You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

जम्मू-कश्मीर: बस पर हुए चरमपंथी हमले में 9 की मौत, अमित शाह बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

जम्मू-कश्मीर के रियासी में चरमपंथियों ने श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर हमला किया है.

सारांश

  • नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.
  • मोदी के तीसरे कार्यकाल में 30 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है. वहीं पांच ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 36 ने बतौर राज्य मंत्री की शपथ ली है.
  • नई कैबिनेट में अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, निर्मला सीतारमण, नितिन गडकरी और एस जयशंकर के साथ-साथ राजीव रंजन सिंह, जीतनराम मांझी और चिराग पासवान को जगह मिली है.
  • जम्मू-कश्मीर के रियासी में चरमपंथियों ने श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर हमला किया है. इसमें 9 लोग मारे गए हैं, जबकि 33 लोग घायल हुए हैं.

लाइव कवरेज

  1. जम्मू-कश्मीर: बस पर हुए चरमपंथी हमले में 9 की मौत, अमित शाह बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

    जम्मू-कश्मीर के रियासी में चरमपंथियों ने श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर हमला किया है. पुलिस के अनुसार इसमें 9 लोग मारे गए हैं, जबकि 33 लोग घायल हुए हैं.

    बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री अमित शाह ने कहा है कि अपराधियों को बख़्शा नहीं जाएगा.

    उन्होंने हादसे पर दुख जताया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "जम्मू कश्मीर रियासी में हुई घटना के बारे में जानकर दुख हुआ. मैंने इस मसले पर जम्मू कश्मीर के डीजीपी और गवर्नर से बात की है."

    "इस कायराना हमले को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें क़ानून का सामना करना होगा. घायलों की मदद के लिए स्थानीय प्रशासन युद्ध स्तर पर काम कर रहा है."

    पुलिस ने क्या बताया

    रियासी की एसएसपी मोहिता शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया, "शुरुआती रिपोर्ट्स यही आई है कि मिलिटेंट्स घात लगाए बैठे थे और उन्होंने उस बस पर फायर किया, जो शिवखोरी से निकली थी और कटरा जा रही थी."

    "हमले की वजह से ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ी और बस खाई में चली गई. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया जा चुका है. अभी तक 9 लोगों की मौत हुई है. 33 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. "

    उन्होंने बताया, "शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि बस में उत्तर प्रदेश के रहने वाले लोग सवार थे."

    जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्लाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना को लेकर दुख जताया है.

    उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर के रियासी से भयावह ख़बर आई है. एक बस पर हुए आतंकी हमले में 10 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं."

    "मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जहां से चरमपंथियों का सफाया हो गया था, वहां चरमपंथियों की वापसी हुई है. मृतकों की आत्मा को शांति मिले और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

    कांग्रेस की प्रतिक्रिया

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे 'कायरतापूर्ण आतंकी हमला' बताया है.

    राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में, शिवखोड़ी मंदिर से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुआ कायरतापूर्ण आतंकी हमला अत्यंत दुखद है."

    "यह शर्मनाक घटना जम्मू-कश्मीर के चिंताजनक सुरक्षा हालातों की असली तस्वीर है. मैं सभी शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की आशा करता हूं. आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट खड़ा है."

    वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "जब नरेंद्र मोदी और उनकी एनडीए सरकार शपथ ले रही है. कई देशों के मुखिया यहां हैं, तब तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकी हमला हुआ है, जिसमें कम से कम 10 भारतीयों की जान चली गई है."

    "हम हमारे लोगों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हैं. यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के ख़िलाफ़ सोची समझी साजिश है."

    खड़गे ने कहा, "तीन हफ्ते पहले ही पहलगाम में पर्यटकों पर फायरिंग हुई थी और जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाएं बदस्तूर जारी हैं. मोदी सरकार जो अब एनडीए सरकार है उसके द्वारा शांति और स्थिति सामान्य होने का सारा प्रचार खोखला मालूम पड़ता है."

    उन्होंने लिखा, "भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़ा है."

  2. नरेंद्र मोदी तीसरी बार बने प्रधानमंत्री, 30 नेताओं ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ

    नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है.

    राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

    नरेंद्र मोदी 2014 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री चुने गए थे. 2019 में नरेंद्र मोदी दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने.

    अब 2024 में नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है.

    नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए गठबंधन ने 543 में से 293 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई है.

    हालांकि इस बार बीजेपी को अकेले दम पर बहुमत हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाई है.

    नरेंद्र मोदी के शपथ लेने के बाद राजनाथ सिंह ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.

    पिछली सरकार में राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री का पद संभाल चुके हैं.

