अभिषेक मनु सिंघवी बोले- 'राज्यसभा के लिए एक नहीं दो सीएम ने दिया था ऑफर, लेकिन मैं कांग्रेस में ही...'

इमेज स्रोत, Getty Images
कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दावा किया है कि उन्हें एक नहीं बल्कि दो सीएम ने राज्यसभा भेजने का ऑफर दिया था.
सिंघवी ने कहा है कि वो सिर्फ कांग्रेस में रहना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने इन ऑफर्स को स्वीकार नहीं किया.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक यट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने जनवरी में ही अभिषेक सिंघवी को राज्यसभा भेजने का ऑफर दिया था.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ''मैं अब तक इस मामले पर चुप था. लेकिन अच्छा है कि सीएम (अरविंद केजरीवाल) ने खुद इस बारे में बात की है.''
''मेरे पास एक नहीं बल्कि दो सीएम का समर्थन था. लेकिन मैंने वो ऑफर स्वीकार नहीं किए क्योंकि मैं कांग्रेस में ही रहना चाहता हूं. हिमाचल की कहानी अलग है. लेकिन पार्टी का साथ होना बेहतर है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
अरविंद केजरीवाल से सवाल किया गया था कि ऐसी खबरें हैं कि आप स्वाति मालीवाल से इस्तीफा लेकर अभिषेक मनु सिंघवी को राज्यसभा भेजना चाहते थे.
इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''यह बिल्कुल गलत बात है. बीजेपी इस तरह की खबरें फैलाती है. जनवरी में उन्हें (अभिषेक सिंघवी) को ऑफर दिया था, उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया था.''
अभिषेक मनु सिंघवी को कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए हिमाचल से उम्मीदवार बनाया था. लेकिन बीजेपी के हर्ष महाजन ने उन्हें मात दे दी थी.


















