कर्नाटक: सिद्धारमैया सरकार के मंत्री बी नागेंद्र ने इस्तीफ़ा दिया, क्या है मामला?

कर्नाटक में अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री बी नागेंद्र ने सिद्धारमैया मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दे दिया है.

सारांश

  • कर्नाटक में अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री बी नागेंद्र ने सिद्धारमैया मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दे दिया है.
  • इसराइल के हवाई हमले से मध्य ग़ज़ा में संयुक्त राष्ट्र के स्कूल में रह रहे 35 विस्थापित फ़लस्तीनियों की मौत हो गई है.
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग के बधाई संदेश पर प्रतिक्रिया दी है. लेकिन चीन ने पीएम मोदी की प्रतिक्रिया पर विरोध दर्ज करवाया है.
  • जेडीयू की अग्निवीर योजना पर पुर्नविचार की मांग का आम आदमी पार्टी ने समर्थन किया है.
  • भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत ने कहा है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सुरक्षाकर्मी ने उन्हें थप्पड़ मारा है.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे

  1. कर्नाटक: सिद्धारमैया सरकार के मंत्री बी नागेंद्र ने इस्तीफ़ा दिया, क्या है मामला?, इमरान क़ुरैशी, बेंगलुरु से, बीबीसी हिंदी के लिए

    बी नागेंद्र

    इमेज स्रोत, X

    इमेज कैप्शन, बी नागेंद्र

    कर्नाटक में अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री बी नागेंद्र ने सिद्धारमैया मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दे दिया है.

    बी नागेंद्र ने महर्षि वाल्मीकि शेड्यूल ट्राइब डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन के फंड्स को अवैध तरीके से कुछ निजी खातों में ट्रांसफ़र करने के मामले में नाम आने के बाद अपना इस्तीफ़ा दिया है.

    महर्षि वाल्मीकि शेड्यूल ट्राइब डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन के एकाउंट ऑफ़िसर चंद्रशेखरन ने अपने कथित सूसाइड नोट में ये कहा था कि उन्होंने मंत्री बी नागेंद्र और छह अधिकारियों के निर्देश पर पांच मार्च से 23 मई के बीच कॉर्पोरेशन के 86.62 करोड़ रुपये एक कोऑपरेटिव बैंक समेत बेंगलुरु और हैदराबाद की कुछ प्राइवेट कंपनियों के खाते में ट्रांसफर किए थे.

    कर्नाटक

    इमेज स्रोत, IMRAN QURESHI

    86.62 करोड़ रुपये की ये रकम 189 करोड़ रुपये की उस राशि का हिस्सा थी जिसे 31 मार्च को ख़त्म होने वाले वित्तीय वर्ष के अंत में राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कॉर्पोरेशंस और सरकारी निकायों के खातों में सामान्य रूप से ट्रांसफर किया जाता है.

    इसके बाद ये रकम कॉर्पोरेशन द्वारा विभिन्न गतिविधियों के लिए जारी कर दी जाती है.

    इस मामले से जुड़े एक सरकारी आदेश में ये कहा गया कि "पांच मार्च, 2024 से 23 मई, 2024 के बीच कुछ अज्ञात लोगों ने उक्त बैंक खाते से पैसे निकाले लेकिन अधिकारी ने इसका संज्ञान नहीं लिया और इसलिए वे अज्ञात खातों में पैसे के ट्रांसफर किए जाने के लिए अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार थे."

    हालांकि अधिकारी को 86.62 करोड़ रुपये की रकम दस्तावेज़ों के साथ हेराफेरी करके 14 अज्ञात खातों में ट्रांसफर किए जाने की जानकारी 22 मई को मिली लेकिन उन्होंने सरकार के संज्ञान में ये बात तब तक नहीं लाई जब तक कि 27 मई को इस बारे में रिपोर्ट नहीं मांगी गई."

    कर्नाटक

    इमेज स्रोत, IMRAN QURESHI

    पुलिस के समक्ष कॉर्पोरेशन के चीफ़ मैनेजर की शिकायत के बाद राज्य सरकार ने सीआईडी की एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया है.

    चीफ़ मैनेजर ने पुलिस के समक्ष दायर की गई अपनी शिकायत में कॉर्पोरेशन के आधिकारिक खाते से 94.7 करोड़ रुपये गबन की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

    शिकायत में कहा गया है कि बैंक ने उक्त ट्रांसफर के बारे में कभी भी कोई जानकारी नहीं दी.

    कॉर्पोरेशन ने ये भी पाया कि उसके अधिकारियों के दस्तखत फर्जी तरीके से किए गए.

    मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को इस्तीफ़ा सौंपने के लिए जाने से पहले बी नागेंद्र ने पत्रकारों से कहा, "मैं इसलिए इस्तीफ़ा दे रहा हूं क्योंकि मेरी वजह से इसकी जांच में कोई बाधा न पहुंचे."

