कौन हैं किंबर्ली चीटल जिन्होंने अमेरिकी सीक्रेट सेवा के निदेशक पद से दिया है इस्तीफ़ा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की निदेशक ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

सारांश

  • ट्रंप पर हमले के बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की निदेशक ने दिया इस्तीफ़ा
  • आम बजट के ख़िलाफ़ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगा इंडिया गठबंधन
  • नैंसी पेलोसी ने राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस को दिया अपना समर्थन
  • आम बजट: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आम बजट को बताया 'दिशाहीन'
  • आम बजट: राहुल गांधी ने आम बजट को बताया ‘कुर्सी बचाओ’ बजट

लाइव कवरेज

सौरभ कुमार यादव, चंदन कुमार जजवाड़े

  1. कौन हैं किंबर्ली चीटल जिन्होंने अमेरिकी सीक्रेट सेवा के निदेशक पद से दिया है इस्तीफ़ा

    किंबर्ली चीटल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की निदेशक ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

    किंबर्ली ने जो इस्तीफ़ा सीक्रेट सर्विस को भेजा है बीबीसी ने उसे देखा है. पत्र में वे पद छोड़ने की वजह बता रही हैं.

    पत्र में उन्होंने लिखा है कि नौकरी छोड़ने का फ़ैसला काफ़ी मुश्किल था और ये कदम उन्होंने बड़े भारी मन से उठाया है.

    किंबर्ली चीटल ने ट्रंप पर हुए हमले को ‘पिछले कई दशक में सीक्रेट सर्विस के काम में सबसे बड़ी असफलता’ कहा है.

    किंबर्ली ने साल 1995 में अमेरिकी सीक्रेट सर्विस को जॉइन किया था. उन्होंने ही 9 सितंबर 2001 यानी 9/11 के हमले के वक़्त उस समय के उपराष्ट्रपति डिक चेनी को व्हाइट हाउस से बाहर निकाला था.

    कई लोगों का मानना था कि उस वक्त चेनी ख़तरे में थे.

    बाद में किंबर्ली चीटल जो बाइडन की सुरक्षा सुपरवाइज़र बनी थीं, जब बाइडन अमेरिका के उपराष्ट्रपति थे. उसके बाद किंबर्ली को सुरक्षा सेवा का उप सहायक निदेशक बनाया गया था.

    चीटल अमेरिका के राष्ट्रपति और देश के अन्य महत्वपूर्ण लोगों की सुरक्षा की देखरेख के लिए तैनात की गई पहली महिला थीं.

    राष्ट्रपति जो बाइडन ने साल 2022 में किंबर्ली चीटल को अमेरिकी सीक्रेट सर्विस का निदेशक बनाया था.

  2. अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की निदेशक किंबर्ली चीटल ने दिया इस्तीफ़ा, बाइडन चुनेंगे अगला निदेशक

    Kimberly Cheatle

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की निदेशक ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

    सीक्रेट सर्विस की निदेशक किंबर्ली चीटल से अमेरिका की हाउस कमेटी ने सोमवार को 6 घंटे तक पूछताछ की है और उन्होंने ट्रंप की सुरक्षा में हुई चूक की ज़िम्मेदारी ली है.

    किंबर्ली ने जो इस्तीफ़ा सीक्रेट सर्विस को भेजा है बीबीसी ने उसे देखा है. पत्र में वे पद छोड़ने की वजह बता रही हैं.

    पत्र में उन्होंने लिखा है कि नौकरी छोड़ने का फ़ैसला काफ़ी मुश्किल था और ये कदम उन्होंने बड़े भारी मन से उठाया है.

    किंबर्ली चीटल ने ट्रंप पर हुए हमले को ‘पिछले कई दशक में सीक्रेट सर्विस के काम में सबसे बड़ी असफलता’ कहा है.

    लेकिन जाँचकर्ताओं ने उनके इस जवाब और जनता को दी गई आधी-अधूरी जानकारी को मज़ाक बताया.

