You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

पहलगाम हमले की ईरान और यूएई ने की कड़ी निंदा, कहा- हम भारत के साथ

मसूद पेज़ेश्कियान के साथ बातचीत में मोदी ने ईरान के बंदरगाह बांदर अब्बास में हुए विस्फोट में मारे जाने वालों के लिए दुख जताया

सारांश

लाइव कवरेज

अश्वनी पासवान और दीपक मंडल

  1. बीबीसी हिंदी के इस लाइव ब्लॉग को अब विराम देने का वक़्त आ गया है.

    बीबीसी संवाददाता दीपक मंडल को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी हिंदी के एक नए लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर सकते हैं.

    पहलगाम हमले के बाद गुजरात में 500 से अधिक लोगों को हिरासत में क्यों लिया गया?

    पहलगाम हमले के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी चर्चा में क्यों आईं

    कनाडा में भारतीयों के लिए रहना क्यों मुश्किल हो गया है?

    भारत या पाकिस्तान, अटारी चेक पोस्ट बंद होने से किसका ज़्यादा नुक़सान?

  2. पहलगाम हमले की ईरान और यूएई ने की कड़ी निंदा, कहा- हम भारत के साथ

    भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि शनिवार को ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख़ मोहम्मद बिन ज़ायेद बिन नाह्यान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और पहलगाम हमले की निंदा की.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान ने जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में हुए चरमपंथी हमले की कड़ी निंदा की और पीड़ितों के लिए सहानुभूति जताई.

    रणधीर जायसवाल ने बताया कि ईरान के राष्ट्रपति ने बातचीत के दौरान कहा कि चरमपंथ की कार्रवाई को सही नहीं ठहराया जा सकता और मानवता में भरोसा रखने वालों को एक साथ खड़े होना होगा और चरमपंथ का मुक़ाबला करना होगा.

    वहीं यूएई के राष्ट्रपति शेख़ मोहम्मद ने इस हमले की निंदा की और कहा कि वो भारत के साथ हैं. उन्होंने कहा कि चरमपंथ को हर हाल में नकारा जाना चाहिए.

    रणधीर जायसवाल ने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों राष्ट्रपतियों को हमले के बाद भारत के लोगों की नाराज़गी और गुस्से के बारे में बताया और कहा कि हमले के पीछे जो भी होंगे उन्हें और उनके समर्थकों को बख्शा नहीं जाएगा.

    मसूद पेज़ेश्कियान के साथ बातचीत में मोदी ने ईरान के बंदरगाह बांदर अब्बास में हुए विस्फोट में मारे जाने वालों के लिए दुख जताया और उम्मीद जताई कि जो घायल हैं वो जल्द दुरुस्त हों.

  3. झारखंड : प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन 'हिज्ब उत-तहरीर' से संबंध के आरोप में चार गिरफ़्तार, सरताज आलम, धनबाद से बीबीसी हिंदी के लिए

    झारखंड एटीएस ने धनबाद ज़िले से तीन युवक और एक युवती को गिरफ़्तार किया है. उन पर प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन 'हिज्ब उत-तहरीर' से जुड़े होने का आरोप है.

    गिरफ़्तार लोगों में धनबाद के रहने वाले 21 वर्षीय गुलफ़ाम हसन और अयान जावेद के अलावा 20 वर्षीय शबनम परवीन और मोहम्मद शहजाद आलम शामिल हैं.

    झारखंड एटीएस ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है, ''गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ''हिज्ब उत-तहरीर, अल-कायदा इन इंडियन सब-कन्टिनेंट, आईएसआईएस और कुछ अन्य प्रतिबंधित चरमपंथी संगठनों से जुड़े कुछ लोग झारखंड के युवकों को अपने नेटवर्क से जोड़ने की कोशिश कर रहे थे. ये लोग सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिये लोगों को गुमराह कर रहे हैं. ये लोग धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा देते हुए राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं.''

