इन तीन में से कोई नेता ले सकता है इस्माइल हनिया की जगह

हमास चीफ इस्माइल हनिया की मौत के बाद अब इस पर भी चर्चा शुरू हो गई है कि उनकी जगह कौन ले सकता है?

सारांश

  • अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा, “मुझे नहीं लगता है कि मिडिल ईस्ट में कोई व्यापक जंग होगी”.
  • वायनाड भूस्खलन हादसे पर संसद में बोले राहुल गांधी, तेजस्वी सूर्या ने कहा उन्होंने सांसद रहते कभी नहीं उठाया ये मुद्दा
  • कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने पीएम मोदी के ख़िलाफ़ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लोकसभा स्पीकर को दिया
  • राजेंद्र नगर कोचिंग हादसा: दिल्ली हाई कोर्ट की दिखी नाराज़गी, पुलिस-एमसीडी के अफ़सरों को कोर्ट में किया तलब
  • दिल्ली में बारिश से कई जगहों पर जलभराव, राजेंद्र नगर में छात्रों का प्रदर्शन जारी
  • यूपीएससी ने रद्द की सिविल सेवा के लिए पूजा खेडकर की उम्मीदवारी

लाइव कवरेज

सौरभ यादव

  1. इन तीन में से कोई एक नेता ले सकता सकता है इस्माइल हनिया की जगह, रूश्दी अबुलौफ़ ग़ज़ा स्थित संवाददाता

    हमास चीफ़ हस्माइल हनिया (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, हमास चीफ़ स्माइल हनिया (फ़ाइल फ़ोटो)

    हमास चीफ इस्माइल हनिया की मौत के बाद अब इस पर भी चर्चा शुरू हो गई है कि उनकी जगह कौन ले सकता है?

    हालांकि हमास के नए चीफ़ का चुनाव काफ़ी चुनौती भरा हो सकता है और यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसे ज़ल्द नहीं निपटाया जा सकता.

    हमास के नए चीफ़ के चुनाव में एक ख़तरा यह भी है कि कहीं इससे ईरान समर्थित चरमपंथियों के लिए संगठन में रास्ता ना खुल जाए.

    फ़िलहाल येहिया सिनवार हनिया की जगह लेने के लिए सबसे प्रमुख उम्मीदवारों में से एक के तौर पर सामने आए हैं. सिनवार अभी ग़ज़ा पट्टी में हमास के प्रमुख हैं.

    उनको 7 अक्टूबर 2023 को इसराइल पर हुए हमास हमले का मास्टरमाइंड भी माना जाता है.

    येहिया सिनवार के अलावा ख़ालिद मेशाल और ज़हीर जबरीन को भी उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है.

    मेशाल को कम चरमपंथी माना जाता है और वे हनिया से पहले कई सालों तक हमास की कमान भी संभाल चुके हैं. हालांकि ईरान के साथ उनके संबंध कभी भी उतने अच्छे नहीं रहे.

    वहीं ज़हीर जबरीन इसराइली जेलों में बंद फ़लस्तीनी क़ैदियों के मामलों की देख-रेख कर रहे हैं. इसके अलावा फ़लस्तीन और इसराइल के बीच क़ैदियों की अदला-बदली पर चल रही बात-चीत में भी वे अहम भूमिका निभा रहे हैं.

    फिलहाल तीनों ही उम्मीदवार हनिया के डिप्टी के तौर पर काम कर रहे थे.

  2. दिल्ली में भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव, राजेंद्र नगर में छात्रों का प्रदर्शन जारी

    दिल्ली के राजेंद्र नगर में बारिश के दौरान प्रदर्शन करते छात्र

    इमेज स्रोत, @ANI

    इमेज कैप्शन, दिल्ली के राजेंद्र नगर में बारिश के दौरान प्रदर्शन करते छात्र

    दिल्ली में बुधवार शाम हुई तेज़ बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव देखा गया.

    इनमें ओल्ड राजेंद्र नगर भी शामिल है, जहां बीते सप्ताह बारिश के बाद बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी.

    इन छात्रों के लिए न्याय की मांग को लेकर हो रहा विरोध प्रदर्शन बारिश के बीच भी जारी रहा. समाचार एजेंसी पीटीआई पर ओल्ड राजेंद्र नगर के कई विज़ुअल्स आए हैं, जिनमें छात्रों को सड़कों पर भरे पानी में भी 'वी वॉन्ट जस्टिस' जैसे नारे लगाते देखा गया.

    इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता और स्थानीय विधायक दुर्गेश पाठक का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लगभग कमर तक के पानी में इलाके़ का मुआयना कर रहे हैं.

    मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक़ दिल्ली के मयूर विहार इलाक़े में एक घंटे के दौरान क़रीब 119 मि.मी बारिश दर्ज की गई.

    बीते सप्ताह ओल्ड राजेंद्र नगर में एक निजी कोचिंग सेंटर में यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की बेसमेंट में अचानक पानी भरने से मौत हो गई थी.

    मरने वालों में बिहार के औरंगाबाद की तान्या सोनी, अंबेडकर नगर की श्रेया यादव और नेविन डाल्विन शामिल थे.

  3. इस्माइल हनिया की अंतिम यात्रा पर हमास ने दी ये जानकारी

    हनिया इस्माइल की तस्वीर के साथ प्रशंसक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, हनिया इस्माइल की तस्वीर के साथ प्रशंसक

    हमास ने बताया है कि उसके शीर्ष नेता इस्माइल हनिया की अंतिम यात्रा एक अगस्त यानी गुरुवार को तेहरान में निकाली जाएगी.

    इसके बाद उनके शव को क़तर की राजधानी दोहा ले जाया जाएगा, जहां वे पिछले कुछ सालों से रह रहे थे.

    आख़िर में हनिया का शव दो अगस्त को क़तर के लूसेल के एक क़ब्रिस्तान में दफ़नाया जाएगा.

    बुधवार को जारी एक बयान में हमास ने कहा था कि तेहरान स्थित आवास पर हुए हमले में हनिया और उनके बॉडीगार्ड की हत्या की गई है.

    हनिया क़तर में रहते थे और लंबे वक़्त से वो ग़ज़ा नहीं गए थे.

    हमास ने बताया कि हनिया ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने तेहरान गए थे. समारोह मंगलवार को आयोजित हुआ था.

  4. अमेरिकी विदेश मंत्री ने हमास के नेता इस्माइल हनिया की मौत पर दी ये प्रतिक्रिया

    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (फ़ाइल फ़ोटो)

    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हनिया के मारे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    एंटनी ब्लिंकन ने कहा, "जो कुछ भी हुआ ना ही हमारे पास उसकी जानकारी थी और ना ही हम उसमें शामिल थे."

    ब्लिंकन ने कहा, "हम इस बारे में अटकलें लगा रहे हैं कि इस घटना का क्या प्रभाव हो सकता है. हालांकि ब्लिंकन ने युद्ध विराम के लिए प्रयास जारी रखने पर भी ज़ोर दिया."

    सिंगापुर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, "युद्ध विराम के महत्व को कोई भी कम नहीं कर सकता है. यह स्पष्ट रूप से बंधकों के हित में है और उन्हें वापस घर लाना है."

    ब्लिंकन ने कहा कि फ़लीस्तीनी भयानक रूप से पीड़ित हैं. बच्चे, महिलाएं और व्यक्ति ग़ज़ा में हमास की गोलीबारी में फंसे हुए हैं.

  5. क़ानून बनाने से पहले राजेंद्र नगर में प्रदर्शन कर रहे छात्रों से आतिशी ने की मुलाक़ात

    आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी (फ़ाइल फ़ोटो)

    दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी राजेंद्र नगर में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच पहुंची. आतिशी के मुताबिक़ दिल्ली सरकार क़ानून बनाने से पहले छात्रों से बात करना चाहती है.

    आतिशी ने कहा कि उन्होंने आज हमें यहां बुलाया. जो क़ानून दिल्ली सरकार लेकर आने वाली है उसे लेकर हम यहाँ तैयारी करने वाले छात्रों से मिलने आए हैं. हम यहाँ छात्रों की मांगों को लेकर बात करने आए हैं.

    आतिशी ने आज दिल्ली सचिवालय में भी यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों से मुलाकात की थी.

    दिल्ली सरकार ने कहा है कि वो कोचिंग संस्थानों को लेकर नया क़ानून लाने जा रही है.

    वहीं भाजपा नेता जया प्रदा भी राजेंद्र नगर में प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिलने पहुंची. लेकिन छात्रों ने जया प्रदा का भी विरोध किया और ‘वी वान्ट जस्टिस’ के नारे लगाए.

    छात्रों के एक समूह ने एमसीडी कमीश्नर से भी मुलाक़ात की. इस मुलाक़ात के बाद छात्रों ने कहा, “यह मुलाक़ात सार्थक रही है. हमें यह आश्वासन दिया गया है कि हमारी जो मांगे एमसीडी के तहत आती हैं उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.”

    छात्रों ने कहा कि एमसीडी बाक़ी एजेंसियों के साथ भी बात-चीत कर रही है, क्योंकि इसमें काई सारी एजेंसियों की भूमिका है.

