You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन बंदूक मामले में दोषी क़रार

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन को डेलावेयर में चल रहे एक मुक़दमे में सभी तीन आरोपों में दोषी पाया गया है.

सारांश

  • मोहन माझी ओडिशा के नए मुख्यमंत्री होंगे. माझी को विधायक दल का नेता चुना गया है.
  • सुप्रीम कोर्ट ने नीट परीक्षा को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर एनटीए को नोटिस दिया है. अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण के एक दिन बाद मंत्रियों के विभागों को बंटवारा कर दिया गया है. सरकार के चार महत्वपूर्ण विभागों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
  • पूर्वी अफ्रीका के देश मलावी के सरकारी अधिकारियों का कहना है कि उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा को ले जा रहे विमान से संपर्क टूट गया है और प्लेन के लोकेशन की जानकारी नहीं मिल रही है.
  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि मणिपुर पूरे एक वर्ष से शांति की राह देख रहा है.
  • सोमवार रात खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के एक रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को चार रन से मात दी.

लाइव कवरेज

प्रवीण

  1. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन बंदूक मामले में दोषी क़रार

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन को डेलावेयर में चल रहे एक मुक़दमे में सभी तीन आरोपों में दोषी पाया गया है.

    12 सदस्यीय जूरी इस नतीजे पर पहुंची कि जब हंटर बाइडन ने साल 2018 में बंदूक ख़रीदी तो भरे गए फॉर्म पर अपने ड्रग इस्तेमाल के बारे में ग़लत जानकारियां दीं.

    जिन अपराधों के लिए हंटर बाइडन को दोषी पाया गया है उनमें 25 साल तक की सज़ा हो सकती है. हालांकि पहली बार इस तरह के अपराध में दोषी पाये जाने वाले लोगों को आमतौर पर इतनी लंबी सज़ा नहीं दी जाती है.

    इस मुक़दमे में एक सप्ताह तक चश्मदीदों की गवाही सुनने के बाद जूरी ने 54 वर्षीय हंटर बाइडन की ड्रग्स लेने की लत पर भी चर्चा की.

    हंटर बाइडन ने अपराध स्वीकार नहीं किए थे. उनके ख़िलाफ़ ग़लत बयान देने के दो आरोप और अवैध रूप से बंधूक रखने का एक आरोप था.

    इस हाई प्रोफ़ाइल मुक़दमे में हंटर को ऐसे समय दोषी क़रार दिया गाय है जब उनके पिता, राष्ट्रपति जो बाइडन, फिर से राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

    मुक़दमे की सुनवाई के दौरान अमेरिकी फ़र्स्ट लेडी, राष्ट्रपति बाइडन की पत्नी और हंटर बाइडन की सौतेली मां जिल बाइडन भी दिखाई दीं.

    अदालत में मुक़दमे की कवरेज कर रहे रिपोर्टरों को मोबाइल फ़ोन नहीं ले जाने दिए गए थे. फ़ैसला आते ही रिपोर्टर ये ख़बर लेकर अदालत के बाहर दौड़ पड़े.

    हंटर बाइडन को ड्रग्स के प्रभाव में रहते हुए अवैध रूप से बंदूक रखने के अपराध का दोषी पाया गया है.

    उन्हें इस मामले में अब जेल भी जाना पड़ सकता है.

    जिन तीन आरोपों में उन्हें दोषी पाया गया है, उनके लिए अधिकतम तीस साल तक की सज़ा दी जा सकती है, लेकिन विशेषज्ञ मान रहे हैं बाइडन को अगर जेल भेजा गया तो कम समय के लिए भेजा जाएगा.

    अमेरिका में बंदूक ख़रीदते वक़्त झूठा बयान देने के लिए दस साल तक की सज़ा हो सकती है.

    वहीं, यदि कोई व्यक्ति जिसे ड्रग्स लेने की लत हो, अवैध रूप से बंदूक रखता है तो उसे दस साल की सज़ा होती है.

    किसी संघीय लाइसेंसधारी बंदूक विक्रेता को बंदूक ख़रीददते वक़्त झूठी जानकारी देने के आरोप में पांच साल तक की सज़ा होती है.

    यदि हंटर बाइडन को इन तीनों ही आरोपों में अधिकतम सज़ा दी जाती है तो उन्हें 25 साल तक की सज़ा हो सकती है.

    कब का है मामला?

    हंटर बाइडन ने साल 2018 में डेलावेयर के एक बंदूक स्टोर से रिवॉल्वर ख़रीदा था जिसे उन्होंने 11 दिनों तक अपने पास रखा था.

    हंटर बाइडन ने कोकीन की अपनी लत के बारे में भी खुलकर बातें की हैं.

