दिल्ली में यूपीएससी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से एक की मौत

डीसीपी सेंट्रल दिल्ली एस हर्षवर्धन का कहना है कि शाम 7 बजे पुलिस को ये जानकारी मिली थी कि कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया है और कुछ लोग फंसे हुए हैं.

सारांश

  • चीन ने हासिल किया पेरिस ओलंपिक का पहला स्वर्ण पदक
  • पेरिस ओलंपिक: भारतीय निशानेबाज़ मनू भाकर 10 मीटर एयर शूटिंग के फाइनल में पहुंचीं
  • अखिलेश यादव ने कहा- सत्ता में आते ही 24 घंटों में ख़त्म होगी अग्निवीर योजना
  • ग़ज़ा में इसराइल के एक हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत
  • ममता बनर्जी के आरोपों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जवाब, कहा- झूठ बोल रही हैं ममता

लाइव कवरेज

दीपक मंडल, सौरभ यादव

  1. दिल्ली में यूपीएससी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से एक की मौत

    बचाव कार्य

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली में ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से एक की मौत हो गई है.

    डीसीपी सेंट्रल दिल्ली एस हर्षवर्धन का कहना है कि शाम 7 बजे पुलिस को ये जानकारी मिली थी कि कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया है और कुछ लोग फंसे हुए हैं.

    उन्होंने कहा, ''जैसा आपको पता है आज़ शाम में भारी बारिश हुई थी. बारिश की वज़ह से सड़क पर भी पानी भरा हुआ था और उससे जुड़े कुछ बिल्डिंग में भी पानी भरा था. इसकी जांच कर रहे हैं कि बिल्डिंग का बेसमेंट इतनी जल्दी पानी कैसे भरा. फिलहाल हम लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं."

    उन्होंने बताया कि अभी तक 1 महिला का शव मिला है.

    दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश की वजह से एक दुर्घटना की ख़बर है. राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने के की ख़बर है."

    आतिशी

    इमेज स्रोत, X/AtishiAAP

    "दिल्ली फायर विभाग और एनडीआरएफ़ मौके पर है. दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहाँ पर हैं. मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं. ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार है, उनको बख़्शा नहीं जाएगा."

  2. ब्रेकिंग न्यूज़, पहले टी20 में भारत ने श्रीलंका को दी 43 रनों से मात, सूर्यकुमार की कप्तानी में जीत से आग़ाज़

    सूर्य कुमार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत-श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टी20 सिरीज़ के पहले मुक़ाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 43 रनों से हरा दिया है.

    पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 213 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका की टीम पूरे 20 ओवर नहीं खेल सकी. श्रीलंका की पूरी टीम 19.2 ओवर में 170 रन पर सिमट गई.

    श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी थी. निसांका और मेंडिस के बीच 84 रन की पार्टनरशिप देखने को मिली.

    एक समय ऐसा था जब श्रीलंका के बल्लेबाज़ों ने बिना विकेट खोए 84 रन बना लिए थे और टीम मजबूत दिख रही थी. ऐसे में अर्शदीप ने मेंडिस को पवेलियन लौटा दिया और भारत की मैच में वापसी कराई.

    पहला विकेट गिरने के बाद परेरा और निसांका के बीच भी अच्छी साझेदारी हुई. 140 रन पर श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा, जिसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरने लगे.

    श्रीलंका की तरफ़ से पथुम निसांका ने 48 गेंदों में 79 रन बनाए. वहीं कुसल मेंडिस ने 45 रन की पारी खेली. भारत की तरफ़ से रियान पराग ने 3, अर्शदीप-अक्षर ने 2-2 विकेट झटके.

    भारत ने की थी धुआंधार शुरुआत

    भारतीय टीम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने धुआंधार शुरुआत की थी. जायसवाल ने 21 गेंदों में 40 रन और शुभमन गिल ने 16 गेंदों में 34 रन की पारी खेली.

    टीम इंडिया की तरफ़ से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज़्यादा 26 गेंदों में 58 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान सूर्यकुमार ने 2 छक्के और 8 चौके जड़े.

