मोहम्मद मुइज़्ज़ू भारत की बजाय चीन पहले क्यों गए? मालदीव के विदेश मंत्री ने दिया जवाब

मालदीव के विदेश मंत्री मूसा ज़मीर भारत के दौरे पर आए हुए हैं. मालदीव में नई सरकार बनने के बाद विदेश मंत्री का ये पहला भारत दौरा है.

सारांश

  • अमित शाह बोले- '2024 राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी का चुनाव है'
  • भारत दौरे पर आए मालदीव के विदेश मंत्री बोले- उम्मीद है कि मोहम्मद मुइज़्ज़ू जल्द भारत के दौरे पर आएंगे
  • हरियाणा: दुष्यंत चौटाला ने फ्लोर टेस्ट की मांग की, सीएम सैनी बोले- जब सत्र बुलाया था, तब कहां थे?
  • तमिलनाडु: शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, आठ लोगों की मौत
  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हराकर 5-0 से जीती टी-20 सिरीज़
  • केजरीवाल की ज़मानत याचिका का ईडी ने किया विरोध, कहा- चुनाव प्रचार मौलिक अधिकार नहीं

लाइव कवरेज

प्रवीण

  1. मोहम्मद मुइज़्ज़ू भारत की बजाय चीन पहले क्यों गए? मालदीव के विदेश मंत्री ने दिया जवाब

    मोहम्मद मुइज़्ज़ू

    इमेज स्रोत, presidency.gov.mv

    इमेज कैप्शन, मोहम्मद मुइज़्ज़ू

    मालदीव के विदेश मंत्री मूसा ज़मीर भारत के दौरे पर आए हुए हैं. मालदीव में नई सरकार बनने के बाद विदेश मंत्री का ये पहला भारत दौरा है.

    अब तक मालदीव के राष्ट्रपति अपने पहले विदेशी दौरे पर भारत आते रहे हैं.

    मगर मोहम्मद मुइज़्ज़ू पहले यूएई, तुर्की और फिर चीन के दौरे पर गए थे.

    अब इस बारे में मूसा ज़मीर से समाचार एजेंसी एएनआई ने बात की है.

    मूसा ज़मीर ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि चीन से कोई सैन्य समझौता हुआ है. राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू ये साफ़ कर चुके हैं कि मालदीव में कोई विदेशी सेना नहीं आएगी. राष्ट्रपति ने चीन के साथ तुर्की का दौरा भी किया था.''

    वो बोले, ''हमने भारत से भी बात की थी. दोनों पक्षों की सहूलियत के लिए हमें लगा कि यात्रा को विलंब किया जा सकता है. आज भी विदेश मंत्री जयशंकर के साथ मुलाक़ात में राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू के भारत दौरे पर बात की गई.''

    मालदीव से भारतीय सैनिकों की वापसी की डेडलाइन से एक दिन पहले विदेश मंत्री मूसा ज़मीर के भारत आने को दोनों देशों के मौजूदा रिश्तों में एक नए मोड़ की तरह देखा जा रहा है.

    मोहम्मद मुइज़्ज़ू के राष्ट्रपति बनने के बाद मालदीव और भारत के बीच दूरियां बढ़ी हैं.

    भारत के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि दोनों विदेश मंत्रियों के बीच द्विपक्षीय रिश्तों पर बात हुई है.

  2. भारत-कनाडा विवाद पर विदेश मंत्रालय ने कहा- जिस तरह हमारे राजनयिकों को धमकाया जा रहा है...

    जस्टिन ट्रूडो और पीएम नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जस्टिन ट्रूडो और पीएम नरेंद्र मोदी

    भारत और कनाडा के संबंधों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक बार फिर से अपना पक्ष रखा है.

    रणधीर जयसवाल ने कहा, ''भारत और कनाडा के बीच बातचीत हो रही है. हम उनसे कह रहे हैं कि आप अलगाववादियों, कट्टरपंथियों और हिंसा की वकालत करने वालों को सियासी ज़मीन मुहैया करवा रहे हैं.''

    विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत ने कनाडा से कई लोगों का प्रत्यर्पण करने के लिए भी कहा है.

