार हुआ.

    नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह हुए हादसे में अब तक 18 लोगों के शव मिल चुके हैं. इस बारे में सिविल एविएशन अथॉरिटी ने जानकारी दी है.

    विमान के पायलट को सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. विमान में कुल 19 लोग सवार थे.

    सौर्य एयरलाइन्स कंपनी का ये विमान सुबह साढ़े 11 बजे काठमांडू से पोखरा की ओर उड़ान भर रहा था, जब त्रिभुवन एयरपोर्ट पर ये हादसा हुआ.

    काठमांडू में विमान दुर्घटनाग्रस्त,

    नेपाल में बीते 10 साल में कब-कब हुआ विमान हादसा?

    जनवरी 2023: येती एयरलाइन्स का विमान पोखरा एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त, विमान में सवार सभी 72 लोग मारे गए

    मई 2022: पोखरा से जोमसोम जाता विमान हादसे का शिकार, 22 लोगों की मौत

    अप्रैल 2019: एक विमान लकला एयरपोर्ट के पास दो हेलिकॉप्टर से टकराया, तीन लोगों की मौत

    फरवरी 2019: तापलेजंग के पास हुए हेलिकॉप्टर हादसे में सात लोगों की मौत, मरने वालों में पर्यटन और सिविल एविएशन मंत्री रबींद्र अधिकारी भी शामिल

    सितंबर 2018: गोरखा से काठमांडू की ओर आता हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ, जापानी नागरिक समेत पांच लोगों की मौत

    मार्च 2018: बांग्लादेश से नेपाल आता विमान त्रिभुवन एयरपोर्ट पर दुर्घटना का शिकार हुआ, 51 लोगों की मौत

    फरवरी 2016: पोखरा से जोमसन जाता विमान हादसे का शिकार, 23 लोगों की मौत

    मई 2015: भूकंप प्रभावित इलाकों में काम कर रहा अमेरिकी हेलिकॉप्टर चारीकोट के पास हादसे का शिकार, छह अमेरिकी सैनिकों समेत दो नेपाली अधिकारियों, पांच नागरिकों की मौत

  14. नेपाल: काठमांडू में विमान दुर्घटनाग्रस्त, कई लोगों के शव मिले

    काठमांडू में विमान दुर्घटनाग्रस्त
    इमेज कैप्शन, काठमांडू में विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद का मंज़र

    नेपाल की राजधानी काठमांडू में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह हुए विमान हादसे में कई लोगों के शव मिले हैं.

    नेपाली पुलिस के प्रवक्ता दान बहादुर कार्की ने बीबीसी से कहा- अब तक 14 लोगों के शव बरामद किए गए हैं और पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

    सौर्य एयरलाइन्स के इस विमान में कंपनी के ही 17 कर्मचारियों समेत क्रू के सदस्य सवार थे.

    काठमांडू पुलिस के प्रवक्ता ने बताया- विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी सुबह 11.15 बजे मिली. पायलट को जलते हुए विमान से निकाल लिया गया.

    पायलट को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

    एयरलाइन कंपनी के अधिकारी ने बीबीसी नेपाली सेवा से कहा- विमान मेंटेनेंस में था.

    विमान काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर पोखरा के लिए टेकऑफ के दौरान हादसे का शिकार हुआ.

    सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीरों में एयरपोर्ट के रनवे पर मलबे से धुआं उठता हुआ देखा जा सकता है.

  15. नेपाल: त्रिभुवन एयरपोर्ट पर टेकऑफ के दौरान प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, 17 लोग थे सवार

    काठमांडू में हादसे का शिकार हुआ एक विमान
    इमेज कैप्शन, काठमांडू में विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त

    सौर्य एयरलाइन्स का एक विमान बुधवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.

    काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर पोखरा के लिए टेकऑफ के दौरान ही यह प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

    सौर्य एयरलाइन्स के मुताबिक़, प्लेन में कंपनी के 17 कर्मचारी सवार थे. इसमें चालक दल के लोग भी शामिल थे.

    विमान में सवार लोगों के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है.

    सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीरों में एयरपोर्ट के रनवे पर मलबे से धुआं उठता हुआ देखा जा सकता है.

  16. ममता बनर्जी के शरण देने वाले बयान पर बांग्लादेश ने दी प्रतिक्रिया

    बांग्लादेश के विदेश मंत्री मोहम्मद हसन महमूद

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बांग्लादेश के विदेश मंत्री मोहम्मद हसन महमूद

    बांग्लादेश सरकार ने मंगलवार को कहा है कि उसने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान को लेकर भारत सरकार को एक नोट भेजा है.

    ममता बनर्जी ने अपने बयान में कहा था कि वह पड़ोसी देश के असहाय लोगों को शरण देंगी. बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के बयान से भ्रम पैदा हो सकता है और लोग गुमराह हो सकते हैं.

    यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश की रिपोर्ट के अनुसार हसन महमूद ने कहा, "पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रति पूरे सम्मान के साथ मैं कहना चाहूंगा कि हमारे उनके साथ बहुत अच्छे और गहरे संबंध हैं. लेकिन उनके बयान ने कुछ हद तक भ्रम पैदा किया है और गुमराह होने की गुंजाइश है."

    हसन महमूद का यह बयान तृणमूल कांग्रेस की वर्षगांठ रैली में ममता बनर्जी के बयान देने के बाद आया है.

    ममता बनर्जी ने कहा है कि मुझे बांग्लादेश के मामले में बात नहीं करनी चाहिए क्योंकि वह एक संप्रभु राष्ट्र है. इस मुद्दे पर जो कहना है वह केंद्र सरकार को कहना है.

