कौन हैं ईरान के नए कार्यवाहक विदेश मंत्री अली बाग़ेरी कानी

ईरान के डिप्टी विदेश मंत्री अली बाग़ेरी कानी को नया कार्यवाहक विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है.

सारांश

  • ईरान के सरकारी मीडिया के मुताबिक़ हेलिकॉप्टर हादसे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन की मौत हो गई है.
  • ईरान ने कहा है कि इब्राहिम रईसी और उनके साथ सफर कर रहे लोगों के शवों को दफ़न करने के लिए तबरेज़ से तेहरान ले जाया जाएगा.
  • इब्राहिम रईसी की मौत के बाद उप राष्ट्रपति मोहम्मद मोख़बर देज़फुली को चुनाव तक राष्ट्रपति पद की ज़िम्मेदारी दी गई है.
  • भारत में चल रहे लोकसभा चुनाव में सोमवार को पांचवें चरण में 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हुआ.
  • अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) ने इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू और हमास के शीर्ष नेताओं का गिरफ़्तारी वारंट जारी करने की मांग की है.

लाइव कवरेज

प्रवीण

  1. कौन हैं ईरान के नए कार्यवाहक विदेश मंत्री अली बाग़ेरी कानी

    ईरान के कार्यवाहक विदेश मंत्री

    इमेज स्रोत, Reuters

    हेलीकॉप्टर हादसे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान समेत कई लोगों की मौत के बाद ईरान में नई नियुक्तियां की जा रही हैं.

    ईरान के डिप्टी विदेश मंत्री अली बाग़ेरी कानी को नया कार्यवाहक विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है.

    56 वर्षीय कानी को सर्वोच्च धर्मगुरू आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई का क़रीब माना जाता है. कानी ईरान के अति-रूढ़िवादी लोगों के क़रीबी भी हैं.

    इब्राहिम रईसी के 2021 में सत्ता संभालने के बाद उन्हें ईरान की सुप्रीम राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का मुख्य परमाणु वार्ताकार नियुक्त किया गया था.

    साल 2015 में जब ईरान ने प्रतिबंधों में राहत के बदले अपने परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने के लिए समझौता किया था तब कानी ने कहा था कि देश का नेतृत्व पश्चिमी देशों के आगे झुक रहा है.

    वहीं, साल 2018 में जब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने परमाणु समझौता तोड़ दिया था तब कानी ने आरोप लगाया था कि तत्कालीन राष्ट्रपति हसन रूहानी, पश्चिमी देशों को ये संकेत दे रहे हैं कि ईरान कमज़ोर हो गया है.

    हालांकि, बाद में कानी ने समझौते को फिर से बहाल करने के ईरान के प्रयासों का बचाव किया था.

  2. ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को इस शहर में दफ़नाया जाएगा

    राष्ट्रपति रईसी

    इमेज स्रोत, SNN

    हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके साथ यात्रा कर रहे लोगों के शवों को मंगलवार को तेहरान ले जाया जाएगा.

    ईरान के गृह मंत्री अहमद वाहिदी के मुताबिक़ इब्राहिम रईसी और उनके साथ सफर कर रहे लोगों के शवों को दफ़न करने के लिए तबरेज़ से तेहरान ले जाया जाएगा.

    पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के इस्लामिक प्रोपागैंडा के महानिदेशक के मुताबिक़ ईरान के सर्वोच्च धर्मगुरू अयातुल्लाह ख़ामेनेई बुधवार को दुआ करेंगे.

    बताया गया है कि इब्राहिम रईसी को गुरुवार को मशहद में दफ़नाया जाएगा. यह वही शहर है जहां साल 1960 में रईसी का जन्म हुआ था. इसी शहर में शिया मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र मानी जाने वाली मस्जिद भी है.

    रिपोर्टों के मुताबिक़ इस हादसे में मारे गए तबरेज़ शहर के इमाम को तबरेज़ शहर में जबकि पूर्वी अज़रबैजान के गवर्नर को मारागेह शहर में दफ़नाया जाएगा.