    जब पत्रकारों ने बी नागेंद्र से ये पूछा कि एकाउंट ऑफ़िसर चंद्रशेखरन ने अपनी खुदकुशी की चिट्ठी में मंत्री का नाम लिया है तो उन्होंने कहा, "कौन मंत्री?"

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बी नागेंद्र का कहना है कि ये सब कुछ उनकी जानकारी के बगैर हुआ है.

    राज्य सरकार द्वारा जांच के आदेश दिए जाने के फौरन बाद बैंक ने अपने छह अधिकारियों के ख़िलाफ़ केंद्रीय जांच ब्यूरो में एफ़आईआर दर्ज कराई है.

    एफ़आईआर में कहा गया है कि पैसे का गबन उस वक़्त किया गया जब कॉर्पोरेशन ने अपना एकाउंट वसंतनगर ब्रांच से एमजी रोड ब्रांच में ट्रांसफर कराया.

    तीन जून को सीबीआई की दी गई शिकायत में बैंक ने ब्रांच मैनेजर को नामजद किया है. ब्रांच मैनेजर पर ये आरोप है कि उन्होंने ईमेल आईडी और अन्य ब्योरों का सत्यापन किए बगैर एकाउंट ट्रांसफर किए जाने के आवेदन को मंज़ूर कर लिया.

    जिन कंपनियों को पैसे ट्रांसफर किए गए हैं, उनमें से एक आईटी कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि जिस बैंक खाते का जिक्र किया जा रहा है, वो उनका नहीं है.

  2. ग़ज़ा पर इसराइल का एक और हवाई हमला, संयुक्त राष्ट्र के स्कूल में 35 फ़लस्तीनियों की मौत

    ग़ज़ा में संयुक्त राष्ट्र के एक स्कूल पर इसराइली सेना ने हवाई हमला किया.

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ग़ज़ा में संयुक्त राष्ट्र के एक स्कूल पर इसराइली सेना ने हवाई हमला किया.

    इसराइल के हवाई हमले से मध्य ग़ज़ा में संयुक्त राष्ट्र के स्कूल में रह रहे 35 विस्थापित फ़लस्तीनियों की मौत हो गई है.

    स्थानीय पत्रकारों ने बीबीसी को बताया है कि इसराइल ने क्लास रूम के टॉप फ्लोर पर दो मिसाइल दागे.

    इसराइली सेना का कहना है कि "स्कूल में हमास के परिसर में 20 से 30 लड़ाकों के होने की आशंका थी और इस हमले में उनकी मौत हो गई है."

    ग़ज़ा में हमास की सरकार के मीडिया ऑफिस ने इसराइल के दावों को नकारा है और इस हमले को 'भीषण नरसंहार' करार दिया है.

    फ़लस्तीन में विस्थापितों के लिए स्कूल चलाने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के मुखिया ने इसे 'दिल दहलाने वाली' घटना बताया.

    उन्होंने कहा कि शरणार्थी कैंप में 'लड़ाकों' के होने का दावा हैरान करने वाला है और इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है.

    इसराइली सेना ने मध्य ग़ज़ा में बीते हफ्ते नया सैन्य अभियान शुरू किया है.

    हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ सात अक्टूबर के बाद से इसराइल के हमलों से 36,400 से ज्यादा फ़लस्तीनियों की मौत हो चुकी है.

  3. यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने पीएम नरेंद्र मोदी से बात कर क्या कहा

    वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है.

    ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है और उन्हें चुनाव में जीत के लिए बधाई दी है."

    "मैं कामना करता हूं कि उनकी सरकार का गठन जल्द होगा और वो भारत के लोगों के हितों के काम जारी रखेंगे."

    ज़ेलेंस्की ने कहा, "हमने आयोजित होने जा रहे वैश्विक शांति सम्मेलन के बारे में बात की है. हम उच्चतम स्तर पर भारत की भागीदारी पर भरोसा जताते हैं."

    "मैंने पीएम नरेंद्र मोदी को सुविधाजनक समय पर यूक्रेन की यात्रा करने का निमंत्रण भी दिया है."

    भारत के 18वें लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की अगुवाई में एनडीए गठबंधन को बहुमत मिला है. पीएम मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने हाल ही में अमेरिका और पश्चिमी देशों से रूस के ख़िलाफ़ चल रही जंग में सहयोग देने की अपील की है.

    अमेरिका ने यूक्रेन को खारकीएव के नज़दीक रूस की सीमा के अंदर अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल की अनुमति दी है.

    यूक्रेन और रूस के बीच बीते 2.5 साल से जंग चल रही है.

  4. संजय सिंह ने कहा- जेडीयू की अग्निवीर योजना पर पुर्नविचार की मांग जायज है

    संजय सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, संजय सिंह

    जेडीयू की अग्निवीर योजना पर पुर्नविचार की मांग का आम आदमी पार्टी ने समर्थन किया है.

    आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा है कि जेडीयू की मांग जायज है.

    संजय सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "अग्निवीर योजना भारत माता और भारत की सेना के साथ गद्दारी है. पीएम मोदी को पहले ही इस योजना को रद्द कर देना चाहिए था. जैसे पहले सेना में भर्ती होती थी उस व्यवस्था को दोबारा लागू किया जाना चाहिए था."

