दुनिया भर के नेताओं से मिल रहे बधाई संदेशों पर पीएम मोदी ने दिया जवाब

तीसरे कार्यकाल के लिए मोदी सरकार के चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया भर के कई नेता बधाई संदेश भेज रहे हैं. पीएम मोदी ने इन बधाई संदेशों का जवाब दिया है.

सारांश

  • ओडिशा में हार के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफ़ा
  • टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मुक़ाबले में भारत ने आयरलैंड से टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी
  • अरविंद केजरीवाल की अंतरिम ज़मानत याचिका को दिल्ली की अदालत ने ठुकराया
  • लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू ने पीएम नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है.
  • उत्तर प्रदेश में 37 लोकसभा सीटें जीतने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने इसे संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण बचाने की मुहिम की जीत बताया

लाइव कवरेज

प्रवीण और प्रियंका

  1. दुनिया भर के नेताओं से मिल रहे बधाई संदेशों पर पीएम मोदी ने दिया जवाब

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    तीसरे कार्यकाल के लिए मोदी सरकार के चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया भर के कई नेता बधाई संदेश भेज रहे हैं.

    पीएम मोदी ने इन बधाई संदेशों का जवाब दिया है.

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, X

    रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बधाई संदेश का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रिया कहा है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसके लिए जवाबी संदेश लिखा है.

    उन्होंने लिखा है, "एनडीए की कामयाबी और आम चुनावों में रिकॉर्ड संख्या में भारतीय लोगों की भागीदारी के लिए गर्मजोशी भरे शुभकामना संदेशों के लिए शुक्रिया प्रेसीडेंट पुतिन. भारत-रूस की विशेष रणनीतिक साझीदारी को और मज़बूत करने के लिए हम अपनी साझी प्रतिबद्धता दोहराते हैं."

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, X

    श्रीलंका के राष्ट्रपति रणिल विक्रमसिंघे के शुभकामना संदेश के जवाब में पीएम मोदी ने लिखा है, "राष्ट्रपति रणिल विक्रमसिंघे, आपके फोन कॉल और शुभकामना संदेश के लिए शुक्रिया. हमारी नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी में श्रीलंका एक महत्वपूर्ण सहयोगी है. श्रीलंका के एक भरोसेमंद सहयोगी होने पर भारत को गर्व है."

    मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद कुमार जगन्नाथ के बधाई संदेश पर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "आपके कॉल और हार्दिक शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया प्रधानमंत्री प्रवींद कुमार जगन्नाथ. मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत-मॉरीशस संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए हमारे दोनों देशों के बीच जारी सहयोग को लेकर मैं आशान्वित हूं."

    नेपाल के प्रधानमंत्री के लिए लिखे जवाबी संदेश में पीएम मोदी ने कहा, "पुष्प कुमार दहाल 'प्रचंड' से बात कर के खुशी हुई. उनकी गर्मजोशी भरी शुभकामनाओं के लिए उन्हें शुक्रिया कहा."

    पीएम मोदी ने भारत-नेपाल संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए दोनों देशों की साझी प्रतिबद्धता भी दोहराई.

    इनके अलावा भूटान के राजा, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और नीदरलैंड और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के शुभकामना संदेशों पर भी पीएम मोदी ने धन्यवाद कहा है.

  2. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद क्या-क्या बताया?

    मल्लिकार्जुन खड़गे

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी

    इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेताओं के साथ बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि दो घंटों तक राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई और कई सुझाव मिले.

    उन्होंने कहा कि इस बैठक का निष्कर्ष ये निकला कि हम सबको एक आवाज़ में ये कहना चाहिए, "इंडिया गठबंधन जनता से मिले भारी समर्थन के लिए धन्यवाद कहता है. जनता के जनादेश ने भाजपा और उसकी नफ़रत, भ्रष्टाचार की राजनीति को करारा जवाब दिया है."

    "ये जनादेश भारत के संविधान की रक्षा, महंगाई और बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ और लोकतंत्र को बचाने के लिए है. इंडिया गठबंधन मोदी की अगुवाई में बीजेपी के फ़ासीवादी शासन के ख़िलाफ़ लड़ाई जारी रखेगा."

