मोहन भागवत बोले- 'जब भारत दुनिया को अपनापन सिखाएगा, तब वह विश्व गुरू बनेगा'

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि जब भारत अपनेपन का विचार दुनियाभर को सिखाएगा, तब जाकर वह विश्व गुरू बनेगा.

सारांश

लाइव कवरेज

दीपक मंडल, सुमंत सिंह

  1. नमस्कार!

    अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह को दीजिए इजाज़त.

    कल सुबह एक नए लाइव पेज के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.

    बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की वेबसाइट पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  2. मोहन भागवत बोले- 'जब भारत दुनिया को अपनापन सिखाएगा, तब वह विश्व गुरू बनेगा'

    मोहन भागवत

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, आरएसएस चीफ़ ने बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में कहा कि अपनापन ही भारत के लोगों का मूल स्वरूप है (फ़ाइल फ़ोटो)

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि जब भारत अपनेपन का विचार दुनियाभर को सिखाएगा, तब जाकर वह विश्व गुरू बनेगा.

    मोहन भागवत ने बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में कहा, "आख़िर समाज चलता कैसे है? समाज केवल क़ानून से नहीं चलता. समाज संवेदना से चलता है, अपनापन होता है. उस अपनेपन की संवेदना को अपने हृदय में अनुभूत करके उसको सतर्क जागृत रखने का काम हम सबको करना चाहिए."

    उन्होंने कहा, "हमारे हृदय के अंदर जो दीप है, उसको जलाकर, सब हृदयों में वही द्वीप जले, इसके लिए हम जो-जो कर सकते हैं, वो करना चाहिए. तब अपना समाज खड़ा होगा, तब भारतवर्ष खड़ा होगा, तब हम विश्व गुरू बनेंगे."

    मोहन भागवत ने कहा कि अपनापन ही भारत के लोगों का मूल स्वरूप है और अब विज्ञान भी इसे मानता है. उन्होंने कहा, "हमारे पूर्वजों ने युगों पहले यह माना है और उसे हम आगे बढ़ा रहे हैं."

    उन्होंने कहा, "हमने विपरीत परिस्थितियों में भी आचरण करते हुए इसको ज़िंदा रखा है. हम सब लोगों के हृदय में इसकी भावना हो, उसके आधार पर भारत बड़ा हो और बड़ा होकर भारत सबको यही अपनापन सिखाएगा."

  3. अजित पवार अपने बेटे की कंपनी पर लगे सरकारी ज़मीन से जुड़े आरोपों पर बोले

    अजित पवार

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, इस मामले में एफ़आईआर भी दर्ज की गई है. हालांकि, अभियुक्तों में पार्थ पवार का नाम शामिल नहीं है (फ़ाइल फ़ोटो)

    महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने उनके बेटे पार्थ पवार की कंपनी पर भूमि लेनदेन मामले में अनियमितता के लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने कहा कि ज़मीन की रजिस्ट्री कैसे हुई और किसने इसकी मंज़ूरी दी, यह जांच का विषय है.

    इस मामले में आरोप लगाया गया है कि महाराष्ट्र में 1800 करोड़ रुपये की सरकारी ज़मीन को सिर्फ़ 300 करोड़ रुपये में पार्थ पवार की कंपनी को बेच दिया गया.

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस मसले पर टिप्पणी करते हुए इसे 'ज़मीन चोरी' बताया है.

    अजित पवार ने कहा, "पिछले दिनों कई सारी चीज़ें हुईं, उनमें किसी भी तरह से नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ है. ऐसा करना मेरे स्वभाव में नहीं है."

    उन्होंने कहा, "अगर पिछले दो दिनों में फैली कुछ बातों के कारण राज्य की जनता के मन में मेरे बारे में कोई ग़लतफ़हमी पैदा हुई है, तो मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि नियमों को तोड़कर कुछ भी नहीं किया गया है."