    "एक जवान को पहले एक साल की ट्रेनिंग मिलती थी. उसे घटाकर 6 महीने कर दिया गया. जो मांग जेडीयू की ओर से उठाई गई है वो 100 फ़ीसदी जायज है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "अग्निवीर योजना को लेकर मतदाताओं के एक हिस्से में नाराजगी रही है. हमारी पार्टी चाहती है कि इस योजना की कमियों और खामियों पर विस्तार से बात होनी चाहिए, क्योंकि जनता ने इस पर सवाल उठाए हैं."

  5. लोकसभा सचिवालय ने कहा- संसद भवन परिसर से किसी भी महापुरुष की प्रतिमा नहीं हटाई गई

    नया संसद भवन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, नया संसद भवन

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश के संसद भवन के सामने छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा गांधी और बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्तियों को हटाए जाने के आरोप पर लोकसभा सचिवालय ने बयान जारी किया है.

    लोकसभा सचिवालय ने कहा है कि संसद भवन परिसर से किसी भी महापुरुष की प्रतिमा को हटाया नहीं गया है बल्कि उन्‍हें संसद भवन परिसर के अंदर ही व्यवस्थित और सम्मानजनक रूप से स्थापित किया जा रहा है.

    लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, "संसद के नए भवन के निर्माण के पश्चात संसद परिसर में लैंडस्केपिंग एवं सौंदर्यीकरण की कार्य योजना बनायी गयी है. संसद परिसर में देश के महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं परिसर के विभिन्न हिस्सों में अलग अलग स्थानों पर स्थापित की गई थीं."

    "संसद भवन परिसर माननीय लोकसभा अध्यक्ष के क्षेत्राधिकार में आता है और परिसर के अंदर पूर्व में भी माननीय लोक सभा अध्यक्ष की अनुमति से प्रतिमाओं का स्थानांतरण किया गया है."

    गुरुवार दोपहर को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की और कहा, "संसद भवन के सामने छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा गांधी और बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्तियों को उनके विशिष्ट स्थानों से हटा दिया गया है. यह बेहद अपमानजनक हरकत है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  6. राहुल गांधी के आरोपों पर पीयूष गोयल बोले- 'विदेशी निवेशकों को नुकसान हुआ और भारतीय निवेशकों को फायदा'

    पीयूष गोयल (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पीयूष गोयल (फाइल फोटो)

    भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के शेयर बाजार को लेकर लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है.

    बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी शेयर मार्केट के निवेशकों को गुमराह करने की साज़िश रच रहे हैं.

    राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह के शेयर मार्केट को लेकर किए गए दावों से निवेशकों को 30 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

    पीयूष गोयल ने कहा, "विपक्ष की हार की हताशा से राहुल गांधी बाहर नहीं आए हैं. अब वो मार्केट के निवेशकों को गुमराह करने साजिश रच रहे हैं. आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है."

    "पूरी दुनिया मानती है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है."

    पीयूष गोयल ने कहा, "सब जानते हैं कि शेयर मार्केट में बदलाव होते रहते हैं. दुनिया भर में शेयर मार्केट ऐसे ही होता है. कोई बड़े बदलाव नहीं हुए हों तो भी शेयर मार्केट में बदलाव होते रहते हैं."

    "देश के निवेशक जानते हैं पिछले 10 वर्ष के मोदी सरकार के कार्यकाल में भारत का मार्केट कैप 400 लाख करोड़ रुपये से अधिक हुआ है."

    "आज से 10 साल पहले जब यूपीए की सरकार थी, जिसका नेतृत्व गांधी परिवार करता था तो भारत की शेयर मार्केट कैप 67 लाख करोड़ रुपये था."

    पीयूष गोयल ने आगे कहा, "जिस दिन एग्जिट पोल आया तो विदेशी निवेशकों ने शेयर खरीदे और भारतीय निवेशकों को फायदा हुआ. जिस दिन नतीजे आए तो विदेशी निवेशकों ने शेयर बेचे और भारतीय निवेशकों ने शेयर खरीदे."

    "भारतीय निवेशकों ने इस अंतराल में कमाई की. राहुल गांधी जो 30 लाख करोड़ की बात करते हैं वो यह भी नहीं समझते यह वेल्यूएशन है. वो नहीं समझते कि भारत के निवेशकों को फायदा मिला है, जबकि विदेशी निवेशकों को नुकसान हुआ है."

    "मार्केट फिर एक बार उस स्तर पर पहुंच गई है जहां पर तीन-चार दिन पहले थी. यह इसलिए हुआ क्योंकि फिर एक बार मोदी सरकार आ रही है."

    राहुल गांधी ने क्या आरोप लगाए

    इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम मोदी और अमित शाह के शेयर बाजार को लेकर किए गए दावों से 30 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और हम इसकी जांच चाहते हैं.