    अमेरिका में बंदूक ख़रीदने के लिए ड्रग्स की लत के बारे में जानकारी देना अनिवार्य है.

    हंटर बाइडन पर आरोप है कि जब उन्होंने बंदूक ख़रीदी तो अपने ड्रग इस्तेमाल के बारे में ग़लत जानकारी दी.

  2. छत्तीसगढ़ः बलौदा बाज़ार हिंसा मामले में 200 से अधिक लोग गिरफ़्तार, कई ज़िलों की पुलिस तैनात, आलोक पुतुल, रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिए

    छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार-भाटापारा ज़िले में कलेक्टर और एसपी कार्यालय समेत कई सरकारी दफ़्तरों में आगज़नी के मामले में पुलिस ने दो सौ से अधिक लोगों को गिरफ़्तार किया है.

    पुलिस का कहना है कि अभी बड़ी संख्या में संदिग्ध लोगों से पूछताछ चल रही है. संदिग्धों की तलाश के लिए पुलिस की 12 टीमें बनाई गई हैं.

    पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बीबीसी से कहा, "सोमवार को हुई हिंसा की घटना में दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी और दूसरे सरकारी अधिकारी भी घायल हुए हैं. आगजनी और हिंसा की इस घटना में अब तक सात एफआईआर दर्ज किए गए हैं. मामले की जाँच में मदद के लिए पड़ोसी ज़िलों से भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा."

    इधर, ज़िले के कलेक्टर केएल चौहान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा बैठक चल रही है. संयुक्त कार्यालय भवन में मिलने वाली सेवाओं को बुधवार से बहाल कर दिया जाएगा.

    कलेक्टर ने कहा कि नुकसान को लेकर एनडीआरएफ की टीम जांच में जुटी हुई है. अभी आकलन चल रहा है. राज्य के उच्चाधिकारी भी जांच कर रहें है.

    ग़ौरतलब है कि धार्मिक प्रतीक जैतखाम में तोड़फोड़ करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं होने से नाराज़ सतनामी समाज के लोगों ने सोमवार को बलौदा बाजार-भाटापारा जिले के कलेक्टर, एसपी, पंचायत समेत कई सरकारी कार्यालयों में आग लगा दी थी.

    इसके अलावा 77 गाड़ियों को आग लगा दी गई थी. यहाँ तक कि आग बुझाने के लिए पहुँची दमकल की दो गाड़ियों को भी भीड़ ने आग के हवाले कर दिया था.

    उग्र भीड़ इस बात के लिए अड़ी हुई थी कि उनके धार्मिक प्रतीकों को तोड़ने के मामले में राज्य सरकार द्वारा घोषित न्यायिक जाँच के बजाय, सीबीआई से जाँच कराई जाए.

    छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज का दबदबा रहा है. राज्य में अनुसूचित जाति की सर्वाधिक आबादी इसी समाज से है.

  3. आरएसएस के मुखपत्र में छपा लेख- 'अति-आत्मविश्वास में डूबे थे बीजेपी कार्यकर्ता, आम लोगों की आवाज़ उन तक नहीं पहुंची'

    लोकसभा चुनावों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत ना मिलने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र 'ऑर्गनाइज़र' में छपे एक लेख में तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा गया है कि ये नतीजे 'अति आत्मविश्वासी बीजेपी कार्यकर्ताओं का रियलटी चैक' हैं.

    संघ के मुखपत्र 'ऑर्गनाइज़र' में प्रकाशित एक लेख में कहा गया है बीजेपी के कार्यकर्ता अपनी दुनिया में मग्न थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व की चकाचौंध में डूबे थे.

    इस लेख में कहा गया है कि बीजेपी के लोगों तक आम लोगों की आवाज़ नहीं पहुंच पा रही थी.

    इस लेख में ये भी कहा गया है कि आरएसएस बीजेपी की फ़ील्ड फ़ोर्स नहीं हैं.

    लेख में कहा गया है कि चुनाव नतीजों से ये साफ़ हो गया है कि ऐसे स्वयंसेवकों को भी पार्टी ने नज़रअंदाज़ किया जो सोशल मीडिया की चकाचौंध के इस दौर में बिना किसी लालच के मेहनत कर रहे थे.

    ये लेख आरएसएस से जुड़े रतन शारदा ने लिखा है. इसमें कहा गया है कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं के ये अहसास ही नहीं था कि चार सौ पार का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा उनके लिए एक लक्ष्य और विपक्ष के लिए चुनौती है.

  4. प्रियंका गांधी की तरफ़ इशारा कर बोले राहुल- अगर ये वाराणसी से लड़ जाती तो...

    कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कहा है कि अगर प्रियंका गांधी वाराणासी से चुनाव लड़ती तो नरेंद्र मोदी चुनाव हार जाते.

    राहुल गांधी ने प्रियंका की तरफ़ इशारा करते हुए कहा, "अगर ये वाराणासी से लड़ जाती तो नरेंद्र मोदी भी चुनाव हार जाते."

    रायबरेली में कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "आप सबने मिलकर अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस पार्टी को जिताया."

    राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस चुनाव में यूपी में, सपा का हर एक कार्यकर्ता, कांग्रेस के कार्यकर्ता के साथ मिलकर लड़ा.

    राहुल ने कहा, "पहली बार मैंने देखा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता, सपा का हर कार्यकर्ता, डीएमके का हर कार्यकर्ता एक साथ खड़े होकर लड़ गए. पहले गठबंधन होता था लेकिन शिकायत आती थी कि यहां उन्होंने मददन हीं की, वहां उन्होंने मदद नहीं की. लेकिन इस बार सब एकजुट होकर, एक इंच पीछे नहीं हटे."

    राहुल ने कहा, "जनता समझ गई कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी भारत के संविधान को ख़त्म करना चाहते हैं और इसलिए पूरा देश एक साथ खड़ा हो गया."

    राहुल ने कहा, "प्रधानमंत्री खुलकर हिंसा और नफ़रत की राजनीति कर रहे थे. ये हिंदुस्तान की संस्कृति और धर्मों के ख़िलाफ़ है."

    राहुल ने कहा, "उत्तर प्रदेश की जनता ने नफ़रत के ख़िलाफ़, हिंसा के ख़िलाफ़, अहंकार के ख़िलाफ़ दबाकर वोट दिया है."

    राहुल गांधी ने कहा, "ये अयोध्या की सीट हार गए. राम मंदिर बनाया, उसमें उद्घाटन में एक ग़रीब व्यक्ति आपने नहीं देखा होगा, एक किसान नहीं था, एक मज़दूर, दलित नहीं था. आदिवासी राष्ट्रपति से कहते हैं कि तुम यहां नहीं आ सकतीं. वहां अदानी-अंबानी खड़े थे, क्रिकेट की टीमें खड़ी थीं. जवाब अयोध्या की जनता ने भी दिया है."

    राहुल ने कहा, "सिर्फ अयोध्या में नहीं, वाराणासी में जान बचाकर निकले हैं प्रधानमंत्री, मैं आपको कहता हूं, और बहन से कह रहा हूं, अगर ये लड़ जाती वाराणासी में, तो आज हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री दो-तीन लाख वोटों से वाराणासी का चुनाव हार जाते."

    उन्होंने कहा, "मैं ये बात अहंकार से नहीं कह रहा हूं, मैं ये कह रहा हूं क्योंकि हिंदुस्तान की जनता ने प्रधानमंत्री को संदेश दिया है कि हम आपकी राजनीति के, नफ़रत के, हिंसा के ख़िलाफ़ हैं, हम मोहब्बत और प्रगति चाहते हैं."

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, ओडिशाः मोहन माझी होंगे नए मुख्यमंत्री, 12 जून को होगा शपथग्रहण

    ओडिशा में बीजेपी के विधायक दल ने मोहन माझी को नेता चुना है. मांझी ओडिशा के नए मुख्यमंत्री होंगे.

    केवी सिंह देव और प्रभाति परीदा उप मुख्यमंत्री होंगे.

    ओडिशा सरकार के इन नए चेहरों की घोषणा राजनाथ सिंह ने भुवनेश्वर में की.

    ओडिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 12 जून को शपथ ग्रहण समारोह होगा.

    मोहन माझी क्योंझर से विधायक हैं.

    भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों के साथ हुए विधानसभा चुनावों में बहुमत हासिल किया है और बीजू जनता दल के 24 साल के शासन को समाप्त कर बीजेपी राज्य में पहली बार सरकार बनाने जा रही है.

  6. कन्नड़ फ़िल्मों के चर्चित अभिनेता दर्शन और अभिनेत्री पवित्रा क़त्ल के मामले में गिरफ़्तार, इमरान क़ुरैशी, बेंगलुरु से

    कन्नड़ फ़िल्म इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेताओं में से एक दर्शन थोगूदीप को पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या के मामले में गिरफ़्तार किया है.

    मारे गए व्यक्ति ने कथित तौर पर अभिनेता की एक अभिनेत्री मित्र को अपमानजनक संदेश भेजे थे.

