You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

लेबनान के पीएम नजीब मिकाती ने इसराइली हमले को लेकर कहा- ये जनसंहार है

लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने शनिवार को इसराइल के हमले को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से स्पष्ट रुख़ अपनाने की अपील की है. उन्होंने इसे जनसंहार करार दिया है.

सारांश

  • ग़ज़ा में स्कूल पर इसराइली हमले में 13 लोगों की मौत
  • आतिशी ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
  • प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी की
  • एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह होंगे अगले वायुसेना प्रमुख
  • तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिलने के दावे पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रतिक्रिया दी

लाइव कवरेज

सुमंत सिंह और अश्वनी पासवान

  1. अब इस लाइव पेज को यहीं विराम देते हैं. कल सुबह देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों के साथ फिर लौटेंगे. फ़िलहाल मुझे यानी अश्वनी पासवान को अनुमति दीजिए.

    लेकिन जाते-जाते आपके लिए छोड़ जाते हैं आज की कुछ बड़ी ख़बरें -

    ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए कथित रूप से जासूसी करने वाले एजेंटों को निष्कासित करने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने बयान दिया है. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी के होने के आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बयान ने लोगों को सकते में डाल दिया है. पूरा मामले जानने के लिए यहां क्लिक करें.

    पिछले चार दशकों में पश्चिम बंगाल और ख़ास तौर पर कोलकाता शहर ने सड़कों पर इतना जन सैलाब नहीं देखा था. लेकिन बीते कुछ सप्ताह से क्या दिन और क्या रात- हर समय सड़कों पर लोग दिखे. लेकिन इस मामले में किसे राजनीतिक नुक़सान झेलना पड़ा. पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.

    चीन किस देश में करोड़ों डॉलर खर्च कर के किस परेशानी में फंस गया है? ये जानने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. लेबनान के पीएम नजीब मिकाती ने इसराइली हमले को लेकर कहा- ये जनसंहार है

    लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने शनिवार को इसराइल के हमले को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से स्पष्ट रुख़ अपनाने की अपील की है. उन्होंने इसे जनसंहार करार दिया है.

    नजीब मिकाती ने कहा कि उन्हें न्ययूॉर्क में संयुक्त राष्ट्र की महासभा के लिए जाना था, लेकिन हमले के कारण उन्होंने अब इसके लिए नहीं जाने का निर्णय लिया है.

    नजीब मिकाती ने कहा, "मैं दोहराता हूं कि मौजूदा समय में ऐसी कोई प्राथमिकता नहीं है जो दुश्मन इसराइल के किए जा रहे नरसंहार और उसके विभिन्न प्रकार के हमलों को रोकने से ज़रूरी हो."

    नजीब मिकाती इससे पहले संयुक्त राष्ट्र से भी इसराइल के ख़िलाफ़ "कड़ा रुख़ अपनाने" की अपील कर चुके हैं.

    इसराइली सेना ने क्या कहा?

    इसराइली सेना ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि दक्षिण लेबनान में किए गए उसके हमलों में अब तक हिज़्बुल्लाह के 16 सदस्यों की जान गई है.

    इसराइल डिफ़ेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ) ने कहा कि इन 16 लोगों में हिज़्बुल्लाह के कमांडर इब्राहिम अक़ील और गुट के 12 सीनियर सदस्य शामिल हैं.

    आईडीएफ ने बताया कि हिज़्बुल्लाह ने इसराइली क्षेत्रों पर 90 रॉकेट दागे हैं.

    इस हफ्ते लेबनान में सैकड़ों कम्यूनिकेशन डिवासेस में हुए धमाकों के बाद हिज़्बुल्लाह और इसराइल के बीच संघर्ष बढ़ गया है.

    लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इनमें मरने वालों की संख्या अब तक 70 हो चुकी है.

    हिज़्बुल्लाह ने इसराइल के हमले को लेकर कहा है कि वो इसका जवाब देंगे.

  3. पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे, आगे ये है एजेंडा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अमेरिका के दौरे पर पहुंच गए हैं. पीएम मोदी का फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट और डेलावेयर में स्थित होटल के बाहर भारतीयों ने स्वागत किया.

    पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर 21 से 23 सितंबर तक रहेंगे. विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट किया है. इसमें बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का तीन दिन के दौरे के दौरान क्या कार्यक्रमहोगा.

    पीएम मोदी का क्या कार्यक्रम है?

    • पीएम मोदी क्वाड देशों के नेताओं के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे
    • संयुक्त राष्ट्र की महासभा में समिट ऑफ द फ्यूचर को संबोधित करेंगे
    • पीएम मोदी भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे

    क्वाड के सदस्य देशों में अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.

  4. मोदी के अमेरिका पहुंचने के बारे में राष्ट्रपति बाइडन क्या बोले?

    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को कहा कि मैं आज डेलावेयर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करूंगा.

    जो बाइडन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, "आज मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अल्बनीज़ और किशिदा का अपने घर डेलावेयर में स्वागत करूंगा."

    उन्होंने कहा, "ये नेता मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत को सुनिश्चित करने के लिए ही ज़रूरी नहीं बल्कि ये मेरे और अमेरिका के भी दोस्त हैं."

    क्वाड के सदस्य देशों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं. क्वाड के सदस्य देशों में अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.

    अमेरिका में पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र की महासभा में समिट ऑफ द फ्यूचर और भारतीय समुदाय को संबोधित भी करेंगे.

  5. इसराइल के हमले में हिज़्बुल्लाह के 16 लोगों की मौत

    इसराइली सेना ने शनिवार को कहा कि दक्षिणी लेबनान में किए गए उसके हमले में अब तक हिज़्बुल्लाह के 16 सदस्यों की मौत हो गई.

    इसराइल डिफ़ेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ़) ने कहा कि मारे गए 16 लोगों में हिज़्बुल्लाह के कमांडर इब्राहिम अक़ील भी शामिल हैं. आईडीएफ़ के प्रवक्ता ने कहा कि बेरूत में मारे गए लोगों में से 12 हिज़्बुल्लाह के सीनियर सदस्य हैं.

    शुक्रवार को जहां इसराइल ने बेरुत के अलावा दक्षिणी लेबनान पर हवाई हमले किए वहीं हिज़्बुल्लाह ने भी उत्तरी इसराइल पर रॉकेट दाग़े.

    इसी सप्ताह लेबनान में सैकड़ों कम्यूनिकेशन डिवासेस में हुए धमाकों के बाद हिज़्बुल्लाह और इसराइल के बीच संघर्ष बढ़ गया है.

    लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इन धमाकों में मरने वालों की संख्या अब 70 हो चुकी है.

    हिज़्बुल्लाह ने इसके लिए इसराइल को ज़िम्मेदार ठहराया है. हिज़्बुल्लाह ने कहा कि वो इसका बदला लेंगे.

  6. ग़ज़ा में स्कूल पर इसराइली हमले में 13 लोगों की मौत

    ग़ज़ा में एक स्कूल पर इसराइल के हवाई हमले में 13 फ़लस्तीनियों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी वफ़ा की रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूल में हमास और इसराइल की जंग की वजह से विस्थापितों ने आश्रय लिया हुआ था.

    इसी इलाके के अल-फ़लाह स्कूल पर भी हवाई हमला हुआ जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. इसराइल डिफ़ेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ़) ने आज ही बयान जारी कर कहा था कि हम हमास के लोगों को निशाना बनाएंगे.

    हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीती सात अक्टूबर से 41 हज़ार 391 फ़लस्तीनियों की मौत हुई. दरअसल हमास ने सात अक्टूबर को इसराइल पर हमला किया था और 1,200 की जान गई.

    हमास के हमले के जवाब में इसराइल तभी से ग़ज़ा में सैन्य कार्रवाई कर रहा है.

  7. आतिशी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद अरविंद केजरीवाल के लिए क्या कहा?

    आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद उन्होंने कहा कि हम सभी को अरविंद केजरीवाल को दोबारा से सीएम बनाना है.

    आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम सभी दिल्ली वालों को मिलकर एक ही काम करना है. अरविंद केजरीवाल को फरवरी में होने वाले चुनाव में फिर से मुख्यमंत्री बनाना है."