  3. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने दी मोदी को जीत की बधाई

    ऋषि सुनक और जो बाइडन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ऋषि सुनक और जो बाइडन

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.

    सुनक ने नरेंद्र मोदी से बात की और बधाई दी.

    इसके बाद मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. मोदी ने एक्स पर लिखा - हम भारत-यूके के बीच मज़बूत रणनीतिक पार्टनरशिप के लिए प्रतिबद्ध हैं.

    जो बाइडन ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को उनकी जीत पर बधाई. दोनों देशों के बीच दोस्ती बढ़ रही है क्योंकि हम असीमित संभावनाओं से भरे साझा भविष्य के रास्ते खोल दिए हैं."

    बाइडन

    इमेज स्रोत, X/POTUS

    वहीं, ऋषि सुनक ने एक ट्वीट में बताया कि उन्होंने फ़ोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की.

    उन्होंने हिंदी में लिखा, "ब्रिटेन और भारत के बीच करीबी मित्रता है और साथ मिलकर ये मित्रता आगे बढ़ती रहेगी."

    ब्रिटेन

    इमेज स्रोत, X/RISHISUNAK

    लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी अकेले बहुमत के आंकड़े से दूर है और उसे 240 सीटों पर जीत मिली है.

    हालांकि, एनडीए के घटक दलों के साथ मिलकर बीजेपी की अगुवाई में सरकार बनाने के लिए ज़रूरी संख्या पार हो रही है.

    बुधवार को एनडीए के दलों ने पीएम आवास पर बैठक की और नरेंद्र मोदी को नेता चुना है.

  4. पीएम मोदी के एनडीए के नेता चुने जाने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले- ये फर्जीवाड़े की पराकाष्ठा है

    जयराम रमेश

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जयराम रमेश

    नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए का नेता चुने जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया दी है.

    बुधवार को हुई एनडीए की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी को नेता चुने जाने से संबंधित प्रस्ताव में लिखा था कि बहुत लंबे अंतराल, लगभग 6 दशक बाद भारत की जनता ने लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सशक्त नेतृत्व को चुना है.

    इस प्रस्ताव को शेयर करते हुए जयराम रमेश ने ट्वीट किया, "यह प्रस्ताव फर्जीवाड़े की पराकाष्ठा है."

    उन्होंने लिखा, "कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने 'मोदी की गारंटी' का भौकाल बनाकर सिर्फ़ और सिर्फ़ अपने नाम पर वोट मांगा था, जिसे हमारे देश की जनता ने नकार दिया. अब अचानक उन्होंने मुर्दा एनडीए में जान फूंकने की कोशिश की है."

  5. एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से नेता चुना गया

    बैठक के बाद एनडीए के घटक दलों के नेताओं की तस्वीर

    इमेज स्रोत, BJP4INDIA

    इमेज कैप्शन, बैठक के बाद एनडीए के घटक दलों के नेता

    भारतीय जनता पार्टी की ओर से ये बताया गया है कि एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से नेता चुना गया है.

    लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद आज नई दिल्ली में एनडीए के घटक दलों की बैठक हुई, जिसमें ये फ़ैसला लिया गया.

    बीजेपी को चुनाव में 240 सीटों पर विजय मिली है और सहयोगी दलों के साथ मिलकर वह बहुमत के आंकड़े के पार है.

    इस बैठक में नरेंद्र मोदी समेत कुल 21 नेता शामिल थे.

    इनमें जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, एकनाथ शिंदे, एचडी कुमारस्वामी, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, पवन कल्याण, सुनील ततकरे, अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी, प्रफुल्ल पटेल, प्रमोद बोरो, अतुल बोरा, इंद्र हंग सुब्बा, सुदेश महतो, राजीव रंजन सिंह, संजय झा भी थे.