    झारखंड एटीएस के मुताबिक़ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद जिले में छापेमारी की.

    चारों अभियुक्तों को गिरफ़्तार करने के दौरान उनके पास दो पिस्तौल,12 कारतूस और कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे-मोबाइल फोन,लैपटॉप और भारी मात्रा में प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित दस्तावेज, किताबें बरामद की गईं.

    झारखंड एटीएस के अनुसार 'हिज्ब उत-तहरीर' को भारत सरकार ने प्रतिबंधित किया हुआ है.

  4. ट्रंप बोले- पुतिन नहीं चाहते युद्ध ख़त्म हो, अलग तरीके से निपटना होगा

    शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से मुलाक़ात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक पोस्ट में लिखा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन युद्ध ख़त्म करना नहीं चाहते.

    ट्रंप ने शनिवार को ट्रूथसोशल पर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट किया और कहा कि रूस और यूक्रेन मामले में चाहे वो कितना भी अच्छा युद्धविराम समझौता पेश करें, उनकी आलोचना की जाती है.

    शनिवार को कैथलिक धर्मगुरू पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के लिए रोम पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप की मुलाक़ात वहां ज़ेलेंस्की से हुई थी.

    सेंटर पीटर्स स्क्वायर में हुई इस छोटी मुलाक़ात की तस्वीरें यूक्रेनी अधिकारियों ने जारी की थीं.

    उन्होंने एक बार फिर दावा किया, "ये युद्ध कभी होना ही नहीं चाहिए था और मैं राष्ट्रपति होता तो ये कभी नहीं होता."

    राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले भी ट्रंप ने कहा था कि वो होते तो युद्ध ख़त्म हो चुका होता. बाद में भी उन्होंने ऐसे दावे किए हैं.

    इसके कुछ देर बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर जानेमाने अख़बार का नाम लेते हुए लिखा, "रूस यूक्रेन मामले में, मैं चाहे जो समझौता पेश करूं, चाहे वो कितना भी अच्छा क्यों न हो, भले ही ये अब तक का सबसे बड़ा समझौता हो, मेरी आलोचना की जाती है."

    उन्होंने लिखा, "वो ओबामा (पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति) थे जिन्होंने रूस के लिए क्राइमिया को यूक्रेन के हाथों से छीनना संभव बनाया, वो भी बिना एक गोली चलाए."

    "ये कोई मज़ाक है. क्या उन्होंने कभी क्राइमिया रूस को देने के लिए ओबामा की आलोचना की? नहीं एक बार भी नहीं. वो केवल ट्रंप की आलोचना करते हैं और इस बेतुके युद्ध से मेरा कोई लेना-देना नहीं है, बजाय इसके कि मैंने यूक्रेन को हथियार दिए."

    रूसी हमलों का किया ज़िक्र

    इसके साथ ही ट्रंप ने यूक्रेन पर किए गए रूसी हमलों का ज़िक्र किया और लिखा, "इन सबसे अलावा इसकी कोई वजह नहीं कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन रिहाइशी इलाक़ों और शहरों में मिसाइलें दाग़ें, जैसा उन्होंने बीते कुछ दिनों में किया है."

    उन्होंने लिखा, "ये देखकर मुझे लगता है कि वो ये युद्ध ख़त्म करना नहीं चाहते, वो बस मुझे अपने साथ कर लेना चाहते हैं. रूस से अलग तरीके से निपटना होगा, बैंकिंग व्यवस्था या फिर सेकंडरी प्रतिबंधों के रास्ते? बड़ी संख्या में लोग मर रहे हैं."

    इससे एक दिन पहले ट्रंप ने लिखा था, "कीएव पर हो रहे हमलों से मैं खुश नहीं हूं. ये ज़रूरी नहीं है. व्लादिमीर रुकिए. चलिए शांति समझौते को सफल बनाते हैं."

    इधर रूसी राष्ट्रपति कार्यालय का कहना है कि राष्ट्रपति पुतिन बिना की शर्त के शांति वार्ता के लिए तैयार हैं.

