संयुक्त राष्ट्र आम सभा में फ़लस्तीन की सदस्यता का भारी समर्थन, अमेरिका और इसराइल ने किया विरोध

संयुक्त राष्ट्र की आम सभा ने भारी बहुमत के साथ फ़लस्तीन की पूर्ण सदस्यता का समर्थन किया है.

सारांश

  • सुप्रीम कोर्ट ने कथित भ्रष्टाचार मामले में अरविंद केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत दे दी है.
  • दिल्ली की अदालत ने महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप तय किए
  • मालदीव से सभी भारतीय सैन्य बल वापस आ गए हैं. मुइज़्ज़ू ने मई के अंत तक की समयसीमा दी थी.
  • डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या मामले में पुणे की अदालत ने दो लोगों को उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई है.
  • ईरान ने कब्ज़े में लिए गए जहाज़ एमएससी एरीज़ से पांच भारतीय नागरिकों को रिहा कर दिया है.
  • विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि पड़ोसी होने के कारण भारत और मालदीव के संबंधों का विकास आपसी हितों पर टिका हुआ है.
  • इसराइली पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि ज़रूरत पड़ने पर इसराइल अकेले भी लड़ाई लड़ेगा.

लाइव कवरेज

प्रवीण

  1. संयुक्त राष्ट्र आम सभा में फ़लस्तीन की सदस्यता का भारी समर्थन, अमेरिका और इसराइल ने किया विरोध

    फ़लस्तीनी झंडा फ़हराती महिला

    इमेज स्रोत, Reuters

    संयुक्त राष्ट्र आम सभा ने फ़लस्तीन की सदस्यता का समर्थन किया है.

    संयुक्त राष्ट्र की आम सभा ने भारी बहुमत के साथ फ़लस्तीन की पूर्ण सदस्यता का समर्थन किया है.

    फ़लस्तीन को संयुक्त राष्ट्र का स्थायी सदस्य बनाने के प्रस्ताव का 143 देशों ने समर्थन किया है जबकि 9 देशों ने इसके ख़िलाफ़ मतदान किया.

    विरोध में वोट करने वाले देशों में अमेरिका और इसराइल शामिल हैं.

    अमेरिका ने पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा में इसी तरह के प्रस्ताव को वीटो कर दिया था.

    संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता का फ़ैसला सुरक्षा परिषद ही लेती है.

    ये माना जा रहा है कि अमेरिका एक बार फिर फ़लस्तीनी सदस्यता के प्रयास को वीटो कर देगा.

    लेकिन शुक्रवार को आम सभा में मिले समर्थन को फ़लस्तीनियों के लिए दुनिया में बढ़ रहे समर्थन के रूप में देखा जा रहा है.

    इस समय फ़लस्तीनी क्षेत्र संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश नहीं है बल्कि पर्यवेक्षक देश हैं.

    इसराइली विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र आम सभा को फ़ैसले को एक ‘बेतुका फ़ैसला’ कहा है.

  2. केजरीवाल की ज़मानत पर टिप्पणी करते हुए अमित शाह ने कहा- 'शराब घोटाला...'

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    केंद्रीय गृहमंत्री ने इंडिया टुडे से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल की रिहाई पर टिप्पणी की है.

    अमित शाह ने कहा, "ये ज़मानत नहीं है, अस्थायी बेल है, 1 तारीख़ को फिर सरेंडर होना पड़ेगा."

    केजरीवाल अंतरिम ज़मानत मिलने के बाद प्रचार में जुट जाएंगे.

    अमित शाह ने कहा, "प्रचार तो वो कर ही सकते हैं, बहुत सारे लोग प्रचार कर रहे हैं, वो भी करें. जब जब वो प्रचार करने जाएंगे लोगों को शराब घोटाला याद आएगा."

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाले में भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ़्तारी के 50 दिन सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम ज़मानत मिलने के बाद रिहा हुए हैं.

    अरविंद केजरीवाल ने रिहा होने के बाद कहा है कि देश में तानाशाही का माहौल है और पूरे देश को इसके ख़िलाफ़ एकजुट होकर लड़ना होगा.

