You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

लेखिका अरुंधति रॉय के ख़िलाफ़ चलेगा यूएपीए के तहत मुक़दमा, दिल्ली के एलजी ने दी मंज़ूरी

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने लेखिका अरुंधति रॉय और कश्मीर के डॉक्टर शेख़ शौकत हुसैन के विरुद्ध गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम यानी यूएपीए के तहत मुक़दमा चलाने की अनुमति दे दी है.

सारांश

  • दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने लेखिका अरुंधति रॉय और कश्मीर के डॉक्टर शेख़ शौकत हुसैन के विरुद्ध यूएपीए के तहत मुक़दमा चलाने की अनुमति दे दी है.
  • रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध ख़त्म हो सकता है बशर्ते यूक्रेन राज़ी हो. शांति वार्ता के लिए उन्होंने शर्तें सामने रखी हैं.
  • वरिष्ठ आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा है कि देश नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करेगा. इससे पहले उन्होंने कहा था कि अहंकार के कारण बीजेपी 241 तक ही पहुँच पाई थी.
  • जी7 की बैठक के लिए इटली पहुंचे पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रितानी पीएम ऋषि सुनक से मुलाक़ात की. उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेन्स्की से भी मुलाक़ात की.
  • नीट-यूजी पेपर लीक के आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र सरकार और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से जवाब मांगा है.

लाइव कवरेज

दीपक मंडल

  1. ब्रेकिंग न्यूज़, लेखिका अरुंधति रॉय के ख़िलाफ़ चलेगा यूएपीए के तहत मुक़दमा, दिल्ली के एलजी ने दी मंज़ूरी

    दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने लेखिका अरुंधति रॉय और कश्मीर के डॉक्टर शेख़ शौकत हुसैन के विरुद्ध गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम यानी यूएपीए के तहत मुक़दमा चलाने की अनुमति दे दी है.

    शेख शौकत हुसैन कश्मीर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल लॉ के पूर्व प्रोफेसर हैं.

    दिल्ली के उपराज्यपाल के दफ़्तर से जारी बयान में कहा गया है-

    • एलजी सक्सेना ने अरुंधति रॉय और डॉ. शेख़ शौकत हुसैन के ख़िलाफ़ 29 नंवबर 2010 को दर्ज यूएपीए के तहत एफ़आईआर में अभियोजन की अनुमति दी है.
    • ये एफ़आईआर सुशील पंडित की शिकायत पर दर्ज की गई थी.
    • दिल्ली के एलटीजी ऑडिटोरियम में 'आज़ादी - द ओनली वे' नामक कॉन्फ़्रेंस के बैनर तले 'कश्मीर को भारत से अलग करने' का प्रचार किया गया था.
    • सम्मेलन में भाषण देने वालों में सैयद अली शाह गिलानी, एसएआर गिलानी (सम्मेलन के एंकर और संसद हमले मामले के मुख्य अभियुक्त), अरुंधति रॉय, डॉ. शेख शौकत हुसैन और माओवादी समर्थक वरवर राव शामिल थे.
    • यह आरोप लगाया गया कि गिलानी और अरुंधति रॉय ने दृढ़ता से प्रचार किया कि कश्मीर कभी भी भारत का हिस्सा नहीं था और उस पर भारत के सशस्त्र बलों ने जबरन कब्ज़ा कर लिया था.
    • शिकायतकर्ता ने सम्मेलन की रिकॉर्डिंग प्रदान की थी. शिकायतकर्ता ने सीआरपीसी की धारा 156(3) के तहत एमएम कोर्ट, नई दिल्ली के समक्ष शिकायत दर्ज की थी.
    • इसी आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच की गई.

    अरुंधति रॉय के मामले दिल्ली के उपराज्यपाल के फ़ैसले के बाद जानेमाने वकील प्रशांत भूषण ने प्रतिक्रिया दी है.

    सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर उन्होंने कहा, "तो एलजी ने कश्मीर की आज़ादी की वकालत करने के आरोप में अरुंधति रॉय के ख़िलाफ़ 14 साल पुरानी एफ़आईआर पर यूएपीए कानून के तहत अभियोजन की मंज़ूरी दे दी है. ऐसा लगता है कि मोदी सरकार ने 2024 की हार से कुछ नहीं सीखा है. भारत को तानाशाही बनाने के लिए और भी अधिक दृढ़ संकल्पित!"

