तस्वीरों में: युद्धविराम के बाद ग़ज़ा पट्टी में कैसे हैं हालात

हमास और इसराइल के बीच युद्धविराम के बाद ग़ज़ा में लोग अपने घरों की ओर लौट रहे हैं और ज़रूरी सामान जुटाने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं.

सारांश

लाइव कवरेज

आनंद मणि त्रिपाठी, संदीप राय

  1. तस्वीरों में: युद्धविराम के बाद ग़ज़ा पट्टी में कैसे हैं हालात

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    हमास और इसराइल के बीच युद्धविराम के बाद ग़ज़ा में लोग अपने घरों की ओर लौट रहे हैं और ज़रूरी सामान जुटाने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं.

    सहायता सामग्री वाले ट्रक ग़ज़ा में पहुंच रहे हैं और सहायता एजेंसियों ने इनकी संख्या बढ़ाने की मांग की है.

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Reuters

    शांति समझौते के बाद हमास ने दो साल पहले इसराइल से बंधक बनाए गए 20 ज़िंदा लोगों को वापस किया है लेकिन अभी भी 28 लोगों के शव वापस नहीं हुए हैं.

    इसराइल ने हमास पर युद्धविराम उल्लंघन के आरोप लगाए हैं और कहा है कि हमास बंधकों के अवशेषों को वापस करने में देरी कर रहा है.

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Reuters

    हालांकि, समझौता वार्ता में शामिल राजनयिक सूत्रों के अनुसार, हमास ने बंधकों के शवों को वापस करने में बाधा डालने के इसराइल के आरोपों को ख़ारिज किया है.

    बुधवार को हमास ने चार बंधकों के शवों को वापस किया जिनके बारे में इसराइल का कहना है कि उनमें से एक अवशेष का संबंध बंधकों से नहीं है.

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इसराइल ने कहा कि एक शव इसराइली बंधक शेरी बिबास का नहीं बल्कि एक फ़लस्तीनी महिला का है.

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किए गए समझौते के तहत, हमास को समझौता लागू होने के 72 घंटों के भीतर सभी बंधकों को सौंपना है.

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इस बीच मिस्र और फ़लस्तीनी सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि हमास को ग़ज़ा पट्टी में बंधकों के शवों को बरामद करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    उधर, इसराइल की ओर से भेजे गए 45 फ़लस्तीनियों के शवों की पहचान की जा रही है, इसके लिए एक विशेष टीम गठित की गई है.

    इस बीच ख़बर है कि मिस्र और ग़ज़ा सीमा पर स्थित रफ़ाह क्रॉसिंग बुधवार को भी नहीं खुली लेकिन उसे खोलने का काम जारी है.

  2. ब्रेकिंग न्यूज़, अहमदाबाद बना कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेज़बानी का प्रमुख दावेदार

    अहमदाबाद

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, साल 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स के सौ साल भी पूरे होंगे

    कॉमनवेल्थ गेम्स के कार्यकारी बोर्ड ने बुधवार को साल 2030 में होने वाले खेलों की मेज़बानी के लिए अहमदाबाद के नाम की सिफ़ारिश की है.

    मेज़बानी पर अंतिम निर्णय 26 नवंबर को ग्लासगो में होने वाली 'राष्ट्रमंडल खेल महासभा' में लिया जाएगा.

    कार्यकारी बोर्ड ने एक बयान में कहा, "राष्ट्रमंडल खेल के कार्यकारी बोर्ड ने आज पुष्टि की है कि वह 2030 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए प्रस्तावित मेज़बान शहर के रूप में भारत के अहमदाबाद की सिफ़ारिश करेगा."

    इससे पहले साल 2010 में दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन किया गया था.

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रमंडल खेलों के बोर्ड के इस फ़ैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि "ये भारत के लिए बेहद खुशी और गर्व का दिन है."

    पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 की मेज़बानी से हाथ खींच लिए थे. इसके बाद स्कॉटलैंड का ग्लासगो शहर इन खेलों को होस्ट करने के लिए तैयार हुआ था.

    गौरतलब है साल 2030 में इन खेलों के सौ साल भी पूरे होंगे.

  3. दिल्ली में अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाक़ात के बाद क्या बोले उपेंद्र कुशवाहा

    उपेंद्र कुशवाह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाक़ात की थी

    राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात की है.

    मुलाक़ात के बाद पटना में उन्होंने पत्रकारों से कहा, “नाराज़गी जैसी कोई बात नहीं होती है, विमर्श के दौरान जो मुद्दे होते हैं उसे हल किया जाता है. इसी क्रम में कुछ मुद्दे थे, तो हम लोग दिल्ली गए और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाक़ात हुई.”

    “वहां जो कुछ बात हुई उसके बारे में यहां भी लोगों से बात हुई है. अब कोई कन्फ़्यूज़न नहीं है. हमारी पार्टी की ओर से कुछ सीटों या उम्मीदवारों की बात है, उसके बारे में जल्द सूचना दे दी जाएगी.”

    बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “एनडीए चट्टानी एकता के साथ चुनाव में जा रहा है और कल से उपेंद्र कुशवाहा और सभी लोग चुनावी अभियान में लगेंगे. उन्हें विधानसभा में छह सीट की जो उम्मीदवारी मिली है, उसके अलावा बीजेपी एक सीट एमएलसी की भी देगी.”

  4. ज़ुबिन गर्ग केस: अभियुक्तों को जेल ले जा रहे क़ाफ़िले पर प्रदर्शनकारियों का हमला, कई लोग घायल, दिलीप कुमार शर्मा, गुवाहाटी से बीबीसी हिंदी के लिए

    असम

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कई गाड़ियों को आग के हवाले किया.

    असम के लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग की मौत के मामले में गिरफ्तार पांच अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में ले जाते समय बाक्सा ज़िला जेल के बाहर हिंसा भड़क उठी.

    अदालत के एक आदेश बाद अभियुक्तों को कड़ी सुरक्षा में गुवाहाटी से क़रीब 100 किलोमीटर दूर बाक्सा ज़िले के मुसलपुर में एक नव निर्मित जेल में भेजा गया था.

    जैसे ही क़ाफ़िला जेल पहुंचा, ज़ुबिन के लिए न्याय की मांग करते हुए भारी भीड़ जमा हो गई.

    इस बीच जेल के बाहर जमा सैकड़ों प्रदर्शनकारियों में कुछ लोगों ने अभियुक्तों को ले जा रहे क़ाफ़िले पर पथराव करना शुरू कर दिया जिससे अफ़रा-तफ़री मच गई.

    प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे ज़ुबिन की मौत के अभियुक्तों को अपने इलाक़े की जेल में रहने नहीं देंगे.

    पथराव के वक्त जेल के बाहर मौजूद स्थानीय पत्रकार धुर्व ने बीबीसी से कहा, "उस समय दोपहर के क़रीब साढ़े 12 बजे थे. पुलिस की क़रीब 10 गाड़ियों का क़ाफ़िला बाक्सा ज़िला जेल पहुंचा. अभियुक्तों को बुलेटप्रूफ़ वाहन में लाया गया था. लेकिन जेल के आसपास जमा लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया."

    "पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण करने के लिए हवाई फ़ायर किया, लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े. इस बीच पुलिस के कुछ वाहनों में आग लगा दी गई. इस हिंसा में पुलिस अधिकारी, पत्रकार समेत कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं."

    इन पांच अभियुक्तों में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फ़ेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत और ज़ुबिन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा भी शामिल हैं जिन्हें 1 अक्तूबर को गिरफ़्तार किया गया था.

    बाद में, हिंसा के बाद बाक्सा जेल के पास और मुसलपुर शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई और भारी संख्या में आरएएफ़ कर्मियों को तैनात किया गया.

