अभिषेक मनु सिंघवी बोले- 'राज्यसभा के लिए एक नहीं दो सीएम ने दिया था ऑफर, लेकिन मैं कांग्रेस में ही...'

सिंघवी ने कहा है कि वो सिर्फ कांग्रेस में रहना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने इन ऑफर्स को स्वीकार नहीं किया.

सारांश

  • इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने इसराइल को ग़ज़ा के रफ़ाह में चलाए जा रहे सैन्य अभियान को रोकने का आदेश दिया है.
  • सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को हर बूथ का डेटा जारी करने का आदेश देने से इनकार कर दिया है.
  • इसराइल की सेना ने बताया है कि सुरक्षाबलों को ग़ज़ा से तीन और बंधकों के शव मिले हैं.
  • छत्तीसगढ़ के माओवाद से प्रभावित नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में आठ संदिग्ध माओवादियों को मारने का दावा किया है.
  • सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में भयंकर टर्बुलेंस के कारण 20 लोगों की रीढ़ ज़ख़्मी हुए हैं.

लाइव कवरेज

  1. अभिषेक मनु सिंघवी बोले- 'राज्यसभा के लिए एक नहीं दो सीएम ने दिया था ऑफर, लेकिन मैं कांग्रेस में ही...'

    अभिषेक मनु सिंघवी (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अभिषेक मनु सिंघवी (फाइल फोटो)

    कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दावा किया है कि उन्हें एक नहीं बल्कि दो सीएम ने राज्यसभा भेजने का ऑफर दिया था.

    सिंघवी ने कहा है कि वो सिर्फ कांग्रेस में रहना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने इन ऑफर्स को स्वीकार नहीं किया.

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक यट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने जनवरी में ही अभिषेक सिंघवी को राज्यसभा भेजने का ऑफर दिया था.

    इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ''मैं अब तक इस मामले पर चुप था. लेकिन अच्छा है कि सीएम (अरविंद केजरीवाल) ने खुद इस बारे में बात की है.''

    ''मेरे पास एक नहीं बल्कि दो सीएम का समर्थन था. लेकिन मैंने वो ऑफर स्वीकार नहीं किए क्योंकि मैं कांग्रेस में ही रहना चाहता हूं. हिमाचल की कहानी अलग है. लेकिन पार्टी का साथ होना बेहतर है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अरविंद केजरीवाल से सवाल किया गया था कि ऐसी खबरें हैं कि आप स्वाति मालीवाल से इस्तीफा लेकर अभिषेक मनु सिंघवी को राज्यसभा भेजना चाहते थे.

    इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''यह बिल्कुल गलत बात है. बीजेपी इस तरह की खबरें फैलाती है. जनवरी में उन्हें (अभिषेक सिंघवी) को ऑफर दिया था, उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया था.''

    अभिषेक मनु सिंघवी को कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए हिमाचल से उम्मीदवार बनाया था. लेकिन बीजेपी के हर्ष महाजन ने उन्हें मात दे दी थी.

  2. राजस्थान रॉयल्स ने क्वॉलिफायर टू में सनराइजर्स हैदराबाद को 175 रन पर रोका

    संदीप शर्मा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, संदीप शर्मा

    सनराइजर्स हैदराबाद ने क्वॉलिफायर टू में राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य रखा है.

    राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

    हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और बोल्ट की गेंद पर पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा 12 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए.

    राहुल त्रिपाठी ने 15 गेंद में 37 रन का योगदान दिया.

    पांच ओवर में हैदराबाद ने 57 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. हालांकि हेड 34 रन की पारी खेलने में कामयाब रहे.

    एक छोर से हैदराबाद के विकेट लगातार गिरते रहे. इसी बीच क्लासेन ने चार छक्कों की मदद से 34 गेंद में 50 रन की पारी खेली.

    20 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए.

    राजस्थान के लिए बोल्ट ने चार ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट लिए. आवेश खान को चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट हासिल हुए. वहीं संदीप शर्मा को चार ओवर में 25 रन खर्च करने के बाद दो विकेट हासिल हुए.