    अजित पवार ने कहा, "इस मामले में कोई भी पैसों का लेनदेन नहीं हुआ है. अब यह जांच का विषय है कि यह लेनदेन क्यों नहीं हुआ, रजिस्ट्री कैसे हुई और किसने इसे मंज़ूरी दी."

  4. रूसी सेना में भारतीयों के शामिल होने को लेकर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा

    रणधीर जायसवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, रणधीर जायसवाल ने भारतीयों से अपील की कि वे रूसी सेना में शामिल होने के लिए मिलने वाले ऑफ़र्स से दूर रहें

    रूस की सेना में भारतीय नागरिकों के शामिल होने पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह इस मसले पर रूस से संपर्क में है.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, "पिछले कुछ महीनों में हमें यह जानकारी मिली है कि कई भारतीय नागरिकों की भर्ती रूसी सेना में की गई है."

    "हमने एक बार फिर रूसी अधिकारियों के सामने यह मामला उठाया है, ताकि इन लोगों को जल्द से जल्द रिहा किया जा सके और इसे रोका जा सके."

    रणधीर जायसवाल ने कहा, "वर्तमान में 44 भारतीय नागरिक रूसी सेना में सेवाएं दे रहे हैं. हम रूस से संपर्क में हैं. हम इन लोगों के परिवारों से भी संपर्क में हैं और उन्हें इस मामले की जानकारी दे रहे हैं."

    इसके साथ ही उन्होंने भारतीयों से अपील की कि वे रूसी सेना में शामिल होने के लिए मिलने वाले ऑफ़र्स से दूर रहें. रणधीर जायसवाल ने कहा कि ऐसे ऑफ़र्स लोगों की जान के लिए ख़तरा हैं.

  5. इंडोनेशिया की सरकारी स्कूल की मस्जिद में हुए धमाके में घायलों की संख्या बढ़ी

    इंडोनेशिया में धमाका

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, धमाके के मामले में संदिग्ध 17 साल का एक स्टूडेंट है

    इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में एक सरकारी हाई स्कूल के परिसर की मस्जिद में हुए धमाके में दर्जनों लोग घायल हुए हैं. यह धमाका जुमे की नमाज़ के दौरान हुआ.

    जकार्ता के पुलिस चीफ़ असेप एदी सुहेरी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया कि कुल 54 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में कुछ को हल्की तो कुछ को गंभीर चोटें आई हैं. इनमें जलने के मामले भी शामिल हैं.

    अधिकारियों के मुताबिक़, संदिग्ध 17 साल का एक स्टूडेंट है, जिसकी वर्तमान में सर्जरी की जा रही है. जकार्ता पुलिस संदिग्ध के बारे में जानकारी जुटाने और घटना के पीछे के मक़सद को जानने की कोशिश कर रही है.

    यह धमाका दोपहर लगभग 12:15 बजे (स्थानीय समयानुसार) उत्तर जकार्ता के केलापा गाडिंग इलाक़े में हुआ.

    इससे पहले जानकारी मिली थी कि विस्फोट में कम से कम बीस लोग घायल हुए हैं.

  6. सीरियाई राष्ट्रपति के अमेरिका दौरे से पहले संयुक्त राष्ट्र ने हटाई पाबंदियां

    अहमद अल-शरा

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, अहमद अल-शरा इस्लामिक समूह हयात तहरीर अल-शाम के नेता रह चुके हैं

    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अमेरिका के प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करते हुए सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा पर लगी पाबंदियां हटाने का फ़ैसला किया है.

    ये पाबंदियां सीरियाई राष्ट्रपति के अगले हफ़्ते होने वाले व्हाइट हाउस दौरे से ठीक पहले हटाई गई हैं.

    अहमद अल-शरा को दिसंबर 2024 में बशर अल-असद को सत्ता से बेदख़ल करने वाले विद्रोही हमले का नेतृत्व करने के बाद अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया था. इसके साथ ही सीरिया में 13 साल से जारी गृहयुद्ध का अंत हुआ था.

    संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के राजदूत माइक वॉल्ट्ज़ ने कहा कि यूएन ने एक "मज़बूत राजनीतिक संदेश" दिया है, जो यह दर्शाता है कि असद के हटाए जाने के बाद सीरिया "एक नए दौर" में प्रवेश कर चुका है.

    अल-शरा पर यूएन की ओर से पाबंदियां इसलिए लगाई गई थीं क्योंकि वह इस्लामिक समूह हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के नेता रह चुके हैं. यह समूह अल-क़ायदा से जुड़ा हुआ संगठन था.

    अमेरिका ने जुलाई में एचटीएस को विदेशी आतंकवादी संगठनों की सूची से हटा दिया था. यूएन ने सीरिया के गृह मंत्री अनस ख़त्ताब पर लगी पाबंदियां भी समाप्त कर दी हैं.

  7. पैरा आर्चर शीतल देवी की उपलब्धि पर पूर्व रेसलर विनेश फोगाट ने क्या कहा

    विनेश फोगाट

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, विनेश फोगाट ने शीतल देवी को सबसे अधिक प्रेरित करने वाली इंसान बताया है (फ़ाइल फ़ोटो)

    भारत की पैरा आर्चर शीतल देवी को जेद्दाह में होने वाले अगले एशिया कप के स्टेज-3 के लिए भारत की सक्षम (एबल-बॉडिड) तीरंदाजों की जूनियर टीम में चुना गया है.

    उनकी इस सफ़लता पर पूर्व रेसलर विनेश फोगाट ने बधाई दी है. विनेश ने उन्हें सबसे अधिक प्रेरित करने वाली इंसान बताया है.

    विनेश फोगाट ने कहा, "आप न सिर्फ़ सबसे ज़्यादा प्रेरित करने वाली एथलीट हैं, बल्कि आज के जेनरेशन में आप सबसे ज़्यादा प्रेरित करने वाली इंसान हैं. ऐसे वक्त में जब बहुत सारे लोग अपनी ज़िंदगी को लेकर शिकायतें करते हैं, आपकी तस्वीर देखने पर हमें सच्ची ताक़त, फ़ोकस और दृढ़ संकल्प का असली मतलब याद आता है."

    उन्होंने आगे कहा, "शीतल आपको सलाम है. आप साहस, शालीनता और भारतीय खेलों की न हारने वाली भावना का एक वास्तविक उदाहरण हैं."

    शीतल देवी वर्ल्ड कंपाउंड चैंपियन हैं. किसी अंतरराष्ट्रीय एबल बॉडिड प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में शामिल होना किसी पैरा-एथलीट के लिए बेहद अहम उपलब्धि है.

    अपनी इस उपलब्धि पर शीतल देवी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए ख़ुशी जाहिर की है. वह बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर 2024 में बीबीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं.

  8. पाकिस्तान के 'परमाणु परीक्षण' वाले ट्रंप के बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने क्या कहा

    रणधीर जायसवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, रणधीर जायसवाल ने कहा कि इतिहास परमाणु प्रसार का रहा है

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों दावा किया कि पाकिस्तान परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहा है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने अब इस मामले में प्रतिक्रिया दी है.

    भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि भारत ने ट्रंप की टिप्पणी पर ध्यान दिया है.

    एक सवाल के जवाब में रणधीर जायसवाल ने कहा, "पाकिस्तान की गोपनीय और ग़ैर-क़ानूनी परमाणु गतिविधियां उसके इतिहास के अनुरूप हैं. उसका इतिहास दशकों की तस्करी, एक्पोर्ट कंट्रोल में उल्लंघन, गोपनीय साझेदारियों, एक्यू ख़ान नेटवर्क और इसके आगे के प्रसार पर आधारित रहा है."

