कोलकाता: प्रदर्शन स्थल छोड़ेंगे जूनियर डॉक्टर, कहा- ''आंदोलन जारी रहेगा''

जूनियर डॉक्टरों के सगंठन वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने एलान किया है कि शनिवार को सीबीआई ऑफिस तक मार्च करेंगे और ये मांग करेंगे कि जांच को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.

सारांश

  • हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह पेजर और वॉकी-टॉकी में हुए धमाकों को एलान-ए-जंग बताया
  • लेबनान: पेजर और वॉकी टॉकी में हुए धमाकों में अब तक कुल 37 लोगों की मौत
  • इसराइल ने लेबनान में हिज़्बुल्लाह के कई ठिकानों पर किए हवाई हमले
  • भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच: पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने छह विकेट के नुकसान पर बनाए 339 रन, अश्विन ने लगाई छठी सेंचुरी
  • हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र, अग्निवीरों के लिए किया अहम वादा
  • लेबनान: बेरूत के एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइटों में बैन किए गए वॉकी-टॉकी और पेजर

लाइव कवरेज

अभिषेक पोद्दार और सौरभ यादव

  1. कोलकाता: प्रदर्शन स्थल छोड़ेंगे जूनियर डॉक्टर, कहा- ''आंदोलन जारी रहेगा'', सलमान रावी, बीबीसी संवाददाता कोलकाता से

    कोलकाता रेप मर्डर केस

    इमेज स्रोत, DIBYANGSHU SARKAR/AFP via Getty Images

    पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के मामले में प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन स्थल को छोड़ने का फ़ैसला किया है.

    साथ ही कुछ हद तक काम पर लौटने की बात की है.

    जूनियर डॉक्टरों के सगंठन वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने एलान किया है कि शनिवार को सीबीआई ऑफिस तक मार्च करेंगे और ये मांग करेंगे कि जांच को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.

    फ्रंट के प्रवक्ता डॉक्टर अक़ीब अशरफ़ ने बीबीसी से कहा,''वो कल प्रदर्शन स्थल को छोड़ देंगे'' और सीजीओ कॉम्प्लेक्स यानी जहां सीबीआई ऑफिस है, वहां तक मार्च करेंगे.

    एएनआई से बातचीत में अक़ीब ने कहा,''आंदोलन को अब नए तरीके से आगे ले जाने की ज़रूरत है.''

    उन्होंने आगे कहा,''अनिवार्य सेवाओं को हम इसलिए शुरू कर रहे हैं क्योंकि बाढ़ पीड़ितों को इसकी ज़रूरत है. ओपीडी इसमें नहीं है, हम ओपीडी ज्वाइन नहीं कर रहे हैं और न ही कोल्ड ओटी ज्वाइन कर रहे हैं. इसकी वजह ये है कि अभी भी अस्पतालों में सुरक्षा के वो उपाय नहीं किए गए हैं, जिसकी वजह से ख़ासतौर पर कोई महिला डॉक्टर सुरक्षित महूसस कर सके. हम चाहते हैं कि सरकार हमारी मांग जल्द से जल्द पूरा करे.''

    अदीब अशरफ़ का कहना है कि उनकी कुछ मांगें मानी गई हैं लेकिन ''कई मांगें अभी भी अधूरी हैं.''

    बता दें कि कल विरोध प्रदर्शन का 42वां दिन होगा.

  2. अब इस लाइव पेज को यहीं रोकते हैं, कल सुबह फिर लौटेंगे देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों के साथ. फ़िलहाल हमें अनुमति दीजिए.