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, BJP4INDIA

    बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया, "मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार भारत के गरीब-महिला-युवा-किसान और शोषित, वंचित व पीड़ित नागरिकों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत की विरासत को संरक्षित कर देश के सर्वांगीण विकास हेतु एनडीए सरकार भारत के जन-जन के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कार्य करती रहेगी."

  6. तेजस्वी यादव ने कहा- अगर नीतीश 'किंगमेकर' हैं तो...

    तेजस्वी यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, तेजस्वी यादव

    आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर लोकसभा चुनाव के नतीजों में नीतीश कुमार 'किंगमेकर' हैं, तो उन्हें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाना चाहिए और पूरे देश में जातीय जनगणना करवानी चाहिए.

    लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी अकेले बहुमत हासिल नहीं कर सकी लेकिन नीतीश कुमार की जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी के सहयोग से एनडीए बहुमत का आंकड़ा पार कर गई.

    ऐसे में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के रुख पर सियासत तेज़ हो गई है.

    तेजस्वी यादव ने कहा, "नंबर हैं एनडीए के पास. लेकिन हम चाहेंगे कि जो सरकार बने वो बिहार पर विशेष ध्यान दे. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे."

    नीतीश कुमार के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा, "विशेष राज्य का दर्जा और जातीय जनगणना हमारी पुरानी मांग रही है, जिसका समर्थन नीतीश कुमार जी ने भी किया है. उनके पास एक अच्छा मौका है, अगर वो किंगमेकर के रूप में हैं तो कम से कम इतना तो करना चाहिए कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाएं और पूरे देश में जाति जनगणना करवाएं. उनके पास ये सुनहरा मौका है."

    "पहली बार नरेंद्र मोदी जी का जादू ख़त्म हो चुका है. वह बहुमत से काफ़ी दूर हैं. अब बिना दो बड़े सहयोगियों के सरकार चल नहीं सकती है."

  7. ओडिशा में हार के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफ़ा

    नवीन पटनायक ने राज्यपाल रघुबर दास को सौंपा इस्तीफ़ा

    इमेज स्रोत, @Naveen_Odisha

    इमेज कैप्शन, नवीन पटनायक ने राज्यपाल रघुबर दास को सौंपा इस्तीफ़ा

    ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 24 साल तक सरकार में बने रहने के बाद अपना इस्तीफ़ा राज्यपाल को सौंप दिया है.

    ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजू जनता दल भारतीय जनता पार्टी से हार गई है.

    राज्य की 147 विधानसभा सीटों में से 78 बीजेपी को, 51 बीजेडी और 14 कांग्रेस को मिली. इसके अलावा सीपीआईएम को एक और तीन निर्दलीयों को भी विजय मिली.

    नवीन पटनायक ने ट्वीट किया, "मुझे लगातार सेवा का मौका देने के लिए मैं ओडिशा की साढ़े चार करोड़ जनता का आभारी हूं. मैं माननीय राज्यपाल रघुबर दास से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर अपना इस्तीफ़ा सौंपा. मैं ओडिशा के लोगों की सेवा के लिए आगे भी प्रतिबद्ध रहूंगा."

  8. अरविंद केजरीवाल की अंतरिम ज़मानत याचिका को दिल्ली की अदालत ने ठुकराया, उमंग पोद्दार, बीबीसी संवाददाता

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में ही रहना होगा. उन्हें स्वास्थ्य के आधार पर अंतरिम ज़मानत दिए जाने की याचिक दिल्ली की अदालत ने ठुकरा दी है.

    अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से चुनाव प्रचार के लिए 21 दिनों की अंतरिम ज़मानत मिली थी. एक जून को मतदान पूरा होने के बाद उन्होंने दो जून की शाम को सरेंडर कर दिया था.

    इसके बाद उन्हें पाँच जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

    अरविंद केजरीवाल को इसी साल 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले से जुड़े केस में गिरफ़्तार किया था.

  9. लोकसभा चुनावों में एनडीए को बहुमत मिलने पर चीन ने दी ये प्रतिक्रिया

    चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता

    इमेज स्रोत, @MFA_China

    इमेज कैप्शन, चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता

    चीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को लोकसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने के लिए बधाई दी है.

    चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को चुनाव में जीत पर बधाई. हम चीन और भारत के बीच स्वस्थ और स्थिर संबंधों की आशा करते हैं."

    मंगलवार को हुई मतगणना में बीजेपी को 240 सीटों पर जीत मिली है. हालांकि, वह अकेले बहुमत नहीं हासिल कर सकी लेकिन सहयोगी दलों के साथ मिलकर फिर से एनडीए सरकार बनना तय माना जा रहा है.

    बीजेपी की सहयोगी तेलुगू देशम पार्टी को 16 और जनता दल (यूनाइटेड) को 12, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को पाँच सीटों पर जीत मिली है.

    वहीं, विपक्षी कांग्रेस पार्टी को 99 सीटें, समाजवादी पार्टी को 37 सीटें और टीएमसी को 29 सीटों पर जीत मिली है.

  10. पीएम मोदी बोले- '1962 के बाद पहली बार तीसरी बार वापस आई कोई सरकार', कांग्रेस ने दिया जवाब

    नरेंद्र मोी

    इमेज स्रोत, ANI

    लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में ये कहा था कि 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार वापस आई है.

    लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी अकेले दम पर बहमुत के आंकड़े से दूर रही और उसे 240 सीटें मिलीं. लेकिन सहयोगी दलों के सहारे वह बहुमत पा चुकी है.

    अब कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने कहा, "कार्यवाहक प्रधानमंत्री अपना सिकुड़ा हुआ सीना ठोक कर बोल रहे हैं कि 1962 के बाद से कोई सरकार लगातार तीन बार नहीं चुनी गई."

    "जिस इतिहास को मास्टर डिस्टॉर्टियन भी दोबारा नहीं लिख सकते, वह यह है कि नेहरू 1952 में 364, 1957 में 371 और 1962 में 361 सीटों के साथ प्रधानमंत्री चुने गए थे."

    जयराम रमेश ने कहा, "नरेंद्र मोदी को 2024 में 241 सीटें मिली हैं. यह उनके ख़िलाफ़ एक प्रचंड जनादेश है. लेकिन वह इसका सम्मान नहीं करना चाहते."

  11. देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में बीजेपी के ख़राब प्रदर्शन की ज़िम्मेदारी लेते हुए इस्तीफ़े की पेशकश की

    देवेंद्र फडणवीस

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, देवेंद्र फडणवीस

    लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के खराब प्रदर्शन की ज़िम्मेदारी लेते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफ़े की पेशकश की है.

    महाराष्ट्र में कांग्रेस को सबसे अधिक 13 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, उसकी सहयोगी दल शिवसेना (यूबीटी) को नौ और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपीएसपी) को आठ सीट पर जीत मिली है.

    दूसरी तरफ़ बीजेपी ने सिर्फ़ केवल 9 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं उसकी सहयोगी शिवसेना को सात, एनसीपी को एक सीट पर सफलता मिली है.

    देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि उन्हें उप मुख्यमंत्री के पदभार से मुक्त किया जाए क्योंकि वह अब पार्टी के संगठन में काम करना चाहते हैं.

    फडणवीस ने कहा कि महाविकास अघाड़ी को 2 करोड़ 50 लाख वोट मिले हैं और हमें 2 करोड़ 48 लाख वोट मिले हैं.

    उन्होंने कहा, "लेकिन इन दो लाख वोटों से सीटों का अंतर ऐसा है कि महा विकास अघाड़ी को 30 सीटें मिली हैं और हमें सिर्फ़ 17 सीटें मिली हैं."

    फडणवीस ने कहा, "चूंकि एक लीडर के रूप में महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सारी ज़िम्मेदारी मेरे ऊपर थी, ये जो हमें महाराष्ट्र में एक तरह से हार मिली है, ये पूरी ज़िम्मेदारी मेरी है. उसे मैं स्वीकार करता हूं. मैं भागने वाला आदमी नहीं हूं. हम लोग पूरी पार्टी को साथ में लेकर नई रणनीति तैयार करेंगे और उसके साथ जनता के बीच जाएंगे."