    2014 में बीजेपी सरकार बनने के बाद राजनाथ सिंह गृह मंत्री बने थे. राजनाथ सिंह लखनऊ से सांसद चुने गए हैं.

    अमित अनिल चंद्र शाह ने तीसरे नंबर पर केबिनेट मंत्री के पद की शपथ ली है.

    पिछली सरकार में अमित शाह ने केंद्रीय गृह मंत्री का पद संभाला. अमित शाह गुजरात की गांधीनगर सीट से दूसरी बार सांसद चुने गए हैं.

    नितिन गडकरी ने चौथे नंबर पर शपथ ली है. उन्होंने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है.

    नितिन गडकरी महाराष्ट्र के नागपुर से सांसद चुने गए हैं.

    बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है.

    जेपी नड्डा फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं और पार्टी के रार्ष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.

    मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.

    शिवराज सिंह मध्य प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं.

    निर्मला सीतारमण ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.

    पिछली सरकार में निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्री का पद संभाला है. निर्मला सीतारमण रक्षा मंत्री भी रह चुकी हैं. निर्मला सीतारमण राज्यसभा सांसद हैं.

    हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.

    मनोहर लाल पहली बार कैबिनेट मंत्री बने हैं. खट्टर ने मार्च में हरियाणा के सीएम पद से इस्तीफा दिया.

    मनोहर लाल हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं.

    जेडीएस के एस डी कुमारस्वामी ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है.

    कुमारस्वामी कर्नाटक के पूर्व सीएम रह चुके हैं. 18वें लोकसभा चुनाव में कुमारस्वामी ने कर्नाटक की मांड्या सीट से जीत दर्ज की है.

    कुमारस्वामी भारत के पूर्व पीएम एच डी दैवगौड़ा के बेटे हैं.

    पीयूष गोयल ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है. पीयूष गोयल उत्तरी मुंबई लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं.

    पीयूष गोयल नरेंद्र मोदी की पहली दोनों सरकारों में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.

    धर्मेंद्र प्रधान ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.

    धर्मेंद्र प्रधान पीएम मोदी की पिछली दोनों सरकारों में कैबिनेट मंत्री रहे हैं. वो पेट्रोलियम मंत्री और शिक्षा मंत्री का पद संभाल चुके हैं.

    ओडिशा की संबलपुर सीट से धर्मेंद्र प्रधान लोकसभा सांसद चुने गए हैं.

    बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.

    जीतनराम मांझी पहली बार कैबिनेट मंत्री बने हैं. वो गया लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं.

    जेडीयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है.

    ललन सिंह पहली बार कैबिनेट मंत्री बने हैं. बिहार की मुंगेर लोकसभा सीट से ललन सिंह सांसद चुने गए हैं.

    ललन सिंह बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.

    सर्बानंद सोनोवाल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.

    पिछली सरकार में भी सोनोवाल कैबिनेट मंत्री थे. सोनोवाल असम के सीएम भी रह चुके हैं.

    डिब्रूगढ़ लोकसभा सीट से सोनोवाल सांसद चुने गए हैं.

    वीरेंद्र कुमार ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है.

    वीरेंद्र कुमार मध्य प्रदेश की टीकमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. वीरेंद्र कुमार नरेंद्र मोदी की पहली दो सरकारों में भी मंत्री रह चुके हैं.

    टीडीपी के राममोहन नायडू ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है.

    राममोहन रायडू आंध्र प्रदेश की श्रीकाकुलम सीट से लोकसभा सांसद चुने गए हैं

    प्रह्लाद जोशी ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है.

    प्रह्लाद जोशी नरेंद्र मोदी की पिछली सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.

    जुएल उरांव ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.

    जुएल उरांव ओडिशा की सुंदरगढ़ लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. जुएल उरांव पीएम मोदी की पहली सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

    गिरिराज सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.

    गिरिराज सिंह बिहार की बेगुसराए सीट से सांसद चुने गए हैं. गिरिराज सिंह पीएम मोदी की पहली दोनों सरकारों में मंत्री रह चुके हैं.

    अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.

    अश्विनी वैष्णव पिछली सरकार में रेल मंत्री रहे हैं. वो ओडिशा से राज्यसभा सांसद हैं.

    ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.

    सिंधिया मध्य प्रदेश की गुना सीट से सांसद चुने गए हैं. वो चौथी बार केंद्र सरकार में मंत्री बने हैं.

    सिंधिया नरेंद्र मोदी की सरकार में दूसरी बार मंत्री बनने के अलावा यूपीए सरकार की दोनों सरकारों में मंत्री रहे हैं.