    वहीं ऋषभ पंत ने 33 गेंदों में 49 रन की पारी खेली. हार्दिक पांड्या, रियान पराग और रिंकू सिंह कुछ ख़ास नहीं कर सके. श्रीलंका की तरफ़ से मथीसा पथिराना ने 4 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट झटके.

    श्रीलंका ने जीता था टॉस

    टॉस श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था. गौतम गंभीर के टीम इंडिया के कोच और सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनने के बाद टीम इंडिया ने ये पहला मुक़ाबला खेला था.

    भारतीय प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, रियान पराग, हार्दिक पांडया, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.

    श्रीलंका प्लेइंग इलेवन- पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, चरित असलांका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका

  3. ओलंपिक के पहले दिन अब तक कैसा रहा भारत का प्रदर्शन

    पेरिस ओलंपिक में शॉट खेलते हुए चिराग शेट्टी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पेरिस ओलंपिक में शॉट खेलते हुए चिराग शेट्टी

    ओलंपिक के पहले दिन के खेल में भारत की मनु भाकर 10 मीटर एयर शूटिंग की पदक स्पर्धा में पहुंच गई हैं.

    क्वालिफ़िकेशन राउंड में मनु भाकर 580 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. उन्होंने इनर 10 में 27 बार शॉट लगाए, जो क्वालिफ़िकेशन राउंड में किसी भी अन्य शूटर से ज़्यादा हैं.

    इससे पहले 10 मीटर एयर शूटिंग की मिश्रित प्रतिस्पर्धा में भारतीय खिलाड़ी अर्जुन बाबूता और रमिता जिंदल की जोड़ी क्वालिफ़िकेशन राउंड में छठे स्थान पर रही थी और पदक से चूक गई थी.

    बैटमिंटन में लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक में जीत के साथ शुरुआत की हैं. उन्होंने ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन को सीधे गेम में हराया दिया है.

    बैटमिंटन में ही सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने अपने पेरिस ओलंपिक अभियान की शुरुआत सीधे गेम में जीत के साथ की है. रंकीरेड्डी और शेट्टी ने फ्रांस के लुकास कोरवी और रोनन लाबार को 21-17, 21-14 से हराया है.

    टेनिस में भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी का मैच ख़राब मौसम के कारण पोस्टपोन कर दिया गया है. भारतीय जोड़ी का मुक़ाबला फ्रांस के गेल मोनफिल्स और एडौर्ड रोजर-वासेलिन से होना है.

    पेरिस ओलंपिक के पहले दोनों स्वर्ण पदक चीन के नाम रहे हैं. चीन ने अपना पहला स्वर्ण पदक 10 मीटर एयर शूटिंग की मिश्रित स्पर्धा में जीता वहीं दूसरा स्वर्ण पदक सिंक्रोनाइज़्ड तीन मीटर स्प्रिंगबोर्ड स्पर्धा में जीता.

    पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल कज़ाक़स्तान के निशानेबाज़ इस्लाम सतपायेव और एलेक्जेंड्रा ले के नाम रहा है. जिन्होंने कांस्य पदक हासिल किया है.

  4. जापान की सोने की खदान को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया

    साडो खदान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, साडो खदान

    दक्षिण कोरिया के आपत्ति वापस लेने के बाद जापान की एक खदान को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल कर लिया गया है.

    यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल की जाने वाली साडो खदान को लेकर दक्षिण कोरिया को आपत्ती थी. उसका कहना था कि द्वितीय विश्व युद्ध के समय कोरिया के 2000 लोगों को इस खदान में जबरन मज़दूरी के लिए रखा गया था.

    जापान के इस बात पर सहमत होने पर कि वह खदान के संचालन के पूरे इतिहास को पारदर्शिता से बताएगा, दक्षिण कोरिया ने अपनी आपत्ति वापस ले ली.

    साडो सोने की खदान इसी नाम से जाने जानेवाले एक छोटे से द्वीप पर है. सोलहवीं सदी की शुरुआत में इस खदान में खनन का काम किया जाता था.

    ये द्वीप ज्वालामुखी के लावा से बनी दो पहाड़ियों की रेंज से बना है, जिसके बीच कुनिनाका नाम की समतल भूमि है. यहां सोने और चांदी के बड़े भंडार पाए गए थे.