    राहुल गांधी ने कहा, "हमारे सवाल हैं कि पीएम मोदी और गृह मंत्री ने 5 करोड़ लोगों को निवेश करने की सलाह क्यों दी. बीजेपी का इससे क्या कनेक्शन है. हम जेपीसी की मांग करते हैं, यह एक घोटाला है, हम इसकी जांच की मांग करते हैं."

    "पीएम मोदी और अमित शाह ने इंटरव्यू में शेयर मार्केट में पैसे लगाने की सलाह दी थी. दोनों इंटरव्यू जो किए गए थे वो अदानी के चैनलों पर दिए गए थे. अदानी पर सेबी की जांच हो रही है. बीजेपी और फेक एग्जिट पोल वालों के बीच क्या कोई रिश्ता है. हम इसकी सच्चाई जानना चाहते हैं."

  7. कंगना रनौत को 'थप्पड़' लगने की घटना पर कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह बोले- 'यह दुखद है'

    विक्रमादित्य सिंह (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, विक्रमादित्य सिंह (फाइल फोटो)

    कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत को चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट पर 'थप्पड़' लगने की घटना को दुखद करार दिया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "यह घटना दुखद है. ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए, खासतौर पर एक महिला जो कि अब सांसद हैं, उनके साथ किसी ने बदसलूकी की है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है."

    "ऐसा सुनने में आया है उनकी (सुरक्षाकर्मी की) किसान आंदोलन से जुड़ी हुई कोई शिकायत थी. अपनी बात को रखने का संवैधानिक तरीका है. लेकिन इस तरीके से किसी को प्रताड़ित करना सही नहीं है. सरकार को इसके ख़िलाफ़ एक्शन लेना चाहिए."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कंगना रनौत ने क्या कहा

    कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, "मुझे बहुत ज्यादा फोन कॉल्स आ रहे हैं. मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं और ठीक हूं. आज जो हादसा हुआ, वो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ. यह हादसा सिक्योरिटी चेक के दौरान हुआ."

    "मैं सिक्योरिटी चेक से जैसी ही निकली तो दूसरे केबिन में एक महिला थीं, जो कि सीआईएसएफ की सुरक्षा कर्मचारी थीं. उन्होंने साइड से आकर मेरे चेहरे पर हिट किया और अपशब्द कहे."

    बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की है.

    उन्होंने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को करीब 75 हजार वोट के अंतर से हराया है.

  8. कंगना रनौत ने कहा- 'मुझे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी ने थप्पड़ मारा'

    कंगना रनौत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कंगना रनौत

    भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत ने दावा किया है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सुरक्षाकर्मी ने उन्हें थप्पड़ मारा है.

    कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, "मुझे बहुत ज्यादा फोन कॉल्स आ रहे हैं. मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं और ठीक हूं. आज जो हादसा हुआ, वो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ. यह हादसा सिक्योरिटी चेक के दौरान हुआ."

    "मैं सिक्योरिटी चेक से जैसी ही निकली तो दूसरे केबिन में एक महिला थीं, जो कि सीआईएसएफ की सुरक्षा कर्मचारी थीं. उन्होंने साइड से आकर मेरे चेहरे पर हिट किया और अपशब्द कहे."

    कंगना रनौत ने कहा, "मैंने उनसे (सुरक्षाकर्मी) ऐसा करने की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि वो किसान आंदोलन का समर्थन करती हैं."

    "मैं सुरक्षित हूं, लेकिन मेरी चिंता है कि पंजाब में जो आतंकवाद और उग्रवाद बढ़ रहा है, उसको हम कैसे हैंडल करेंगे."

    चंडीगढ़ एयरपोर्ट का एक वीडियो भी वायरल है जिसमें सीआईएसएफ़ की वर्दी में एक महिला सुरक्षाकर्मी को ये कहते हुए सुना जा सकता है, "इसने बयान दिया था न कि सौ-सौ रुपए के लिए बैठी हैं आंदोलन में ? ये बैठेगी वहां पर? मेरी माँ भी बैठी हुई थी जब इसने बयान दिया था."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की है.

    उन्होंने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को करीब 75 हजार वोट के अंतर से हराया है. विक्रमादित्य सिंह ने भी थप्पड़ मारने की इस घटना को दुखद बताया है.

  9. राहुल गांधी बोले- 'पीएम मोदी के दावों से शेयर मार्केट में घोटाला हुआ, हम जांच की मांग करते हैं'

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी

    कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. राहुल गांधी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की शेयर बाजार को लेकर की गई टिप्पणियों पर सवाल उठाए हैं.

    राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम मोदी और अमित शाह के शेयर बाजार को लेकर किए गए दावों से 30 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और हम इसकी जांच चाहते हैं.

    राहुल गांधी ने कहा, "पहली बार हम ने नोटिस किया कि पीएम ने, गृह मंत्री ने और वित्त मंत्री ने शेयर बाजार को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि स्टॉक मार्केट आगे जाएगी."

    "12 मई को अमित शाह कहते हैं कि 4 जून से पहले शेयर खरीदना चाहिए. पीएम मोदी ने 19 मई ने कहा कि शेयर मार्केट आगे जाएगा."