  2. झारखंड: सासाराम इंटरसिटी में आग लगने की अफ़वाह, भाग रहे कुछ यात्री घायल, रवि प्रकाश, रांची से, बीबीसी हिन्दी के लिए

    गुरुवार को सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लगने की अफ़वाह के बाद ट्रेन से उतरकर जाने वाले कुछ यात्रियों के घायल होने की ख़बर है.

    पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया है कि ये घटना झारखंड के लातेहार ज़िले के धनबाद मंडल के कुमण्डीह स्टेशन के पास हुई है.

    घटना देर शाम क़रीब 8 बजे की है.

    बयान के अनुसार कुमण्डीह स्टेशन में पर सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18635) में आग लगने की अफ़वाह फैल गई थी. ये अफवाह सुनकर कुछ यात्री ट्रेन से उतर कर जाने लगे. इस दौरान कुछ लोग दूसरी ओर से आ रही मालगाड़ी के चपेट में आ गए.

    लातेहार की जिलाधिकारी गरीमा सिंह ने बीबीसी संवाददाता चंदन कुमार जजवाड़े को बताया है कि इस घटना में अब तक तीन लोगों की मौत हुई है और चार अन्य घायल हैं. सभी को लातेहार के सदर हॉस्पिटल में भेजा गया है.

    लातेहार के एसपी अंजनी कुमार अंजन ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने मीडिया से कहा कि तीन यात्रियों के शव बरामद किए गए हैं. सर्च ऑपरेशन अभी जारी है. अंधेरे के कारण सर्च ऑपरेशन चलाने में दिक़्क़तें हो रही हैं.

    एक स्थानीय पत्रकार ने बीबीसी से कहा कि इस दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई घायल यात्री अभी भी ट्रैक पर फंसे हुए हैं.

    उन्होंने बताया, "अफ़वाह फैलने के बाद घबराए यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींच दी और जल्दी में ट्रेन से उतरने लगे. तब वहां काफी अंधेरा था. इस कारण यात्रियों को दूसरी तरफ से आ रही मालगाड़ी नहीं दिखी और वे उसकी चपेट में आ गए. इस दुर्घटना में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें एक महिला यात्री भी शामिल हैं."

  3. रूस-यूक्रेन युद्ध ख़त्म करने के लिए राष्ट्रपति पुतिन ने सामने रखी शर्तें, हेनरी एस्टियर, बीबीसी न्यूज़

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच दो साल से भी अधिक वक्त से जारी युद्ध ख़त्म हो सकता है बशर्ते यूक्रेन कुछ बातों पर सहमत हो.

    शुक्रवार को राजधानी मॉस्को में रूसी राजदूतों की एक बैठक को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा कि रूस के कब्ज़े वाले इलाक़ों से यूक्रेन के सेना हटाने के बाद रूस-यूक्रेन युद्ध रुकने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.

    पुतिन ने ये भी कहा है कि शांति वार्ता शुरू होने से पहले यूक्रेन को आधिकारिक तौर पर पश्चिमी मुल्कों के सैन्य गठबंधन नेटो का हिस्सा बनने का अपना सपना भी छोड़ना होगा.

    पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन को दोनेत्स्क, लुहांस्क, खे़रसोन और ज़ापोरज़िया से अपने सैनिक हटाने होंगे. इन इलाक़ों के कुछ हिस्सों पर रूसी सैनिकों का कब्ज़ा है.

    पुतिन ने कहा "जितनी जल्दी यूक्रेन ये घोषणा करता है कि वो इन फ़ैसलों के लिए तैयार है, हमारी तरफ से युद्धविराम और शांति वार्ता की शुरुआत के लिए आदेश दिए जाएंगे. सच कहूं को उसी क्षण आदेश दिए जाएंगे."

    यूक्रेन ने क्या दी प्रतिक्रिया?

    यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार मिख़ाइल पोदोल्याक ने पुतिन के इस प्रस्ताव को "पूरी तरह दिखावा" और "सामान्य ज्ञान के लिहाज़ से भी अस्वीकार्य" कहा है.

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेन्स्की पहले से कहते रहे हैं कि जब तक रूस क्रीमिया समेत यूक्रेन की पूरी ज़मीन से अपने सभी सैनिकों को वापिस नहीं बुला लेता, उसके साथ बातचीत नहीं हो सकती.

    यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि "पुतिन के लिए ये अजीब है कि जिस व्यक्ति ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यूरोप में सबसे बड़े सैन्य अभियान की योजना बनाई और अपने साथियों के साथ मिलकर जिसे कार्यान्वित किया, वो खुद को शांतिदूत की तरह पेश कर रहे हैं."