    47 वर्षीय दर्शन ने हाल के सालों की कई बड़ी बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रही फ़िल्मों में मुख्य कलाकार की भूमिका निभाई है.

    दर्शन को सोमवार सुबह मैसुरु में उनके फार्म हाउस से बेंगलुरु में पुलिस थाने लाया गया.

    चित्रदुर्ग ज़िले के रहने वाले 33 वर्षीय रेणुका स्वामी की लाश बेंगलुरु के एक नाले से मिली थी.

    माना जा रहा है कि उनकी हत्या 8 जून को की गई और लाश 9 जून को मिली थी.

    हत्या के इस मामले में दर्शन, उनकी अभिनेत्री मित्र पवित्रा गौड़ा समेत कुल 10 लोगों को नामजद किया गया है.

    रेणुका स्वामी ने कथित तौर पर अभिनेत्री पवित्रा को अश्लील संदेश भेजा था. अभिनेत्री को दर्शन की क़रीबी मित्र माना जाता है.

    बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने बीबीसी हिंदी को बताया, "गिरफ़्तार किए गए लोगों में दर्शन और पवित्रा गौड़ा भी शामिल हैं."

    दर्शन की हिट फ़िल्मों में अनाथरू (2007), क्रांतिवीर संगोली रायन्ना (2012) और काटेरा (2023) शामिल हैं. फ़िल्मों में दर्शन जनता के बीच से निकले हीरो की भूमिका निभाते रहे हैं.

    कन्नड़ फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक व्यक्ति ने बीबीसी से कहा, "दर्शन की फ़िल्म की पटकथा भले ही कुछ भी हो, पहले तीन दिन की उसकी कमाई बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार रहती है."

    फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक अन्य व्यक्ति के मुताबिक़ कुछ साल पहले उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था और वो जेल गए थे.

    ये घटना सारथी फ़िल्म के रिलीज़ के वक़्त की है. उस समय ये फ़िल्म हिट रही थी.

    दर्शन की नई फ़िल्म डेविल जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है. फ़िल्म उद्योग गिरफ़्तारी के इस फ़िल्म पर हो सकने वाले प्रभाव पर नज़र रखे हुए है. ये फ़िल्म कन्नड़ फ़िल्म उद्योग की सबसे अधिक बजट से बनीं फ़िल्मों में से एक है.

    दर्शन के पिता भी कन्नड़ फ़िल्मों के अभिनेता थे. उन्होंने फ़िल्म उद्योग में लाइट मैन से लेकर एक कामयाब अभिनेता तक का सफ़र तय किया है.

    जब उनका परिवार आर्थिक संकट में था तब वो लाइट मैन का काम किया करते थे.

    यहां से उन्हें एक टीवी सिरीज़ में ब्रेक मिला और फिर मैजेस्टिक नाम की फ़िल्म मिली.

    इस फ़िल्म ने शानदार कमाई की थी और यहीं से उन्हें 'बॉक्स ऑफ़िस का सुल्तान' कहा जाने लगा.

  7. मलावीः उपराष्ट्रपति का लापता विमान मिला, कोई जीवित नहीं

    मलावी में उपराष्ट्रपति के लापता विमान का मलबा मिल गया है, बचाव दल को कोई जीवित नहीं मिला है.

    इस विमान में उपराष्ट्रपति सॉलोस चीलीमा के अलावा कई और लोग भी सवार थे.

    घने कोहरे और जंगल की वजह से विमान को खोजने के प्रयासों में मुश्किलें आईं.

    राष्ट्रपति लज़ारस चकवेरा ने बताया है कि विमान का मलबा मिल गया है लेकिन कोई जीवित नहीं मिला है.

    ये सैन्य विमान ख़राब मौसम में उड़ान भर रहा था. इसमें उपराष्ट्रपति सॉलोस चीलीमा के अलावा नौ और लोग सवार थे.

    एक शीर्ष सैन्य अधिकारी का कहना है कि विमान देश के उत्तरी इलाक़े में, घने जंगलों के बीच क्रैश हो गया था.

    इस विमान को कम रोशनी होने की वजह से ज़ूज़ू एयरपोर्ट से वापस लौटा दिया गया था.

    खोजी अभियान में मदद के लिए अमेरिका ने भी एक विमान उपलब्ध करवाया है.

    मलावी में अगले साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं और ये माना जा रहा था कि चीलीमा वर्तमान राष्ट्रपति चकवेरा को चुनावों में चुनौती देते.

  8. नीट परीक्षाः सुप्रीम कोर्ट ने मांगा एनटीए से जवाब, काउंसलिंग पर रोक से इनकार, उमंग पोद्दार, बीबीसी संवाददाता

    सुप्रीम कोर्ट ने नीट-यूजीपरीक्षा 2024 के नतीजों को रद्द करके दोबारा परीक्षा कराने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से जवाब मांगा है.

