तुर्की के अंकारा में रूस और अमेरिका के बीच 26 क़ैदियों की ऐतिहासिक अदला-बदली
तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक़ रूस और अमेरिका समेत पश्चिमी देशों के बीच अंकारा में क़ैदियों की अदला-बदली हो गई है.
सारांश
तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक़ रूस और अमेरिका समेत पश्चिमी देशों के बीच अंकारा में क़ैदियों की अदला-बदली हो गई है.
सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में पहली चार्जशीट दाख़िल कर ली है, इसमें 13 अभियुक्तों के नाम शामिल हैं.
पेरिस ओलंपिक में स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल शूटिंग में कांस्य पदक जीत लिया है.
इसराइली सेना ने बताया है कि हमास मिलिट्री चीफ़ मोहम्मद दिएफ़ 13 जुलाई को ग़ज़ा में हुई एयर स्ट्राइक के दौरान मारे गए थे.
राजस्थान के जयपुर में भी हुआ दिल्ली के राजेंद्र नगर जैसा हादसा, बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की मौत हुई.
लाइव कवरेज
अभिषेक पोद्दार
तुर्की के अंकारा में रूस और अमेरिका के बीच 26 क़ैदियों की ऐतिहासिक अदला-बदली
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, रिहा होने वाले क़ैदियों में शामिल पॉल वेलान
तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय के
मुताबिक़ रूस और अमेरिका समेत पश्चिमी देशों के बीच अंकारा में क़ैदियों की अदला-बदली
हो गई है.
वॉल स्ट्रीट जर्नल के रिपोर्टर इवान गेर्शकोविच और अमेरिकी मरीन के अनुभवी पॉल
वेलान रिहा होने वालों में शामिल हैं.
वहीं अमेरिका, नॉर्वे, स्लोवेनिया, पोलैंड और जर्मनी से आठ रूसी नागरिकों को वापस से रूस भेजे जाने की उम्मीद है.
तुर्की ने रूस और पश्चिमी देशों के बीच क़ैदियों की इस अदला-बदली की मेज़बानी
की.
इस अदला-बदली में 26 क़ैदी शामिल थे. हालांकि रूस, अमेरिका या फ़िर किसी भी और
यूरोपीय देशों ने इस अदला-बदली की कोई भी सार्वजनिक पुष्टि नहीं की है.
तुर्की के अनुसार, दो नाबालिगों सहित दस क़ैदियों को रूस, 13 को जर्मनी और तीन को
अमेरिका भेजा गया है.
तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा है कि सभी क़ैदियों को विमान से उतार कर
अधिकारियों की निगरानी में सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया. फ़िर उन सभी को उनके
देश के लिए उड़ान भरने वाले विमानों में बैठा दिया गया.
अमेरिका और रूस के बीच क़ैदियों की सबसे बड़ी अदला-बदली साल 2010 में हुई थी, जब रूस के लिए जासूसी करने के आरोप में अमेरिका में 10 लोगों को गिरफ़्तार किया गया था.
इसके बाद विएना के हवाई अड्डे पर इन 10 रूसी क़ैदियों की चार दूसरे क़ैदियों के साथ अदला-बदली हुई थी.
कर्नाटक मंत्रिमंडल ने राज्यपाल गहलोत को सीएम सिद्धारमैया के ख़िलाफ़ नोटिस वापस लेने की सलाह दी, इमरान क़ुरैशी, बीबीसी हिन्दी के लिए
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया
कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने मुख्यमंत्री
सिद्धारमैया को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. अब कांग्रेस की सरकार ने राज्यपाल
को औपचारिक तौर पर सलाह दी है कि ये कारण बताओ नोटिस वापस लिया जाना चाहिए.
दरअसल, नोटिस में मुख्यमंत्री को ये बताने के लिए कहा गया था कि मैसूरु भूमि आवंटन मामले में अभियोजन को मंजूरी क्यों नहीं दी जानी चाहिए.
अब कांग्रेस मंत्रिमंडल का कहना है कि नोटिस में कई ''क़ानूनी
ख़ामियां'' हैं.
कारण बताओ नोटिस को लेकर उप-मुख्यमंत्री डीके
शिवकुमार के नेतृत्व में मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई थी, सिद्धारमैया ने इस बैठक से खुद को अलग कर लिया था, क्योंकि आरोप उनके ख़िलाफ़ व्यक्तिगत तौर पर लगाया गया था.
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार
राज्यपाल ने सिद्धारमैया को कारण बताओ नोटिस का जवाब
देने के लिए सात दिन का समय दिया था. आज सातवां दिन था.
डीके शिवकुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि
मंत्रिमंडल ने सभी नियमों, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के
फ़ैसलों को ध्यान में रखते हुए ये निष्कर्ष निकाला है कि राज्यपाल ने जल्दबाज़ी
में काम किया है.
मुख्यमंत्री ने 15 जुलाई को मुख्य सचिव को भेजे गए
राज्यपाल के पत्र को गंभीरता से लिया था. साथ ही कर्नाटक हाईकोर्ट के एक
सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति पीएन देसाई की अध्यक्षता में न्यायिक जांच का
आदेश दिया था.