    ईरान के अधिकारी, राष्ट्रपति के अंतिम संस्कार को लेकर तैयारियां कर रहे हैं.

    सोमवार को हुई विशेष बैठक में राष्ट्रपति रईसी के अंतिम संस्कार के लिए कार्यकारी उप-राष्ट्रपति के नेतृत्व में मंत्री परिषद के गठन का निर्णय लिया गया है.

  3. ईरान: अंतरिम राष्ट्रपति मोख़बर ने संभाला कार्यभार, हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर कही ये बात

    ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति मोहम्मद मोख़बर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति मोहम्मद मोख़बर

    ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में हुई मौत के बाद अंतरिम राष्ट्रपति मोहम्मद मोख़बर ने पहली कैबिनेट बैठक की है.

    कैबिनेट बैठक के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वे लोगों को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक मोख़बर ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना को 'गंभीर घटना' बताते हुए कहा कि इससे सरकार का काम प्रभावित नहीं होगा.

    उन्होंने कहा, "इस घटना के बावजूद सभी को अपना काम करते रहना चाहिए. यह दुखद घटना किसी भी तरह से सरकार और हमारे देश के कामकाज को प्रभावित नहीं करेगी."

    उप राष्ट्रपति मोख़बर को चुनाव तक राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी दी गई है. ईरान के संविधान के मुताबिक उप राष्ट्रपति अधिकतम पचास दिनों की अवधि के भीतर एक नए राष्ट्रपति के चुनाव की व्यवस्था करने के लिए बाध्य हैं.

  4. ग़ज़ा संघर्षः नेतन्याहू के गिरफ़्तारी वारंट की मांग पर इसराइल के विपक्षी नेता ने क्या कहा

    बेन्यामिन नेतन्याहू

    इमेज स्रोत, Reuters

    अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के अभियोजक का कहना है कि उनका कार्यालय युद्ध और मानवता के ख़िलाफ़ अपराधों के लिए इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योआव गैलेंट का गिरफ़्तारी वारंट मांग रहा है.

    अभियोजक का आरोप है कि ग़ज़ा युद्ध में इसराइल ने 'भूख' को नागरिकों के ख़िलाफ़ हथियार की तरह इस्तेमाल किया गया है और उनके पास इसके पुख्ता सबूत हैं.

    अभियोजक ने हमास के तीन नेताओं के ख़िलाफ़ भी 7 अक्तूबर को इसराइल पर हुए हमले के संबंध में युद्ध अपराधों और मानवता के ख़िलाफ़ अपराधों के लिए गिरफ़्तारी वारंट मांगा है.

    अभियोजक का कहना है कि ये निर्णय स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच का नतीजा है. अब अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के जज ये तय करेंगे कि गिरफ़्तारी वारंट जारी किया जाए या नहीं.

    वहीं, इसराइल में विपक्ष के नेता ने नेतन्याहू और गैलेंट के गिरफ़्तारी वारंट को इसराइल के लिए नैतिक और राजनीतिक त्रासदी कहा है.

    याइर लैपिड ने कहा है कि उनका देश अपने नेताओं और हमास के नेताओं के बीच तुलना को स्वीकार नहीं करेगा.

    वहीं, नेतन्याहू ने इससे पहले कहा था कि अगर ऐसा निर्णय लिया जाता है तो यह यहूदी विरोधी नफ़रत भरा अपराध होगा.

    वहीं, हमास के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी रायटर्स से कहा है कि आईसीसी के अभियोजक का हमास के नेताओं का गिरफ़्तारी वारंट मांगना पीड़ित और जल्लाद को एक बराबर रखना है.

    हमास अधिकारी ने कहा कि इससे इसराइल को ‘फ़लस्तीनियों के ख़ात्मे के इस युद्ध’ को जारी रखने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा.

  5. इसराइल ने कहा- रफ़ाह में तेज़ होगा सैन्य अभियान

    रफ़ाह पर इसराइली हमले के बाद यहां से क़रीब आठ लाग लोग पलायन कर चुके हैं

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, रफ़ाह पर इसराइली हमले के बाद यहां से क़रीब आठ लाग लोग पलायन कर चुके हैं

    इसराइल का कहना है कि उसकी सेना रफ़ाह में अपने अभियान का दायरा और बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.