    अदालत ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि इस मामले पर अगली सुनवाई अब 8 जुलाई को होगी.

    नीट परीक्षा के नतीजों को चुनौती देने वाली अन्य याचिकाओं को भी इसके साथ ही सुना जाएगा.

    अधिवक्ता मैथ्यूज़ जे नेदुमपारा ने सुप्रीम कोर्ट से इसी बीच दाख़िलों के लिए काउंसलिंग पर रोक लागने की अपील की, हालांकि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बैंच ने काउंसलिंग रोकने से इनकार कर दिया.

    नीट-यूजी 2024 परीक्षा 5 मई को हुई थी और 4 जून को नतीजे जारी किए गए थे.

    देश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस और आयुष में दाख़िलों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पात्रता परीक्षा का आयोजन करती है.

    नीट में रैंक के आधार पर छात्रों को देश के निजी और सरकारी कॉलेजों में दाख़िले मिलते हैं.

    नीट के नतीजों का विरोध करने वालों का आरोप है कि परीक्षा का पर्चा लीक हुआ था, हालांकि एनटीए ने ऐसे सभी आरोपों को ख़ारिज किया है.

  9. बांग्लादेशः रोहिंग्या शरणार्थियों के कैंप में हिंसक झड़पें, तीन की मौत, सात घायल

    बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों के कैंप में हुई हिंसा में तीन रोहिंग्या शरणार्थी मारे गए हैं और सात घायल हुए हैं.

    बांग्लादेश पुलिस के मुताबिक़ कैंप में दो प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच हिंसा हुई है.

    अधिकारियों के मुताबिक़, कॉक्स बाज़ार ज़िले के उखिया कैंप में गश्त लगा रहे शरणार्थियों पर अराकान रोहिंग्या साल्वेशन आर्मी के सदस्यों ने हमला किया.

    कॉक्स बाज़ार म्यांमार की सीमा पर स्थित है.

    मारे गए लोग रोहिंग्या सॉलिडेरिटी ऑर्गेनाइज़ेशन के सद्सय हैं.

    बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक़ इस साल कैंपों में शरणार्थियों के बीच हुई हिंसा में अब तक कम से कम बीस लोग मारे जा चुके हैं.

    म्यांमार में साल 2017 में सेना के रोहिंग्या लोगों पर हमला करने के बाद से भागकर क़रीब दस लाख रोहिंग्या लोग बांग्लादेश पहुंचे हैं.

    ये शरणार्थी बांग्लादेश में कैंपों में रहते हैं जिनमें से अधिकतर कॉक्स बाज़ार ज़िले में हैं.

  10. विदेश मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद बोले जयशंकर- चीन से सीमा विवाद का समाधान निकालना होगा

    दूसरी बार भारत के विदेश मंत्री बनें एस जयशंकर ने कहा है कि भारत को चीन के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए समाधान खोजने पर ध्यान देना होगा.

    चार साल पहले लद्दाख क्षेत्र में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए हिंसक टकराव के बाद से दोनों देशों के बीच सीमा पर गतिरोध बना हुआ है.

    भारत और चीन के बीच इस दौरान कई दौर की सैन्य स्तर की वार्ताएं भी हुई हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका है.

    रविवार को नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. मोदी के साथ 71 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली, इनमें एस जयशंकर भी शामिल हैं.

    एस जयशंकर को दूसरी बार भारत का विदेश मंत्री बनाया गया है.

    नई सरकार में मुख्य कैबिनेट पदों पर पिछली सरकार के अधिकतर मंत्रियों को शामिल किया गया है.

    बीजेपी को इस बार पूर्ण बहुमत हासिल नहीं हुआ है और केंद्र में एनडीए की गठबंधन सरकार बनीं है.

  11. मणिपुर पर मोहन भागवत के बयान को लेकर तेजस्वी यादव क्या बोले

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के मणिपुर को लेकर दिए गए बयान पर आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है.

    तेजस्वी यादव ने कहा है कि मणिपुर मामले पर मोहन भागवत देर से बोले हैं.

    तेजस्वी यादव ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "प्रधानमंत्री तो हमेशा से मौन रहे हैं. सिर्फ मणिपुर घटना की बात नहीं है, किसानों पर हमला हुआ, पहलवानों के साथ शोषण हुआ. पीएम तो चुप रहे हैं."

    "मोहन भागवत बोले तो हैं, लेकिन देर से बोले हैं."

    सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि मणिपुर पूरे एक वर्ष से शांति की राह देख रहा है.