    "अगर दिल्ली के लोग केजरीवाल को मुख्यमंत्री नहीं बनाते हैं तो जो फ्री बिजली दिल्ली वालों को मिल रही है उसे बीजेपी षड्यंत्र रचकर खत्म कर देगी. जो सरकारी स्कूल केजरीवाल ने सुधारे हैं वो फिर से बदहाल हो जाएंगे. मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएंगे और अस्पतालों में इलाज बंद हो जाएगा."

    आतिशी ने क्या कहा?

    आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पिछले दस सालों में दिल्ली की तस्वीर को बदल डाला. केजरीवाल ने पिछले दस सालों में दिल्ली के आम लोगों की ज़िंदगी को बदल डाला.

    अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली शराब नीति मामले में ज़मानत मिलने के बाद एलान किया था कि वो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देंगे. केजरीवाल के इस्तीफ़ा देने के बाद आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया था.

  8. राहुल गांधी ने कहा- सिखों पर दिए मेरे बयान को लेकर बीजेपी ने झूठ फैलाया

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि उनके अमेरिका दौरे के दौरान दिए गए बयान को लेकर बीजेपी ने झूठ फैलाया है.

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "मैं देश-विदेश में रह रहे सिख भाई-बहनों से पूछना चाहता हूं कि मैंने जो कहा, उसमें कुछ ग़लत है क्या?"

    "क्या भारत को एक ऐसा देश नहीं बनना चाहिए जहां हर सिख और हर भारतीय बिना किसी डर के स्वतंत्र रूप से अपने धर्म का पालन कर सके?"

    उन्होंने कहा, "हमेशा की तरह बीजेपी झूठ का सहारा ले रही है. वे मुझे चुप कराने के लिए बेताब हैं क्योंकि वे सच्चाई बर्दाश्त नहीं कर सकते, लेकिन मैं हमेशा उन मूल्यों के लिए बोलूंगा जो भारत को परिभाषित करते हैं- विविधता में एकता, समानता और प्रेम."

    राहुल गांधी ने ये बयान ऐसे समय पर दिया है जब बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर, उनसे बयान वापस लेने की मांग की.

    मनजिंदर सिंह सिरसा ने क्या कहा?

    मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "शनिवार को देश भर की सिख संस्थाएं, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, पटना साहिब गुरुद्वारा कमेटी, झारखंड सेंट्रल बोर्ड या पश्चिम बंगाल सेंट्रल बोर्ड और इस तरह की सभी कमेटियों ने गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाक़ात की थी."

    उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने पिछले दिनों अमेरिका में बयान दिया कि लड़ाई चल रही है. उन्होंने कहा था- देश में सिख पगड़ी पहन पाएगा कि नहीं. कड़ा पहन पाएगा कि नहीं. वो गुरुद्वारा जा पाएंगे कि नहीं. इससे देश में समुदाय में बहुत रोष है."

    "गुरुद्वारा कमेटी के सभी लोगों ने लिखकर नाराज़गी जताई है और कहा है कि वो (राहुल गांधी) अपना बयान वापस लें."

    दरअसल, राहुल गांधी अमेरिका में अपने एक संबोधन के दौरान एक सिख व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, "लड़ाई इस बात की है कि एक सिख होने के नाते क्या उन्हें भारत में अपनी पगड़ी पहनने की अनुमति मिलेगी. सिख होने के नाते इन्हें भारत में कड़ा पहनने की अनुमति मिलेगी. सिर्फ़ इनके लिए ही नहीं बल्कि सभी धर्मों के लिए ये लड़ाई है.”

  9. प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी की

    प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. इसमें पाटी ने 11 लोगों को चुनावी मैदान में उतारा है.

    वंचित बहुजन आघाडी ने नागपुर दक्षिण पश्चिम से विनय भांगे को टिकट दिया है. लेवा पाटिल समुदाय से आने वाली ट्रांसजेंडर शामीभा पाटिल को रावेर से चुनावी मैदान में उतारा गया है.

    प्रमुख सीटों पर ये उम्मीदवार

    साकोली - डॉ. अविनाश नन्हे

    नांदेड़ दक्षिण - फारूक अहमद

    लोहा - शिव नारंगले

    शेवगांव - किसान चव्हाण

    धामनगांव रेलवे - नीलेश टी विश्वकर्मा

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इस साल ही चुनाव होना है.