    2020 में सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. हालांकि 2019 में सिंधिया गुना से लोकसभा चुनाव हार गए थे.

    भूपेंद्र यादव ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.

    भूपेंद्र यादव राजस्थान की अलवर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं.

    भूपेंद्र यादव पिछली सरकार में भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. वो दो बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं.

    गजेंद्र सिंह शेखावत ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है.

    गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान की जोधपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं.

    गजेंद्र सिंह शेखावत पीएम मोदी की पिछली सरकार में भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.

    अन्नपूर्णा देवी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.

    अन्नपूर्णा देवी झारखंड के कोडरमा से सांसद हैं. अन्नपूर्णा देवी दूसरी बार केंद्र सरकार में मंत्री बनी हैं.

    किरेन रिजिजू ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.

    रिजिजू अरुणाचल प्रदेश से लोकसभा सांसद चुने गए हैं. रिजिजू दो बार राज्यमंत्री और एक बार कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.

    हरदीप सिंह पुरी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.

    हरदीप सिंह पुरी उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं. वो नरेंद्र मोदी की पहली दोनों सरकारों में भी मंत्री रहे हैं.

    मनसुख मांडविया ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.

    पिछली सरकार में मनसुख मांडविया स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं.

    गुजरात की पोरबंदर लोकसभा सीट से मनसुख मांडविया पहली बार सांसद चुने गए हैं. हालांकि दो बार मनसुख मांडविया राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं.

    जी किशन रेड्डी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.

    तेलंगाना की सिकंदराबाद सीट से जी किशन रेड्डी लोकसभा सांसद चुने गए हैं. नरेंद्र मोदी की पिछली सरकार में भी जी किशन रेड्डी केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं.

    लोक जनशक्ति (रामविलास) के चिराग पासवान ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.

    चिराग पासवान पहली बार केंद्र सरकार में मंत्री बने हैं. चिराग पासवान बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं.

    एलजेपी (रामविलास) के पांच सांसदों को 18वें लोकसभा चुनाव में जीत मिली है और उनकी पार्टी का स्ट्राइक रेट 100 फीसदी रहा है.

    सीआर पाटिल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.

    सीआर पाटिल गुजरात के नवसारी लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. सीआर पाटिल पहली बार केंद्र सरकार में मंत्री बने हैं.

    इन नेताओं ने ली राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ

    राव इंद्रजीत सिंह- राव इंद्रजीत सिंह हरियाणा की गुड़गांव लोकसभा सीट से छठी बार सांसद चुने गए हैं. इंद्रजीत सिंह नरेंद्र मोदी की पिछली दोनों सरकारों में मंत्री रह चुके हैं.

    जितेन्द्र सिंह- जितेन्द्र सिंह उधमपुर सीट से सांसद चुने गए हैं. जीतेंद्र सिंह नरेंद्र मोदी की पिछली सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.

    अर्जुन राम मेघवाल- अर्जुन राम मेघवाल राजस्थान की बीकानेर लोकसभा सीट से सांसद हैं और नरेंद्र मोदी की पिछली सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.

    प्रताप राव गणपत राव माधव- प्रताप राव गणपत राव माधव शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के सांसद हैं और उन्होंने बुलढाना लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है. वो पहली बार केंद्र सरकार में मंत्री बने हैं.

    जयंत चौधरी- जयंत चौधरी राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष हैं और राज्यसभा सांसद हैं. जयंत चौधरी की पार्टी के लोकसभा में दो सांसद हैं. इस साल की शुरुआत में जयंत चौधरी एनडीए गठबंधन का हिस्सा बने.

    इन नेताओं ने राज्य मंत्री की शपथ ली.

    जितिन प्रसाद- जितिन प्रसाद पीलीभीत से लोकसभा सांसद चुने गए हैं. वो यूपीए सरकार में भी केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. जितिन प्रसाद यूपी सरकार में भी मंत्री रहे हैं.

    श्रीपद यशो नाइक- यशो नाइक नॉर्थ गोवा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. यशो नाइक नरेंद्र मोदी की पिछली दो सरकारों में मंत्री रह चुके हैं.

    पंकज चौधरी- पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश की महाराजगंज लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं.

    कृष्ण पाल- कृष्ण पाल हरियाणा की फरीदाबाद लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. कृष्ण पाल नरेंद्र मोदी की पिछली दो सरकारों में भी मंत्री रह चुके हैं.

    रामदास अठावले- आरपीआई के रामदास आठवले नरेंद्र मोदी की पिछली दोनों सरकारों में मंत्री रहे हैं.

    रामनाथ ठाकुर- रामनाथ ठाकुर जेडीयू के राज्यसभा सांसद हैं और भारत रत्न कपूरी ठाकुर के बेटे हैं.