    लेकिन जाते-जाते आपके लिए छोड़ जाते हैं आज की ये कुछ बड़ी ख़बरें -

    भारत, चीन और रूस वाले आर्थिक गठबंधन में क्यों शामिल होना चाहता है तुर्की? ब्रिक्स 22-24 अक्तूबर के बीच रूस के शहर कज़ान में होने वाली बैठक के दौरान नए सदस्यों को शामिल करने के बारे में निर्णय करेगा. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को 'एक देश, एक चुनाव' पर बनाई उच्च स्तरीय कमेटी की सिफ़ारिशों को मंज़ूर कर लिया है. 'वन नेशन-वन इलेक्शन' को लागू करने में सरकार के सामने क्या मुश्किलें आ सकती हैं? इस ख़बर को विस्तार से पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    अमेरिकी नागरिक इस साल नवंबर में अपने अगले राष्ट्रपति को चुनने के लिए मतदान करेंगे.अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े सात सवाल और उनके जवाब. सवालों और जवाबों को जानने के लिए यहां क्लिक करें.

    बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में इसराइल के ख़िलाफ़ लाए गए प्रस्ताव पर हुई वोटिंग से भारत दूर रहा. संयुक्त राष्ट्र महासभा में इसराइल के ख़िलाफ़ वोटिंग से भारत की दूरी का कारण क्या है? इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  3. हिज़्बुल्लाह नेता ने हमलों को बताया एलान-ए-जंग, लेबनान की सरहद पर दो इसराइली सैनिकों की मौत

    हसन नसरल्लाह

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह

    लेबनान में लगातार होते हमलों के बीच हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. जैसी उम्मीद थी, नसरल्लाह ने अपने भाषण में इसराइल के लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया.

    इसराइल का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 'दुश्मन' ने धमाकों से 'सारी सीमाएं, नियम और लाल रेखा पार कर दी हैं.' इन धमाकों में कुल 37 लोगों की मौत हुई और 3000 से अधिक घायल हुए हैं.

    नसरल्लाह ने इन हमलों को जनसंहार बताया और ये माना कि हिज़्बुल्लाह के लिए ये बहुत बड़ा झटका है. उन्होंने ये भी कहा कि हमले कैसे हुए, ये पता लगाने के लिए जाँच शुरू कर दी गई है.

    उन्होंने कहा, "इसे युद्ध अपराध या जंग का एलान- आप जो कहना चाहें, वो कह सकते हैं. यही दुश्मन की नीयत है."

    नसरल्लाह ने हमलों का बदला लेने की कसम खाई लेकिन उन्होंने ये संकेत नहीं दिया कि उनका जवाब किस तरह का हो सकता है.

    उन्होंने कहा कि जवाब दिया जाएगा. नसरल्लाह ने कहा, "मैं समय, जगह, लोकेशन, या दूसरी जानकारी के बारे में बात नहीं करूंगा. जब ये होगा तो आपको पता लग जाएगा. ये हिसाब चुकता किया जाएगा."

    धमाके के बाद पेजर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, लेबनान में दो दिनों से पेजर और वॉकी टॉकी जैसे डिवाइसों में हो रहे धमाके

    इसराइल के दो सैनिकों की मौत

    इसराइली सेना ने कहा है कि लेबनान से सटी सीमा के पास वाले इलाक़े में उसके दो सैनिक मारे गए हैं.

    इसराइल की उत्तरी सीमा लेबनान से लगती है.

    इन दोनों सैनिकों की उम्र 43 और 20 साल बताई गई है.

    इसराइली डिफ़ेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ़) ने एक बयान में कहा है कि ये दोनों 'लड़ाई के दौरान' मारे गए.

    इन सैनिकों की मौत ऐसे समय हुई है जब इसराइल ने लेबनान मे हिज़्बुल्लाह के कई ठिकानों पर बमबारी की है.

  4. विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन को हथियार देने की रिपोर्ट को बताया बेबुनियाद

    रणधीर जायसवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (फाइल फोटो)

    अमेरिकी समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट पर मीडिया की तरफ से पूछे गए सवालों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने जवाब दिया है.

    रॉयटर्स की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि भारत के हथियार निर्माताओं की तरफ से बेचे गए आर्टिलरी शेल्स यूरोपीय ग्राहकों ने यूक्रेन भेजे हैं. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि रूस के विरोध के बावजूद भारत ने इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं किया है.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया है.