  3. जेल से छूटकर घर पहुंचे केजरीवाल, कहा- 'देश तानाशाही के दौर से गुज़र रहा है'

    अरविंद केजरीवाल 50 दिन बाद जेल से छूटे हैं

    इमेज स्रोत, @AamAadmiParty

    इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल गिरफ़्तार होने के 50 दिन बाद जेल से छूटे हैं

    सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम ज़मानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से अपने आवास पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि देश तानाशाही के दौर से गुज़र रहा है और सभी को मिलकर इसके ख़िलाफ़ संघर्ष करना है.

    केजरीवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया है कि वो शनिवार को हनुमान मंदिर में पूजा करने और प्रेस वार्ता करने के अलावा दक्षिणी दिल्ली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ रोड शो में भी शामिल होंगे.

    अपने आवास पहुंचे केजरीवाल ने कहा, "मैं देश के करोड़ों-करोड़ों लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, उन्होंने अपनी दुआएं भेजीं, अपना आशीर्वाद भेजा, जिसकी वजह से आज मैं जेल से बाहर आया हूं."

    केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि भारत इस समय तानाशाही के दौर से गुज़र रहा है.

    अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले में भ्रष्टाचार करने के आरोप हैं. उन्हें 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ़्तार किया था.

    अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम ज़मानत लेकर 50 बाद जेल से रिहा हुए हैं.

    केजरीवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "आज देश बहुत तानाशाही के दौर से गुज़र रहा है. हमारा देश चार हज़ार साल से अधिक पुराना है. हमारा देश महान देश है, जब-जब किसी ने तानाशाही करने की कोशिश की, लोगों ने उसे कभी बर्दाश्त नहीं किया."

    उन्होंने कहा, "आज देश तानाशाही के दौर से गुज़र रहा है, मैं तन-मन-धन से उसके ख़िलाफ़ संघर्ष कर रहा हूं. हम सभी को मिलकर इस तानाशाही को हराना है. मैं लोगों से अपील करता हूं, हमें सबको मिलकर देश को बचाना है."

    अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर लोकसभा चुनावों के दौरान प्रचार करने के लिए अंतरिम ज़मानत मांगी थी. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सशर्त 1 जून तक ज़मानत दी है.

    केजरीवाल इस दौरान अपने सरकारी कार्यालय नहीं जा सकेंगे और किसी भी फ़ाइल पर साइन नहीं कर सकेंगे.

  4. कई देश भारत के हित के ख़िलाफ़ दबाव डाल रहे हैंः विदेश मंत्री जयशंकर

    एस जयशंकर

    इमेज स्रोत, @SandhuTaranjitS

    भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमृतसर में एक चर्चा के दौरान कहा है कि भारत के सामने अब पाकिस्तान से भी बड़ी चुनौती है और कई देश भारत पर दबाव डाल रहे हैं.

    एस जयशंकर ने कहा, “अब पाकिस्तान से ज़्यादा चुनौती आतंकवाद से है. चीन सीमा पर दबाव डालना चाहते हैं.”

    जयशंकर ने ये भी कहा कि कई देश भारत पर दबाव बनाने की कोशिशें कर रहे हैं.

    उन्होंने कहा, “कुछ और भी देश हैं जो हमारे हितों के ख़िलाफ़ कहीं हम पर दबाव डालते हैं कि हम छुप जाएं, दब जाएं, उनकी बात मान लें.”

    एस जयशंकर ने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए देश में मज़बूत सरकार ज़रूरी है.

    उन्होंने कहा, “हमें विकसित भारत बनाना है तो हमारे देश में ऐसी सरकार होनी चाहिए, ऐसे प्रधानमंत्री होने चाहिए, उनके साथ ऐसे संसद सदस्य होने चाहिए अच्छे बहुमत के साथ, जो भारत का पक्ष, भारत के हितों को बहुत मज़बूती से दुनिया में आगे ले जा सकें.”

  5. बस्तरः सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 12 माओवादियों को मारने का दावा किया, आलोक प्रकाश पुतुल, रायपुर से

    छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल

    इमेज स्रोत, Chattisgarh Police

    छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बस्तर में सुरक्षा बलों ने बारह संदिग्ध माओवादियों को एक मुठभेड़ में मारने का दावा किया है. पुलिस ने मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया है.

    पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को तड़के ही गंगालूर के पीडिया के जंगल में माओवादियों की उपस्थिति की ख़बर के बाद जवानों का एक दल ऑपरेशन के लिए निकला था.

    सुबह संदिग्ध माओवादियों के साथ जब मुठभेड़ शुरू हुई तो बीजापुर के अलावा बड़ी संख्या में दंतेवाड़ा और सुकमा ज़िले से भी डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड और कोबरा बटालियन के जवानों को रवाना किया.

    देर शाम तक मुठभेड़ स्थल से बारह माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं. मौके से बड़ी संख्या में हथियार भी मिले हैं.

    पुलिस का कहना है कि अभी भी सर्चिंग ऑपरेशन जारी है.

    बरामद हथियार

    इमेज स्रोत, Chattisgarh Police

    इस साल जनवरी से माओवादियों के खिलाफ़ सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन शुरू हुआ है और इसमें बड़ी संख्या में माओवादी मारे गए हैं.

    पिछले महीने की 16 तारीख़ को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में 29 माओवादियों के मारे जाने का दावा किया था. माओवादी इतिहास में इससे पहले किसी एक मुठभेड़ में इतनी बड़ी संख्या में कभी भी माओवादी नहीं मारे गए थे.

    इससे पहले 2 अप्रेल को बस्तर में ही पुलिस ने 13 संदिग्ध माओवादियों को मारने का दावा किया था. 30 अप्रेल को भी पुलिस ने 10 संदिग्ध माओवादियों को एक मुठभेड़ में मारने की बात कही थी.

    अप्रेल के महीने में पुलिस ने बस्तर में 59 माओवादियों को मारने का दावा किया था.

    हालांकि राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा लगातार यह अपील कर रहे हैं कि माओवादियों को शांति वार्ता के लिए आगे आना चाहिए. लेकिन माओवादी इस बात के लिए तैयार नहीं हैं.

    माओवादियों ने शांति वार्ता से पहले, वातावरण निर्माण की मांग करते हुए बस्तर से सुरक्षाबलों की वापसी और माओवादियों के ख़िलाफ़ चल रहे सभी ऑपरेशन बंद करने की मांग की है.

  6. तिहाड़ जेल से निकलने के बाद बोले केजरीवाल- ‘तानाशाही के ख़िलाफ़ लड़ना है’

    जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, @AamAadmiParty

    इमेज कैप्शन, जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल

    ‘जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल छूट गए’ के नारों के शोर और भारी समर्थकों की मौजूदगी के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार देर शाम दिल्ली की तिहाड़ जेल से बाहर आ गए.

    सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम ज़मानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से 50 दिन बाद बाहर निकले केजरीवाल ने कहा, “मैंने कहा था मैं जल्दी आऊंगा, आ गया. सबसे पहले मैं हनुमान जी के चरणों में वंदना करना चाहता हूं, हनुमान जी के आशीर्वाद से आज मैं आप सब लोगों के बीच में हूं.”

    केजरीवाल ने कहा, “मैं आप सब लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. देश भर के करोड़ों-करोड़ों लोगों ने अपनी दुआएँ, अपना आशीर्वाद मुझे भेजा. मैं सुप्रीम कोर्ट के जजों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिनकी वजह से आज मैं आप लोगों के बीच में हूं.”

    केजरीवाल ने कहा, “हम सबको मिलकर देश को तानाशाही से बचाना है. मैं तन, मन, धन से लड़ रहा हूं, तानाशाही के ख़िलाफ़ संघर्ष कर रहा हूं, लेकिन 140 करोड़ लोगों को तानाशाही के ख़िलाफ़ लड़ना होगा.”

    अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि वो शनिवार सुबह 11 बजे दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे. उन्होंने अपने समर्थकों से भी वहां पहुंचने का आह्वान किया है.

    केजरीवाल ने कहा है कि वो शनिवार दिन में 1 बजे पार्टी दफ़्तर में प्रेस वार्ता भी करेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद जेल से छूटे अरविंद केजरीवाल

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    कथित शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ़्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम ज़मानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं.