    बाइडन चुनेंगे अगला निदेशक

    राष्ट्रपति बाइडन ने किंबर्ली चीटल के इस्तीफ़े पर प्रतिक्रिया दी है. एक बयान में राष्ट्रपति ने कहा कि वे कई दशकों तक जनसेवा करने के लिए चीटल का धन्यवाद करते हैं.

    बाइडन ने कहा, "उन्होंने अपने पूरे करियर में निस्वार्थ भाव से अपनी जान को जोखिम में डालकर देश की सेवा की है."

    बाइडन ने कहा है कि वे 13 जुलाई को ट्रंप पर हुए हमले की स्वतंत्र रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं.

    उन्होंने कहा कि वे जल्द ही अमेरिका की सीक्रेट सर्विस के अगले निदेशक का चयन करेंगे.

  3. आम बजट के ख़िलाफ़ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगा इंडिया गठबंधन

    संसद के बाहर नेता

    इमेज स्रोत, ANI

    आम बजट को लेकर मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई.

    कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बताया है कि इस बैठक में बजट के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करने का फ़ैसला लिया गया है.

    कांग्रेस नेता ने पत्रकारों को बताया कि बजट पर नेताओं ने चर्चा की और इस बजट में भारत के तीन-चौथाई हिस्से को नज़रअंदाज़ किया गया है.

    उन्होंने बताया कि ‘कल हम संसद के बाहर इसके ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करेंगे और संसद के अंदर भी इस मुद्दे को लोकतांत्रिक तरीक़े से उठाएंगे.’

    “ये संघीय ढांचे के ख़िलाफ़ बजट है. मैं बहुत ज़िम्मेदारी से कह रहा हूं कि ये बीजेपी का बजट नहीं बल्कि भारत सरकार का बजट है लेकिन इसे ऐसे पेश किया गया जैसे बीजेपी का बजट हो.”

  4. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आम बजट को बताया 'दिशाहीन'

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, ANI

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आम बजट की कड़ी आलोचना की है.

    ममता बनर्जी ने कहा है, “मुझे केवल इतना कहना है कि यह बजट दिशाहीन और आम जनता के ख़िलाफ़ है. इसमें केवल राजनीतिक मक़सद दिखता है. मुझे इस बजट में कोई रोशनी नहीं दिखती है. यह अंधेरा, अंधेरा और अंधेरा है.”

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके नेता एमके स्टालिन ने भी आम बजट का विरोध किया है.

    स्टालिन ने चेन्नई में पत्रकारों से बातचीत में आम बजट को भेदभाव और निराशा से भरा बताया है.

    स्टालिन ने आरोप लगाया है कि यह बजट चुनिंदा राज्यों के लिए है.

    आम बजट के ख़िलाफ़ डीएमके के सांसद बुधवार को संसद के बाहर अन्य विपक्षी सांसदों के साथ प्रदर्शन भी करने वाले हैं.

    इसके अलावा स्टालिन ने कहा कि वो 27 जुलाई को होने वाली नीति आयोग की बैठक में भी शामिल नहीं होंगे.

    इससे पहले विपक्षी दलों के अन्य कई नेताओं ने आम बजट की आलोचना की है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आम बजट को 'कुर्सी बचाओ' बजट बताया.

    वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि वो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे से एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे.

  5. नैंसी पेलोसी ने राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस को दिया अपना समर्थन

    नैंसी पेलोसी और कमला हैरिस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, नैंसी पेलोसी और कमला हैरिस (फाइल फोटो)

    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ख़ुद को राष्ट्रपति पद की रेस से अलग करके राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया था.

    उसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि कमला हैरिस के नाम पर डेमोक्रेटिक पार्टी मुहर लगाएगी या नहीं.

    अब प्रतिनिधि सभा की पूर्व अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने राष्ट्रपति की दावेदार कमला हैरिस का समर्थन किया है.

    उन्होंने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर लिखा है कि 'अमेरिका के भविष्य के गर्व और उम्मीद के साथ मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन करती हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि वह हमें नवंबर में जीत दिलाएंगी.'