    कोलकाता नाइट राइडर्स क्वॉलिफायर वन जीतकर पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है.

    क्वॉलिफायर टू जीतने वाली टीम का मुकाबला 26 मई को केकेआर से होगा.

  3. कार्टून: ऐसे वोट नहीं मांगते

    चुनावों में अपराधियों को टिकट पर आज का कार्टून.
    इमेज कैप्शन, चुनावों में अपराधियों को टिकट पर आज का कार्टून.
  4. 'डॉज' मीम के तौर पर पहचान बनाने वाले काबोसु नाम के कुत्ते की मौत

    काबोसु की उम्र करीब 18 साल थी.

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, काबोसु की उम्र करीब 18 साल थी.

    'डॉज' मीम के तौर पर पहचान बनाने वाले काबोसु नाम के कुत्ते की मौत हो गई है.

    काबोसु की उम्र करीब 18 साल थी.

    काबोसु 14 साल तक इंटरनेट पर मीम्स के जरिए चर्चा में बने रहे.

    क्रिप्टो करेंसी 'डॉज क्वाइन' का चेहरा भी काबोसु ही थे.

    2010 में काबुसो की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

    काबोसु की तस्वीर एनएफटी डिजिटल नेटवर्क का हिस्सा बनी. इसके बाद 'डॉज क्वाइन' क्रिप्टो करेंसी बनाई गई और यह अब आठवीं सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी है.

    'डॉज क्वाइन' क्रिप्टो करेंसी की मार्केट वेल्यू करीब 23 अरब डॉलर है.

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने काबोसु की तस्वीर से एक्स का लोगो बदल दिया था.

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, अंतरराष्ट्रीय अदालत ने दिया आदेश, रफ़ाह में मिलिट्री ऑपरेशन रोके इसराइल

    ग़ज़ा का रफ़ाह शहर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ग़ज़ा का रफ़ाह शहर

    इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) ने इसराइल को ग़ज़ा के रफ़ाह में चलाए जा रहे सैन्य अभियान को रोकने का आदेश दिया है.

    आईसीजे ने दक्षिण अफ्रीका की याचिका पर यह फ़ैसला सुनाया.

    आईसीजे ने कहा है कि इसराइल को रफ़ाह में चलाए जा रहे सैन्य अभियान को तुरंत रोक देना चाहिए, इससे फ़लस्तीनियों को खतरा है.

    आईसीजे ने इसराइल को आज के फैसले पर उठाए जाने वाले कदमों को लेकर एक महीने के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहा है.

    आईसीजे के फैसले की मुख्ये बातें

    • रफ़ाह में सैन्य अभियान बंद होना चाहिए.
    • मानवीय सहायता के लिए मिस्र के साथ लगने वाली रफ़ाह की सीमाओं को खोला जाना चाहिए.
    • इन बातों पर जो कदम उठाए जाएं उनकी रिपोर्ट एक महीने के अंदर जमा होनी चाहिए.

    हाल के दिनों में इसराइल ने रफ़ाह में सैन्य अभियान को तेज किया है.

    इसराइल के पीएम नेतन्याहू हमास को मात देने के लिए रफ़ाह में चलाए जा रहे अभियान को जरूरी बता रहे हैं.

    अमेरिका समेत कई मानवीय संगठन इस बात की आशंका जता चुके हैं कि इसराइल के रफ़ाह में चलाए जा रहे अभियान से हज़ारों फलस्तीनियों की जान को ख़तरा है.

    फिलहाल रफ़ाह में 10 लाख से ज्यादा फलस्तीनियों ने शरण ले रखी है.

  6. राजस्थान रॉयल्स ने क्वॉलिफायर टू में सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ टॉस जीतकर ये फ़ैसला लिया

    राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता

    राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आईपीएल 17 के क्वॉलिफायर टू मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.

    राजस्थान रॉयल्स ने क्वॉलिफायर टू के लिए प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है.