    उस वक्त यह खदान दुनिया में सोने के सबसे बड़े स्रोतों में से एक थी. लेकिन मौजूदा वक्त में यह खदान आर्कषण का केंद्र बनी हुई है.

  5. ओलंपिक के लिए अंतरिक्ष में भी जश्न, नासा ने जारी किया वीडियो

    हाथ में मसाल थामे हुए सुनीता विलियम्स

    इमेज स्रोत, twitter/nasa

    इमेज कैप्शन, हाथ में मसाल थामे हुए सुनीता विलियम्स

    पेरिस में हो रहे ओलंपिक को लेकर सिर्फ धरती पर ही नहीं बल्कि स्पेस में भी उत्साह देखा जा रहा है.

    इसको लेकर अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में रह रहे अंतरिक्षयात्रियों का एक वीडियो जारी किया है.

    अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) में फिलहाल छह अंतरिक्षयात्री हैं. इन अंतरिक्षयात्रियों ने भी अपने बीच स्पेस में एक मिनी ओलंपिक का आयोजन किया.

    नासा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इसका दो मिनट का वीडियो जारी किया है जिसमें ये अंतरिक्षयात्री जीरो ग्रैविटी में ओलंपिक का आनंद ले रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के जारी किए गए वीडियो संदेश में, अंतरिक्ष यात्री मैट डोमिनिक को इस वर्ष के ओलंपिक खेलों में भाग लेने की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए देखा जा सकता है.

    पेरिस ओलंपिक खेलों में कज़ाक़स्तान की टीम ने ओलंपिक का पहला मेडल हासिल किया है. टीम ने शूटिंग इवेंट में कांस्य पदक जीता है.

    पेरिस ओलंपिक में शनिवार यानि आज पहला स्वर्ण पदक चीन के नाम रहा है. चीन ने 10 मीटर एयर शूटिंग की मिश्रित प्रतिस्पर्धा में यह पदक हासिल किया है.

  6. पेरिस ओलंपिक का दूसरा स्वर्ण पदक भी चीन के नाम

    यानी चांग और यिवेन चेन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, यानी चांग और यिवेन चेन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद

    पेरिस ओलंपिक के पहले दोनों स्वर्ण पदक चीन के नाम रहे हैं.

    चीन को पहला स्वर्ण पदक शूटिंग में मिला तो, दूसरा स्प्रिंगबोर्ड स्पर्धा में मिला.

    चीन की तरफ से दूसरा स्वर्ण पदक यानी चांग और यिवेन चेन ने हासिल किया है. चीन की इन दोनों महिलाओं ने सिंक्रोनाइज़्ड तीन मीटर स्प्रिंगबोर्ड स्पर्धा में यह स्वर्ण पदक जीता है.

    इससे पहले चीन के लिहाओ शेंग और युतिंग हुआंग ने 10 मीटर एयर राइफ़ल के मिश्रित वर्ग में रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया के जीह्योन केम और हाजुन पार्क को हराकर पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला स्वर्ण पदक जीता है.

    शनिवार को पेरिस ओलंपिक में कुल चौदह स्वर्ण पदक दांव पर लगे हैं. जिसमें रग्बी सेवन्स भी शामिल है, जहां फ्रांसीसी सुपरस्टार एंटोनी ड्यूपॉंट मेज़बान देश को खेलों का पहला स्वर्ण पदक दिलाने की उम्मीद कर रहे हैं.

    पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल कज़ाक़स्तान के निशानेबाज़ इस्लाम सतपायेव और एलेक्जेंड्रा ले के नाम रहा है. जिन्होंने कांस्य पदक हासिल किया है.

  7. अखिलेश यादव ने कहा- सत्ता में आते ही 24 घंटों में ख़त्म होगी अग्निवीर योजना

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो अग्निवीर योजना ख़त्म कर दी जाएगी.

    सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद के एक इंटरव्यू को साझा करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा, "सत्ता में आते ही 24 घंटों में रद्द होगी देश के सुरक्षा से समझौता करने वाली और सैनिकों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली अल्पकालिक ‘अग्निवीर’ सैन्य भर्ती."