    उन्होंने कहा, "भारत ने हमेशा अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान पाकिस्तान के इस रिकॉर्ड की ओर खींचा है. हमने पाकिस्तान के परमाणु परीक्षण को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप की टिप्पणी पर ध्यान दिया है."

    ट्रंप ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तान, उत्तर कोरिया, चीन और रूस परमाणु परीक्षण कर रहे हैं और अब अमेरिका भी परमाणु परीक्षण करने जा रहा है.

  9. कार्टून: एक्सक्यूज़ मी

    कार्टून
    इमेज कैप्शन, आवारा कुत्तों को हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आज का कार्टून
  10. एक्ट्रेस ज़रीन ख़ान का 81 साल की उम्र में निधन, हिंदू रीति-रिवाज़ से हुआ अंतिम संस्कार, रवि जैन, बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के लिए

    संजय ख़ान और ज़रीन ख़ान

    इमेज स्रोत, Insta/SanjayKhan

    इमेज कैप्शन, संजय ख़ान और ज़रीन ख़ान की शादी साल 1966 में हुई थी

    बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़रीन ख़ान का 81 साल की उम्र में शुक्रवार को मुंबई में निधन हो गया. ज़रीन ख़ान जाने-माने अभिनेता संजय खान की पत्नी थीं.

    शुक्रवार सुबह मुंबई जुहू स्थित घर में हार्ट अटैक की वजह से ज़रीन ख़ान की मौत हुई.

    शादी से पहले एक हिंदू होने के नाते ज़रीन ख़ान का हिंदू रीति-रिवाज़ से अंतिम संस्कार किया गया. मुंबई के विले पार्ले स्थित हिंदू श्मशान भूमि में ज़रीन ख़ान के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए.

    ज़रीन ख़ान का अंतिम संस्कार

    इमेज स्रोत, Ravi Jain/BBC

    संजय खान के साथ शादी से पहले उनका नाम ज़रीन वर्तक था और उन्होंने देव आनंद की फ़िल्म तेरे घर के सामने में देव आनंद की सेक्रेटरी का किरदार निभाया था.

    ज़रीन ख़ान ने एक फूल दो माली फ़िल्म में भी एक किरदार निभाया था. उन्होंने‌ अपने शुरुआती दौर में मॉडलिंग भी की थी. इसके बाद वह अभिनय की दुनिया में आईं.

    ज़रीन वर्तक और संजय ख़ान की शादी साल 1966 में हुई थी. वे अभिनेता ज़ाएद ख़ान, सुज़ेन ख़ान (ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी) और डिज़ाइनर फ़राह अली ख़ान की मां भी थीं.

    ज़रीन ख़ान का अंतिम संस्कार

    इमेज स्रोत, Ravi Jain/BBC

    इमेज कैप्शन, ज़रीन ख़ान के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए
  11. स्मृति मंधाना समेत इन खिलाड़ियों को महाराष्ट्र सरकार ने दिए 2.25 करोड़ रुपये

    स्मृति मंधाना

    इमेज स्रोत, Alex Davidson-ICC/ICC via Getty

    इमेज कैप्शन, भारतीय महिला टीम ने क्रिकेट के इतिहास में पहली बार वर्ल्ड कप जीता है

    महाराष्ट्र सरकार की ओर से आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की विजेता टीम की खिलाड़ियों को इनाम दिया गया है. इनामी राशि उन्हीं खिलाड़ियों को दी गई है जो महाराष्ट्र राज्य से आती हैं.

    इसके अलावा टीम के कोच अमोल मजूमदार को भी इनाम दिया गया है.

    भारतीय टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, राधा यादव और कोच अमोल मजूमदार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाक़ात की.

    मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया, "महाराष्ट्र की हमारी खिलाड़ियों- स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, राधा यादव और कोच अमोल मजूमदार का सरकार ने सत्कार किया है."

    उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र सरकार का एक नियम है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को 2.25 करोड़ रुपये और प्रशिक्षक को 25 लाख रुपये प्राइज़ मनी के तौर पर दिया जाता है. हमने आज इन्हें यह प्राइज़ मनी दी है."

    सीएम ने बताया, "इसके अलावा बाकी के प्रशिक्षकों को भी हमने 11 लाख रुपये का प्राइज़ दिया है."

  12. महाराष्ट्र में अजित पवार के बेटे की कंपनी पर लगा ये आरोप, राहुल गांधी ने बताया 'ज़मीन चोरी'

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी ने इस मामले में पीएम मोदी पर भी निशाना साधा (फ़ाइल फ़ोटो)

    महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के बेटे पार्थ पवार की कंपनी पर भूमि लेनदेन मामले में अनियमितता के आरोप लगे हैं. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इसे 'ज़मीन चोरी' कहा है.

    राहुल गांधी ने कहा, "महाराष्ट्र में 1800 करोड़ रुपये की सरकारी ज़मीन, जो दलितों के लिए आरक्षित थी, सिर्फ़ 300 करोड़ रुपये में मंत्री जी के बेटे की कंपनी को बेच दी गई. ऊपर से स्टांप ड्यूटी भी हटा दी गई. मतलब एक तो लूट, और उस पर क़ानूनी मुहर में भी छूट!"

    "ये है 'ज़मीन चोरी', उस सरकार की जो खुद 'वोट चोरी' से बनी है. उन्हें पता है, चाहे जितना भी लूटें, वोट चोरी कर फिर सत्ता में लौट आएंगे."

    राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की चुप्पी बहुत कुछ कहती है.

    राहुल गांधी ने उनसे पूछा, "क्या आप इसलिए खामोश हैं, क्योंकि आपकी सरकार उन्हीं लुटेरों पर टिकी है जो दलितों और वंचितों का हक़ हड़पते हैं?"

    बीबीसी मराठी न्यूज़ के मुताबिक़, पार्थ पवार की कंपनी पर भूमि लेनदेन मामले में सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुंभार और अंजलि दमानिया ने कई सवाल उठाए थे.

    दमानिया ने कहा कि इस जमीन की कीमत 1804 करोड़ रुपये है. उन्होंने स्टांप ड्यूटी माफ़ किए जाने का मुद्दा भी उठाया है.

    इस पर अजित पवार ने कहा है कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है और उन्होंने कभी भी ग़लत काम का समर्थन नहीं किया है.

    वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी. अगर कोई अनियमितता है तो कार्रवाई की जाएगी.

    इस मामले में पिंपरी चिंचवाड़ के बावधन पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज किया गया है. हालांकि, अभियुक्तों में पार्थ पवार का नाम शामिल नहीं है.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, इंडोनेशिया: स्कूल की मस्जिद में विस्फोट, कम से कम 20 लोग घायल

    इंडोनेशिया में विस्फोट

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, घटनास्थल पर भारी पुलिस बल मौजूद है

    इंडोनेशिया में पुलिस का कहना है कि राजधानी जकार्ता के एक स्कूल में हुए विस्फोट में कम से कम बीस लोग घायल हो गए हैं.

    पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की नमाज़ के दौरान स्कूल की मस्जिद में हुए इस विस्फोट में पंद्रह स्टूडेंट और पाँच शिक्षक घायल हुए हैं.

    पुलिस और पास ही स्थित नौसेना परिसर के कर्मियों ने इलाक़े की घेराबंदी कर दी है.

    फ़िलहाल विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

  14. राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम फुस हो गया : धर्मेंद्र प्रधान

    धर्मेंद्र प्रधान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि राहुल गांधी का 'वोट चोरी' का आरोप झूठा है

    राहुल गांधी की ओर से लगाए गए ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि कांग्रेस नेता का हाइड्रोजन बम फुस हो गया.

    धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “ राहुल गांधी ने दो दिन पहले दावा किया था कि उन्होंने एक ‘हाइड्रोजन बम’ गिराया है. वह तो फुस हो गया. जो व्यक्ति खुद झूठा है और गलत तथ्य पेश करता है, वह एक नया स्टार्टअप चला रहा है. जिसका प्रमुख काम झूठा नैरेटिव बनाना और झूठ फैलाना है.

    उन्होंने कहा, ‘’वो (राहुल) सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और अब दिवालियेपन की कगार पर हैं. राहुल गांधी मानसिक रूप से दिवालिया हैं. ऐसे व्यक्ति को समझ ही नहीं है कि वह क्या बोल रहा है. वह चुनाव आयोग से समय लेते हैं लेकिन पहुंचते नहीं, कोई तथ्य भी नहीं देते. वह सिर्फ नाटक कर रहे हैं.’’

    धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘’राहुल गांधी आरोप लगाते हैं और भाग जाते हैं. यही उनका राजनीतिक चरित्र बन गया है. यह किसी नेता प्रतिपक्ष को शोभा नहीं देता.''

    राहुल गांधी ने क्या कहा था?

    राहुल गांधी ने बिहार चुनाव में पहले चरण की वोटिंग से एक दिन पहले पत्रकारों के सामने एक प्रजेंटेशन देकर आरोप लगाया था कि बीजेपी ने हरियाणा के चुनावों में धांधली की थी.

    राहुल गांधी के आरोपों के जवाब में चुनाव आयोग ने कहा था कि अगर ऐसा था तो उन्हें डुप्लीकेट मतदाताओं को हटाने के लिए शिकायत दर्ज करवानी चाहिए थी.

    वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि राहुल गांधी अपनी नाकामी को छुपाने के लिए झूठे दावे कर रहे हैं.

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी कांग्रेस के दावों को खारिज किया है.

  15. अभी तक बीबीसी संवाददाता दीपक मंडल इस लाइव ब्लॉग के ज़रिये आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह रात दस बजे तक आप तक ख़बरें पहुंचाएंगे.

    इस वक़्त आप बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की वेबसाइट पर लगी कुछ अहम ख़बरों को उनके साथ दिए गए लिंक पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं.

    सुप्रीम कोर्ट का निर्देश- इन जगहों से आवारा कुत्तों और मवेशियों को हटाया जाए

    एलन मस्क को मिलेगा एक लाख करोड़ डॉलर का सैलरी पैकेज, लेकिन पूरी करनी होगी ये शर्त

    आयोजक बीच टूर्नामेंट से भागे, खिलाड़ी होटल में फंसे: कश्मीर में हुई ये क्रिकेट लीग क्यों हुई फ़ेल

    बिहार विधानसभा चुनाव: ओवैसी इस बार सीमांचल में अपना करिश्मा दिखा पाएँगे?

  16. कालमेगी तूफ़ान से फ़िलीपींस और वियतनाम में अब तक 193 लोगों की मौत

    तूफ़ान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कालमेगी तूफ़ान से फ़िलीपींस और वियतनाम में अब तक 193 लोगों की मौत हो चुकी है. इस तूफ़ान ने फ़िलीपींस में कम से कम 188 और वियतनाम में पांच लोगों की जान ले ली है.

    गुरुवार को 149 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से मध्य वियतनाम से गुजरने के बाद यह तूफ़ान अब पश्चिम की ओर कंबोडिया और लाओस की तरफ़ बढ़ रहा है.

    मध्य वियतनाम के तट के किनारे स्थित कस्बे रात भर तूफ़ान की मार झेलने के बाद आज सुबह मलबे से भरे पड़े थे.

    तेज़ हवाओं ने पेड़ों को उखाड़ दिया, छतों को उड़ा दिया और बड़ी-बड़ी खिड़कियां तोड़ दीं.

    हज़ारों लोगों ने स्कूलों और अन्य सार्वजनिक इमारतों में शरण ली क्योंकि नुकसान से निपटने के लिए सेना को तैनात किया गया था.

