नीट-पीजी की परीक्षा स्थगित, एक दिन पहले लिया सरकार ने फैसला

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी सूचना में कहा है कि 23 जून को होने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है.

सारांश

  • ग़ज़ा युद्धः इसराइली हवाई हमलों में 38 की मौत, टॉप कमांडर को मारने का दावा
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए ये बड़े फ़ैसले
  • पारदर्शी परीक्षाओं के लिए शिक्षा मंत्रालय ने बनाई उच्च स्तरीय समिति, दो महीने पेश करेगी रिपोर्ट
  • प्रतियोगी परिक्षाओं में होने वाली धांधली को रोकने के लिए देश में क़ानून लागू किया गया
  • ब्रिटेन के सबसे अमीर हिंदुजा परिवार के चार लोगों को नौकरों के शोषण मामले में सज़ा हुई
  • टी20 वर्ल्ड कप: सुपर 8 के छठे मैच में वेस्ट इंडीज़ ने अमेरिका को 9 विकेट से हराया

लाइव कवरेज

अरशद मिसाल

  1. ब्रेकिंग न्यूज़, सरकार ने एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को हटाया

    नीट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    केंद्र ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को हटा दिया है. सुबोध कुमार को पद से हटाने के बाद 'अनिवार्य प्रतीक्षा' में रखा गया है.

    हाल में नीट-यूजी और यूजीसी नेट की परीक्षा में अनियमितताओं की वजह से उनके ख़िलाफ़ ये फैसला लिया गया है. इस बीच प्रदीप सिंह खरौला को एनटीए के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

    नीट

    इमेज स्रोत, DOPT

    इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने 23 जून को होने वाली नीट-पीजी परीक्षा भी रद्द कर दी है.

  2. ब्रेकिंग न्यूज़, टी-20 वर्ल्ड कप : भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से हराया

    क्रिकेट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत ने एंटीगुआ में टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर आठ मुकाबले में बांग्लादेश को 50 रनों से हरा दिया है.

    बाद में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खो कर सिर्फ 146 रन ही बना पाई. इससे पहले भारत ने बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट के नुक़सान पर 196 रन बनाये थे. छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए हार्दिक पंड्या सर्वाधिक 50 रन बनाकर नाबाद रहे.

    भारत की तरफ़ से रोहित शर्मा ने 23, विराट कोहली ने 37, ऋषभ पंत ने 36 और शिवम दुबे ने 34 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव सिर्फ़ 6 रन बनाकर आउट हुए.

    भारत ने तीन विकेट 77 रनों के स्कोर पर गंवा दिए थे. इससे पिछले सुपर 8 मुक़ाबले में भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को हरा दिया था.

  3. ब्रेकिंग न्यूज़, नीट-पीजी की परीक्षा स्थगित, एक दिन पहले लिया सरकार ने फैसला

    नीट

    इमेज स्रोत, ANI

    सरकार ने नीट-पीजी की परीक्षा स्थगित कर दी है.स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी सूचना में कहा है,''कल होने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इस परीक्षा की नई तिथि जल्द ही अधिसूचित की जाएगी.''

    इसमें कहा गया है कि कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की सत्यनिष्ठा के बारे में आरोपों को लेकर हाल ही में हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित NEET-PG प्रवेश परीक्षा की प्रक्रियाओं की मजबूती का गहन मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है.

  4. ग़ज़ा युद्धः इसराइली हवाई हमलों में 38 की मौत, टॉप कमांडर को मारने का दावा

    घायलों को ले जाते स्वास्थ्य कर्मी

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, शनिवार को हुए हमले में घायल लोगों को ले जाते स्वास्थ्य कर्मी

    हमास संचालित स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़ शनिवार को इसराइल के दो हवाई हमलों में कम से कम 38 लोग मारे गए हैं.

    ये हवाई हमले ग़ज़ा की इमारतों को निशाना बनाकर किए गए हैं.

    वहीं, इसराइली सेना (आईडीएफ़) का कहना है कि उसके लड़ाकू विमानों ने हमास के सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना बनाया है और इस बारे में और अधिक जानकारियां बाद में दी जाएंगी.

    ग़ज़ा सिविल डिफेंस के मुताबिक़ ग़ज़ा के सबसे पुराने शरणार्थी शिविर अल शाती में हुए हवाई हमले में रिहायशी इमारत धराशाई हो गई.

    वहीं दूसरे हवाई हमले में अल तूफ़ा ज़िले में घरों को निशाना बनाया गया है. ये दावा हमास संचालित सरकार के मीडिया कार्यालय ने किया है.

    सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में लोग मलबे से घायलों और मारे गए लोगों को निकालते हुए दिख रहे हैं.