    रणधीर जायसवाल ने कहा है, “हमने रॉयटर्स की रिपोर्टों को देखा है. यह रिपोर्ट काल्पनिक और गुमराह करने वाली है. रिपोर्ट में भारत की ओर से नियमों के उल्लंघन करने की बात है जो गलत है."

    उन्होंने कहा है, सैन्य और दोहरे उपयोग वाली वस्तुओं के निर्यात पर अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुपालन में भारत का ट्रैक रिकॉर्ड बेमिसाल रहा है.

    रणधीर जायसवाल ने कहा है, “भारत अपना सैन्य निर्यात, हथियारों के प्रसार के लिए तय अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियों को ध्यान में रखकर करता है.”

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, इसराइल ने लेबनान में हिज़्बुल्लाह के कई ठिकानों पर की बमबारी

    लेबनान में इसराइल ने किए हमले

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, लेबनान के कई शहरों में हिज़्बुल्ला के ठिकानों पर इसराइल ने हवाई हमले किए हैं

    हिज़्बुल्लाह के शीर्ष नेता हसन नसरल्लाह के भाषण के दौरान लेबनान के कई शहरों में इस गुट के ठिकानों पर इसराइली सेना ने हमले किए हैं.

    नसरल्लाह के भाषण से चंद पल पहले ही इसराइल ने दक्षिणी लेबनान में ताज़ा हवाई हमलों की पुष्टि की है.

    इस बीच नसरल्लाह ने पिछले दो दिनों के अंदर लेबनान में हुए पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों को 'एलान-ए-जंग' बताया है. उन्होंने कहा कि इसराइल ने मासूम लोगों के बारे में भी नहीं सोचा.

    उत्तरी इसराइल में भी एयर रेड साइरन सुनाई दे रहे हैं. इसराइली सेना का कहना है कि वो उत्तरी इसराइल में लोगों को फिर से बसाने के इरादे से इस इलाके को सुरक्षित बना रहा है.

    इसराइल का कहना है कि लेबनान में उसके ताज़ा हमले 'दशकों से हिज़्बुल्लाह के किए का नतीजा है.'

    इसराइली डिफ़ेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ़) ने एक बयान में कहा है कि वो 'हिज़्बुल्लाह की आतंकी क्षमताओं और बुनियादी ढांचे को कमज़ोर करने की कोशिश कर रहे हैं.'

    मंगलवार को लेबनान में पेजर धमाकों और बुधवार को वॉकी-टॉकी के ज़रिए हुए धमाकों में 2600 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

  6. हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह की स्पीच के बीच इसराइल ने लेबनान पर किए हवाई हमले

    हसन नसरल्ला

    इमेज स्रोत, Reuters

    हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह ने एक स्पीच में कहा है कि अब युद्ध की घोषणा हो चुकी है.

    उन्होंने पेजर और वॉकी टॉकी हमलों के बाद कहा कि ये एक युद्ध अपराध और अब जंग का एलान हो चुका है. जब नसरल्लाह स्पीच दे रहे थे उसी वक़्त इसराइली सेना ने हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले कर दिए.

    बेरूत में मौजूद बीबीसी संवाददाता ह्यगो बाचेगा ने बताया कि स्पीच के दौरान कई विमान कम ऊंचाई की उड़ान भरते देखे गए हैं.

    इसराइली सेना ने अपने बयान में कहा है, "दशकों से हिज़्बुल्लाह ने सिविल आबादी को हथियारबंद किया है, सुरंगे खोदी हैं और आम लोगों को ढाल बनाकर हमले किए हैं. इसकी वजह से दक्षिण लेबनान एक वॉर ज़ोन बन गया है."

    बेरूत पर हमले

    इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock

    इमेज कैप्शन, लेबनान पर इसराइली लड़ाकू विमानों की बमबारी

    नसरल्लाह ने क्या कहा?