    नित्यानंद राय- नित्यानंद राय ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. नित्यानंद राय बिहार के उजियारपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं.

    अनुप्रिया पटेल- अपना दल (सोनेलाल) की अनुप्रिया पटेल उत्तर प्रदेश की मिर्ज़ापुर लोकसभा सीट से सांसद चुनी गई हैं.

    सुरेश गोपी- केरल के बीजेपी के इकलौते सांसद हैं.

    वी सोमन्ना- कर्नाटक की तुमकुर सीट से चुने गए हैं.

    टीडीपी सांसद चंद्रशेखर पेम्मासानी- आंध्र प्रदेश की गुंटूर सीट से लोकसभा सांसद हैं.

    एसपी सिंह बघेल- उत्तर प्रदेश की आगरा सीट से चुने गए हैं.

    शोभा करांदलाजे- कर्नाटक के बेंगलुरु उत्तर से सांसद हैं.

    कीर्तिवर्धन सिंह- उत्तर प्रदेश की गोंडा सीट से सांसद हैं.

    बीएल वर्मा- बीएल वर्मा बीजेपी सांसद हैं और उत्तर प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष हैं.

    शांतनु ठाकुर- पश्चिम बंगाल के बनगांव से चुनाव जीते हैं.

    एल मुरुगन- बीजेपी के एल मुरुगन तमिलनाडु के नीलगिरी से चुनाव हार गए थे. उन्हें डीएमके के ए राजा ने दो लाख से अधिक वोटों से हराया था.

    अजय टम्टा- अजय टम्टा बीजेपी नेता हैं और उत्तराखंड के अल्मोड़ा से जीते हैं.

    बंडी संजय कुमार- तेलंगाना की करीमनगर से सांसद हैं.

    इनके अलावा कमलेश पासवान, भागीरथ चौधरी, सतीश दुबे, संजय सेठ, रवनीत सिंह बिट्टू, दुर्गादास, रक्षा खडसे, सुकांता मजूमदार, सावित्री ठाकुर, तोखन साहू, राजभूषण चौधरी, श्रीनिवास वर्मा, हर्ष मल्होत्रा, निमुबेन बंभानिया, मुरलीधर मोहोल, जार्ज कुरियन और पबित्रा मार्गेरिटा.

  3. LIVE: नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार ले रहे हैं प्रधानमंत्री पद की शपथ

    यूट्यूब पर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    फेसबुक पर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

  4. चिराग पासवान बोले- मुझे बड़ी ज़िम्मेदारी मिलने जा रही है

    लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने कहा है कि उन्हें नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में बड़ी ज़िम्मेदारी मिलने जा रही है.

    चिराग पासवान ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "मेरे लिए बड़ा दिन है. एक बड़ी ज़िम्मेदारी मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री का यह विश्वास मेरे लिए बड़े मायने रखता है."

    "मुझे पांच सीटें दी गई. मैंने पांचों सीटें जीतकर वापस दी है. मैं उनके विश्वास पर खरा उतरा हूं. मैं आगे भी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा."

    लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बिहार में पांच लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही है.

    नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं.

  5. मोदी का शपथ ग्रहण: शाहरुख़ खान से लेकर मुकेश अंबानी तक, मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी

    नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. अब से कुछ देर बाद नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा. शपथ ग्रहण समारोह के लिए मेहमान राष्ट्रपति भवन पहुंच रहे हैं.

  6. किरेन रिजिजू ने कहा- मैं कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहा हूं

    भारतीय जनता पार्टी के नेता किरेन रिजिजू ने कहा कि वो कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं.

    किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मैं कैबिनेट मंत्री के तौर पर 9 जून 2024 को शाम 7 बजकर 30 मिनट के करीब कैबिनेट मंत्री की शपथ लूंगा."

    "पहले मैं तीन बार मंत्री पद की शपथ ले चुका हूं. 2014 में मैंने राज्य मंत्री की शपथ ली. 2019 में मैंने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ ली. फिर 2021 में मुझे कैबिनेट मंत्री बनाया गया. अरुणाचल प्रदेश का शुक्रिया."

    नरेंद्र मोदी रविवार शाम 7 बजकर 15 मिनट पर तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

    नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए गठबंधन ने 293 सीटों पर जीत दर्ज की है. हालांकि इस बार बीजेपी को अकेले दम पर बहुमत नहीं मिला है.

  7. अजित पवार बोले- एनसीपी को एक कैबिनेट मंत्री का पद दिया जाना चाहिए था

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने कहा है कि एनसीपी को नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में एक कैबिनेट मंत्री का पद दिया जाना चाहिए था.