    स्विट्ज़रलैंड में होगी रूस-यूक्रेन पर चर्चा

    संभावित युद्धविराम के लिए पुतिन की शर्तें ऐसे वक्त सामने आई हैं जब शनिवार को 90 मुल्कों के प्रतिनिधि स्विट्ज़रलैंड में मुलाक़ात करने वाले हैं.

    इस सम्मेलन में यूक्रेन के लिए शांति की राह मुद्दे पर चर्चा होनी है.

    इसमें रूस को आमंत्रित नहीं किया गया है, हालांकि वोलोदिमीर ज़ेलेन्स्की इसमें शिरकत करने वाले हैं.

    सम्मेलन में अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस और यूरोप के अन्य देश शामिल होंगे.

    वहीं चीन ने कहा है कि सम्मेलन में रूस की मौजूदगी के बिना वो इसका हिस्सा नहीं बनेगा.

  4. अहंकार वाले बयान के बाद बोले इंद्रेश कुमार- मोदी के नेतृत्व में 'दिन दोगुनी रात चौगुनी' तरक्की करेगा देश

    शुक्रवार शाम वरिष्ठ आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा है कि देश नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करेगा.

    इससे पहले गुरुवार को इंद्रेश कुमार ने जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि लोकसभा चुनावों में अहंकार के कारण बीजेपी 241 तक ही पहुँच पाई थी.

    इंद्रेश कुमार ने जयपुर में कहा था, "2024 में राम राज्य का विधान देखिए, जिनमें राम की भक्ति थी और धीरे-धीरे अहंकार आ गया, उन्हें 241 सीटों पर रोक दिया."

    इस बयान के बाद विपक्ष ने भी बीजेपी पर निशाना साधा था.

    शुक्रवार शाम एएनआई से बात करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा, "ऐसा है देश का वातावरण इस समय में बहुत स्पष्ट है. जिन्होंने राम का विरोध किया वो सब सत्ता से बाहर हैं जिन्होंने राम की भक्ति का संकल्प लिया, आज वो सत्ता में हैं."

    "तीसरी बार की सरकार श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बन गई है. देश उनके नेतृत्व में दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करेगा, ये विश्वास जन-जन में जागृत हुआ है और ये विश्वास फले-फूले इसकी शुभकामना करते हैं."

  5. जी-7 शिखर सम्मेलन: यूक्रेन और अमेरिका के बीच हुआ 10 साल का रक्षा समझौता

    इटली में हो रहे जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिका और यूक्रेन के बीच 10 साल का एक अहम रक्षा समझौता हुआ है. यूक्रेन ने इसे 'एतिहासिक' कहा है.

    इटली के अपुलिया में सम्मेलन के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेन्स्की और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस अहम द्विपक्षीय रक्षा मसझौते पर हस्ताक्षर किए.

    इस समझौते के तहत अमेरिका यूक्रेन को सैन्य और प्रशिक्षण के लिए मदद देगा. हालांकि इसके अनुसार, अमेरिका लड़के के लिए अपने सैनिक यूक्रेन भेजने के लिए प्रतिबद्ध नहीं होगा.

    व्हाइट हाउस के अनुसार, इस रक्षा डील के तहत अमेरिका और यूक्रेन मिलकर यूक्रेन की रक्षा क्षमता बढ़ाने, रक्षा के लिए ज़रूरी उसके उद्योगों का विकास करने, मौजूदा आर्थिक स्थिति से उबरने और उर्जा सुरक्षा बढ़ाने में मदद करेंगे.

    इसमें ये भी कहा गया है कि अगर भविष्य में रूस यूक्रेन पर सशस्त्र हमला करता है तो "यूक्रेन की मदद और रूस पर प्रतिबंध लगाने के लिए उच्चतम स्तर पर चर्चा की जाएगी."

  6. आरबीआई ने इस सरकारी बैंक पर लगाया जुर्माना, क्या है वजह

    रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई) ने सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया पर 1.45 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.

    इस संबंध में जारी किए गए बयान में आरबीआई ने कहा है कि 11 जून को जारी एक आदेश के अनुसार, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया पर 1.45 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

    बैंक पर लोन देने से जुड़े आरबीआई के कुछ नियमों और उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है.

    आरबीआई का कहना है कि 31 मार्च, 2022 को वित्तीय मामलों को लेकर आरबीआई ने सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की जांच की थी.

    इसके बाद नियमों का उल्लंघन करने को लेकर बैंक को एक नोटिस भी जारी किया गया था. बैंक से पूछा गया था कि नियमों की अनदेखी करने के लिए उस पर जुर्माना क्यों नहीं लगाया जाना चाहिए.