    उत्तरी इसराइल पर सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से इसराइल ग़ज़ा में हमास को समाप्त करने के लिए सैन्य अभियान चला रहा है. हमास के इस हमले में 1200 लोग मारे गए थे और 251 को बंधक बना लिया गया था.

    वहीं, इसराइल के हमलों में अब तक 37551 लोग मारे जा चुके हैं. इनमें बड़ी तादाद में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

    इसराइली मीडिया के मुताबिक इसराइली सेना ने ग़ज़ा में हमास के शीर्ष कमांडर राद साद को मारने का प्रयास किया है.

    रिपोर्टों के मुताबिक़ साद हमास के अभियानों के प्रमुख भी रह चुके हैं.

    वहीं इसराइल ने लेबनान के भीतर किए एक हवाई हमले में हमास के वरिष्ठ सदस्य और अल जमाल अल इस्लामिया से जुड़े सदस्य को मारने का दावा किया है.

    आईडीएफ़ के मुताबिक़ हमास कमांडर अयमान घतमा हमास को हथियार उपलब्ध करवाने के लिए ज़िम्मेदार थे. घतमा को खैरा शहर के क़रीब कार में सफर करते हुए ड्रोन हमले का निशाना बनाया गया.

  5. टी-20 वर्ल्ड कप: सुपर 8 मुक़ाबले में भारत ने बांग्लादेश के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा

    हार्दिक पंड्या

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए सर्वाधिक 50 रन बनाए

    भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 मुक़ाबले में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट के नुक़सान पर 196 रन बनाये हैं.

    छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए हार्दिक पंड्या सर्वाधिक 50 रन बनाकर नाबाद रहे.

    भारत की तरफ़ से रोहित शर्मा ने 23, विराट कोहली ने 37, ऋषभ पंत ने 36 और शिवम दुबे ने 34 रनों की पारी खेली.

    सूर्यकुमार यादव सिर्फ़ 6 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने तीन विकेट 77 रनों के स्कोर पर गंवा दिए थे.

    इससे पिछले सुपर 8 मुक़ाबले में भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को हरा दिया था.

  6. वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए ये बड़े फ़ैसले

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

    इमेज स्रोत, @nsitharamanoffc

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि 53वीं जीएसटी परिषद की बैठक में व्यापार सुविधा, अनुपालन बोझ को कम करने और करदाताओं को राहत देने के लिए कई फै़सले लिए गए हैं.

    बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सीतारमण ने कहा कि इन फै़सलों से व्यापारियों, एमएसएमई और करदाताओं को फ़ायदा होगा.

    परिषद ने सभी दूध के डिब्बों पर 12 प्रतिशत की एक समान जीएसटी दर की सिफ़ारिश की है. इसने सभी कार्टन बॉक्स पर 12 प्रतिशत की एक समान जीएसटी दर की भी सिफ़ारिश करते हुए यह स़ाफ किया कि फ़ायर वाटर स्प्रिंकलर सहित सभी तरह के स्प्रिंकलर पर 12 फ़ीसदी के हिसाब से जीएसटी लगेगा.

    परिषद ने सभी सोलर कुकरों पर 12% जीएसटी निर्धारित करने की भी सिफ़ारिश की है.

    भारतीय रेलवे की सर्विसेज़ जैसे कि प्लेटफ़ॉर्म टिकट की बिक्री, रिटायरिंग रूम की सुविधा, वेटिंग रूम, क्लॉकरूम सेवाओं और बैटरी से चलने वाली कार सेवाओं को जीएसटी से बाहर रखा गया है. इसके अलावा इंट्रा रेलवे सप्लाई को भी जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है.

    शैक्षणिक संस्थानों से बाहर के छात्रों के लिए बने छात्रावासों को भी जीएसटी से छूट दी गई है.

    परिषद ने प्रति व्यक्ति प्रति माह 20,000 रुपये तक की सप्लाई वैल्यू वाली आवास सेवाओं को भी छूट देने की सिफ़ारिश की है.

    सीतारमण ने कहा कि ये सेवाएं न्यूनतम 90 दिनों की निरंतर अवधि के लिए दी जाती हैं.

    जीएसटी परिषद ने जीएसटी अधिनियम की धारा 73 के तहत जारी किए गए डिमांड नोटिस के लिए ब्याज और दंड माफ़ करने की भी सिफ़ारिश की है, जिसमें धोखाधड़ी, दमन या ग़लत बयानी से जुड़े मामले शामिल नहीं हैं.