    "31 मई को बड़ी स्टॉक एक्टिविटी होती है. 3 जून को स्टॉक मार्केट सारे रिकॉर्ड तोड़ देता है और चार जून को स्टॉक मार्केट नीचे चला जाता है."

    राहुल गांधी ने कहा कि "कुछ लोग थे जो जानते थे कि कोई घोटाला हो रहा है. लेकिन जो दावे किए गए उससे 30 लाख करोड़ रुपये का रिटेल इन्वेस्टर्स का नुकसान उठाना पड़ा है."

    "इसे लेकर हम सवाल पूछना चाहते हैं. हमारे सवाल हैं कि पीएम मोदी और गृह मंत्री ने 5 करोड़ लोगों को निवेश करने की सलाह क्यों दी. बीजेपी का इससे क्या कनेक्शन है. हम जेपीसी की मांग करते हैं, यह एक घोटाला है, हम इसकी जांच की मांग करते हैं."

    "दोनों इंटरव्यू जो किए गए थे वो अदानी के चैनलों पर दिए गए थे. अदानी पर सेबी की जांच हो रही है. बीजेपी और फेक एग्जिट पोल वालों के बीच क्या कोई रिश्ता है. हम इसकी सच्चाई जानना चाहते हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    चुनावी नतीजों से पहले तमाम चैनलों के एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन को 350 से ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया गया था. लेकिन बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए गठबंधन 293 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाया.

  10. पीएम मोदी ने स्वीकार की ताइवान के राष्ट्रपति की बधाई, चीन ने दर्ज करवाया विरोध

    चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग

    पीएम नरेंद्र मोदी ने ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग के बधाई संदेश पर प्रतिक्रिया दी है. लेकिन चीन ने पीएम मोदी की प्रतिक्रिया पर विरोध दर्ज करवाया है.

    चीन की समाचार एजेंसी ग्लोबल टाइम्स से विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, "चीन ताइवान के नेता को दी गई पीएम नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया पर विरोध दर्ज करवाता है. जिन भी देशों के चीन के साथ राजनयिक संबंध हैं उनके नेताओं की ताइवान के नेताओं के साथ आधिकारिक बातचीत का चीन हमेशा विरोध करता है."

    "दुनिया में सिर्फ एक चीन है. भारत ने वन-चाइना सिद्धांत के संबंध में गंभीर राजनीतिक प्रतिबद्धताएं दिखाई हैं. उसे ताइवान के अधिकारियों की राजनीतिक योजनाओं के बारे में सतर्क रहना चाहिए और वन-चाइना सिद्धांत का उल्लंघन करने वाली किसी भी बात से बचना चाहिए."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी चुनावी जीत पर मेरी बधाई. हम ताइवान और भारत की साझेदारी को बढ़ाने के लिए तत्पर हैं. हम व्यापार, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में भी सहयोग के लिए तैयार हैं."

    पीएम मोदी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया लाई चिंग. मैं लाभकारी आर्थिक और तकनीकी साझेदारी की दिशा में काम करने की आशा करता हूं."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  11. नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगी बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना

    शेख हसीना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, शेख हसीना

    बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगी.

    शेख हसीना शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को ढाका से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी.

    पीएम शेख हसीना के लिए भाषण लिखने वाले एम नजरूल इस्लाम ने समाचार एजेंसी बीएसएस से कहा, "पीएम शेख हसीना ढाका से शुक्रवार शाम 4 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी. शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के बाद वो 9 जून को बांग्लादेश वापस आएंगी."

    पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन करके बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने का न्योता दिया. शेख हसीना ने इस न्योते को स्वीकार किया है.

    भारत में हुए 18वें लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की अगुवाई में एनडीए गठबंधन में बहुमत हासिल किया है. एनडीए गठबंधन को 543 में से 293 सीटों पर जीत हासिल हुई है.

  12. अखिलेश यादव का दावा- अयोध्या में इसलिए हारी बीजेपी

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अखिलेश यादव

    समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी अयोध्या की जनता की उम्मीदें पूरी नहीं कर पाई, इसलिए उसे (बीजेपी) को हार का सामना करना पड़ा.

    अयोध्या फ़ैज़ाबाद लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है. यहां से एसपी के अवधेश प्रसाद ने बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह को 48,104 वोट से हरा दिया.

    अखिलेश यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "सच्चाई तो ये है उत्तर प्रदेश में बीजेपी और भी सीटें हार सकती थी. आप जब अयोध्या का नाम ले रहे हैं तो मैं अयोध्या की जनता का धन्यवाद देता हूं."

    "अयोध्या की जनता का दुख दर्द आपने भी देखा था. उन्हें जो उम्मीद थी वो सरकार के कामकाज से पूरी नहीं हुई. लोगों को ज़मीन का सही मुआवजा नहीं मिला, लोगों के साथ अन्याय किया. मार्केट की कीमत के हिसाब से उनकी जमीन नहीं ली गई."