    सोमवार को अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री और डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन ने कमला हैरिस को अपना समर्थन दिया था.

    हिलेरी क्लिंटन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, “मैं कमला हैरिस को लंबे समय से जानती हूँ. वे प्रतिभाशाली वकील रह चुकी हैं. वे दोषी पाए गए अपराधी, डोनाल्ड ट्रम्प और हमारी आज़ादी छीनने के 'प्रोजेक्ट 2025' के एजेंडे के ख़िलाफ़ लड़ेंगी. लेकिन वे ये काम अकेली नहीं कर सकतीं.”

    हिलेरी क्लिंटन ने लोगों से इस ‘ऐतिहासिक लड़ाई’ में कमला हैरिस के साथ खड़े होने की अपील की थी.

  6. आम बजट पर तेजस्वी यादव ने कहा- 'विशेष राज्य के दर्जे से एक इंच पीछे नहीं हटेंगे'

    तेजस्वी यादव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फ़ाइल फ़ोटो)

    आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि आम बजट ने बिहार के लोगों को फिर निराश किया है.

    तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, “बिहार को प्रगति पथ पर ले जाने के लिए एक रिवाइवल प्लान की ज़रूरत थी जिसके लिए विशेष राज्य के दर्जे के साथ विशेष पैकेज की सख़्त ज़रूरत है.”

    तेजस्वी यादव ने बजट में बिहार के लिए हुए एलान को रूटीन आवंटन और पहले से स्वीकृत, निर्धारित और आवंटित योजना बताया है.

    तेजस्वी के मुताबिक़, पुराने आवंटन को नई सौगात बताकर बिहार का अपमान किया जा रहा है.

    तेजस्वी यादव ने दावा किया है, “पलायन रोकने, प्रदेश का पिछड़ापन हटाने और उद्योग धंधों के साथ युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए हम विशेष राज्य के दर्जे की मांग से इंच भर भी पीछे नहीं हटेंगे.”

  7. सुप्रीम कोर्ट ने नीट-यूजी 2024 के परीक्षा परिणाम रद्द करने से किया इनकार, उमंग पोद्दार, बीबीसी संवाददाता

    परीक्षा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सुप्रीम कोर्ट ने नीट-यूजी परीक्षा को रद्द करने से इनकार कर दिया है.

    चीफ़ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले तीन जजों की बेंच ने कहा है कि इस बात के कोई पुख़्ता प्रमाण नहीं हैं जो यह साबित कर सकें कि परीक्षा के प्रश्न पत्र योजनाबद्ध तरीके़ से लीक हुए थे.

    कोर्ट का कहना है कि परीक्षा की पवित्रता पर सवाल नहीं उठता है, इसलिए कोर्ट ने दोबारा परीक्षा कराने का आदेश देने से इनकार कर दिया है.

    कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगर किसी छात्र को ग़लत तरीक़े से फ़ायदा होते हुए दिखता है तो ऐसे छात्रों को बाद में सज़ा दी जाएगी.

    कोर्ट का कहना है कि फिर से परीक्षा होने से 20 लाख से ज़्यादा छात्रों पर इसका गंभीर असर होगा. इससे मेडिकल की पढ़ाई के लिए दाख़िले का कार्यक्रम प्रभावित होगा.

    हाई कोर्ट जा सकते हैं छात्र

    अदालत ने ये भी साफ़ किया कि ये आदेश नीट परीक्षा की शुचिता पर है.

    जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, "अगर किसी छात्र को कोई व्यक्तिगत शिकायत है, तो वह क़ानून के अनुसार अपने अधिकारों को पाने के लिए स्वतंत्र है. ऐसे छात्र अपनी मांगों को लेकर हाई कोर्ट जा सकते हैं.

    अदालत ने कहा कि वो भारत सरकार द्वारा गठित सात सदस्यीय कमेटी को कुछ सुझाव भेजेगा.

    अदालत ने कहा, "कमेटी अदालत के निर्देशों का पालन करते हुए ये सुनिश्चित करेगी कि एनटीए द्वारा करवाई जाने वाली नीट यूजी और अन्य परीक्षाओं की प्रक्रिया को मज़बूत किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी ग़लतियां न हों."