    अवधेश प्रसाद का जो इंटरव्यू उन्होंने साझा किया उसमें संसद से बाहर निकलते हुए एक पत्रकार के सवाल के जवाब में अवधेश प्रसाद कहते हैं, "अगर हमारी सरकार आती है तो 24 घंटों के अंदर अग्निवीर योजना को ख़त्म कर देंगे."

    उनसे अग्निवीर योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर टिप्पणी मांगी गई थी.

    शुक्रवार सवेरे कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख में अग्निपथ योजना को लेकर कहा था, "हमारी सेनाओं ने बीते वर्षों में कई साहसिक फ़ैसले लिए हैं. सेना के किए गए ज़रूरी सुधार का एक उदाहरण अग्निपथ योजना भी है. इसका लक्ष्य सेना को युद्ध के लिए निरंतर योग्य बनाए रखना है."

    पीएम मोदी ने यह भी कहा कि दुर्भाग्य से राष्ट्रीय रक्षा से जुड़े इतने संवेदनशील विषय को कुछ लोगों ने राजनीति का विषय बना दिया है. कुछ लोग सेना के इस सुधार पर भी अपने व्यक्तिगत स्वार्थ में झूठ की राजनीति कर रहे हैं.

  8. श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहला टी-20 मैच, सूर्या की कप्तानी में ऐसा है भारत का प्लेइंग इलेवन

    भारत और श्रीलंका के कप्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारत और श्रीलंका के कप्तान

    भारत-श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टी-20 सिरीज़ के पहले मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है.

    इस दौरे पर भारतीय टीम की कमान नए कप्तान सूर्य कुमार यादव के हाथ में है. गौतम गंभीर के भारतीय टीम के नए कोच बनने के बाद सूर्या को टी-20 फॉरमेट का नया कप्तान बनाया गया है.

    भारत-श्रीलंका के मैच का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर शाम 7 बजे से देखा जा सकता है.

    भारत श्रीलंका मैच की लाइव स्ट्रिमिंग सोनी लिव पर देखी जा सकती है.

    भारतीय प्लेइंग इलेवन-

    शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्य कुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत, रियान पराग, हार्दिक पांडया, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.

    श्रीलंका प्लेइंग इलेवन-

    पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, चरिथ असलांका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका

  9. ओलंपिक: मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंचीं

    पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर

    भारतीय निशानेबाज़ मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर शूटिंग के महिला वर्ग के फाइनल में पहुंच गई हैं.

    क्वालिफिकेशन राउंड में मनु भाकर 580 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. टोक्यो ओलंपिक 2020 में मनु भाकर इसी इवेंट में 12वें स्थान पर रही थीं.

    इस बार वह पदक की दौड़ में हैं. भाकर ने इनर 10 में 27 बार शॉट लगाए, जो क्वालिफिकेशन में किसी भी अन्य शूटर से ज़्यादा हैं.

    इससे पहले 10 मीटर एयर शूटिंग की मिश्रित प्रतिस्पर्धा में भारतीय खिलाड़ी अर्जुन और रमिता की जोड़ी क्वालिफ़िकेशन राउंड में छठे स्थान पर रही थी.

    रमिता और अर्जुन ने तीन राउंड में कुल 628.7 अंक हासिल किए थे.

  10. ग़ज़ा: स्कूल पर हुए इसराइली हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत

    ग़ज़ा में हुए हमले के बाद मौके़ पर मौजूद लोग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ग़ज़ा में हुए हमले के बाद मौके़ पर मौजूद लोग

    ग़ज़ा में हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इसराइली सेना के एक हमले में कम से कम से 30 लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

    स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि यह हमला एक स्कूल पर हुआ जहां विस्थापित फ़लस्तीनी आसरा लिए हुए थे.

    इसराइली सेना का कहना है कि यह हमला मध्य ग़ज़ा में देर अल-बलाह के पश्चिम में स्थित इमारत के अंदर मौजूद हमास कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को निशाना बनाकर किया गया है.

    इससे पहले इसराइली सेना ने चेतावनी दी थी कि आतंकी गतिविधियों और रॉकेट हमलों को देखते हुए सेना को दक्षिणी शहर ख़ान यूनिस के आसपास के इवेक्युएशन ज़ोन की सीमाओं को एडजस्ट करने की ज़रूरत है.