    अखिलेश यादव ने कहा, "दबाव बनाकर, झूठे मुक़दमे करके उनसे जमीन ले ली गई. व्यापारियों को दुख संकट पहुंचाया गया. आप किसी पुण्य काम के लिए लोगों के घर उजाड़ दिए. इसलिए लोगों ने बीजेपी के ख़िलाफ़ वोट किया."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 37 पर समाजवादी पार्टी जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. बीजेपी को 33 सीटों पर जीत मिली है.

    पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यूपी से 62 सीटें जीती थी, जबकि एसपी को पांच सीटों पर जीत मिली थी.

  13. अग्निवीर योजना, जातिगत जनगणना और बिहार को विशेष राज्य की मांग पर जेडीयू ने क्या कहा

    केसी त्यागी (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, केसी त्यागी (फाइल फोटो)

    जेडीयू के नेता केसी त्यागी का कहना है कि अग्निवीर योजना पर पुनर्विचार होना चाहिए.

    केसी त्यागी ने यह भी कहा है कि देश में जातिगत जनगणना करवाने के साथ बिहार को विशेष दर्जा भी दिया जाना चाहिए.

    केसी त्यागी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "अग्निवीर योजना को लेकर मतदाताओं के एक हिस्से में नाराजगी रही है. हमारी पार्टी चाहती है कि इस योजना की कमियों और खामियों पर विस्तार से बात होनी चाहिए, क्योंकि जनता ने इस पर सवाल उठाए हैं."

    "जातिगत जनगणना पर किसी पार्टी का विरोध नहीं है. पीएम मोदी ने भी इस पर मना नहीं किया है. जातिगत जनगणना समय की मांग है."

    केसी त्यागी ने कहा, "हमने बिना शर्त के सर्मथन दिया है. लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्ज मिलना चाहिए. बंटवारे के बाद बिहार की जो दशा हुई है उसे दूर करने के लिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बीजेपी इस बार अकेले दम पर बहुमत हासिल करने से चूक गई है. हालांकि बीजेपी की अगुवाई में एनडीए गठबंधन को 290 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल हुई है. पीएम मोदी ने तीसरी बार सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है.

    लेकिन जेडीयू 12 और टीडीपी 16 सीटें जीतकर किंग मेकर की भूमिका में हैं. फिलहाल ये दोनों दलों एनडीए गठबंधन का हिस्सा बने हुए हैं.

  14. नीतीश-नायडू के इंडिया गठबंधन में आने की संभावना पर क्या बोले संजय राउत

    संजय राउत

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, संजय राउत

    शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने कहा है कि पीएम मोदी के पास तीसरी बार शपथ लेने के लिए नंबर्स हैं.

    संजय राउत से सवाल किया गया था कि क्या इंडिया गठबंधन चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार के लिए पीएम पद पर दावा छोड़ सकता है.

    इसके जवाब में संजय राउत ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "हमारे गठबंधन में इस तरह की कोई चर्चा नहीं हुई है. हम ने पहले भी कहा है कि मोदी जी बुजुर्ग नेता हैं, उनके पास बहुमत नहीं हैं, लेकिन उनका आंकड़ा बड़ा है. उनके पास 240 का नंबर है. इसलिए हम ने कहा है कि पहले आप."

    "उनकी (पीएम मोदी) की इच्छा तीसरी बार शपथ लेने की है. उन्हें तीसरी बार शपथ लेने दीजिए. फिर चौथी कसम के बारे में हम देख लेंगे."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन के पास 290 से ज्यादा सांसदों का समर्थन है. वहीं इंडिया गठबंधन को 234 सीटों पर जीत मिली है.

    चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी 16 और जेडीयू 12 सांसदों के साथ किंग मेकर की भूमिका में है. लेकिन अभी इन दोनों दलों ने सरकार बनाने के लिए पीएम मोदी को समर्थन दे रखा है.

  15. सरकार बनाने के सवाल पर सपा नेता रामगोपाल क्या बोले

    सपा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी गुरुवार को अखिलेश यादव से मिलने उनके दिल्ली आवास पहुंचे.

    इसे लेकर सपा महासचिव प्रोफ़ेसर रामगोपाल यादव से गुरुवार को पत्रकारों ने पूछा क्या कि क्या इंडिया ब्लॉक सरकार बनाने की कोशिश करेगा?

    इस पर उन्होंने कहा,"अध्यक्ष जी(अखिलेश यादव) और अभिषेक बनर्जी के बीच बातचीत हुई है. अभी सभी ऑप्शन खुले हुए हैं."

    गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया ब्लॉक के नेताओं की बैठक हुई. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "हम सही समय पर सही क़दम उठाएंगे."

    लोकसभा 2024 चुनाव में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन किया है. सपा को यूपी में 37 सीटें मली हैं. वहीं टीएमसी को पश्चिम बंगाल में 29 सीटें मिली हैं.

    हांलांकि इसके बावजूद भी इंडिया गठबंधन बहुमत के आंकड़े को पार नहीं सकी है. इंडिया ब्लॉक के पास 234 सीटें हैं. वहीं, बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन को 293 सीटों के साथ बहुमत मिला है.