शिवकुमार ने कहा, ''सिर्फ़ इतना ही नहीं. 26 जुलाई को टीजे अब्राहम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता
के तहत मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाने की मंजूरी मांगते हुए शिकायत दर्ज
की. उसी दिन, किसानों के एक संगठन के ज्ञापन के साथ उसी शिकायत के लिए
मुख्य सचिव का जवाब राज्यपाल को मिलता है. ये एक विस्तृत रिपोर्ट है और राज्यपाल
मिनटों में मुख्यमंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी कर देते हैं. उन्होंने अपने दिमाग
का इस्तेमाल नहीं किया."
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया
मामला क्या है?
पूरा मामला मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी बीएम
पार्वती से जुड़ा हुआ है. दरअसल, कुछ साल पहले मैसूरु अर्बन
डेवलपमेंट अथॉारिटी की तरफ़ से पार्वती को विजयनगर में 14 साइटें आवंटित की गईं थी, उस वक्त सिद्धारमैया मुख्यमंत्री
के पद नहीं थे.
उन्हें ये साइटें 3.16 एकड़ ज़मीन के बदले में दी गई थीं, जिसे मैसूरु अर्बन डेवलपमेंट अथॉारिटी ने अवैध रूप से अधिगृहित कर लिया था.
शिवकुमार कहते हैं, ''इसमें अवैध क्या है? जब प्राधिकरण का चेयरमैन बीजेपी से था, तब सैकड़ों साइटें मैसूरु अर्बन डेवलपमेंट अथॉारिटी ने 50:50
फॉर्मूले पर दी थीं. यहां तक कि जेडीएस नेताओं को भी ऐसी कई
साइटें इसी तरह मिली थीं. उन्होंने ये नहीं कहा कि वो किसी एक ख़ास स्थान पर
साइटें चाहती हैं. उन्हें जो भी मिला, उन्होंने उसे मंजूर किया. उनके पति
उस वक्त सत्ता में नहीं थे. उस समय बीजेपी सत्ता में थी. यहां भ्रष्टाचार कहां है?''
नीट पेपर लीक: सीबीआई ने पहली चार्जशीट दाख़िल की, इन 13 अभियुक्तों का नाम शामिल
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, नीट पेपर लीक मामले में प्रदर्शन करते हुए मेडिकल के छात्र
सीबीआई ने नीट पेपर लीक
मामले में पहली चार्जशीट दाख़िल कर दी है.
सीबीआई ने एक प्रेस रिलीज़ के माध्यम से बताया है कि उसने एक अगस्त 2024 को धारा 120-बी, 201, 409, 380, 411, 420 और 109 आईपीसी और इसके मूल अपराधों के तहत 13 अभियुक्तों के ख़िलाफ़
चार्जशीट दाखिल की है.
सीबीआई प्रेस रिलीज़ के मुताबिक़ इन 13 अभियुक्तों के नाम, नीतीश कुमार, अमित आनंद, सिकंदर यादवेंदु,
आशुतोष कुमार-1,
रोशन कुमार,
मनीष प्रकाश,
आशुतोष कुमार-2,
अखिलेश कुमार,
अवधेश कुमार,
अनुराग यादव,
अभिषेक कुमार,
शिवनंदन कुमार और
आयुष राज हैं.
इमेज स्रोत, cbi.gov.in
इमेज कैप्शन, सीबीआई चार्जशीट
प्रेस रिलीज़ में यह भी
बताया गया है कि यह मामला शुरू में पांच मई 2024 को पटना के शास्त्री
नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था बाद में इसे 23 जून
2024 को सीबीआई को ट्रांसफ़र कर दिया गया.
सीबीआई ने बताया है कि
वह आरोपियों के ख़िलाफ़ सुबूत जुटाने के लिए एडवांस फ़ॉरेंसिक टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल
इंटेलिजेंस, सीसीटीवी फ़ुटेज और टावर लोकेशन जैसे तरीक़ों का
इस्तेमाल भी कर रही है.
प्रेस रिलीज़ के
मुताबिक़, सीबीआई अन्य आरोपियों और संदिग्धों के ख़िलाफ़ मामले
के अन्य पहलुओं पर आगे की जांच भी जारी रखे हुए है. कई अन्य आरोपी पहले से ही
पुलिस या न्यायिक हिरासत में हैं. सीबीआई ने अब तक इस मामले में 40 आरोपियों
को गिरफ़्तार किया है, जिनमें से 15 को बिहार पुलिस ने गिरफ़्तार किया
है.
पेरिस ओलंपिक: बैडमिंटन के क्वॉर्टरफ़ाइनल में ताइवान के चाऊ टिएन चेन से भिड़ेंगे लक्ष्य सेन
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, मैच के दौरान लक्ष्य सेन
भारतीय बैडमिंडन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक में महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया है.
वह हमवतन एचएस प्रणॉय को राउंड ऑफ़ 16 में 21-12, 21-6 से हराकर ओलंपिक के क्वॉर्टर फ़ाइनल में पहुंच गए हैं.