  7. बरेली में सड़क पर गोलीबारी के बाद थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित

    बरेली के पुलिस अधीक्षक घुले सुशील

    इमेज स्रोत, Bareilly Police

    इमेज कैप्शन, बरेली के पुलिस अधीक्षक घुले सुशील

    पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बरेली में सड़क पर दो समूहों के बीच गोलीबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठे हैं.

    एक प्रॉपर्टी विवाद में दो समूहों के बीच सड़क पर कई राउंड गोलियां चलीं. इस घटना के बाद मुक़दमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

    वहीं बरेली के पुलिस अधीक्षक घूले सुशील चंद्रभान ने प्रारंभिक जांच के बाद इज़्ज़तनगर थाने के एसएचओ समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

    पुलिस अधीक्षक ने एक बयान जारी कर कहा है, “प्रारंभिक जांच में इस संवेदनशील घटना में स्थानीय थाने की पुलिस की लापरवाही सामने आई है. इज़्ज़तनगर थाने के प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.”

    बरेली पुलिस का बयान

    इमेज स्रोत, Bareilly Police

    इमेज कैप्शन, बरेली पुलिस का बयान

    इस घटना के बाद पुलिस की तरफ़ से भी एक मुक़दमा दर्ज किया गया है. बरेली के पुलिस अधीक्षक के मुताबिक़ घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और उन्हें गिरफ़्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

    घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं जिनमें लोग अवैध हथियारों से फ़ायरिंग करते दिख रहे हैं. इस दौरान एक जेसीबी को भी आग लगा दी गई.

    राहगीरों से भरी सड़क पर गोलीबारी के वीडियो सामने आने के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए लिखा है कि ‘ये किसी वेब सीरीज़ की शूटिंग नहीं, बल्कि बरेली में हुई घटना है.’

    उत्तर प्रदेश सरकार अपराधियों पर सख़्त होने का दावा करती है. राज्य में बड़े पैमाने पर कथित पुलिस एनकाउंटर भी हुए हैं. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ये दावा करती है कि यूपी पुलिस की सख़्ती की वजह से उत्तर प्रदेश से अपराधी पलायन कर रहे हैं.

  8. कर्नाटकः रेवन्ना के बड़े बेटे से यौन उत्पीड़न के आरोप में तीन करोड़ रुपए ऐंठने के आरोप में एफ़आईआर, इमरान क़ुरैशी, बेंगलुरु से

    सूरज रेवन्ना की फ़ाइल फोटो

    इमेज स्रोत, iSurajRevanna

    इमेज कैप्शन, सूरज रेवन्ना की फ़ाइल फोटो

    कर्नाटक के होलेनरसिपुरा में दो लोगों के ख़िलाफ़ कथित तौर पर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और एमएलसी सूरज रेवन्ना से तीन करोड़ रुपए ऐंठने की कोशिश करने के आरोप में एफ़आईआर दर्ज़ की गई है.

    सूरज के दोस्त शिवकुमार एचएल ने अपनी शिकायत में कहा है कि 17 जून को उन्हें चेतन नाम के व्यक्ति से एक मैसेज मिला था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सूरज ने 16 जून को होलेनरसिपुरा के पास गन्निकाडा में अपने घर पर उनका यौन उत्पीड़न किया था.

    शिकायत के अनुसार, चेतन ने सूरज के जरिए नौकरी दिलाने के लिए शिवकुमार से मदद मांगी थी. शिवकुमार ने क़रीब छह महीने पहले चेतन को सूरज से मिलवाया था.

    हासन ज़िले के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सुजीत ने बीबीसी हिंदी को बताया, "हमें ज़बरन वसूली की शिकायत मिली है, जिसके लिए एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है."

    सूरज के पिता, पूर्व मंत्री और जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना पर एक महिला का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है, जबकि उनके भाई और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर अलग-अलग मामलों में बलात्कार और यौन शोषण के आरोपों की जांच चल रही है.

    सूरज की मां भवानी रेवन्ना को भी एक मामले में अग्रिम ज़मानत दी गई है. उन पर कथित तौर पर एक महिला के अपहरण में शामिल होने के आरोप हैं. इस महिला ने प्रज्वल पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.

    एफ़आईआर के अनुसार, चेतन ने शुरू में पांच करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन बाद में उसने और उसके चाचा ने रक़म को घटाकर तीन करोड़ रुपये कर दिया था.

    लेकिन अब चेतन ने सूरज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए डीजीपी ऑफ़िस में शिकायत दर्ज़ कराई है.

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि, हमें सूरज रेवन्ना के ख़िलाफ़ कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायतकर्ता ने अभी तक स्थानीय पुलिस से संपर्क नहीं किया है.