    इसराइल के रक्षा मंत्री युआव गैलेंट ने कहा है कि इसराइली सेना के अभियान का मक़सद हमास को ख़त्म करना और इसराइली बंधकों को सुरक्षित रिहा कराना है.

    इस समय इसराइल की यात्रा कर रहे अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सलिवन से गैलेंट ने कहा है कि इसराइल ‘अपने अभियान की अवधि के लिए पर्याप्त मानवीय कार्रवाई कर रहा है.’

    इसराइल का कहना है कि रफ़ाह, ग़ज़ा में हमास का आख़िरी मज़बूत गढ़ बचा है.

    संयुक्त राष्ट्र के अनुमानों के मुताबिक़ रफ़ाह में इसराइली सेना के अभियान के बाद से यहां से लगभग आठ लाख लोग इलाक़ा छोड़कर जा चुके हैं.

    अमेरिका ने इसराइल पर रफ़ाह में सैन्य अभियान ना शुरू करने के लिए दबाव बनाया था.

    अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सलिवन ने इसराइल पहुंचने से पहले सऊदी अरब में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से भी वार्ता की थी.

  6. राष्ट्रपति रईसी की मौत के बाद अब ईरान में आगे क्या होगा, ख़ामेनेई ने बताया

    ख़ामेनेई

    इमेज स्रोत, Reuters

    ईरान के सर्वोच्च धर्मगुरू और नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने बताया है कि ईरान के उप-राष्ट्रपति मोहम्मद मोख़बेर अंतरिम राष्ट्रपति होंगे.

    ईरान में अगले 50 दिनों के भीतर नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान भी कराना होगा.

    ख़ामेनेई ने एक बयान में कहा है, “संविधान के अनुच्छेद 131 के तहत, उपराष्ट्रपति मोख़बेर कार्यपालिका के प्रमुख होंगे और विधायिका और न्यायपालिका के साथ मिलकर ये सुनिश्चित करेंगे कि अधिकतम 50 दिनों के भीतर नया राष्ट्रपति चुन लिया जाए.”

    इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर रविवार शाम हादसे का शिकार हो गया था. ईरान के विदेश मंत्री की भी इस हादसे में मौत हुई है.

    रईसी की मौत के बाद दुनियाभर के नेताओं ने ईरान के लिए शोक संदेश भेजे हैं.

  7. ग़ज़ा संघर्षः आईसीसी ने नेतन्याहू और हमास के शीर्ष नेताओं के गिरफ्तारी वारंट की मांग की

    ग़ज़ा में इसराइली सेना और हमास के बीच भीषण लड़ाई जारी है

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, ग़ज़ा में इसराइली सेना और हमास के बीच भीषण लड़ाई जारी है

    अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) ने इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू और हमास के शीर्ष नेताओं का गिरफ़्तारी वारंट जारी करने की मांग की है.

    आईसीसी के अभियोजक ने ग़ज़ा में किए गए युद्ध अपराधों के लिए इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योआव गैलेंट का गिरफ़्तारी वारंट मांगा है.

    आईसीसी के अभियोजक ने कहा है, “मेरे कार्यालय ने जो सबूत जुटाए हैं और जिनकी समीक्षा की है उनके आधार पर ये मानने के पर्याप्त कारण है कि इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ग़ज़ा में किए गए युद्ध अपराधों के लिए ज़िम्मेदार हैं.”

  8. छत्तीसगढ़ः सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत, कई घायल, आलोक पुतुल, रायपुर से

    हादसा स्थल

    इमेज स्रोत, CG Khabar

    छत्तीसगढ़ के कबीरधाम ज़िले में एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 18 मज़दूरों की मौत हो गई.

    दुर्घटना में चार मज़दूर घायल हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

    ज़िले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कबीरधाम ज़िले के दो दर्जन से अधिक मज़दूर तेंदूपत्ता तोड़ कर एक पिकअप वाहन में अपने गांव सेमराहा लौट रहे थे. कुकदूर थाना अंतर्गत बाहपानी के पास उनकी पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई.