    उन्होंने पेजर और वॉकी-टॉकी हमलों के लिए इज़राइल को दोषी ठहराया है. नसरल्लाह ने कहा कि उन्होंने निर्दोष लोगों और बच्चों की जान की भी परवाह नहीं की है.

    उन्होंने बताया कि लगभग 4,000 पेजर्स को निशाना बनाया गया.

    उनका कहना है कि मारे गए लोगों में से कुछ को अभी तक आधिकारिक आंकड़ों में शामिल नहीं किया गया है.

    नसरल्लाह ने इज़राइल पर एक ही समय में 4,000 लोगों को मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि बुधवार के हमले का उद्देश्य भी लगभग एक हजार लोगों को मारना था.

    उन्होंने कहा, "यह सरासर आतंकवाद है. हम इन हमलों को मंगलवार का नरसंहार और बुधवार का नरसंहार कहेंगे. ये युद्ध अपराध हैं या कम से कम युद्ध की घोषणा हैं. "

    "कई पेजर सेवा पुराने थे या बंद पढ़े थे. कुछ अभी वो स्टोर में पढ़े हैं इसलिए और अधिक नुकसान नहीं हुआ."

  7. लेबनान के पीएम ने संयुक्त राष्ट्र से लगाई इसराइली हमलों को नियंत्रित करने की गुहार

    लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती (फाइल फोटो)

    लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने संयुक्त राष्ट्र से इसराइल के खिलाफ "कड़ा रुख अपनाने" का आह्वान किया है.

    कई रिपोर्टों में यह कहा गया है कि इस हफ्ते लेबनान में डिवाइसों में हुए धमाकों के पीछे इसराइल की जासूसी एजेंसी मोसाद का हाथ है.

    इसके बाद लेबनान के प्रधानमंत्री ने ये बात कही है.

    लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने बयान में कहा है, "इसराइल की आक्रामकता को रोकना न सिर्फ लेबनान की भलाई के पक्ष में है बल्कि पूरी मानवता की भलाई के पक्ष में है. "

    मिकाती ने इसराइल पर तकनीकी युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया है.

    उनकी यह टिप्पणी शुक्रवार को होने वाली संयुक्त राष्ट्र की बैठक से पहले आई है.

    बैठक में लेबनान में हुए धमाकों पर चर्चा करने का अनुरोध किया गया है.

  8. भारत ने एफ़एटीएफ़ से हासिल की ख़ास रेटिंग

    भारत ने एफएटीएफ से हासिल की रेगुलर फॉलोअप रेटिंग

    इमेज स्रोत, FATF/TWITTER

    इमेज कैप्शन, भारत ने एफएटीएफ से हासिल की रेगुलर फॉलोअप रेटिंग

    भारत ने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफ़एटीएफ़) से रेगुलर फॉलो-अप रेटिंग हासिल की है. इसके बारे में वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है.

    आसान भाषा में समझें तो एफ़एटीएफ़ की सिफारिशों और दिशानिर्देश को दुनिया के 200 देश मानते हैं. भारत भी अब इस मामले में दुनिया को सलाह और गाइडलाइन दे सकता है.

    वित्त मंत्रालय ने लिखा है, “भारत एफ़एटीएफ़ से 'रेगुलर फॉलो-अप' रेटिंग के साथ सिर्फ चार G20 देशों के एक विशिष्ट समूह में शामिल हो गया है.

    मंत्रालय ने लिखा है, “मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद संबंधी वित्तीय पोषण के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक मील का पत्थर और गर्व का पल है.”

    भारत के साथ इस समूह में यूनाइटेड किंगडम, इटली और फ्रांस शामिल हैं.

    फ़ाइनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स यानी एफ़एटीएफ़ के सदस्य देशों को चार श्रेणियों में बांटा जाता है. इनमें रेगुलर फॉलो अप, एनहांस्ड फॉलो अप, ग्रे लिस्ट और ब्लैक लिस्ट शामिल हैं. रेगुलर फॉलो अप कैटेगरी शीर्ष श्रेणी है.