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अभियुक्तों की गाड़ी पर पथराव की निंदा की और राजनीतिक दलों पर ज़ुबिन के प्रशंसकों को भड़काने का आरोप लगाया है.

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, पाकिस्तान और अफ़ग़ान तालिबान 48 घंटे के युद्धविराम पर हुए सहमत

    पाकिस्तान अफ़ग़ानिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि 15 अक्तूबर की तड़के अफ़ग़ान तालिबान ने हमला किया और जवाबी कार्रवाई में 15-20 हमलावर मारे गए

    पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि तालिबान की अंतरिम सरकार के अनुरोध पर 48 घंटे का युद्धविराम घोषित कर दिया गया है.

    बीबीसी उर्दू के अनुसार, तालिबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने युद्धविराम की पुष्टि की है.

    पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के मुताबिक़, युद्धविराम आज शाम छह बजे से लागू हो गया है. इस दौरान तालिबान की अंतरिम सरकार ने भी बातचीत का अनुरोध किया है.

    पाकिस्तान का कहना है कि युद्धविराम अफ़ग़ान तालिबान के अनुरोध पर लागू किया जा रहा है, जबकि अफ़ग़ान तालिबान के प्रवक्ता ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि युद्धविराम पाकिस्तान के अनुरोध पर लागू किया जा रहा है.

    इससे पहले बुधवार को पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान की कई चौकियां तबाह करने का दावा किया था.

    पाकिस्तानी सेना के इंटर-सर्विसेज़ पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान जारी कर दावा किया कि 15 अक्तूबर की तड़के अफ़ग़ान तालिबान ने हमला किया और जवाबी कार्रवाई में 15-20 हमलावर मारे गए.

  6. दिनभर पूरा दिन पूरी ख़बरः पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान में क्यों खिंची तलवारें

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  7. बीजेपी से टिकट मिलने के बाद मैथिली ठाकुर ने बीबीसी से क्या कहा?, प्रेरणा, बीबीसी संवाददाता

    मैथिली ठाकुर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मैथिली ठाकुर ने मंगलवार को ही पटना में बीजेपी की सदस्यता ली थी

    बिहार विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी की ओर से जारी उम्मीदवारों की दूसरी सूची में जगह मिलने पर मैथिली ठाकुर ने इसे अपना 'नया क़दम' बताया है.

    उन्हें बीजेपी ने अलीपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है.

    बीबीसी न्यूज़ हिन्दी से बातचीत में उन्होंने कहा, "मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है, एक नया कदम आगे बढ़ाई हूँ और सबका आशीर्वाद रहेगा, ये सफ़र भी अच्छा बीतेगा."

    क्या वो नर्वस हैं, इस सवाल पर उन्होंने कहा, "नर्वसनेस बिल्कुल भी नहीं है, बहुत कॉन्फिडेंस है, मुझे इतने सारे लोगों के फ़ोन आ रहे हैं, खासकर अलीनगर से फ़ोन आ रहा है, सबलोग इंतज़ार कर रहे हैं और सबलोग इस कन्फर्मेशन के बाद मिलना चाह रहे हैं."

    "मैं उनसे मिलने के लिए बहुत ही ज़्यादा उत्सुक हूँ, तो बस नर्वसनेस अब बिल्कुल भी नहीं है. जब मैं लोगों से बात कर रही हूँ तो और कॉन्फिडेंस बढ़ते जा रहा है."

    मौजूदा विधायक की नाराज़गी की ख़बरों पर उन्होंने कहा, "जितने भी लोग विरोध कर रहे थे ख़ासकर उनके मुझे फ़ोन, मैसेज आ रहे हैं, और सबलोग बहुत ही उत्साहित हैं. मेरे मन में भी बहुत सारी चीज़ें हैं जो आगे मैं करने वाली हूँ, मैं कल से ही काम शुरू करने वाली हूँ."