    हालांकि पैट कमिंस ने जानकारी दी है कि क्वॉलिफायर टू के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में एक बदलाव हुआ है. एडम मार्कराम को प्लेइंग 11 में वापस चुना गया है.

    क्वॉलिफायर टू में जो भी टीम जीतने में कामयाब होगी उसको फाइनल में जगह मिल जाएगी, जबकि हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा.

    कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्वॉलिफायर वन में राजस्थान रॉयल्स को मात देकर फाइनल में पहले ही जगह बना ली है.

    आईपीएल 17 का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाना है.

    राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: टॉम कोहलर-कैडमोर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल.

    सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश कुमार रेड्डी, एडम मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.

  7. पीएम मोदी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को निशाने पर लेते हुए क्या कहा?

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, BJP

    इमेज कैप्शन, नरेंद्र मोदी

    पंजाब के जालंधर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

    पीएम मोदी ने कहा है कि देश ये समझ चुका है कि जब तक कांग्रेस है तब तक सिर्फ समस्याएं हैं.

    पीएम मोदी ने कहा, "देश भी समझ रहा है कि जब तक कांग्रेस है. तब तक समस्याएं, समस्याएं और सिर्फ समस्याओं का ही सिलसिला है."

    "जहां कांग्रेस है, वहां समस्याएं हैं. जहां बीजेपी है, वहां समाधान है."

    पीएम मोदी ने कहा, "इसलिए पूरा देश कह रहा है कि चार जून को 400 पार."

    पीएम मोदी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पंजाब के भविष्य को दांव पर लगा रही हैं.

    पीएम मोदी ने कहा, "ड्रग्स हमारे युवाओं का भविष्य निगल रहा है, अपराधियों को राज्य सरकार से संरक्षण मिल रहा है."

    "आज पंजाब में विकास ठप्प है, किसान परेशान हैं. और ये इंडी गठबंधन वाले अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पीएम मोदी के पंजाब दौरे से पहले किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया.

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया है कि "पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने पूंजीपती मित्रों के 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया, लेकिन किसानों का एक रुपए भी माफ नहीं किया."

    पीएम मोदी गुरुवार को भी पंजाब के दौरे पर थे.

    इस दौरान बीते 100 दिन से एमएसपी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने कई स्थानों पर विरोध-प्रदर्शन किए.

  8. सुनील जाखड़ ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा पर जताई चिंता, चुनाव आयोग से की ये मांग

    सुनील जाखड़ (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सुनील जाखड़ (फाइल फोटो)

    भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पंजाब यूनिट के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है.

    सुनील जाखड़ ने इस बारे में चुनाव आयोग को पत्र लिखा है.

    सुनील जाखड़ ने चुनाव आयोग से कहा है कि पंजाब के ग्रामीण इलाकों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती होनी चाहिए ताकि बीजेपी समर्थकों को वोट डालते हुए परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

    सुनील जाखड़ ने कहा, ''ऐसी बहुत सारी रिपोर्ट्स और शिकायतें सामने आई हैं कि ग्रामीण इलाकों में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को धमकी और हमलों का सामना करना पड़ा है.''

    ''इतना ही नहीं बीजेपी के उम्मीदवारों को भी प्रचार करते हुए मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. यह सुरक्षा के लिहाज से अच्छा नहीं है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर भी इसका असर पड़ेगा.''

    सुनील जाखड़ ने गुरुवार को पंजाब में हुई पीएम मोदी की रैली का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा, ''बीजेपी कार्यकर्ताओं को पटियाला में हुई रैली में पहुंचने से रोकने की कोशिश की गई.''

    ''इन स्थितियों को देखते हुए एक जून को वोटिंग वाले दिन पंजाब के ग्रामीण इलाकों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती होनी चाहिए.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एमएसपी की मांग को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के ख़िलाफ़ पंजाब के किसान बीते 100 दिन से शंभु और खन्नौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं.