    रेगुलर फॉलो अप सूची में जिन देशों को रखा जाता है वे एफ़एटीएफ़ की सिफ़ारिशों को आंशिक तौर पर लागू करते हैं. हालांकि, इन सिफ़ारिशों को न लागू करने से अंतरराष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था के लिए कोई बड़ा ख़तरा पैदा नहीं होता है.

  9. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को क्यों घेरा

    गृह मंत्री अमित शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के एक बयान पर कांग्रेस और जम्मू-कश्मीर की नेशनल कॉफ़्रेंस पार्टी पर निशाना साधा है.

    गृह मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा है, "पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का आर्टिकल 370 और 35A पर कांग्रेस और जेकेएनसी के समर्थन की बात ने एक बार फिर कांग्रेस को एक्सपोज़ कर दिया है."

    उन्होंने लिखा है, “इस बयान ने पुनः यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी. पिछले कुछ वर्षों से राहुल गांधी देशवासियों की भावनाओं को आहत करते हुए हर एक भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़े रहे हैं.”

    गृह मंत्री ने कहा है, “एयर स्ट्राइक व सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने हों, या भारतीय सेना के बारे में आपत्तिजनक बातें करनी हो, राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान के सुर हमेशा एक रहे हैं और कांग्रेस का हाथ हमेशा देशविरोधी शक्तियों के साथ रहा है.”

    उन्होंने कहा है, “लेकिन कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान यह भूल जाते हैं कि केंद्र में मोदी सरकार है, इसलिए कश्मीर में न तो आर्टिकल 370 वापस आने वाला है और न ही आतंकवाद.”

    जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और नेशनल कॉफ़्रेंस के बीच गठबंधन हुआ है. नेशनल कॉफ़्रेंस अपनी चुनावी सभाओं में अनुच्छेद 370 और 35A को वापस लाने की बात कहती रही है.

    पाकिस्तानी चैनल जिओ टीवी पर दिए गए एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़ से पूछा गया था कि नेशनल कॉफ़्रेंस और कांग्रेस विधानसभा चुनावों में अनुच्छेद 370 और 35A को वापस लाने की बात कह रही हैं आपको लगता है कि यह संभव है.

    इस पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा है, "मेरा ख्याल है कि यह संभव है."

    उन्होंने कहा है, "इस विषय को लेकर घाटी की आबादी में काफी उत्साह है. मेरा ख्याल है कि बहुत अधिक संभावाएं हैं कि यह गठबंधन सत्ता में आ जाए. 370 और 35A को उन्होंने एक चुनावी मुद्दा बनाया हुआ है."

  10. लेबनान में वॉकी-टॉकी धमाकों में मरने वालों की संख्या 25 हुई

    लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबैद

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबैद (फाइल फोटो)

    लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबैद ने बताया है कि बुधवार को देश में कम्युनिकेशन डिवाइसों के जरिए हुए धमाकों में मरने वालों की संख्या 25 हो गई है.

    गुरुवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबैद ने बुधवार को धमाकों में घायल हुए लोगों की संख्या के बारे में भी जानकारी दी है.

    उन्होंने बताया है कि धमाकों में घायल होने वालों की संख्या कम से कम 608 हो गई है. पहले यह संख्या 450 थी.

    मंगलवार और बुधवार दोनों दिनों में हुए धमाकों में मरने वालों की संख्या 37 हो गई है, जिसमें से 12 लोगों की मौत मंगलवार को पेजर के जरिए हुए धमाकों में हुई थी.

    लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबैद ने बीबीसी को बताया है कि लेबनान ने इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने का आह्वान किया है. लेबनान को उम्मीद है कि इस मुद्दे पर एक सार्थक बातचीत होगी.

  11. भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच में अश्विन ने लगाई छठी सेंचुरी, लड़खड़ाई भारतीय पारी को रविंद्र जडेजा के साथ संभाला

    रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जाडेजा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जाडेजा

    भारत और बांग्लादेश के बीच आज खेले गए पहले टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए हैं.