  9. टी-20 वर्ल्ड कप 2024: बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाज़ी करेगा भारत

    भारत बनाम बांग्लादेश मुक़ाबला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    टी-20 क्रिकेट विश्व कप 2024 के ग्रुप के ए के सुपर 8 के सांतवे मुक़ाबले में टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम ने भारतीय टीम के ख़िलाफ़ पहले गेंदबाज़ी करने का फै़सला किया.

    भारतीय टीम ने अपना पहला सुपर-8 मुक़ाबला अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ खेला था जिसमें टीम ने 47 रनों से जीत हासिल की थी.

    वहीं बांग्लादेशी टीम ने अपना पहला सुपर-8 मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेला था जिसमें उसे डकवर्थ लुइस़ नियमों के मुताबिक़ 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

    भारतीय टीम में फिलहाल कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. यह मुक़ाबला एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है.

  10. पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने अपने ख़िलाफ़ सीबीआई जांच की मांग की, अमित सैनी, मुज़फ़्फ़रनगर से

    संजीव बालियान

    इमेज स्रोत, Amit Saini

    भारत सरकार में मंत्री रहे पूर्व सांसद संजीव बालियान ने एक पत्र लिखकर अपने ख़िलाफ़ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.

    संजीव बालियान इस बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मुज़फ़्फ़रनगर सीट से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार हरेंद्र मलिक से चुनाव हार गए हैं.

    बीजेपी की हार को लेकर संजीव बालियान और सरधना विधानसभा सीट से पूर्व बीजेपी विधायक संगीत सोम के बीच ज़ुबानी जंग भी छिड़ी हुई है. मेरठ ज़िले के सरधना विधानसभा सीट का क्षेत्र मुज़फ़्फ़रनगर लोकसभा सीट में शामिल है.

    संजीव बालियान ने ये पत्र अपने लेटर हेड पर गृह मंत्री अमित शाह को लिखा है. जिसमें उन्होंने बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम का नाम लिए बगैर लिखा, "हाल ही के दिनों में मीडिया के माध्यम से एक महत्वपूर्ण बात प्रकाश में आई है. पश्चिम उत्तर प्रदेश के एक पूर्व विधायक के लेटर हैड पर एक पत्र पत्रकारों को वितरित किया गया है, जिसमें मुझ पर भ्रष्टाचार के निराधार आरोप लगाए गए है."

    लेटर में संजीव बालियान ने सभी आरोपों का खंडन करते हुए लिखा, "पत्र में लगाए गए सभी आरोपों का खंडन करता हूं और उन सभी आरोपों की सीबीआई से या अन्य किसी उच्च स्तरीय संस्था से जांच कराई जाए ताकि मुझ पर लगाए गए उन सभी आरोपों की सच्चाई देश के समक्ष आ सके और इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों का चेहरा भी बेनकाब हो सके."

    संजीव बालियान

    इमेज स्रोत, ANI

    पूर्व मंत्री संजीव बालियान ने अपने इस पत्र में ये भी लिखा, "क्योंकि मैं विगत दोनों सरकारों में मंत्री रहा हूँ, इसलिए मुझ पर ऐसे आरोप लगाए गए. ऐसे आरोपों की निष्पक्ष जांच कराना मेरा दायित्व बनता है."

    हालांकि पूरे पत्र में ना तो किसी का नाम लिखा गया है और ना ही आरोपों के बारे में ज़िक्र किया गया है, लेकिन मुज़फ़्फ़रनगर लोकसभा सीट पर बीजेपी की हार के बाद संजीव बालियान और संगीत सोम के बीच चल रही राजनीतिक कलह खुलकर सामने आ गई है.

    हार के बाद संजीव बालियान ने संगीत सोम का नाम लिए बिना कहा था, "शिखंडी ने छिपकर वार किया."

    संजीव बालियान ने संगीत सोम की तरफ इशारा करते हुए ये भी कहा था, "सपा प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया गया."

    संजीव बालियान के इन आरोपों के बाद संगीत सोम ने मेरठ में प्रेस वार्ता की थी. जिसमें उन्होंने मुज़फ़्फ़रनगर हार के लिए संजीव बालियान को ही ज़िम्मेदार ठहराया था.

    कथित तौर पर इसी प्रेसवार्ता में संगीत सोम के लेटर हैड पर एक पत्र पत्रकारों को वितरित किया गया, जिसमें संजीव बालियान पर कई गंभीर आरोप लगाए गए.

    पत्र में संजीव सहरावत उर्फ संजीव खरडू के नाम का ज़िक्र करते हुए आरोप लगाया गया कि संजीव बालियान को उन्होंने करोड़ों की क़ीमत की ऑस्ट्रेलिया में ज़मीन दिलवाई.