    इसराइली डिफेंस फ़ोर्सेस (आईडीएफ) ने पिछले हफ्ते भी इसी तरह का आदेश निकाला था जिसके तहत रिहायशी क्षेत्र की सीमा में फेरबदल किया गया था.

  11. फ्रांस में आज भी रद्द रही ट्रेंने, जारी है उपद्रवियों की तलाश, इडो वॉक और लुसी क्लार्क-बिलिंग्स, बीबीसी के लिए

    फ्रांस में रेल सेवाएं प्रभावित

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, फ्रांस में रेल सेवाएं प्रभावित

    शुक्रवार को फ्रांस के रेल नेटवर्क पर हुए हमलों के कारण शनिवार को भी फ्रांस में 10 में से 3 हाईस्पीड रेल गाड़ियां प्रभावित रहेंगी.

    फ्रांस के रेल नेटवर्क पर हुए हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए फ्रांस के प्रधानमंत्री गैब्रियल अट्टल ने कहा है कि हमले और तोड़फोड़ के लिए ज़िम्मेदारों लोगों की सुरक्षाबल तलाश कर रहे हैं.

    राष्ट्रीय रेल कंपनी एसएनसीएफ़ ने कहा है कि शनिवार को चलने वाली सेवाएं दो घंटे देरी से चलेंगी जबकि यूरोस्टार की एक चौथाई सेवाएं रद्द की जाएंगी.

    वहीं फ्रांस के परिवहन मंत्री ने कहा है कि सोमवार सुबह तक सेवाएं सामान्य हो जाएंगी.

    सरकारी अधिकारियों का कहना है कि उपद्रवियों ने रेल सेवाओं के सुरक्षित संचालन के लिए आवश्यक ऑप्टिक फ़ाइबर केबल को काट दिया था और आग लगा दी थी.

    एसएनसीएफ़ ने अनुमान लगाया कि शुक्रवार को लगभग 250,000 यात्री प्रभावित हुए, जबकि जूनियर परिवहन मंत्री पैट्रिस वर्ग्रीट ने कहा कि तीन दिनों में लगभग 800,000 यात्री प्रभावित हो सकते हैं.

    लंदन से पेरिस तक अंतरराष्ट्रीय सेवाएं संचालित करने वाली और फ्रांस में हाई-स्पीड लाइन का उपयोग करने वाली कंपनी यूरोस्टार ने कहा है कि उसकी चार में से एक ट्रेन सप्ताह के अंत में नहीं चलेगी.

  12. पेरिस ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल चीन के खाते में

    स्वर्ण पदक जीतने वाले चीन के खिलाड़ी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, स्वर्ण पदक जीतने वाले चीन के खिलाड़ी

    पेरिस ओलंपिक में पहला स्वर्ण पदक चीन के नाम रहा. इससे पहले कज़ाख़स्तान ने पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल जीता था.

    चीन ने यह स्वर्ण पदक शूटिंग इवेंट में हासिल किया है. 10 मीटर एयर राइफल के मिश्रित वर्ग में चीन की जोड़ी ने यह मेडल हासिल किया है.

    चीन के लिहाओ शेंग और युतिंग हुआंग ने 10 मीटर एअर राइफ़ल के मिश्रित वर्ग में रिपब्लिक ऑफ कोरिया के जिह्योन केम और हाजुन पार्क को हराकर पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला स्वर्ण पदक जीता है.

    इससे पहले कज़ाख़स्तान के निशानेबाज़ इस्लाम सतपायेव और एलेक्जेंड्रा ले ने इस ओलंपिक का पहला पदक जीता था. इस जोड़ी ने चेटेउरौक्स में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.

    कांस्य पदक मैच में सतपायेव और एलेक्जेंड्रा ले ने जर्मनी के मैक्सिमिलियन उलब्रिच और अन्ना जानसेन को हराया था.

  13. पेरिस ओलंपिक: शूटिंग में रमिता जिंदल-अर्जुन बाबूता पदक से चूके

    पेरिस ओलंपिक में शूटिंग इवेंट में भाग लेते खिलाड़ी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पेरिस ओलंपिक में शूटिंग इवेंट में भाग लेते खिलाड़ी

    पेरिस ओलंपिक खेलों के शूटिंग इवेंट में भारतीय टीम पदक स्पर्धा में जगह बनाने से चूक गई हैं.