    गुरुवार को पीएम मोदी पटियाला में बीजेपी उम्मीदवार परनीत कौर के समर्थन में रैली करने पहुंचे.

    इस दौरान आंदोलन कर रहे किसानों ने कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किए.

  9. जयराम रमेश का आरोप- 'मोदी के 21 दोस्तों का 16 लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ हुआ, लेकिन किसानों का...'

    जयराम रमेश (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जयराम रमेश (फाइल फोटो)

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया है कि 'पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने पूंजीपतियों मित्रों के 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया, लेकिन किसानों का एक रुपए भी माफ नहीं किया.'

    जयराम रमेश ने कहा, ''हमने जनता के सामने पांच न्याय और 25 गारंटी रखी हैं. प्रचार अभियान में यही हमारे नेताओं का एजेंडा था.''

    ''चूंकि अभी हरियाणा और पंजाब में मतदान होने वाला है. इसलिए खासतौर से मैं किसान न्याय का जिक्र करना चाहता हूं.''

    जयराम रमेश ने कहा, ''किसान इन दोनों राज्यों की रीढ़ की हड्डी हैं. पिछले 10 सालों में किसानों पर जो अत्याचार हुआ है उससे मुक्ति पाने के लिए हमने पांच न्याय गारंटी रखी हैं.''

    ''नरेंद्र मोदी ने अपने खास दोस्तों 21 पूंजीपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया. लेकिन किसानों का एक रुपए भी माफ नहीं किया.''

    जयराम रमेश ने कहा, ''डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए सरकार ने 72,000 करोड़ का कर्जा माफ हुआ. हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे और हम एमएसपी गारंटी कानून लेकर आएंगे.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पंजाब और हरियाणा के किसान एमएसपी गांरटी कानून को लेकर बीते 100 दिन से पंजाब के शंभु और खन्नौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं.

    पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को पंजाब के पटियाला में बीजेपी उम्मीदवार परनीत कौर के समर्थन में रैली करने पहुंचे थे.

    आंदोलन कर रहे किसानों ने पीएम मोदी के पंजाब दौरे के दौरान कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन किए.

  10. पीएम मोदी ने समान नागरिक संहिता का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा

    पीएम नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पीएम नरेंद्र मोदी

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का जिक्र किया है.

    पीएम मोदी ने कहा, "मोदी ने समान नागरिक संहिता का संकल्प लिया है."

    "भारत का नागरिक भले ही वो हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो, ईसाई हो, बौद्ध हों, उनके लिए एक समान नागरिक कानून होने चाहिए."

    पीएम मोदी ने कहा, "लेकिन कांग्रेस समान नागरिक संहिता का विरोध कर रही है."

    "कांग्रेस मुस्लिम पर्सनल लॉ के बहाने शरिया को समर्थन देती है. क्या देश को ऐसी कांग्रेस मंजूर है क्या."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए जारी किए गए अपने संकल्प पत्र में समान नागरिक संहिता का वादा किया है.

    इस साल फरवरी में उत्तराखंड की विधानसभा में समान नागरिक संहिता विधेयक पारित हुआ है. समान नागरिक संहिता विधेयक पास करने वाला उत्तराखंड भारत का पहला राज्य बन गया है.

    उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में बीजेपी की सरकार है. कांग्रेस ने उत्तराखंड सरकार के इस विधेयक का विरोध किया था.

    जब इस विधेयक को सदन में पेश किया गया तो कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि बीजेपी सरकार लोकतंत्र को नहीं समझ रही है और संवैधानिक मूल्यों की हत्या कर रही है.

  11. एलन मस्क ने चीनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर टैरिफ बढ़ाने के फैसले का विरोध किया

    एलन मस्क

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, एलन मस्क

    टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने अमेरिका में चीनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर टैरिफ़ बढ़ाने के फ़ैसले का विरोध किया है.

    हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीन से निर्यात होने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर टैरिफ़ बढ़ाने की घोषणा की थी.

    पेरिस में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान कार निर्माता कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने कहा, "ना ही टेस्ला ने और ना ही मैंने टैरिफ को बढ़ाने की मांग की थी."