  8. जानिए आपके इस्तेमाल में आने वाली कौन सी चीज़ें हुईं सस्ती, कौन सी महंगी

    कार्ड

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को देश का आम बजट पेश किया है.

    तीसरी बार केंद्र की सत्ता संभालने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार का यह पहला बजट है.

    इस बजट को सरकार ने देश को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने वाला बजट बताया है, जबकि विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इसे सहयोगी दलों को ख़ुश करने वाला बजट बताया है.

    आम लोगों के लिहाज़ से बात करें तो बजट में न्यू टैक्स रिजीम चुनने वालों के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन 50 हज़ार रुपये से बढ़ाकर 75 हज़ार रुपये कर दिया गया है.

    इसके अलावा बजट में दवाओं और मेडिकल उपकरणों पर कस्टम ड्यूटी घटाने का एलान किया गया है. इससे कैंसर संबंधी कुछ और दवाओं की क़ीमतों में कमी आएगी.

    इस बजट में फ़ोन और चार्जर पर कस्टम ड्यूटी 15 फ़ीसदी घटाने की घोषणा की गई है, इससे फ़ोन सस्ते होंगे.

    निर्मला सीतारमण ने सोने और चांदी पर 6 फ़ीसदी कस्टम ड्यूटी घटाने का एलान किया है.

    बजट में 25 महत्वपूर्ण खनिजों पर सीमा शुल्क में छूट की घोषणा भी की गई है.

    आम बजट में कुछ ख़ास तरह के टेलिकॉम उपकरणों पर कस्टम ड्यूटी 10 से बढ़ाकर 15 फ़ीसदी की गई है. यानी अब ये उपकरण महंगे हो जाएंगे.

  9. आम बजट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये कहा

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फ़ाइल फ़ोटो)

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आम बजट पर ख़ुशी जताई है.

    नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि अगर विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता तो हमने बिहार के लिए विशेष मदद की मांग की थी.

    नीतीश ने कहा है, “हमने शुरू से कहा था कि बिहार को विशेष तौर पर मदद कीजिए उसी में उन लोगों ने बिहार को कई चीज़ों के लिए मदद किया है.”

    विपक्षी दलों का आरोप है कि आम बजट में मोदी सरकार को समर्थन दे रहे सहयोगी दलों को ख़ुश करने की कोशिश की गई है.

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आम बजट को सरकार को बचाने के लिए पेश किया गया बजट बताया है.

    जबकि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आम बजट को 'कुर्सी बचाओ' बजट कहा है.

    नीतीश कुमार ने दावा किया कि साल 2005 में बिहार के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने राज्य में बहुत काम कराया है. उन्होंने बिहार की सड़कों और राज्य की कानून और व्यवस्था में सुधार का दावा किया.

    हालाँकि जब नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने थे उस वक़्त केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए की सरकार थी, जो साल 2014 तक रही थी.

  10. राहुल गांधी ने आम बजट को बताया- 'कुर्सी बचाओ' बजट

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आम बजट को ‘कुर्सी बचाओ’ बजट कहा है.

    राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि यह बजट सहयोगी दलों के तुष्टिकरण का बजट है.

    उनका आरोप है कि बजट में दूसरे राज्यों की शर्त पर सहयोगी दलों को खोखले वादे किए गए हैं.

    कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के ज़रिए इस बजट को पूंजीवादियों को फ़ायदा पहुँचाने वाला बजट बताया है.

    राहुल गांधी ने किसी भी बड़े कारोबारी का सीधा नाम लिए बगै़र लिखा है, “इससे 'ए-ए' को फ़ायदा होगा जबकि आम लोगों के लिए बजट में कोई राहत नहीं है.”

    राहुल गांधी ने बजट के कई प्रावधानों को कांग्रेस के घोषणापत्र और पुराने बजट की नक़ल बताया है.