    जयसवाल बोले, ''कनाडा में हमारे राजनयिकों को जिस तरह धमकाया जा रहा है, उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा है. हमने इस बारे में भी अपनी चिंताएं कनाडा से ज़ाहिर की हैं.''

    बीते साल जून में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत और कनाडा के बीच दूरियां आई हैं.

    कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय एजेंटों का हाथ बताया था. भारत ने ट्रूडो के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए सबूत पेश करने के लिए कहा था.

  3. हरियाणा के सीएम सैनी बोले- 'जब सत्र बुलाया था, तब दुष्यंत चौटाला कहां थे?'

    हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने पूर्व सहयोगी जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला पर प्रतिक्रिया दी है.

    नायब सिंह सैनी ने कहा, ''अभी एक महीने पहले सत्र बुलाया था, दुष्यंत चौटाला कहां था, वो तो नहीं आया था. जब सत्र बुलाएंगे तो विश्वास मत हासिल किया था. अभी एक महीने पहले बुलाया था. इसको ज़्यादा जल्दी नहीं होनी चाहिए. समय आने पर बुलाएंगे.''

    सैनी बोले, ''सरकार का उन्होंने आनंद लिया है. अब वो सरकार से बाहर हुए हैं. दिक्कतें इस प्रकार की आती हैं. प्रदेश उनको देख रहा है. उनको चुनाव की चिंता करनी चाहिए. वो लोगों को विश्वास खो चुका है. आने वाले चुनाव में पता चल जाएगा कि जो प्रत्याशी उसने खड़े किए हैं, वो किस स्थान पर रहेंगे.''

    इससे पहले गुरुवार सुबह दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग की.

    मंगलवार को तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी से समर्थन वापस लेने की घोषणा की थी, जिसके बाद कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों का दावा है कि बीजेपी अल्पमत में आ गई है.

    दुष्यंत चौटाला ने कहा, "दो महीने पहले जो सरकार बनी थी, वो आज अल्पमत में चली गई है, क्योंकि उनको सपोर्ट करने वाले दो विधायक, एक भारतीय जनता पार्टी का और एक निर्दलीय विधायक ने इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा तीन निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस कर लिया है और गवर्नर को लिख दिया है."

  4. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हराकर 5-0 से जीती टी-20 सिरीज़

    महिला क्रिकेट टीम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, (फाइल फोटो)

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश में खेली जा रही टी-20 सिरीज़ के आख़िरी मुक़ाबले में भी जीत दर्ज की है.

    इस जीत के साथ भारतीय टीम ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेली गई पांच मैचों की टी-20 सिरीज़ में क्लीन स्वीप कर दिया है.

    सिरीज़ के आख़िरी मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 156 रन बनाए थे.

    इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 135 रन ही बना सकी.

    राधा ने अंतिम मुकाबले में 24 रन देकर तीन विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बनीं.

    सिरीज़ में गेंदबाज़ राधा यादव 10 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सिरीज़ बनीं.

  5. अमित शाह बोले- '2024 राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी का चुनाव है'

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अमित शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने तेलंगाना की एक रैली में गुरुवार को राहुल गांधी पर हमला बोला है.

    अमित शाह ने कहा, ''ये 2024 का चुनाव राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी का चुनाव है. ये वोट फॉर जेहाद के ख़िलाफ़ वोट फॉर विकास का चुनाव है. ये अपने परिवार के कल्याण बनाम देश की जनता के कल्याण का चुनाव है.''

    शाह बोले, ''ये राहुल गांधी की चाइनीज़ गारंटी के ख़िलाफ़ मोदी जी की भारतीय गारंटी का चुनाव है. मेरे मंच पर आते ही मोदी-मोदी के नारे लगाए. देशभर में मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं.''

    एनडीए लोकसभा चुनावों में 400 से ज़्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही है. राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.

    अमित शाह तेलंगाना की रैली में कहते हैं, ''तीन चरण के चुनाव में हम 200 के क़रीब पहुंच गए हैं. अब 400 पार करने के लिए तेलंगाना की जनता को वोट डालना है. 2019 में तेलंगाना की जनता ने हमें चार सीट दीं. मगर आज मैं कहकर जाता हूं कि इस बार तेलंगाना में हम 10 से ज़्यादा सीटें जीतने वाले हैं.''