    इस नोटिस पर बैंक के जवाब और उसके पक्ष से आरबीआई संतुष्ट नहीं हुआ जिसके बाद आरबीआई ने उस पर जुर्माना लगाया है.

  7. कुवैत से 45 मज़दूरों के शव लेकर भारत लौटा वायुसेना का विमान

  8. जी-7 शिखर सम्मेलन: पीएम मोदी ने ऋषि सुनक और इमैनुएल मैक्रों से किन-किन मुद्दों पर बात की

    इटली के अपुलिया में हो रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रितानी पीएम ऋषि सुनक से द्विपक्षीय मुलाक़ात की.

    ऋषि सुनक के साथ उन्होंने रोडमैप 2030 पर हो रही प्रगति को लेकर चर्चा की. साल 2021 में हुए इस समझौते के तहत दोनों देशों ने जलवायु, स्वास्थ्य, व्यापार, शिक्षा, विज्ञान, तकनीक और रक्षा मामलों में एक दूसरे के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए काम करने पर सहमति दी थी.

    मु्क्त व्यापार समझौते को लेकर दोनों मुल्कों के बीच चल रही बातचीत की प्रगति पर दोनों ने संतोष जताया.

    इसके आलावा दोनों ने क्षेत्रीय और आपसी हितों से जुड़े मुद्दों, रक्षा मामलों में औद्योगिक सहयोग बढ़ाने और व्यापार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की.

    वहीं फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ हुई द्विपक्षीय वार्ता होराइज़न 2047 और इंडो पैसिफ़िक रोडमैप को ध्यान में रखकर हुई.

    दोनों के बीच रक्षा, परमाणु स्पेस, जलवायु एक्शन, शिक्षा, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी, नेशनल म्यूज़ियम जैसे सांस्कृतिक कदमों के अलावा पीपील टू पीपल संबंधों को मज़बूत करने पर चर्चा हुई.

    विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार दोनों के बीच ये भी सहमति बनी कि दोनों में 'मेक इन इंडिया' पर अधिक ध्यान देने के साथ रणनीतिक रक्षा सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति हुई है.

    साथ ही दोनों मे ये सहमति बनी कि आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, क्रिटिकल और नई तकनीक, ऊर्जा और स्पोर्ट्स जैसे क्षेत्रों में दोनों आपसी सहयोग बढ़ाएंगे. साल 2025 में फ्रांस संयुक्त राष्ट्र ओशन्स कॉन्फ्रेंस के अलावा आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस पर भी अहम सम्मेलन आयोजित करने वाला है.

    दोनों नेताओं में अहम वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी बातचीत हुई. दोनों ने इस बात पर ज़ोर दिया कि ग्लोबल ऑर्डल की स्मृद्धि और स्थिरता के लिए दोनों के बीच मज़बूत और भरोसेमद रिश्ते अहम हैं.

    किन मुद्दों पर हुई चर्चा

    शुक्रवार को जी-7 में औद्योगिक उत्पादन में चीन की अधिक क्षमता के अलावा रूस यूक्रेन युद्ध और रूस को चीन की कथित मदद को लेकर चर्चा हुई.

    अमेरिका इससे पहले बार-बार कहता रहा है कि चीन रूस को हथियार तो नहीं दे रहा लेकिन चीनी कंपनियां रूस को नॉन-लीथल सपोर्ट उपलब्ध करा रही हैं.

    चीन ने अब तक उन ख़बरों का खंडन किया है कि वो रूस को सैन्य साजो-सामान दे रहा है.

    हालांकि जी-7 के सदस्यों के बीच चीन में दी जाने वाली सब्सिडी से निपटने इससे को लेकर मतभेद हैं.

    बैठक में ये भी देखा गया कि यूरोपीय देश खुलकर चीन के साथ किसी तरह का व्यापार युद्ध शुरू नहीं करना चाहते.

  9. रूस की जब्त संपत्तियों का उपयोग यूक्रेन के लिए करने के फ़ैसले पर राष्ट्रपति पुतिन क्या बोले?

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ज़ब्त की गई रूसी संपत्ति का उपयोग कर यूक्रेन को 50 अरब डॉलर का कर्ज़ देने के फ़ैसले पर प्रतिक्रिया दी है.

    राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, "रूसी संपत्ति को ज़ब्त करने और उसके ब्याज को यूक्रेन के लिए उपयोग करना चोरी है. इसकी सज़ा ज़रूर मिलेगी."