  5. डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत पर क्या बोले ज़ेलेंस्की?

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने पोप फ़्रांसिस के अंतिम संस्कार के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ "बेहद प्रतीकात्मक बैठक" की बात की है. हालांकि उन्होंने कहा कि इसके "ऐतिहासिक बनने की संभावना" है.

    व्हाइट हाउस ने पोप फ़्रांसिस के अंतिम संस्कार समारोह के दौरान हुई इस बातचीत को ‘काफी सकारात्मक’ बताया है.

    डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से तीन घंटे तक मुलाक़ात की थी और उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि रूस और यूक्रेन के बीच सीधी बातचीत पर खास ध्यान दिया जाना चाहिए.

    इस बीच, ज़ेलेंस्की के साथ कूटनीतिक बातचीत का दौर अभी ख़त्म नहीं हुआ है.

    यूक्रेन के विदेश मंत्री एंद्रेई सिबिहा ने इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ ज़ेलेंस्की की बातचीत की तस्वीर भी साझा की है.

  6. पोप फ़्रांसिस का अंतिम संस्कार संपन्न, पार्थिव शरीर उनके पसंदीदा चर्च में दफ़नाया गया

    ईसाई कैथोलिक धर्मगुरु पोप फ़्रांसिस का अंतिम संस्कार संपन्न हो गया है.

    वेटिकन ने कहा है कि उनके पार्थिव शरीर को उनके पसंदीदा चर्च सेंटा मारिया मैगिगोर बैसिलिका में दफ़ना दिया गया है.

    वेटिकन ने एक बयान में कहा, ''पोप फ़्रांसिस पिछली एक सदी से भी ज्यादा समय में पहले ऐसे पोप हैं जिनके पार्थिव शरीर को वेटिकन के बाहर दफ़नाया गया और वो भी एक निजी कार्यक्रम में. सिर्फ उनके बेहद नज़दीकी लोगों को ही श्रद्धांजलि देने दी गई.''

    उनके शरीर को दफ़नाने से पहले वहां एक छोटी प्रार्थना रखी गई.

    दुनिया भर के कई राष्ट्र प्रमुख पोप के अंतिम संस्कार समारोह में मौजूद थे.

    भारत की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसमें हिस्सा लिया.

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, ईरान के बंदरगाह पर विस्फोट में चार लोगों की मौत, 500 से अधिक घायल

    ईरान के बांदर अब्बास शहर के शाहिद राजाई बंदरगाह पर हुए एक विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और लगभग 500 लोग घायल हो गए हैं.

    ईरान के राहत और बचाव संगठन के प्रमुख ने अब तक कम से कम चार लोगों की मौत की पुष्टि की है.

    घायल हुए लोगों के इलाज के लिए शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इंतजाम किए गए हैं.

    ईरान के सरकारी मीडिया ने बताया है कि दक्षिणी ईरान के शाहिद राजाई पोर्ट पर एक बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है. हालांकि अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

    शाहिद राजाई ईरान का सबसे बड़ा कमर्शियल पोर्ट है. पोर्ट के अधिकारियों ने कहा है कि यहां कई कंटेनरों में विस्फोट हुआ और उसके बाद भयानक आग लग गई.

    यहां के सरकारी टेलीविज़न पर आ रही तस्वीरों में घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है.

  8. मीडिया में सुरक्षा अभियानों की कवरेज के लिए सरकार ने जारी की एडवाइज़री

    पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से बढ़े तनाव को देखते हुए भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मीडिया के लिए एडवाइज़री जारी की है.

    मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनलों से कहा है कि वो डिफेंस ऑपरेशनों और सुरक्षाबलों के रेजिमेंट मूवमेंट के लाइव कवरेज से परहेज़ करें.