    केजरीवाल पचास दिन जेल में बिताने के बाद छूटे हैं. उन्हें एक जून तक के लिए अंतरिम ज़मानत मिली है.

    अरविंद केजरीवाल जेल से अपने घर जाएंगे. ज़मानत मिलने के बाद केजरीवाल के घर को फूलों से सजाया गया है और वहां बड़ी तादाद में उनके समर्थक जुट रहे हैं.

    अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनावों के दौरान अब आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार कर सकेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  8. बृजभूषण पर आरोप तय, बोले बजरंग पूनिया- 'ट्रोल करने वालों को शर्म आनी चाहिए'

    बजरंग पूनिया

    इमेज स्रोत, @BajrangPunia

    इमेज कैप्शन, महिला पहलवानों के साथ प्रदर्शन के दौरान बजरंग पूनिया की फ़ाइल तस्वीर

    भारत के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने दिल्ली की अदालत में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ महिलाओं के यौन उत्पीड़न मामले में आरोप तय होने के बाद कोर्ट का शुक्रिया अदा किया है.

    सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बजरंग पूनिया ने लिखा, "बृजभूषण पर आरोप तय हो गए हैं. माननीय कोर्ट का धन्यवाद. महिला पहलवानों के संघर्ष की बहुत बड़ी जीत है."

    उन्होंने लिखा, "देश की बेटियों को इतने कठिन समय से गुजरना पड़ा है, पर यह फ़ैसला राहत देगा. जिन लोगों ने महिला पहलवानों को ट्रोल किया था उनको भी शर्म आनी चाहिए."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    भारत की कई महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर लंबा धरना दिया था.

    शुक्रवार को दिल्ली की राउज़ अवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण के ख़िलाफ़ महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप तय कर दिए हैं.

    बृजभूषण उत्तर प्रदेश के क़ैसरगंज से बीजेपी के सांसद हैं और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे हैं.

    इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बृजभूषण का टिकट काटकर उनके बेटे को उम्मीदवार बनाया है.

  9. ब्रेकिंग न्यूज़, बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में आरोप तय, उमंग पोद्दार, बीबीसी संवाददाता

    बृजभूषण शरण सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    छह महिलाओं की तरफ़ से यौन उत्पीड़न के मुक़दमे में बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में आरोप तय कर दिए गए हैं.

    अतिरिक्त चीफ़ मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट (एसीएमम) प्रियंका राजपूत ने बीजेपी सांसद के ख़िलाफ़ ये आदेश पारित किया है.

    बृजभूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश के क़ैसरगंज से बीजेपी के सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष हैं.

    अदालत ने बृजभूषण शरण सिंह के अलावा विश्व कुश्ती संघ के पूर्व सहायक सचिव विनोद तोमर पर भी आरोप तय किए हैं.

    अदालत ने कहा है कि उसे बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 354 (महिलाओं से अभद्र व्यवहार) और 354ए (यौन उत्पीड़न) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के पर्याप्त सबूत मिले हैं.

    तोमर के ख़िलाफ़ आईपीसी 506 के तहत आरोप तय किए गए हैं.

    मुक़दमे में आरोप तय होने ट्रायल प्रक्रिया का पहला चरण होता है. अब मुक़दमा उस चरण में पहुंचेगा जहां बचाव और अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता दलीलें रखेंगे.

    बृजभूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश के कैसर से बीजेपी के सांसद हैं. हालांकि इस बार चुनाव में उनकी जगह उनके बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया गया है.

    भारत की कई पदक विजेता महिला पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर बृजभूषण के ख़िलाफ़ लंबा प्रदर्शन किया था.

    चुनावों में भी महिला पहलवानों से छेड़छाड़ एक अहम मुद्दा रहा है.

  10. भारत के सभी सैनिक मालदीव छोड़कर गएः मालदीव सरकार

    मोहम्मद मोइज़्ज़ू

    इमेज स्रोत, ANI

    मालदीव का कहना है कि भारत के सभी सैनिकों ने इस द्वीप देश को छोड़ दिया है.

    मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने भारतीय सैनिकों के देश छोड़ने के लिए समयसीमा तय की थी.

    मालदीव के मुताबिक भारतीय सैनिकों ने इस समयसीमा के भीतर ही देश छोड़ दिया है.

    मालदीव के एक अधिकारी के मुताबिक़, 27 भारतीय सैनिकों की अंतिम टुक़ड़ी शुक्रवार को मालदीव से रवाना हो गई है.

    ये सैनिक भारत की तरफ़ से मालदीव को तोहफ़े के रूप में दिए गए तीन टोही विमानों के संचालन के लिए मालदीव में तैनात थे.

    मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने पिछले साल अपने चुनावी अभियान में ‘इंडिया आउट’ का नारा दिया था और भारतीय सैनिकों की देश में मौजूदगी को अपना चुनावी मुद्दा बनाया था.

    चीन के क़रीबी माने जाने वाले मुइज़्ज़ू ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया था. चुनाव जीतने के बाद मुइज्ज़ू ने भारतीय सैनिकों को देश छोड़ने के लिए मई के अंत तक का समय दिया था.

    इन सैनिकों की जगह अब भारत के नागरिक टेक्निकल स्टाफ़ को टोही विमानों के संचालन और रखरखाव के लिए मालदीव में तैनात किया गया है.

  11. पूर्वी यूक्रेन में आगे बढ़ रहा है रूस, यूक्रेन का दावा- हमला नाकाम किया

    यूक्रेन में मोर्चा

    इमेज स्रोत, REUTERS/Vyacheslav Madiyevskyy

    यूक्रेन के सैन्य सूत्रों का कहना है कि रूसी सैनिक बल ख़ार्किएव में यूक्रेन के भीतर एक किलोमीटर तक दाख़िल हो गए हैं.

    रूस की तरफ़ से लगातार हो रही बमबारी की वजह से इस इलाक़े में ख़ार्किएव शहर के पास एक क़स्बे से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है.

    टेलीग्राम पर लिखते हुए क्षेत्र के गवर्नर ओलेह साइनेहुवोफ़ ने ये दावा भी किया है कि रूसी सैन्य बलों ने मोर्चे को तोड़ते हुए आगे बढ़ने की कोशिश भी की है लेकिन उन्हें पीछे धकेल दिया गया है.

    रूसी सेना बख़्तरबंद गाड़ियों में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही थी.

    गवर्नर का कहना है कि यूक्रेन के सैन्य बल आत्मविश्वास के साथ मोर्चे पर डटे हुए हैं और अपनी स्थिति को बनाए रखा है.

    उनका ये भी दावा है कि रूसी सेना के पास शहर की तरफ़ आक्रमण करते हुए आगे बढ़ने के लिए ज़रूरी संसाधन नहीं है.

    वहीं, यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इस इलाक़े में यूक्रेन के बलों को मज़बूत करने के लिए सैन्य बल भेजे जा रहे हैं.

  12. ज़मानत मिली पर सीएम कार्यालय में नहीं जा सकेंगे केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट ने और क्या शर्तें रखीं

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    कथित भ्रष्टाचार के मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद रिहा होने पर सीएम कार्यालय नहीं जा सकेंगे.

    सुप्रीम कोर्ट ने कई शर्तों के साथ अरविंद केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत दी है.

    इन शर्तों के तहत केजरीवाल मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं जा सकेंगे. ना ही वो अधिकारिक फ़ाइलों पर हस्ताक्षर कर सकेंगे.

    इसके अलावा केजरीवाल इस मुक़दमे से संबंधित ग़वाहों से बातचीत भी नहीं कर सकेंगे.

    यही नहीं, ज़मानत की शर्तों के तहत केजरीवाल मौजूदा मुक़दमे को लेकर भी कोई टिप्पणी नहीं कर सकेंगे.

    केजरीवाल को ज़मानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी और विपक्षी के नेताओं ने ख़ुशी ज़ाहिर की है और इसे सत्य की जीत बताया है.