    हालांकि इस मामले में संजीव सहरावत ने सामने आकर सभी आरोपों का खंडन करते हुए संगीत सोम को मानहानि का दस करोड़ का लीगल नोटिस भेजा.

    उधर, मामले के तूल पकड़ते ही संगीत सोम ने बैकफुट पर आते हुए प्रेस वार्ता में वितरित किए गए कथित लेटर हैड के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में कहा गया कि "अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके लेटर हैड का ग़लत तरीके से इस्तेमाल करते हुए पत्र को वितरित किया गया.

    इस कथित पत्र को वितरित किए जाने की जांच अब मेरठ पुलिस कर रही है.

  11. पारदर्शी परीक्षाओं के लिए शिक्षा मंत्रालय की हाई लेवल कमिटी में इन्हें मिली जगह

    धर्मेंद्र प्रधान

    इमेज स्रोत, ANI

    नीट और नेट की परीक्षाओं में कथित धांधली पर देशभर में मचे बवाल के बीच अब केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने विशेषज्ञों की एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है.

    केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस बारे में एक्स पर लिखा है, "पारदर्शी, बिना किसी छेड़छाड़ के और कोई भी ग़लती किए बिना परीक्षाओं का आयोजन कराना सरकार की प्रतिबद्धता है."

    "विशेषज्ञों की उच्च-स्तरीय समिति का गठन परीक्षा प्रक्रिया की दक्षता में सुधार करने, सभी संभावित कदाचारों को ख़त्म करने, डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल को मज़बूत करने और एनटीए में सुधार करने के लिए कई कदमों की श्रृंखला में पहला क़दम है."

    "छात्रों का हित और उनका उज्ज्वल भविष्य हमेशा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी."

    शिक्षा मंत्रालय ने समिति के बारे में जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा, "शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षाओं का पारदर्शी, सुचारू और निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित करने के लिए विशेषज्ञों की एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है."

    "समिति परीक्षा प्रक्रिया के तंत्र में सुधार, डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल में सुधार और एनटीए की संरचना और कार्यप्रणाली पर सिफारिशें करेगी. समिति दो महीने के भीतर मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी."

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, "पूर्व इसरो अध्यक्ष और आईआईटी कानपुर के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स के अध्यक्ष डॉ. के. राधाकृष्णन परीक्षाओं का पारदर्शी, सुचारू और निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित करने के लिए विशेषज्ञों की उच्च स्तरीय समिति का नेतृत्व करेंगे."

    एम्स के पूर्व डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया, हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफे़सर बीजे राव, आईआईटी मद्रास के सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर एमेरिटस राममूर्ति के., कर्मयोगी भारत संस्थान के बोर्ड मेंबर पंकज बंसल, आईआईटी मद्रास के स्टूडेंट अफ़ेयर्स डीन प्रोफे़सर आदित्य मित्तल को इस समिति का सदस्य बनाया गया है.

    वहीं शिक्षा मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी गोविंद जायसवाल को समिति का मेंबर सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है.

  12. कन्नड़ अभिनेता दर्शन को बेंगलुरु की अदालत ने 4 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा

    दर्शन

    इमेज स्रोत, ANI

    कन्नड़ फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता दर्शन को अपने एक फ़ैन की हत्या के मामले में 4 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, "कन्नड़ फ़िल्म अभिनेता दर्शन को रेणुकास्वामी हत्या मामले में बेंगलुरु की अदालत ने 4 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है."

    दर्शन उन 17 लोगों में शामिल हैं जिनको पुलिस ने रेणुकास्वामी की हत्या के आरोप में हिरासत में लिया था.

    रेणुकास्वामी अभिनेता दर्शन के फै़न थे और उनका शव एक नाले से बरामद किया गया था.

    इस हफ़्ते की शुरुआत में बेंगलुरु शहर के पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने बयान दिया था कि रेणुकास्वामी की हत्या बहुत ही क्रूर और बर्बर तरीके़ से की गई थी.

    पुलिस कमिश्नर ने स्वामी की हत्या को एक जघन्य अपराध क़रार दिया था. पुलिस के मुताबिक़ 47 वर्षीय फ़िल्म अभिनेता दर्शन फ़ार्मा कंपनी में काम करने वाले रेणुकास्वामी से गुस्सा थे, क्योंकि स्वामी ने कन्नड़ अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा को कथित तौर पर सोशल मीडिया पर अश्लील संदेश भेजे थे.

    भारतीय मीडिया में चल रही ख़बरों में पवित्रा को दर्शन की प्रेमिका बताया जा रहा है. पुलिस ने हत्या के आरोप में पवित्रा को भी हिरासत में लिया है.