ओलंपिक में बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स क्वॉर्टरफ़ाइनल में पहुंचने वाले वह महज़ तीसरे खिलाड़ी हैं.
इससे पहले साल 2012 में लंदन ओलंपिक में परुपल्ली कश्यप, रियो 2016 ओलंपिक में किदांबी श्रीकांत ही क्वॉर्टर फ़ाइनल तक पहुंच सके हैं.
अभी तक ओलंपिक में पुरुष एकल सेमी-फ़ाइनल मुक़ाबले तक कोई भारतीय नहीं गया है. लक्ष्य सेन पहली बार ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं.
क्वॉर्टरफ़ाइनल में 2 अगस्त यानी कल उनका मुक़ाबला ताइवान के चाऊ टिएन चेन से होगा. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे से शुरू होगा.
अमेरिका और रूस क़ैदियों की अदला-बदली पर सहमत हुए
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन
अमेरिका में बीबीसी के सहयोगी सीबीएस की रिपोर्ट के
मुताबिक़ जो बाइडन प्रसाशन ने रूस के साथ क़ैदियों की अदला-बदली पर सहमति जताई है.
इस सहमति के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही
रूस में क़ैद तीन अमेरिकी नागरिकों की रिहाई तय हो जाएगी.
एक वरिष्ठ अमेरिकी प्रशासनिक अधिकारी ने यह पुष्टि की
है कि रूस में बंद क़ैदियों में वॉल स्ट्रीट जर्नल के रिपोर्टर इवान गेर्शकोविच, मरीन के पॉल वेलान और रूसी-अमेरिकी रेडियो पत्रकार अलसु कुर्माशेवा शामिल हैं.
वेलान और गेर्शकोविच दोनों को जासूसी के आरोपों में रूस में क़ैद किया गया था. अमेरिका इन गिरफ़्तारियों का विरोध भी करता रहा है.
वहीं कुर्माशेवा एक अमेरिकी और रूसी नागरिक हैं जिनको
रूसी सेना
के बारे में गलत जानकारी फैलाने के आरोप में जून 2023 में रूस में हिरासत में लिया
गया था.
संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, जर्मनी और तीन अन्य यूरोपीय देशों के बीच इस सहमति के तहत
कुल 24 लोगों को रिहा किया जाएगा. इसमें रूस में बंद कम से कम 12 क़ैदियों को
जर्मनी में रिहा किए जाने की उम्मीद है.
बुधवार को रूसी क़ैदियों की आवाजाही के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के
उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा, “मैं फिलहाल अटकलें नहीं लगाना चाहता. मैं बस इतना कह सकता
हूं कि अमेरिका ग़लत तरीक़े से हिरासत में लिए गए अपने नागरिकों को वापस लाने के
लिए तत्पर है.”
अमेरिका और रूस के बीच क़ैदियों की सबसे बड़ी अदला-बदली साल 2010 में
हुई थी, जब रूस के लिए जासूसी करने के आरोप में अमेरिका में 10
लोगों को गिरफ़्तार किया गया था.
इसके बाद इन विएना के हवाई अड्डे पर इन 10 क़ैदियों
की चार क़ैदियों के साथ अदला-बदली हुई थी.
लखनऊ में दंपत्ति के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले चार अभियुक्तों की हुई गिरफ़्तारी
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, बुधवार को लखनऊ में हुई भारी बारिश (प्रतीकात्मक तस्वीर)
लखनऊ में बुधवार को हुई बारिश के बाद सड़क पर जमा पानी को राहगीरों पर फ़ेंकने
के मामले में चार लोगों की गिरफ़्तारी हुई है.
इस मामले पर जानकारी देते हुए जेसीपी क्राइम आकाश कुलहरि ने बताया, “कल यानी 31 जुलाई 2024 को जब
बारिश हुई थी तो ताज़ होटल के पास पानी इकट्ठा हो गया था. जिसके बाद कुछ अराजक
तत्व भीड़ के रूप में वहां से गुज़रने वाले राहगीरों पर पानी फ़ेंक रहे थे.”
जेसीपी क्राइम ने बताया कि मोटरसाइकिल से जाने वालों को रोका गया और एक दंपत्ति
के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. इसी के तहत गोमती नगर थाने में तय धाराओं के तहत
मुक़दमा दर्ज कराया गया है. सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया और पांच टीमों का
गठन किया गया.
पुलिस अधिकारी आकाश कुलहरि ने बताया कि इस मामले
में चार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हो गई है और 10 अभियुक्तों के नाम और पते भी
हासिल हो गए हैं. उनकी गिरफ़्तारी की कोशिशें जारी हैं और वह भी जल्द हो जाएगी.
उन्होंने बताया कि इस घटना में लापरवाही बरतने पर एसएचओ गोमती नगर, चौकी प्रभारी और सभी
चौकी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उनके ख़िलाफ़
विभागीय कार्रवाई भी शुरू हो गई है. इस मामले में सीनियर लेवल पर डीसीपी ईस्ट, एडिशनल डीसीपी ईस्ट और एसीपी गोमती नगर को तत्काल प्रभाव से वहां से हटा दिया
गया है.