    10 मीटर एयर राइफ़ल शूटिंग की मिश्रित प्रतिस्पर्धा में भारत की तरफ से अर्जुन बाबूता और रमिता जिंदल भाग ले रही थीं.

    अर्जुन और रमिता की जोड़ी क्वालिफ़िकेशन राउंड में छठे स्थान पर रही. रमिता और अर्जुन ने तीन राउंड में कुल 628.7 अंक हासिल किए.

    इस स्पर्धा में अन्य भारतीय जोड़ी संदीप सिंह और एलावेनिल वालारिवन 626.3 के कुल स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रहे.

    इसके अलावा चार अन्य भारतीय निशानेबाज़ मनु भाकर, रिदम सांगवान, सरबजोत सिंह और अर्जुन चीमा बाद में 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भाग लेंगे.

  14. ममता बनर्जी ने नीति आयोग की बैठक में माइक बंद किए जाने का दावा किया, वित्त मंत्री ने दिया जवाब

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि नीति आयोग की बैठक में उन्हें बोलने नहीं दिया गया. ममता ने कहा कि उनका माइक बंद कर दिया गया था.

    अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ममता बनर्जी के आरोपों पर जवाब दिया है. वित्त मंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी झूठ बोल रही हैं.

    इससे पहले ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक बीच में छोड़कर बाहर चली आई थीं. पश्चिम बंगाल की सीएम ने दावा किया, ''मैंने बैठक में कहा कि आपको राज्य सरकारों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए. मैं बोलना चाहती थी लेकिन मुझे सिर्फ़ पांच मिनट बोलने दिया गया.''

    उन्होंने कहा, ''मेरा माइक बंद कर दिया. मुझसे पहले के लोग 10 से 20 मिनट तक बोले. मैं सिर्फ विपक्ष से अकेले थी वहां. लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया गया. ये अपमानजनक है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ममता बनर्जी के आरोपों का जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हो रही नीति आयोग की बैठक में भाग लेने ममता बनर्जी पहुंची थी. उन्होंने पश्चिम बंगाल की तरफ से और विपक्ष की तरफ से अपनी बातें रखीं. हम सभी ने उनकी बातें सुनी.

    वित्त मंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी ने मीडिया में कहा कि उनका माइक बंद कर दिया गया था. यह पूरी तरह से झूठ है. प्रत्येक मुख्यमंत्री को बोलने के लिए उचित समय दिया गया था, अगर वह और बोलना चाहती थीं तो और मुख्यमंत्रियों की तरह अतिरिक्त समय मांग सकती थी.

    उन्होनें कहा कि ममता बनर्जी का बैठक से आकर यह कहना कि उनका माइक बंद कर दिया गया बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

  15. उत्तरांखड: टिहरी में बाल गंगा नदी में उफ़ान, भूस्खलन में दो की मौत, राजेश डोबरियाल, बीबीसी हिंदी के लिए

    टिहरी

    इमेज स्रोत, SDRF Uttarakhand

    उत्तराखंड के टिहरी ज़िले में शुक्रवार रात भारी बारिश की वजह से बाल गंगा नदी में उफान आ गया. भारी बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

    ज़िले में बूढ़ा केदार क्षेत्र के तोली गांव में भूस्खलन होने से एक मां-बेटी की मौत हो गई है.

    एसडीआरएफ़ ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मलबे में दबी सरिता देवी (40) और अंकिता (15) के शव बरामद किए हैं.

    टिहरी के आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि सरिता देवी के पति वीरेंद्र लाल ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.

    टिहरी

    इमेज स्रोत, SDRF Uttarakhand

    टिहरी के आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया है कि, "भारी बारिश की वजह से बूढ़ा केदार से तोली गांव जाने वाली सड़क बह गई है. यहां पेयजल और बिजली की लाइन इस कारण क्षतिग्रस्त हुई है, एक स्कूल और दो पुलिया को भी नुक़सान पहुंचा है."