    इस दुर्घटना में मौके पर ही 15 मज़दूरों की मौत हो गई. इसके अलावा कम से कम आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में 14 महिलाएं शामिल हैं.

    ज़िला प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई.

    इस दुर्घटना में घायल चार लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

    राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने अपने गृह ज़िले में हुई इस दुर्घटना पर शोक जताते हुए कहा है कि घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है और स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हर संभव सहायता में जुटा हुआ है.

  9. म्यांमारः पूरी तरह बर्बाद हुआ रोहिंग्याओं का दूसरा सबसे बड़ा शहर, संयुक्त राष्ट्र ने ज़ाहिर की चिंता

    रोहिंग्या लोग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, म्यांमार की सेना ने हज़ारों रोहिंग्या लोगों को मार दिया था जिसके बाद बड़ी आबादी ने बांग्लादेश पलायन कर लिया था.

    संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार प्रमुख ने म्यांमार के रख़ाइन प्रांत के एक रोहिंग्या बहुल शहर की बर्बादी पर चिंता ज़ाहिर की है.

    रख़ाइन प्रांत के बूथीडॉन्ग शहर की अधिकतर रोहिंग्या मुस्लिम आबादी को शहर छोड़कर भागना पड़ा है. ये रख़ाइन प्रांत का दूसरा सबसे बड़ा शहर है.

    संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर तुर्क ने कहा है कि वो शहर को बर्बाद किए जाने और यहां से मुस्लिम रोहिंग्या लोगों को निकाले जाने से बेहद चिंतित हैं.

    तुर्क ने कहा कि इस शहर में म्यांमार सेना की यूनिटों ने अराकान आर्मी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है जिसके बाद अत्याचार का ख़तरा और अधिक बढ़ गया है.

    इस शहर के अधिकतर हिस्से को पूरी तरह जला दिया गया है और यहां रहने वाले रोहिंग्या लोगों को घर छोड़कर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

    इस समय रख़ाइन प्रांत के आधे से अधिक हिस्से पर अराकान आर्मी का नियंत्रण है. अराकान आर्मी ने कहा था कि वह स्थानीय मुस्लिम आबादी की सुरक्षा करेगी. लेकिन म्यांमार की सेना में स्थानीय मुसलमान सैनिकों के भर्ती होने के बाद तनाव और ज़्यादा बढ़ गया है. रख़ाइन प्रांत से रोहिंग्या लोगों का पलायन होता रहा है.

  10. राजस्थान: कोटड़ी भट्टी कांड में दोषियों को फांसी की सज़ा, मौहर सिंह मीणा, जयपुर से

    घटनास्थल

    इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA

    राजस्थान में भीलवाड़ा ज़िले के कोटडी में हुए नाबालिग से गैंगरेप के बाद भट्टी में ज़िंदा जलाकर मारने के मामले में सोमवार को कोर्ट ने सज़ा सुनाई है.

    भीलवाड़ा की पॉक्सो कोर्ट-2 ने दोषियों को फांसी की सज़ा सुनाई है.

    दो अगस्त 2023 की इस घटना के बाद पुलिस ने जाँच करते हुए नौ अभियुक्त गिरफ्तार किए थे.

    कोर्ट ने बीते शनिवार को सात अभियुक्तों को बरी करते हुए कालू और कान्हा को दोषी माना था.

    बरी किए गए सातों अभियुक्तों में दोषी कालू और कान्हा की पत्नी, माँ और बहन थी.

    दोनों ही दोषियों को फांसी की सज़ा सुनाए जाने के बाद मृतक नाबालिग की माँ ने कोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा, "अब हमें न्याय मिल गया."

    दोषियों को सज़ा मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, "अगस्त 2023 में भीलवाड़ा के कोटड़ी में बालिका से दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में अदालत से दोषियों को मृत्युदंड की सज़ा का फैसला स्वागत योग्य है."