    उन्होंने कहा, "उससे पहले दस साल वहां शांति रही. ऐसा लगा पुराना गन कल्चर समाप्त हो गया है. अचानक वहां पर उपज गया या उपजाया गया... उसकी आग में अभी तक चल रहा है... त्राहि त्राहि कर रहा है. कौन उस पर ध्यान देगा? प्राथमिकता देकर, उस पर विचार करना, ये एक कर्तव्य है."

    मोहन भागवत नागपुर में आरएसएस के एक कार्यक्रम के दौरान भाषण दे रहे थे.

    मणिपुर हिंसा पर विपक्ष सरकार पर पिछले साल से ही हमलावर है. प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस राज्य में हिंसा के एस साल बाद भी प्रधानमंत्री के वहां न जाने का मुद्दा उठाता रहा है.

  12. सिंगापुर एयरलाइंस ने पिछले महीने टर्बुलेंस से घायल हुए लोगों को मुआवज़े की पेशकश की

    सिंगापुर एयरलाइंस ने पिछले महीने टर्बुलेंस से घायल हुए लोगों को मुआवज़ा देने की पेशकश की है.

    सिंगापुर एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, "जिन लोगों को मामूली चोटें आई हैं उन्हें 10 हज़ार डॉलर का मुआवज़ा देने की पेशकश की गई है."

    "जिन यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं उनकी तत्काल ज़रूरतों के मद्देनज़र 25 हजार डॉलर मुआवज़ा दिया जाएगा. किसी स्पेशल केस में आगे बात भी की जाएगी."

    बीते महीने लंदन से सिंगापुर जा रही सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान संख्या SQ321 में गंभीर टर्ब्युलेंस हुआ था.

    टर्ब्युलेंस से 73 वर्ष के ब्रिटिश व्यक्ति ज्योफ़ किचन की मौत हो गई थी, जबकि करीब 30 लोग घायल हुए थे.

    टर्बुलेंस की वजह से 20 लोगों की रीढ़ की हड्डी में नुकसान पहुंचने की जानकारी सामने आई थी.

    सिंगापुर एयरलाइंस की मानें तो फ्लाइट में 211 यात्रियों के अलावा क्रू के 18 लोग थे.

  13. चंद्रबाबू नायडू बनेंगे आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में चुना गया नेता

    तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश में एनडीए गठबंधन का नेता चुना गया है. यानी अब चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.

    लोकसभा चुनाव के साथ हुए आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में टीडीपी की अगुवाई वाले गठबंधन को जीत मिली है.

    मंगलवार को एनडीए के विधायक दल की बैठक में जन सेना पार्टी के पवन कल्याण ने चंद्रबाबू नायडू के नाम का प्रस्ताव रखा.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ चंद्रबाबू नायडू ने कहा, ''बीजेपी, जन सेना और टीडीपी के सभी विधायकों ने आंध्र प्रदेश का नया सीएम बनने के लिए मेरे नाम पर सहमति जताई है."

    चंद्रबाबू नायडू चौथी बार आंध्र प्रदेश के सीएम की शपथ लेंगे.

    आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों में से टीडीपी को 135 सीटों पर जीत मिली है. वहीं टीडीपी की सहयोगी जन सेना 21 और बीजेपी 8 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही.

    वाईएसआरसीपी को महज़ 11 सीटों पर ही जीत मिली है.

  14. नीट की परीक्षा रद्द करने से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और एनटीए से जवाब मांगा

    'नेशनल इलिजिबिलिटी कम इंट्रेस टेस्ट' यानी नीट से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और इस परीक्षा का आयोजन करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को नोटिस भेजा है.

    कथित पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी-2024 परीक्षा रद्द करने को लेकर याचिका डाली गई है.

    हालांकि सुप्रीम कोर्ट इस मामले के साथ ही इससे जुड़ी बाकी याचिकाओं पर 8 जुलाई को सुनवाई करेगा.

    सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल नीट की काउंसलिंग पर रोक लगाए जाने की मांग को ख़ारिज कर दिया है. यानी काउंसलिंग जारी रहेगी.

    'नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट' को लेकर उठ रहे सवालों पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के डीजी सुबोध कुमार सिंह ने शनिवार 8 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.

    सुबोध कुमार ने कहा था कि नीट की परीक्षा के दौरान पेपर लीक की कोई घटना नहीं हुई है.

    सुबोध कुमार ने कहा कि नीट की परीक्षा के दौरान 6 एग्जाम सेंटर पर करीब 1600 छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा है.