  10. भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट: ख़राब रोशनी की वजह से जल्दी सिमटा तीसरे दिन का खेल, ये है स्कोर

    भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन जल्दी खत्म हो गया.

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को कहा कि ऐसा खराब रोशनी के कारण किया गया.

    बांग्लादेश की किक्रेट टीम तीसरा दिन समाप्त होने तक चार विकट खोकर 158 रन बना चुकी है. अभी भी बांग्लादेश को जीत के लिए 357 रन चाहिए.

    शाकिब अल हसन 5 और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 51 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं.

    भारत ने दूसरी पारी 287 रन बनाकर घोषित कर दी थी. पहली पारी में टीम ने 376 रन बनाए थे. वहीं बांग्लादेश पहली पारी में 149 रन ही बना सकी थी.

    भारत के लिए पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन ने शतक बनाया था. वहीं दूसरी पारी में शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक जड़ा है.

  11. LIVE: आतिशी ने ली दिल्ली के सीएम पद की शपथ, ज़्यादा जानकारी दे रहे हैं बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा

    आतिशी ने ली दिल्ली के सीएम पद की शपथ, ज़्यादा जानकारी दे रहे हैं बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा. पूरा लाइव यहां देखें.

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनीं आतिशी, कैबिनेट में इन नामों को मिली जगह

    आम आदमी पार्टी नेता आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बन गई हैं. उन्हें शनिवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शपथ दिलाई.

    अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद कहा था कि वो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देंगे.

    इसके बाद इसी सप्ताह विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के लिए आतिशी के नाम पर मुहर लगी थी.

    आतिशी के साथ ही कैलाश गहलोत, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.

    कैबिनेट में मुकेश अहलावत नया चेहरा हैं. बाकी सारे नाम अरविंद केजरीवाल कैबिनेट में भी रह चुके हैं.

    शपथग्रहण समारोह में अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए.

  13. तिरुपति मंदिर मामला: लड्डू में जानवरों की चर्बी मिलने को लेकर अमूल को क्यों देना पड़ा जवाब?

    तिरुपति मंदिर में प्रसाद के रूप में मिलने वाले लड्डू में जानवरों की चर्बी मिलने के दावे के बाद उठे विवाद में अब दूध और घी बनाने वाली कंपनी अमूल ने बयान जारी किया है.

    अमूल ने शनिवार को एक बयान जारी कर रहा कि कंपनी ने मंदिर का काम देखने वाली संस्था, टीटीडी को अमूल घी की आपूर्ति नहीं की है.

    कंपनी ने बयान जारी करके कहा कि कई सोशल मीडिया पोस्ट में ये दावा किया जा रहा है कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को अमूल का घी आपूर्ति किया गया है. हम बताना चाहते हैं कि हमने कभी अमूल का घी टीटीडी को आपूर्ति नहीं की है.

    अमूल कंपनी ने कहा कि साथ ही हम ये भी स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि अमूल का घी, दूध से बनता है.

    कंपनी ने कहा, "अमूल घी 50 साल से अधिक समय से भारत का सबसे भरोसेमंद घी ब्रांड है और भारतीय घरों का अभिन्न अंग बना हुआ है."

    क्या है मामला?

    इसी सप्ताह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया था कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलने वाले लड्डू में जानवरों की चर्बी मिली हुई है.

    इसके बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर ये दावा किया कि मंदिर का प्रसाद अमूल के घी से बना हुआ है.

  14. एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह होंगे अगले वायुसेना प्रमुख

    भारतीय वायु सेना के अगले प्रमुख एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह होंगे. वह 30 सितंबर को कार्यभार संभालेंगे.

    रक्षा मंत्रालय ने बताया कि अमर प्रीत सिंह एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी की जगह लेंगे.

    रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि अमर प्रीत सिंह के पास 5000 घंटे से अधिक का फ्लाइंग अनुभव हैं.

    अमर प्रीत सिंह कौन हैं?

    अमर प्रीत सिंह दिसंबर 1984 को भारतीय वायु सेना के फाइटर पायलट स्ट्रीम में कमीशंड हुए थे. 27 अक्टूबर 1964 को जन्में अमर प्रीत सिंह एक क्वॉलीफायड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर हैं.

  15. तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिलने के दावे पर मल्लिकार्जुन खड़गे क्या बोले?

    आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलने वाले लड्डू को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें जानवरों की चर्बी मिली हुई है. मामले को लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी.

    मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू-कश्मीर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "जांच में जो निकेलगा, वो निकेलगा. इसके लिए जो कार्रवाई करनी है, वो करनी पड़ेगी. ऐसे धोखाधड़ी चलती है तो अच्छी बात नहीं है."

    उन्होंने कहा, "सब लोग श्रद्धा से जाते हैं."

    मामले को लेकर हाल ही में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी कहा था, ''पिछली सरकार के दौरान तिरुमला लड्डू को बनाने में शुद्ध घी की बजाय जानवरों की चर्बी वाला घी इस्तेमाल किया जाता था.''

    वहीं जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेतावाई वी सुब्बा रेड्डी ने इस आरोपों को ख़ारिज किया था.

  16. भारत के साथ टेस्ट मैच में बांग्लादेश की दूसरी पारी की मज़बूत शुरुआत, बिना विकेट गंवाए बनाए 56 रन

    भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चल रहा है. बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनो की ज़रूरत है और वो चाय ब्रेक तक बिना विकेट गंवाए 56 रन बना चुका है.

    शादमान इस्लाम 21 और जाकिर हसन 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

    बांग्लादेश को अब जीत के लिए 459 रन चाहिए है.

    भारत ने चार विकेट पर 287 रन पर पारी घोषित की. शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक जड़ा है.

  17. नमस्कार!

    अब तक बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अभी से देर रात तक इस पेज के ज़रिए बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आप सभी तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी के होने के आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बयान ने लोगों को सकते में डाल दिया है. तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के कार्यकारी अधिकारी श्यामला राव ने इसकी पुष्टि की है. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    भुवनेश्वर के एक थाने में भारतीय सेना के एक अधिकारी और उनकी मंगेतर के साथ पुलिस की कथित मारपीट और ज़्यादती का मामले सामने आया है. इस मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    अभूतपूर्व आर्थिक संकट के चलते साल 2022 में बड़े पैमाने पर उथल पुथल और राष्ट्रपति के सत्ता से हटने के बाद श्रीलंका में पहला राष्ट्रपति चुनाव आज हो रहा है. इस चुनाव को देश को पटरी पर लाने के लिए किए गए आर्थिक सुधारों पर जनमत संग्रह के रूप में देखा जा रहा है. इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    शेख़ हसीना की पार्टी अवामी लीग के दौर में बांग्लादेश और पाकिस्तान के संबंध, ख़ासतौर पर युद्ध अपराध के मुक़दमों के मामले में और ख़राब हुए. लेकिन शेख़ हसीना की सरकार के ख़ात्मे के बाद होने वाले बहुत से बदलावों की तरह दोनों देशों के संबंधों में आ रहे बदलाव के बारे में भी चर्चा हो रही है. इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  18. पीएम मोदी के पाकिस्तान वाले बयान पर फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने क्या कहा?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान वाले बयान पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने पलटवार किया है.

    फ़ारूक़ अब्दु्ल्लाह ने कहा, "जब भी इनको कोई चीज आ जाती है तो पाकिस्तान को आगे कर देते हैं. गलती ये ख़ुद करते हैं और हमसे कहते हैं कि हम पाकिस्तानी हैं. ये कहते हैं कि राहुल गांधी और फ़ारूक़ अब्दुल्लाह का जो गठबंधन हुआ है वो पाकिस्तान की तरफ़ से हुआ है."

    उन्होंने कहा, "हमें पाकिस्तान से लेना क्या है, हम तो हिंदुस्तानी थे. ये कैसे बोल रहे हैं? मैं समझता हूं ये ख़ुद पाकिस्तानी हैं और ख़तरा हमें बता रहे हैं."

    अनुच्छेद 370 को लेकर उन्होंने कहा, "ये कहते थे कि यहां पर आतंकवाद का ज़िम्मेदार 370 है. आज ये हुक़ूमत कर रहे हैं, क्या आतंकवाद बंद हुआ? कल भी रियासी में एनकाउंटर हुआ."