    अजित पवार ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "प्रफुल्ल पटेल पहले कैबिनेट मंत्री रहे हैं. हमें केंद्र सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पद लेना सही नहीं लगा. हमने बीजेपी से कहा है कि हम इंतजार करने के लिए तैयार हैं, पर हमें कैबिनेट मंत्री का पद ही चाहिए."

    "लोकसभा में हमारा एक सांसद है. राज्यसभा में भी हमारा एक सांसद है. अगले दो से तीन महीने में राज्यसभा में हमारे तीन सांसद होंगे. इस तरह से हमारे संसद में चार सांसद होंगे. चार सांसद होने के नाते हमें एक कैबिनेट मंत्री का पद दिया जाना चाहिए."

    इससे पहले बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित गुट) को एक मंत्री पद ऑफर किया गया था, लेकिन एनसीपी ने यह ऑफर ठुकरा दिया.

    पिछले साल अजित पवार का गुट एनसीपी के अधिकतर विधायकों के साथ महाराष्ट्र में एनडीए सरकार का हिस्सा बन गया था. कानूनी लड़ाई के बाद एनसीपी का सिंबल और नाम अजित पवार गुट को मिला और शरद पवार को नई पार्टी बनानी पड़ी.

    हालांकि लोकसभा चुनाव में अजित पवार के गुट को महज एक लोकसभा सीट पर ही जीत मिली.

    महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से एनडीए गठबंधन को 17 सीटों पर ही जीत मिली है.

  8. तस्वीरों में: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कैसी हैं तैयारियां

    नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में होने वाले इस समारोह को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

    इसमें शामिल होने के लिए देश विदेश से मेहमान दिल्ली आ रहे हैं. इनमें सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ-साथ अलग-अलग पार्टियों के नेता और जानेमाने लोग शामिल हो रहे हैं.

    नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए गठबंधन 293 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहा है.

    हालांकि इस बार बीजेपी को अकेले दम पर बहुमत हासिल नहीं हुआ है.

    नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर अपने कैबिनेट के सहयोगियों के साथ शपथ लेने वाले हैं.

  9. देवेंद्र फडणवीस का दावा- एनसीपी को इसलिए नहीं मिली कैबिनेट में जगह

    महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित गुट) को एक मंत्री पद ऑफ़र किया गया था, लेकिन एनसीपी ने यह ऑफ़र ठुकरा दिया.

    देवेंद्र फडणवीस ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को कैबिनेट में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का ऑफ़र दिया गया था. लेकिन वो चाहते थे कि प्रफुल्ल पटेल को मंत्री बनाया जाए."

    "प्रफुल्ल पटेल पहले केंद्रीय मंत्री रहे हैं, इसलिए उन्होंने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पद लेने से इनकार कर दिया."

    देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "जब भी गठबंधन बनता है तो कुछ मानक तय किए जाते हैं क्योंकि बहुत सारे दलों को साथ रखना होता है. यहां एक पार्टी के लिए एक पद का मानक था. भविष्य में कैबिनेट का जब विस्तार होगा तो उनकी कैबिनेट मंत्री की मांग को ध्यान में रखा जाएगा."

    पिछले साल अजित पवार का गुट एनसीपी के अधिकतर विधायकों के साथ महाराष्ट्र में एनडीए सरकार का हिस्सा बन गया था.

    क़ानूनी लड़ाई के बाद एनसीपी का सिंबल और नाम अजित पवार गुट को मिला और शरद पवार को नई पार्टी बनानी पड़ी. हालांकि लोकसभा चुनाव में अजित पवार का गुट महज एक लोकसभा सीट पर ही जीत मिली.

    महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से एनडीए गठबंधन को 17 सीटों पर ही जीत मिली है.

  10. रवनीत सिंह बिट्टू ने नरेंद्र मोदी की चाय बैठक में हिस्सा लेने के बाद क्या दावा किया

    पूर्व सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने नरेंद्र मोदी की चाय बैठक में हिस्सा लेने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने की वजह बताई है.

    रवनीत सिंह बिट्टू ने नरेंद्र मोदी की ओर से शपथ ग्रहण समारोह से पहले बुलाई गई चाय बैठक में हिस्सा लिया.

    रवनीत सिंह बिट्टू ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "मैं कोई भी देश का मुद्दा था उसके लिए लड़ता रहा. मैं किसानों के लिए लड़ता रहा हूं. आज मैं बीजेपी में जाकर उन समस्याओं का हल करवाउंगा."

    "मैंने पंजाब को एक ही बात कही है कि मेरा काम ब्रिज बनने का काम है. देश के लिए भी पंजाब प्राथमिकता रही है."

