You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

पटना में बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, कई घायल

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) का घेराव करने की कोशिश में बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हुए हैं.

सारांश

  • पटना में बीपीएससी परीक्षार्थियों पर बिहार पुलिस ने किया लाठीचार्ज, जिसमें कई छात्रों के घायल होने की ख़बर है
  • अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव में प्रवेश वर्मा बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे
  • अफ़ग़ानिस्तान में पाकिस्तान की ओर से किए गए हवाई हमले में हुई 46 लोगों की मौत
  • अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान कज़ाख़स्तान में क्रैश हुआ, विमान में 70 लोग सवार थे जिनमें से कम से कम 30 लोग सुरक्षित बचे हैं
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेले गए टेस्ट मैच के बाद आईसीसी की टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में पहले से नंबर एक बुमराह ने इस पायदान पर अपनी पकड़ और मज़बूत कर ली है
  • यूक्रेन ने कहा है कि रूस ने उसके ऊर्जा संयंत्रों पर व्यापक हमले किए हैं, इससे लाख़ों घरों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है

लाइव कवरेज

अश्वनी पासवान, कीर्ति रावत

  1. नमस्कार!

    बुधवार के लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. अब बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत को दीजिए इजाज़त.

    गुरुवार को हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर से हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल के लिए हमारे पेज पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरें हैं, जिन्हें आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    - अफ़ग़ानिस्तान के पकतीका इलाक़े में पाकिस्तान की ओर से किए गए हवाई हमलों में 46 लोगों की मौत हुई है. इस हमले पर वहां की तालिबान सरकार ने कहा है कि इस्लामी अमीरात इस 'क्रूर कार्रवाई' का जवाब देगा. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    - टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्रों के कई विधायकों ने ममता बनर्जी से उनकी शिकायत की है. पढ़िए क्या है पूरा मामला?

    - फ़्रांस के ज़ीज़ेल पेलीको रेप मामले में फैसले के बाद भले ही दुनिया की महिलाओं को यौन हिंसा के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत मिली हो. लेकिन क्या महिलाओं पर हावी होने के बारे में चरम कल्पनाएं जो कभी बस फ़ैंटेसी हुआ करती थीं, अब सामान्य होती जा रही हैं? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट.

    - दिल्ली सरकार के दो विभागों ने आम आदमी पार्टी की 'संजीवनी' और 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' पर सवाल उठाकर अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पढ़िए क्या है पूरा मामला?

  2. पटना में बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, कई घायल, सीटू तिवारी, बीबीसी संवाददाता

    बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) का घेराव करने की कोशिश में बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हुए हैं.

    छात्र नेता खुशबू पाठक ने बीबीसी को बताया, "दो छात्रों और एक टीचर को हम लोग इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाए हैं. पुलिस ने बीपीएससी की महिला परीक्षार्थियों तक को नहीं छोड़ा. अस्पताल में जिस लड़की का इलाज चल रहा है पुरुष पुलिस ने उसके पेट पर मारा था."

    पटना प्रशासन ने इस घटना पर अपना बयान जारी किया है.

    उन्होंने कहा, "आज बीपीएससी परीक्षार्थी निर्धारित धरना स्थल गर्दनीबाग से दूर नेहरू पथ पर स्थित बीपीएससी कार्यालय के निकट प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर प्रदर्शन करने लगे. धरना स्थल पर वापस जाने का बार-बार अनुरोध करने पर भी वे नहीं माने और कुछ लोग वहीं धरने पर बैठ गये, जिन्हें हल्का बल प्रयोग करके हटाया गया. प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा करने, अफ़वाह फैलाने और लोगों को उकसाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, सख्त कार्रवाई की जाएगी."

    इस लाठीचार्ज के बाद निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, "बीपीएससी छात्रों के साथ सरकार आतंकियों और अपराधियों जैसा क्रूर व्यवहार कर रही है."

    वहीं कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने कहा, "सरकार छात्रों पर लाठीचार्ज करके उन्हें दबाने की कोशिश कर रही है जबकि सरकार को बातचीत करनी चाहिए."

    बता दें कि बीते 18 दिसंबर से बीपीएससी की 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर बीपीएससी के परीक्षार्थी पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हैं.

    परीक्षार्थियों ने इससे पहले 6 दिसंबर को भी अपनी मांगों को लेकर बीपीएससी का घेराव किया था. तब भी बिहार पुलिस ने परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज किया था.

    बीपीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा के दौरान सिर्फ़ बापू परीक्षा परिसर में गड़बड़ी को स्वीकार किया है. इस केन्द्र के 12 हज़ार परीक्षार्थियों के लिए दोबारा 4 जनवरी को परीक्षा होगी.

    जबकि छात्रों की मांग है कि बीपीएससी की परीक्षा दोबारा से बिहार के सभी 912 केन्द्रों में करवाई जाए. धरने पर बैठे छात्रों को विपक्ष का समर्थन मिल रहा है.

  3. केजरीवाल ने लोगों से कहा- दूसरी पार्टी वाले पैसे देंगे ले लेना पर वोट मत देना

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 'दूसरी पार्टी वाले पैसे देंगे ले लेना लेकिन वोट उनको मत देना.'

    उन्होंने कहा, "अभी दूसरी पार्टी वाले आ रहे हैं और वो आकर आपको 1100- 1100 रुपये देंगे, ले लेना मना नहीं करना. अपने ही पैसे हैं लेकिन वोट उनको मत देना."

    "अपना वोट 1100 रुपये से ज़्यादा क़ीमती है. वोट सही पार्टी को देना. जो शिक्षा पर काम करे, स्कूल और अस्पताल बनवाए, जो महिलाओं के लिए बस का सफर फ्री करे. ऐसी अच्छी पार्टी को वोट देना. उन लोगों को वोट मत देना जो 1100 रुपये में वोट खरीदते हैं. वो लोग अच्छे लोग नहीं है."

    इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की ओर से जारी की गई योजनाओं पर भी बात की.

    उन्होंने कहा, "हमने कुछ दिन पहले दो योजनाओं का एलान किया था. एक योजना महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना और दूसरी बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना है. महिला सम्मान योजना में 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे और संजीवनी योजना में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के पूरे इलाज का खर्चा दिल्ली सरकार देगी."

    उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए दिल्ली सरकार घर -घर जाकर कैंप लगाएगी और उन्होंने लोगों से इन योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की.

    इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर नई दिल्ली इलाके में लोगों को पैसे देने का आरोप लगाया था.

    जिसके जवाब में बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने कहा था कि उन्होंने कुछ ऐसी महिलाओं की मदद की है, जिन्हें न पेंशन मिल रही है और न उनके पास राशन कार्ड है.

  4. दिल्ली दंगों के अभियुक्त शाहरुख़ पठान को चुनाव में मिलेगा टिकट? क्या बोले दिल्ली एआईएमआईएम चीफ़?

    दिल्ली दंगों के अभियुक्त शाहरुख़ पठान को सीलमपुर सीट से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) से उम्मीदवार बनाने की चर्चा पर पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष डॉ. शोएब जामई ने प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने कहा, "हमारे स्थानीय संगठन ने हमें विचार करने को कहा कि क्या हम शाहरुख़ पठान को उम्मीदवार बना सकते हैं. अभी तक हमने अपनी आंतरिक चर्चा में उस बात को नहीं लाया है."

    "आला कमान इस पर विचार करेगा और हम देखेंगे कि उनका परिवार क्या कहता है और सीलमपुर की जनता का क्या मूड है."

    शोएब जामई का कहना है कि शाहरुख़ पठान अभियुक्त हैं और उन्हें बेल मिलनी चाहिए.

    शोएब ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में गोली चलाने वाले रामभक्त गोपाल का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें बेल मिल सकती है तो शाहरुख़ पठान को क्यों नहीं और वो चुनाव क्यों नहीं लड़ सकते हैं.

    उनका मानना है कि लोकतंत्र में हर किसी को मौक़ा मिलना चाहिए और जनता ये तय करती है कि कौन नेता बन सकता है और कौन नहीं.

  5. संभल में बावड़ी की खुदाई जारी, एएसआई ने नगर पालिका को दिए निर्देश, सैयद मोज़िज़ इमाम, बीबीसी संवाददाता

    उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले के चंदौसी में बावड़ी की खुदाई चल रही है. बुधवार को पांचवें दिन भी ये काम अफ़सरों की निगरानी में हो रहा है और एएसआई की टीम भी सर्वे के लिए पहुंची है.

    दो सदस्यीय टीम ने रानी की बावड़ी का निरीक्षण किया है. एएसआई ने नगर पालिका प्रशासन से कहा है कि खुदाई में मशीनों का इस्तेमाल ना किया जाए.

