दिल्ली में यूपीएससी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से एक की मौत

इमेज स्रोत, ANI
दिल्ली में ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से एक की मौत हो गई है.
डीसीपी सेंट्रल दिल्ली एस हर्षवर्धन का कहना है कि शाम 7 बजे पुलिस को ये जानकारी मिली थी कि कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया है और कुछ लोग फंसे हुए हैं.
उन्होंने कहा, ''जैसा आपको पता है आज़ शाम में भारी बारिश हुई थी. बारिश की वज़ह से सड़क पर भी पानी भरा हुआ था और उससे जुड़े कुछ बिल्डिंग में भी पानी भरा था. इसकी जांच कर रहे हैं कि बिल्डिंग का बेसमेंट इतनी जल्दी पानी कैसे भरा. फिलहाल हम लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं."
उन्होंने बताया कि अभी तक 1 महिला का शव मिला है.
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश की वजह से एक दुर्घटना की ख़बर है. राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने के की ख़बर है."

इमेज स्रोत, X/AtishiAAP
"दिल्ली फायर विभाग और एनडीआरएफ़ मौके पर है. दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहाँ पर हैं. मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं. ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार है, उनको बख़्शा नहीं जाएगा."