    साथ ही छात्रों ने यह भी कहा कि मुआवजे से संबंधित और हमारी जो अन्य मांगें हैं अगर वो समय पर पूरी नहीं हुई तो इस बार हम विधानसभा का घेराव भी करेंगे और प्रदर्शन करेंगे.

    राजेंद्र नगर हादसा मामले पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि वो तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत के मामले की सुनवाई शुक्रवार को करेगी.

    दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में शनिवार को राऊज आईएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी घुसने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी.

  6. अरब जगत में जंग शुरू होने की आशंकाओं पर क्या बोले अमेरिका के रक्षा मंत्री

    अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (फ़ाइल फोटो)

    फिलीपींस यात्रा के अंतिम दिन मीडिया से बात करते हुए अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि, 'मुझे नहीं लगता है कि मिडिल ईस्ट में कोई व्यापक जंग होगी.'

    उन्होंने कहा है कि 'मेरा मानना है कि कूटनीति के लिए हमेशा जगह होती है.'

    हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हनिया की मौत पर ऑस्टिन ने कोई टिप्पणी नहीं की है, उन्होंने कहा कि मेरे पास इस मामले पर बोलने के लिए कोई अधिक जानकारी नहीं है.

    यह पूछे जाने पर कि क्षेत्र में बढ़ते हुए तनाव को देखते हुए अमेरिका इसराइल का समर्थन कैसे करेगा. इस पर उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य अभी भी तनाव को कम करना है और हालात को सामान्य करना है.

    जॉर्ज टाउन विश्वविद्यालय में मध्य पूर्व विषय के प्रोफे़सर नादिर हाशमी ने बीबीसी से कहा है कि हमास के शीर्ष नेता की हत्या से क्षेत्र में पूर्ण रूप से युद्ध भड़कने की आशंका सबसे ज़्यादा है.

  7. वायनाड भूस्खलन हादसे पर संसद में बोले राहुल गांधी तो तेजस्वी सूर्या ने क्या उठाए सवाल

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, वायनाड हादसे पर राहुल गांधी ने बयान दिया है

    केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन हादसे पर वहां के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने संसद में अपना बयान दिया है.

    राहुल गांधी ने कहा, “वायनाड में बड़ा हादसा हुआ है. भारतीय सेना वहां पर काफ़ी अच्छा काम कर रही है. मैं यह सोचता हूं कि हमें जितना हो सके वायनाड के लोगों की सहायता करनी चाहिए. मैं सरकार से भी यह निवेदन करूंगा कि इस कठिन समय में वायनाड के लोगों की सहायता की जाए.”

    राहुल ने अपने बयान में कहा कि मेरा मानना है कि यह दूसरी बार है जब वायनाड में ऐसी कोई त्रासदी आई है. पांच साल पहले भी वायनाड में इसी तरह की एक घटना हुई थी. इससे यह साफ़ हो जाता है कि इस इलाके में पारिस्थितिकी से जुड़ी समस्याएं हैं और उनको सुलझाने के लिए आधुनिक उपाय करने पड़ेंगे.

    भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, @ANI

    इमेज कैप्शन, भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या (फ़ाइल फ़ोटो)

    भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने भी संसद में वायनाड भूस्खलन की घटना पर राहुल गांधी को घेरा. सूर्या ने कहा, “राहुल गांधी जब से वायनाड से सांसद हैं, तब से पिछले 1,800 दिनों में उन्होंने विधानसभा और संसद में एक बार भी भूस्खलन और बाढ़ का मुद्दा नहीं उठाया है..."

    सूर्या ने कहा कि 2020 में केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने वायनाड में भूस्खलन वाले क्षेत्रों से 4,000 परिवारों को हटाने की सलाह दी थी. लेकिन इस पर आज तक कोई कर्रवाई नहीं की गई और वायनाड का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद ने भी इस मुद्दे को कभी नहीं उठाया.

    सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात एक से चार बजे के बीच तीन भूस्खलनों ने वायनाड के चूरालमाला, मुंडाक्कई जैसे इलाकों में भारी तबाही मचाई थी.

    इस भूस्खलन में अब तक 150 से अधिक लोगों को की मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि अब तक मेप्पडी में 90 लोगों की और निलांबुर में 32 लोगों की मौत हो चुकी है.

    घायल हुए 192 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. गंभीर रूप से प्रभावित हुए क्षेत्रों में बचाव दल के ना पहुंच पाने के कारण लापता लोगों की संख्या 98 बनी हुई है.

  8. यूपी की राजधानी लखनऊ में बारिश से विधानसभा में भरा पानी, सैयद मोज़िज़ इमाम, बीबीसी संवाददाता, लखनऊ

    विधानसभा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विधानसभा में दूसरे गेट से जाना पड़ा

    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को बारिश की वजह से उमस से राहत तो मिली लेकिन विधानसभा में पानी भर गया.

