पटना: नीतीश कुमार के साथ रोड शो में बोले पीएम मोदी- पिछली बार एक सीट हारे थे, इस बार शायद एक भी नहीं हारेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर रविवार शाम को रोड शो किया है.

सारांश

  • पटना: नीतीश के साथ रोड शो में बोले पीएम मोदी- पिछली बार एक सीट हारे थे, इस बार शायद एक भी नहीं हारेंगे
  • दिल्ली: केजरीवाल बोले- झाड़ू का बटन ज़ोर से दबाया तो मुझे वापस जेल नहीं जाना पड़ेगा
  • आईपीएल: चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार
  • सरकार पर आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव बोले- 'पुलिस वोट ना डालने दे तो धरने पर बैठ जाएं'
  • ब्रितानी विदेश मंत्री बोले- इसराइल को हथियार ना देने से ग़ज़ा में मज़बूत होगा हमास.
  • सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप में कनाडा पुलिस ने चौथे भारतीय नागरिक को गिरफ़्तार करने का दावा किया

लाइव कवरेज

प्रवीण

  1. पटना: नीतीश कुमार के साथ रोड शो में बोले पीएम मोदी- पिछली बार एक सीट हारे थे, इस बार शायद एक भी नहीं हारेंगे

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर रविवार शाम को रोड शो किया है.

    ये पहली बार है, जब नरेंद्र मोदी ने पटना में रोड शो किया है.

    रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने एनडीटीवी चैनल से बातचीत में कहा, ''बिहार में हमारे साथियों से मेरी बात हुई है. पिछली बार हम एक सीट हारे थे. शायद इस बार हम एक भी सीट नहीं हारेंगे.''

    पीएम मोदी के रोड शो के दौरान पटना की सड़कों पर अभिवादन के लिए लोग जमा दिखे.

    कई जगहों पर नरेंद्र मोदी का फूल बरसाकर स्वागत किया गया.

    प्रधानमंत्री के इस रोड शो को बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव किया है. बीजेपी के लाइव में टिप्पणीकारों ने कहा है कि यह रोड शो बिहार के लिए एक बड़ा संदेश है क्योंकि ये पहली बार है जब देश के प्रधानमंत्री ने इस तरह बिहार में रोड शो किया है.

    वहीं सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में तीन रैलियां भी करेंगे.

    प्रधानमंत्री की गाड़ी पर उनके दाईं तरफ़ रवि शंकर प्रसाद और बाईं तरफ़ नीतीश कुमार खड़े थे.

    वहीं बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी प्रधानमंत्री की गाड़ी पर सवार रहे.

    नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के बगल में खड़े होकर लोगों को कमल के फूल का निशान दिखाते हुए नज़र आए.

    बीजेपी बिहार में जदयू और अन्य क्षेत्रीय दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.

    अभी तक चुनाव प्रचार में नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के बीच दूरिया नज़र आईं थीं.

    बिहार में राष्ट्रीय जनता दल कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.

    पिछले चुनाव में एनडीए गठबंधन ने 40 में से 39 सीटें जीती थीं.

    इस बार भी बीजेपी यहीं आंकड़ा हासिल करने की कोशिश कर रही है.

    हालांकि इंडिया गठबंधन बिहार में बीजेपी की सीटों में सेंध लगाने की कोशिश कर रहा है.

    तेजस्वी यादव ने बेरोज़गारी और नीतीश कुमार के पलटी मारने को मुद्दा बना दिया था.

  2. अखिलेश के ख़िलाफ़ खड़े बीजेपी उम्मीदवार बोले- ‘तो ज़मीन खोदकर गाड़ दिया जाएगा…’

    कन्नौज से बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक

    इमेज स्रोत, @SubratPathak12

    इमेज कैप्शन, कन्नौज से बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक

    उत्तर प्रदेश की कन्नौज सीट पर 13 मई यानी सोमवार को वोट डाले जाएंगे.

    इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने एक चुनावी सभा में कहा, “ये 2024 का चुनाव है, योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, जिसने भी लोकतंत्र की प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की, उसे ज़मीन खोद कर गाड़ दिया जाएगा.”

    सुब्रत पाठक ने कहा, “कोई गुंडा अगर वोटों को लेकर धमकी दे रहा हो तो नाम लिखकर भेज देना, 13 के बाद वो गुंडा दिखाई नहीं देगा.”

    वहीं दूसरी तरफ़ अखिलेश यादव ने भी रविवार को मीडिया से कहा है कि पुलिस और प्रशासन उनके समर्थक मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर पहुंचने से रोकने का प्रयास कर सकता है.

    अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से अपील करते हुए कहा है कि लोगों के वोट डालने को सुनिश्चित किए जाने के प्रयास होने चाहिए.

    उन्होंने ये भी कहा कि अगर लोगों को वोट डालने से रोका जाए तो वहीं धरने पर बैठ जाएं.

    सुब्रत पाठक कन्नौज से मौजूदा सांसद हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को इस सीट से हरा दिया था.

  3. सूअर की किडनी ट्रांसप्लांट करवाने वाले पहले व्यक्ति की मौत

    रिचर्ड दुनिया के पहले व्यक्ति थे जिन्हें सूअर की किडनी प्रत्यर्पित की गई थी

    इमेज स्रोत, Massachusetts General Hospital

    इमेज कैप्शन, रिचर्ड दुनिया के पहले व्यक्ति थे जिन्हें सूअर की किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी

    सूअर की जेनेटिकली मोडिफ़ाइड किडनी ट्रांसप्लांट करवाने वाले पहले व्यक्ति की ऑपरेशन के दो महीने बाद मौत हो गई है.

    62 वर्षीय रिचर्ड रिक स्लेमैन मार्च में ऑपरेशन कराने से पहले किडनी की अंतिम स्टेज की बीमारी से जूझ रहे थे.

    मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल (एमजीएच) ने एक बयान में कहा है कि ऐसा कोई संकेत नहीं है कि रिचर्ड की मौत का ट्रांसप्लांट से कोई संबंध हैं.

    सुअर के अन्य अंगों के ट्रांसप्लांट के कई प्रयास पहले भी नाकाम हो चुके हैं. हालांकि रिचर्ड के ऑपरेशन को ऐतिहासिक मील का पत्थर बताया गया था.

    किडनी की बीमारी के अलावा रिचर्ड टाइप-2 डायबिटीज़ और हाइपरटेंशन से भी ग्रसित थे.

  4. केजरीवाल बोले- झाड़ू का बटन ज़ोर से दबाया तो मुझे वापस जेल नहीं जाना पड़ेगा

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, @AamAadmiParty

    इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल

    सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम ज़मानत के बाद तिहाड़ जेल से रिहा हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर लोगों ने झाड़ू का बटन ज़ोर से दबाया तो उन्हें वापस जेल नहीं जाना पड़ेगा.

    झाड़ू आम आदमी पार्टी का चुनाव चिह्न है. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 1 जून तक के लिए ज़मानत दी है. 2 जून को उन्हें वापस तिहाड़ जेल जाना पड़ेगा.

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के साथ दिल्ली में रोड शो करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं 20 दिनों के लिए बाहर आया हूं, कह रहे हैं कि बीस दिन बाद दोबारा जेल जाना पड़ेगा, लेकिन अगर आपने झाड़ू का बटन ज़ोर से दबा दिया तो मुझे वापस जेल नहीं जाना पड़ेगा.”

    अरविंद केजरीवाल दिल्ली की शराब नीति में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ़्तार होने के 50 दिन बाद ज़मानत पर रिहा हुए हैं और आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली में प्रचार कर रहे हैं.

    अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं सोच रहा था, मैं एक छोटा सा आदमी हूं, हमारी छोटी सी पार्टी है, मुझे इन्होंने जेल में क्यो भेजा, मेरा क्या कसूर है, मुझे जेल क्यों भेजा गया. मेरा कसूर ये है कि मैंने अच्छे स्कूल बनवाये और शिक्षा का इंतज़ाम किया. आपके घर में कोई बीमार हुआ तो मैंने आपके लिए फ्री इलाज का इंतज़ाम किया. मोहल्ला क्लिनिक बनाये, अस्पताल बनाये, स्कूल बनाये, ये मेरा कसूर है. आपके लिए बिजली का इंतज़ाम किया.”

    केजरीवाल ने जेल में ख़ुद को इंसुलिन ना दिए जाने के आरोप लगाते हुए कहा, “जब मैं तिहाड़ गया, 15 दिनों तक इन लोगों ने मेरी दवाई बंद कर दी. जब बाहर था... मैं 52 यूनिट इंसुलिन रोज़ लिया करता था. इन्होंने पंद्रह दिनों तक मेरी इंसुलिन बंद कर दी. जब लोगों ने हल्ला किया, मीडिया ने आवाज़ उठायी तब मेरी इंसुलिन चालू की गई.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. आईपीएलः राजस्थान को चेन्नई ने हराया, पर चर्चा में रवींद्र जडेजा क्यों आए?

    रवींद्र जडेजा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, रवींद्र जडेजा

    इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्ले ऑफ़ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है.

    इसके साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स के अपने होम ग्राउंड पर फिर से मुक़ाबला खेलने की उम्मीदें भी बंध गई हैं.