वायनाड में पहुँचे राहुल गांधी ने तबाही को बताया राष्ट्रीय आपदा
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, वायनाड दौरे पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी
वायनाड में हुए भूस्खलन के बाद वहां के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने क्षेत्र का
दौरा किया. राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी वायनाड दौरे पर मौजूद रहीं.
अपने दौरे के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए राहुल ने कहा, “यहां पर जो लोग भी बचाव कार्य कर
रहे हैं मुझे उन सभी पर गर्व महसूस हो रहा है. मेरे लिए यह निश्चित ही एक
राष्ट्रीय आपदा है लेकिन देखते हैं कि सराकर इस पर क्या कहती है.”
राहुल ने अपने बयान में कहा, “मुझे लगता है कि अभी लोगों की सहायता का समय है ना कि
राजनीति का. अभी यह निश्चित करने का समय है कि जो भी लोग सदमे में हैं उनको मेडिकल
सहायता मिले.”
राहुल ने कहा कि मुझे अभी इस मामले पर राजनीति
करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. बल्कि मेरी दिलचस्पी वायनाड के लोगों और उनकी भलाई
में है.
उन्होंने कहा, "मुझे इस त्रासदी को देखकर ऐसा ही महसूस हो रहा है जैसा मुझे अपने पिता की
मृत्यु के समय महसूस हुआ था. यहां कई लोगों ने ना सिर्फ अपने पिता को खोया है
बल्कि कई लोगों का तो पूरा परिवार ही उजड़ गया है."
राहुल ने बयान दिया कि मुझे गर्व है कि कई लोग वायनाड के साथ खड़े हैं. यहां
तक कि पूरे देश का ध्यान इस समय वायनाड पर है.
वायनाड में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात
हुए भूस्खलन में अब तक 178 लोगों को की मौत हो चुकी है. कई लोग अब भी लापता हैं.
भूस्खलन में मरने वालों में 81 पुरुष, 71 महिलाएं और 26 बच्चे शामिल हैं.
वायनाड में हुए भूस्खलन के बाद बचाव कार्य को
लेकर 88 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं जिसमें 8627 लोगों को रखा गया है.
सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात एक से चार
बजे के बीच तीन भूस्खलनों ने वायनाड के चूरालमाला, मुंडाक्कई जैसे इलाकों में भारी तबाही मचाई थी.
हमास नेता इस्माइल हनिया की अंतिम यात्रा में उमड़ी हज़ारों की भीड़
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, इस्माइल हनिया की अंतिम यात्रा में उमड़ी हज़ारों की भीड़
ईरान में निकाली गई हमास
के टॉप लीडर इस्माइल हनिया की अंतिम यात्रा में हज़ारों लोगों की भीड़ जमा हुई. हनिया
की मौत बुधवार को तेहरान में हुए एक हमले के दौरान हुई थी.
ईरान के सर्वोच्च नेता
अयोतुल्लाह अली ख़ामेनई ने हमास नेता के लिए प्रार्थना की. हनिया के शरीर को क़तर में दफ़नाया जाना है.
हनिया की मौत पर ख़ामेनई ने कहा था, “हमास
नेता की मौत का बदला लेना ईरान का कर्तव्य है.”
अमेरिकी मीडिया के हवाले से कहा गया है कि
ख़ामेनई ने इसराइल पर सीधा हमला करने का आदेश भी दे दिया है.
ईरान, तेहरान में हुए
हमले के लिए इसराइल को जिम्मेदार मानता है. हालांकि इसराइल ने अभी तक सीधे तौर पर
इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनके देश ने हाल के
दिनों में अपने दुश्मनों पर कठोर प्रहार किए हैं, जिसमें तेहरान हमले से कुछ घंटे
पहले लेबनान में एक सीनियर हिजबुल्लाह कमांडर की मौत भी शामिल है.
भारतीय मछुआरों की नाव और श्रीलंकाई नेवी के जहाज की हुई टक्कर
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, भारतीय मछुआरों की नाव (प्रतीकात्मक तस्वीर)
गुरुवार को कच्छतीवु द्वीप से 5 नॉटिकल मील उत्तर की ओर श्रीलंकाई नेवी के
जहाज और भारतीय मछुआरों की नाव की आपस में टक्कर हो गई.
इस घटना के बाद भारतीय विदेश विभाग ने श्रीलंका के कार्यवाहक उच्चायुक्त को आज
सुबह तलब किया. भारत ने इस घटना को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है.
नाव में सवार 4 मछुवारों में से एक की मौत हो गई है और 1 लापता है. दो मछुआरों
को श्रीलंका की नेवी जाफ़ना स्थित कांकेसंतुरई ले गई है. लापता मछुवारे की तलाश की
जा रही है.
जाफ़ना स्थित भारतीय कॉन्सुलेट को निर्देश दिए गए हैं कि बचाए गए मछुआरे और
उसके परिवार को जल्द जल्द और हर संभव सहायता पहुंचाई जाए.