    इसकी वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विधानसभा से दूसरे गेट से जाना पड़ा.

    बारिश की वजह से नगर निगम के दफ़्तर में भी पानी भर गया वहां स्कूल से लौटने वाले बच्चों को और ऑफिस से घर लौटने वालों को भी जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा.

    शहर के कई इलाक़ों में पानी भरा. हज़रतगंज और गोमतीनगर जैसे पॉश इलाक़ों में जलभराव की समस्या देखने को मिली है. हालांकि लखनऊ के लोग बारिश से खुश हैं कि उमस से राहत मिली वहीं जलभराव से परेशान भी दिखाई दिए हैं.

    वृंदावन कॉलोनी में रहने वाले आसिफ़ अयूब का कहना है कि, जब वो सुबह निकले थे तो काफ़ी उमस थी लेकिन बारिश ने उमस से तो राहत दे दी है पर घर वापस लौटने पर जलभराव की वजह से कई बार बाइक बंद करके पैदल ही पार करना पड़ा है.

    बारिश की वजह से लखनऊ के कई इलाकों में पानी भर गया

    इमेज स्रोत, Moizzam

    इमेज कैप्शन, बारिश की वजह से लखनऊ के कई इलाकों में पानी भर गया

    बारिश की वजह से अपने बच्चे को स्कूल से लेने आईं अभिभावक नीलम पांडे का कहना था कि बारिश हो गयी है, ये बड़ी बात है क्योंकि लोग गर्मी से परेशान थे वहीं जलभराव से कोई ख़ास समस्या नहीं हुई है.

    बारिश और जलजमाव की वजह से राजनीति भी शुरू हो गयी है. समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने एक्स पर लिखा है, "बजट की सबसे अधिक आवश्यकता उत्तर प्रदेश विधानसभा को है, एक मूसलाधार बारिश में यह हाल है तो बाक़ी प्रदेश भगवान भरोसे है.”

    मौसम विभाग में वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बीबीसी से कहा कि लखनऊ में तक़रीबन 52 एमएम बारिश हुई है, वहीं प्रदेश के कई ज़िलों में भी छिटपुट बारिश की ख़बर है ये आंकड़ा दोपहर 2.30 बजे तक का है.

    वाराणसी में भी गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. स्थानीय पत्रकार नित्यानंद मिश्रा का कहना है कि अभी प्रशासन कह रहा है कि जलस्तर सामान्य है लेकिन निगरानी की जा रही है और पर्यटकों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.

  9. पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कौन सा प्रस्ताव चरणजीत सिंह चन्नी ने स्पीकर को दिया

    सदन में भाषण के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सदन में भाषण के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी (फ़ाइल फ़ोटो)

    पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लोकसभा स्पीकर को दिया है.

    चरणजीत सिंह चन्नी ने इस बारे में कहा, “कल हिमाचल से सांसद अनुराग ठाकुर ने अपने भाषण में कई सारे आपत्तिजनक शब्द बोले. उन्होंने बहुत सारी ऐसी बातें कहीं जो मान्य नहीं हैं और उसे स्पीकर ने भी हटा दिया था.”

    चन्नी ने कहा कि जो भी बात लोकसभा स्पीकर हटा देते हैं उसे दोबारा से प्रमोट नहीं किया जा सकता.. ना ही आगे लाया जा सकता है. लेकिन प्रधानमंत्री ने उन बातों को पूरे लेक्चर के साथ ट्वीट करके शाबाशी दी है.

    चन्नी ने सवालिया लहजे में कहा कि 'मैं ये पूछना चाहता हूं कि आप लोगों की दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग और ओबीसी से लड़ाई क्या है. इसीलिए मैंने प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव (ब्रीच ऑफ प्रिविलेज मोशन) दिया है.'

    लोकसभा में मंगलवार को अनुराग ठाकुर के दिए भाषण की पीएम मोदी ने तारीफ़ की थी. इसी भाषण के दौरान अनुराग ठाकुर ने जाति का ज़िक्र किया था जिस पर विवाद हो रहा है.

  10. राजेंद्र नगर कोचिंग हादसा: दिल्ली हाई कोर्ट की दिखी नाराज़गी, पुलिस-एमसीडी के अफ़सरों को कोर्ट में किया तलब, उमंग पोद्दार, बीबीसी संवाददाता

    राजेंद्र नगर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, राजेंद्र नगर के एक यूपीएससी कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत हुई थी जिसके बाद नगर निगम प्रशासन के ख़िलाफ़ छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं

    राजेंद्र नगर हादसा मामले पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि वो तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत के मामले की सुनवाई शुक्रवार को करेगी.