    एएसआई की टीम ने अपने हिसाब से नपाई की है जिसमें एक गलियारे से दूसरे गलियारे के बीच की दूरी 19 फीट निकली है. बावड़ी की 11 फीट तक खुदाई की जा चुकी है.

    11 फीट खुदाई के बाद बावड़ी का एक मंज़िला हिस्सा साफ दिखाई देने लगा है. चंदौसी में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है.

    एएसआई की टीम ने पूरी बावड़ी की फोटोग्राफी की है. अभी तक की खुदाई में बावड़ी में लाल पत्थर का फर्श मिला है.

    संभल में इस इलाके की खुदाई प्रशासन के निर्देश पर हो रही है. प्रशासन को पत्र लिखकर बताया गया था कि खाली प्लॉट के नीचे एक बावड़ी है.

    प्रशासन को दिए गए पत्र में बताया गया था कि यहां प्राचीन रानी की बावड़ी है. जिसके बाद संभल के ज़िलाधिकारी ने इसकी खुदाई का आदेश दिया था.

    शिकायती पत्र में कहा गया था कि 19वीं शताब्दी में ये बावड़ी बनाई गयी थी. प्रशासन ने बावड़ी मिलने के बाद एएसआई से इसकी जांच को लेकर पत्र लिखा था.

  6. संसद के नज़दीक आत्मदाह की कोशिश करने वाले शख़्स पर दिल्ली पुलिस ने क्या कहा

    संसद के नज़दीक रेलवे भवन के पास बुधवार को एक आदमी ने आत्मदाह की कोशिश की. इस मामले पर नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला ने जानकारी दी है.

    उन्होंने कहा, "आज उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी जितेंद्र नाम के व्यक्ति ने रेल भवन चौराहे पर आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस कांस्टेबलों और कुछ लोगों ने तुरंत आग बुझा दी थी. अभी तक की जांच में पता चला है कि वो उत्तर प्रदेश के बागपत में खुद के ख़िलाफ़ दर्ज किसी मामले के कारण परेशान था. अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है."

    इसी मामले पर विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) मधुप तिवारी ने सामाचार एजेंसी एएनआई से बात की है.

    उन्होंने कहा, "हमें इसके पास से कई काग़ज़ मिले हैं और हमारे अधिकारियों ने इससे बात भी की है. इस युवक का नाम जितेंद्र कुमार है और इसकी उम्र 26 साल है.उत्तर प्रदेश के बागपत में इसका किसी के साथ पुरानी रंजिश का मामला चल रहा है. इसके पास से मिले काग़ज़ों से हमें तीन मामलों के बारे में पता चला है. जिनमें मई 2021, अप्रैल 2022 और मई 2024 शामिल हैं."

    उन्होंने ये भी कहा कि "इसने (जितेंद्र) बताया कि इन मामलों में उसके साथ न्याय नहीं हो रहा है और पुलिस दूसरी पार्टी का साथ दे रही है. वह आज ही बड़ौत से दिल्ली आया है. वो 1 बजे दिल्ली पहुंचा और साढ़े तीन के आस-पास ये घटना हुई. हमने अस्पताल से जितेंद्र को सबसे अच्छा इलाज देने की बात की है."

  7. रूस के मिसाइल हमलों पर ज़ेलेंस्की बोले- पुतिन ने जानबूझकर क्रिसमस का दिन चुना

    क्रिसमस डे पर रूस के हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने कहा, "रूस के हर बड़े हमले की तैयारी में वक़्त लगता है. यह कभी भी बिना पूर्व योजना के नहीं होता. यह न केवल लक्ष्य का, बल्कि समय और तारीख़ का भी सचेत चुनाव है."

    ज़ेलेंस्की ने कहा, "पुतिन ने जान-बूझकर हमले के लिए क्रिसमस को चुना. इससे ज़्यादा अमानवीय क्या हो सकता है? बैलिस्टिक समेत 70 से ज़्यादा मिसाइलों और 100 से ज़्यादा ड्रोन से हमले. उनका निशाना हमारे ऊर्जा संयंत्र हैं. वे यूक्रेन में अंधेरा फैलाने के लिए लड़ाई कर रहे हैं."