  13. कथित पेपर लीक के आरोपों के बीच शिक्षा मंत्रालय ने गठित की उच्च स्तरीय समिति

    कांग्रेस का प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, @INCIndia

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस ने परीक्षाओं में कथित गड़बड़ी के ख़िलाफ़ शुक्रवार को देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन किया

    भारत के शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षाओं के पारदर्शी, सुचारू और निष्पक्ष संचालन के लिए विशेषज्ञों की एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है.

    ये समिति परीक्षा प्रक्रिया के तंत्र में सुधार, डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल में सुधार और एनटीए के ढांचे और संचालन में सुधार को लेकर सिफ़ारिशें देगी.

    समिति को दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट शिक्षा मंत्रालय को पेश करनी होगी.

    हाल के महीनों में भारत में हुई कई बड़ी परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले सामने आए हैं.

    उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को पेपर लीक की वजह से रद्द कर दिया गया था. हाल ही में एनटीए संचालित यूजीसी-नेट परीक्षा भी पेपर लीक की वजह से रद्द कर दी गई जबकि सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा को आशंकाओं के मद्देनज़र टाल दिया गया.

    भारत के मेडिकल कॉलेजों में दाख़िलों के लिए होने वाली पात्रता परीक्षा नीट भी सवालों के घेरे में है और परीक्षाओं में अनियमितताओं को लेकर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है.

    बिहार पुलिस भी नीट परीक्षा के पेपर लीक होने की जांच कर रही है और कई लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

    परीक्षाओं के रद्द होने, टलने और पेपर लीक के मामलों की वजह से छात्रों में भी आक्रोश है और छात्र संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं.

    विपक्ष की कांग्रेस पार्टी भी नीट परीक्षा में कथित धांधली और अनियमितता को लेकर प्रदर्शन कर रही है.

    कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि वो पेपर लीक के मुद्दे को संसद में उठाएंगे. वहीं शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वालों से सख़्ती से निबटा जाएगा.

    यूजीसी-नेट पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है.

  14. दो दिन के भारत दौरे पर आईं बांग्लादेश प्रधानमंत्री शेख़ हसीना, भारत के साथ हुए कई समझौते

    शेख हसीना और नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, @MEAIndia

    बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंची हैं. शनिवार को शेख़ हसीना और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मुलाक़ात हुई.

    इससे पहले शेख़ हसीना ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि दी.

    इससे पहले शेख़ हसीना 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भी भारत पहुंची थीं.

    दोनों नेताओं की मुलाक़ात के बारे में जानकारी देते हुए भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रिश्तों के कई आयामों पर चर्चा की है.

    इसके अलावा क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी भारत और बांग्लादेश के नेताओं के बीच बात हुई है.

    क्वात्रा ने कहा, “दोनों नेता हमारे द्विपक्षीय और क्षेत्रीय रिश्तों को और मज़बूत करने और नई दिशा देने पर सहमत हुए हैं.”

    दोनों देशों के बीच रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने, कारोबार को बढ़ावा देने और हरित पार्टनरशिप के लिए समझौते भी हुए हैं.

    दोनों देशों ने समुद्री अर्थव्यवस्था और महासागर में सहयोग बढ़ाने के लिए भी समझौता किया है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है, “आज हमने नए क्षेत्रों में सहयोग के लिए एक भविष्योन्मुखी विज़न तैयार किया है. हरित साझेदारी, डिजिटल साझेदारी, ब्लू इकोनॉमी (समुद्री अर्थव्यवस्था) और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर बनी सहमति से दोनों देशों के युवाओं को फायदा होगा.”

  15. वाईएसआर कांग्रेस का निर्माणाधीन दफ़्तर ढहाया गया, जगनमोहन ने चंद्रबाबू को बताया 'तानाशाह'

    जगनमोहन

    इमेज स्रोत, ANI

    वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के निर्माणाधीन केंद्रीय कार्यालय को ढहा दिया गया है.

    इस घटना के बाद पार्टी प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की निंदा की है.

    गुंटूर ज़िले के ताडेपल्ली में बन रहे कार्यालय को कथित अवैध निर्माण बताते हुए म्युनिसिपल अथॉर्टी ने शनिवार को ढहा दिया.

    द कैपिटल रीज़न डिवेलपमेंट अथॉरिटी (सीआरडीए) ने कथित अवैध निर्माण को लेकर विपक्षी पार्टी को नोटिस जारी किया था. इसके बाद वाईएसआर कांग्रेस ने शुक्रवार को हाई कोर्ट का रुख़ किया था और सीआरडीए के नोटिस को चुनौती दी थी.

    इस घटना के बाद जगनमोहन रेड्डी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाते हुए उन्हें 'तानाशाह' बताया है.