    गुरुवार सुबह बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया लेकिन भारत के शुरुआती बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर पाए.

    भारत ने महज 34 रन पर पर तीन विकेट गंवा दिए. भारत का चौथा विकेट 96 रन के स्कोर पर गिरा. 42 ओवरों तक भारत का स्कोर 144 रन पर छह विकेट था.

    उसके बाद बैटिंग करने आए भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम की लड़खड़ाती पारी को संभाला. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 339 रन है.

    बांग्लादेश की तरफ से शानदार गेंदबाज़ी करते हुए हसन महमूद ने चार विकेट झटके.

    रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के ख़िलाफ चेन्नई टेस्ट में 108 गेंदों में सेंचुरी लगाई है. टेस्ट मैचों में ये उनका छठा शतक है.

    कप्तान रोहित शर्मा 6, शुभमन गिल शून्य, विराट कोहली 6 और केएल राहुल 16 रन ही बना पाए.

    पहले ओपनर यशस्वी जायसवाल ने भारतीय पारीट को संभाला और उनके 56 रनों पर आउट होने के बाद अश्विन और रविंद्र जाडेजा की जोड़ी से टीम को मुसीबत से बाहर निकाला.

  12. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र, अग्निवीरों के लिए किया ये अहम वादा

    जेपी नड्डा और नायब सैनी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र

    हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इससे पहले कांग्रेस ने भी अपना घोषणा पत्र जारी किया था जिसे ‘सात वादे, पक्के इरादे’ नाम दिया था.

    गुरुवार यानी आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरियाणा के रोहतक में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया है.

    बीजेपी के घोषणा पत्र की अहम बातें-

    • हरियाणा के अग्निवीरों को सरकारी नौकरी देने का वादा
    • चिरायु आयुष्मान के तहत 5 लाख रुपए प्रति वर्ष मिलने वाली राशि को 10 लाख रुपए किया जाएगा
    • सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रति माह 2,100 रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी
    • भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी एवं एससी जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति
    • IMT खरखौदा की तर्ज पर 10 अत्याधुनिक औद्योगिक शहरों का निर्माण किया जाएगा और आस-पास के गांवों के 50 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.
    • शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास देने का वादा
    • घर गृहणी योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर देने का वादा
    • अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर देने का वादा
  13. अमेरिकी दौरे पर पीएम मोदी की ट्रंप से मुलाकात और पन्नू से जुड़े सवालों का विदेश मंत्रालय ने दिया ये जवाब

    विदेश सचिव विक्रम मिसरी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, प्रेस वार्ता के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी

    भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने एक प्रेस वार्ता में अमेरिका दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों की जानकारी दी है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे.

    विक्रम मिसरी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मोदी की मुलाकात के सवाल पर भी प्रतिक्रिया दी.

    उन्होंने कहा है, “प्रधानमंत्री जी के साथ कई सारी बैठकें होनी हैं, जिसको तय करने की हम लोग कोशिश कर रहे हैं. अभी मैं किसी विशेष बैठक के बारे में आपको नहीं बता पाऊंगा.”

    विदेश सचिव ने कहा , “हम सभी दृष्टिकोण से देख रहे हैं कि कितना समय हमारे पास है और किस-किस से बैठकें हो सकती हैं, जिस भी नेता के साथ बैठक तय होगी उसके बारे में समय पर बता दिया जाएगा.”

    खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू के अमेरिका में भारत सरकार के खिलाफ़ दायर किए गए 'हत्या' के प्रयास के मुकदमे पर भी विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने कहा है, “जैसा कि हमने पहले भी कहा है यह पूरी तरह से निराधार आरोप हैं. यह जो केस दायर किया गया है इससे हमारे मत में कोई बदलाव नहीं लाएगा. इस केस को दायर करने वाला व्यक्ति एक गैर कानूनी संगठन का प्रतिनिधित्व करता है. जिसे यूएपीए 1967 के तहत गैर-कानूनी घोषित किया गया है."