    "और काफ़ी उत्सुकता है मन बहुत ख़ुश है, एक नया जीवन जीने वाली हूँ, तो उसके लिए भी तैयार हूँ और अलीनगर की जनता मेरे लिए भगवान तुल्य है. और सबसे मिलना, सबसे बात करना, सबके लिए काम करने के लिए मैं तैयार हूँ."

  8. ट्रंप के टैरिफ़ के बाद भारत की रूसी तेल ख़रीद पर कितना असर हुआ, ताज़ा रिपोर्ट में पता चला

    रूसी तेल टैंकर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रूस के तेल की भारतीय ख़रीद अगस्त की तुलना में कम हुई है.

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ़ के बावजूद भारत ने रूस से कच्चा तेल ख़रीदना जारी रखा है.

    एक यूरोपीय थिंक टैंक सेंटर फ़ॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (सीआरईए) की रिपोर्ट के मुताबिक़, पिछले महीने यानी सितंबर में भारत ने रूस से 2.5 अरब यूरो यानी 2.91 अरब डॉलर की कच्चे तेल की ख़रीद की.

    भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता देश है, जबकि सितंबर में चीन के बाद भारत रूसी तेल का दूसरा सबसे बड़ा ख़रीदार बना रहा.

    रूस से तेल ख़रीदने पर अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ़ लगाया था.

    सीआरईए के मुताबिक़, सितंबर में “भारत ने रूसी जीवाश्म ईंधन की कुल 3.6 अरब यूरो की खरीद की."

    इसमें कच्चे तेल की 77 प्रतिशत (2.5 अरब यूरो), 13 प्रतिशत (452 मिलियन यूरो) कोयले और 10 प्रतिशत (344 मिलियन यूरो) तेल उत्पादों की हिस्सेदारी रही.”

    रूस से भारत का कच्चे तेल का आयात करीब 1.6 मिलियन बैरल प्रतिदिन रहा, जो बीते महीनों की तुलना में 9 प्रतिशत कम था और फ़रवरी के बाद का सबसे निचला स्तर था. हालांकि कुल आयात में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई.

  9. कार्टून: ग्रीन तो चलेगा

    दिल्ली में ग्रीन पटाखों की अनुमति पर आज का कार्टून.

    कार्टून
  10. मैथिली ठाकुर अलीनगर से लड़ेंगी चुनाव, बीजेपी ने जारी की दूसरी सूची

    मैथिली ठाकुर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मैथिली ठाकुर एक दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुई थीं.

    बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है.

    इस सूची में 12 नाम हैं जिसमें मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट दिया गया है.

    वह गीतों, शास्त्रीय और भजन गायन के लिए काफ़ी चर्चित हैं.

    एक दिन पहले ही मैथिली ठाकुर ने पटना में बीजेपी की सदस्यता ली थी और कहा था कि ‘वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित हैं और नीतीश कुमार से प्रेरित होकर उनके सहयोग के लिए खड़ी हैं.’

    इस सूची में दो अनुसूचित जाति और दो महिला उम्मीदवारों को जगह मिली है.

    इसमें मुजफ़्फ़रपुर से रंजन कुमार को टिकट दिया गया है वहीं पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को बक्सर से टिकट दिया गया है.

    इससे पहले मंगलवार को बीजेपी ने 71 नामों की पहली सूची जारी की थी.

    इसमें बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव के अलावा कई मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं मिला था.

  11. ट्रंप का दावा- टैरिफ़ के डर से ब्रिक्स छोड़ रहे हैं देश

    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ब्रिक्स देशों पर निशाना साधा है.

    व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “ब्रिक्स में शामिल होने की चाहत रखने वालों से मैंने कहा कि बिल्कुल ठीक है, लेकिन हम आपके देश पर टैरिफ़ लगाने जा रहे हैं. इसके बाद हर कोई ब्रिक्स से बाहर हो गया. वे सभी ब्रिक्स से बाहर हो रहे हैं."