    मंत्रालय ने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी मीडिया प्लेटफॉर्मों, समाचार एजेंसियों और सोशल मीडिया यूजर्स को सलाह दी जाती है कि रक्षा और सुरक्षा से जुड़े ऑपरेशनों से जुड़ी रिपोर्टिंग के दौरान पूरी जिम्मेदारी से काम करें और मौजूदा नियम-कानूनों का कड़ाई से पालन करें.

    इसमें कहा गया है कि मीडिया आउटलेट्स कोई भी रियल टाइम कवरेज न दिखाएं और न ही ऐसा कोई विजुअल दिखाएं. वो डिफेंस ऑपरेशनों से जुड़ी कोई भी सूचना ‘सूत्र के आधार’ पर न चलाएं.

    इसमें रक्षा और सुरक्षा ऑपरेशनों से जुड़ी प्री-मैच्योर जानकारी का राष्ट्र विरोधी ताक़तें इस्तेमाल कर सकती हैं. साथ ही ये सुरक्षाकर्मियों के ऑपरेशनों पर भी असर डाल सकती है.

  9. ब्रेकिंग न्यूज़, ईरान के सबसे बड़े कमर्शियल पोर्ट पर विस्फोट, लगभग 300 लोग घायल

    ईरान के बांदर अब्बास शहर के शाहिद राजाई बंदरगाह पर हुए एक विस्फोट में लगभग 300 लोग घायल हो गए हैं.

    ईरान के सरकारी मीडिया ने बताया है कि दक्षिणी ईरान के शाहिद राजाई पोर्ट पर एक बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है.

    बीबीसी फ़ारसी सेवा ने विस्फोट में क़रीब 300 लोगों के घायल होने की ख़बर दी है.

    शाहिद राजाई ईरान का सबसे बड़ा कमर्शियल पोर्ट है. पोर्ट के अधिकारियों ने कहा है कि यहां कई कंटेनरों में विस्फोट हुआ और उसके बाद भयानक आग लग गई.

    हालांकि विस्फोट के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

    यहां के सरकारी टेलीविज़न पर आ रही तस्वीरों में घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है.

  10. सेंट पीटर्स स्क्वायर से सामने आई साथ बैठे ट्रंप और ज़ेलेंस्की की तस्वीर

    ईसाई कैथोलिक धर्मगुरु पोप फ़्रांसिस के अंतिम संस्कार की रस्में लगभग पूरी हो गई हैं.

    इस बीच, यूक्रेनी अधिकारियों ने सेंटर पीटर्स स्क्वायर के अंदर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की की तस्वीर जारी की है.

    इस तस्वीर में दोनों आमने-सामने बैठे हैं और अनौपचारिक तौर पर किसी गहरी बातचीत में शामिल दिख रहे हैं.

    ये तस्वीर ज़ेलेंस्की के दफ़्तर के प्रमुख एंद्रेई येरमाक ने जारी की है.

    पोप फ़्रांसिस का शव सेंट पीटर्स बेसिलिका से निकालकर सेंट पीटर्स स्क्वायर में रखा गया है, जहां प्रार्थना सभा की गई.

    पोप फ़्रांसिस के अंतिम संस्कार के लिए दुनियाभर के नेता रोम पहुंचे हैं.

  11. कैलाश मानसरोवर यात्रा का एलान, उत्तराखंड और सिक्किम से होगा रास्ता तय

    पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा माहौल को लेकर जताई जा रही आशंकाओं के बीच भारत के विदेश मंत्रालय ने कैलाश मानसरोवर यात्रा का एलान कर दिया है.

    मंत्रालय के मुताबिक़ कैलाश मानसरोवर यात्रा इस साल जून से अगस्त के बीच होगी.

    मंत्रालय ने कहा है कि इस साल 50-50 यात्रियों के पांच जत्थे उत्तराखंड में लिपुलेख दर्रे को पार करके और 50-50 यात्रियों के दस जत्थे सिक्किम में नाथुला दर्रे को पार करके ये यात्रा करेंगे.

    मानसरोवर यात्रा के आवेदन मंजूर करने के लिए सरकार ने Kmy.gov.in वेबसाइट खोल दिया है.