    चार जून, 2024 को नीट परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद ऐसे कई दावे सामने आए हैं कि इस परीक्षा का आयोजन ठीक तरह से नहीं हुआ है. नीट परीक्षा 5 मई को हुई थी.

  15. एस जयशंकर विदेश मंत्री का पद फिर से संभालने के बाद चीन और पाकिस्तान के साथ संबंधों पर क्या बोले

    एस जयशंकर ने दूसरी बार विदेश मंत्रालय का कार्यभार संभालने पर पाकिस्तान और चीन के साथ संबंधों पर प्रतिक्रिया दी है.

    एस जयशंकर ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "किसी भी देश, खासकर लोकतंत्र में किसी भी सरकार का लगातार तीन बार चुने जाना दुनिया को संदेश देता है कि भारत में राजनीतिक स्थिरता है. भारत की जनता अपने पीएम पर विश्वास करती है."

    "हम दुनिया के सामने अपने हित ज़रूर आगे रखेंगे."

    एस जयशंकर ने कहा, "चीन और पाकिस्तान अलग देश हैं, वहां रिश्ते भी कुछ अलग हैं, वहां समस्याएं भी कुछ अलग हैं."

    "चीन के साथ सीमा में कुछ मुद्दे बाकी बचे हुए हैं. हम कोशिश करेंगे कि उसको कैसे निपटाया जाए."

    "पाकिस्तान के साथ सालों से सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा है. देखते हैं हम इसका समाधान कैसे कर पाते हैं."

    रविवार को एस जयशंकर ने दूसरी बार कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा किया.

  16. एलन मस्क ने अपनी कंपनियों में एपल के उत्पादों पर बैन लगाने की धमकी क्यों दी

    टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एपल और ओपन एआई के बीच हुई पार्टनरशिप पर नाराज़गी ज़ाहिर की है.

    एलन मस्क ने कहा है वो अपनी कंपनियों के परिसरों में एपल के उत्पादों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाएंगे.

    मस्क का कहना है कि एपल और ओपन एआई के बीच हुई पार्टनरशिप सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.

    मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "अगर एपल ओपन एआई को अपने ऑपरेटिंग सिस्टम पर लेकर आता है तो एपल के प्रोडक्ट का इस्तेमाल मेरी कंपनियों में नहीं होगा. यह सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है."

    एपल के सीईओ टिम कुक ने सोमवार को ओपन एआई के साथ साझेदारी का एलान किया.

    उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "एपल इंटेलिजेन्स को लॉन्च किया जा रहा है और यह एआई की दुनिया में एक बड़ा पड़ाव है. यह पूरी तरह से निजी है और आपकी हर दिन इस्तेमाल की जाने वाली एप्स के इस्तेमाल को बेहतर बनाएगा."

    एपल इंटेलिजेन्स को आईओएस 18 और आईपेड ओएस 18 के साथ पेश किया है.

  17. एनटीए ने कहा- किसी भी स्टूडेंट को फटी हुई शीट नहीं भेजी गई, स्कोर बिल्कुल सही

    राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने एक स्टूडेंट के वायरल हुए वीडियो पर बयान जारी किया है.

    एनटीए का कहना है कोई भी फटी हुई ओएमआर आंसर शीट एनटीए की आधिकारिक आईडी से नहीं भेजी गई.

    आयुषी पटेल नाम की एक छात्रा ने दावा किया कि उन्हें फटी हुई ओएमआर आंसर शीट मिली.

    इस पर एनटीए ने कहा, "वायरल होते वीडियो में आयुषी पटेल नाम की स्टूडेंट ने नीट की परीक्षा में गड़बड़ी और फटी हुई ओएमआर शीट मिलने का दावा किया है."

    "एनटीए साफ़ करना चाहता है कि एनटीए की आधिकारिक आईडी से कोई भी फटी हुई ओएमआर शीट नहीं भेजी गई. आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक़ ओएमआर शीट सुरक्षित है और स्कोर बिल्कुल सही हैं. कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट से ही स्कोरकार्ड डाउनलोड करने चाहिए."

    वायरल होते वीडियो में आयुषी पटेल ने दावा किया कि उन्हें 700 से ज्यादा नंबर आने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें फटी हुई ओएमआर शीट की कॉपी मिली.

    छात्रा ने आरोप लगाया कि उनकी ओएमआर शीट के साथ गड़बड़ी की गई है.

    कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आयुषी पटले के वीडियो को शेयर करते हुए कहा है कि "साल दर साल इन परीक्षाओं में पेपर लीक, रिजल्ट से जुड़ी गड़बड़ियाँ सामने आई हैं."