    इसके साथ ही हाई कोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मनमोहन और जस्टिस तुषार राव गेडेला ने आदेश दिया कि शुक्रवार को ‘जांच अधिकारी, संबंधित डीसीपी और एमसीडी के डायरेक्टर कोर्ट में पेश हों.’

    सुनवाई के दौरान जस्टिस मनमोहन ने पुलिस और सिविल अथॉरिटीज़ को फटकार लगाते हुए कहा, “समस्या ये है कि कोई भी जवाबदेह नहीं है. अगर जवाबदेही सही तरह से तय की जाती तो ये सब होना रुक जाएगा. ये सब एक जोक बन चुका है.”

    उन्होंने इसके साथ ही कहा कि जांच अधिकारी को ‘इस घटना की जवाबदेही तय करनी चाहिए. अगर जांच अधिकारी नहीं कर सकते हैं तब उन्हें इस मामले को केंद्रीय एजेंसियों को सौंप देना चाहिए.’

    कोर्ट ने इस मामले में अब तक हुई पुलिस की जांच पर भी सवाल खड़े किए. जस्टिस मनमोहन ने पूछा, “एमसीडी का एक शख़्स भी मुझे बताइये जो गिरफ़्तार हुआ हो. किसी ने अपनी जान गंवाई है. मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि पुलिस ने किसी दर्शक को गिरफ़्तार कर लिया जो कार चला रहा था.”

    कोर्ट ने एमसीडी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो प्रभावित इलाक़ों में जाएं और सुनिश्चित करें की नालों पर अतिक्रमण को हटाया जाए और एक एफ़िडेविट रिपोर्ट कल जमा किया जाए जिसमें कार्रवाई का ज़िक्र हो.

  11. पेरिस ओलंपिक: लवलीना बोरगोहाईं ने नॉर्वे की खिलाड़ी को हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में बनाई जगह

    लवलीना बोरगोहाईं ने क्वार्टर फ़ाइनल में बनाई जगह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, लवलीना बोरगोहाईं ने क्वार्टर फ़ाइनल में बनाई जगह (फ़ाइल फ़ोटो)

    पेरिस ओलंपिक में महिला बॉक्सिंग के 75 किलोग्राम वर्ग में भारत की लवलीना बोरगोहाईं क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंच गई हैं.

    राउंड ऑफ़ 16 में लवलीना नॉर्वे की सुनिवा हॉफ़्स्टैड को 5-0 से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंची हैं.

    टोक्यो ओलंपिक 2020 में लवलीना ने 69 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था.

    क्वार्टर फ़ाइनल में लवलीना का मुक़ाबला रविवार को अब चीन की ली चियान से होगा.

  12. यूपीएससी ने रद्द की सिविल सेवा के लिए पूजा खेडकर की उम्मीदवारी

    पूजा खेडकर (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, @ANI_DIGITAL

    इमेज कैप्शन, पूजा खेडकर (फ़ाइल फ़ोटो)

    संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने पूजा खेडकर की सिविल सेवा के लिए तत्कालिक उम्मीदवारी को रद्द कर दिया है और उन पर हमेशा के लिए भविष्य में होने वाली सभी परीक्षाओं और नियुक्तियों में शामिल होने पर रोक लगा दी है.

    सभी मौजूद रिकॉर्ड्स की जांच के बाद यूपीएससी ने पूजा खेडकर को सीएसई-2022 के नियमों के उल्लंघन करने का दोषी पाया है.

    इसके लिए यूपीएससी ने 2009 से 2023 तक पंद्रह हजार से ज़्यादा अनुशंसित उम्मीदवारों के 15 वर्षों के आंकड़ों की समीक्षा की.

    यूपीएससी ने पूजा खेडकर को एक कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था.

    2022 में आईएएस के लिए चयनित होने वाली पूजा को 18 जुलाई, 2024 को फर्ज़ी पहचान बताकर परीक्षा नियमों में निर्धारित सीमा से ज़्यादा बार परीक्षा में बैठने का प्रयास करने के लिए यह कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था.

    पूजा को 25 जुलाई तक ही इस कारण बताओ नोटिस का जवाब देना था लेकिन पूजा ने ज़रूरी दस्तावेज़ जुटाने के लिए 4 अगस्त तक का समय मांगा था. लेकिन यूपीएससी ने पूजा को 30 जुलाई तक का ही समय दिया था.

    हालांकि पूजा दिए गए वक़्त में कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं दे पाईं. जिसके बाद यूपीएससी ने मौजूद रिकॉर्ड्स की जांच की और पूजा खेडकर को दोषी पाया.