    "हार के बाद भी मुझे कैबिनेट में जगह मिली है. मुझे जगह मिलना दिखता है कि पंजाब में प्राथमिकता दी जा रही है."

    लोकसभा चुनाव से ठीक पहले रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी.

    बीजेपी ने रवनीत सिंह बिट्टू को लुधियाना से उम्मीदवार बनाया था. हालांकि कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने उन्हें क़रीब 21 हज़ार वोट के अंतर से मात दी.

    रवनीत सिंह बिट्टू को हार के बावजूद नरेंद्र मोदी की नई सरकार में जगह मिलने जा रही है.

    रवनीत सिंह बिट्टू तीन बार पंजाब से लोकसभा सांसद रहे हैं.

  11. ब्रेकिंग न्यूज़, बीजेडी नेता वीके पांडियन ने सक्रिय राजनीति को कहा अलविदा

    ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के पूर्व निजी सचिव और बीजू जनता दल के नेता वीके पांडियन ने सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली है.

    पांडियन ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने कहा, "मेरा राजनीति में आने का एकमात्र मकसद सिर्फ और सिर्फ नवीन बाबू की सहायता करना था. अब मैंने तय किया है कि मैं खुद को सक्रिय राजनीति से दूर कर रहा हूं."

    "मैं माफी चाहता हूं अगर इस सफर के दौरान मैंने किसी को आहत किया हो. मैं माफी चाहता हूं कि मेरे ख़िलाफ़ चलाए गया अभियान बीजेडी की हार की वजह बना."

    "बीजेडी के परिवार और कार्यकर्ताओं से माफी मांगता हूं. मैं बीजेडी के लाखों कार्यकर्ताओं को शुक्रिया अदा करता हूं. ओडिशा हमेशा मेरे दिल में रहेगा."

    वीके पांडियन पिछले अक्टूबर तक ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक के निजी सचिव थे.

    अक्टूबर 2023 में वो नौकरी से इस्तीफ़ा देकर बीजेडी में शामिल हो गए थे.

    ओडिशा में इस बार लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव एक साथ हुए थे. जहां लोकसभा चुनावों में बीजेडी को यहां एक भी सीट पर जीत नहीं मिली, वहीं विधानसभा चुनावों में पार्टी सरकार बनाने के लिए ज़रूरी बहुमत तक नहीं पहुंच सकी.

    नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी को विधानसभा चुनाव में 24 साल बाद हार का सामना करना पड़ा है. यहां बीजेपी को 147 में से 78 सीटों पर जीत मिली है.

    बीजू जनता दल को केवल 51 सीटें मिलीं जबकि कांग्रेस को 14, निर्दलीय को तीन और सीपीएम को एक.

    माना जा रहा था कि ओडिशा में पांडियन नवीन पटनायक के उत्तराधिकारी होंगे. और बीजेपी ने इस बात को चुनावी मुद्दा बनाया था.

    हालांकि नवीन पटनायक ने अब तक यही कहा है कि उनका उत्तराधिकारी ओडिशा की जनता चुनेगी.

    शनिवार को ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपनी पार्टी बीजू जनता दल की हार पर प्रतिक्रिया दी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ नवीन पटनायक ने कहा, "लोकतंत्र में जीत या हार जनता के हाथ में होती है. या तो आप जीतते हैं या हारते हैं. इसलिए लंबे समय के बाद हारने पर लोगों के फ़ैसले को गरिमा के साथ स्वीकार करना चाहिए."

  12. शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली में किस तरह की सुरक्षा व्यवस्था की गई है

    नरेंद्र मोदी के तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले राजधानी दिल्ली में और ख़ासकर राष्ट्रपति भवन के आसपास ख़ास सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

    राजधानी में इस मौक़े पर पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है जिसमें राष्ट्रपति भवन के आसपास के इलाक़े अर्धसैनिक बलों की पांच कमान, एनएसजी के कमांडो और स्नाइपर्स तैनात किए गए हैं.

    इसके अलाना इलाक़े पर निगरानी के लिए ड्रोन्स का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

    दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि इन सबके अलावा लगभग 2,500 पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं.

    दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस ने भी ट्रैफिक एडवाइज़री जारी कर कहा है कि "दिल्ली के कुछ रास्तों पर दोपहर दो बजे से रात 11 बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. वहीं राष्ट्रपति भवन से आसपास की सड़कों पर सरकारी बसों को भी इजाज़त नहीं दी गई है."

    इस मौक़े पर सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है.

    पुलिस अधिकारी के अनुसार, "होटल से राष्ट्रपति भवन और वहां से वापिस होटल तक गाड़ियों के आने-जाने की ख़ास व्यवस्था की गई है.