विदेश विभाग से जारी किए गए प्रेस बयान में कहा गया है कि हम इस घटना पर दुख
व्यक्त करते हैं. श्रीलंका स्थित हमारा उच्चायोग, श्रीलंकाई सरकार से इस घटना को
लेकर अपना विरोध दर्ज कराएगा.
ओलंपिक में कांस्य जीतने के बाद स्वप्निल कुसाले ने क्या कहा?,
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, मेडल जीतने के बाद मीडिया से मुखातिब स्वपनिल कुसाले
पेरिस ओलंपिक में
कांस्य पदक जीतने के बाद स्वप्निल कुसाले ने बीबीसी मराठी सेवा की संवाददाता जाह्नवी मुले को फ़ोन पर
बताया कि इवेंट से पहले सभी खिलाड़ियों की धड़कनें बढ़ती हैं. मैंने बस अपनी
सांसों पर काबू और खुद को शांत रखते हुए अपने शूट पर फ़ोकस किया.
पेरिस ओलंपिक में
स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की 50 मीटर राइफल थ्री पोज़िशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है. इसी के
साथ भारत के खाते में आब तीन मेडल हो चुके हैं.
कुसाले 50 मीटर राइफल शूटिंग इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं.
वहीं जीत के बाद दूसरे पत्रकारों से बात करते हुए स्वप्निल ने कहा, "मैं स्कोर बोर्ड की
तरफ़ भी ध्यान नहीं दे रहा था. मेरा फ़ोकस केवल खुद पर और शूटिंग पर ही था. मुझे
बस वहां पर मौजूद जो भी भारतीय थे उनको खुश देखना था."
अपनी ओलंपिक तक की
यात्रा के बारे में स्वप्निल का कहना था कि मैंने अपनी पिछली गलतियों और अनुभवों से
सीखा है और उसी की बदौलत मैं यहां आया था. मैं अपनी कोच दीपाली मैम को भी शुक्रिया
कहना चाहता हूं. उन्होंने मुझे भावनात्मक तौर पर काफ़ी सपोर्ट किया है.
मैच से पहले क्या
स्वप्निल कोई ख़ास तैयारी करते हैं, इस सवाल के जवाब में स्वप्निल ने कहा, “मैच से पहले मैं भागवान से प्रार्थना करता हूं और कुछ मंत्रों को भी पढ़ लेता
हूं.”
28 वर्षीय स्वप्निल महाराष्ट्र के कोल्हापुर के राधानगरी के रहने वाले
हैं.
उन्होंने शूटिंग की
ट्रेनिंग नासिक के स्पोर्ट्स एकेडमी से ली थी और फ़िलहाल पुणे में रेलवे की नौकरी
में है.
स्वप्निल इससे पहले 2022 एशियाई खेलों के टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम में शामिल रहे हैं.
जयपुर में भी राजेंद्र नगर जैसा हादसा, बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की मौत, मोहर सिंह, जयपुर से बीबीसी हिंदी संवाददाता
इमेज स्रोत, Mohar Singh
इमेज कैप्शन, जयपुर: बेसमेंट में पानी भरने से हुई तीन लोगों की मौत
जयपुर में गुरुवार सुबह एक मकान के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई है.
देश की राजधानी नई दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में भी चंद दिनों पहले ठीक इसी तरह की घटना सामने आई थी, जिसमें एक ोकचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी.
जयपुर के सब डिविजनल ऑफिसर (एसडीओ) राजेश जाखड़ ने बीबीसी हिंदी से मौत की
पुष्टि करते हुए कहा,
"ध्वज नगर में एक मकान के बेसमेंट में पानी भरने से तीन की मौत हुई है. मृतक 23
साल के कमल शाह,19 साल की पूजा सैनी और छहसाल की पूर्वी सैनी बिहार के आरा ज़िले के रहने वाले थे. शवों का पोस्टमॉर्टम जयपुर
के कंवटिया अस्पताल में करवाया जा रहा है."
वीकेआई थाना इलाके के ध्वज नगर में हुई इस घटना पर थाना प्रभारी राजेंद्र
कुमार ने कहा, "सुबह करीब चार से पांच
बजे के बीच हुई तेज़ बारिश से मकान के बेसमेंट में पानी भर गया था. डूबने से तीनों
की मौत हो गई है. पानी भरने की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.
रेस्क्यू टीम ने कई घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया."
जयपुर के कई इलाकों के साथ ही जयपुर एयरपोर्ट पर भी जलभराव की तस्वीरें सामने
आई हैं. प्रदेश के कई अन्य इलाकों में भी भारी बारिश होने से जलभराव की स्थिति बनी
हुई है.
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक जयपुर में डेढ़ सौ एमएम से ज़्यादा बारिश दर्ज
की गई है. केंद्र के अनुसार एक दर्जन से ज़्यादा जगह बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
किया गया है.