    इसके बाद सीएसई 2022 के लिए उनकी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया गया और उनके आगे किसी भी परीक्षा या नियुक्ति में बैठने पर भी स्थाई रूप से रोक लगा दी गई है.

  13. अयातुल्लाह अली ख़ामेनेई बोले- इसराइल से हनिया की मौत का बदला लेना ईरान का फ़र्ज़ है

    अयातुल्लाह अली ख़ामेनेई के साथ हमास नेता इस्माइल हानिया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अयातुल्लाह अली ख़ामेनेई के साथ हमास नेता इस्माइल हनिया ने मुलाक़ात भी की थी

    ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान ने कहा है कि वे यह निश्चित करेंगे की इसराइल को हनिया की कायरतापूर्ण हत्या के लिए पछताना पड़े.

    मसूद ने यह भी कहा कि ईरान अपनी क्षेत्रीय अखंडता और सम्मान की रक्षा करेगा. समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ मसूद ने हनिया को एक बहादुर नेता बताया.

    हमास के शीर्ष नेता हनिया क़तर में रहते थे और वे मसूद पेज़ेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए तेहरान की यात्रा पर थे.

    वहीं ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली ख़ामेनेई ने भी कहा कि हनिया की मौत का बदला लेना ईरान का फ़र्ज़ है.

    ख़ामेनेई ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से हनिया के लिए कई सारे पोस्ट भी किए.

    अपनी एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “शहीद हनिया कई सालों से चल रही इस लड़ाई के लिए अपनी ज़िंदगी को क़ुर्बान करने के लिए तैयार थे. उन्होंने इसके लिए अपने बच्चों और सभी चाहने वालों तक को क़ुर्बान कर दिया.”

    ख़ामेनेई ने एक दूसरी पोस्ट में लिखा, “अपराधी और आतंकवादी इसराइल ने हमारे प्यारे मेहमान को हमारी ही ज़मीन पर शहीद कर दिया. हालांकि इससे हमें कष्ट पहुंचा है लेकिन यही इसराइल को कठोर दंड देने की वजह भी बनेगी.”

    हमास नेता इस्माइल हनिया की मौत पर अलग-अलग देश भी अपनी प्रतिक्रियाएं ज़ाहिर कर रहे हैं.

    जॉर्डन ने कहा कि वह इसराइल के हाथों हमास नेता के हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करता है. इससे अब और भी ज़्यादा तनाव और अराजकता पैदा होगी.

    लेबनान ने भी इस्माल हनिया के मारे जाने की निंदा की है. देश के प्रधानमंत्री नज़ीब मिकाती ने आज सुबह अपने मंत्रिमंडल के साथ एक आपात बैठक की.

    वहीं चीन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि वे इस हत्या का कड़ा विरोध करते हैं वे क्षेत्र में अधिक अशांति को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हैं.

    प्रवक्ता लिन ज़ियान ने कहा कि पूरे ग़ज़ा में एक स्थाई सीज़फ़ायर होना चाहिए. क़तर ने हनिया की हत्या की निंदा करते हुए उसे एक गंभीर अपराध क़रार दिया.

    क़तर के विदेश मंत्रालय ने इसे अंतरराष्ट्रीय और मानवता क़ानून का उल्लंघन बताते हुए यह चेतावनी दी कि यह हत्या और नागरिकों को लगातार निशाना बनाना इस क्षेत्र को और अधिक अराजकता की ओर ले जाएगा और शांति की संभावनाओं को कमज़ोर करेगा.

    इसराइल ने अभी तक हमास नेता इस्माइल हनिया की मौत पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है.

  14. अनुराग ठाकुर का गिरिराज सिंह ने किया बचाव, बोले- मैं पूछता हूं.. राहुल जी की जाति क्या है?

    गिरिराज सिंह

    इमेज स्रोत, ani

    इमेज कैप्शन, गिरिराज सिंह (फाइल फोटो)

    संसद में अनुराग ठाकुर के मंगलवार को जाति को लेकर दिए गए बयान के बाद से विवाद खड़ा हो गया है. संसद में राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा था.

    अनुराग ठाकुर के बयान को लेकर अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उनका बचाव किया है और राहुल गांधी को घेरा है.

    गिरिराज सिंह ने कहा है कि कांग्रेस संसद को चलने नहीं देना चाहती है, अनुराग ठाकुर ने कोई ग़लत सवाल नहीं पूछा है.

    उन्होंने कहा कि 'अगर मुझसे कोई ये पूछे कि तुम्हारी जाति क्या है तो मैं अपनी जाति भी बताऊंगा और धर्म भी बताऊंगा.'

    उन्होंने कहा कि 'मैं भी पूछता हूं राहुल जी आपकी जाति क्या और आपका धर्म क्या है.'