    इस धीमी पिच पर राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुक़सान पर 141 रन बनाये थे.

    सुपरकिंग्स की तरफ़ से सिमरनजीत सिंह ने पॉवरप्ले के बाद तीन विकेट हासिल किए.

    चेन्नई सुपरकिंग्स ने 19वें ओवर में पांच विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया.

    रितुराज गायकवाड़ 41 गेंदों पर 42 रन बनाकर नॉट आउट रहे. महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाज़ी करने नहीं आए.

    इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स के अंकतालिका में 13 मैचों के बाद 14 अंक हो गए हैं और उसकी प्ले ऑफ़ में पहुंचने की संभावनाएं भी बरक़रार हैं.

    मैच के दौरान रवींद्र जडेजा का आउट होना चर्चा का विषय रहा.

    चेन्नई सुपर किंग्स

    इमेज स्रोत, ANI

    रवींद्र जडेजा को ऑब्स्ट्रक्टिंग द फ़ील्ड यानी खेल में बाधा बनने के लिए आउट दिया गया.

    जडेजा एक रन के लिए पिच के बीचोंबीच दौड़ रहे थे जब गेंद उनके कंधे पर लगी और उन्हें आउट दे दिया गया.

    एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले तीसरे अंपायर ने जब जडेजा को आउट दिया तो दर्शक हैरान रह गए.

    इस कम स्कोर वाले मुक़ाबले में जडेजा 4 गेंदों पर छह रन बनाकर खेल रहे थे, जब आवेश ख़ान की गेंद पर दूसरा रन लेने की कोशिश कर रहे थे तब दूसरी तरफ़ से रितुराज गायकवाड़ ने बीच पिच से उन्हें वापस भेज दिया.

    राजस्थान रॉयल्स के विकेट कीपर संजू सैमसन ने जब थ्रो मारा तो वो गेंद के बीच में आ गए. संजू ने तुरंत अपील की और जडेजा को पिच पर बाधा बनने के लिए आउट दे दिया गया.

    जडेजा तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्हें आईपीएल में फ़ील्ड पर बाधा बनने के लिए आउट दिया गया है.

    इससे पहले 2013 में युसूफ़ पठान और 2019 में अमित मिश्रा को इसी तरह आउट दिया गया था.

  6. यूक्रेन युद्ध में लड़ते हुए अब तक श्रीलंका के कई नागरिक मारे गए: जांच रिपोर्ट

    यूक्रेन युद्ध में रूस और यूक्रेन की तरफ़ से कई देशों के लोग लड़ रहे हैं, इनमें से अधिकतर भाड़े के लड़ाके हैं

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, यूक्रेन युद्ध में रूस और यूक्रेन की तरफ़ से कई देशों के लोग लड़ रहे हैं, इनमें से अधिकतर भाड़े के लड़ाके हैं

    श्रीलंका के जांचकर्ताओं का कहना है कि श्रीलंका के कम से कम 17 नागरिक यूक्रेन युद्ध में ‘भाड़े के लड़ाके’ के रूप में लड़ते हुए मारे गए हैं.

    श्रीलंका की सरकार ने अपने कई नागरिकों, जिनमें से अधिकतर पूर्व सैनिक थे, के यूक्रेन युद्ध में शामिल होने की रिपोर्टों के बाद जांच शुरू की थी.

    शुक्रवार को श्रीलंका की पुलिस ने जानकारी दी थी कि कम से कम आठ पूर्व सैनिक यूक्रेन युद्ध में लड़ते हुए मारे गए हैं.

    अधिकारियों का कहना है कि मारे गए अधिकतर लोगों को मानव तस्करों ने ऊंचे वेतन और कई तरह के प्रलोभनों का लालच दिया था.

    हालांकि, बाद में इन्हें मोर्चे पर जाने के लिए मजबूर कर दिया गया.

    श्रीलंका से जाकर युद्ध में शामिल होने वाले अधिकतर लोग रूस की तरफ़ से लड़ रहे हैं जबकि लगभग एक तिहाई श्रीलंकाई लड़ाके यूक्रेन की तरफ़ से युद्ध में शामिल हैं.

    एक रिटायर्ड जनरल समेत दो लोगों को मानव तस्करी के आरोपों में गिरफ़्तार किया गया है.

    भारत के भी कई नागरिकों के रूस की तरफ़ से यूक्रेन युद्ध में शामिल होने की रिपोर्टें आईं थीं. भारतीय जांच एजेंसियों ने भी इस संबंध में कई लोगों को गिरफ़्तार किया है.

