कर्नाटक के मंगलूरु शहर में एक युवक की कथित तौर पर भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी.
यह घटना रविवार को कुदुपु इलाके में हुई थी. पुलिस ने घटना के लगभग 25 संदिग्धों में से अब तक करीब 15 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है.
मंगलूरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने बीबीसी हिंदी को बताया, “वहां कुछ लोग क्रिकेट खेल रहे थे, तभी अचानक वहां एक युवक आया और उसकी एक ऑटो ड्राइवर सचिन से बहस हो गई. इसी दौरान युवक पर हमला कर दिया गया.”
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियुक्तों के मुताबिक, मृतक ने 'पाकिस्तान समर्थक नारा' लगाया था, जिसके बाद विवाद और हिंसा शुरू हुई.
यह मामला तब सामने आया कुदुपु के भत्रा कल्लूर्ति मंदिर के पास एक अज्ञात शव मिला. शव पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं थे.
हालांकि, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के मुताबिक, पीठ पर जोर से कई वार किए गए थे, जिससे अंदरूनी चोटें आईं और समय पर इलाज न मिलने से युवक की मौत हो गई .
दीपक कुमार नाम के एक शख़्स की ओर से दर्ज की गई शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिनमें 103(2) (भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या), 115(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 189(2) (गै़रक़ानूनी जमावड़ा), 190 (गै़रक़ानूनी जमावड़े की ज़िम्मेदारी), 191(1) (दंगा), 191(3) (दंगे की सज़ा) और 240 (अपराध की झूठी जानकारी देना) शामिल हैं.
हालांकि मृतक की अब तक किसी ने भी पहचान नहीं की है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि क़ानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
इस बीच, पुलिस एक और मामले की भी जांच कर रही है. आरोप के मुताबिक़ एक निजी अस्पताल के डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर देश-विरोधी पोस्ट डाली थी.
अस्पताल ने इस पर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 353 (शत्रुता, घृणा या द्वेष फैलाने वाला संदेश) और 196 (धर्म, जाति या भाषा के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच घृणा फैलाना) के तहत जांच शुरू कर दी है.