    विदेश मंत्रालय ने कहा है कि एक निष्पक्ष प्रक्रिया के ज़रिये कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए यात्रियों का चयन किया जाएगा.

    इसके बाद उन्हें अलग-अलग मार्ग और जत्थे आवंटित किए जाएंगे.

    इससे पहले केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा था कि पहलगाम में चरमपंथी हमले के बावजूद अमरनाथ यात्रा सही तरीके से चलेगी. अमरनाथ यात्रा जुलाई में शुरू होगी.

  12. पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद होने के बाद डीजीसीए ने जारी की एडवाइज़री

    पहलगाम हमले के बाद भारतीय एयरलाइनों के लिए पाकिस्तान की ओर से अपने एयरस्पेस बंद करने का असर भारत की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पड़ रहा है.

    इसके मद्देनज़र भारतीय विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन कंपनियों के लिए एडवाइज़री जारी की है.

    शनिवार को जारी की गई इस एडवाइज़री में कहा गया है कि भारतीय एयरलाइनों के लिए पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों, ख़ासकर दिल्ली समेत उत्तर भारतीय शहरों से आने-जाने वाली उड़ानों का वक़्त बढ़ गया है.

    सभी एयरलाइनों के लिए बाध्यकारी बनाए गए इस एडवाइज़री में डीजीसए ने कहा है कि एयरलाइन कंपनियों को चाहिए कि वो यात्रियों को उड़ान से संबंधित उचित जानकारी दें और उड़ान के दौरान उनके लिए खाने-पीने की सुविधाएं मुहैया कराए.

    एडवाइज़री में कहा गया है कि एयरलाइनों को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि वो यात्रियों को हवाई क्षेत्र पर लगी रोक से जुड़ी जानकारी के साथ साथ बदले हुए रूट की जानकारी, यात्रा में लगने वाले समय के बारे में और रास्ते में किसी और जगह पर रुकने से जुड़ी जानकारी दें.

    साथ ही उनके लिए खाने-पीने के सामान, स्नैक्स और गुज़ारिश किए जाने पर खाने की विशेष व्यवस्था करें.

    इसके अलावा एयरलाइन लंबी उड़ानों को देखते हुए उचित मात्रा में मेडिकल किट रखें और इस तरह की व्यवस्था हवाई अड्डों पर हो ये सुनिश्चित करें.

    एडवाइज़री में ये कहा भी कहा गया है कि कंपनियां अपने कॉल सेन्टर्स और कस्टमर सर्विस टीमों को भी उड़ानों में हो रही देरी से जुड़ी जानकारी साझा करने और शिकायतों से निपटने के लिए तैयार करें.

    इसके अलावा ये भी कहा गया है कि ज़रूरी वक्त से अधिक देरी होने की सूरत में एयरलाइनों को यात्रियों को मुआवज़ा देने के लिए भी तैयार रहना चाहिए.

  13. गुजरात: कथित बांग्लादेशियों के ख़िलाफ़ पुलिस की कार्रवाई, क्या है मक़सद?

    गुजरात में शनिवार की सुबह पुलिस ने अहमदाबाद और सूरत में 500 से अधिक कथित बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में ले लिया. कहा जा रहा है ये लोग अवैध रूप से भारत में घुसने के बाद गुजरात में रह रहे थे.

    पुलिस ने ये कार्रवाई अहमदाबाद के चंदोला, सूरत के कुछ इलाकों और महिसागर जिले में की है.

    माना जा रहा कि ये कार्रवाई शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सभी राज्यों को वहां रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को चिह्नित कर, उन्हें वापस भेजने के निर्देश देने बाद हुई है.

    गुजरात पुलिस की इस कार्रवाई के बाद हिरासत में लिए गए लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे.