  12. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिपरिषद समेत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपा इस्तीफ़ा

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिपरिषद के साथ राष्ट्रपति को इस्तीफ़ा सौंपा, जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया.

    राष्ट्रपति ने पीएम और उनकी मंत्रिपरिषद से नई सरकार के गठन तक कार्यभार संभाले रखने का निवेदन किया.

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, PRESIDENT OF INDIA

    मंगलवार को हुई लोकसभा चुनावों की मतगणना में बीजेपी 240 सीटों पर जीती, वहीं कांग्रेस ने 99 सीटों पर जीत दर्ज की.

    इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के खाते में 37 सीटें आई हैं और 29 सीटों के साथ टीएमसी चौथे नंबर पर रही है.

  13. मालदीव के राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू भारत के चुनावी नतीजे पर क्या बोले?

    मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू

    18वें लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलने पर मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने बधाई दी है.

    पीएम नरेंद्र मोदी ने मुइज़्ज़ू का शुक्रिया अदा करते हुए मालदीप को महत्वपूर्ण साझेदार कहा है.

    मुइज़्ज़ू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "पीएम मोदी की अगुवाई में बीजेपी और एनडीए गठबंधन को 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने पर बधाई."

    "मैं दोनों देशों के साझा विकास और हितों के लिए साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं."

    वहीं पीएम मोदी ने कहा, "मालदीव भारत का महत्वपूर्ण साझेदार और पड़ोसी है. हमारी कोशिश दोनों देशों के संबंधों की मजबूती के लिए काम करने की रहेगी."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मोहम्मद मुइज़्ज़ू के राष्ट्रपति बनने के बाद से भारत और मालदीव के संबंधों में तनाव देखने को मिला है.

    मुइज़्ज़ू ने राष्ट्रीय बनने के बाद भारत को मालदीव से अपनी सेना वापस बुलाने के लिए कहा था.

    मालदीव सरकार के कुछ मंत्रियों ने इस साल की शुरुआत में पीएम मोदी को विवादित बयान भी दिए थे. हालांकि उन्हें बाद में कैबिनेट से हटा दिया गया था.

    हाल ही में मालदीव से भारत की सेना की आखिरी टुकड़ी भी वापस आ चुकी है.

  14. नीतीश कुमार से बात होने के सवाल पर तेजस्वी यादव बोले- 'धैर्य रखिए'

    तेजस्वी यादव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, तेजस्वी यादव

    इंडिया गठबंधन के सरकार बनाने की कोशिश करने के सवाल पर राष्ट्रीय लोकदल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि देखते जाइए क्या-क्या होता है.

    तेजस्वी यादव इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आए हैं.

    तेजस्वी यादव जिस फ्लाइट के दिल्ली आए हैं, उसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी थे. नीतीश कुमार हालांकि एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आए हैं.

    दिल्ली पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है. देखते जाइए क्या-क्या होता है."

    नीतीश कुमार से फ्लाइट में क्या बात हुई इस सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "हम ने एक-दूसरे को नमस्कार कहा. आगे क्या होता है ये देखते रहिए."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस साल की शुरुआत में नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से अलग होकर एनडीए गठबंधन का हिस्सा बने.

    18वें लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद नीतीश कुमार की जेडीयू किंग मेकर बनकर उभरी है. जेडीयू ने बिहार में 12 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है.

    नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

  15. अमेठी से स्मृति इरानी को हराने के बाद किशोरी लाल शर्मा क्या बोले

    किशोरी लाल शर्मा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, किशोरी लाल शर्मा

    अमेठी लोकसभा सीट केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को मात देने के बाद कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा ने इसे जनता की जीत करार दिया है.

    किशोरी लाल शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "ये जनता की जीत है. हारना-जीतना बना रहता है. एक हारता है और एक जीतता है."

    उन्होंने दावा किया कि वो स्थानीय मुद्दे लेकर अमेठी गए थे और उन्होंने बीजेपी के घोषणापत्र की नाकामियों पर चुनाव लड़ा.