    उन्होंने बताया है कि प्रधानमंत्री सबसे पहले डेलावेयर के विलमिंगटन जाएंगे जहां पर वह छठी क्वॉड समिट में हिस्सा लेंगे.

  14. लेबनान: बेरूत के एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइटों में बैन किए गए वॉकी-टॉकी और पेजर

    वॉकी टॉकी और पेजर किए गए बैन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, लेबनान के एयरपोर्ट से संचालित होने वाली उड़ानों में वॉकी टॉकी और पेजर किए गए बैन

    मंगलवार और बुधवार को लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी के ज़रिए हुए धमाकों में कई लोगों की मौते हुई हैं और हजारों लोग घायल हुए हैं.

    अब लेबनान की राजधानी बेरूत के राफिक हरीरी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइटों में वॉकी-टॉकी और पेजर पर बैन लगा दिया गया है.

    बेरूत में स्थित यह एयरपोर्ट लेबनान का एकमात्र कमर्शियल ऑपरेशनल एयरपोर्ट है.

    लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी एनएनए ने विमानन एजेंसी के हवाले से बताया है कि यात्रियों से कहा गया है कि अपने साथ पेजर या वॉकी टॉकी जैसे उपकरण न लाएं . अगर उनके पास ऐसे उपकरण पाए जाते हैं तो उन्हें तत्काल ज़ब्त कर लिया जाएगा.

  15. नमस्कार!

    अब तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अभी से देर रात तक इस पेज के ज़रिए बीबीसी संवाददाता सौरभ यादवआप सभी तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    लेबनान में धमाकों से इसराइल के सामने हिज़्बुल्लाह झुकेगा या और भड़केगा- पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    स्त्री-2 और तुम्बाड का हिट होना किस ओर इशारा करता है?- इस पूरी ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    सुनीता विलियम्स के पैतृक गाँव में उनके पिता दीपक पंड्या को कैसे याद करते हैं लोग. इस पूरी ख़बर के बारे में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    लेबनान: पेजर के बाद वॉकी-टॉकी में धमाके, अब तक क्या बातें मालूम हैं- जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

  16. हरियाणा में बीजेपी ने अपने 'संकल्प पत्र' में अग्निवीर योजना को लेकर किया अहम एलान

    एक जनसभा के दौरान हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, एक जनसभा के दौरान हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी

    हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अब बीजेपी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.

    बीजेपी ने वादा किया है कि हरियाणा से संबंध रखने वाले हर अग्निवीर को सरकारी नौकरी दी जाएगी.

    इन चुनावों में हरियाणा के अंदर अग्निवीर योजना भी अहम मुद्दा है. कांग्रेस इस योजना को लेकर बीजेपी को घेरती रही है.

    कांग्रेस पहले ही अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है. वहीं बीजेपी ने अपने 'संकल्प पत्र' में राज्य के लोगों के लिए 20 प्रमुख एलान किए हैं.

    बीजेपी के संकल्प पत्र की बड़ी बातें

    लाडो लक्ष्मी योजना के तहत सभी महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे. 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण होगा. चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज और 70 साल से ज़्यादा की उम्र के बुज़ुर्ग को अलग से पांच लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज मिलेगा.

    24 फ़सलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद होगी. दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पांच लाख आवास बनेंगे. हर घर गृहणी योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर दिया जाएगा.

    अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली हर छात्रा को स्कूटर मिलेगा.

    कांग्रेस का घोषणा पत्र

    कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में हरियाणा की जनता से सात बड़े वादे किए हैं. जिसके मुताबिक़ कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने दो हज़ार रुपये और पांच सौ रुपये में सिलेंडर मिलेगा.