    इससे पहले जी7 शिखर सम्मेलन में ये सहमति बनी कि रूस की ज़ब्त की गई संपत्तियों का इस्तेमाल यूक्रेन को 50 अरब डॉलर देने के लिए किया जाएगा. इसका इस्तेमाल यूक्रेन रूस से लड़ने में करेगा.

    इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "जिस प्रकार से पश्चिमी देश रूस के साथ बर्ताव कर रहे हैं इससे ये पता चलता है कि अगला नंबर किसी का भी हो सकता है."

    रूसी विदेश मंत्रालय में दिए अपने भाषण में उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि रूस के पास यूक्रेन में हस्तक्षेप करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं था.

    उन्होंने इस दावे को खारिज कर दिया कि रूस यूरोप के लिए खतरा है.

    उन्होंने दावा किया कि अमेरिका हथियारों की सप्लाई को सही ठहराने और यूरोप को राजनीतिक, सैन्य और तकनीकी रूप से निर्भर बनाने के लिए दुष्प्रचार कर रहा है.

    साल 2022 में रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद यूरोपीय संघ के साथ-साथ जी7 ने संपत्ति लगभग 325 अरब डॉलर मूल्य की रूस की संपत्ति फ्रीज़ (रूस के बाहर मौजूद उसकी संपत्ति) कर दी थी.

    ये संपत्तियां हर साल तीन अरब डॉलर का ब्याज कमा रही हैं.

    जी7 की योजना के तहत तीन अरब डॉलर का इस्तेमाल यूक्रेन के लिए अंतरराष्ट्रीय बाज़ार से लिए गए 50 अरब डॉलर के क़र्ज़ के सालाना ब्याज का भुगतान करने के लिए किया जाएगा.

    दक्षिणी इटली के अपुलिया में शिखर सम्मेलन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति बाइडन ने कहा, "50 अरब डॉलर का कर्ज़ यूक्रेन को दिया जाएगा और साथ ही ये पुतिन के लिए एक चेतावनी होगी कि हम पीछे नहीं हट रहे हैं".

  10. जी7 शिखर सम्मेलन: इटली में मोदी ने की ज़ेलेन्स्की से मुलाक़ात, दोनों के बीच क्या हुई बात

    इटली में हो रही जी7 देशों के राष्ट्राध्यक्षों के शिखर सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेन्स्की से मुलाक़ात की है.

    विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि जी7 बैठक के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की के साथ मोदी की द्विपक्षीय वार्ता हुई है.

    इस दौरान ज़ेलेन्स्की ने लगातार तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री चुने जाने पर मोदी को बधाई दी.

    बयान के अनुसार दोनों के बीच हुई बातचीत को "सकारात्मक" कहा गया है, जिसमें दोनों मुल्कों के बीच "द्विपक्षीय रिश्तों को मज़बूत करने को लेकर चर्चा हुई."

    इस दौरान दोनों ने यूक्रेन की स्थिति और स्विट्ज़रलैंड में होने वाले शांति सम्मेलन के बारे में भी बात की.

    पीएम मोदी ने कहा कि "भारत बातचीत और कूटनीतिक रास्ते के ज़रिए मामले के शांतिपूर्ण निपटारे का पक्षधर है. शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत वो सब करेगा जो उसके हाथ में होगा."

    दोनों नेताओं में ये भी सहमति बनी कि दोनों आने वाले वक्त में बातचीत जारी रखेंगे.

  11. आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के ब्यान पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी?

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर एनडीए के सहयोगी दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने कहा, "जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी. वो (आरएसएस) उसी में खुश रहें."

    उन्होंने कहा, "राम जी ने हमें काम करने के लिए मैन्डेट दिया है. हम लोग काम कर रहे हैं और काम करेंगे भी. जो कह रहे हैं वो अपना समझें, उनकी क्या गति रहेगी या क्या गति होगी."

    एनडीए सरकार में जीतन राम मांझी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री हैं.

    गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अहंकारी बताया था.

    जयपुर के नज़दीक 'रामरथ अयोध्या यात्रा दर्शन पूजन समारोह' में बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि 2024 में राम राज्य का विधान देखिये, जिनमें राम की भक्ति थी और धीरे-धीरे अहंकार आ गया, उन्हें 240 सीटों पर रोक दिया.

    2024 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिल सका. हालांकि मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने एक बार फिर सरकार बनाई है.

  12. नीट-यूजी मामला: कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए आरोप, शिक्षा मंत्री ने बच्चों को दिया भरोसा

    कांग्रेस ने नीट-यूजी मामले पर शुक्रवार को प्रेंस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार से कई सवाल पूछे.