    जगनमोहन ने लिखा है कि इस हरकत से नायडू ने संदेश दे दिया है कि अगले पांच साल उनका कार्यकाल कैसे चलने वाला है.

  16. जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव के बाद 51 गिरफ़्तार, मोहर सिंह मीना, जोधपुर से बीबीसी हिंदी के लिए

    जोधपुर

    इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA

    इमेज कैप्शन, दो पक्षों के बीच हुए विवाद को शांत कराती पुलिस

    जोधपुर के सूरसागर थाना इलाके में शुक्रवार रात मामूली विवाद ने सांप्रदायिक रूप ले लिया.

    इस दौरान दो पक्षों के बीच जमकर पथराव और आगजनी हुई.

    घटना पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा.

    तनाव को देखते हुए क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही स्पेशल फोर्स भी मौके पर बुलाई गई है.

    जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने बीबीसी हिंदी को फोन पर बताया,"अभी यहां पूरी तरह से शांति है. इस मामले में दर्ज केस की पुलिस जांच कर रही है."

    उन्होंने कहा, "दोनों पक्षों के बीच छोटा सा विवाद हुआ था, पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को बुलाकर समझाया और यह लोग चले गए."

    "इसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और विवाद हुआ जिसने पथराव का रूप ले लिया. इस मामले में अभी तक 51 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कुछ घायल हैं."

    उन्होंने बताया कि इस घटना में एक सब इंस्पेक्टर और एक इंस्पेक्टर भी घायल हुए हैं.

    सूरसागर थाना प्रभारी मांगी लाल ने बीबीसी को बताया,"ईदगाह के मुख्य गेट के पास एक पेड़ है और इसके पास भैरों जी का स्थान है. पहले इन लोगों के बीच कोई समझौता हुआ होगा कि एक पक्ष इस स्थान पर मन्दिर नहीं बनाएगा और दूसरा पक्ष इस ओर गेट नहीं खोलेगा."

    "लेकिन कल रोड की तरफ़ पूर्वी ओर दो गेट खोले गए. इसके बाद यहां लोग इकट्ठा हो गए. इन लोगों को हमने समझाया और इन लोगों में समझौता हो गया कि यह पूर्वी ओर गेट नहीं रखेंगे और यहाँ निर्माण नहीं करेंगे."

    थाना प्रभारी आगे कहते हैं, "पथराव में कई लोग घायल भी हुए हैं. आगजनी की घटना में एक दुकान और एक ट्रैक्टर जला है. सरकारी वाहनों को भी नुकसान हुआ है."

    फ़िलहाल पुलिस माहौल शांतिपूर्ण होने का दावा कर रही है, लेकिन एहतियात के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.

  17. यूक्रेन के पावर ग्रिड पर रूस का 'बड़ा हमला'

    यूक्रेन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, 21 जून को हवाई हमले के बाद दोनेत्स्क क्षेत्र का एक इलाका

    रूस ने यूक्रेन के पावर ग्रिड पर बड़े पैमाने पर हमला किया है.

    यूक्रेन ने बताया कि रूस ने रातभर देश के पावर ग्रिड को निशाना बनाकर हमला किया.

    यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री ने बताया कि पिछले तीन महीने में ये आठवीं बार है जब रूस ने यूक्रेन के बिजली संयंत्रों पर हमला किया है.

    यूक्रेन की वायु सेना ने बताया, "वायु रक्षा प्रणाली ने रात में रूस द्वारा लॉन्च किए गए 12 से 16 मिसाइलों और 13 ड्रोनों को मार गिराया है."

    अधिकारियों के मुताबिक इस हमले में ज़ापोरिज़िया क्षेत्र में दो ऊर्जा कर्मचारी घायल हुए हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पश्चिमी शहर ल्वीव में ऊर्जा उपकरण क्षतिग्रस्त हुए हैं."

    अधिकारियों ने इवानो-फ्रैंकिव्स्क के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में घरों और एक छोटे बच्चों के स्कूल को भी नुकसान होने की सूचना दी है.

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने हाल ही में कहा था कि रूस ने देश के बिजली पैदा करने की क्षमता को आधा नष्ट कर दिया है. इसलिए यूक्रेन ने मार्च के अंत से बिजली आपूर्ति घटाना शुरू कर दिया था.

    शनिवार रात का हमला इस सप्ताह बिजली संयंत्रों को निशाना बनाने वाला दूसरा हमला है.

    गुरुवार को यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा था कि रूस की तरफ़ से रात भर किए गए हमले में सात कर्मचारी घायल हो गए. साथ ही एक पावर स्टेशन सहित कई बिजली ढांचों को नुकसान पहुंचा.