  13. केजरीवाल की ज़मानत पर बोले संजय सिंह- 'देश में सकारात्मक वातावरण बनेगा'

    संजय सिंह

    इमेज स्रोत, @SanjayAzadSln

    आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और कथित शराब नीति घोटाला मामले में ज़मानत पर रिहा संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिलने पर कहा है, "सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं."

    एक बयान जारी कर संजय सिंह ने कहा, "सर्वोच्च न्यायालय का ऐतिहासिक और स्वागत योग्य फैसला है. अब पूरे देश में एक सकारात्मक वातावरण बनेगा. जो अन्याय, अत्याचार और तानाशाही है, देश के प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की, उसका अंत होगा."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कथित शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम ज़मानत मिल गई.

    लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम ज़मानत दी है.

    ज़मानत मिलने के बाद केजरीवाल के जेल से रिहा होने का रास्ता साफ़ हो गया है.

  14. अरविंद केजरीवाल की ज़मानत पर ममता बनर्जी ने कहा- ख़ुशी हुई, चुनावों में मदद होगी

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम ज़मानत मिलने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ख़ुशी ज़ाहिर की है.

    ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "मुझे ये देखकर बहुत ख़ुशी मिली है कि अरविंद केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत मिल गई है. मौजूदा चुनावों के संदर्भ में ये बहुत मददगार होगी."

    वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल को देश में तानाशाही शासन के ख़िलाफ़ राहत मिलना बदलाव की हवा का बड़ा संकेत है.

    उन्होंने कहा कि केजरीवाल सच बोल रहे थे और बीजेपी को यही पसंद नहीं है.

    आदित्य ठाकरे ने कहा, "भारत के लिए इंडिया गठबंधन और अरविंद केजरीवाल को इससे और शक्ति मिलेगी. हम अपने लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करके रहेंगे."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल को एक जून तक के लिए अंतरिम ज़मानत दी है.

    लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के लिए ज़मानत याचिका दायर की थी.

    सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अपना फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था.

  15. ब्रेकिंग न्यूज़, अरविंद केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत, दो जून को करना होगा सरेंडर, उमंग पोद्दार, बीबीसी न्यूज़

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट की दो जजों वाली बेंच ने अंतरिम जमानत दे दी है.

    कोर्ट ने उन्हें 2 जून को वापस सरेंडर करने को कहा है.

    21 मार्च से हिरासत में चल रहे अरविंद केजरीवाल अब दो जून तक लोकसभा चुनावों में प्रचार कर सकेंगे.

    अंतरिम जमानत की घोषणा करते हुए कोर्ट ने कहा कि वो केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाले पूरे मामले की सुनवाई जल्द ही ख़त्म करेंगे.

    अदालत ने कहा, ''हम जल्द ही सुनवाई कर, इस केस की पूरा करने की कोशिश करेंगे.”

    अभी लिखित आदेश आना बाकी है, उसके बाद ही अंतरिम जमानत की शर्तों के बारे में पता चलेगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अदालत ने कहा है कि ज़मानत का मुचलका जेल अधिकारियों के पास जमा करवाया जाए ताकि केजरीवाल की रिहाई जल्द हो सके.

    अदालत ने ये भी कहा कि अगस्त 2022 में रजिस्टर किए गए केस में केजरीवाल को डेढ़ साल बाद गिरफ़्तार किया था.

    जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा, “गिरफ़्तारी पहले या बाद में की जा सकती थी. 21 दिन से क्या फ़र्क पड़ता है.”

    सुप्रीम कोर्ट में इस केस को लेकर अरविंद केजरीवाल की पैरवी कर रहे वकील शादान फरासत ने मीडिया को बताया, "अदालत ने एक संक्षिप्त सा आदेश दिया है. हमने अभी तक लिखित आदेश नहीं देखा है. हम समझते हैं कि इसे वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा."

    शादान फ़रासत ने कहा, "अंतरिम आदेश में कोर्ट ने ये संकेत दिया है कि वो अरविंद केजरीवाल को अंतरिम राहत/बेल दे रहे हैं. अदालत का ये आदेश दो जून तक प्रभावी रहेगा. ये चुनाव के दौरान की अवधि है. अदालत ने उनके चुनाव प्रचार करने पर कोई रोक नहीं लगाई है. इस बात पर भी कोई रोक नहीं है कि वे क्या कह सकते हैं और क्या नहीं. किसी अन्य पहलू पर हम फ़ैसला देखने के बाद ही टिप्पणी कर सकेंगे."