    शाह ने उम्मीद जताई, ''तेलंगाना का डबल डिजिट स्कोर मोदी जी को 400 पार कराने वाला है.''

  6. अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा क्यों बोले- ऐसी परिस्थिति आई तो मैं भी यही करूंगा

    प्रियंका गांधी और केएल शर्मा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, प्रियंका गांधी और केएल शर्मा

    उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर कांग्रेस ने कुछ दिनों पहले केएल शर्मा को उतारने का एलान किया था.

    पहले माना जा रहा था कि अमेठी की सीट पर राहुल गांधी या प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस उतार सकती है.

    मगर जब कांग्रेस ने अपनी लिस्ट जारी की तो राहुल गांधी को रायबरेली से उतारा गया और अमेठी से केएल शर्मा को टिकट दिया गया.

    केएल शर्मा से गुरुवार को प्रियंका गांधी के चुनावी मैदान में नहीं उतरने पर सवाल किया गया.

    केएल शर्मा ने कहा, ''मैं 41 साल से दोनों क्षेत्र देख रहा हूं. यहां के लोगों के (मन के) अंदर गांधी परिवार बैठा हुआ है. गांधी परिवार का जब भी कोई सदस्य लड़ता है तो दूसरा सदस्य उसे लड़ाता है.''

    केएल शर्मा बोले, ''राहुल जी उधर (रायबरेली) जब लड़ रहे हैं तो प्रियंका जी दोनों चुनाव लड़वा रही हैं. पर्यवेक्षक आ रहे हैं, हम उसी हिसाब से लड़ रहे हैं. ये सही है कि ये उनका क्षेत्र है. अतीत में कैप्टन सतीश शर्मा भी आए थे. फिर जब सोनिया जी को लड़ना था तो उन्होंने तत्काल इस सीट को सौंप दिया था. ऐसी परिस्थिति कभी आई तो मैं भी यही करूंगा.''

    1998 में कांग्रेस ने सतीश शर्मा को इस सीट पर उतारा था. हालांकि वो ये चुनाव हार गए थे.

    राहुल गांधी अमेठी सीट से साल 2004 से 2014 तक सांसद चुने गए थे. मगर 2019 में स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को अमेठी में हरा दिया था.

    इस बार भी स्मृति इरानी अमेठी बीजेपी की टिकट पर चुनावी मैदान में हैं.

  7. तमिलनाडु: शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, आठ लोगों की मौत

    तमिलनाडु: शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, सात लोगों की मौत

    इमेज स्रोत, ANI

    तमिलनाडु के शिवकाशी में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के कारण आठ लोगों के मारे जाने की ख़बर है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, मरने वालों में पांच महिलाएं भी हैं.

    इस आग में कई लोगों के झुलसने की भी ख़बरें हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई के शेयर किए वीडियो में देखा जा सकता है कि पटाखा फैक्ट्री जलकर खाक हो चुकी है.

    फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. आग में झुलसे लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

  8. केजरीवाल की ज़मानत याचिका का ईडी ने किया विरोध, कहा- चुनाव प्रचार मौलिक अधिकार नहीं

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, FB/AK

    इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल

    सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम ज़मानत याचिका का ईडी ने विरोध किया है.

    ईडी ने गुरुवार को कहा है कि चुनाव प्रचार करना न ही मौलिक अधिकार है और न संवैधानिक अधिकार. ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किए गए ताज़ा हलफ़नामे में ये दलील दी है.

    ईडी ने कहा है कि किसी भी नेता को कभी चुनाव प्रचार करने के लिए अंतरिम ज़मानत नहीं दी गई है.

    जस्टिन संजीव खन्ना की बेंच ने केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई की थी.

    कोर्ट ने कहा था, "इस मामले में हम शुक्रवार को फ़ैसला सुनाएंगे. केजरीवाल की गिरफ़्तारी को चुनौती देने की याचिका पर भी इसी दिन फैसला सुनाया जाएगा."

    अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को दिल्ली की शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले केस में गिरफ़्तार किया गया था.

    मंगलवार को दिल्ली की अदालत ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 20 मई तक के लिए बढ़ा दिया था.

  9. राहुल गांधी बोले- 30 लाख सरकारी पदों पर 15 अगस्त तक भर्ती का काम होगा शुरू

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है.

    राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद 15 अगस्त तक भर्ती भरोसा स्कीम में 30 लाख युवाओं को रोज़गार देने का काम शुरू हो जाएगा.

    राहुल गांधी ने कहा, "नरेंद्र मोदी के हाथ से चुनाव निकल रहा है. वो फिसल रहे हैं और हिंदुस्तान के पीएम नहीं बनेंगे. उन्होंने फ़ैसला ले लिया है कि अगले चार-पांच दिन में आपका ध्यान भटकाना है. कुछ न कुछ ड्रामा करना है. आपका ध्यान भटकना नहीं चाहिए."

    राहुल गांधी बोले, ''बेरोज़गारी सबसे बड़ा मुद्दा है. नरेंद्र मोदी ने आपको वादा किया था कि दो करोड़ लोगों को रोज़गार देंगे. झूठ बोला. गलत जीएसटी लागू की. नोटबंदी लाए. सारा काम अदानी जैसे लोगों के लिए किया है. हम भर्ती भरोसा स्कीम ला रहे हैं. चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है."

    बीजेपी इन चुनावों में एनडीए की 400 से ज़्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही है. पीएम मोदी समेत बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस बार भी एनडीए की सरकार बनने जा रही है.

    तीन चरण के चुनाव हो चुके हैं और अभी चार चरण के चुनाव होने बाक़ी हैं. लोकसभा चुनाव का नतीजा चार जून को आएगा.

  10. गुजरात: दाहोद सीट के एक पोलिंग बूथ पर फिर होगी वोटिंग, बीजेपी नेता के बेटे पर लगा था बूथ कैप्चर का आरोप

    चुनाव आयोग

    इमेज स्रोत, ANI

    गुजरात के लोकसभा क्षेत्र दाहोद के एक पोलिंग बूथ पर फिर से वोट डाले जाएंगे.

    दाहोद की संतरामपुर के परथमपुर स्थित बूथ संख्या 220 पर 11 मई को सुबह सात से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे.

    चुनाव आयोग ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये फ़ैसला उस बूथ पर वोटिंग के दौरान हुई अनियमितताओं को देखते हुए लिया गया है.

    हालांकि चुनाव आयोग के फ़ैसले से पहले संतरामपुर विधानसभा सीट के परथमपुर स्थित बूथ संख्या 220 पर हुई वोटिंग को लेकर विवाद जैसी स्थिति पैदा हो गई थी.

    मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, वोटिंग के दौरान एक स्थानीय बीजेपी नेता का बेटा परथमपुर पोलिंग बूथ के अंदर घुस गया था. आरोप है कि बीजेपी नेता के बेटे विजय भाभोर ने ईवीएम को कैप्चर कर सोशल मीडिया पर लाइव भी किया.

    वीडियो में विजय भाभोर को कथित तौर पर ये कहते हुए सुना जा सकता था- ''ईवीएम मेरे पिता की है.''

    कांग्रेस ने इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की थी. बताया जाता है कि शिकायत होने के बाद विजय भाभोर ने वीडियो डिलीट कर दिया था.

  11. नवनीत राणा के बयान पर बोले ओवैसी- मोदी जी 15 सेकेंड दे दीजिए

    नवनीत राणा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, असदुद्दीन ओवैसी और नवनीत राणा

    एमआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के एक पुराने बयान को अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा ने बुधवार को चुनावी सभा में उठाया है.

    अमरावती से बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी नवनीत राणा ने कहा, ''छोटा (अकबरुद्दीन) बोलता है कि पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा दो तो हम दिखाएंगे कि हम क्या कर सकते हैं. हम छोटे को बोलते हैं कि तेरे को 15 मिनट लगेंगे, हमें सिर्फ़ 15 सेकेंड लगेंगे. 15 सेकेंड पुलिस को हटा लेना तो छोटे, बड़े (असदुद्दीन) को पता नहीं चलेगा कि कहां से आए और कहां को गए. सिर्फ़ 15 सेकेंड लगेंगे.''