    कांग्रेस ने नीट यूजी परीक्षा में घोटाले का आरोप लगाते हुए इसे व्यापमं 2.O का नाम दिया है.

    सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक बयान जारी करते हुए पार्टी ने कहा कि मोदी सरकार इन आरोपों को मिटाना चाहती है, सरकार कोई जवाबदेही नहीं चाहती है.

    कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान देश के नागरिकों पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि छात्रों को विरोध के लिए प्रेरित किया जा रहा है. यह बयान 24 लाख नीट के अभ्यर्थियों के जख़्म पर नमक छिड़कने जैसा है.

    उन्होंने कहा, "हम यह मांग करते हैं कि 580 से ज़्यादा अंक पाने वाले छात्रों के परीक्षा केंद्रों के नाम जारी किए जाएं. 12वीं के बोर्ड के मार्क्स का मिलान नीट के टॉपर्स के साथ किया जाए."

    "जिन एग्ज़ाम सेंटर पर औसत से ज्यादा हाई मार्क्स वाले परीक्षार्थी हैं, उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी जारी की जाए. साथ ही उन तमाम बच्चों की सूची जारी की जाए, जिन्होंने एग्ज़ाम सेन्टर बदलने के विंडो का लाभ उठाते हुए अपने सेन्टर्स बदले."

    उन्होंने कहा, "इस बार परीक्षा में 67 छात्रों को 720 में से 720 अंक मिले हैं. पिछले आठ सालों में सिर्फ सात ऐसे छात्र थे जिन्होंने 720 में से 720 अंक मिले हैं."

    इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखते हुए कहा,"नीट परीक्षा मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत परीक्षार्थियों के हितों को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है."

    "मैं परीक्षार्थियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसी भी बच्चे के करियर के साथ खिलवाड़ नहीं होगा."

    "इस मामले से जुड़े तथ्य माननीय सर्वोच्च न्यायालय के संज्ञान में है. माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जो भी आवश्यक कदम उठाने होंगे, सरकार उसे पूरा करेगी. नीट की काउन्सलिंग प्रक्रिया शुरू होने जा रही है और अब इस दिशा में भ्रमित हुए बिना आगे बढ़ने की आवश्यकता है."

    नीट यूजी परीक्षा में घोटाले के आरोप लग रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सुनवाई कर रहा है और अगली सुनवाई 8 जुलाई को है.

    एनटीए ने 1563 बच्चों को दिए गए ग्रेस मार्क्स को रद्द कर दिया है. एनटीए अब इन छात्रों के लिए 23 जून को दोबारा परीक्षा आयोजित करेगा.

  13. आरएसएस नेता की बीजेपी पर टिप्पणी पर पवन खेड़ा बोले- कौन गंभीरता से लेता है...

    बीजेपी पर आरएसएस की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सवाल किया, "कौन गंभीरता से लेता है आरएसएस को?"

    कांग्रेस ने शुक्रवार दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें पार्टी ने नीट-यूजी परीक्षा को लेकर कई सवाल उठाए थे.

    इसके बाद समाचार एजेंसी एएनएई के एक सवाल के उत्तर में पवन खेड़ा ने कहा, "मोदी खुद आरएसएस को गंभीरता से नहीं लेते तो हम क्यों लें?"

    उन्होंने कहा "जब बोलने का समय था तब बोला होता तो सब गंभीरता से लेते. तब आप चुप रहे. सत्ता के मज़े आप भी लूट रहे थे. हल ज़िले, हर राज्य में आरएसएस के कार्यालय बन रहे थे. तब तो आप चुप रहे."

    "अब जब लग रहा है कि चिड़िया चुग गई खेत तो बोलने आ गए. कौन सुन रहा है? पहले मोदी जी सुन लें उनको फिर हम सुन लेंगे."

    इससे पहले गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अहंकारी बताया था.

    जयपुर के नज़दीक 'रामरथ अयोध्या यात्रा दर्शन पूजन समारोह' में बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि 2024 में राम राज्य का विधान देखिये, जिनमें राम की भक्ति थी और धीरे-धीरे अहंकार आ गया, उन्हें 240 सीटों पर रोक दिया.

    2024 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिल सका. हालांकि मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने एक बार फिर सरकार बनाई है.

  14. इंडिया गठबंधन को 'राम द्रोही' बताने वाले संघ नेता के बयान पर मनोज झा क्या बोले?

    इंडिया गठबंधन पर आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार के बयान पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज झा ने प्रतिक्रिया दी है.