    उन्होंने कहा, "ब्रिक्स डॉलर पर एक हमला था और मैंने कहा कि अगर आप यह खेल खेलना चाहते हैं तो मैं अमेरिका में आने वाले आपके सभी उत्पादों पर टैरिफ़ लगाने जा रहा हूं. इस पर उन्होंने कहा कि हम ब्रिक्स से बाहर जा रहे हैं. अब वे ब्रिक्स के बारे में बात करना भी छोड़ चुके हैं.”

    ब्रिक्स में शामिल भारत और ब्राज़ील पर अमेरिका ने 50 प्रतिशत टैरिफ़ लगा रखा है.

    हाल ही में चीन की ओर से रेयर अर्थ मिनरल्स पर नियंत्रण कड़ा करने के फ़ैसले के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने उस पर भी 100 प्रतिशत टैरिफ़ लगाने की घोषणा की है.

  12. आईएमएफ़ रिपोर्ट: भारत अब भी दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

    भारत की विकास दर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) ने मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए भारत की विकास दर का अनुमान 0.2 प्रतिशत बढ़ाया है.

    इसके साथ ही भारत दुनिया में सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है.

    आईएमएफ़ की वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक ग्रोथ प्रोजेक्शन रिपोर्ट के अनुसार, ऊंची अमेरिकी टैरिफ़ दरों के बावजूद वित्तीय वर्ष 2025-26 में भारत की विकास दर के 6.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

    अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ़ लगा रखा है.

    इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत की विकास दर 7.8 प्रतिशत थी. इसकी मुख्य वजह निजी उपभोग में बढ़ोतरी रही.

    रिपोर्ट में दुनिया की अन्य बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का भी ज़िक्र है. अनुमान के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष में चीन की विकास दर 0.2 प्रतिशत घटकर 4.8 प्रतिशत रह सकती है.

    अमेरिका की विकास दर में पिछले वर्ष की तुलना में 0.8 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान है और यह 2.0 प्रतिशत रह सकती है.

  13. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में ग्रीन पटाखों की दी अनुमति, लेकिन लगाई ये शर्त

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ ग्रीन पटाखों की अनुमति दी.

    सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को, दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों को लेकर कुछ शर्तों के साथ अनुमति दे दी.

    लाइव लॉ के अनुसार, सीजेआई बीआर गवई और जस्टिस चंद्रन की पीठ ने कहा कि ग्रीन पटाखों की बिक्री की 18 से 21 अक्तूबर तक इजाज़त होगी.

    इसके अलावा पीठ ने ये भी कहा कि पटाखे जलाने का समय शाम छह से रात 10 बजे तक रहेगा.

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस निर्देश का स्वागत किया है.

    उन्होंने कहा, "इस बड़े त्योहार से जुड़े करोड़ों लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए अदालत के आए फैसले के लिए उनका आभार व्यक्त करती हूं. हम सभी पर्यावरण का विशेष ध्यान रखते हुए ग्रीन पटाखों का आनंद लेंगे. पर्यावरण और परंपरा के बीच संतुलन बनाए रखना ज़रूरी है और दिल्ली सरकार इस बात को समझती है..."

    वहीं दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा, "2018 में दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कोर्ट ने पारंपरिक पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया था और ग्रीन पटाखों की अनुमति दी थी. लेकिन इसके कार्यान्वयन में अनियमितताओं को देखते हुए एनजीटी ने पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था."

    उन्होंने कहा, "अब फिर से कोर्ट ने फैसला दिया है कि सीमित समय के लिए पटाखे जलाए जा सकते हैं. सरकार को मुस्तैद रहना होगा."

  14. बिहार चुनावः तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भरा नामांकन

    तेजस्वी यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, तेजस्वी यादव के नामांकन में उनके पिता लालू यादव भी मौजूद थे.