    हालांकि जनवरी में एलन मस्क ने चेतावनी देते हुए कहा था कि ट्रेड पर किसी तरह के प्रतिबंध नहीं होने के चलते चीन के कार निर्माता अपने प्रतिद्वंद्वियों को खत्म कर देंगे.

    अमेरिका में नौकरियों के बचाव का हवाला देते हुए बीते हफ्ते जो बाइडन कुछ कदम उठाने का एलान किया.

    इन कदमों में चीन के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर लगने वाले टैरिफ में 100 फ़ीसदी का इजाफा भी शामिल है. एलन मस्क ने कहा है कि उन्हें अमेरिका के इस कदम से हैरानी हुई है.

    मस्क ने कहा, "चीन में टैरिफ नहीं होने की वजह से टेस्ला काफी बेहतर कर रही है."

    चीन ने अमेरिका के टैरिफ में बढ़ोतरी के फैसले का विरोध किया है. चीन का कहना है कि अमेरिका के इस फैसले के जवाब में वो भी कदम उठाएगा.

  12. इसराइल की सेना ने बताया- ग़ज़ा से तीन और बंधकों के शव मिले

    इसराइल के मुताबिक़ 130 लोगों को अभी भी बंधक बनाकर रखा गया है.

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, इसराइल के मुताबिक़ 130 लोगों को अभी भी बंधक बनाकर रखा गया है.

    इसराइल की सेना ने बताया है कि सुरक्षाबलों को ग़ज़ा से तीन और बंधकों के शव मिले हैं.

    जिन लोगों के शव मिले हैं उनकी पहचान हनान याब्लोंका, मिशेल निसेनबाम और ओरियन हर्नांडेज़ के रूप में हुई है.

    इसराइली डिफेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ) ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.

    आईडीएफ ने कहा है कि उत्तरी ग़ज़ा के जबालिया में चलाए गए अभियान से तीन बंधकों के शव मिले हैं.

    ग़ज़ा से बीते हफ्ते भी तीन इसराइली बंधकों के शव मिले थे.

    सात अक्तूबर को हमास ने इसराइल पर हमला किया था. इस हमले में 1200 लोग मारे गए थे. हमास के लड़ाके तब 252 लोगों को बंधक बनाकर ग़ज़ा लेकर गए थे.

    इसके जवाब में इसराइली सैन्य कार्रवाई में अब तक 35 हज़ार से ज़्यादा लोग ग़ज़ा और वेस्ट बैंक में मारे जा चुके हैं.

    इसराइल के मुताबिक़ 130 लोगों को अभी भी बंधक बनाकर रखा गया है.

  13. एनएसए अजीत डोभाल ने क्यों दी इसराइल और ईरान की मिसाल

    अजीत डोभाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने इसराइल और ईरान के बीच हुए हमले का ज़िक्र करते हुए कहा कि ईरान की ओर से दागी गईं 99 फ़ीसदी मिसाइल को इसराइल ने रोक दिया. ये तकनीक की बदौलत हुआ.

    बीएसएफ़ के एक कार्यक्रम में एनएसए डोभाल अर्ध सैनिक बल के जवानों को संबोधित कर रहे थे.

    इस दौरान उन्होंने कहा, “ईरान की ओर से इसराइल पर कई मिसाइल हमले किए गए. दो-तीन पहले ही ईरान ने इसराइल पर 1500 मिसाइलें दागीं और इनमें से 99 फ़ीसदी मिसाइलों को इसराइल ने अपने यहां पहुंचने से पहले ही रोक दिया. सिर्फ़ दो से तीन मिसाइल ही टारगेट से टकरा सके. ये होती है तकनीक की ताक़त. उन्होंने इस तरह से तकनीक का इस्तेमाल किया कि ये संभव हो पाया.”

