कोलकाता: प्रदर्शन स्थल छोड़ेंगे जूनियर डॉक्टर, कहा- ''आंदोलन जारी रहेगा'', सलमान रावी, बीबीसी संवाददाता कोलकाता से

इमेज स्रोत, DIBYANGSHU SARKAR/AFP via Getty Images
पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के मामले में प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन स्थल को छोड़ने का फ़ैसला किया है.
साथ ही कुछ हद तक काम पर लौटने की बात की है.
जूनियर डॉक्टरों के सगंठन वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने एलान किया है कि शनिवार को सीबीआई ऑफिस तक मार्च करेंगे और ये मांग करेंगे कि जांच को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.
फ्रंट के प्रवक्ता डॉक्टर अक़ीब अशरफ़ ने बीबीसी से कहा,''वो कल प्रदर्शन स्थल को छोड़ देंगे'' और सीजीओ कॉम्प्लेक्स यानी जहां सीबीआई ऑफिस है, वहां तक मार्च करेंगे.
एएनआई से बातचीत में अक़ीब ने कहा,''आंदोलन को अब नए तरीके से आगे ले जाने की ज़रूरत है.''
उन्होंने आगे कहा,''अनिवार्य सेवाओं को हम इसलिए शुरू कर रहे हैं क्योंकि बाढ़ पीड़ितों को इसकी ज़रूरत है. ओपीडी इसमें नहीं है, हम ओपीडी ज्वाइन नहीं कर रहे हैं और न ही कोल्ड ओटी ज्वाइन कर रहे हैं. इसकी वजह ये है कि अभी भी अस्पतालों में सुरक्षा के वो उपाय नहीं किए गए हैं, जिसकी वजह से ख़ासतौर पर कोई महिला डॉक्टर सुरक्षित महूसस कर सके. हम चाहते हैं कि सरकार हमारी मांग जल्द से जल्द पूरा करे.''
अदीब अशरफ़ का कहना है कि उनकी कुछ मांगें मानी गई हैं लेकिन ''कई मांगें अभी भी अधूरी हैं.''
बता दें कि कल विरोध प्रदर्शन का 42वां दिन होगा.


