    ज़ेलेंस्की ने बताया, "शुरुआती जानकारी के अनुसार, हमारे सेना ने 50 से ज़्यादा मिसाइलों और ड्रोन को मार गिराने में कामयाबी हासिल की है. दुर्भाग्य से कुछ जगह हमले हुए हैं जिससे कुछ क्षेत्रों में बिजली बाधित है. जल्द से जल्द बिजली बहाल करने के लिए काम किया जा रहा है."

    ज़ेलेंस्की ने कहा, "जो मोर्चों पर तैनात हैं, जो हमारी रक्षा कर रहे हैं, जो भी अभी देश के लिए काम कर रहे हैं, उन सभी का शुक्रिया. रूस की आक्रामकता ना ही यूक्रेन के मनोबल को तोड़ पाएगी और ना ही हमारा क्रिसमस ख़राब कर पाएगी."

  8. अल्लू अर्जुन और पुष्पा-2 के मेकर्स भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को देंगे दो करोड़ रुपये

    'पुष्पा-2: द रूल' की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ से जान गंवाने वाली महिला और उनके घायल बेटे की मदद के लिए दो करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की गई है.

    ये घोषणा अल्लू अर्जुन के पिता और फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद ने घटना में घायल बच्चे से मिलने के बाद की है.

    उन्होंने कहा, "हमें अस्पताल पहुंच कर और डॉक्टरों से बात करने के बाद यह जानकर बहुत खुशी हुई कि वह बच्चा ठीक हो रहा है. मैं कामना करता हूं कि वो लड़का जल्द ही ठीक होकर हमारे साथ चलेगा."

    उन्होंने आगे कहा, "परिवार और उस बच्चे की सहायता के लिए हमने दो करोड़ रुपये देने का फैसला किया है. एक करोड़ रुपये अल्लू अर्जुन ने दिए हैं और 50 लाख रुपये तीनों निर्माताओं और 50 लाख डायरेक्टर ने दिए हैं."

    फ़िल्म स्टार अल्लू अर्जुन और उनकी फ़िल्म 'पुष्पा-2: द रूल' की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. इसके बाद उन्हें एक रात जेल में भी गुज़ारनी पड़ी थी.

  9. ब्रेकिंग न्यूज़, अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान ने कहा- पाकिस्तानी हवाई हमले में हुई 46 लोगों की मौत

    अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से किए गए हवाई हमलों में 46 लोग मारे गए हैं, जिनमें से अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं.

    तालिबान के प्रवक्ता ने कहा है कि पकतीका प्रांत के चार इलाकों में हमले किए गए हैं. वहीं पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इन हमलों में उन्होंने 'आतंकियों के ठिकानों' को निशाना बनाया है.

    हालांकि, अफ़ग़ानिस्तान के तालिबान प्रशासन ने इन आरोपों को ख़ारिज किया है कि उन्होंने पाकिस्तान के सुरक्षाबलों पर हमला करने वाले विद्रोहियों को अपने देश में पनाह दी है.

    अफ़ग़ानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना ने देश के पकतीका प्रांत के बरमल ज़िले में हवाई हमले किए हैं.

    मार्च 2024 में भी पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान पर इसी तरह के हवाई हमले किए थे, जिसके बाद इस्लामाबाद और काबुल के बीच तनाव पैदा हो गया था.

  10. अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के बारे में अब ये दावा किया

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये दावा किया है कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव में प्रवेश वर्मा बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे.

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "सूत्रों के मुताबिक बीजेपी प्रवेश वर्मा को अपना सीएम चेहरा घोषित करने जा रही है. क्या दिल्ली की जनता ऐसे व्यक्ति को अपना सीएम बनाना चाहेगी?"

    अरविंद केजरीवाल ने बुधवार दोपहर को सोशल मीडिया एक्स पर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के ख़िलाफ़ सिलसिलेवार पोस्ट किए.

    उन्होंने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर वोट खरीदने का आरोप लगाते हुए लिखा है, "ये लोग हर वोटर को 1100 रुपए दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी पार्टी को वोट देना. ये आप ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हो या खुलेआम वोट ख़रीद रहे हो? आपके पिताजी को आज शर्म आ रही होगी आप जैसे देशद्रोही बेटे पर."

    अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं से अपील की है कि वे प्रवेश वर्मा के घर जाकर उनसे पैसे लें.