    अप्रैल में ईरान ने इसराइल पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए थे. जिसके बाद इसराइल ने दावा किया था कि उसने ज्यादातर मिसाइलों के टारगेट से टकराने से पहले ही निष्क्रिय कर दिया था

    ये पहली बार था जब ईरान ने इसराइल पर सीधा हमला किया था.

    दरअसल, इससे पहले इसराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला किया था, जिसमें ईरान की एलीट फोर्स के वरिष्ठ कमांडर मारे गए थे.

    इसराइल ने कभी इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली लेकिन व्यापक तौर पर ये माना जाता है कि इसराइल ही इस हमले के पीछे था.

  14. छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में आठ संदिग्ध माओवादियों के मारे जाने का दावा

    छत्तीसगढ़

    आलोक पुतुल

    रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिए

    छत्तीसगढ़ के माओवाद से प्रभावित नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में आठ संदिग्ध माओवादियों को मारने का दावा किया है.

    पुलिस का कहना है कि सर्च ऑपरेशन अभी जारी है और मारे जाने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

    पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बीबीसी से कहा- "बुधवार की रात नारायणपुर के रेकावाया इलाके में माओवादियों की उपस्थिति की ख़बर के बाद तीन ज़िलों- नारायणपुर,बीजापुर और दंतेवाड़ा से बस्तर फाइटर,एसटीएफ और डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड के जवानों ने ऑपरेशन शुरू किया. गुरुवार सुबह 11बजे के आसपास मुठभेड़ शुरू हुई."

    पुलिस का दावा है कि गुरुवार को पूरे दिन मुठभेड़ चलती रही और दोनों तरफ़ से रुक-रुक कर फायरिंग होती रही. इस दौरान पुलिस ने मौके से सात संदिग्ध माओवादियों के शव और ऑटोमैटिक राइफ़ल बरामद की.

    इस ऑपरेशन में शामिल लगभग एक हज़ार जवानों ने चारों तरफ़ से इलाके की घेराबंदी की हुई थी.

    शुक्रवार की सुबह सुरक्षाबलों ने एक और संदिग्ध माओवादी का शव बरामद करने की बात कही. इस तरह मारे जाने वालों की संख्या बढ़ कर आठ हो गई.

    पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ वाले इलाके से जवानों की वापसी अभी नहीं हो पाई है. उनकी वापसी के बाद ही पूरी तस्वीर साफ़ हो पाएगी.

    इधर राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि यह हमारे जवानों की बड़ी कामयाबी है.

    मुख्यमंत्री ने कहा- "मैं जवानों के साहस को सलाम करता हूं. नक्सलवाद का ख़ात्मा हमारा लक्ष्य है."

    छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ महीने से संदिग्ध माओवादियों के ख़िलाफ़ लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.

    पिछले महीने 2 अप्रैल को गंगालूर के इलाके में पुलिस ने 13 माओवादियों को मारने का दावा किया.

    इसी तरह 16 अप्रैल को कांकेर के कलपर में 29 माओवादियों को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मारने की बात कही.

    नक्सल इतिहास में छत्तीसगढ़ में किसी एक मुठभेड़ में इतनी बड़ी संख्या में कभी भी इतने माओवादी नहीं मारे गए थे.

    पुलिस ने इससे पहले 30 अप्रैल को टेकामेटा में10 माओवादी और इस महीने 10 मई को पीड़िया में 12 माओवादियों को मारने का दावा किया था.

  15. ब्रेकिंग न्यूज़, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को हर बूथ का डेटा जारी करने का आदेश देने से किया इनकार

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को फॉर्म 17सी का रिकॉर्ड सार्वजनिक करने का आदेश देने से फ़िलहाल इनकार कर दिया है.

    साथ ही याचिका पर सुनवाई को स्थगित कर दिया है.

    जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की अवकाश पीठ सुनवाई कर रही थी कि वर्तमान याचिका में उठाई गई अंतरिम मांग साल 2019 में डाली गई याचिका की मांग से मिलती जुलती है और ये मामला कोर्ट में पेंडिंग है.