    बिहार विधानसभा चुनावों के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा सीट से आज नामांकन भर दिया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, हाजीपुर कलेक्ट्रेट में नामांकन करने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी भी मौजूद थे.

    वह अपने काफ़िले के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, जहां समर्थकों का भारी हुजूम जमा था.

    विजय सिन्हा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद थीं.

    उधर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी आज अपना नामांकन भरा. इस दौरान उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मौजूद थे.

    एनडीए में सीटों को लेकर खींचतान की ख़बरों पर विजय सिन्हा ने कहा, “सब कुछ बिल्कुल ठीक है और एनडीए में कहीं कोई दिक्कत नहीं है.”

  15. नमस्कार!

    अब तक बीबीसी संवाददाता आनंद मणि त्रिपाठी आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता संदीप राय आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  16. बिहार चुनाव: जेडीयू ने जारी की पहली सूची, चार महिलाओं सहित 57 उम्मीदवारों को दिया टिकट

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, Santosh Kumar/Hindustan Times via Getty Images

    इमेज कैप्शन, जेडीयू ने राज्य विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है

    बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने बुधवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी.

    इस लिस्ट में चार महिलाओं सहित कुल 57 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

    जेडीयू ने इस लिस्ट में सराय रंजन से मंत्री विजय कुमार चौधरी, आलमनगर से नरेंद्र नारायण यादव, बिहारीगंज से निरंजन कुमार मेहता, सिंघेश्वर से रमेश ऋषि देव, मधेपुरा से कविता साहा और महिषी से गंधेश्वर शाह को टिकट दिया है.

    जेडीयू की यह लिस्ट सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे पर बनी सहमति के बाद जारी की गई है.

    जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने दावा किया है कि एनडीए एकजुट है और उसका मक़सद नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाना है.

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे.

    वे पहले चरण में उम्मीदवारों के नामांकन में भी शामिल होंगे और साथ ही समस्तीपुर और दरभंगा में चुनावी रैलियों को भी संबोधित करेंगे.

  17. 'महाभारत' में कर्ण की भूमिका निभाने वाले पंकज धीर का निधन, रवि जैन, बीबीसी हिंदी के लिए

    अभिनेता पंकज धीर

    इमेज स्रोत, SUJIT JAISWAL/AFP via Getty Images

    हिंदी और पंजाबी फ़िल्मों के जाने-माने अभिनेता पंकज धीर का मुंबई में निधन हो गया.वो 68 साल के थे.

    1988 में दूरदर्शन पर प्रसारित बीआर चोपड़ा के टीवी सीरियल 'महाभारत' में कर्ण की दमदार भूमिका से उन्हें लोकप्रियता मिली थी .

    फिल्म और टीवी कलाकारों की संस्था सिनटा के अध्यक्ष अमित बहल ने बीबीसी हिन्दी से फ़ोन पर उनकी मौत की पुष्टि की.

    संस्था की ओर से उनकी मौत पर शोक जताया गया.

    पंकज धीर पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे, मगर मौत की वजह पर फिलहाल किसी ने बात नहीं की है.

    पंकज धीर का अंतिम संस्कार बुधवार को मुंबई के विले पार्ले स्थित श्मशान गृह में शाम 4.30 बजे किया जाएगा.

  18. महाराष्ट्र: छह करोड़ के इनामी भूपति समेत 61 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अपनी राइफ़ल सौंपते मल्लोजुला वेणुगोपाल राव उर्फ ​​भूपति

    नक्सली मल्लोजुला वेणुगोपाल राव उर्फ ​​भूपति ने बुधवार को गढ़चिरौली जिले में 60 अन्य नक्सलियों के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

    पीटीआई को एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भूपति पर छह करोड़ रुपये का इनाम था.

    अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने आत्मसमर्पण के समय अपने 54 हथियार भी सौंपे, जिनमें सात एके 47 और नौ इंसास राइफल शामिल हैं.