  17. बिहार चुनाव : मनेर सीट से आरजेडी उम्मीदवार भाई वीरेंद्र के ख़िलाफ़ केस, ये है मामला

    भाई वीरेंद्र

    इमेज स्रोत, @iBhaiVirendra

    पटना की मनेर विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार भाई वीरेंद्र के खिलाफ सुरक्षा कर्मियों को 'गंभीर परिणाम भुगतने' की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ दानापुर-2 के एसडीपीओ अमरेन्द्र कुमार झा ने बताया कि आरजेडी नेता पर आरोप है कि उन्होंने एक सुरक्षाकर्मी के साथ दुर्व्यवहार किया.

    वो सुरक्षाकर्मी एक बुजुर्ग महिला को उनका मतदान केंद्र खोजने में मदद कर रहा था.

    सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हैं जिनमें भाई वीरेंद्र एक मतदान केंद्र पर तैनात सुरक्षाकर्मी को धमकी देते नज़र आ रहे हैं.

    बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण के तहत 121 सीटों के लिए 6 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है. जबकि 11 नवंबर को बाकी सीटों के लिए वोटिंग होगी. बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं. चुनाव नतीजे 14 नवंबर को आएंगे.

  18. पैरा तीरंदाज शीतल देवी का एक और मुक़ाम, भारत की एबल-बॉडिड टीम में बनाई जगह

    शीतल देवी

    इमेज स्रोत, ge

    इमेज कैप्शन, शीतल देवी (फ़ाइल फ़ोटो)

    पैरा-आर्चर शीतल देवी ने गुरुवार को एक और बाधा पार ली. उन्हें जेद्दाह में होने वाले अगले एशिया कप के स्टेज 3 के लिए भारत की सक्षम (एबल-बॉडिड) तीरंदाजों की जूनियर टीम में चुना गया है.

    शीतल देवी वर्ल्ड कंपाउंड चैंपियन हैं. किसी अंतरराष्ट्रीय एबल बॉडिड प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में शामिल होना किसी पैरा-एथलीट के लिए बेहद अहम उपलब्धि है.

    शीतल देवी ने अपनी इस उपलब्धि के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘’जब मैंने प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरू किया था, तब मेरा एक छोटा सा सपना था कि एक दिन सक्षम खिलाड़ियों (एबल-बॉडिड) के साथ खेलूंगी.शुरू में मैं इसमें सफल नहीं हो पाई, लेकिन मैंने हार नहीं मानी और हर असफलता से सीखा. आज, वह सपना एक कदम और करीब आ गया है."

    शीतल देवी को बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर 2024 में बीबीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

    ये अवॉर्ड उन्हें भारत की सबसे कम उम्र की पैरालंपिक पदक विजेता के रूप में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के लिए दिया गया था.

  19. सुप्रीम कोर्ट का आवारा कुत्तों और मवेशियों पर बड़ा फ़ैसला, जानें क्या कहा?, उमंग पोद्दार, बीबीसी संवाददाता

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की एक बेंच ने अपने एक आदेश में सभी राज्य सरकारों से कहा है कि वो आवारा कुत्तों और मवेशियों को हाईवे, सड़कों और एक्सप्रेस-वे से हटा दें.

    हालांकि कोर्ट का लिखित आदेश अभी जारी नहीं हुआ है.

    कोर्ट ने अपने मौखिक आदेश में कहा, 'इसका सख़्ती से पालन करना जरूरी है वरना वो अधिकारियों को व्यक्तिगत तौर पर ज़िम्मेदार ठहराएगा.'

    कोर्ट ने सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह भी निर्देश दिया कि वे सरकारी और निजी संस्थानों की पहचान करें, जिनमें अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान, सार्वजनिक खेल परिसर, रेलवे स्टेशन शामिल हैं. उन्हें इस तरह घेर दें कि आवारा कुत्ते अंदर न आ सकें.