  7. सरकार पर आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव बोले- ‘पुलिस वोट ना डालने दे तो धरने पर बैठ जाएं’

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, @yadavakhilesh

    इमेज कैप्शन, अखिलेश यादव

    उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज से उम्मीदवार अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि लखनऊ से तीन डीएम और तीन एसपी को मुख्यमंत्री कार्यालय से निर्देशित किया गया है कि कन्नौज में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बूथ पर वोट डालने ना पहुंच पाएं.

    अखिलेश यादव ने कहा, “मैं अपने कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि कोई भी रास्ता अपनाएं और वोट डालकर आएं. अगर पुलिस प्रशासन रोके, तब भी आप वोट डालने जाना. चुनाव आयोग हमेशा प्रेरित करता है कि अधिक से अधिक वोट डालें, लेकिन बीजेपी जब से हताश हुई है, जनता ने उसके ख़िलाफ़ वोट किया है तो वह पुलिस प्रशासन को आगे कर रहा है. पुलिस-प्रशासन वोटिंग रोक रहा है.”

    अखिलेश यादव ने लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा, “संभल में हमने देखा, बदायूं में देखा, रामपुर में हमने पहले देखा. मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वोट डालने ज़रूर जाएं , वोट डालने से अगर रोकें तो वहीं धरने पर बैठ जाएं या कोई रास्ता ऐसा अपनाएं कि कम से कम वोट डाल पाएं क्योंकि अब सरकार लोगों को वोट डालने से रोकना चाहती है.”

    अखिलेश यादव ने कहा, “चुनाव आयोग ये देखे कि सभी लोग वोट डाल पाएं.”

    तीसरे चरण के मतदान के दौरान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस पर मतदान की लाइन में लगे मतदाताओं पर लाठीचार्ज करने के आरोप लगे थे. हालांकि पुलिस ने इन आरोपों को खारिज किया था.

    चुनाव आयोग ने संभल के घटनाक्रम पर इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि मतदान शांतिपूर्ण रहा.

    हालांकि, बीबीसी से बात करते हुए कई स्थानीय लोगों ने ये आरोप लगाये थे कि उन्हें वोट डालने से रोका गया और बुरी तरह पीटा गया.

    कन्नौज में सोमवार को चौथे चरण में मतदान होना है.

  8. रायबरेली: पत्रकार ने लगाया आरोप- 'अमित शाह की रैली में मुसलमान कहकर पीटा', अनुभव यादव, रायबरेली से

    घायल पत्रकार से मिलने पहुंचे भूपेश बघेल

    इमेज स्रोत, Congress

    न्यूज़ वेबसाइट मॉलिटिक्स से जुड़े एक पत्रकार राघव त्रिवेदी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह की रायबरेली में हुई रैली में ख़ुद पर हमला किए जाने के आरोप लगाए हैं.

    कांग्रेस ने भी इस घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.

    इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मारपीट के आरोप में एफ़आईआर भी दर्ज की गई है.

    कांग्रेस के अधिकारिक अकाउंट से पत्रकार का वीडियो शेयर करते हुए कहा गया है, “ये घटनाएं बता रही हैं कि बीजेपी के लोग सामने दिख रही हार से बौखला गए हैं. अब अन्याय का अंत होने को है.”

    वहीं घटनाक्रम की पुष्टि करने के लिए बीबीसी ने जब रायबरेली में बीजेपी के ज़िला उपाध्यक्ष अनुभव कक्कड़ से घटना के बारे पूछा तो उन्होंने कहा, “मैं रैली में था लेकिन मुझे इस तरह की किसी घटना को कोई जानकारी नहीं है.”

    पत्रकार के अस्पताल में इलाज कराने के दौरान रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

    इसके अलावा रैली के दौरान का भी एक वीडियो वायरल है, जिसमें कार्यकर्ता पत्रकार के साथ उलझते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं.

    अस्पताल के बिस्तर से मीडिया को दिए बयान में राघव त्रिवेदी ने आरोप लगाते हुए कहा, “पिटाई के बाद मेरा कैमरामैन डर कर भाग गया, मुझे बेवजह गालियां दे रहे थे, मुसलमान बुला रहे थे. मैं सिर्फ़ वहां पर सवाल कर रहा था. मुसलमान होना ग़लत है क्या?”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    राघव त्रिवेदी ने कहा, “मैं दो पुलिसकर्मियों का हाथ पकड़कर खींच रहा था कि मुझे बचा लीजिए, लेकिन उन्होंने नहीं बचाया. मैंने कई पत्रकारों से गुज़ारिश की लेकिन उन्होंने भी मुझे नहीं बचाया.”