  16. कनाडा के पीएम ट्रूडो ने मोदी को बधाई देते हुए मानवाधिकारों और विविधता का ज़िक्र किया

    ट्रूडो

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सत्ता में आने पर बधाई दी है.

    कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, उन्होंने मोदी को बधाई देते हुए कहा- “ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी चुनावी जीत पर बधाई. कनाडा दोनों देशों के लोगों के बीच मानवाधिकारों, विविधता और कानून के शासन पर आधारित संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए मोदी सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार है.”

    बयान में कहा गया- “ भारत में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पैमाना और दायरा एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. कुछ हफ़्तों की अवधि में करोड़ों लोगों ने अपना वोट डाला, जो किसी भी देश की तुलना में सबसे अधिक है. कनाडा में 13 लाख लोगों का हिंदू समुदाय रहता है.”

    नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को इस चुनाव में जीत मिली है लेकिन ये जीत वैसी नहीं है, जिसका दावा बीजेपी कर रही थी. बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर सकी है लेकिन उनके गठबंधन के पास 293 सीटें हैं. इस चुनाव में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने 234 सीटें जीती हैं.

    बीते साल से हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या को लेकर दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण रिश्ते रहे. कनाडा ने भारत सरकार के एजेंटों पर निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया, इस आरोप को भारत ‘बेतुका’ बताता है.

  17. प्रियंका गांधी का यूपी की जनता के नाम संदेश- आप झुके नहीं, टिके रहे

    प्रियंका गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इंडिया ब्लॉक के लिए सबसे बड़ा गेमचेंजर राज्य उत्तर प्रदेश रहा. यहां समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़े और 37 सीटों के साथ सपा सबसे बड़ी पार्टी राज्य में बन गई है.

    छह सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है. राहुल गांधी रायबरेली से 3 लाख 90 हज़ार वोटों से जीते. अमेठी से किशोरी लाल ने 1.6 लाख वोटों के अंतर से स्मृति ईरानी को हराया है.

    इस जीत के लिए प्रियंका गांधी ने यूपी की जनता को शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है- “यूपी कांग्रेस के मेरे सभी साथियों को मेरा सलाम. मैंने आपको धूप और धूल में कड़ी मेहनत करते हुए देखा, आप झुके नहीं, आप रुके नहीं, कठिन से कठिन दौर में आपने लड़ने की हिम्मत दिखाई. आपको प्रताड़ित किया गया, आप पर फर्जी मुक़दमे लगाये गये, जेल में डाला गया, बार-बार नज़रबंद किया गया मगर आप डरे नहीं. कई नेता डर के चले गये, आप टिके रहे.”

    “मुझे गर्व है आप पर और यूपी की जागरूक जनता पर, जिसने इस देश की गहराई और सच्चाई को समझा और हमारे संविधान को बचाने का ठोस संदेश पूरे भारत को दिया.”

    “आपने आज की राजनीति में एक पुराना आदर्श फिर से स्थापित किया है- कि जनता के मुद्दे सर्वोपरि हैं, इनको नकारने की क़ीमत भारी होती है. चुनाव जनता का है, जनता ही लड़ती है, जनता ही जीतती है.”

    प्रियंका गांधी ने अमेठी और रायबरेली में जमकर चुनाव प्रचार किया था. वह चुनाव के दौरान कुछ दिनों तक यूपी में रहीं.

  18. बीजेपी के वो केंद्रीय मंत्री जो चुनाव हार गए

    बीजेपी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चुनाव के नतीजों के बाद से जिस बात की खूब चर्चा हो रही है, वो ये कि बीजेपी अपने दम पर बहुमत नहीं ला पाई.

    इकॉनमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट कहती है कि इन नतीजों के पीछे बीजेपी की तरफ़ की गई कई गलतियों का हाथ है. उम्मीदवारों के चयन में ग़लती की गई, दलितों के बीच ये बात पहुंची की अगर बीजेपी को 400 सीटें मिल गई तो वो संविधान में बदलाव कर देगी.

    बीजेपी के कार्यकर्ताओं में एक उदासीनता थी, और वो इसलिए क्योंकि को एक के बाद एक जीत मिल रही थी ऐसे में पार्टी ने इस चुनाव में उतनी मेहनत नहीं की. कार्यकर्ताओं को लगा की बीजेपी का कोई मुकाबला नहीं है.

    जब बीजेपी ने अपना टिकट बांटा तो कई सारे मौजूदा सांसदों को दोबारा टिकट मिला. लेकिन नतीजे आए तो पता चला इस चुनाव में 22 केंद्रीय मंत्री हार गए हैं.

    जो मंत्री चुनाव हारे हैं उसमें स्मृति ईरानी, अर्जुन मुंडा, महेंद्र नाथ पांडे,आरके सिंह, राजीव चंद्रशेखर, अजय टेनी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति, संजीव बालियान, कैलाश चौधरी, दाने राओसाहेब,कपिल पाटिल, वी मुरलीधरन, लोगानाथन मुरुगन, नीशित प्रमाणिक और सुभाष सरकार का नाम शामिल है.