    मनोज झा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "इंद्रेश कुमार ने जो कहा वो आधा सच है. 241 वाली बात तो समझ रहा हूं. उसमें भी कई सीटें कैसे जीती गईं ये सबको पता है. लेकिन 234 वालों को राम द्रोही न कहिए."

    उन्होंने कहा, "हमारे राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, बापू वाले राम हैं. इंद्रेश जी आपको इसकी समझ नहीं हो सकती. एक जेब में महात्मा गांधी और दूसरी जेब में नाथूराम गोडसे की तस्वीर नहीं चलती है."

    "ध्यान रहे, भारतीय लोकतंत्र जीवंत है. वो 241 को दो सीट पर भी पहुंचा सकती है. ये पार्टी दो सीट पर थी. इसलिए इस लोकतंत्र में अहंकार, गुरुर, मैं, मेरा, मुझको, मेरा, भैंस, मंगलसूत्र, मुजरा.... लोगों को अच्छा नहीं लगता."

    इससे पहले गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अहंकारी बताया था.

  15. कोलकाता के एक मॉल में आग, अधिकारियों ने कहा- स्थिति फिलहाल नियंत्रण में

    कोलकाता के एक्रोपोलिस शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने की खबर मिल रही है. आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौक़े पर मौजूद हैं.

    मौक़ पर मौजूद जाधवपुर डिविज़न की डीसीपी बिदिशा कलिता दासगुप्ता ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा "अभी स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अभी कुछ बोल नहीं सकते."

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ये शॉपिंग मॉल कोलकाता के दक्षिणी हिस्से में कस्बा नाम के इलाक़े में हैं.

    दोपहर के 12 बजकर 15 मिनट के आसपास मॉल के तीसरे माले पर आग लगी.

    एजेंसी का कहना है कि आग लगने की ख़बर के बाद अधिकारियों ने मॉल से लोगों को निकालना शुरु कर दिया था.

  16. नीट-यूजी पेपर लीक मामले पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ?

    नीट-यूजी पेपर लीक के आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र सरकार और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से जवाब मांगा है.

    नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर हितेन सिंह कश्यप ने याचिका दायर की थी.

    इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट की वेकेशन बेंच के जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता ने केंद्र और एनटीए से जवाब मांगा है.

    साथ ही बेंच ने इस मामले पर सीबीआई और बिहार सरकार से भी दो सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है.

    8 जुलाई कोगर्मी की छुट्टियों के बाद कोर्ट दूसरी याचिकाओं के साथ इसपर भी सुनवाई करेगी.

    वहीं शुक्रवार को एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर हाई कोर्ट में दायर पेपर लीक मामले से संबंधित एक याचिका को ट्रांसफर करने की मांग की. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है.

    वेकेशन बेंच ने पेपर लीक मामले में दायर की गईं दूसरी याचिकाओं के साथ ही एनटीए की ट्रांसफर को याचिका को जोड़ दिया है जिसपर 8 जुलाई को सुनवाई होनी है.

  17. पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से पहले अजय राय गुजरातियों पर क्या बोले?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे. लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद ये उनका पहला काशी दौरा होगा.

    प्रधानमंत्री दौरे से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और वाराणसी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने कहा,'' बनारस में बड़े कल-कारखाने की ज़रूरत है. सेवापुरी में उनको बडे़ कारखानों की घोषणा करनी चाहिए. ताकि हमारे बच्चे जो बाहर जाते हैं उन्हें नौकरी मिले.''

    उन्होंंने कहा,'' वाराणसी में सभी काम गुजरात के लोग कर रहे हैं. अमूल, गंगा में क्रूज़ से लेकर बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर तक सभी काम गुजरातियों को दे रखा है. आप तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए लेकिन बनारस को क्या मिला, कितने लोगों को रोज़गार मिला.''

    अजय राय बोले,'' मैं यही कहूंगा कि आप 18 जून को आ रहे हैं तो बड़े कारखाने लेकर बनारस आएं और इसकी घोषणा करें. बनारस का गुजरातीकरण बंद करें."

    नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से सांसद बने हैं. उन्होंने वाराणसी से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय को 152513 वोटों से हराया है. अजय राय को 460457 वोट मिले थे.

    अजय राय ने कहा,'' काशी की जनता उनसे उब चुकी है. जनता ने जवाब भी दिया है. लोगों ने 5 लाख के हार के अंतर को लाकर डेढ़ लाख पर खड़ा कर दिया, ये नरेंद्र मोदी की नैतिक हार है."