  16. कांग्रेस नेता जयराम रमेश का दावा- 'हरियाणा में बीजेपी के दिन पूरे हो चुके हैं'

    जयराम रमेश

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जयराम रमेश

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया है कि हरियाणा की बीजेपी सरकार अपना बहुमत खो चुकी है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए जयराम रमेश ने कहा, ''हरियाणा की बीजेपी सरकार ने साफ़तौर पर बहुमत खो दिया है.''

    ''तीन निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापस लिया है. यह राष्ट्रपति शासन लगाए जाने का परफेक्ट मामला है.''

    जयराम रमेश ने कहा, ''बीजेपी ऑपरेशन लोटस चला सकती है. बीजेपी वो सब कर सकती है जो वो 10 साल से करती आई है.''

    ''लेकिन हरियाणा में बीजेपी के दिन पूरे हो चुके हैं. बीजेपी हरियाणा में उतने दिन की ही मेहमान है जितने दिन की मेहमान केंद्र में है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    हालांकि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी दावा कर रहे हैं कि उनकी सरकार समय आने पर बहुमत साबित करने में कामयाब होगी.

    तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद हरियाणा के विपक्षी दल कांग्रेस और जेजेपी दावा कर रहे हैं कि राज्य की बीजेपी सरकार अल्पमत में आ चुकी है.

  17. मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान से जुड़े बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ये कहा

    पवन खेड़ा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पवन खेड़ा

    कांग्रेस पार्टी ने मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान को लेकर दिए एक बयान का वीडियो वायरल होने के बाद इससे किनारा कर लिया है.

    कांग्रेस पार्टी ने कहा कि मणिशंकर अय्यर के बयान से वो पूरी तरह असहमत है और मणिशंकर अय्यर के पास पार्टी के किसी भी मामले पर बोलना उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है.

    एक यूट्यूब चैनल को पिछले महीने दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान से बातचीत करने से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि पाकिस्तान एक संप्रभु देश है और हमें (भारत) को उसकी इज्जत करनी चाहिए.

    मणिशंकर अय्यर के इस इंटरव्यू का एक हिस्सा आज वायरल हुआ. बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है.

    अनुराग ठाकुर ने कहा, ''कांग्रेस के नेता रहते भारत में हैं, लेकिन बात पाकिस्तान की करते हैं.''

    वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ''मणिशंकर अय्यर के कुछ महीने पहले दिए गए बयान से कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से असहमत है. बीजेपी इस बयान को मुद्दा बनाकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.''

    ''कांग्रेस और पूरे देश को गर्व है कि 1971 में पाकिस्तान का दो हिस्सों में बंटवारा हुआ था और स्वतंत्र बांग्लादेश ने इंदिरा गांधी और भारतीय सेना को शुक्रिया अदा किया था.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पवन खेड़ा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक पुराना वीडियो भी शेयर किया है. उन्होंने कहा, ''अगर बात पुराने वीडियोज की है तो फिर एस जयशंकर का यह बहुत पुराना वीडियो नहीं है. इसमें वो (एस जयशंकर) भारत को चीन से डरकर रहने की सलाह दे रहे हैं.''

  18. दाभोलकर की हत्या मामले में पुणे की अदालत ने दो लोगों को सुनाई उम्रक़ैद की सज़ा, तीन अभियुक्त बरी

    डॉ. नरेंद्र दाभोलकर

    इमेज स्रोत, Facebook

    इमेज कैप्शन, डॉ. नरेंद्र दाभोलकर

    डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या मामले में पुणे के सत्र न्यायलय ने फैसला सुनाया है.

    अदालत ने मामले में अभियुक्त शरद कालस्कर और सचिन अंदुरे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.

    डॉ. नरेंद्र दाभोलकर महाराष्ट्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के संस्थापक थे, जिनकी 20 अगस्त 2013 को पुणे के महर्षि विट्ठल रामजी ब्रिज पर गोली मारकर हत्या कर दी गई.