    बीजेपी पर चुनावों में धांंधली का आरोप लगाते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा है, "ये लोग चुनाव नहीं लड़ते, बस बेईमानी करते हैं. इस बार दिल्ली के चुनाव में इनकी एक-एक करतूत देश के सामने आएगी. पूरे देश के सामने ये लोग बेनकाब होंगे."

    इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी दावा किया था कि प्रवेश वर्मा अरविंद केजरीवाल के विधानसभा क्षेत्र में वोटर कार्ड देखकर पैसे बांट रहे हैं. उन्होंने झुग्गियों से महिलाओं को बुलाकर उन्हें 11-11 सौ रुपये दिए हैं.

    इसके जवाब में प्रवेश वर्मा ने कहा था कि उन्होंने कुछ ऐसी महिलाओं की मदद की है, जिन्हें न पेंशन मिल रही है और न उनके पास राशन कार्ड है. उन्होंने अपनी संस्था की ओर से हर महीने महिलाओं की मदद करने की भी बात कही.

  11. कज़ाख़स्तान में विमान हादसे की तस्वीरें: ...जब आग का गोला बनकर टुकड़ों में बंट गया प्लेन

  12. उत्तर प्रदेश: कुंभ की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, क्या कहा?

    उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलश यादव ने प्रयागराज में होने वाले कुंभ की तैयारी पर बुधवार को सवाल उठाए हैं.

    अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर छोटा सा वीडियो पोस्ट किया.

    अखिलेश यादव ने लिखा, "ये है भाजपा सरकार में ‘प्रयागराज महाकुंभ 2025’ की तैयारी की सच्चाई! कम से कम पुलिस विभाग का काम तो बहुत पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था क्योंकि सुरक्षा चक्र का प्रबंधन किसी अंतिम दिन की प्रतीक्षा नहीं करता है."

    "प्रयागराज की आहत जनता पूछ रही है कि महादानी सम्राट हर्षवर्धन की प्रतिमा हटाने के लिए तो भाजपा सरकार बहुत तत्पर थी पर वैसी तेज़ी प्रशासनिक प्रबंधन के लिए क्यों नहीं दिखाई जा रही है."

    पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "अगर शासन-प्रशासन महाकुंभ की तैयारी में विफल हो गया है तो सहायता करने के लिए हम अपने सच्चे-समर्पित कार्यकर्ता भेजने का प्रस्ताव रखते हैं क्योंकि भाजपा वाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे."

    महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हो रहा है और ये 26 फ़रवरी को खत्म होगा.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, रूस ने कहा- यूक्रेन के बिजली संयंत्रों पर किए हमले, लक्ष्य पूरा हुआ

    रूस ने माना है कि उसने क्रिसमस के दिन यूक्रेन के ऊर्जा संयंत्रों पर हमले किए हैं.

    रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उनके सैन्यबलों ने "यूक्रेन के महत्वपूर्ण ऊर्जा संयंत्रों पर लंबी दूरी तक सटीक हमले करने वाले हथियारों और ड्रोन से बड़ा हमला किया है. ताकि यूक्रेनी सेना का काम मुश्किल हो."

    इस बयान में ये भी कहा गया है कि "हमले का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है. सभी संयंत्र निशाना बने हैं."

    इस बीच यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीएव के रीजनल एडमिनिस्ट्रेशन प्रमुख ओलेग सिनेगुबोव ने बताया कि इलाके में पाँच लाख से अधिक लोग बिना बिजली और पानी के हैं.

    उन्होंने कहा कि बिजली-पानी की आपूर्ति बहाल करने के लिए हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं.

  14. भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने हासिल किया ये नया मुकाम

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के तीसरे टेस्ट मैच के बाद भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

    गेंदबाज़ी करते हुए इस मैच में बुमराह ने 94 रन पर 9 विकेट लेकर 14 अंक हासिल किए. इसके बाद आईसीसी की टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में पहले से नंबर एक बुमराह ने इस पायदान पर अपनी पकड़ और मज़बूत कर ली है.

    आईसीसी के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह 904 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं.

    यह किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए हासिल की गई संयुक्त रूप से सर्वोच्च रेटिंग है. साथ ही बुमराह के पास मौका है कि वो आगामी मेलबर्न टेस्ट में एक और अंक हासिल कर सकते हैं.

    वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड के लगातार बेहतर प्रदर्शन ने उन्हें आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान के और नज़दीक पहुंचने में मदद की है.