    उन्होंने कहा कि जब रोहिंग्या पर विषय उठेगा तब राहुल गांधी नहीं बोलेंगे, जब बंगाल में मुसलमानों पर सवाल उठेगा तब वह नहीं बोलेंगे.

    उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत में हिंदुओं को तबाह करना चाहते हैं वह सनातन को तोड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि 'मां बेटे का मक़सद यही है.'

  15. पेरिस ओलंपिक: लक्ष्य सेन ने वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-4 के खिलाड़ी को हराकर राउंड ऑफ़ 16 में जगह बनाई

    लक्ष्य सेन

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, लक्ष्य सेन राउंड ऑफ़ 16 में पहुंचे

    भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पुरुष एकल मुक़ाबले में इंडोनेशिया के जॉनाथन क्रिस्टी को 21-18, 21-12 से हराकर राउंड ऑफ़ 16 में पहुंच गए हैं.

    बीडब्ल्यूएफ़ वर्ल्ड रैंकिंग में क्रिस्टी चौथे पायदान पर हैं जबकि लक्ष्य सेन की रैंकिंग 22 है.

    लक्ष्य सेन ने लगातार दो मैचों में जीत दर्ज की है जिसके बाद वो एल-ग्रुप में शीर्ष पर हैं.

    राउंड ऑफ़ 16 मैच में लक्ष्य सेन का सामना अपने हमवतन एचएस प्रणॉय से हो सकता है.

  16. वायनाड भूस्खलन हादसा: अमित शाह बोले- केरल सरकार को भूस्खलन के बारे में एक सप्ताह पहले बताया गया

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, गृह मंत्री अमित शाह (फ़ाइल फ़ोटो)

    गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में वायनाड भूस्खलन हादसे पर चर्चा के दौरान अपनी बात कही.

    उन्होंने केरल सरकार को लेकर कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को 23 जुलाई को ही प्राकृतिक आपदा को लेकर आगाह कर दिया था.

    अमित शाह ने बताया कि एक सप्ताह पहले ही बारिश और भूस्खलन का अलर्ट दे दिया गया था, इसके बाद भी उन्हें कई बार बताया गया था लेकिन केरल सरकार ने चेतावनी को अज़रअंदाज़ किया और इस पर ध्यान नहीं दिया.

    उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ़ की नौ बटालियनें वहां पहले ही भेज दी गई थीं, कल तीन भेजी गई हैं, अगर केरल सरकार एनडीआरएफ़ की बटालियन देखकर ही अलर्ट हो जाती तो बड़ी जान-माल की हानि से बचा जा सकता था.

    अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार का एक अर्ली वॉर्निंग सिस्टम है जिसके लिए 2014 के बाद से इस पर दो हज़ार करोड़ रुपये ख़र्च किए गए हैं. इसमें एक हफ़्ता पहले ही प्राकृतिक आपदा के लिए राज्य सरकार को सूचित किया जाता है.

    गृह मंत्री ने केरल सरकार से सवाल पूछा कि कितने लोगों को वहां से शिफ़्ट किया गया, अगर शिफ़्ट किया गया तो फिर इतने लोगों की मौतें कैसे हुईं.

    आख़िर में अमित शाह ने कहा कि ये समय सवाल उठाने का नहीं बल्कि राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करने का है.

  17. पेरिस ओलंपिक 2024: पीवी सिंधु एस्टोनिया की खिलाड़ी को हराकर राउंड ऑफ़ 16 में पहुंचीं

    पीवी सिंधु (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पीवी सिंधु (फ़ाइल फ़ोटो)

    भारतीय बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु ने बुधवार को पेरिस 2024 ओलंपिक में महिला एकल ग्रुप गेम में एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा को 21-5, 21-10 से हराया.

    वर्तमान में बीडब्ल्यूएफ़ विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज़ सिंधु ने विश्व नंबर 73 कुबा के ख़िलाफ़ शुरुआती गेम में लगातार आठ अंक हासिल किए.

    भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने आज की जीत के साथ राउंड ऑफ 16 में जगह पक्की कर ली है.

    अगले मैच में पीवी सिंधु का मुक़ाबला संभावित रूप से यूथ ओलंपिक चैंपियन ही बिंगजियाओ से हो सकता है.

    सिंधु ने इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में चीन की ही बिंगजियाओ को हराकर ही कांस्य पदक जीता था. पीवी सिंधु रियो ओलंपिक 2016 में भी रजत पदक जीत चुकी हैं.

  18. अनुराग ठाकुर के जाति वाले बयान को लेकर किरेन रिजिजू ने क्या कहा

    किरेन रिजिजू

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, किरेन रिजिजू (फाइल फोटो)

    लोकसभा में मंगलवार को दिए बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के जाति वाले बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है.

