तस्वीरों में: युद्धविराम के बाद ग़ज़ा पट्टी में कैसे हैं हालात

इमेज स्रोत, Getty Images
हमास और इसराइल के बीच युद्धविराम के बाद ग़ज़ा में लोग अपने घरों की ओर लौट रहे हैं और ज़रूरी सामान जुटाने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं.
सहायता सामग्री वाले ट्रक ग़ज़ा में पहुंच रहे हैं और सहायता एजेंसियों ने इनकी संख्या बढ़ाने की मांग की है.

इमेज स्रोत, Reuters
शांति समझौते के बाद हमास ने दो साल पहले इसराइल से बंधक बनाए गए 20 ज़िंदा लोगों को वापस किया है लेकिन अभी भी 28 लोगों के शव वापस नहीं हुए हैं.
इसराइल ने हमास पर युद्धविराम उल्लंघन के आरोप लगाए हैं और कहा है कि हमास बंधकों के अवशेषों को वापस करने में देरी कर रहा है.

इमेज स्रोत, Reuters
हालांकि, समझौता वार्ता में शामिल राजनयिक सूत्रों के अनुसार, हमास ने बंधकों के शवों को वापस करने में बाधा डालने के इसराइल के आरोपों को ख़ारिज किया है.
बुधवार को हमास ने चार बंधकों के शवों को वापस किया जिनके बारे में इसराइल का कहना है कि उनमें से एक अवशेष का संबंध बंधकों से नहीं है.

इमेज स्रोत, Getty Images
इसराइल ने कहा कि एक शव इसराइली बंधक शेरी बिबास का नहीं बल्कि एक फ़लस्तीनी महिला का है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किए गए समझौते के तहत, हमास को समझौता लागू होने के 72 घंटों के भीतर सभी बंधकों को सौंपना है.

इमेज स्रोत, Getty Images
इस बीच मिस्र और फ़लस्तीनी सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि हमास को ग़ज़ा पट्टी में बंधकों के शवों को बरामद करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
उधर, इसराइल की ओर से भेजे गए 45 फ़लस्तीनियों के शवों की पहचान की जा रही है, इसके लिए एक विशेष टीम गठित की गई है.
इस बीच ख़बर है कि मिस्र और ग़ज़ा सीमा पर स्थित रफ़ाह क्रॉसिंग बुधवार को भी नहीं खुली लेकिन उसे खोलने का काम जारी है.


