    18वें लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए गठबंधन को 293 सीटों पर जीत मिली है.

    नरेंद्र मोदी रविवार को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. ये समारोह राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में हो रहा है.

  13. दिल्ली के इन रास्तों पर रात 11 बजे तक बंद रहेगी वाहनों की आवाजाही

    नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइज़री जारी की है.

    दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइज़री के मुताबिक दिल्ली के कुछ रास्तों पर दोपहर दो बजे से रात 11 बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.

    इन रास्तों पर बंद रहेगी वाहानों की आवाजाही

    • संसद मार्ग (ट्रांसपोर्ट भवन और टी-पॉइंट रफ़ी अहमद किदवई मार्ग के बीच)
    • नॉर्थ एवेन्यू रोड
    • साउथ एवेन्यू रोड
    • कुशक रोड
    • राजाजी मार्ग
    • कृष्ण मेनन मार्ग
    • तालकटोरा रोड
    • पंडित पंत मार्ग

    इन रास्तों पर पैदल चलने वालों के लिए भी आवाजाही की अनुमति नहीं है.

    वहीं राष्ट्रपति भवन के आसपास की सड़कों पर सरकारी बसों को भी इजाज़त नहीं दी गई है.

    18वें लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए गठबंधन को 293 सीटों पर जीत मिली है.

    नरेंद्र मोदी रविवार को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

  14. नवनिर्वाचित पीएम नरेंद्र मोदी की चाय बैठक में हिस्सा लेने के बाद मनोहर लाल खट्टर क्या बोले

    हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले उनके द्वारा बुलाई गई टी मीटिंग में हिस्सा लिया है.

    मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले टी मीटिंग में उन्हें ही बुलाया जाता है जिन्हें मंत्री बनाना होता है.

    मनोहर लाल खट्टर ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "प्रधानमंत्री कार्यालय से चाय का निमंत्रण मिला था. इस तरह की परंपरा रही है. प्रधानमंत्री काउंसिल ऑफ़ मिनिस्टर्स के गठन से पहले उन्हीं को चाय पर बुलाते हैं जिन्हें मंत्री बनाया जाना होता है."

    "हरियाणा से मेरे अलावा टी मीटिंग में राव इंद्रजीत सिंह और कृष्ण पाल पहुंचे थे."

    मनोहर लाल खट्टर ने मार्च में हरियाणा के सीएम पद से इस्तीफ़ा दिया था. मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी ने हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था और वह जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं.

    मनोहर लाल खट्टर क़रीब 9.5 साल तक हरियाणा के सीएम रहे हैं.

  15. भूटान के पीएम और श्रीलंका के राष्ट्रपति पहुंचे भारत, नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में लेंगे हिस्सा

    नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे भारत पहुंचे हैं.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस बात की जानकारी दी.

    रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए भारत आए हैं."

    "पीएम दाशो की इस यात्रा से भारत और भूटान के संबंध और ज्यादा मज़बूत होंगे."

    वहीं सरकारी प्रसारक डीडी न्यूज़ के मुताबिक़ श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे भी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंचे हैं.

    इससे पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू पहले ही भारत पहुंच चुके हैं.

    नरेंद्र मोदी रविवार शाम सात बजकर 15 मिनट पर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

    भारत में हुए 18वें लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए गठबंधन को 293 सीटों पर जीत हासिल हुई है.

  16. इंडिया गठबंधन नीतीश कुमार को क्या पीएम बनाना चाहता था, इस सवाल पर पप्पू यादव क्या बोले

    बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद का कथित ऑफ़र देने के सवाल पर पूर्णिया से नव निर्वाचित निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने प्रतिक्रिया दी है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''मुझे पता नहीं कि नीतीश कुमार को किसने पीएम पद का ऑफर दिया. ऐसी बातें कहने वाले कोई प्रूफ क्यों नहीं देते."

    "अगर उन्हें प्रधानमंत्री पद का ऑफर दिया गया है तो उन्हें इसे स्वीकार कर लेना चाहिए था. उनका नाम बिहार से पहले प्रधानमंत्री पद के तौर पर दर्ज हो जाता. वो इतिहास बना लेते. अगर उन्हें ऑफर दिया गया था तो उन्हें तुरंत इसे ले लेना चाहिए था. इससे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने में आसानी हो जाती.''

    जनता दल (यूनाइटेड) के नेता केसी त्यागी ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा था कि जिन नेताओं ने नीतीश कुमार को आईएनडीआई गठबंधन का राष्ट्रीय संयोजक बनाने से इनकार कर दिया था, वे उन्हें प्रधानमंत्री बनने का प्रस्ताव दे रहे हैं.