    उन्होंने कहा लेकिन मैं आपको यह बता दूं कि अगर असहाय लोग हमारे दरवाज़े खटखटातें हैं तो हम निश्चित रूप से उन्हें आश्रय देंगे.

  17. चार राज्यों के सीएम ने नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने का फ़ैसला क्यों किया?

    राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)

    विपक्षी पार्टियों ने आम बजट की आलोचना करते हुए इसे भाजपा के दो प्रमुख सहयोगी दल जेडीयू और टीडीपी को ख़ुश करने का बजट बताया है.

    विपक्ष का कहना है कि बेरोज़गारी और महंगाई की उच्च दर जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. विपक्ष का कहना है कि ग़ैर एनडीए शासित वाले राज्यों को नज़रअंदाज किया गया है.

    डीएमके और कांग्रेस ने कथित भेदभाव पूर्ण बजट के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.

    तमिलनाडु के सीएम एम. के. स्टालिन और कांग्रेस शासित तीन राज्यों के मुख्यमंत्री तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सुक्खू और कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया शनिवार को होने वाली नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल बैठक में नहीं भाग लेंगे.

    मंगलवार शाम को हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.

    तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी राज्यों की बात रखने के लिए नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगी.

    मंगलवार को बजट पेश होने के बाद कांग्रेस ने इसे अपने घोषणापत्र की नक़ल बताया था.

    कांग्रेस ने दावा किया है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इंटर्नशिप कार्यक्रम उनके 2024 के घोषणापत्र से लिया है.

  18. मध्य प्रदेश में कमर और गर्दन की गहराई तक सड़क में जिन दो महिलाओं को दबाया गया, वे कौन हैं?

  19. ग़ज़ा के ख़ान यूनिस से अब तक 1.5 लाख लोग कर चुके हैं पलायन: यूएन

    ख़ान यूनिस से पलायन करते लोग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ख़ान यूनिस से पलायन करते लोग

    संयुक्त राष्ट्र की दो संस्थाओं ने कहा कि सोमवार से अब तक ग़ज़ा के ख़ान यूनिस से 1.50 लाख से अधिक लोग पलायन कर चुके हैं.

    ग़ज़ा पट्टी के दक्षिण में स्थित खान यूनिस एक नए इसराइली हमलों का केंद्र बना हुआ है.

    इसराइल का कहना है कि ख़ान यूनिस में हमास फिर से अपनी सेना को इकठ्ठा करने का प्रयास कर रहा था, जिसको देखते हुए यह हमला किया गया है.

    इसराइल डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) ने सोमवार को ख़ान यूनिस के पूर्वी इलाके को ख़ाली करने का आदेश दिया था.

    इसराइल का दावा है कि हमास के लड़ाके इस क्षेत्र का प्रयोग आतंकी गतिविधियों और रॉकेट से हमला करने के लिए कर रहे थे.

    ग़ज़ा में हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इसराइल के अभियान शुरू करने के बाद कम से कम 80 फ़लस्तीनी मारे गए हैं.

    फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूएनआरडब्लूए के अधिकारी ने बीबीसी के टुडे कार्यक्रम में बताया कि सोमवार को नए आदेश की घोषणा किए जाने के बाद से अब तक लगभग 1.50 लाख लोग पलायन कर चुके हैं.

    लुईस वाटरिज ने कहा, "इज़राइली सेना ने ग़ज़ा पट्टी के 80% से अधिक हिस्से को ख़ाली करने के आदेश दे दिए हैं या उस क्षेत्र में जाने पर पाबंदी लगा दी है"

  20. इथियोपिया में हुए भूस्खलन के बाद अब तक 229 शव निकाले गए

    भूस्खलन के बाद जारी बचाव कार्य

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भूस्खलन के बाद जारी बचाव कार्य

    इथियोपिया के गोफा के पहाड़ी क्षेत्र में भारी बारिश के बाद रविवार शाम और सोमवार सुबह भूस्खलन की दो घटनाएं हुईं हैं.

    एक स्थानीय अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि बचाव दल ने अब तक दक्षिणी इथियोपिया में हुए दो भूस्खलनों में मारे गए 229 लोगों के शवों को बाहर निकाला गया है.

    गोफा क्षेत्र के प्रशासक दग्मावी अयेले ने बीबीसी को बताया कि मृतकों में वयस्क और बच्चे दोनों शामिल हैं और ज़िंदा बचाए गए 10 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

    दग्मावी ने बताया कि भारी बारिश के कारण रविवार को भूस्खलन हुआ था. सोमवार को जब पुलिस अधिकारी और आसपास के लोग खोज और बचाव कार्य में लगे थे तभी दूसरा भूस्खलन हुआ, जिससे वे भी मिट्टी के नीचे दब गए.

    उन्होंने बीबीसी को बताया कि “हम अब भी खुदाई कर रहे हैं”

    गोफा आपदा प्रबंधन के प्रमुख मार्कोस मॉलसे ने कहा कि अब तक 229 शव बरामद किए गए हैं

    स्थानीय प्रशासन ने कहा कि ज़िंदा बचे लोगों की तलाश तेजी से जारी है लेकिन मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है.

    फुटेज में सैकड़ों लोगों को घटनास्थल पर एकत्रित होते और नीचे फंसे लोगों की तलाश में मिट्टी खोदते हुए देखा जा सकता है.

    गोफा दक्षिण इथियोपिया राज्य का हिस्सा है. यह राजधानी अदीस अबाबा से लगभग 320 किमी दक्षिण पश्चिम की ओर स्थित है.