    "उस समय हमारी सरकार ने इस घटना के आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए त्वरित गिरफ्तारी की थी. उस समय एडीजी क्राइम को घटनास्थल पर भेजा गया था और केस ऑफिसर स्कीम के तहत इस केस को लिया गया. करीब एक महीने में ही इस केस की चार्जशीट दायर कर दी गई थी. आज करीब 10 महीने के अंदर ही इन दोषियों को सजा सुनाई गई है."

  11. ईरान के राष्ट्रपति की मौत के बाद अब आगे क्या होगा?

    उप राष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, उप राष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर

    ईरान के संविधान में इस बात का प्रावधान है कि राष्ट्रपति की मौत होने की स्थिति में कमान किसके पास रहेगी.

    ईरान के संविधान के अनुच्छेद 131 के मुताबिक़, अगर राष्ट्रपति की मौत होती है या वो पद से हटते हैं, ऐसी स्थिति में उपराष्ट्रपति चुनाव होने तक राष्ट्रपति बन जाएंगे.

    इब्राहिम रईसी की मौत के बाद अब उप राष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर राष्ट्रपति बन सकते हैं.

    मोहम्मद मोखबर अधिकतम 50 दिन तक ही देश के राष्ट्रपति रह सकते हैं.

    संविधान के मुताबिक़ 50 दिन के अंदर ईरान में नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव होने चाहिए.

    हालांकि यह ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्लाह ख़ामेनई की मंजूरी पर निर्भर करता है.

    चूंकि इब्राहिम रईसी की मौत हादसे में हुई है इसलिए यह कह पाना मुश्किल है कि अगले 50 दिन में ईरान में चुनाव हो पाएंगे या नहीं.

    पिछले चुनाव में इब्राहिम रईसी को कोई खास चुनौती नहीं मिली थी और 30 फ़ीसदी मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

    ईरान के अधिकतर मतदाताओं ने पिछले चुनाव का बहिष्कार किया था.

  12. कपिल सिब्बल बोले- 'जिनको अमित शाह घुसपैठिए बोलते हैं वो देश के नागरिक हैं'

    कपिल सिब्बल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कपिल सिब्बल

    राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा है कि जिनको अमित शाह 'घुसपैठिए' कहते हैं वो देश के नागरिक हैं.

    गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के बेतिया में कहा कि विपक्ष के नेता 'घुसपैठिए' वोट बैंक के डर की वजह से प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हुए.

    इसी बात का जवाब देते हुए कपिल सिब्बल ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''गृह मंत्री का मतलब क्या है ये कहने का. यह सांप्रदायिक बयान है. इनको मालूम होना चाहिए कि जिनको ये घुसपैठिए कहते हैं, वो देश के नागरिक हैं, उन्हें वोट का अधिकार मिला है.''

    ''आपके (अमित शाह) बयान का मतलब ये है कि देश के नागरिक घुसपैठिए हैं. आप गृह मंत्री हो देश के आपने संविधान की शपथ ले रखी है कि आप किसी से भेदभाव नहीं करेंगे. आप अपने ही नागरिक को घुसपैठिया बोल रहे हैं.''

    कपिल सिब्बल ने कहा, ''देश का गृह मंत्री ये बात करे तो दो ही बातें हो सकती है. पहली ये कि चार जून को नतीजे आएं तो आप हार रहे हैं. आप हार रहे हैं इसलिए सांप्रदायिक माहौल बना रहे हैं. या फिर मन में अपने ही नागरिकों के लिए जहर है.''

    अमित शाह ने रविवार को बिहार के बेतिया में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''उनकी (राहुल गांधी और तेजस्वी यादव) वोटबैंक घुसपैठिए हैं और उसी वोटबैंक के डर से वो प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए.''

    ''जो राम की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए, उनसे हिसाब मांगा जाना या नहीं मांगा जाना चाहिए.''

  13. ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत पर हमास ने क्या कहा?

    इब्राहिम रईसी (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इब्राहिम रईसी (फाइल फोटो)

    ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत पर हमास ने आधिकारिक बयान जारी किया है.