    भूपति उर्फ ​​सोनू को माओवादी संगठन के सबसे प्रभावशाली रणनीतिकारों में से एक माना जाता है. सोनू ने लंबे समय तक महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर प्लाटून अभियानों की निगरानी की थी.

  19. बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा: प्रशांत किशोर

    जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर

    इमेज स्रोत, Santosh Kumar/Hindustan Times via Getty Images

    जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बुधवार को घोषणा की कि वह बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने दावा किया कि यह फैसला पार्टी के व्यापक हित में लिया गया है.

    पीटीआई के साथ एक विशेष साक्षात्कार में पूर्व राजनीतिक रणनीतिकार ने यह भी कहा कि जन सुराज पार्टी की ‘150 से कम सीटों पर जीत’ को हार माना जाएगा.

    किशोर ने कहा, ‘‘अगर जन सुराज पार्टी बिहार चुनाव जीतती है, तो इसका देशव्यापी प्रभाव पड़ेगा. राष्ट्रीय राजनीति एक अलग दिशा में रुख करेगी.’’

    बिहार में चुनाव दो चरणों में छह नवंबर और 11 नवंबर को होंगे और मतगणना 14 नवंबर को होगी.

    किशोर ने कहा, ‘‘पार्टी ने फैसला किया है कि मुझे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. इसलिए पार्टी ने तेजस्वी यादव के खिलाफ राघोपुर से अन्य उम्मीदवार की घोषणा की है. यह पार्टी के व्यापक हित में लिया गया फैसला है. अगर मैं चुनाव लड़ता तो इससे मेरा ध्यान आवश्यक संगठनात्मक कार्यों से हट जाता.’’

    चुनाव में अपनी पार्टी की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर 48 वर्षीय नेता ने कहा, ‘‘मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि या तो हम शानदार जीत हासिल करेंगे या फिर बुरी तरह हारेंगे. मैं लगातार कहता रहा हूं कि मुझे या तो 10 से कम सीट मिलने की उम्मीद है या 150 से ज्यादा. इन दोनों के बीच कोई संभावना नहीं है.’’

    यह पूछे जाने पर कि अगर चुनाव में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति आती है तो क्या उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) या विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन का समर्थन करना चाहेगी, इस पर उन्होंने खंडित जनादेश को असंभव बताया.

    हालांकि उन्होंने कहा, ‘‘150 से कम सीट चाहे वह 120 या 130 ही क्यों न हो, मेरे लिए हार होगी. अगर हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो हमें बिहार को बदलने और इसे देश के 10 सबसे उन्नत राज्यों में शामिल करने का जनादेश मिलेगा. अगर हम अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो इसका मतलब होगा कि लोगों ने हम पर पर्याप्त भरोसा नहीं दिखाया है और हमें अपने समाज और सड़क की राजनीति जारी रखनी होगी.’’

  20. बिहार चुनाव: सीट बंटवारे को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा

    उपेंद्र कुशवाहा

    इमेज स्रोत, Santosh Kumar/Hindustan Times via Getty Images

    राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. वे गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे.

    उपेंद्र कुशवाहा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘गठबंधन में कुछ मुद्दे हैं जिन्हें सुलझाने की आवश्यकता है. हम गृह मंत्री से मुलाकात के लिए आए हैं और मुझे उम्मीद है कि सभी मुद्दों का समाधान हो जाएगा.’

    बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की सीट शेयरिंग में उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा के हिस्से में छह सीटें आई हैं. इसके अलावा जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम पार्टी (सेक्युलर) को भी छह सीटें मिली हैं.

    वहीं बीजेपी 101, जेडीयू 101 और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. चुनाव में पहले चरण के चुनाव (6 नवंबर) के लिए नामांकन की आख़िरी तारीख़ 17 अक्तूबर है.