  18. चीन के एक पब्लिक पार्क में चार अमेरिकियों पर चाकू से हमला

    चीन के एक पब्लिक पार्क में अज्ञात हमलावर की चाकूबाज़ी से अमेरिकी यूनिवर्सिटी के चार टीचर घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

    कॉलेज ने बयान जारी कर कहा, "आयोवा कॉलेज के टीचर एक गंभीर हादसे के दौरान चोटिल हो गए. वह उत्तरी चीन के जिलिन प्रांत के एक पार्क में थे."

    आयोवा कॉलेज के प्रतिनिधि एडम ने कहा, "मेरा भाई हादसे में घायल होने वाले चार लोगों में से एक है. यह चाकू से किया गया हमला था."

    "उन लोगों का ग्रुप स्थानीय मंदिर की यात्रा पर जाने वाला था. उसी दौरान एक व्यक्ति ने चाकू से उन पर हमला किया. मेरे भाई का हाथ चोटिल हुआ है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. अभी तक वो अस्पताल में भर्ती है, हालांकि उनकी स्थिति बेहतर है."

    अमेरिका के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बीबीसी से कहा कि उन्हें चाकूबाज़ी की घटना की ख़बरें मिली हैं, लेकिन अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है.

    वहीं कॉलेज की ओर से कहा गया कि चारों शिक्षक एक पार्टनरशिप के तहत चीन की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ा रहे थे.

    हालांकि चीन के प्रशासन की ओर से अभी तक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

  19. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने विवाद के बाद सिखों और हरभजन सिंह से माफी मांगी

    पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने सिखों को लेकर दिए बयान पर माफी मांगी है.

    कामरान अकमल ने कहा है कि उन्हें अपने बयान पर खेद है.

    भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कामरान अकमल के बयान पर कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए.

    कामरान अकमल ने एक्स पर पोस्ट किया, "मुझे अपने बयान पर खेद है और मैं हरभजन सिंह और सिख समुदाय से माफी मांगता हूं."

    "मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक थे. मैं दुनिया भर के सिखों का सम्मान करता हूं. मेरा इरादा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था. मैं माफी चाहता हूं."

    कामरान अकमल के बयान पर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "लाख दी लानत तेरे कामरान अकमल. अपना मुंह खोलने से पहले तुम्हें सिखों का इतिहास जानना चाहिए."

    "हम सिखों ने आपकी माताओं और बहनों को तब बचाया जब आक्रमणकारियों ने उनका अपहरण कर लिया था. समय हमेशा 12 बजे ही था. आप लोगों को शर्म आनी चाहिए. आपको एहसानमंद रहना चाहिए."

    कामरान अकमल ने भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले गए मैच के दौरान पाकिस्तान न्यूज चैनल के शो में कहा, "आखिरी ओवर तो अर्शदीप सिंह ने करना है. वो ऐसी लय में भी नज़र नहीं आ रहे. 12 बज गए हैं."

    अमेरिका में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को खेले गए एक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से मात दी.

    आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन की जरूरत थी. लेकिन अर्शदीप के ओवर में पाकिस्तान 11 रन ही स्कोर कर पाया और उसने मुकाबला गंवा दिया.

  20. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ग़ज़ा-इसराइल सीज़फ़ायर पर अमेरिकी प्रस्ताव का समर्थन किया

    संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने अमेरिका के ग़ज़ा-इसराइल संघर्ष विराम को लेकर पेश किए प्रस्ताव का समर्थन किया है.

    इस प्रस्ताव में पूरी तरह से संघर्ष विराम, हमास द्वारा सभी बंधकों की रिहाई और इसराइल द्वारा फ़लस्तीनी कैदियों की रिहाई जैसी मुख्य बातें हैं.

    सुरक्षा परिषद के 15 में से 14 सदस्यों ने अमेरिका के प्रस्ताव के समर्थन में वोट किया. हालांकि रूस ने इस प्रस्ताव से जुड़ी हुई वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया.

    प्रस्ताव में कहा गया है कि इसराइल इसे लेकर सहमत है और हमास से प्रस्ताव को स्वीकार करने की अपील की गई है.

    इसराइल ने शनिवार को चलाए गए एक मिशन के जरिए चार बंधकों को छुड़ाया है.

    हालांकि हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ इसराइल के इस मिशन से 274 फ़लस्तीनियों की जान गई है.

    7 अक्टूबर के बाद से अभी तक इसराइल के हमलों से 37 हज़ार से ज्यादा फलस्तीनियों की जान जा चुकी है, जिनमें अधिकतर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं.

    हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को इसराइल के दक्षिणी हिस्से में हमला किया था और 1200 लोगों को मारा था. हमास ने 251 नागरिकों को बंधक भी बनाया था.