    हमास ने बयान जारी कर कहा, ''अल्लाह की मर्ज़ी के साथ, हमारी संवेदनाएं ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्लाह ख़ामेनई, ईरान की सरकार और ईरान के लोगों के साथ हैं.''

    ''दुख और मुश्किल स्थिति में हम ईरान के साथ हैं. हादसे में ईरान के उन नेताओं की जान ली है, जिन्होंने ईरान के हित के लिए लंबी लड़ाई लड़ी और हमारी लड़ाई में भी पूरा सहयोग दिया.''

    हमास ने कहा, ''यहूदियों के अत्याचार के ख़िलाफ़ फ़लस्तीन और फ़लस्तीनियों की लड़ाई में उन्होंने हमेशा हमारा साथ दिया.''

    ''हमें भरोसा है कि ईरान के लोग इस दुखद हादसे से बाहर निकलने में कामयाब रहेंगे. ईरान के लोगों का इस तरह के हादसों का सामना करने का पुराना इतिहास रहा है.''

    ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश होने से मौत हो गई.

    इस हेलिकॉप्टर में ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहयान, पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती समेत कई अन्य लोग भी सवार थे.

  14. पीएम मोदी बोले- 'मैं अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ नहीं हूँ'

    पीएम नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पीएम नरेंद्र मोदी

    समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा है कि उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के ख़िलाफ़ एक शब्द भी नहीं कहा है.

    मुसलमानों को लेकर किए गए सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा, ''मैंने अल्पसंख्यक समुदाय के ख़िलाफ़ एक शब्द नहीं कहा है. मैं कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति के ख़िलाफ़ हूं.''

    ''कांग्रेस संविधान के ख़िलाफ़ काम कर रही है, मैं इस पर बात कर रहा हूं.''

    पीएम मोदी ने कहा, ''भारत के संविधान निर्माताओं, जिसमें बाबा साहेब आंबेडकर और पंडित जवाहर लाल नेहरू भी शामिल थे, उन्होंने तय किया कि धर्म के आधार पर इस देश में आरक्षण नहीं होगा.''

    ''अब आप (कांग्रेस) झूठ बोल रहे हो. इस झूठ से पर्दा हटाना मेरी ज़िम्मेदारी है. संविधान सभा में तो मेरी पार्टी के लोग नहीं थे. संविधान सभा ने तय किया था.''

    पीएम मोदी ने कहा, ''बीजेपी अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ नहीं रही है. वो लोग तुष्टीकरण के रास्ते पर चलते हैं, मैं संतुष्टीकरण के रास्ते पर चलता हूं.''

    ''ये लोग बांटने की राह पर चलते हैं. हम सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं. हम किसी को विशेष नागरिक मानने को तैयार नहीं है. हम सब नागरिकों को एक बराबर मानते हैं.''

    लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और विपक्षी दलों ने पीएम मोदी पर मुसलमानों के ख़िलाफ़ होने के आरोप लगाए हैं.

  15. ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत पर पीएम मोदी ने क्या कहा?

    भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

    ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है.

    पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन से गहरा सदमा लगा है.''

    ''भारत-ईरान के संबंध मज़बूत होने में इब्राहिम रईसी का अहम योगदान रहा और उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. इस मुश्किल वक़्त में भारत ईरान के साथ है.''

    पीएम मोदी की एक्स पोस्ट

    इमेज स्रोत, X

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी की एक्स पोस्ट

    भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, ''ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहयान की मौत से सदमा पहुंचा है.''

    ''जनवरी 2024 में मेरी उनसे मुलाक़ात हुई थी. मुश्किल घड़ी में हम ईरान के लोगों के साथ हैं.''

    रविवार को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहयान की मौत हो गई.

  16. ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत: अहम सवालों के जवाब

  17. ईरानी मीडिया हेलिकॉप्टर क्रैश में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को लेकर क्या दावा कर रहा है?

    सोमवार सुबह दुर्घटना स्थल का पता चला

    इमेज स्रोत, AFP

    इमेज कैप्शन, सोमवार सुबह दुर्घटना स्थल का पता चला

    तेहरान टाइम्स के मुताबिक़ हेलिकॉप्टर हादसे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईशी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन की मौत हो गई है.