    फ़ारूखक़ अब्दुल्लाह ने कहा, "क्योंकि हम मुस्लिम बाहुल्य राज्य हैं इसलिए इन्होंने इसे केंद्र शासित प्रदेश बनाया और इस रियासत को बांट दिया."

    क्या कहा था पीएम मोदी ने?

    पीएम मोदी ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में एक चुनावी रैली के दौरान कहा था, "कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को लेकर जम्मू-कश्मीर में भले ही उत्साह ना हो, लेकिन पड़ोसी देश इन्हें लेकर बहुत उत्साह में हैं."

    उन्होंने कहा, "यहां तो उन्हें कोई पूछने वाला नहीं है, लेकिन वहां पूछा जा रहा है. पाकिस्तान में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलायंस की बल्ले-बल्ले हो रही है. इनके घोषणा पत्र से पाकिस्तान बहुत ख़ुश नज़र आ रहा है."

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "पाकिस्तान के डिफ़ेंस मिनिस्टर ने कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस का खुलकर समर्थन किया है. उनका कहना है कि आर्टिकल 370 और 35ए लेकर कांग्रेस और एनसी का एजेंडा वही है जो पाकिस्तान का एजेंडा है."

    दस साल बाद जम्मू कश्मीर में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. तीन चरणों में पहले चरण का चुनाव हो चुका है. दूसरा चरण 25 सितम्बर और तीसरा चरण 1 अक्तूबर को होगा.

    जम्मू कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ अक्तूबर को आएंगे.

  19. ओडिशा: सेना के अफ़सर और उनकी मंगेतर के साथ कथित यौन हिंसा मामले को लेकर बीजेडी का प्रदर्शन

    ओडिशा में आर्मी अधिकारी और उनकी मंगेतर के साथ पुलिस कस्टडी में हुए कथित मारपीट और यौन हिंसा मामले को लेकर बीजू जनता दल (बीजेडी) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को भुवनेश्वर में विरोध प्रदर्शन किया.

    बीजेडी नेता लेखाश्री सामंतसिंघर ने कहा, "ओडिशागलत कारणों को लेकर खबरों में बना हुआ है. भाजपा की डबल इंजन की सरकार गलत कारणों को लेकर ओडिशा को फेमस कर रही है."

    उन्होंने कहा, "एक आर्मी मेजर और उनके मंगेतर के साथ पुलिस थाने में मारपीट की गई. इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और पुलिस चुप है."

    लेखाश्री सामंतसिंघर ने सवाल करते हुए कहा, "सरकार इस मामले पर चुप क्यों है? मुख्यमंत्री मोहन मांझी ने चुप्पी क्यों साध रखी है? महिला एवं बाल विकास मंत्री इस मामले पर क्यों नहीं बोल रहे हैं?"

    उन्होंने कहा, "चुनाव हुए 100 दिनों से ज़्यादा का समय हो चुका है फिर भी भाजपा सरकार अभी तक यह तय नहीं कर पाई है कि प्रदेश कैसे चलाना है. उनके कंट्रोल में कुछ भी नहीं है."

  20. तिरुपति मंदिर पहुंचे श्रद्धालु लड्डू प्रसाद विवाद पर क्या बोले?

    तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद को लेकर हो रहे विवाद पर श्रद्धालुओं ने प्रतिक्रिया दी है.

    तिरुमाला वेंकटेश्वर में दर्शन करने पहुंचीं चेन्नई की एक श्रद्धालु आरती कहती हैं, "मुझे कुछ भी बोलने की ज़रूरत नहीं है, जिसने भी ये सब किया है भगवान उसे सज़ा ज़रूर देंगे."

    उज्जैन से दर्शन के लिए आए आकाश अग्रवाल कहते हैं, "हम बहुत समय से तिरुपति बालाजी के दर्शन करने का सोच रहे थे. आज हम आए हैं और दर्शन किया है. हमें बहुत अच्छा लग रहा है."

    उन्होंने कहा, "हमने भगवान का प्रसाद लिया. यहां पहले से बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हो गई हैं. सुचारू रूप से हर आदमी को दर्शन मिल रहा है. हर आदमी को यहां आना चाहिए और दर्शन करना चाहिए."

    एक अन्य श्रद्धालु कहते हैं, "लड्डू को लेकर कोई समस्या नहीं है. लड्डू सबसे अच्छा और अच्छी गुणवत्ता का बना है."