    वहीें टिहरी के जिलाधिकारी और एसडीएम के साथ रेवेन्यू की टीम भी मौके़ पर मौजूद है. अधिकारी नुक़सान का आकलन कर रहे हैं.

    एसडीआरएफ़ के सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने भारी बारिश के चलते एसडीआरएफ़ की टीम को बूढ़ा केदार क्षेत्र में ही कैंप करने के निर्देश दिए हैं.

    बताया जा रहा है कि टिहरी ज़िले में भिलगंना ब्लॉक के बूढ़ा केदार क्षेत्र में गेंवाली, तोली, जखाणा, विसन, और तिनगढ़ में ग्रामीणों की कृषि भूमि का एक बड़ा क्षेत्र बाल गंगा नदी बहा ले गई है.

    कोटबिशन गांव के एक स्कूल में राहत शिविर खोल दिया गया है. संवेदनशील घरों के लोगों के लिए रहने-खाने का इंतज़ाम किया जा रहा है.

    अधिकारियों का कहना है कि पानी और बिजली की लाइनों को ठीक करने का काम भी शुरू कर दिया गया है.

  16. ममता बनर्जी ने नीति आयोग की बैठक बीच में छोड़ी, बताया क्या हुआ?

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को नीति आयोग की बैठक बीच में ही छोड़कर निकल आईं.

    बैठक से बाहर आकर उन्होंने कहा कि उन्हें बोलने नहीं दिया गया. उनका माइक बंद कर दिया गया.

    बैठक से बाहर आने के बाद ममता बनर्जी ने कहा, ''मैंने बैठक में कहा कि आपको राज्य सरकारों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए. मैं बोलना चाहती थी लेकिन मुझे सिर्फ़ पांच मिनट बोलने दिया गया.''

    उन्होंने कहा, ''मेरा माइक बंद कर दिया. मुझसे पहले के लोग 10 से 20 मिनट तक बोले. मैं सिर्फ विपक्ष से अकेले थी वहां. लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया गया. ये अपमानजनक है.''

    कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों वाले राज्यों ने नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया था. लेकिन शुक्रवार को ममता बनर्जी ने कहा था कि बैठक का बहिष्कार करने के सवाल पर इंडिया गठबंधन में शामिल दलों में कोई समन्वय नहीं है. लेकिन वो बैठक में ‘विपक्ष की आवाज़’ के तौर पर शामिल होंगी.

    आज वो इस बैठक में शामिल हुईं लेकिन थोड़ी ही देर बाद वो इसे छोड़ कर बाहर निकल आईं.

    ममता बनर्जी ने नीति आयोग को ख़त्म करके योजना आयोग को फिर से शुरू करने की वकालत की थी. उन्होंने कहा कि था कि ये थिंक टैंक पूरी तरह खोखला हो चुका है.

  17. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने दक्षिण कोरिया की टीम से क्यों मांगी माफ़ी, कैसे हुई ग़लतफ़हमी

    दक्षिण कोरिया

    इमेज स्रोत, Reuters

    पेरिस में शुक्रवार को ओलंपिक खेलों के उद्घाटन के दौरान परेड में शामिल दक्षिण कोरियाई दल को उत्तर कोरिया का बता दिया गया. ओलंपिक आयोजन कमेटी ने इस पर गहरा खेद जताया है.

    हालांकि टीवी पर दिखाए जा रहे सब-टाइटल्स में दक्षिण कोरिया का नाम सही दिख रहा था.

    पेरिस ओलंपिक में रंगारंग उद्घाटन के कार्यक्रम के दौरान जब सीन नदी पर नाव पर सवार दक्षिण कोरियाई दल गुज़रा तो अंग्रेज़ी और फ्रेंच दोनों भाषाओं के उद्घोषकों ने उनका परिचय उत्तर कोरिया के आधिकारिक नाम ‘डेमोक्रेटिक पीपल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया’ की टीम के तौर पर कराया गया.

    फिर उत्तर कोरियाई टीम की बारी आई तो उसका नाम सही बताया गया.

    दक्षिण कोरिया के खेल मंत्रालय ने कहा कि वो इस ग़लतफ़हमी को लेकर फ्रांस सरकार के पास शिकायत दर्ज कराने पर विचार कर रहा है.