    बुज़ुर्गों, विकलांगों और विधवा महिलाओं को हर महीने छह हज़ार रुपये की पेंशन मिलेगी. ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल की जाएगी. दो लाख युवाओं की पक्की भर्ती होगी. हरियाणा को नशा मुक्त किया जाएगा. हर परिवार को 300 यूनिट की फ़्री बिजली और 25 लाख का मुफ़्त इलाज किया जाएगा.

    एमएसपी क़ानून की गारंटी दी जाएगी और तत्काल फसल मुआवजे का भुगतान किया जाएगा. जातिगत सर्वे होगा और ओबीसी क्रीमी लेयर की सीमा 10 लाख रुपये तक बढ़ाई जाएगी.

  17. लेबनान में वॉकी-टॉकी में हुए धमाकों पर जापानी कंपनी ने दी यह सफ़ाई

    ईकॉम कंपनी का वॉकी-टॉकी

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, ईकॉम कंपनी का वॉकी-टॉकी

    बुधवार को लेबनान में एक बार फ़िर कई धमाके हुए. ये धमाके वॉकी-टॉकी के ज़रिए हुए थे.

    वॉकी-टॉकी में हुए इन धमाकों के बाद अब इनको बनाने वाली जापानी कंपनी आईकॉम ने सफ़ाई दी है.

    जापानी कंपनी ने कहा है कि वॉकी-टॉकी के जिन मॉडलों में धमाके हुए हैं, कंपनी ने 10 साल पहले ही उनको बनाना बंद कर दिया है.

    आईकॉम ने कहा कि मॉडल आईसी-वी 82 का 2004 से 2014 के बीच तक मध्य-पूर्व के देशों में निर्यात किया जाता था. लेकिन 2014 के बाद से उनका निर्यात बंद हो गया है. इसकी बैटरियों का उत्पादन भी बंद कर दिया गया है.

    कंपनी ने कहा है कि यह बताना बहुत मुश्किल है कि जिन मशीनों में धमाका हुआ है, उसे हमने ही भेजा था या फिर वे किसी डिस्ट्रीब्यूटर के ज़रिए वहां भेजे गए थे.

    लेबनान में मंगलवार को बात करने या मैसेज करने के लिए इस्तेमाल होने वाली मशीन पेजर में धमाके हुए थे. इन धमाकों में 12 लोगों की मौत हुई थी.

    इसके ठीक एक दिन बाद बुधवार को लेबनान में एक बार फिर से सिलसिलेवार धमाके हुए. हालांकि इस बार पेजर की जगह वॉकी-टॉकी में धमाके हुए.

    वॉकी-टॉकी के ज़रिए हुए इन सिलसिलेवार धमाकों में अभी तक 20 लोगों की जान गई है और 450 से भी ज़्यादा घायल हुए हैं.

  18. स्त्री-2 और तुम्बाड का हिट होना किस ओर इशारा करता है?

  19. दिल्ली: आतिशी 21 सितंबर को लेंगी मुख्यमंत्री पद की शपथ

    आतिशी (फ़ाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, आतिशी (फ़ाइल फोटो)

    आतिशी 21 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी.

    आम आदमी पार्टी ने पहले यह तय किया था कि 21 सितंबर को केवल आतिशी ही शपथ लेंगी. वहीं कैबिनेट में जगह पाने वाले दूसरे मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी.

    लेकिन बाद में यह फ़ैसला हुआ कि बाकी के मंत्री भी उसी दिन शपथ लेंगे. 17 सितंबर को आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया था.

    अरविंद केजरीवाल ने ख़ुद सीएम पद के तौर पर उनके नाम का प्रस्ताव दिया था. बाकी के विधायकों ने भी समर्थन किया था.

    इससे पहले तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद 15 सितंबर को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने अपने इस्तीफ़े का एलान किया था.

    आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री की कुर्सी बैठने वाली तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनी हैं. उनसे पहले बीजेपी की तरफ़ से सुषमा स्वराज और कांग्रेस की तरफ़ से शीला दीक्षित सीएम का पद संभाल चुकी हैं.