  18. कुवैत हादसा : केरल की मंत्री ने कहा- मदद के लिए कुवैत जाना चाहते थे, केंद्र ने इजाज़त नहीं दी

    केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने दावा किया है कि केंद्र सरकार ने उन्हेें कुवैत जाने की इजाजत नहीं दी.

    जॉर्ज आग में मारे गए केरल के लोगों के परिजनों की मदद और राहत कार्यों के को-ऑर्डिनेशन के लिए कुवैत जाना चाहती थीं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ वीणा जॉर्ज ने पत्रकारों से कहा,'' हम केंद्र सरकार से सिर्फ कुवैत जाने की इजाज़त चाहते थे ताकि आग से प्रभावित अपने लोगों के साथ खड़े हो सकें और राहत कार्यों के लिए समन्वय का काम कर सकें. लेकिन ये दुर्भाग्यूर्ण है कि केंद्र सरकार ने कुवैत जाने की इजाजत नहीं दी. और ये पहली बार नहीं हुआ है''

    कुवैत में एक बहुमंजिली इमारत में आग से मारे गए 45 भारतीयों के शवों को लेकर भारतीय वायु सेना का एक विमान आज भारत के कोच्चि पहुंचा.

    कोच्चि एयरपोर्ट पर जब शवों को उतारा जा रहा था तो वहां केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन औैर राज्य सरकार के मंत्री के राजन,पी राजीव और वीणा जॉर्ज मौजूद थीं.

    शुक्रवार को सुबह ये विमान कुवैत से रवाना हुआ था. हालात का जायजा लेने कुवैत पहुंचे विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्द्धन सिंह भी इस विमान में सवार थे.

  19. आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार बोले, अहंकार ने बीजेपी 241 सीटों पर रोक दिया

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अहंकारी बताया. साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन को राम विरोधी कहा.

    जयपुर के पास कनोता में गुरुवार को 'रामरथ अयोध्या यात्रा दर्शन पूजन समारोह' में बीजेपी को लेकर टिप्पणी की.

    उन्होंने कहा,'' 2024 में राम राज्य का विधान देखिये. जिनमें राम की भक्ति थी और धीरे-धीरे अहंकार आ गया, उन्हें 241 सीटों पर रोक दिया. हालांकि पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी घोषित कर दिया."

    उन्होंने कहा, "जिसने राम का विरोध किया, उनमें किसी को भी शक्ति नहीं दी, सबको मिलाकर भी नंबर एक नहीं नंबर दो पर खड़े कर दिए. जिनकी भगवान पर आस्था नहीं थी उन्हें 234 पर रोक दिया. अनास्था का यही दंड है कि तुम सफ़ल नहीं हो सकते."

    उन्होंने कहा, "भगवान राम भेदभाव नहीं करते और दंड नहीं देते. राम किसी को नहीं रुलाते. राम सबको न्याय देते हैं. भगवान राम सदैव न्यायप्रिय थे और रहेंगे.”

    2024 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिल सका. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने एक बार फ़िर सरकार बनाई है.

    इससे पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने चुनाव नतीजों पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि जो मर्यादा का पालन करते हुए काम करता है. गर्व करता है लेकिन अहंकार नहीं करता वही सही अर्थों में सेवक कहलाने का अधिकारी है. समझा जाता है कि उन्होंने बीजेपी के कथित अहंकार को लेकर ये बात कही थी.

  20. टी-20 वर्ल्ड कप: पिछले वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक पहुंचा न्यूज़ीलैंड इस बार कैसे बाहर हुआ

    पापुआ न्यू गिनी पर अफ़ग़ानिस्तान की जीत के साथ न्यूज़ीलैंड टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है.

    त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को 19.5 ओवर में महज 95 रनों पर समेट दिया था.

    बाद में बल्लेबाजी के लिए उतरी अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 15.1 ओवर में 101 रन बना कर जीत हासिल कर ली. इस जीत की वजह से न्यूज़ीलैंड का विश्व कप का सफर थम गया.

    वर्ल्ड कप में केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूज़ीलैंड की शुरुआत काफी खराब रही. अपने पहले ही मैच में ये टीम अफ़ग़ानिस्तान से 84 रनों के भारी अंतर से हार गई.

    इसके बाद वेस्टइंडीज ने भी न्यूज़ीलैंड को 13 रन से हरा दिया. अब न्यूज़ीलैंड की टीम ग्रुप सी में -2.425 रन रेट के साथ सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है. युगांडा और पापुआ न्यू गिनी भी बगैर कोई जीत हासिल किए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.