    तेहरान टाइम्स के मुताबिक घने कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ है.

    तेहरान टाइम्स के मुताबिक दुर्घटना स्थल तेहरान से 600 किलोमीटर की दूरी पर है.

    तेहरान टाइम्स ने कहा है कि पहाड़ी इलाके में खोज अभियान चलाने के लिए 40 अलग-अलग टीमों को लगाया गया.

    ईरान एक टीवी चैनल के मुताबिक घना कोहरा होने की वजह से राहत और बचाव अभियान में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.

    ईरानी टीवी के मुताबिक बारिश ने भी राहत और बचाव अभियान के लिए मुश्किलें खड़ी कर रखी हैं.

    ईरान की सेना के एक अधिकारी ने तेहरान टाइम्स को बताया है कि हेलिकॉप्टर की खोज के लिए सेना अपने सभी उपकरणों का इस्तेमाल कर रही है.

    ईरान इंटरनेशनल के मुताबिक हेलिकॉप्टर पूरी तरह से जल गया है और किसी के बचने की कोई संभावना नहीं है.

    ईरान के प्रेस टीवी के मुताबिक सोमवार सुबह राहत और बचाव कार्य में जुटी टीमों ने दुर्घटना स्थल का पता लगाया है.

    ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने उड़ान भरने से पहले अज़रबैजान के राष्ट्रपति के साथ ही दोनों देशों की सीमा पर बांध का उद्घाटन किया था.

    ईरान के गृह मंत्री अहमद वाहिदी ने राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री के हेलिकॉप्टर में सवार होने की पुष्टि की है.

    इस हेलिकॉप्टर में ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती समेत कई अन्य लोग भी सवार थे.

    ये हेलिकॉप्टर काफ़िले में चल रहे तीन हेलिकॉप्टरों में से एक है.

  18. ईरान के राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर क्रैश: सरकारी टीवी ने कहा- किसी के बचने के संकेत नहीं

    राहत और बचाव टीम ने हेलिकॉप्टर के दुर्घटना स्थल का पता लगा लिया है

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, राहत और बचाव टीम ने हेलिकॉप्टर के दुर्घटना स्थल का पता लगा लिया है

    ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश जहाँ हुआ, वो जगह मिल गई है.

    ईरान के सरकारी सरकारी मीडिया के मुताबिक़, दुर्घटना का शिकार हुए हेलिकॉप्टर से ज़िंदगी बचने के कोई संकेत नहीं मिले हैं.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, एक ईरानी अधिकारी ने बताया कि क्रैश में हेलिकॉप्टर पूरी तरह से जल गया है.

    ईरान के सरकारी मीडिया के मुताबिक़ राहत और बचाव टीम कुछ देर में दुर्घटना स्थल पर पहुंच जाएगी.

    ईरानी मीडिया ने दावा किया है कि जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक हालात अच्छे नहीं हैं.

    ईरानी के सरकारी मीडिया के मुताबिक दुर्घटना स्थल वहां से करीब दो किलोमीटर दूर है, जहां हार्ड लैंडिंग होने की आशंका जताई जा रही थी.

    रविवार को ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन को ले जा रहा हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ है.

    ईरान के गृह मंत्री अहमद वाहिदी ने राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री भी हेलिकॉप्टर में सवार थे.

    हादसे के बाद से ही व्यापक पैमाने पर खोज अभियान चलाया जा रहा है.

  19. ईरानी राष्ट्रपति रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश पर सऊदी अरब ने क्या कहा?

    ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी

    भारत-पाकिस्तान समेत दुनियाभर के नेताओं ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की सलामती के लिए दुआ की है.

    सऊदी अरब ने ईरानी राष्ट्रपति रईसी के हेलिकॉप्टर हादसे को लेकर चिंता जाहिर की है.

    सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने कहा, ''मीडिया में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके हेलिकॉप्टर को लेकर जो ख़बरें चल रही हैं उन्हें लेकर हम बेहद चिंतित हैं.''