    घटनाक्रम के बारे में राघव त्रिवेदी ने कहा, “अमित शाह रैली कर रहे थे, मैं कुछ महिलाओं से बात कर रहा था. महिलाएं रैली से उठकर जा रहीं थीं, मैंने उनसे सवाल किया कि आप जिन्हें सुनने आईं थीं, उन्हें सुन लीजिए, फिर जाइये. इस दौरान महिलाओं से बात करते हुए मुझे बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने देख लिया. उन्होंने मुझे पकड़कर कहा कि अपना वीडियो दो, नहीं तो तुम्हें नहीं जाने देंगे.”

    पत्रकार ने आरोप लगाया है कि उन्हें रैली के दौरान मंच के पीछे बंद करकर रखा गया.

    छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अस्पताल जाकर घायल पत्रकार से मुलाक़ात की.

  9. पश्चिम बंगाल: पांच गारंटी देते हुए बोले प्रधानमंत्री- जब तक मोदी है...

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, @BJP4India

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए पांच गारंटियों की घोषणा की है.

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि मोदी की गारंटी... गारंटी पूरा होने की गारंटी है.

    उन्होंने कांग्रेस और टीएमसी पर वोट बैंक की राजनीति करने के आरोप भी लगाए हैं.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “वोट बैंक की राजनीति ने सीएए जैसे मानवता की रक्षा करने वाले क़ानून को विलेन बना दिया, रातोंरात. सीएए क़ानून पीड़ितों को नागरिकता देने का क़ानून है, इससे किसी की नागरिकता नहीं छिनती, लेकिन कांग्रेस-टीएमसी जैसे दलों ने इसे भी अपने झूठ के रंगों से रंग दिया.''

    मोदी ने कहा, “ये लोग विभाजन के पीड़ितों को उनका हक़ देने का विरोध कर रहे हैं. ये सीएए क़ानून को ख़त्म करने तक की बातें कर रहे हैं. लेकिन आज मैं टीएमसी हो या कांग्रेस या फिर इंडी अलायंस, मैं डंके की चोट पर बंगाल को पांच गारंटी दे रहा हूं.”

    मोदी ने पांच गारंटियों की घोषणा करते हुए कहा-

    • जब तक मोदी है, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा.
    • .जब तक मोदी है, एससी-एसटी, ओबीसी का आरक्षण कोई ख़त्म नहीं कर पाएगा.
    • जब तक मोदी है, रामनवमी मनाने से भगवान राम की पूजा से, कोई आपको रोक नहीं पाएगा.
    • जब तक मोदी है, राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का जो फ़ैसला है, उस फ़ैसले को कोई पलट नहीं पाएगा.
    • जब तक मोदी है, सीएए क़ानून को भी कोई रद्द नहीं कर पाएगा.
  10. योगी आदित्यनाथ बोले- सिर्फ़ दो तरह के लोग नहीं चाहते कि मोदी पीएम बनें

    योगी आदित्यनाथ

    इमेज स्रोत, @myogiadityanath

    इमेज कैप्शन, योगी आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी में बीजेपी की रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि ये नया भारत है, ये छेड़ता नहीं है और छोड़ता भी नहीं है.

    योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सिर्फ़ दो तरह के ही लोग हैं जो नहीं चाहते कि भारत में तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बने.

    योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मोदी जी के तीसरी बार आने का का दो ही लोग विरोध कर रहे हैं. एक राम द्रोही हैं और एक पाकिस्तान हैं. पाकिस्तान को भी अच्छा नहीं लग रहा है.”

    योगी ने कहा, “क्योंकि उसे मालूम है कांग्रेस के समय जब आतंकी विस्फोट होते थे तो नेता कहते थे कि सीमा पार से है, आज सीमा पार का आतंक नहीं है. आज कहीं पटाखा फूट जाए तो पाकिस्तान सबसे पहले सफाई देता है कि मेरा हाथ नहीं है, क्योंकि उसे मालूम है कि ये मोदी जी के नेतृत्व में नया भारत है, ये छेड़ता नहीं है और कोई छेड़ता है तो छोड़ता भी नहीं है.”

  11. रूस की इमारत पर यूक्रेन का मिसाइल हमला, मलबे में फँसे लोग

    यूक्रेन का नागरिक
    इमेज कैप्शन, यूक्रेन के खार्कीव इलाक़ा रूस की बमबारी की चपेट में है, कई जगहें छोड़कर लोगों को जाना पड़ा है

    रूस के बेलगोरोड शहर में एक दस मंज़िला अपार्टमेंट का एक पूरा हिस्सा हमले के बाद गिर गया है.

    स्थानीय गवर्नर के मुताबिक़ यूक्रेन की मिसाइल सीधे इस इमारत से टकराई है.

    शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक़ क़रीब पंद्रह लोग मलबे के नीचे फंसे हैं.

    बाक़ी बची इमारत के धराशायी होने के डर से इसे खाली करा लिया गया है.

    बेलगोरोड से कुछ ही दूर पर रूस और यूक्रेन सीमा है जहां लड़ाई जारी है.

    रूस के सैन्य बल ख़ार्कीव इलाक़े में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.

    रूस के सैन्य बलों ने शुक्रवार को खार्कीव पर हमला शुरू किया था.

    खार्कीव के गवर्नर के मुताबिक़ रूस का हमला शुरू होने के बाद से यहां से क़रीब चार हज़ार लोगों को निकाल लिया गया है.

  12. इसराइल को हथियार ना देने से ग़ज़ा में मज़बूत होगा हमासः ब्रितानी विदेश मंत्री

    डेविड कैमरन

    ब्रितानी विदेश मंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि इसराइल के लिए हथियारों की आपूर्ति रोकने से ग़ज़ा युद्ध में हमास और मज़बूत होगा और इससे इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए समझौता करना अधिक मुश्किल हो जाएगा.

    बीबीसी से बात करते हुए डेविड कैमरन ने इस बात पर ज़ोर दिया कि इसराइल की सेना को तब तक रफ़ाह शहर में दाख़िल नहीं होना चाहिए, जब तक उसके पास नागरिकों की सुरक्षा की ठोस योजना ना हो.

    वहीं, फ़लस्तीनी अधिकारियों ने कहा है कि इसराइल के हवाई हमले में केंद्रीय ग़ज़ा के दीर अल बलाह इलाक़े में दो डॉक्टरों की मौत हो गई है.

    शनिवार को इसराइली हमलों में कम से कम 30 फ़लस्तीनियों की मौत हुई है.

    इसी बीच, इसराइली मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक़, इसराइली क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक इलाक़े में नबलूस शरणार्थी कैंप में इसराइली सेना की कार्रवाई में एक फ़लस्तीनी की मौत हो गई है और एक अन्य घायल है.

    वहीं, रविवार सुबह भी इसराइल ने ग़ज़ा पर हमले किए हैं. इसराइल ने कहा है कि उत्तरी ग़ज़ा के इलाक़ों से भी कम से कम एक लाख फ़लस्तीनी लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ेगा.

    ख़ौफ़ में रह रहे फ़लस्तीनियों का कहना है कि ग़ज़ा में इस समय कोई भी सुरक्षित जगह नहीं है, जहां वो जा सकें.

  13. अरविंद केजरीवाल ने 'केजरीवाल की 10 गारंटी' की घोषणा करते हुए क्या कहा

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, AAP

    इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र 'केजरीवाल की 10 गारंटी' की घोषणा की है.

    अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''ये गारंटी केजरीवाल की गारंटी के नाम से लॉन्च की जा रही हैं. इस बारे में इंडिया गठबंधन के साथियों से चर्चा नहीं की गई है. लेकिन इंडिया गठबंधन के किसी भी साथी को इससे आपत्ति नहीं होगी.''

    ''इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर अरविंद केजरीवाल इन गारंटियों को पूरा करवाएंगे.''

    अरविंद केजरीवाल ने ये 10 गारंटी की घोषणा की

    • देश के अंदर 24 घंटे बिजली का इंतज़ाम किया जाएगा.
    • देश के सारे सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाया जाएगा.
    • देश के हर गांव में मोहल्ला क्लिनिक बनाए जाएंगे.
    • देश की जितनी ज़मीन पर चीन ने कब्ज़ा किया है उसको वापस लिया जाएगा.
    • अग्निवीर योजना को बंद किया जाएगा.
    • किसानों को एमएसपी के आधार पर फसलों के पूरे दाम दिए जाएंगे.
    • दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा.
    • एक साल के अंदर दो करोड़ लोगों को रोज़गार दिया जाएगा.
    • देश से भ्रष्टाचार ख़त्म किया जाएगा.
    • व्यापारियों के लिए व्यापार करने का रास्ता आसान किया जाएगा.

    अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के कथित शराब घोटाले में एक जून तक अंतरिम ज़मानत मिली हुई है.

  14. अरविंद केजरीवाल बोले- 'बीजेपी का पूरा प्लान फ़ेल हो गया'

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि बीजेपी का आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने का प्लान फ़ेल हो गया है.

    दिल्ली के कथित शराब घोटाले में अंतरिम ज़मानत मिलने के बाद केजरीवाल ने पार्टी के विधायकों से मुलाक़ात की.