  18. नीति आयोग की बैठक में शामिल होने को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी, स्टालिन क्यों नहीं आए

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फ़ाइल फ़ोटो)

    नई दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल होंगी.

    उन्होंने कहा कि नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने के सवाल पर इंडिया गठबंधन में शामिल दलों में कोई समन्वय नहीं है लेकिन वो बैठक में ‘विपक्ष की आवाज़’ के तौर पर शामिल होंगी.

    हालांकि ममता बनर्जी ने नीति आयोग को ख़त्म करके योजना आयोग को फिर से शुरू करने की वकालत की थी. उन्होंने कहा कि था कि ये थिंक टैंक पूरी तरह खोखला हो चुका है.

    बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भी शामिल होने की ख़बरें हैं. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

    स्टालिन

    इमेज स्रोत, TWITTER

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि वो बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि बजट में तमिलनाडु के प्रति भेदभाव भरा रवैया अपनाया गया.

    उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को वोट नहीं मिले उनके ख़िलाफ़ बजट को बदला लेने के औज़ार के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है.

    उन्होंने कहा कि तमिलनाडु ने आपदा राहत कार्यों के लिए 37 हज़ार करोड़ रुपये की मांग की थी. मेट्रो रेल के दूसरे दौर के विस्तार के लिए भी राज्य की ओर से फंड की मांग की गई थी लेकिन इनकी अनदेखी की गई.

    कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने नीति आयोग की बैठक के बहिष्कार का एलान किया था.

  19. एलओसी पर गोलीबारी में एक पाकिस्तानी शख़्स की मौत, भारतीय सेना के दो जवान घायल

    सेना ने बताया है कि उसकी अज्ञात लोगों के साथ मुठभेड़ हुई है

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सेना ने बताया है कि उसकी अज्ञात लोगों के साथ मुठभेड़ हुई है

    भारतीय सेना ने बताया है कि जम्मू-कश्मीर के माछल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षाबलों की अज्ञात लोगों के साथ गोलीबारी हुई है.

    सेना ने बताया है कि कुपवाड़ा के माछल सेक्टर में हुई इस गोलीबारी में एक पाकिस्तानी शख़्स की मौत हुई है जबकि दो भारतीय जवान घायल हुए हैं.

    सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर ट्वीट करके सेना ने बताया है कि घायल जवानों को बाहर निकाल लिया गया है जबकि ऑपरेशन अभी भी जारी है.

  20. पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का पीएम मोदी ने बढ़ाया हौसला,कहा- हर एथलीट भारत का गौरव

    पेरिस ओलंपिक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की हौसला अफ़ज़ाई की है.

    नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर एथलीट भारत का गौरव है.

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''पेरिस ओलंपिक शुरू होने के साथ ही भारतीय दल को मेरी शुभकामनाएं. हर एथलीट भारत का गौरव है. वे सभी चमकें और खेल की सच्ची भावनाएं अपनाएं, अपने असाधारण प्रदर्शन से हमें प्रेरित करें.''

    स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने पेरिस ओलंपिक 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल का नेतृत्व किया.

    नाव पर सवार सिंधु हाथ में भारतीय झंडा लेकर लहराती हुई दिखीं. इस दौरान सभी भारतीय खिलाड़ी अपने हाथों में भारतीय झंडा लिए दिखे.

    भारत ने ओलंपिक 2024 के लिए 117 खिलाड़ियों का दल पेरिस भेजा है.

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, TWITTER

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी की पोस्ट

    2020 टोक्यो ओलंपिक में भारत ने सात पदक जीते थे जो ओलंपिक में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

    ऐसे में अब भारत का लक्ष्य होगा अपने मेडल्स की संख्या को डबल डिजिट यानी 10 से ज़्यादा करना.

    लेकिन विश्लेषकों के मुताबिक़ पेरिस ओलंपिक में ये मुक़ाम हासिल करना भारतीय दल के लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी.

    भाला फेंक में मौजूदा चैंपियन नीरज चोपड़ा को छोड़ दें तो बाक़ी एथलीट अपनी-अपनी स्पर्धाओं में शीर्ष दावेदार नहीं हैं.