    किशोरी लाल शर्मा ने दावा किया कि स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ने की वजह से जीत हासिल हुई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    किशोरी लाल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को अमेठी लोकसभा सीट से 1 लाख 25 हजार वोटों के अंतर से मात दी है.

    2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति इरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को करीब 55 हजार वोट के अंतर से हराया था.

    1999 के बाद यह पहला मौका था जब अमेठी लोकसभा सीट से गांधी परिवार का कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा था.

    राहुल गांधी 2004 से लेकर 2019 तक अमेठी से सांसद रहे हैं.

    लेकिन इस बार राहुल गांधी ने अमेठी की बजाय रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ा और वह चार लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं.

    राहुल गांधी रायबरेली के अलावा केरल की वायनाड़ सीट से भी सांसद चुने गए हैं.

  16. नरेंद्र मोदी के लिए नीतीश और नायडू को साथ रखना बड़ी चुनौती क्यों है?

  17. नीतीश कुमार बोले- 'आपको नमन है', चिराग पासवान ने किया ये दावा

    नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

    लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने कहा है कि उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा बनी रहेगी.

    वहीं नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आए हैं. फ्लाइट में पत्रकारों ने नीतीश कुमार से चुनावी नतीजों पर प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की.

    इसके जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि "आपको नमन करते हैं."

    हालांकि चिराग पासवान ने दावा किया है कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है.

    चिराग पासवान ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "किसी को कोई ऑफर नहीं मिला है. एनडीए गठबंधन एकजुट है. हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूती से सरकार बनाएंगे. शपथ लेने की तैयारी है. ये सरकार पांच साल तक चलेगी."

    "कहां चूक हो गई यह मंथन करने का विषय है. एनडीए के दल एक साथ बैठकर इस बात करेंगे."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) ने बिहार की पांच सीटों पर चुनाव लड़ा था और वह सभी सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे.

    18वें लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को बहुमत मिला है. एनडीए को 293 सीटें मिली हैं.

    हालांकि बीजेपी को 240 सीटों पर ही जीत मिली है. जेडीयू 12 और टीडीपी 16 सीटें जीतकर किंगमेकर बनकर उभरे हैं.

  18. संजीव बालियान समेत इन केंद्रीय मंत्रियों के हिस्से आई हार

    संजीव बालियान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, संजीव बालियान

    18वें लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है.

    केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर हाल मिली. कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति इरानी को करीब एक लाख 25 हज़ार वोट से हराया है.

    केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी लोकसभा चुनाव हार गए हैं. समाजवादी पार्टी के हरेंद्र सिंह मलिक ने मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से संजीव बालियान को करीब 24 हज़ार वोट से हराया.

    उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट खीरी से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को 34,329 वोट से हार का सामना करना पड़ा. इस सीट पर समाजवादी पार्टी के उत्कर्ष वर्मा जीत हासिल करने में कामयाब हुए.

    केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट से करीब चार लाख मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल 1 लाख 18 हजार वोट से बाड़मेर से जीतने में कामयाब रहे. इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार रवींद्र भाट्टी 5 लाख 86 हजार वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे.

    केंद्रीय मंत्री और झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा भी 18वें लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज नहीं कर पाए. अर्जुन मुंडा को झारखंड की खूंटी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के कालीचरण मुंडा ने हराया.

    बीजेपी के बड़े चेहरों में महेंद्र नाथ पांडे, कुशल किशोर, साधवी निरंजन ज्योति, आरके सिंह और वी मुरलीधरन को भी हार का सामना करना पड़ा है.

    कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी को भी लोकसभा चुनाव में हार मिली है.

    जम्मू कश्मीर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अबदुल्लाह और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती को भी लोकसभा चुनाव में हार मिली.

  19. महाराष्ट्र में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी, उद्धव ठाकरे और शरद पवार भी उभरे

    राहुल गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे.

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे.

    18वें लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

    राज्य की 48 में से 13 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है. वहीं कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) 9 और एनसीपी (शरतचंद्र पवार) 8 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही है.

    भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाला गठबंधन महाराष्ट्र में 17 सीटों पर जीत हासिल कर पाया है.

    बीजेपी को 9 सीटों पर जीत मिली, जबकि शिवसेना (शिंदे गुट) के सात उम्मीदवार सांसद चुने गए हैं. अजित पवार की एनसीपी को महज एक सीट पर जीत मिली.

    महाराष्ट्र की राजनीति में हुए कई उलटफेर

    महाराष्ट्र की राजनीति में बीते पांच साल में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं.

    2019 में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद शिवसेना एनडीए गठबंधन से अलग हो गई थी.

    उद्धव ठाकरे की अगुवाई में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी ने महाविकास अघाड़ी का गठन किया और राज्य में सरकार बनाई.

    हालांकि 2.5 साल बाद शिवसेना में टूट हो गई. शिंदे की अगुवाई में शिवसेना के दो तिहाई से ज्यादा विधायकों ने बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार का गठन किया.

    शिवसेना पर दावे को लेकर भी लड़ी गई कानूनी लड़ाई में उद्धव ठाकरे के हाथ निराशा आई. शिवसेना का नाम और सिंबल शिंदे गुट को मिला और उद्धव ठाकरे को नई पार्टी बनानी पड़ी.

    पिछले साल एनसीपी में टूट देखने को मिली. अजित पवार एनसीपी के दो तिहाई से ज्यादा विधायकों को लेकर राज्य की शिंदे सरकार में शामिल हो गए. कानूनी लड़ाई के बाद एनसीपी का नाम और सिंबल अजित पवार के हिस्से आया.

    लोकसभा चुनाव से ठीक पहले शरद पवार को नई पार्टी बनानी पड़ी और उन्होंने नए सिंबल पर चुनाव लड़ा.

    इस साल अक्टूबर में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव भी होने हैं.

  20. मायावती ने हार के बाद कहा- मुस्लिम समाज समझ नहीं पा रहा है

    बीएसपी की मुखिया मायावती

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बीएसपी की मुखिया मायावती

    18वें लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती ने पहली प्रतिक्रिया दी है.

    मायावती ने कहा है कि भविष्य में बीएसपी सोच समझकर मुस्लिम उम्मीदवारों पर दांव लगाएगी.

    मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, "बहुजन समाज पार्टी का ख़ास अंग मुस्लिम समाज उचित प्रतिनिधित्व देने के बावजूद बीएसपी को ठीक से समझ नहीं पा रहा है. अब ऐसी स्थिति में इनको (मुस्लिम समाज) को सोच समझ के ही चुनाव में पार्टी द्वारा मौक़ा दिया जाएगा."

    "ऐसा इसलिए किया जाएगा क्योंकि भविष्य में इस बार की तरह बीएसपी को नुकसान का सामना नहीं करना पड़े."

    मायावती ने कहा, "इस बार बीएसपी ने अकेले ही बेहतर रिजल्ट लाने के लिए हर सम्भव कोशिश की है. दलित वर्ग खासकर मेरी खुद की जाति के लोगों ने अधिकांश वोट बीएसपी को दिया है. मैं विशेषकर तेहदिल से आभार प्रकट करती हूं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मायावती ने यह भी कहा है कि जो नतीजे सामने आए हैं उस पर बीएसपी गंभीरता से कदम उठाएगी.

    मायावती ने यह भी कहा है कि चुनाव को बहुत लंबा नहीं खिंचना चाहिए. मायावती ने कहा कि आम लोगों के हितों के साथ चुनाव ड्यूटी में लगने वाले लाखों सरकारी कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के हित व सुरक्षा का ध्यान रखा जाना चाहिए.

    मायावती की बीएसपी लोकसभा चुनाव में एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई है.

    2019 के लोकसभा चुनाव में बीएसपी 10 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी.

    बीएसपी का वोट शेयर भी घटकर 19.34 फ़ीसदी से घटकर 9.36 फ़ीसदी पर आ गया है.