भारी बारिश को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के
ज़रिये लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने लिखा है, “जयपुर एवं प्रदेश के कुछ जिलों
में तेज बारिश से जलभराव एवं सड़क धंसने जैसी सूचनाएं मिल रही हैं. मैं आमजन से
अपील करता हूं कि सावधानी बरतें एवं उफान पर आते हुए नालों, नदी एवं सीवरेज से बचकर चलें.
थोड़ी सी लापरवाही भी खतरनाक साबित हो सकती है.”
पूर्व सीएम ने यह भी लिखा कि विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र,
जयपुर में एक
बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की मृत्यु बेहद दुखद है. मैं ईश्वर से
दिवंगतजनों की आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं.
राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में ऐसे हादसे ना हो सकें एवं
बेगुनाह लोगों को जान ना गंवानी पड़े.
राज्य सरकार ने इस हादसे में मृतकों के परिजनों
को पांच-पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इसमें चार-चार लाख रुपये
आपदा राहत से और एक-एक लाख रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष से मंजूर किए गए हैं.
इसराइल ने बताया बीते महीने हुई हमास के मिलिट्री चीफ़ दिएफ़ की मौत
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, ग़ज़ा में हुई एयर स्ट्राइक में हुई थी हमास मिलिट्री चीफ़ की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
इसराइली सेना ने बताया
है कि हमास मिलिट्री चीफ़ मोहम्मद दिएफ़ 13 जुलाई को ग़ज़ा में हुई एयर स्ट्राइक के
दौरान मारे गए थे.
स्ट्राइक के दौरान दिएफ़ को ख़ान यूनूस के एक कंपाउंड में निशाना बनाया गया था.
इसराइली सेना ने उस समय
बताया था कि हवाई हमले में एक और हमास कमांडर राफा सलेमेह भी मारे गए थे. हालांकि
उस वक्त इसराइली सेना ने दिएफ़ के मौत की पुष्टि नहीं की थी.
इससे पहले बुधवार को हमास ने
जानकारी दी थी कि उसके टॉप लीडर इस्माइल हनिया ईरान में हुए एक हमले में मारे गए
हैं.
बुधवार को जारी एक बयान
में हमास ने कहा कि तेहरान स्थित आवास पर हुए हमले में हनिया और उनके बॉडीगार्ड की
हत्या की गई है.
हनिया क़तर में रहते थे
और लंबे वक़्त से वो ग़ज़ा नहीं गए थे.
हमास ने बताया कि हनिया
ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने तेहरान
गए थे. समारोह मंगलवार को आयोजित हुआ था.
पेरिस ओलंपिक: स्वप्निल कुसाले ने जीता कांस्य पदक
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, स्वप्नील कुसाले (फाइल फोटो)
पेरिस ओलंपिक में स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल शूटिंग में कांस्य पदक जीत लिया है.
इसी के साथ पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के हिस्से अब तक तीन मेडल आ गए हैं.
कुसाले 50 मीटर राइफल शूटिंग इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं.
28 वर्षीय
स्वप्निल कोल्हापुर के राधानगरी के रहने वाले हैं.
उन्होंने शूटिंग की ट्रेनिंग
नासिक के स्पोर्ट्स अकेडमी से ली थी और फ़िलहाल पुणे में रेलवे की नौकरी में है.
स्वप्निल
इससे पहले 2022 एशियाई खेलों के टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम में
शामिल रहे हैं.
उनका नाम महाराष्ट्र में शूटिंग की दुनिया के लिए नया नहीं है.
पिछले 10-12 वर्षों में, स्वप्निल
ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में कामयाबी बटोरी है.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश: कौन से इलाक़े सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए?, सौरभ चौहान, बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, SukhvinderSinghSukhu/twitter
इमेज कैप्शन, बादल फटने के बाद बचाव कार्य में लगी टीम
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, शिमला और मंडी जिले के कई इलाक़ों में बीती रात बारिश और बादल फटने से भारी तबाही हुई है.
सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक़- 52 लोग लापता हैं. साथ ही कई घरों, सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सचिवालय में एक आपात बैठक बुलाकर स्थिति का जायजा लिया है.
शिमला के झाकड़ी के पास समेज खड्ड में बाढ़ आने से भारी नुकसान हुआ है. 35 से अधिक लोग लापता हैं और घरों को भी नुकसान हुआ है.
स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह 4 बजे के बाद बादल फटने से लगभग पूरा गांव चपेट में आ गया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीती रात रामपुर क्षेत्र में बादल फटने से समेज खड्ड, गानवी खड्ड और कुरपन खड्ड में बाढ़ आ गई.
कुरपन खड्ड से सबसे ज़्यादा नुकसान कुल्लू जिले के निरमंड के समीप केदस गांव में हुआ है. जहां पांच घर बह गए हैं.
कुल्लू जिले के बागीपुल में बाढ़ के कारण लगभग तीन घरों को नुकसान पहुंचा है.
कुल्लू के जिलाधिकारी ने बीबीसी को बताया कि श्रीखंड महादेव के रास्ते में सिंहगाड़ के पास बादल फटने से नीचे की ओर बेस बागीपुल गांव में भारी तबाही हुई है.