    एआईएमआईएम ने चुनाव आयोग ने नवनीत राणा के बयान का संज्ञान लेने और सख़्त से सख़्त कार्रवाई करने की मांग की है.

    अकबरुद्दीन ओवैसी के बड़े भाई असदुद्दीन ओवैसी ने भी मीडिया से इस बात बात की.

    ओवैसी ने कहा, ''मोदी जी को मैं बोल रहा हूं कि 15 सेकेंड दे दीजिए. आप क्या करेंगे. जैसा मुख़्तार के साथ किया वैसा करेंगे, या पहलू और रकबर के साथ जो किया था."

    "बिलकुल मोदी जी के पास अख़्तियार है. दे दीजिए 15 सेकेंड. बल्कि एक घंटा ले लीजिए न. हम भी देखना चाह रहे हैं कि आपके अंदर कितनी इंसानियत बाक़ी है. कौन डर रहा है. हम तो तैयार हैं.''

    अकबरुद्दीन ने क्या कहा था?

    अकबरुद्दीन पर 2013 में एक समुदाय के ख़िलाफ़ उकसावे वाला भाषण देने का केस चला था.

    अकबरुद्दीन ओवैसी ने दिसंबर 2012 में एक सभा के दौरान कहा था कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दीजिए, फिर हम आपको बताएंगे.

    उन्हें आठ जनवरी 2013 को 'देशद्रोह और राष्ट्र के विरुद्ध युद्ध छेड़ने' के अभियोग में गिरफ़्तार किया गया था. वे 40 दिन तक जेल में बंद रहे थे.

    अप्रैल 2022 को अकबरुद्दीन को साक्ष्यों के अभाव का हवाला देते हुए अदालत ने बरी कर दिया था.

  12. हरियाणा: पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत ने राज्यपाल को लिखा पत्र, फ़्लोर टेस्ट की मांग

    दुष्यंत चौटाला

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दुष्यंत चौटाला

    जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग की है.

    मंगलवार को तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी से समर्थन वापस लेने की घोषणा की थी, जिसके बाद कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों का दावा है कि बीजेपी अल्पमत में आ गई है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा, "दो महीने पहले जो सरकार बनी थी, वो आज अल्पमत में चली गई है, क्योंकि उनको सपोर्ट करने वाले दो विधायक, एक भारतीय जनता पार्टी का और एक निर्दलीय विधायक ने इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा तीन निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस कर लिया है और गवर्नर को लिख दिया है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, "जननायक जनता पार्टी ने खुलकर कहा है कि अगर इस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आता है तो हम बाहर से हम उसका पूरा समर्थन करेंगे और इसके लिए हमने महामहिम राज्यपाल को भी हमने भेजा है. हमने मांग की है कि संविधान के अनुसार ये पावर महामहिम के पास है कि वे फ्लोर टेस्ट के लिए आदेश सरकार को दे और सेशन बुलाकर फ्लोर टेस्ट कराए."

    चौटाला ने कहा, "दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस और दूसरी विपक्षी विधायकों को अब सरकार को बदलने के लिए महामहिम को लिखित में भेजने का काम करें."

    उन्होंने कहा, "कल ही लिखित में महामहिम को चिट्ठी भेजी गई है जिसमें मांग की गई है कि संविधान के अनुसार फ्लोर टेस्ट करवाया जाए. महामहिम राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट कराना है और फ्लोर ऑफ द हाउस, 44 का आंकड़ा पार करना, क्योंकि 88 विधायक हैं, 45 की सहमति लेना, ये इनकी सरकार का लक्ष्य रहेगा."

  13. सैम पित्रोदा के बयान पर रॉबर्ट वाड्रा बोले- 'उनको रिटायर कर दिया, मैं बहुत खुश हूं'

    रॉबर्ट वाड्रा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, रॉबर्ट वाड्रा

    कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर रॉबर्ट वाड्रा ने प्रतिक्रिया दी है.