    अदालत ने वकील संजीव पुनालेकर, वीरेंद्र तावड़े और विक्रम भावे को बरी कर दिया है.

    पुणे की अदालत में विशेष जज पीपी जाधव की अगुवाई में इस मामले की सुनवाई हो रही थी.

  19. चिदंबरम ने कहा- अंबानी और अदानी को लेकर पीएम मोदी के आरोपों की जांच होनी चाहिए

    पी चिदंबरम

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पी चिदंबरम

    कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने पीएम मोदी के उस बयान पर पलटवार पर किया है, जिसमें उन्होंने अदानी-अंबानी का नाम लेकर राहुल गांधी पर हमला बोला था.

    चिदंबरम ने पीएम मोदी के आरोपों को लेकर राहुल गांधी की जांच की मांग को सही ठहराया है.

    चिदंबरम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''पीएम मोदी के आरोपों पर राहुल गांधी की जांच की मांग बिल्कुल सही है.''

    ''पीएम मोदी ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं कि दो बड़े उघोगपतियों ने टेम्पो में कैश भरकर कांग्रेस पार्टी को दिया है.''

    चिदंबरम ने कहा, ''चूंकि ये आरोप पीएम मोदी ने खुद लगाए हैं इसलिए इन्हें बेहद गंभीरता के साथ देखा जाना चाहिए.''

    ''राहुल गांधी ने इन आरोपों पर जांच की मांग की है और यह मांग पूरी तरह से वाजिब है. पीएम मोदी पिछले 24 घंटों से चुप क्यों हैं. वित्त मंत्री जांच की मांग के सवाल पर जवाब क्यों नहीं दे रही हैं.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पीएम मोदी और राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी और राहुल गांधी

    पीएम मोदी ने क्या आरोप लगाए

    पीएम मोदी ने दो दिन पहले कहा था, ''जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी, अदानी को गाली देना बंद कर दिया. मैं आज तेलंगाना की धरती से पूछना चाहता हूं कि शहज़ादे घोषित करें कि चुनाव में ये अंबानी, अदानी से कितना माल उठाया है. काले धन के कितने बोरे भरकर मारे हैं. आज टेंपो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंची है क्या."

    राहुल गांधी ने जवाब में क्या कहा

    राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है, ''एक काम कीजिए. सीबीआई और ईडी को इनके पास भेजिए. पूरी जानकारी करिए. जांच करवाइए. जल्दी से जल्दी करवाइए. घबराइए मत मोदी जी. मैं देश को फिर दोहराकर कह रहा हूं कि जितना पैसा नरेंद्र मोदी जी ने इनको दिया है न.. उतना ही पैसा हम हिंदुस्तान के ग़रीबों को देने जा रहे हैं. इन्होंने 22 अरबपति बनाए हैं. हम करोड़ों लखपति बनाएंगे.''

  20. तेजस्वी यादव बोले- पीएम मोदी ने 10 साल में देश को 'अनफ़िट' कर दिया

    तेजस्वी यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, तेजस्वी यादव

    राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि पीएम मोदी को 10 साल मौका मिला पर उन्होंने देश को 'अनफ़िट' कर दिया.

    समाचार एजेंसी पीटीआई से तेजस्वी यादव ने कहा, ''देश को ये (पीएम मोदी) फ़िट कब करेंगे. 10 साल इन्हें देश को फिट करने का मौका मिला. लेकिन महंगाई, बेरोज़गारी बढ़ती जा रही है.''

    ''युवाओं को ये (पीएम मोदी) फिट कब करेंगे. लोगों का जीवन तबाह कर दिया.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    तेजस्वी यादव ने कहा, ''हम लोग देश को फ़िट करना चाहते हैं, इसलिए हम जनता के बीच में जा रहे हैं.''

    ''देश तभी फ़िट हो सकता है, जब देश को गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी से मुक्ति मिले. हर किसी के पास काम हो. असली मुद्दा ये है.''

    तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग महंगाई, बेरोज़गारी और गरीबी पर बात नहीं करते हैं.