    वीडियो में दोनों ओर कतार में महिलाएं और पुरुष दिख रहे हैं. वहीं पुलिसकर्मी काफिले के बीच चलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

    अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने इस कार्रवाई के बारे में कहा, "हमें गृह राज्य मंत्री, डीजीपी और अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर ने अहमदाबाद में रह रहे घुसपैठियों को पकड़ने के निर्देश दिए थे.’’

    उन्होंने बताया कि अप्रैल 2024 से अब तक क्राइम ब्रांच ने इस संबंध में दो एफ़आईआर दर्ज की है, जिनके आधार पर अवैध रूप से रह रहे 127 बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है. इनमें से 77 को डिपोर्ट किया गया है."

    मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए चरमपंथी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद सरकार ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कई कदम उठाए थे. इनमें पाकिस्तानी नागरिकों के वीज़ा रद्द किए जाने और उन्हें तुरंत वापस भेजने की कार्रवाई शामिल है.

    इसके साथ ही सरकार ने देश में रह रहे अवैध प्रवासियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

  14. नमस्कार!

    अभी तक बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता दीपक मंडल आप तक बड़ी ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें आप नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

  15. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पहलगाम हमले और अर्थव्यवस्था को लेकर क्या कहा?

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पहलगाम हमले और अर्थव्यवस्था का ज़िक्र करते हुए एक पोस्ट लिखा है.

    उन्होंने कहा है, "पूरा देश अभी भी गहरे शोक और सदमे में डूबा हुआ है. पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ बर्बर आतंकी हमला हमारे दिलों पर गहरी चोट छोड़ गया है."

    इसी के साथ ही उन्होंने दावा किया कि देश में कारों की ख़रीदारी सिर्फ 12 प्रतिशत परिवारों तक सीमित रह गई है. छोटी कारों की बिक्री में नौ प्रतिशत की गिरावट आई है.

    कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि इस आर्थिक मंदी का कारण भारत के अधिकतर लोगों की वास्तविक आय में लंबे समय से जारी ठहराव है.

    उन्होंने कहा —

    • भारत में कारों की ख़रीदारी अब मुख्यतः उन शीर्ष 12% परिवारों तक सीमित रह गई है, जिनकी वार्षिक आय 12 लाख से अधिक है.
    • बाकी 88% आबादी के लिए अब छोटी कारों का ख़र्चा उठाना भी संभव नहीं है, और छोटी कारों की बिक्री में लगभग 9% की गिरावट दर्ज की गई है.
    • 2023-24 और 2024-25 के बीच यात्री वाहनों की कुल बिक्री वृद्धि केवल 2% रही है. आगामी वर्ष के लिए भी बिक्री वृद्धि दर मात्र 1-2% रहने का अनुमान है.
    • इस आर्थिक मंदी की जड़ भारत के अधिकांश लोगों की वास्तविक आय में लंबे समय से जारी ठहराव है.
  16. महबूबा मुफ़्ती पहलगाम हमले पर बीबीसी से बोलीं- कश्मीरियों के दिल को चोट पहुँची है

    जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने पहलगाम में चरमपंथी हमले में पर्यटकों को निशाना बनाने को लेकर कहा है कि इससे कश्मीरियों के दिल को चोट पहुँची है.

    महबूबा मुफ़्ती ने पहलगाम में हुए हमले पर बीबीसी से बात से बात करते हुए कहा, "अभी इंसान को सोचने का समय ही नहीं मिल रहा है कि यह सुरक्षा में चूक है या क्या है. लोगों को बहुत बड़ा सदमा लगा है."

    "हमारे टूरिस्ट मेहमान हैं. बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो कि पैसा सालों-साल जमा करते हैं कि कश्मीर जाना है. ये अचानक भी नहीं हुआ, लेकिन टूरिस्ट के साथ पहली बार भी हुआ."

    महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि कई ऐसी घटनाएं होती रहीं, जहां सैनिक शहीद हुए.