    रॉबर्ट वाड्रा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''जब कोई रिटायर हो जाता है तो पुरानी बातें याद आती हैं और आप सोचते हो इसमें मेरा नाम भी आना चाहिए.''

    ''आपको लोगों के बीच आकर उनकी मुश्किलें समझनी चाहिए. जो सरकार ने लोगों के साथ गलत किया है उसके बारे में बात करो. जो सरकार से गलती हुई है उस बात को उठाओ.''

    रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ''वहां बैठे हुए आप कुछ भी बोल रहे हो तो यह गलत है. उनको रिटायर कर दिया. मैं बहुत खुश हूं.''

    ''मैंने खुद उनको (सैम पित्रोदा ) लिखा, आप गलत बोल रहे हो. ये कांग्रेस की सोच नहीं है. आप पहले कुछ बोल रहे हो अब कुछ बोल रहे हो.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बुधवार को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने अपने एक बयान पर शुरू हुए विवाद के बाद पद से इस्तीफ़ा दे दिया.

    सैम पित्रोदा ने अंग्रेज़ी अख़बार स्टेट्समैन को दिए इंटरव्यू में उत्तर भारत के लोगों की तुलना गोरों, पश्चिम में रहने वालों की तुलना अरब, पूर्व में रहने वाले लोगों की तुलना चाइनीज़ और दक्षिण भारत में रहने वालों की तुलना अफ़्रीकियों से की थी.

    कांग्रेस पार्टी ने पित्रोदा के बयान से किनारा कर लिया है और उसके सहयोगी दलों ने भी बयान को ग़लत करार दिया है.

  14. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा- दिसंबर 2021 में ही कोविशील्ड वैक्सीन बनाना बंद कर दिया

    कोविशील्ड वैक्सीन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कोविशील्ड वैक्सीन

    सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा है कि उसने दिसंबर 2021 के बाद से ही कोविशील्ड वैक्सीन बनाना बंद कर दिया है.

    इससे पहले फ़ार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राज़ेनेका ने कहा है कि वो दुनिया भर की बाज़ारों से अपनी कोविड वैक्सीन वापस लेने जा रही है.

    सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने एस्ट्राज़ेनेका के साथ मिलकर ही कोरोना महामारी के दौरान कोविशील्ड वैक्सीन बनाई थी.

    सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ''भारत ने 2021 और 2022 में टीकाकरण के उच्च स्तर को हासिल किया. लेकिन नए वेरिएंट सामने आने से पुरानी वैक्सीन की मांग घट गई.''

    ''दिसंबर 2021 में हमने वैक्सीन बनाना बंद कर दिया और कोविशील्ड वैक्सीन की सप्लाई को भी बंद कर दिया.''

    सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा, ''मौजूदा चिंताओं और सुरक्षा के मानकों को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं. 2021 में वैक्सीन की पैकेजिंग में असामान्य साइड इफ़ेक्ट के बारे में जानकारी दी है.''

    एस्ट्राज़ेनेका ने बीते दिनों ब्रिटेन की अदालत में जमा किए गए दस्तावेज़ों में पहली बार ये माना था कि उसके कोरोना की वैक्सीन से कुछ लोगों को कुछ असामान्य साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं.

    कोरोना का टीका लगवाने वाले कई लोगों ने मिलकर इस दवा कंपनी पर वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर हर्जाने की मांग के लिए केस किया है.

    ये मुक़दमा दायर करने वाले कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने इस वैक्सीन की वजह से अपने कई रिश्तेदारों को खो दिया और कई अन्य मामलों में कंपनी की कोरोना वैक्सीन से लोगों को गंभीर नुक़सान पहुंचा है.

  15. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने नायब सिंह सैनी की सरकार को लेकर क्या दावा किया?

    दुष्यंत चौटाला

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दुष्यंत चौटाला

    जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने दावा किया है कि नायब सिंह सैनी की सरकार अल्पमत में आ गई है.

    दुष्यंत चौटाला ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''हरियाणा में दो महीने पहले जो सरकार बनी थी वो अल्पमत में चली गई है. सरकार को समर्थन देने वाले दो विधायक इस्तीफा दे चुके हैं.''