    केजरीवाल ने कहा, ''ना ये (बीजेपी) हमारी सरकार गिरा पाए, ना ये हमारे विधायकों को तोड़ पाए और ना ही ये हमारी पंजाब सरकार को नुक़सान पहुंचा पाए. इनका पूरा प्लान फ़ेल हो गया.''

    ''इनका (बीजेपी) पूरा प्लान इनके ही ख़िलाफ़ चला गया है. मुझे पता चला इन्होंने आप लोगों (आम आदमी पार्टी के विधायकों) को तोड़ने की कोशिश की, पर आप लोग नहीं टूटे.''

    अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''21 दिन के लिए बाहर आया हूं. दो जून को मुझे वापस जाना है. आप लोगों को ही पार्टी संभाल कर रखनी है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दिल्ली के कथित शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को अंतरिम ज़मानत मिली है.

    अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ईडी ने 21 मार्च को हिरासत में लिया था.

  15. जॉर्जिया की राजधानी में 'रूस जैसे क़ानून' के ख़िलाफ़ हज़ारों लोग सड़कों पर क्यों उतरे?

    जॉर्जिया की राजधानी में प्रदर्शन हुआ है.

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जॉर्जिया की राजधानी में प्रदर्शन हुआ है.

    जॉर्जिया की राजधानी तिब्लिसी में सरकार के एक बिल के ख़िलाफ़ हज़ारों लोग सड़कों पर उतरे हैं.

    प्रदर्शनकारियों ने सरकार द्वारा लाए गए फॉरेन एजेंट बिल को 'रूस के क़ानून' जैसा बताया है.

    इस क़ानून के ज़रिए सामाजिक संगठनों और स्वतंत्र मीडिया को मिलने वाले विदेशी चंदे को निशाना बनाया जा रहा है.

    प्रदर्शनकारियों में एनजीओ कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता और विपक्षी दलों के कार्यकर्ता शामिल हुए.

    विपक्षी दलों ने इस बिल की तुलना 'रूस के क़ानून' से इसलिए की है क्योंकि इसी तरह का बिल 2012 में रूस में लाया गया था.

    विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकार इस बिल के ज़रिए असहमति जताने वाली आवाज़ों को दबाना चाहती है.

    अमेरिका ने भी इस बिल को फ्री स्पीच के लिए ख़तरा बताया है.

  16. पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में बिजली और आटे के बढ़ते दामों को लेकर हुए प्रदर्शन में एक पुलिसकर्मी की मौत

    पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में प्रदर्शन हो रहा है

    इमेज स्रोत, Abdul Waheed

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में प्रदर्शन हो रहा है

    पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में बिजली और आटे के बढ़ते दामों को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई है.

    हिंसक झड़प के दौरान एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हो गई है.

    पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में सरकार के प्रवक्ता अब्दुल माजिद ख़ान ने इस बात की जानकारी दी.

    अब्दुल माजिद ख़ान ने दावा किया है कि एक पुलिस इंस्पेक्टर की सीने पर गोली लगने से मौत हो गई है.

    अब्दुल माजिद ख़ान ने यह भी दावा किया कि प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी.

    अब्दुल माजिद ख़ान ने कहा है कि मुज़फ़्फ़राबाद के भी कुछ इलाक़ों में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुई हैं.

    सरकार के प्रवक्ता का दावा है कि हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.

  17. मनोज झा क्यों बोले- 'पीएम मोदी का कद बीजेपी से बड़ा हो चुका है'

    मनोज झा (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मनोज झा (फ़ाइल फ़ोटो)

    आरजेडी के नेता मनोज झा ने दावा किया है कि बीजेपी में पीएम मोदी का कद पार्टी से बड़ा हो चुका है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से मनोज झा ने कहा, ''जिस दल में व्यक्ति पार्टी से बड़ा हो जाता है उसके लिए चिंता का विषय होता है. आडवाणी निपटा दिए गए, जोशी निपटा दिए गए, लेकिन पीएम मोदी नहीं निपटाए जाएंगे.''

    ''क्योंकि ये व्यक्ति (पीएम मोदी) दल से बड़े हो चुके हैं.''

    मनोझ झा ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल ने एक और बात कही कि चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ को हटा दिया जाएगा. बीजेपी ने इस पर खंडन नहीं किया.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को आरोप लगाया कि अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो कुछ वक़्त बाद मोदी के स्थान पर अमित शाह को पीएम बना दिया जाएगा.

    बीजेपी नेता अमित शाह ने हालांकि अरविंद केजरीवाल के आरोपों का खंडन किया.

    अमित शाह ने दावा है कि बीजेपी के चुनाव जीतने पर नरेंद्र मोदी 2029 तक देश के प्रधानमंत्री रहेंगे.