    अब संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस विवाद को लेकर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की निंदा की है.

    इसी विवाद को लेकर बुधवार यानि आज भी अखिलेश यादव ने अनुराग ठाकुर की निंदा की थी.

    किरेन रिजिजू ने कहा है कि 'कांग्रेस पार्टी ने जो किया है मैं उसकी निंदा करता हूं. कांग्रेस पार्टी दिन रात बस जाति-जाति करती रहती है. वे मीडिया वालों से भी उनकी जाति पूछते हैं.'

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग सेना के लोगों से उनकी जाति पूछती हैं. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हर व्यक्ति से उसकी जाति पूछते हैं. जाति पूछ पूछ कर कांग्रेस ने देश को विभाजित करने का षड्यंत्र किया है.

    रिजिजू ने कहा है कि 'देश के लोगों से जाति पूछने वाले राहुल गांधी अपनी जाति पूछे जाने को लेकर हंगामा कर रहे हैं. अखिलेश यादव, राहुल गांधी के साथ खड़े रहते हैं. ये वही लोग हैं जो जाति पूछते रहते हैं पर इनकी जाति कोई नहीं पूछ सकता है. ये लोग देश और संसद से बड़े हो गए हैं.'

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और कुछ लोगों ने देश को कमज़ोर करने के लिए षड्यंत्र रचा है. ये लोग लोकतंत्र को कमज़ोर करने के लिए, भारत की आर्थिक स्थिति को कमज़ोर करने के लिए अराजकता पैदा करना चाहते हैं.

    रिजिजू ने कहा कि ये लोग देश में हिंसा फैलाना चाहते हैं. कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर संसद तक हिंसा फैलाना चाहते हैं और जाति के नाम पर देश को तोड़ना चाहते हैं.

    उन्होंने कहा कि 'हमें संसदीय लोकतंत्र में विश्वास है, हम चाहते हैं कि सदन अच्छे से चले, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने संसद की गरिमा और प्रणाली को नहीं मानने का निर्णय लिया है.'

    उन्होंने कहा कि लेकिन हम लोग झुकेंगे नहीं, देश को कमज़ोर नहीं होने देंगे, देश को जाति और धर्म के आधार पर बांटने नहीं देंगे.

  19. इस्माइल हनिया कैसे मारे गए सऊदी न्यूज़ एजेंसी ने बताया

    इस्माइल हनिया

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, इस्माइल हनिया की तेहरान में मौत हुई है

    हमास के प्रमुख नेता इस्माइल हनिया की मौत किस तरह से हुई इसके बारे में सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी अल हदात ने बताया है.

    अल हदात ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि तेहरान में इस्माइल हनिया के निजी आवास पर एक गाइडेड मिसाइल के ज़रिए हमला किया गया था.

    रिपोर्ट के मुताबिक़, हमला स्थानीय समयानुसार रात 2 बजे किया गया. यही बात ईरान के सरकारी मीडिया ने भी कही है.

    ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड से मान्यता प्राप्त फ़ार्स न्यूज़ ने कहा है कि उत्तरी तेहरान में एक आवास में हनिया ठहरे हुए थे और हवाई हमले में उनकी मौत हुई.

  20. पेरिस ओलंपिक में अब तक किन देशों को मिले हैं सबसे ज़्यादा मेडल

    पेरिस ओलंपिक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पेरिस ओलंपिक

    पेरिस ओलंपिक की पदक तालिका में 7 गोल्ड मेडल के साथ जापान शीर्ष पर है.

    हालांकि संयुक्त राज्य अमेरिका के पास सबसे अधिक 26 मेडल हैं. वहीं भारत के खाते में अभी तक सिर्फ़ 2 पदक आए हैं.

    पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण, रजत और कांस्य मिलाकर अब तक सबसे ज़्यादा मेडल संयुक्त राज्य अमेरिका ने जीते हैं. अमेरिका के पास 4 स्वर्ण पदक, 11 रजत पदक और 11 कांस्य पदक हैं.

    हालांकि, कम स्वर्ण पदक होने की वजह से वो पदक तालिका में छठवें नंबर पर है.

    फ्रांस के पास कुल 18 पदक हैं. फ्रांस के पास 5 स्वर्ण पदक, 9 रजत पदक और 4 कांस्य पदक हैं.

    चीन के पास 14 पदक हैं और वो पदक तालिका में दूसरे पायदान पर है. चीन के पास 6 स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक और 2 कांस्य पदक हैं.

    सातवें नंबर पर 12 पदकों के साथ ग्रेट ब्रिटेन हैं. ब्रिटेन के पास 4 स्वर्ण, 5 रजत और 3 कांस्य पदक हैं.