    ''इस मुश्किल वक्त में हम ईरान के साथ हैं और ईरान की हर तरीक़े से मदद के लिए तैयार हैं.''

    तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा, ''हमने हेलिकॉप्टर क्रैश से जुड़े घटनाक्रम पर नज़र बना रखी है.''

    ''हम उम्मीद करते हैं कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके सहयोगी पूरी तरह से सुरक्षित हैं. राहत और बचाव कार्य में मदद मुहैया करवाने के लिए कदम उठाए गए हैं.''

    जॉर्डन के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोक्ट किया, ''ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर की दुर्घटना को लेकर हम चिंतित हैं.''

    ''हम इस मुश्किल वक्त में ईरान की हर तरह से मदद करने के लिए तैयार हैं. हम उम्मीद करते हैं कि इब्राहिम रईसी पूरी तरह से सुरक्षित हैं.''

    ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी

    भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''राष्ट्रपति रईसी की आज हेलीकॉप्टर उड़ान के बारे में आ रही ख़बरों से ग़हरी चिंता हुई है. हम संकट की इस घड़ी में ईरानी लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और राष्ट्रपति और उनके दल की भलाई की कामना करते हैं.''

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने एक बयान में कहा है, ''माननीय राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर के बारे में ईरान से परेशान करने वाली ख़बर सुनी. बड़ी चिंता के साथ खुशख़बरी का इंतज़ार कर रहा हूं कि सब ठीक है. हमारी दुआएं और शुभकामनाएं माननीय राष्ट्रपति रईसी और पूरे ईरानी राष्ट्र के साथ हैं.''

    अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव ने इस हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वो हेलीकॉप्टर हादसे की ख़बर से बेहद परेशान है.

    राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने उड़ान भरने से पहले अज़रबैजान के राष्ट्रपति के साथ ही दोनों देशों की सीमा पर बांध का उद्घाटन किया था.

    राष्ट्रपति अलियेव ने कहा कि संकट की इस घड़ी में अज़रबैजान ईरान की हर मदद करने के लिए तैयार है.

    ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव

    अमेरिका ने कहा है कि वह ईरान के राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की रिपोर्टों पर नज़र रखे हुए हैं.

    ईरान के विदेश मंत्रालय ने राष्ट्रपति रईसी के लिए दुनियाभर में की सलामती की दुआओं के लिए शुक्रिया अदा किया है.

    विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ''ईरान कई देशों की सरकारों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों का शुक्रगुज़ार है.''

    ''कई देशों की सरकारों और संगठनों ने ईरान की सरकार और जनता के साथ मानवीय संवेदना दिखाने के साथ राहत और बचाव कार्य में मदद की पेशकश भी की है.''

    राष्ट्रपति रईसी की खोज में रविवार से ही व्यापक अभियान चलाया जा रहा है.

  20. इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश में किसी साज़िश के संदेह पर अमेरिकी सांसद का यह बयान

    वरिष्ठ अमेरिकी सांसद चक शूमर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, वरिष्ठ अमेरिकी सांसद चक शूमर

    ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश होने पर अमेरिकी सांसद चक शूमर ने प्रतिक्रिया दी है.

    सीनेट में वरिष्ठ डेमोक्रेट सांसद चक शूमर ने कहा है कि अभी ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि हेलिकॉप्टर क्रैश होने के पीछे कोई साज़िश है.

    शूमर ने कहा, ''अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिसके आधार पर कहा जाए हेलिकॉप्टर क्रैश होने के पीछे कोई साज़िश हुई है.''

    ''उत्तरी-पश्चिम ईरान जहां हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है, वहाँ मौसम काफी ख़राब था. यह दुर्घटना ही लग रही है. लेकिन इस हादसे की पूरी जांच बाक़ी है.''

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को दुर्घटना के बारे में जानकारी मुहैया करवा दी गई है.

    रविवार को ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियान को ले जा रहा हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ है.

    ईरानी राष्ट्रपति रईसी की खोज में व्यापक पैमाने पर खोज अभियान जारी है.