  18. पेरिस ओलंपिक के पुरुष रेसलिंग इवेंट में अमन सहरावत ने भारत के लिए पहला कोटा हासिल किया

    अमन सहरावत

    इमेज स्रोत, SAI Media

    इमेज कैप्शन, अमन सहरावत

    भारत के अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक के लिए पुरुष रेसलिंग में पहला कोटा हासिल कर लिया है.

    अमन सहरावत ने 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग का कोटा हासिल किया.

    इससे पहले पांच महिला पहलवान पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुकी हैं.

    विश्व कुश्ती ओलंपिक क्वालिफायर की 57 किलोग्राम कैटेगरी के सेमीफाइनल में अमन सहरावत ने उत्तर कोरिया के पहलवान को 12-2 से हराया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    हालांकि 86 किलोग्राम कैटेगरी में भारत के दीपक पूनिया पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल करने से चूक गए.

    टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने वाले रवि दहिया और बजरंग पूनिया पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल नहीं कर पाए हैं.

    विनेश फोगाट और अंशू मलिक को पेरिस ओलंपिक का कोटा मिल चुका है.

  19. अशोक गहलोत बोले- अदानी-अंबानी पर पीएम के आरोप गंभीर, ईडी-सीबीआई केस दर्ज करे

    अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अशोक गहलोत (फ़ाइल फ़ोटो)

    कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी अदानी-अंबानी समेत देश के 22 उद्योगपतियों के पास देश की 70 फ़ीसदी संपत्ति होने के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है.

    अशोक गहलोत ने पीएम मोदी के उस आरोप पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने दावा किया था कि राहुल गांधी ने अदानी-अंबानी का नाम लेना छोड़ दिया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से अशोक गहलोत ने कहा, ''जिस दिन मोदी ये दावा कर रहे हैं उस दिन और उससे पहले तक राहुल गांधी अदानी-अंबानी का नाम लेते रहे हैं.''

    ''राहुल गांधी की चुनाव की थीम ही यही है कि अदानी-अंबानी समेत देश के 22 उद्योगपतियों के पास देश की 70 फ़ीसदी संपत्ति है.''

    अशोक गहलोत ने कहा, ''उद्योगपतियों के कर्ज़े माफ़ हो जाते हैं. किसानों के कर्ज़े माफ़ क्यों नहीं होते हैं. ग़रीबों के कर्ज़े माफ़ क्यों नहीं होते हैं. उनका (राहुल गांधी) मुद्दा ही यही है.''

    ''ये तो बहुत गंभीर आरोप लगाए गए हैं. ईडी-सीबीआई को केस दर्ज करना चाहिए और पीएम मोदी का बयान लिया जाना चाहिए.''

    ''एक पीएम कह रहा है कि टेम्पो में काला धन जा रहा है. ये तो बेहद ही गंभीर आरोप है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पीएम मोदी ने हाल ही में आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी को अदानी-अंबानी से टेम्पो भरकर पैसा मिला है, इसलिए राहुल गांधी ने अदानी-अंबानी का नाम लेना बंद कर दिया है.

    राहुल गांधी ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि पीएम मोदी को ईडी और सीबीआई से इन आरोपों की जांच करवानी चाहिए.

  20. राहुल गांधी के पीएम मोदी को बहस के लिए बुलाए जाने पर स्मृति इरानी ने क्या कहा?

    स्मृति इरानी (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, स्मृति इरानी (फ़ाइल फ़ोटो)

    केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को बहस के लिए बुलाए जाने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से स्मृति इरानी ने कहा है कि क्या राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं?

    स्मृति इरानी ने कहा, ''जिस व्यक्ति (राहुल गांधी) में इतनी हिम्मत नहीं है कि वो भारतीय जनता पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता के सामने अपने कथित गढ़ में चुनाव लड़ पाए, वो बड़ी बातें ना करे तो बेहतर है.''

    ''पीएम मोदी के समकक्ष बात करने वाले व्यक्ति (राहुल गांधी) से पूछना चाहती हूं कि क्या वो इंडी गठबंधन के पीएम पद के उम्मीदवार हैं?''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सेवानिवृत्त जस्टिस मदन बी लोकुर, जस्टिस अजीत पी शाह और एन राम की तरफ़ से देश के मुद्दों पर चर्चा में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था.

    राहुल गांधी ने रिटायर्ड जजों को पत्र लिखकर बहस में आने के उनके आमंत्रण को स्वीकार किया है.

    राहुल ने कहा, "कांग्रेस इस पहल का स्वागत करती है और चर्चा का निमंत्रण स्वीकार करती है. देश प्रधानमंत्री जी से भी इस संवाद में हिस्सा लेने की अपेक्षा रखता है."