    कोर्ट ने ये फैसला असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स एनजीओ की याचिका के जवाब में दिया है. इस एनजीओ ने अपनी याचिका में अपील की थी कि आयोग अभी चल रहे लोकसभा चुनाव में 48 घंटे के अंदर हर पोलिंग स्टेशन पर वोटों का डेटा जारी करे.

    इसके लिए फॉर्म 17सी को सार्वजनिक करने के निर्देश देने की मांग की गई थी. 17सी वो फॉर्म है, जिसमें एक पोलिंग बूथ पर डाले गए वोटों की संख्या दी होती है.

    इस मामले में दो दिन पहले चुनाव आयोग ने कहा था कि वेबसाइट पर हर मतदान केंद्र के वोटिंग प्रतिशत का डेटा सार्वजनिक करने से चुनाव मशीनरी में गड़बड़ी हो जाएगी. ये मशीनरी पहले ही लोकसभा चुनावों के लिए काम कर रही है.

    चुनाव आयोग ने ये भी कहा था कि "पूरी जानकारी देना" और फॉर्म17सी को सार्वजनिक करना वैधानिक फ्रेमवर्क का हिस्सा नहीं है. इससे पूरे चुनावी क्षेत्र में गड़बड़ी हो सकती है. इन डेटा की तस्वीरों को मॉर्फ़ किया जा सकता है.

  16. पश्चिम बंगाल में लाखों ओबीसी सर्टिफिकेट रद्द होने पर बोले योगी

    योगी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कलकत्ता हाई कोर्ट ने इसी हफ्ते पश्चिम बंगाल में 2010 में पाँच लाख बने ओबीसी सर्टिफिकेट रद्द करने का फ़ैसला सुनाया था.

    कोर्ट के इस फ़ैसले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ये ममता बनर्जी सरकार के राजनीति तुष्टीकरण के ख़िलाफ़ फ़ैसला है.

    उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, 'कलकत्ता हाई कोर्ट ने ओबीसी नहीं बल्कि मुस्लिम आरक्षण को लेकर जो अपना फ़ैसला दिया है वो स्वागत योग्य है. भारत का संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की अनुमति नहीं देता.”

    “पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, टीएमसी की सरकार ने राजनीति तुष्टीकरण की पराकाष्ठा पर चलते हुए 118 जातियों को ओबीसी में घुसा कर उन्हें ये आरक्षण दिया था. यानी 118 ये जातियां ओबीसी का हक़ हड़प रही. इसी असंवैधानिक फैसले को कोर्ट ने पलटा है और टीएमसी सरकार को ज़ोरदार तमाचा मारा है.”

    बुधवार को कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में 2010 के बाद 2011 से 2024 के बीच बने सभी ओबीसी सर्टिफिकेट रद्द करने का आदेश दिया है. यानी 2010 के बाद की सभी ओबीसी आरक्षण सूचियां रद्द कर दी गई हैं. साल 2010 से पहले की रजिस्टर्ड ओबीसी की सूची पर इसका असर नहीं होगा.

    कोर्ट का कहना था कि प्रशासन ने नियमों की अनदेखी कर सर्टिफिकेट जारी किए.

  17. पापुआ न्यू गिनी में लैंडस्लाइड में 100 लोगों के मारे जाने की आशंका- ऑस्ट्रेलियाई मीडिया

    पापुआ न्यू गिनी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पापुआ न्यू गिनी के एक दूर-दराज़ गांव में भारी भूस्खलन हुआ है और गांव वाले शवों को मलबों से निकाल रहे हैं.

    ऑस्ट्रेलिया के सरकारी मीडिया एबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय लोगों के मुताबिक़ इस घटना में 100 लोगों के मारे जाने की आशंका है लेकिन अब तक आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आए हैं.

    ये हादसा एंगा प्रांत के काओकलम गांव में तड़के तीन बजे हुआ.

    पोरगेरा वुमेन इन बिजनेस एसोसिएशन की अध्यक्ष एलिजाबेथ लारुमा ने एबीसी से बात करते हुए कहा कि पहाड़ के किनारे खिसकने से घर जमींदोज हो गए.