  15. बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने वोट के बदले पैसे बांटने के आरोपों पर दिया ये जवाब

    दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर नई दिल्ली इलाके में लोगों को पैसे देने का आरोप लगाया.

    उन्होंने कहा, "जहां से अरविंद केजरीवाल जी चुनाव लड़ते हैं वहीं से बीजेपी वोटर्स के वोटर कार्ड देखकर पैसे बांट रही है. आज बीजेपी के प्रवेश वर्मा जी को रंगे हाथों पैसे बांटते हुए देखा गया. प्रवेश वर्मा जी को सांसद के तौर पर मिले आवास के बाहर उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा की कई झुग्गियों से महिलाओं को बुलाकर लिफाफे में 1100 रुपये रखकर दिए."

    आतिशी ने कहा, "मैं ईडी-सीबीआई और दिल्ली पुलिस को ये बताना चाहती हूं कि अभी प्रवेश वर्मा के घर पर करोड़ो रुपए कैश पड़ा हुआ है. आप अभी जाकर उनके घर पर छापा मारिए, तब बीजेपी की सच्चाई देश के सामने आ जाएगी."

    दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा की गिरफ्तारी की मांग भी की है.

    बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने खुद पर लगे आरोपों का जवाब देते हुए कहा, "कल मैंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आज दिल्ली की मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुनी. आम आदमी पार्टी के सांसद के संजय सिंह मेरे आवास के आस-पास घूम रहे हैं."

    "मेरे पिता जी ने 25 साल पहले राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था शुरू की थी. मेरी संस्था बहुत पुरानी है. मेरे पिताजी ने मुझे सिखाया है कि ज़रूरतमंद और गरीब लोगों की सहायता करनी चाहिए. आज मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि आतिशी जी और केजरीवाल जी हम जो काम कर रहे हैं, उसकी सराहना कर रहे हैं."

    उन्होंने ये भी कहा, "मैं पिछले 11 दिन से यहां की महिलाओं का दुख देख रहा हूं, जो अरविंद केजरीवाल पिछले 11 सालों से नहीं देख पाए है. जब मैं उनकी बस्ती में गया तब उन्होंने मुझे बताया कि न तो उनकी पेंशन है, न तो राशन कार्ड है, न नौकरी है, दवा की भी कोई सुविधा नहीं है. तब मैंने फैसला लिया कि मैं अपनी संस्था की तरफ से एक योजना बनाकर सभी महिलाओं को हर महीने सहायता करूंगा."

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, कज़ाख़स्तान में विमान क्रैश होने से कई लोगों की मौत, अब तक क्या-क्या पता चला?, सोफ़िया फ़रेरा सैंटोस, बीबीसी न्यूज़

    कज़ाख़स्तान में विमान क्रैश होने से कई लोगों की मौत हो गई है. विमान में 67 लोग सवार थे.

    कज़ाख़स्तान की इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने कहा है कि इस क्रैश में 25 लोगों की जान बच गई है.

    ये विमान अज़रबैजान एयरलाइंस का था. विमान में आग उस वक्त लगी जब यह अकताऊ शहर में नीचे की ओर जा रहा था. क्रैश की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है.

    अज़रबैजान एयरलाइंस की फ़्लाइट संख्या जे2-8243 राजधानी बाकू से रूस के ग्रोज़नी की ओर जा रही थी. रिपोर्टों के मुताबिक, घने कोहरे की वजह से विमान को डाइवर्ट कर दिया गया था.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स की ओर से वेरिफ़ाई किए गए वीडियो में विमान को तेज़ी से नीचे की ओर आते देखा जा सकता है. इस दौरान विमान के लैंडिंग गेयर भी नीचे थे.

    लेकिन विमान को जैसे ही लैंड करने की कोशिश की गई, वो आग के गोले में तब्दील हो गया.

    इस विमान में 62 यात्री और 5 क्रू मेंबर थे.

    विमान में सवार अधिकांश लोग अज़रबैजान के थे लेकिन इसमें रूस, कज़ाख़स्तान और किर्गिस्तान के भी लोग थे.

    अधिकारियों ने बताया है कि अकताऊ एयरपोर्ट खुला है और यहां संचालन सामान्य है.

    बीबीसी ने अज़रबैजान एयरलाइंस से इस मामले पर बयान के लिए संपर्क किया है.