उन्होंने कहा कि अभी तक सात लोग लापता हैं और सैंज घाटी में मलाणा पन बिजली परियोजना के बैराज का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण निचले इलाकों में बाढ़ आ गई.
मंडी जिले की पद्धर घाटी के राजवन गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. प्रशासन की ओर से ज़ारी रिपोर्ट के अनुसार गांव के नौ लोग अभी भी लापता हैं.
पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि आज सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर शिमला के समेज में बादल फटने की घटना हुई है.
उन्होंने कहा कि अभी तक मिली सूचना के मुताबिक़ प्रदेश में 50 से अधिक लोग लापता हैं. इसके अलावा दो शव भी बरामद हो चुके हैं. एनडीआरएफ और प्रदेश की मशीनरी राहत कार्य में जुटी हुई है.
सुप्रीम कोर्ट का आदेश- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की सब कैटेगरी में दिया जा सकता है आरक्षण
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (फाइल फोटो)
उमंग पोद्दार
बीबीसी संवाददाता
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा है कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की सब-कैटेगरी में आरक्षण दिया जा सकता है.
सुप्रीम कोर्ट की सात जजों की बेंच ने 6:1 से यह फैसला सुनाया है.
सुप्रीम कोर्ट ने इसी के साथ 2004 में 5 जजों की बेंच के उस फै़सले को भी पलट दिया, जिसमें कहा गया था कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में सब कैटेगरी नहीं बनाई जा सकती है.
2006 में पंजाब सरकार ने एक कानून पास किया था जिसके तहत अनुसूचित जाति के भीतर आधी सीटों पर दो जातियों को प्राथमिकता देने का प्रावधान था.
इससे पहले मौजूद कानून के तहत, अनुसूचित जाति के भीतर आधी सीटों पर आरक्षण का प्रावधान था. इसे पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था.
मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ और जस्टिस मनोज मिश्रा के फैसले में कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति एक वर्ग में नहीं आते हैं और राज्य चाहे तो डाटा के आधार पर सब कैटेगरी बना सकता है.
चार जजों ने इस राय पर अपनी सहमति दी और अपने अलग फैसले लिखे.
सिर्फ जस्टिस बेला त्रिवेदी ने इस फैसले से असहमति जताई है.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, बादल फटने के बाद 50 से ज़्यादा लोग लापता
इमेज स्रोत, SukhvinderSinghSukhu/twitter
इमेज कैप्शन, बादल फटने के बाद बचाव कार्य में लगी टीमें
हिमाचल प्रदेश में रामपुर और मंडी के पास बदले फटने की घटना हुई है.
शिमला के सरपारा पंचायत के समेज और मंडी के टिकन इलाके में भी बादल फटने की ख़बर है.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''शिमला की रामपुर तहसील, मंडी ज़िले की पधर तहसील और कुल्लू के गांव जाओन, निरमंड में बादल फटने से 50 से अधिक लोगों के लापता होने का अत्यंत दुखद समाचार मिला है.''
वो लिखते हैं, ''एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, होम गार्ड और फायर सर्विसेज की टीमें राहत, खोज और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. स्थानीय प्रशासन को राहत और बचाव कार्य को सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं.''
सीएम ने कहा- मैं अधिकारियों से संपर्क में हूं और राहत, बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहा हूं. राज्य सरकार हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि शिमला जिले के सरपारा पंचायत के समेज में बादल फटने से 36 लोग लापता हो गए हैं.
उन्होंने कहा कि मंडी के टिकन इलाके में बादल फटने की सूचना मिली है. दो शवों को बरामद किया गया है और 8 लोग लापता हैं.
उन्होंने बताया कि कुल्लू के मलाणा में बिजली परियोजना का बैराज टूट गया है. सड़क से संपर्क टूट जाने के कारण कई लोग फँसे हुए हैं. फँसे हुए लोगों को रेस्क्यू किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कुल्लू के निर्मंड सब डिवीजन में 4 मोटर पुल टूट गए हैं.
25 से ज्यादा फुट ब्रिजों के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों को जल्द ही संपर्क बहाल करने के आदेश दिए गए हैं.
जगत सिंह नेगी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आपात बैठक बुलाई है.
उत्तराखंड में भारी बारिश, पुलिस ने केदारनाथ यात्रा स्थगित करने की अपील की, आसिफ अली, बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, Asif Ali
इमेज कैप्शन, बारिश के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त
उत्तराखंड में बुधवार देर रात हुई भारी बारिश के कारण केदारघाटी में काफी नुक़सान हुआ है. सोनप्रयाग से आगे सड़क का पैदल जाने वाला रास्ता बह गया है.
बुधवार देर रात केदारनाथ में भारी बारिश के कारण भीमबली में एमआरपी के पास 20 से 25 मीटर पैदल रास्ता बह गया है.
बारिश के कारण रास्ते में बड़े-बड़े पत्थर आ गए हैं जिससे रास्ता बाधित हो गया है. मौके पर रेस्क्यू टीमें तैनात कर दी गई हैं.