  11. पीएम मोदी ने आम बजट को लेकर क्या कहा

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम बजट को देश को विकास की नई उंचाई पर ले जाने वाला बजट बताया है.

    इसके लिए उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम को बधाई दी है.

    पीएम मोदी ने कहा है, “यह बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला बजट है, गांव को समृद्धि पर ले जाने वाला बजट है और नौजवानों को अनगिनत नए अवसर देने वाला बजट है."

    पीएम मोदी ने इस बजट को मध्यम वर्ग को नई ताक़त देने वाला बजट बताया है. मोदी ने दावा किया है कि इस बजट से आम बजट 2024-25 से जनजातीय समाज, दलित और पिछड़ों को मज़बूत करने में मदद मिलेगी और महिलाओं की आर्थिक भागीदारी भी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.

    मोदी के मुताबिक़, आम बजट से देश में करोड़ों नए रोज़गार बनेंगे.

    उनका दावा है कि बिना गारंटी के मुद्रा लोन को दस लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने से स्वरोज़गार को बल मिलेगा.

  12. बजट: शुरुआती गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार

    बीएसई की बिल्डिंग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बीएसई की बिल्डिंग (फाइल फोटो)

    मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले आम बजट के बाद शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिली, हालांकि कुछ ही समय बाद बाजार में रिकवरी दिखाई दी.

    बजट भाषण ख़त्म होते ही सेंसेक्स एक हज़ार अंक से ज़्यादा गिर गया था. हालांकि बाद में संभल गया. निफ्टी में भी शुरू में 200 से ज़्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी.

    बाज़ार को उम्मीद थी कि सरकार उद्योग धंधों पर ज़्यादा उदारता दिखाएगी और जीएसटी में छूट देगी. लेकिन यह छूट सोने-चांदी और कुछ ख़ास दवाइयों तक सीमित रही.

    इसके अलावा इनकम टैक्स में भी कोई छूट नहीं दी गई है. यानी मध्यवर्ग के पास पैसे बहुत बचेंगे नहीं. यानी ख़र्च करने के लिए बहुत पैसे नहीं होंगे. सरकार ने सोशल सेक्टर पर ध्यान दिया है कि लेकिन रेलवे और डिफेंस में कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई.

  13. LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का संसद में बजट भाषण, जानिए अहम बातें

    बजट

    बजट भाषण के लिए यहां क्लिक करें

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में पूर्ण बजट पेश कर रही हैं. यह उनका लगातार 7वां बजट है.

    उन्होंने कहा, "जैसा कि अंतरिम बजट में उल्लेख किया गया है, हमें 4 अलग-अलग जातियों, गरीब, महिला, युवा और किसान पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है. किसानों के लिए, हमने सभी प्रमुख फसलों के लिए उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की है, जो लागत से कम से कम 50% मार्जिन के वादे को पूरा करता है."

    बजट भाषण की बड़ी बातें

    किसानों के लिए क्या?

    • कृषि और इससे जुड़े क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान
    • देश के 400 जिलों में डीपीआई का उपयोग करते हुए खरीफ फसलों का डिजिटल सर्वेक्षण किया जाएगा.
    • पांच राज्यों में जन समर्थ आधारित किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
    • झींगा मछली ब्रूडस्टॉक के लिए केंद्रीकृत प्रजनन केंद्रों का नेटवर्क स्थापित करने के लिए वित्तीय मदद दी जाएगी.
    • किसानों के लिए 32 कृषि और बागवानी में फसलों की 109 उच्च पैदावार और जलवायु अनुकूल किस्में जारी की जाएंगी.
    • देश भर में एक करोड़ किसानों को प्रमाणीकरण और ब्रांडिंग के जरिए से प्राकृतिक खेती करने के लिए मदद की जाएगी.
    • 10 हजार जैव इनपुट संसाधन केंद्र स्थापित किए जाएंगे.
    बजट

    बिहार के लिए क्या

    बिहार को सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 26 हजार करोड़ रुपये देने का प्रावधान.