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, रूस ने यूक्रेन के बिजली संयंत्रों पर किया बड़ा मिसाइल हमला

    क्रिसमस के दिन रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर बैलिस्टिक और क्रूज़ मिसाइलों से हमले शुरू कर दिए हैं.

    यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री जर्मन गलुशेंको ने कहा, "दुश्मन हमारे ऊर्जा संयंत्रों पर फिर से व्यापक पैमाने पर हमले कर रहा है."

    उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति को फिलहाल इन हमलों के मद्देनज़र रोक दिया गया है. यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर खारकीएव कई धमाकों से दहल उठा है.

    ऊर्जा मंत्री ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए कहा है. उन्होंने कहा है कि हमले रुकने के बाद ही बिजली कंपनियां नुक़सान का आंकलन कर पाएंगी.

    खारकीएव के मेयर आयोर तेरेखोव ने कहा है कि शहर में बड़े पैमाने पर मिसाइलें दागी गई हैं. उन्होंने कहा है कि सिलसिलेवार धमाकों की आवाज़ें सुनी गई हैं, जिनमें कम से कम तीन लोग घायल हुए हैं. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

    हालांकि, शहर के रीजनल हेड ओलेह सिनेहुबोव ने कहा है कि रूसी हवाई हमलों में कम से कम छह लोग घायल हुए हैं.

    कई इमारतों के भी क्षतिग्रस्त होने की जानकरी है. ये शहर यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी इलाके में पड़ता है जो रूस की सीमा के पास है.

    हाल के महीनों में यूक्रेन के अधिकांश पावर ग्रिड पर रूस ने हमले किए हैं. इसकी वजह से कई बार राजधानी कीएव, निप्रो और यूक्रेन के कई अन्य इलाक़ों में ब्लैकआउट जैसी स्थितियां भी देखने को मिली हैं.

    यूक्रेन की सबसे बड़ी निजी बिजली कंपनी डीटीईके ने कहा है कि रूस ने उसके थर्मल पावर प्लांट्स पर हमला किया है, जिससे गंभीर नुकसान पहुंचा है.

    कंपनी ने कहा है कि कीएव, निप्रोपेत्रोवस्क और ओडेसा में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. कंपनी ने ये भी कहा है कि यूक्रेन के ऊर्जा संयंत्रों पर इस साल रूस का ये 13वां हमला है.

  18. नमस्कार!

    अब बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान को दीजिए इजाज़त.

    अब से रात दस बजे तक बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक ख़बरें पहुंचाएंगी.

    फ़िलहाल बीबीसी हिंदी के पेज पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरों को आप नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    - सीरिया की अंतरिम सरकार पर तुर्की की छाप, क्या अर्दोआन किसी ख़ास योजना पर काम कर रहे हैं? पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    - बॉक्सिंग डे टेस्ट क्या होता है और इसमें ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत का क्या है रिकॉर्ड. ये जानने के लिए यहां क्लिक करें.

    - अब पांचवीं और आठवीं में भी फेल होंगे बच्चे, नियम बदलने से क्या हो सकता है असर? पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    - बांग्लादेश क्या भारत से टकराने के मूड में है? क्या कह रहे हैं विशेषज्ञ. ये पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  19. ब्रेकिंग न्यूज़, अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान कज़ाख़स्तान में क्रैश, 67 सवार लोगों में से 25 बचे

    कज़ाख़स्तान के अकताऊ शहर में एक यात्री विमान बुधवार को क्रैश हो गया है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, विमान में 67 लोग सवार थे.स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, विमान में 67 लोग सवार थे.

    कज़ाख़स्तान के इमरजेंसी मिनिस्ट्री के अनुसार विमान में सवार 25 लोग इस घटना में बचे हैं जिनमें से 22 को अस्पताल ले जाया गया है.

    विमान में आग उस वक्त लगी, जब वह नीचे की ओर आ रहा था. हादसे का शिकार हुए एंबरार 190 एयरक्राफ़्ट में 62 यात्री थे और पाँच क्रू मेंबर.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने रूस की न्यूज़ एजेंसियों के हवाले से बताया है कि ये विमान अज़रबैजान एयरलाइंस का था, जो बाकू से रूस के चेचन्या में ग्रोज़नी की ओर जा रहा था. हालांकि, घने कोहरे की वजह से इस विमान का रास्ता बदला गया था.

    बीबीसी ने अज़रबैज़ान एयरलाइंस से इस हादसे पर बयान के लिए संपर्क किया है.