    देश में ऊर्जा के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचने के बाद यूक्रेन अब यूरोपीय संघ से बिजली खरीद रहा है. लेकिन यह नुकसान को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है.

  18. राहुल गांधी ने तेलंगाना के किसानों को दी बधाई, ये है वजह

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी

    शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना के किसानों को बधाई दी.

    राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, " तेलंगाना के किसान परिवारों को बधाई, कांग्रेस सरकार ने 2 लाख रुपए तक के सभी लोन माफ़ कर किसान न्याय के संकल्प को पूरा करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है, जो 40 लाख से ज्यादा किसान परिवारों को कर्ज़ मुक्त बनाएगा."

    उन्होंने कहा, "कांग्रेस सरकार का मतलब है , राज्य का ख़जाना किसानों और मज़दूरों समेत वंचित समाज को मज़बूत बनाने में खर्च होने की गारंटी, जिसका उदाहरण है तेलंगाना सरकार का यह फै़सला."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दरअसल तेलंगाना सरकार ने शुक्रवार को कैबिनेट बैठक में किसानों के 2 लाख रुपए तक का कर्ज़ माफ़ करने का फ़ैसला किया है.

    राज्य सरकार 12 दिसंबर 2018 से 9 दिसंबर 2023 तक किसानों द्वारा लिए गए लोन को माफ़ करेगी.

    इसके लिए तेलंगाना सरकार को 31 हज़ार करोड़ रुपए की ज़रूरत पड़ेगी.

  19. पेपर लीक से निपटने के लिए लागू क़ानून पर कांग्रेस ने क्या कहा

    जयराम रमेश

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता जयराम रमेश (फ़ाइल फोटो)

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पेपर लीक और परीक्षा में धांधली रोकने के लिए बने नए क़ानून पर प्रतिक्रिया दी है.

    जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "लोक परीक्षा (अनुचित साधन निवारण) अधिनियम, 2024 को भारत की राष्ट्रपति ने 13 फ़रवरी 2024 को मंज़ूरी दी थी."

    "आख़िरकार, आज सुबह राष्ट्र को बताया गया कि यह क़ानून शुक्रवार से लागू हो चुका है."

    "स्पष्ट है कि ये नीट, यूजीसी-नेट, सीएसआईआर-यूजीसी-नेट और दूसरे घोटालों के डैमेज कंट्रोल के लिए लागू किया गया है."

    उन्होंने कहा, "इस कानून की ज़रूरत थी. लेकिन यह कानून पेपर लीक होने के बाद उनसे निपटता है. सबसे महत्वपूर्ण वो क़ानून, सिस्टम और प्रक्रिया है जो सबसे पहले यह सुनिश्चित करे कि पेपर लीक नहीं हो."

    शुक्रवार को कार्मिक मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर इस क़ानून को देश में लागू कर दिया.

    नए क़ानून के तहत दोषी पाए जाने पर 10 साल की जेल और 1 करोड़ रुपए के जुर्माना का प्रावधान है.

  20. यूपी के फ़िरोज़ाबाद में जेल में बंद युवक की मौत के बाद हुई हिंसा पर पुलिस ने क्या बताया?

    एसएसपी सौरभ दीक्षित

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, फ़िरोज़ाबाद के एसएसपी सौरभ दीक्षित

    फ़िरोज़ाबाद में शुक्रवार को जेल में बंद एक युवक की अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस के अनुसार युवक की मौत के बाद उनके परिजनों ने पत्थरबाजी और आगज़नी की.

    फ़िरोज़ाबाद के एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया, "19 जून को थाना दक्षिण के रहने वाले आकाश को पुलिस ने गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था."

    "आकाश के पास से चोरी की एक दो पहिया गाड़ी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर जेल में भेजा था."

    उन्होंने बताया, "20 जून की रात को ज़िला कारागार में उनकी तबियत बिगड़ गई. जेल में उनको प्राथमिक उपचार दिया गया. तबियत में सुधार नहीं होने पर उन्हें ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज़ के दौरान इनकी मौत हो गई."

    "इसके बाद तत्काल पुलिस की कई टीमें गठित करके पैनल के द्वारा आकाश का पोस्टमॉर्टम कराया."

    उन्होंने कहा, "इस दौरान पीड़ित पक्ष के साथ कई लोग मौके पर मौजूद थे. उनमें से कुछ लोगों ने अराजकता फ़ैलाने का प्रयास किया. इसपर काबू पाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया. आगे इसमे जो भी कार्रवाई की जाएगी वो आपके साथ साझा की जाएगी."

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया है कि स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंके और एक गाड़ी में आग लगा दी.