    पहलगाम हमले के बाद एक आम कश्मीरी शर्मिंदा क्यों महसूस कर रहा है? बिगड़ते रिश्तों के बीच क्या भारत और पाकिस्तान जंग की तरफ बढ़ रहे हैं? क्या दोनों देशों के रिश्तों में सुधार की कोई गुंजाइश है? पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर की टूरिज़्म इंडस्ट्री पर क्या असर पड़ेगा? क्या जम्मू-कश्मीर की मौजूदा सरकार के पास सुरक्षा से जुड़े मसलों पर फैसले लेने की शक्तियां हैं? जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात से निपटने के लिए केंद्र सरकार को क्या करना चाहिए?

    इन सभी मुद्दों पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती से बात की बीबीसी संवाददाता राघवेंद्र राव ने.

    कैमरा: सेराज अली, विकार सैयद

    एडिटिंग: सेराज अली

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ़ बोले- पहलगाम हमले की निष्पक्ष जांच में सहयोग देने को तैयार

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कहा है कि 'पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने निराधार आरोप लगाए, लेकिन ये बंद होना चाहिए. हम मामले की निष्पक्ष जांच में हर प्रकार का सहयोग देने के लिए तैयार हैं.'

    बीबीसी उर्दू के अनुसार शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि सेना सीमाओं की रक्षा के लिए तैयार हैं और इसको लेकर कोई ग़लतफ़हमी नहीं होनी चाहिए.

    उन्होंने कहा, "शांति हमारी इच्छा है, लेकिन इसे हमारी कमज़ोरी नहीं समझा जाना चाहिए."

    शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि पाकिस्तान हर क़ीमत पर अपनी संप्रभुता और सुरक्षा की रक्षा करेगा.

    मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए चरमपंथी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी.

    इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित करने और अटारी बॉर्डर को बंद करने सहित कई फ़ैसले लिए थे.

    इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी कई क़दम उठाए हैं.

  18. पोप फ़्रांसिस का आज अंतिम संस्कार, लोगों का इस जगह पहुंचना शुरू

    पोप फ्रांसिस को आज अंतिम विदाई दी जाएगी.

    इस बीच सेंट पीटर्स स्क्वायर में उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए काफी संख्या में लोग पहुँच रहे हैं.

    पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार का समय क़रीब आने के साथ ही सेंट पीटर्स स्क्वायर पहुंचने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

  19. डोनाल्ड ट्रंप बोले- रूस और यूक्रेन समझौता करने के बहुत क़रीब हैं

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूस और यूक्रेन 'समझौता करने के बहुत क़रीब' हैं.

    ट्रंप ने ये दावा ऐसे समय में किया है जब कुछ घंटे पहले ही अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मॉस्को में बैठक हुई थी.

    व्लादिमीर पुतिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने पुतिन और स्टीव विटकॉफ़ के बीच हुई बातचीत को रचनात्मक और उपयोगी बताया था.

    पुतिन और स्टीव विटकॉफ़ के बीच हुई चर्चा पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौता कराने का प्रयास 'सफलतापूर्वक' चल रहा है.

    इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने शुक्रवार देर रात अपने वीडियो संबोधन में कहा, "रूस के बिना शर्त युद्धविराम स्वीकार करने के लिए वास्तविक दबाव डालना ज़रूरी है."

    हाल ही में पुतिन ने संकेत भी दिया था कि वो ज़ेलेंस्की से बात करने के लिए तैयार हैं.

  20. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पहलगाम हमले की निंदा की, क्या कहा?

    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए चरमपंथी हमले पर बयान जारी किया है.

    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद नेजारी बयान में कहा, "सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा की."

    सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और शोक व्यक्त किया.

    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने घायल लोगों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की.

    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने दोहराया, "आतंकवाद अपने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर ख़तरों में से एक है."

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए चरमपंथी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है.

    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्य देश चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका हैं. इसके अलावा सुरक्षा परिषद में कई अस्थाई सदस्य देश होते हैं और ये समय-समय पर बदलते रहते हैं.

    ये भी पढ़ें-