  19. मोदी के गठबंधन सरकार पर अमेरिका ने क्या कहा?

    मिलर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मंगलवार को भारत के लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए और इसी के साथ ये भी साफ़ हो गया है कि देश की आने वाली सरकार गठबंधन की सरकार होगी.

    नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही बीजेपी बहुमत से दूर है. उसे अपने दम पर 240 सीटें मिली हैं और एनडीए को 293. सभी पोल पंडितों और एग्ज़िट पोल को ग़लत साबित सकते हुए इंडिया ब्लॉक ने 234 सीटें जीती हैं.

    भारत के चुनाव पर दुनिया भर की नज़र थी. अब जब नतीजे आ चुके हैं तो तमाम देशों की सरकारें इस पर प्रतिक्रिया दे रही हैं.

    बुधवार को अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफ़िंग में विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने भारत में चुनाव नतीज़ों को लेकर पूछे गए एक सवाल पर कहा, “प्रधानमंत्री और उनका गठबंधन के साथ सरकार बनाना, ये सारी चीज़ें जनता के चुनने की हैं और हम भारतीय लोगों की मर्ज़ी का सम्मान करते हैं. हम प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करते रहेंगे जैसा कि बाइडन प्रशासन पहले से करता रहा है. ये आगे भी हमारी प्राथमिकता होगी.”

    मंगलवार को आए चुनाव के नतीज़ों में देश के विपक्ष की मज़बूती के साथ वापसी हुई है. चुनाव नतीज़ों से पहले तमाम एग्ज़िट पोल्स में ये अनुमान लगाया जा रहा था कि विपक्ष का ‘खेल इस चुनाव में ख़त्म’ हो जाएगा और मोदी के नेतृत्व में बीजेपी अपने नारे के अनुरूप ‘370 सीटें’ जीत जाएगी.

    लेकिन नतीज़ों में कुछ और आंकड़े सामने आए हैं. बीजेपी अपने दम पर बहुमत नहीं ला सकी और एनडीए की भी 300 से सात सीटें कम हैं.

  20. अयोध्या से बीजेपी को हराने वाले अवधेश प्रसाद ने कहा- ये चुनाव मैंने नहीं लोगों ने लड़ा

    सपा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और देश में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है. सपा ने यूपी में 80 में से 37 सीट जीती है.

    लेकिन चुनाव नतीजों में कुछ सीटों पर जो फ़ैसले आए उससे लोग अब भी हैरान हैं, और ऐसी ही एक सीट थी उत्तर प्रदेश की फ़ैजाबाद सीट. अयोध्या फ़ैजाबाद संसदीय क्षेत्र में पड़ता है, जहाँ चुनाव से पहले जनवरी में बीजेपी ने श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करवाई थी.

    मोदी सरकार ने बाबरी मस्जिद की जगह राम मंदिर बनने को अपनी बड़ी उपलब्धि के रूप में पेश किया था. लेकिन बीते मंगलवार को जब नतीजे आए तो बीजेपी इस सीट पर हार गई.

    बीजेपी की ओर से मैदान में थे दो बार से अयोध्या से ही सांसद रहे लल्लू सिंह, जिन्हें समाजवादी के पुराने नेता अवधेश प्रसाद ने हरा दिया. हार का अंतर 50 हज़ार वोटों से अधिक था.

    लोग अवधेश प्रसाद की इस जीत को बीजेपी के हिंदुत्व के कैंपेन का जवाब मान रहे हैं.

    अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अवधेश प्रसाद ने कहा है कि मैं बीजेपी के ख़िलाफ़ नहीं लड़ रहा था, ये लोग थे जो बीजेपी के ख़िलाफ़ लड़ रहे थे. सबसे ज़्यादा समर्थन हमें दलितों से मिला.

    अवधेश प्रसाद

    इमेज स्रोत, Myneta

    इमेज कैप्शन, अवधेश प्रसाद

    उन्होंने इंटरव्यू में एक सवाल के जवाब में कहा, “बीजेपी राम मंदिर का क्रेडिट लेना चाह रही थी जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बना है. वो मंदिर का राजनीतिक लाभ लेना चाह रहे थे और लोगों को बेरोज़गारी, ग़रीबी, मंहगाई और किसानों के मुद्दे से भटकना चाहते थे."

    "मैं बीजेपी के खिलाफ़ नहीं लड़ रहा था, ये लोग थे जो बीजेपी के ख़िलाफ़ लड़ रहे थे. हमें सबसे बड़ा समर्थन दलित भाइयों से मिला जो बीजेपी की नीतियों के असल भुक्तभोगी हैं, दलितों के साथ-साथ ओबीसी और अल्पसंख्यकों का भी साथ मिला. हमें किसानों का भी साथ मिला और वो साथ किसी भी जाति से परे था. किसान आवारा पशुओं से परेशान थे.”