    ''तीन विधायकों ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया और राज्यपाल को इस बारे में पत्र भी लिख दिया है.''

    दुष्यंत चौटाला ने कहा, ''जेजेपी ने खुलकर कहा है कि अगर सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव आता है तो हम बाहर से अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेंगे.''

    ''हमने राज्यपाल को भी लिखा है. राज्यपाल के पास फ्लोर टेस्ट बुलाने का अधिकार है.''

    ''कांग्रेस को यह कदम उठाना है. सरकार जो अल्पमत में आ चुकी है उस पर कांग्रेस के 30 और विपक्ष के लोग राज्यपाल को लिखकर भेजें.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    हरियाणा की बीजेपी सरकार को समर्थन दे रहे तीन निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है.

    हरियाणा विधानसभा में विधायकों की कुल संख्या 90 है जिसमें दो सीटें अभी खाली हैं. इसलिए बहुमत का आंकड़ा 45 है.

    बीजेपी के 40, कांग्रेस के 30, दुष्यंत चौटाला की जेजेपी के 10, निर्दलीय सात, इंडियन नेशनल लोक दल एक और एचएलपी के पास एक विधायक हैं.

  16. एस जयशंकर ने पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर पर कही ये बात

    एस जयशंकर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, एस जयशंकर

    भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर को भारत का अहम हिस्सा बताया है.

    दिल्ली के गार्गी कॉलेज में एक सवाल का जवाब देते हुए एस जयशंकर ने यह बात कही.

    एस जयशंकर ने कहा, ''लोग सोचते थे कि अनुच्छेद 370 को नहीं हटाया जा सकता. लेकिन जब हमने इसे हटा दिया तो सारी स्थिति बदल गई.''

    ''पीओके पर आपको बता दूं कि एक संसदीय प्रस्ताव है, भारत की हर पार्टी इसके लिए प्रतिबद्ध है. इसमें साफ़ है कि पीओके भारत का हिस्सा है और भारत को वापस मिलना चाहिए.''

    ''यह राष्ट्र के लिए हमारी प्रतिबद्धता है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एस जयशंकर ने कहा, ''जब हमने 370 को हटा दिया उसके बाद लोग समझने लगे कि पीओके भी ज़रूरी है.''

    ''हमने 370 पर सही फ़ैसला लिया. पीओके अब लोगों के दिमाग में आने लगा है. किसी भी चीज़ को हासिल करने के लिए उसका पहले दिमाग में आना ज़रूरी है.''

  17. मायावती के फ़ैसले पर आकाश आनंद की आई प्रतिक्रिया

    आकाश आनंद

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, आकाश आनंद

    बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर पद से हटाए जाने पर आकाश आनंद ने प्रतिक्रिया दी है.

    आकाश आनंद का कहना है कि मायावती पार्टी की सर्वमान्य नेता हैं और उनका फ़ैसला स्वीकार है.

    मायावती ने मंगलवार को आकाश आनंद नेशनल कॉर्डिनेटर पद से हटाने का आदेश जारी किया.

    आकाश आनंद ने कहा, ''आदरणीय बहन मायावती जी, आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं, करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं.''

    ''आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनैतिक ताक़त मिली है जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    आकाश आनंद ने कहा, ''आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं. आपका आदेश सिर माथे पे. भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा.''

    मायावती ने आकाश आनंद को कुछ वक़्त पहले अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. मायावती ने ये ज़िम्मेदारी भी आकाश आनंद से वापस ले ली है.

    आकाश आनंद मायावती के सबसे छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं.

  18. पन्नू मामले में रूस ने अमेरिका को घेरा, कहा- राष्ट्र के तौर पर नहीं हो रहा भारत का सम्मान

    रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा

    अमेरिकी नागरिक गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साज़िश के मामले में अमेरिका के भारत पर लगाए गए आरोपों को लेकर रूस ने प्रतिक्रिया दी है.

    रूस ने इन आरोपों को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया है. रूस का दावा है कि अमेरिका भारत में चल रहे लोकसभा चुनाव के दौरान अस्थिरता लाने की कोशिश कर रहा है.

    रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा, ''पन्नू के मामले में अमेरिका भारत को लेकर कोई पुख्ता सबूत मुहैया नहीं करवा पाया है. इस मामले में बिना सबूत के किसी भी बात को स्वीकार नहीं किया जा सकता.''

    मारिया जखारोवा ने कहा, ''अमेरिका राष्ट्रवाद के विचार को नहीं समझता है. अमेरिका यह भी नहीं समझता है कि ऐतिहासिक रूप से भारत कैसे आगे बढ़ा है.''

    ''अमेरिका एक राष्ट्र के तौर पर भारत का सम्मान नहीं कर रहा है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    हाल ही में आई वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीते साल खालिस्तान समर्थक नेता और अमेरिकी नागरिक गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की नाकाम कोशिश में भारत की खुफ़िया एजेंसी रॉ शमिल थी.

    इस रिपोर्ट को भारत ने 'निराधार' बताया है. विदेश मंत्रालय ने इस रिपोर्ट पर बयान जारी कर कहा था, ''रिपोर्ट एक गंभीर मामले पर अनुचित और निराधार आरोप लगा रही है.''

  19. सऊदी अरब ने हज यात्रा के नियमों को कड़ा किया, उल्लंघन पर लग सकता है इतना जुर्माना

    हज यात्रा दो जून से शुरू होगी.

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, हज यात्रा दो जून से शुरू होगी.

    दो जून से शुरू होने जा रही हज यात्रा को लेकर सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने चेतावनी जारी की है.

    गृह मंत्रालय का कहना है कि हज यात्रा के दौरान तय किए गए नियमों और दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया जाएगा. यह जुर्माना लगभग दो लाख 23 हज़ार रुपये हो सकता है.

    गृह मंत्रालय के मुताबिक बिना अनुमति के हज यात्रा करने को अवैध माना जाएगा और यात्रियों को उनके देश वापस भेज दिया जाएगा.

    नियमों का उल्लंघन करने पर निर्धारित समय के लिए सऊदी अरब में दाखिल होने पर भी पाबंदी लगाई जाएगी.

    गृह मंत्रालय का कहना है कि सुरक्षा के मद्देनज़र यह कदम उठाया जा रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    गृह मंत्रालय ने कहा है कि बिना अनुमति के पवित्र जगहों, मक्का और सुरक्षा नियंत्रण क्षेत्रों में दाखिल होने पर पाबंदी रहेगी.

    यह फै़सला दो जून से 20 जून तक लागू रहेगा.

  20. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रफ़ाह को लेकर इसराइल को क्या चेतावनी दी?

    जो बाइडन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जो बाइडन

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चेतावनी दी है कि अगर इसराइल ग़ज़ा के रफ़ाह में कोई बड़ा अभियान शुरू करेगा तो अमेरिका कुछ हथियारों की सप्लाई बंद कर देगा.

    बाइडन ने कहा, ''अगर इसराइल रफ़ाह की आगे बढ़ता है तो हम वो हथियार सप्लाई नहीं करेंगे जो कि रफ़ाह जैसे शहरों के साथ निपटने के लिए मुहैया करवाए जाते रहे हैं.''

    हालांकि बाइडन ने कहा है कि वो यह सुनिश्चित करेंगे कि इसराइल पूरी तरह से सुरक्षित रहे.

    अब तक अमेरिका की चेतावनियों के बावजूद इसराइल ने रफ़ाह में आगे बढ़ने की ओर जोर दिया है.

    इसराइल की ओर से कहा जा रहा है कि जब तक रफ़ाह में हमास के ख़िलाफ़ बड़े पैमाने पर अभियान नहीं चलाया जाएगा, तब तक युद्ध में जीत हासिल नहीं की जा सकती.

    हमले की चेतावनी देते हुए इसराइली सेना ने रफ़ाह के पूर्वी इलाकों में रह रहे करीब एक लाख लोगों से ख़ान यूनिस और अल-मवासी जाने के लिए कहा है.

    मानवाधिकार संगठनों ने भी चेताया है कि अगर इसराइल रफ़ाह में कोई बड़ा अभियान शुरू करता है बड़े पैमाने पर लोगों की जान जा सकती है.