    कोर्ट ने यह भी कहा कि अधिकारियों को ऐसे परिसरों से मौजूदा आवारा कुत्तों को हटाकर उनकी नसबंदी करानी होगी. इसके बाद उन्हें डॉग शेल्टर में भेजना होगा.

    कुछ वकीलों ने आदेश पर चिंता जताई और कोर्ट से इसे संशोधित करने के लिए सुनवाई की मांग की. हालांकि बेंच से इसे ख़ारिज कर दिया.

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, ANI

    पहले दो जजों की बेंच ने दिल्ली-एनसीआर के सभी आवारा कुत्तों को शेल्टर होम्स में बंद करने का आदेश दिया था.

    जिसके बाद डॉग लवर्स की याचिका पर तीन जजों की बेंच ने निर्देश दिया कि जिन कुत्तों को पकड़ा गया है, उन्हें उसी इलाक़े में छोड़ा जाए.

    हालांकि, जिन कुत्तों को रेबीज है या रेबीज होने का संदेह है, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. इसी मुद्दे पर दिल्ली के जंतर-मंतर पर कई डॉग लवर्स और पशु अधिकार कार्यकर्ता जुटे थे, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर खुशी जताई थी.

  20. राहुल गांधी ने कहा, ‘वोट चोरी का मुद्दा उठाते रहेंगे, मोदी चुनाव चोरी कर पीएम बने’

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी ने एक प्रजेंटेशन देकर कहा था कि बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में धांधली की थी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि वो ‘वोट चोरी’ का मुद्दा उठाते रहेंगे.

    उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘’हमारे पास कई सबूत हैं और हम इस प्रक्रिया को जारी रखेंगे. हम देश के जेन ज़ी और युवाओं को साफ़ तौर पर दिखाएंगे कि नरेंद्र मोदी ‘चुनाव चोरी’ करके प्रधानमंत्री बने और बीजेपी ‘चुनाव चोरी’ करती है."

    एक बीजेपी नेता के दो जगहों पर वोट डालने की कथित घटना पर उन्होंने कहा, ‘’ मैंने बताया कि हरियाणा का चुनाव वास्तव में चुनाव था ही नहीं. वहां ‘थोक में चोरी’ हुई है. मैंने जो आरोप लगाए-’फर्जी वोट, फर्जी फोटो’. उन पर चुनाव आयोग की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. बीजेपी इसका बचाव कर रही है. वो मेरे कहे को नकार नहीं रही. मीडिया तो छोटे-छोटे उदाहरण उठा रहा है, जैसे एक ब्राज़ीलियन महिला ने वोट कर दिया. किसी ब्राज़ीलियन नागरिक की फोटो पर वोट कैसे पड़ गया?

    उन्होंने कहा, ‘’ सच तो ये है कि नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी और चुनाव आयोग, ये तीनों मिलकर संविधान पर हमला कर रहे हैं. संविधान कहता है ‘वन मैन, वन वोट’. हरियाणा में यह सिद्धांत नहीं था. वहां ‘वन मैन, मल्टिपल वोट्स’ हुआ.

    उन्होंने कहा, ‘’वे लोग बिहार में भी यही करने जा रहे हैं. यह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा और गुजरात में हो चुका है.’’

    राहुल गांधी ने बिहार चुनाव में पहले चरण की वोटिंग से एक दिन पहले पत्रकारों के सामने एक प्रजेंटेशन देकर आरोप लगाया था कि बीजेपी ने हरियाणा के चुनावों में धांधली की थी.

    चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के इन आरोपों पर कहा था कि अगर ऐसा था तो उन्हें डुप्लीकेट मतदाताओं को हटाने के लिए शिकायत दर्ज करवानी चाहिए थी.

    वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि राहुल गांधी अपनी नाकामी को छुपाने के लिए झूठे दावे कर रहे हैं.

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी कांग्रेस के दावों को खारिज किया है.