इन तीन में से कोई एक नेता ले सकता सकता है इस्माइल हनिया की जगह, रूश्दी अबुलौफ़ ग़ज़ा स्थित संवाददाता

इमेज स्रोत, Reuters
हमास चीफ इस्माइल हनिया की मौत के बाद अब इस पर भी चर्चा शुरू हो गई है कि उनकी जगह कौन ले सकता है?
हालांकि हमास के नए चीफ़ का चुनाव काफ़ी चुनौती भरा हो सकता है और यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसे ज़ल्द नहीं निपटाया जा सकता.
हमास के नए चीफ़ के चुनाव में एक ख़तरा यह भी है कि कहीं इससे ईरान समर्थित चरमपंथियों के लिए संगठन में रास्ता ना खुल जाए.
फ़िलहाल येहिया सिनवार हनिया की जगह लेने के लिए सबसे प्रमुख उम्मीदवारों में से एक के तौर पर सामने आए हैं. सिनवार अभी ग़ज़ा पट्टी में हमास के प्रमुख हैं.
उनको 7 अक्टूबर 2023 को इसराइल पर हुए हमास हमले का मास्टरमाइंड भी माना जाता है.
येहिया सिनवार के अलावा ख़ालिद मेशाल और ज़हीर जबरीन को भी उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है.
मेशाल को कम चरमपंथी माना जाता है और वे हनिया से पहले कई सालों तक हमास की कमान भी संभाल चुके हैं. हालांकि ईरान के साथ उनके संबंध कभी भी उतने अच्छे नहीं रहे.
वहीं ज़हीर जबरीन इसराइली जेलों में बंद फ़लस्तीनी क़ैदियों के मामलों की देख-रेख कर रहे हैं. इसके अलावा फ़लस्तीन और इसराइल के बीच क़ैदियों की अदला-बदली पर चल रही बात-चीत में भी वे अहम भूमिका निभा रहे हैं.
फिलहाल तीनों ही उम्मीदवार हनिया के डिप्टी के तौर पर काम कर रहे थे.





