    इस पैसे से राज्य में पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे के साथ-साथ बोधगया, राजगीर, वैशाली और दरभंगा में सड़कों के काम में तेजी लाई जाएगी.

    इसके अलावा बक्सर में गंगा नदी पर नया दो लेन वाला एक पुल भी बनाया जाएगा.

    वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार में बाढ़ पर काम किया जाएगा और सिंचाई के लिए कार्यक्रम लाए जाएंगे.

    उन्होंने कहा कि कोसी से जुड़े हुए सिंचाई क्षेत्र को लेकर भी काम किया जाएगा.

    नालंदा को एक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने में सहायता दी जाएगी.

    गया के विष्णुपद मंदिर और महाबोधि मंदिर को काशी विश्वनाथ की तर्ज पर विकसित किया जाएगा.

    राजगीर के लिए एक समग्र विकास पहल शुरू की जाएगी.

    निर्मला

    आंध्र प्रदेश के लिए क्या

    • आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के अंतर्गत 15 हजार करोड़ रुपये की विशेष आर्थिक सहायता दी जाएगी.

    रोजगार के लिए क्या

    पांच साल में एक हजार आईटीआई का उन्नयन

    भारत की शीर्ष कंपनियां पांच साल में एक करोड़ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देंगी. पांच हजार रुपये मासिक मानदेय के साथ 12 माह की प्रधानमंत्री इंटर्नशिप दी जाएगी.

  14. आम बजट को लेकर क्या कह रहे हैं पक्ष और विपक्ष के नेता

    बजट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बजट (प्रतिकात्मक तस्वीर)

    संसद में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार आम बजट पेश करेंगी. बजट पेश होने से पहले पक्ष और विपक्ष के नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

    कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा है कि, “जो हम पिछले कई वर्षों से देखते आ रहे हैं वही होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बजट से अपने करीबी करोड़पतियों की मदद करेंगे. उनको नई जगह में निवेश करने के लिए सुविधाएं मिलेंगी.”

    उन्होंने कहा है कि “मध्यम वर्ग, छोटे दुकानदारों और ईमानदार टैक्स पेयर्स को खोखले वादों के अलावा कुछ नहीं मिलेगा.”

    केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि "यह बजट देश को विकास और प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए एक संकलित सफर होगा. इस बजट के आधार पर हम विकसित भारत के संकल्प की पूर्ति की तरफ तेजी से बढ़ेंगे, ये हमारी आशा है.”

  15. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाएंगी

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार आम बजट पेश करने जा रही हैं.

    मंगलवार यानी आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. यह बजट पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट होगा. इसमें आयकर ढांचे में बदलाव और भारत से व्यापार करने में सुधार पर ध्यान केंद्रित करने की संभावना है.

    यह बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का सातवां बजट होगा. इस बजट के साथ वे लगातार सात बार बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी.

    इससे पहले यह रिकॉर्ड मोरारजी देसाई के नाम था जिन्होंने लगातार 6 बार बजट पेश किया था.

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई की सुबह 11 बजे संसद में आम बजट 2024 पेश करेंगी.

    बजट पेश करने से पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि यह गर्व की बात है कि 60 साल बाद लगातार तीसरी बार कोई सरकार सत्ता में आई है और अपनी तीसरी पारी का पहला बजट पेश कर रही है.

    उन्होंने कहा था कि यह अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है. यह बजट हमारे 2047 में विकसित भारत के सपने की नींव रखेगा.

  16. कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद के लिए हासिल किया पार्टी का जरूरी समर्थन

    कमला हैरिस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कमला हैरिस

    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्रपति पद की रेस से खुद को अलग करने के बाद राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया था.

    भले ही जो बाइडन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाने का समर्थन किया था, लेकिन कमला हैरिस की डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवारी पक्की नहीं हुई थी. उन्हें पार्टी का समर्थन हासिल करना था.

    अब कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने का जरूरी समर्थन हासिल कर लिया है.

    कमला हैरिस ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा है कि मुझे गर्व है कि मैंने हमारी पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए ज़रूरी समर्थन हासिल कर लिया है.