लगभग 200 यात्रियों को भीमबली के गेस्ट हाउस में रोका गया है. रुद्रप्रयाग में भी देर रात हुई भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है.
पुलिस प्रशासन की सूचना के अनुसार, “सोनप्रयाग मुख्य बाजार से तकरीबन एक किलोमीटर आगे सड़क का काफी हिस्सा नदी के कटाव और पहाड़ी दरकने से बह गया है.”
इसी तरह से गौरीकुंड के आस-पास जंगल चट्टी और भीमबली के बीच के कई जगहों पर, भीमबली पुलिस चौकी से आगे और लिंचोली क्षेत्र में पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं.
पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि रुद्रप्रयाग तक पहुंच चुके यात्री जहां पर हैं, वहीं पर सुरक्षित रहें. बारिश को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा स्थगित करने की अपील की है.
जनपद में भारी वर्षा को देखते हुए गुरुवार को सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ियों में अवकाश भी रहेगा.
बांग्लादेश में छात्रों के प्रदर्शन के दौरान फिर हुई हिंसा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, प्रदर्शन करते छात्र
बांग्लादेश में छात्रों और पुलिस के बीच फिर से हिंसा भड़क गई है.
छात्र हाल ही में हुई हिंसा से पीड़ित लोगों के लिए न्याय की मांग कर रहे थे, तभी फिर से हिंसा भड़क उठी
उत्तर-पूर्वी नगर सिलहट के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला किया जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.
राजधानी ढाका सहित अन्य शहरों में भी झड़प की घटनाएं हुई हैं.
इस महीने हुई हिंसा में 200 से अधिक लोगों की मौत हुई है.
पुलिस ने लगभग एक हज़ार लोगों को हिरासत में भी लिया है.
दक्षिणी शहर बारिसल से बीबीसी बांग्ला को भेजी गई तस्वीरों में पुलिस को लाठी चलाते, बैरिकेडिंग करते और प्रदर्शनकारियों को ले जाते हुए देखा जा सकता है.
बुधवार को छात्रों ने मार्च फॉर जस्टिस का आह्वान किया था.
छात्रों का कहना है कि वह सामूहिक हत्या, हमलों, गिरफ्तारियों और छात्रों के लापता होने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.
वायनाड में हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या हुई 178, बचाव कार्य जारी, इमरान कुरैशी, बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, वायनाड में भूस्खलन के बाद बचाव कार्य जारी
वायनाड में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात हुए भूस्खलन में अब तक 178 लोगों को की मौत हो चुकी है. कई लोग अब भी लापता हैं.
भूस्खलन में मरने वालों में 81 पुरुष, 71 महिलाएं और 26 बच्चे शामिल हैं.
वायनाड में हुए भूस्खलन के बाद बचाव कार्य को लेकर 88 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं जिसमें 8627 लोगों को रखा गया है.
सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात एक से चार बजे के बीच तीन भूस्खलनों ने वायनाड के चूरालमाला, मुंडाक्कई जैसे इलाकों में भारी तबाही मचाई थी.
बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह ने वायनाड में हुई घटना को लेकर संसद में कहा था, “एक सप्ताह पहले ही बारिश और भूस्खलन का अलर्ट दे दिया गया था, इसके बाद भी उन्हें कई बार बताया गया था लेकिन केरल सरकार ने चेतावनी को अज़रअंदाज़ किया और इस पर ध्यान नहीं दिया”.
केरल के सीएम पिनराई विजयन ने शाह के दावों को गलत बताया है.
दिल्ली: भारी बारिश के कारण दो लोगों की मौत, स्कूलों को बंद रखने के आदेश
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, दिल्ली में बारिश को लेकर अलर्ट
समाचर एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, दिल्ली में बुधवार रात हुई भारी बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई है.
इस घटना को लेकर आप विधायक कुलदीप कुमार ने भी सोशल मीडिया पर जानकारी दी है.
कुलदीप कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा- ''आज दिल्ली और उत्तर प्रदेश की खोड़ा कॉलोनी की सीमा पर डीडीए के बनाए जा रहे नाले में किसी भी प्रकार की बेरिकाडिंग ना होने की वजह से, एक महिला और उनकी ढाई साल की बच्ची की उस नाले में गिरने से मौत हो गई.''
इससे इतर समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ दिल्ली के दरियागंज इलाके में बारिश के कारण एक निजी स्कूल की दीवार भी गिर गई.
दिल्ली में भारी बारिश के अनुमान को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है- बुधवार शाम से दिल्ली में हो रही भारी बारिश और गुरुवार को भी भारी बारिश की संभावना को देखते हुए दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूल एक अगस्त को बंद रहेंगे.
भारी बारिश की वजह से दिल्ली में कई जगहों पर जलभराव भी देखा जा रहा है.
एएनआई के साझा किए गए एक वीडियो में दीवार को वाहनों के ऊपर गिरा देखा जा सकता है.
इससे पहले दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवाओं की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत हो गई थी.
इस मुद्दे पर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों से बुधवार को दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मुलाकात भी की थी.