    उन्होंने कहा- “ जब ये हादसा हुआ तो लोग सो ही रहे थे और पूरा गांव ही धँस गया है. मुझे लगता है कि कम से कम 100 से अधिक लोग ज़मीन के अंदर समा गए. ”

  18. सिंगापुर एयरलाइंस: टर्बुलेंस के कारण 20 लोगों की रीढ़ में गंभीर चोट

    अस्पताल के निदेशक समितिवेज़ श्रीनाकारिन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अस्पताल के निदेशक समितिवेज़ श्रीनाकारिन

    सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में भयंकर टर्बुलेंस के कारण 20 लोगों की रीढ़ ज़ख़्मी हुए हैं.

    बैंकॉक के एक अस्पताल के प्रमुख ने कहा है कि ये लोग इंटेंसिव केयर यूनिट में हैं. बैंकॉक के अस्पताल में भर्ती लोगों में एक दो साल का बच्चा भी शामिल है.

    थाईलैंड में मंगलवार को लंदन से उड़ान भरने वाली इस फ्लाइट ने की आपातकालीन लैंडिंग की थी. एयरलाइन ने कहा है कि कुल मिलाकर 46 यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों का अभी भी बैंकॉक में इलाज चल रहा है.

    विमान में सवार यात्रियों ने बीबीसी को बताया कि उन्हें लगा कि विमान अचानक नीचे की ओर गिर गया है और सीट बेल्ट नहीं पहनने वाले लोग "छत से टकरा गए". अस्पताल के निदेशक समितिवेज़ श्रीनाकारिन ने कहा कि 41 यात्री अब भी वहाँ हैं, जिनमें से आधे लोगों को इंटेसिव केयर में रखा गया है.

    22 लोग ऐसे हैं, जिन्हें रीढ़ की हड्डी में चोट आई है.वहीं छह लोग ऐसे हैं जिनकी हालत काफ़ी गंभीर है.

    लंदन से सिंगापुर जा रही सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान संख्या SQ321 में मंगलवार को गंभीर टर्ब्युलेंस हुआ, जिससे 73 वर्ष के ब्रिटिश व्यक्ति ज्योफ किचन की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए. माना जा रहा है कि किचन को हार्ट अटैक आया.

  19. नंदीग्राम में हिंसा पर ममता बनर्जी से राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने गुरुवार को नंदीग्राम में एक बुज़ुर्ग महिला की "हत्या" को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की और उनकी सरकार से रिपोर्ट माँगी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, राज्यपाल ने ममता बनर्जी सरकार से इस मामले में अब तक क्या एक्शन लिए गए इस पर एक रिपोर्ट मांगी है.

    एक आधिकारिक बातचीत में बोस ने ममता बनर्जी को "चेतावनी" दी कि वह हिंसा बंद करें और सुनिश्चित करें कि सभी आवश्यक कार्रवाई आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के मापदंडों के तहत ली जाए.

    राज्यपाल ने नंदीग्राम में हो रही हिंसा को राज्य सरकार की ओर से प्रायोजित हिंसा बताते हुए कहा है कि किसी भी तरह के संवैधानिक उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी. ये बात गुरुवार शाम को राज्य सचिवालय तक पहुंचा दी गई है.

    पश्चिम बंगाल के तमलुक संसदीय क्षेत्र के नंदीग्राम में 22 मई को बीजेपी की एक महिला कार्यकर्ता की हत्या हुई है. बीजेपी का आरोप है कि ये हत्या तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने की है. हालांकि टीएमसी ने इस आरोप को खारिज किया है.

    जिस महिला की मौत हुई उनका नाम रथीबाला आड़ी है..

    इस घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह आगजनी और रास्ता रोक कर प्रदर्शन किए.

    इस इलाके में छठे चरण में यानी 25 मई को मतदान होना है.

  20. नमस्कार !

    बीबीसी हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.

    23 मई की ख़बरों को पढ़ने के यहाँक्लिक करें