    इसके बाद से ये चर्चा तेज़ हो गई थी कि क्या वाक़ई इंडिया गठबंधन ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का ऑफर दिया था. अब इसके समर्थन और काट में नेताओं के बयान आ रहे हैं.

  17. शपथ ग्रहण से पहले मोदी के महात्मा गांधी की समाधि पर जाने पर कांग्रेस ने कसा तंज़

    तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी के राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तंज़ कसा है.

    जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया है कि 'सिलसिलेवार वह (नरेंद्र मोदी) वाराणसी, अहमदाबाद और अन्य जगहों पर गांधीवादी संस्थाओं को ध्वस्त और नष्ट कर रहे हैं.'

    उन्होंने कहा कि 'उनके वैचारिक सहयोगियों ने शत्रुता और घृणा का ऐसा विषाक्त वातावरण बनाया, जिसके परिणामस्वरूप 30 जून 1948 को महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई.'

    जयराम ने मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 'वे अपने उन साथियों को कभी नहीं टोकते जो गोडसे को एक नायक की तरह पेश करते हैं. उन्होंने संसद भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा को एक बार नहीं बल्कि दो बार विस्थापित किया.'

    'उन्होंने झूठा दावा किया कि 1982 में एटनबरो द्वारा बनाई गई फिल्म से पहले महात्मा गांधी को दुनिया जानती ही नहीं थी.'

  18. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मोदी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण में जाने को लेकर क्या कहा

    नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर विपक्ष का कहना है कि उसे इसमें शामिल होने का निमंत्रण नहीं मिला है.

    कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि "राज्यसभा में मैं दल का उपनेता हूं मुझे कोई निमंत्रण नहीं मिला है. मेरी कई सहयोगी दलों से बात हुई है उन्हें भी कोई निमंत्रण नहीं मिला है."

    उन्होंने कहा कि मोदी जी की ज़्यादा रुचि है कि विदेशी मेहमान इसमें आ जाएं ताकि ये इंटरनेशनल इवेंट बन जाए.

    राष्ट्रपति भवन में आज शाम को होने वाले एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विदेश के राष्ट्राध्यक्षों का दिल्ली आना शुरू हो चुका है.

    शनिवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के भारत पहुंचने के बाद आज मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू दिल्ली पहुंचे.

  19. मुइज़्ज़ू पहुंचे भारत, मोदी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

    राष्ट्रपति भवन में आज शाम को होने वाले एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विदेश के राष्ट्राध्यक्षों का दिल्ली आना शुरू हो चुका है.

    शनिवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के भारत पहुंचने के बाद आज मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू दिल्ली पहुंचे.

    भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.

    उन्होंने लिखा, "मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू का प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली में स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर सचिव (पश्चिम) पवन कपूर उन्हें लेने पहुंचे. भारत और मालदीव समुद्री साझेदार और क़रीबी पड़ोसी हैं."

    मोहम्मद मुइज़्ज़ू के राष्ट्रपति बनने के बाद से भारत और मालदीव के रिश्ते बहुत उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं. उनका चुनाव प्रचार भी भारत विरोध पर केंद्रित था.

    अब उनके भारत आने के बाद दोनों देशों के बीच रिश्तों में नई गर्माहट आने की उम्मीद जताई जा रही है.

  20. टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज़ ने युगांडा को 134 रनों से हराया

    टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप सी के अपने मैच में वेस्टइंडीज़ ने युगांडा को 134 रनों से हरा दिया है.

    गयाना में हुए इस मैच के हीरो रहे वेस्टइंडीज के अकिल हुसैन, जिन्होंने पांच विकेट लेकर युगांडा की कमर तोड़ दी.

    वेस्टइंडीज़ ने युगांडा के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन पूरी टीम महज़ 39 रनों पर आउट हो गई.

    युगांडा के बल्लेबाज़ पूरे मैच में कभी भी क्रीज़ पर टिक नहीं पाए.

    अकिल हुसैन के अलावा वेस्टइंडीज़ के अलज़ारी जोसेफ़ ने युगांडा के दो बल्लेबाज़ों को पेवेलियन भेजा. वहीं रोमारियो शेफर्ड, आंद्रे रसेल और गुडाकेश मोती ने एक-एक विकेट लिया.

    इससे पहले वेस्टइंडीज़ के जॉनसन चार्ल्स ने 40 रनों की पारी खेली.

    उनके रनों की बदौलत वेस्टइंडीज़ की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट गंवा कर 173 रन बना सकी.