    उन्होंने लिखा है कि अगले कुछ महीनों में मैं पूरे देश में घूमकर अमेरिका के लोगों से हर मुद्दे पर बात करूंगी. मेरा इरादा हमारी पार्टी व राष्ट्र को एकजुट करना है और डोनाल्ड ट्रंप को हराना है.

  17. निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति से बजट पेश करने की ली मंजूरी

    निर्मला सीतारमण

    इमेज स्रोत, @rashtrapatibhvn

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी.

    संसद में कैबिनेट मंत्रियों का पहुंचना शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह संसद भवन पहुंच गए हैं.

    इससे पहले वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति भवन में अपनी टीम के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें बजट की कॉपी दी.

    उन्होंने राष्ट्रपति से बजट पेश करने की मंजूरी ली, जिसके बाद राष्ट्रपति ने उन्हें दही-चीनी खिलाई.

  18. क्रोएशिया के एक नर्सिंग होम में गोलीबारी, कम से कम 6 लोगों की मौत

    क्रोएशिया के आंतरिक मामलों के मंत्री

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, हमले के बाद घटनास्थल पर क्रोएशिया के आंतरिक मामलों के मंत्री

    क्रोएशिया के एक नर्सिंग होम में हुई गोलीबारी में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है.

    हमले के बाद से देश में बंदूक नियंत्रण को सख़्त करने की मांग उठने लगी है.

    पूर्वी शहर दारुवर स्थित एक नर्सिंग होम में हुई गोलीबारी में एक कर्मचारी सहित पाँच लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति की बाद में अस्पताल में मौत हो गई.

    पुलिस ने बताया कि हमले में कई लोग घायल हुए हैं और चार की हालत गंभीर बनी हुई है.

    क्रोएशिया के मीडिया के अनुसार, हमलावर हमले के बाद मौक़े से भाग गया था, जिसे बाद में एक कैफ़े से गिरफ़्तार किया गया है. उसके पास से हथियार भी बरामद कर लिया गया है.

    क्रोएशिया के राष्ट्रपति ज़ोरान मिलानोविक ने कहा कि वह इस गोलीबारी से स्तब्ध हैं. उन्होंने देश में बंदूक के नियमों को “और भी अधिक कड़े” बनाने की बात कही है.

    राष्ट्रपति मिलानोविक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा है कि “यह एक भयावह चेतावनी है और सभी संस्थाओं के लिए यह आह्वान है कि समाज में हिंसा को रोकने के लिए और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है”

    प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविक ने इसे "भयावह हमला" बताया है और प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

    स्थानीय मीडिया की अपुष्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर एक पूर्व एक सैनिक है.

  19. स्वामी यशवीर सिंह को जानिए, जिनकी चेतावनी के बाद योगी सरकार ने नाम लिखवाने का लिया था फ़ैसला

  20. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट आज

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

    संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो चुका है. मंगलवार यानी आज संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी.

    सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वे 2023-24 पेश किया था.

    आर्थिक सर्वे में अनुमान लगाया गया है कि 2024-2025 में भारत की जीडीपी क़रीब सात फ़ीसदी की दर से बढ़ सकती है.

    इसके साथ ही आर्थिक सर्वे में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2024-2025 में महंगाई दर 4.5 फ़ीसदी रहने की उम्मीद है जो कि वित्त वर्ष 2025- 2026 में घटकर 4.1 फ़ीसदी तक हो सकती है.

    बजट सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री ने कहा था कि 60 साल बाद कोई सरकार लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है और तीसरी पारी का पहला बजट पेश करेगी.

    उन्होंने कहा था कि यह बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है. यह बजट हमारे अगले पांच साल के कार्य की दिशा तय करेगा. यह बजट 2047 में हमारे विकसित भारत के सपने की नींव रखेगा.

    पीएम ने कहा था कि सभी देशवासियों के लिए गर्व का विषय है कि भारत बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में सबसे तेज़ गति से बढ़ने वाला देश है.